ब्रेकिंग न्यूज़

 महाविद्यालय सूरजपुर में 2 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
सूरजपुर : शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 09 से 10 जनवरी 2024 को दो दिवसीय वाईड पे साइनस लेक्चर एवं पोस्टर कॉम्पीटिशन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नेचर बेस्ट सालुशनस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स विषय पर आधारित था। यह कार्यकम छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी रायपुर द्वारा प्रायोजित किया गया। 09 जनवरी को पोस्टर कॉम्पिटिशन किया गया। जिसमें 133 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं 10 जनवरी को दो विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया।
 
प्रथम विषय विशेषज्ञ डॉ. जोयस्तु दत्ता सहायक प्राध्यापक पर्यावरण विज्ञान यू.टी.डी. संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अंबिकापुर एवं द्वितीय विषय विशेषज्ञ डॉ धनंजय पाण्डेय सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सी कास्ट के कोऑर्डिनेटर एवं सहायक प्राध्यापक श्री टी. आर. राहंगडाले द्वारा किया गया।
 
कार्यक्रम के सफल संचालन में सुश्री प्रतिभा कश्यप श्री सीबी मिश्र डी. रश्मि पाण्डेय, डॉ विकेश कुमार आ. श्री संदीप कुमार सोनी, डॉ चंदन कुमार डॉ विनोद कुमार साहू, डॉ सलीम किस्पोट्टा श्री अनिल चक्रधारी थी दीपचंद एक्का, भी बुचलाल साहू की सुप्रिया तिवारी, श्री दिव्यादित्य सिन्हा, श्री मुकेश कुमार साहू, श्री अमन सिंह ने
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook