ब्रेकिंग न्यूज़

 ऊर्जा संरक्षण सप्ताह अंतर्गत स्लोगन, चित्रकला, और रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया जागरूक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

महासमुन्द : 19 दिसम्बर को ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2023 के दौरान क्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्लोगन, चित्रकला, और रंगोली, प्रतियोगिता एवं रैली तथा संस्था व घरों का ऊर्जा आडिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एच. के. आचार्य, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद तथा कार्यक्रम संयोजक गणेश प्रसाद साहू, सहायक अभियंता, राहुल मानिकपुरी, सेवकराम सोनकर, बलराम साहू, महेन्द्र कुमार ध्रुव क्रेडा जिला कार्यालय महासमुंद उपस्थित थे। 
 
प्रतियोगिता में दामिनी निषाद प्रथम, याचना पटेल द्वितीय एवं मीनल साहू तृतीय स्थान प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया साथ ही ऊर्जा बचाने के तरीकों को उदाहरण के माध्यम से बताए गए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook