ब्रेकिंग न्यूज़

 निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला में कुल 697 लोगों का किया गया उपचार

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

ग्राम लभराखुर्द में लगाए गए विकासखण्ड स्तरीय शिविर

महासमुन्द : विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन संचालनालय आयुष के आदेशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी महासमुन्द के मार्गदर्शन में पंचायत भवन लभरा खुर्द महासमुन्द, में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ सरपंच लभराखर्दु श्रीमती चित्रारेखा तांडे की अध्यक्षता में किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर एवं शिविर प्रभारी डॉ. अशफ़ाक अहमद (यूनानी चिकित्सा अधिकारी) की उपस्थिति में भगवान धनवंतरी के पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा नगरवासियों को आयुष चिकित्सा के बारे में संबोधन किया गया।
 
उक्त शिविर में कुल 697 लोगों का उपचार किया गया जिसमे आयुर्वेद चिकित्सा के 513, होम्योपेथी के 102 यूनानी 82 मरीजों का इलाज किया गया लोगों को योग चिकित्सक डॉ. श्रीमति बबीता भगत द्वारा व्याधिनुसार योग परामर्श दिया गया। उक्त शिविर में लगभग 307 लोगो को आयुष काढ़ा वितरण किया गया। शिविर के आयोजन में आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ नेहा विक्टर एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों में डॉ. सर्वेश दुबे, डॉ. देवेंद्र कुंजाम, डॉ. श्रृष्टि चंद्राकर, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीमति टंकेश्वरी मिश्रा, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पा साहू, फार्मासिस्ट में श्री नरेश देवांगन,
 
श्री अरूण कुमार दीवान, पंच कर्म सहायक श्री राजेश्वर प्रसाद वर्मा, नर्सिंग सिस्टर श्रीमती मेरी रोज खाखा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती ललिता ठाकुर, औषधालय सेवक श्री खोमन साहू, श्री सुशील कुमार ध्रुव, श्री दुष्यंत निषाद का विशेष योगदान रहा। साथ ही साथ प्रत्येक गुरुवार को सभी आयुष संस्थाओं में संचालित सियान जतन क्लीनिक कार्यक्रम में बुर्जुग महिला पुरुष का आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा से उपचार कर प्रत्येक गुरुवार को आयुष संस्थाओं में जाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में उप सरपंच श्रीमति सुरेखा कन्नौजे, पंच श्री योगेश धीवर, श्री मनोज ध्रुव, श्री गोपाल धीवर, श्री लक्ष्मण साहू, श्रीमती देवकी यादव, श्रीमती लता ध्रुव, श्रीमती लता साहू, श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती कमला साहू एवं श्री प्रतीक चंद्राकर मौजूद थे। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook