ब्रेकिंग न्यूज़

 नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने कलेक्टर ने किया विभिन्न स्थलों के साफ-सफाई का निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

महासमुंद : नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए कलेक्टर प्रभात मलिक ने बस स्टैंड, बिन्नी बाई सब्जी बाजार, महामाया तालाब, शीतला तालाब, नेहरू चौक की साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने सीएमओ को कहा कि अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों से कहा कि दुकान में जो भी ग्राहक आते हैं तथा सामान खरीदते हैं और उसका जो भी कागज, कचरा निकलता है वह डस्टबिन में ही डालें जिससे कचरा रोड पर ना आए दुकान के सामने डस्टबिन रखना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि अगर किसी भी प्रकार का दुकान के सामने कचरा पाया जाता है तो दुकान संचालक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। नगर पालिका अधिकारी को कहा कि शहर में बिना अनुमति जगह-जगह विज्ञापन संबंधित होर्डिंग, दीवार लेखन के कार्य किए गये है ऐसे संस्थान पर जुर्माना की कार्यवाही करें।
 
यहां की व्यवस्थाएं भी देखी
 
कलेक्टर ने महामाया तालाब, शीतला तालाब, का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मोती गार्डन में हरे पौधे लगाने के निर्देश दिए। वहां बेहतर साफ सफाई एवं लाइट की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने कहा कि नगर में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का अभियान निरंतर चलाया जाए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा) मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री टॉमसन रात्रे, राजस्व निरीक्षक श्री अनीश ठाकुर, उप अभियंता श्री दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी श्री दिलीप चन्द्राकर साथ थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook