ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक की भर्ती हेतु दावा आपत्ति 07 जून तक आमंत्रित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुर :
जिले में संचालित 04 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कालखण्ड आधारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक, कर्मचारी रखे जाने हेतु 30 मई 2022 को वॉक इंटरव्यू  आयोजित किया गया था। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि साक्षात्कार में 617 अभ्यर्थी उपस्थित होने के कारण जिला स्तरीय समिति द्वारा सभी अभ्यर्थियों का दस्तावेज जमा लिए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें टी.जी.टी. अंग्रेजी के 26 आवेदन, टी.जी.टी. गणित के 85 आवेदन, टी.जी.टी. विज्ञान के 144 आवेदन, टी.जी.टी. सामाजिक अध्ययन के 88 आवेदन, टी.जी.टी. हिन्दी के 22 आवेदन, कम्प्यूटर अनुदेशक के 121 आवेदन, काउंसलर के 13 आवेदन, संगीत शिक्षक के 12 आवेदन, खेल  प्रशिक्षक सह योग अनुदेशक के 36 आवेदन एवं स्टाफ नर्स के 70 आवेदन कुल 617 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।  प्राप्त आवेदनों की पात्र-अपात्र सूची तथा पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम प्रावीण्यता सूची तैयार कर जिले की वेबसाईट ूूूण्श्रंेीचनतण्दपबण्पद पर प्रकाशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को कोई दावा आपत्ति हो तो अभ्यर्थी अपना लिखित अभ्यावेदन, दस्तावेज सहित स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से अथवा ई-मेल ंबजकण्रंेीचनत/हउंपस.बवउ पर 07 जून 2022 तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात् किसी प्रकार की दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook