ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर :  राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना  के तहत् अब 7 हजार रुपए की राशि हितग्राहियों की दी जाएगी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

योजना के तहत् जिले के 4702 हितग्राहियों को प्रथम किश्त के रूप में 94 लाख 4 हजार राशि की गई अंतरित

जशपुर : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रथम दो किश्त हस्तांतरित की गई है। वर्तमान में इस योजनांतर्गत प्रतिवर्ष 6000 रुपए के स्थान पर अब 7000 रूपये प्रति हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा।

 इसके तहत् वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम किश्त की राशि रू. 2000 प्रति हितग्राही के मान से 21 मई 2022 को पात्र हितग्राहियों के खाते में सीधे डी.बी.टी. किया गया। इस वित्तीय वर्ष में लाभार्थियों के रूप में पुजारियों, बैगा, गुनिया, मांझी से भी आवेदन लिए जा रहे हैं तथा पूर्व में छूटे हुए हितग्राहियों एवं नवीन आवेदकों से भी आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के पंजीकृत 4702 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 94,04,000 की राशि अंतरण किया गया है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत जशपुर के 264, मनोरा के 206, दुलदुला के 289, कुनकुरी के 648, कांसाबेल के 248, फरसाबहार के 705, बगीचा के 395 एवं पत्थलगांव के 1710 हितग्राहियों के खातें में 2-2 हजार की राशि अंतरित की गई है। हितग्राहियों ने छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए यह योजना लाभदायक है और आर्थिक संबल मिलता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook