ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय अंतर्गत पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी, हाट पहरिया, बाजा मोहरिया को भी किया जा रहा है शामिल

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जनपद स्तर पर 10 जून तक आवेदन जमा किया जाएगा

ग्राम पंचायत स्तर पर दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई तक


जशपुर : कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत् पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी, हाट पहरिया, बाजा मोहरिया को भी शामिल करते हुए आवेदन स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

  योजनांतर्गत् पात्र हितग्राहियों से निर्धारित कार्ययोजना अनुरूप कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके अंतर्गत् 10 जून तक जनपद स्तर पर आवेदन प्राप्त कर पंजीयन, 11 जून से 17 जून तक पोर्टल में प्रविष्टि, 18 जून से 24 जून तक प्राप्त आवेदन का ग्राम पंचायत में परीक्षण, 27 जून को ग्राम पंचायत द्वारा परीक्षण उपरांत दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सूची का प्रकाशन, 30 जून से 07 जुलाई तक ग्राम पंचायत स्तर पर दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अवधि, 08 जुलाई को विशेष ग्राम सभा में दावा आपत्ति आवेदनों का निराकरण, 09 जुलाई से 15 जुलाई तक ग्राम सभा से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार पात्र-अपात्र हितग्राहियों का वेबसाईट में अद्यतीकरण जनपद स्तर से तथा 18 जुलाई को सूची का अंतिम सत्यापन किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook