ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : पीजी कॉलेज मे हुआ जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
बेमेतरा : जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग बेमेतरा के तत्वाधान में 11 दिसम्बर 2021 को जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन पं. जवाहर लाल नेहरू कालेज मैदान बेमेतरा में संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ श्री सुमन गोस्वमी, मनोजन शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री नागेश्वर तिवारी, सी.एल.शर्मा प्राचार्य की उपस्थिति मे मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द की शैल चित्र में माल्यार्पण कर किया गया, जिसमें जिले के चारो विकासखण्ड के चयनित प्रतिभागी एवं जिले के एथलेटिक्स खेल संघ के लगभग 300 खिलाड़ियों नें कबड्डी, फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, रस्साकसी, तीरंदाजी, कुश्ती, हॉकी, तैराकी तैराकी इत्यादि खेलों में भाग लिये जिसका परिणाम निम्नानुसार-हैण्डबॉल-प्रथम साजा एवं द्वितीय बेरला, फुटबॉल - प्रथम साजा, व्हॉली बॉल - प्रथम बेरला, द्वितीय नवागढ़ तृतीय बेमेतरा, रस्साकसी-440कि.गा - प्रथम साजा, द्वितीय नवागढ़, तृतीय बेमेतरा, भारोत्तोलन - 40 कि.ग्रा.-प्रथम कु.सुधा साहू, 45 कि.ग्रा. कु. कृपा अग्लावे 49कि.ग्रा. कु रितु सिंहा, 55 कि.ग्रा. कु.गीता यादव, कबड्डी - प्रथम साजा, द्वितीय बेमेतरा तृतीय बेरला, हॉकी - प्रथम बेरला, तिरदांजी - इडियन राउड 30मी. प्रथम संजना इडियन राउड 50मी. प्रथम पूर्णिमा वर्मा, कुश्ती - 55 कि.ग्रा. प्रथम राधिका 60 कि.ग्रा. प्रथम वर्षा 63 कि.ग्रा प्रथम नंदनी, एथलेटिक्स - 100मी. दौड़ प्रथम मंजू साहू द्वितीय पूजा तृतीय लक्ष्मी, 200मी.दौड़ प्रथम मंजू द्वितीय पार्वती तृतीय धनेश्वरी 400 मी. दौड प्रथम पार्वती द्वितीय रोहिणी तृतीय देवंती 800मी.दौड़ प्रथम पूर्वा वर्मा द्वितीय राजकुमारी साहू, तृतीय ममता 1500 मी. दौड़ प्रथम मीरा द्वितीय कविता तृतीय पिंकी साहू 3000 मी. राजकुमारी साहू द्वितीय मीरा तृतीय ममता भाला फेक प्रथम मंजू यादव द्वितीय किरण तृतीय मनीषा 4 गुणा 100 रिले रेस प्रथम एथलेटिक्स एसोशिएशन बेमेतरा द्वितीय बेरला तृतीय साजा 4 गुणा 400 रिले रेस प्रथम बेरला द्वितीय बेमेतरा तृतीय साजा लम्बी कूद - प्रथम कविता नेताम द्वितीय लक्ष्मी तृतीय भारती गोला फेक प्रथम मंजू यादव द्वितीय हेमलता तृतीय बिन्दया ठाकुर।

कार्यक्रम के समापन में सर्वश्री विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, बंशी पटेल, मनोज शर्मा, सनत धर दीवान के आतिथ्य में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। श्री बंशी पटेल ने कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के बराबर सहभागिता दर्ज करा रहे है, चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो। एक जमाना था जब महिलए सिर्फ चार दिवारी में ही काम किया करती थी। उन्होने कहा कि आज महिला खेलकूद मे अधिक संख्या मे प्रतिभागियों को देखकर खुशी हो रही है। अंत मे सभी महिला प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

श्री छाबड़ा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हए कहा कि इस जिले में हॉकी कोच तुलसी साहू द्वारा हॉकी का प्रशिक्षण बेरला ब्लाक के बारगांव से किया जा रहा है बच्चों के पास हाकी स्टीक का अभाव को देखते हुए 50 नग हॉकी स्टीक की स्वीकृति प्रदान की। उन्होने कहा कि खेल और खिलाड़ी में उत्तरोत्तर विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक एवं अन्य सभी को शुभकामना दी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook