ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर राठौर के मार्गदर्शन में जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही मजबूत

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
जिले में एनएचएम के तहत 116 अभ्यर्थियों की हुई संविदा भर्ती, मानव संसाधन बढ़ने से आमजन को बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराना होगा आसान
  
कोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में जिले में नागरिकों को शीघ्र एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय करने की दिशा में नित नए प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप कोरिया जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न संविदा पदों पर 116 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। मानव संसाधन बढ़ने से जिले में आम जन को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा सकेगा।

     कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर संचालित किये जा रहे हैं। जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार जारी है। इसके साथ ही में अन्य गंभीर बीमारियों एवं परेशानियों में भी मरीजों को समय पर आवश्यक व बेहतर सुविधाएं प्राप्त होती रहे, इस उद्देश्य से मानव संसाधन को बढ़ाते हुए कोरिया जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 116 अभ्यर्थियों की संविदा भर्ती की गई है। संविदा भर्ती किये गये इन पदनामों में स्टाफ नर्स, एएनएम, ओटी टेक्नीशियन, मेडीकल ऑफिसर, काउंसलर, लैब टेक्नीशियन सहित 35 विभिन्न पदनाम शामिल हैं।

       कोविड-19 संक्रमण से उपजी इन विषम परिस्थितियों में कलेक्टर श्री राठौर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उचित इलाज भी मुहैया कराया जा रहा है। अब तक कोरिया जिले में 8049 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook