ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कोविड हॉस्पिटल एवं केयर सेंटर की सतत निगरानी और अस्पताल प्रबंधन से समन्वय करते हुए मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने नोडल अधिकरारियों की नियुक्ति

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा जिले में स्थापित कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर की सतत निगरानी एवं अस्पताल प्रबंधन से समन्वय करते हुए कोविड मरीजों का समुचित इलाज एवं अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। आदेश अनुसार अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट बैकुण्ठपुर श्री सुखनाथ अहिरवार को ई.सी.टी.एच. कोविड हास्पिटल, कंचनपुर के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

    इसी तरह एसडीएम बैकुण्ठपुर श्री एस. एस. दुबे, को एस.ई.सी.एल. कोविड केयर सेंटर, रीजनल हास्पिटल चरचा, एसडीएम खड़गवां-चिरमिरी श्री पी. व्ही. खेस्स, को एस.ई.सी.एल. कोविड केयर सेंटर, रीजनल हास्पिटल चिरमिरी, तथा एसडीएम मनेन्द्रगढ़ श्रीमती नयन तारा सिंह तोमर, को एस.ई.सी.एल. कोविड केयर सेंटर, सेन्ट्रल हास्पिटल मनेन्द्रगढ़ की नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर श्री राठौर ने संबंधित अधिकारियों को कोविड सेंटर की सतत निगरानी करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook