ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द :  नोडल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था
एनसीव्हीटी के प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रायोगिक (बाह्य) परीक्षक हेतु

आॅनलाईन पंजीयन 15 जनवरी तक

महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में क्राॅफ्ट्मैन ट्रेनिंग स्कीम के तहत् अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा एनसीव्हीटी हेतु प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिए प्रायोगिक (बाह्य) परीक्षक के आॅनलाईन पंजीयन के लिए ईच्छुक आवेदक मिनिस्ट्री आॅफ स्कील डेवलपमेंट एण्ड इंटरप्रिन्यूरशीप के वेबसाईट नेशनल कांउसिल आॅफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीव्हीटी) एमआईएस पोर्टल के होमपेज पर मेन्यू बार-एक्जामिनर रजिस्ट्रेशन https://www.ncvtmis.gov.in/Pages/Examiner/ExaminerApplicationForm.aspx चचसपबंजपवदथ्वतउण्ंेचग में व्यवसाय, जिले की प्राथमिकता एवं अन्य आवश्यक विवरण देकर 15 जनवरी 2021 तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

पंजीकृत बाह्य परीक्षकों को पात्रता एवं आवश्यकतानुसार प्रायोगिक परीक्षक नियुक्त किया जाएगा। परीक्षक नियुक्त किए जाने पर 75 रूपए प्रति प्रशिक्षणार्थी के दर से मानदेय देय होगा। प्रायोगिक परीक्षा के लिए जिले के अंतर्गत संचालित आईटीआई की व्यवसायवार जानकारी एनसीव्हीटी एमआईएस पोर्टल के होमपेज https://www.ncvtmis.gov.in/Pages/ITI/Search.aspx पर देखी जा सकती है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook