ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द :  14 विकास कार्यों के लिए 89 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
महासमुन्द : जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा के अनुशंसा पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला योजना एवं सांख्यिकी के अंतर्गत विधायक मद से 14 विकास कार्यों के लिए 89 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

जारी ओदश के अनुसार सरायपाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोखापुटका में पूर्व माध्यमिक शाला में रंगमंच निर्माण के लिए 02 लाख रूपए, ग्राम खरखरी, ग्राम गिधामुड़ा, ग्राम दुलारपाली में रंगमंच के लिए तथा ग्राम बिजराभाठा सागरपाली तथा ग्राम भंवरपुर में सीसीरोड सह नाली निर्माण के लिए कुल 16 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

इसी प्रकार बसना क्षेत्र अंतर्गत चार विकास कार्याें ग्राम सरकंडा, ग्राम नौगड़ी, ग्राम बिटांगीपाली और ग्राम कोलिहादेवरी में सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 34 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। वहीं ग्राम बैंगनडीह नाला में स्टाॅपडेम कार्य हेतु 18 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

खल्लारी क्षेत्र विधायक मद से 09 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई हैं । इनमें ग्राम देवरी में चबुतरा निर्माण, ग्राम तरपोंगी और ग्राम सोरम मंे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इन प्रशासकीय स्वीकृतियों के लिए अलग-अलग 06 प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किए है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook