ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : भिथिडीह में लगाया गया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर
शिविर मंे 65 पशुओं का किया गया जांच एवं उपचार

महासमुंद : पिथौरा विकासखण्ड के वनांचल ग्राम भिथिडीह में पशुधन विकास विभाग द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
No description available.
 
शिविर में उपस्थित पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ डी.डी. झारिया के मार्गदर्शन में गाय, भैंस, एवं बकरियों में सामान्य पशु उपचार, औषधि वितरण, कृमिनाशक दवापान, जू किलनी नाशक दवा, बधियाकरण करने के साथ ही साथ पशुओं के पहचान के लिए पशुओं के कान में टैगिंग कार्य किया गया।

पशु चिकित्सा विभाग के डॉ डी.एन. पटेल द्वारा पशुपालकों को पशु प्रबंधन एवं अच्छे दूध उत्पादन के लिए हरा चारा उत्पादन एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक पशुपालकों को जानकारी प्रदान की गई। शिविर में 65 पशुओं का जांच व उपचार, 108 पशुपालकों पशुआ को खिलाने के लिए कृमिनाशक दवा प्रदान किया गया।

जिसमें पशु चिकित्सा विभाग से गोपाल चन्द्र भोई, विष्णुराम साहू, भरतलाल यादव, शंकर रात्रे का विशेष योगदान रहा। शिविर में सुभाष, बुधराम, हरिराम गजेन्द्र, ईश्वर सिन्हा के साथ अन्य पशुपालकों की उपस्थिति रही।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook