ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले 11 लोगों पर कार्यवाही 318 बोरा धान जप्त
जिले में अब तक 7148 बोरा धान अर्थात् 2852.2 क्विंटल धान एवं 06 वाहन जप्त

महासमुंद : जिला खाद्य अधिकारी श्री नीतिश त्रिवेदी ने बताया कि आज जिले में 11 प्रकरणोें पर 318 बोरा धान अर्थात् (127.2 क्विंटल) धान जप्त किए गए। उन्होंने बताया कि इनमें बसना तहसील केे ग्राम अरेकेल निवासी श्री दुलोमणी साव से 50 बोरी धान जप्त किया गया।
No description available.

इसी तरह सरायपाली तहसील के अंतर्गत ग्राम नवागढ़ के श्री हरिहर साहू से 25 बोरी धान जप्त किया गया। इसके अलावा महासमुंद तहसील के अंतर्गत ग्राम बनपचरी के श्री अभय राम से 40 बोरी धान एवं श्री अनिल चन्द्राकर से 40 बोरी धान, ग्राम सरईपाली के श्री गौतम दीवान से 25 बोरी, ग्राम भटगांव के श्री पंचराम दीवान से 25 बोरी एवं श्री दिलीप कुमार साहू से 25 बोरी धान जप्त किया गया हैं।

 इसके अलावा बागबाहरा तहसील के अंतर्गत ग्राम भोथा निवासी श्रीमती देवकुमारी से 18 बोरी एवं श्री शीतल प्रसाद तिवारी से 25 बोरी धान तथा पिथौरा तहसील के ग्राम लिमरदा निवासी श्री दीपक अग्रवाल से 25 बोरी एवं ग्राम बरेकेल (पिरदा) निवासी श्री जयदेव साहू से 20 बोरी अवैध धान भंडारण करने पर जप्त कर कार्रवाई की गई।

श्री त्रिवेदी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 128 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 7148 बोरा धान अर्थात् 2852.2 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 06 वाहन भी शामिल हैं। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook