ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री पहुंचे खरसिया विधानसभा के चपले ग्राम

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

खरसिया : हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
हरदिया मरार पटेल समाज ने मुख्यमंत्री को सब्जियों से तौला 
जनकल्याकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का ग्राम चपले में जैविक सब्जियों से किया गया भारतौलन... और सब्जियों में मूली, लाल भाजी, लौकी और बैंगन इत्यादि सब्जियां शामिल थीं....

जनकल्याकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

मुख्यमंत्री पहुंचे चपले भेंट मुलाकात स्थल

स्थानीय महिलाओं ने छिंद पत्ते से बने मुकुट को पहनाकर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
महिलाओं को साड़ी देकर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री को बांस से बने मुकुट पहनाकर और मांदर भेंट कर किया सम्मानित
छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर मुख्यमंत्री ने शुरू किया आम लोगों 
से संवाद
साथ में प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल भी मौजूद

इस विधानसभा को हम शहीद नंद कुमार पटेल के नाम से जानते हैं।
वो जब थे तो हमेशा गरीब और किसान के लिए आवाज उठाते थे।
छत्तीसगढ़ के किसानों ने किसान के बेटे पर विश्वास किया है।
हमने 2500 रूपए में धान खरीदने की शुरूआत की।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चपले में देवारी तिहार के उपलक्ष में किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत तीसरी किस्त देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री से दादूराम चंद्रा ने कहा कि हम खेत में रासायनिक खाद डालकर परेशान हो गए हैं, एक खेत में वर्मी कंपोस्ट डाला तो फसल बहुत अच्छी हुई, टमाटर की फसल बहुत अच्छी हुई और मुझे लाभ मिला। मैने डेढ़ लाख रूपए की सेकेंड हैंड कार खरीदी है।
मुख्यमंत्री ने किसानों से खेतों में वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि -
- खरसिया, पुसौर में बहुत उपजाऊ जमीन है लेकिन रासायनिक खाद से उर्वरता समाप्त हो रही है। वर्मी कंपोस्ट के इस्तेमाल से जमीन की उर्वर क्षमता बढ़ रही है, इससे किसानों को ज्यादा उत्पादन मिल रहा है।
- रासायनिक खाद से जमीनें कड़ी हो रही हैं, जोतने के लिए ट्रेक्टर की क्षमता बढ़ानी पड़ रही है। 
- रासायनिक खाद की कीमत भी बढ़ रही है, 8000 गौठानों में वर्मी कंपोस्ट बन रहा है, मतलब हर गौठान में खाद की फैक्टरी है, इसे हर गांव तक पहुंचाना है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook