ब्रेकिंग न्यूज़

 मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना पीड़ित बल्दी बाई के बेहतर से बेहतर उपचार करने दिए निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 
 
फिलहाल मेकाहारा रायपुर में उपचार जारी

कल  उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था

गरियाबंद : गरियाबंद जिला के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुल्हाड़ीघाट की रहने वाली 92 वर्षीय बल्दी बाई का कल रात एंटीजन टेस्ट में कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आया था। इसके पूर्व उन्हें सामान्य सर्दी बुखार का लक्षण दिखाई दे रहा था। कुल्हाड़ीघाट के स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा इसकी तत्काल जानकारी दी गई और कल रात्रि ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर में एडमिट किया गया। यहां एंटीजन टेस्ट और प्रारंभिक उपचार के पश्चात उन्हें रात में ही कोविड अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया। कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ नवरत्न ने कोविड-19 के बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया। वर्तमान में उनका रायपुर में ही उपचार जारी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संज्ञान में आते ही उन्होंने वरिष्ठ डॉक्टरों को तत्काल निर्देशित किया कि बल्दी बाई को बेहतर से बेहतर चिकित्सा मुहैया कराई जाए। उन्होंने बल्दी बाई के स्वास्थ्य पर चिकित्सकों को कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बल्दी बाई के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है। ज्ञात है कि ग्राम कुल्हाड़ीघाट में ही बल्दी बाई के घर पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी आए थे और उनके हाथों से कन्द मूल खाये थे।
क्रमांक - 29/पोषण

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook