ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर :  31 अक्टूबर 2020 को जिले में आयोजित किया जायेगा ई-मेगा कैम्प
 
सुभाष गुप्ता 
 
सूरजपुर :  छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदशन में 31 अक्टूबर 2020 को पहली बार ई- मेगा कैम्प का आयोजन जिला सूरजपुर में किया जा रहा है। ई मेगा कैम्प के संबंध में 22 अक्टूबर 2020 को अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में श्रीमान जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा, सी.ई.ओ.जिला पंचायत श्री आकाष छिकारा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर (च्वाईस) उपस्थित रहे। बैठक में नालसा एवं शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में 31 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाले ई मेगा कैम्प में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दिशा निर्देशों के पालन करते हुए सुनिश्चित किये जाने के संबंध में भी चर्चा की गयी। 

23 अक्टूबर 2020 को ई-मेगा कैम्प के संबंध में आयोजित की गई बैठक-

31 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाले ई मेगा कैम्प के संबंध में 23 अक्टूबर 2020 को अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश के अध्यक्षता में समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स के मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में नालसा एवं शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने हेतु उनसे सम्पर्क कर योजनाओं के संबंध में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले पात्र व्यक्तियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को नोट कर लाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि प्राप्त समस्याओं का निराकरण संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर ई मेगा कैम्प 31 अक्टूबर 2020 में किया जा सके

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook