ब्रेकिंग न्यूज़

 जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : समग्र शिक्षा अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए जिले के विकासखंड बागबाहरा में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया, विकासखंड पिथौरा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय लाखागढ़ एवं विकासखंड बसना के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसुला में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश फार्म का वितरण 10 मई 2024 से शुरू किया जा रहा है। जिला मिशन समन्वय समग्र शिक्षा ने बताया कि प्रवेश फार्म प्राप्त व जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2024 तक है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया में कक्षा 6वीं में रिक्त सीट 32, लाखागढ़ में 35 तथा बंसुला में रिक्त सीट 36 है। 

इच्छुक पालकगण कार्यालयीन समय में उक्त विद्यालयों में संपर्क कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते है।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अप्रवेशी, शालात्यागी, अधिक उम्र, अनाथ, एकल पालक, दिव्यांग, अल्पसंख्यक तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग बी.पी.एल. श्रेणी की बालिकाओं को शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार प्रवेश दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook