ब्रेकिंग न्यूज़

 विधानसभा निर्वाचन 2023

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जिले में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच 10 से 14 जून तक होगा
 
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सह कार्यशाला सम्पन्न

कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टरेट के सभाकक्ष में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच हेतु समीक्षा बैठक सह कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सिदार, सम्बन्धित अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
 
कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छतीसगढ़ के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच जिले में 10 जून से 14 जून 2023 तक जिला कलेक्टरेट स्थित ईवीएम वेयरहाउस में किया जाना है।
 
कार्यशाला में उन्होंने बताया कि ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियरों द्वारा जांच किया जाएगा। जिले में एफएलसी हेतु कुल 308 कंट्रोल यूनिट, 453 बैलेट यूनिट और 415 वीवीपैट उपलब्ध हैं, उन्होंने इसके सम्बन्ध में तकनीकी प्रकियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा ईवीएम/वीवीपीएटी की एफएलसी के साथ ही ईवीएम की हैंडलिंग और जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में बताया। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को गम्भीरतापूर्वक सतर्कता के साथ कार्य किए जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण सुरक्षा के साथ किया जाना है, जिसकी वेबकास्टिंग की जावेगी एवं आयोग द्वारा सीधे निरीक्षण किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook