ब्रेकिंग न्यूज़

 पिथौरा के 8 गोठानों में महिला समूहों को 9 लाख 90 हजार से ज्यादा की राशि का किया गया है भुगतान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महिला समूहों को राशि भुगतान नहीं होने शिकायत की गई थी

दो गोठान तृतीय चरण में स्वीकृत गोबर खरीदी और वर्मी निर्माण जारी
 
जनपद पंचायत पिथौरा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दी जानकारी
 
महासमुंद : विगत दिनों विभिन्न समाचार पत्रों में पिथौरा विकासखंड अंतर्गत गोठानों में सलंग्न महिला समूह को राशि का भुगतान नहीं शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया गया था। साथ ही विकासखंड पिथौरा के 8 गोठानों का निरीक्षण किया गया जहां गोठानों में काम करने वाली महिला समूह द्वारा मजदूरी राशि नहीं मिलने सम्बन्धी समाचार प्रकाशित हुई थी। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के पिथौरा ने वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत करते हुए बताया कि ग्राम बरतुंगा गोठान में सत्संग महिला समूह को अब तक वर्मी एवं सुपर कंपोस्ट हेतु लाभांश राशि 4 लाख 26 रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
 
इसी तरह घोघरा गोठान में भी कुछ महिला समूह को भुगतान नहीं होने की बात कही गई थी जिसमें सिद्ध बाबा बोदादाई महिला समिति को अभी तक 3 लाख 18 हजार 187 रुपए का भुगतान किया जा चुका है। वही कहवाकुड़ा गोठान तृतीय चरण में स्वीकृत हुआ है। यहां तीन बार बोर खनन के बावजूद पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है। वर्तमान में समिति द्वारा 91 क्विंटल गोबर खरीदी किया गया है एवं खाद उत्पादन प्रक्रियाधीन है। अरंड गोठान में कल्याणी महिला समूह को 65 हजार 890 रुपए तथा गोठान नवागांव कला में साधना महिला समूह को 1 लाख 97 हजार 536 का भुगतान किया गया है।
 
वही डोंगाझर बिराजपाली गोठान में कस्तूरबा महिला स्वयं सहायता समूह को 4707 रुपए एवं 422 रुपये प्रदान किया जा चुका है। चरोदा गोठान तृतीय चरण में स्वीकृत किया गया है यहां भी 113 क्विंटल गोबर क्रय किया जा चुका है। ग्राम बेल्डीह में महिला समूह को 4000 रुपए का भुगतान किया जा चुका है एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में विगत दिनों प्रकाशित खबरे भ्रामक एवं तथ्यहीन व वास्तविकता से परे है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook