- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के निर्देशानुसार “एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड” (One Nation One Ration Card) योजना के तहत समस्त राशन कार्डधारियों के लिए ई-केवायसी कराना अनिवार्य किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले में राशन कार्ड संख्या 2,86,490/- इनमें सदस्यों की कुल संख्या 9,57,477 है। इनमें से 8,53,544 ई-केवायसी पूर्ण है। शेष 1,03,933 ई-केवायसी अपूर्ण है। उन्होंने संबंधित राशन कार्ड धारियों से अपील की है कि 30 जून 2025 से पहले ई-केवायसी करालें।
छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत 81.56 लाख राशनकार्ड सक्रिय हैं, जिनमें कुल 2.73 करोड़ सदस्य पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 2.35 करोड़ सदस्यों का ई-केवायसी सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है, जबकि लगभग 38 लाख सदस्यों का ई-केवायसी अब भी शेष है। ’भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ई-केवायसी से छूट दी गई है। शेष सभी सदस्यों को ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया सभी उचित मूल्य दुकानों में उपलब्ध ई-पॉस मशीनों के माध्यम से की जा सकती है। इसके अतिरिक्त “मेरा ई-केवायसी” (Mera eKYC) नामक मोबाइल एप्प के माध्यम से भी हितग्राही स्वयं अपना ई-केवायसी कर सकते हैं। इसके लिए हितग्राही को अपने एंड्रॉइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से उक्त एप्प डाउनलोड कर, राज्य का चयन कर, आधार नंबर एवं ओटीपी के माध्यम से फेस ई-केवायसी करना होगा।’ सभी अपात्रता, असुविधा एवं खाद्यान्न वितरण में बाधा से बचने के लिए शेष सभी लाभार्थियों से 30 जून 2025 तक अपना ई-केवायसी अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने की अपील की गई है। जिला प्रशासन ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे समय-सीमा में इस प्रक्रिया को पूर्ण कर योजना का लाभ सतत प्राप्त करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : वर्षा ऋतु में मछलियों के प्रजनन काल को देखते हुए जिले में सोमवार 16 जून से मत्स्याखेट पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 15 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा। जिला मत्स्य पालन विभाग के अनुसार, सभी नदी तालाब मत्स्योद्योग अधिनियम के प्रावधान के तहत यह प्रतिबंध लगाया है। जिले के समस्त नदियों, नालों तथा छोटी नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब, जलाशय (बड़े या छोटे) निर्मित किए गए हैं, उनमें किये जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार का मत्स्याखेट पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। यह प्रतिबंध छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, के अतिरिक्त जलाशयों में किये जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रोगियों को मिलेगा निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, स्क्रीनिंग एवं जेनेटिक कार्ड
बेमेतरा : जिले में 18 जून को समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड़ ने बताया कि यह आयोजन राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह आयोजन आरोग्य मेला के साथ थीम आधारित कार्यक्रम के रूप में किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को सिकल सेल रोग के बारे में जागरूक करना और पीड़ितों को समुचित चिकित्सीय सहायता प्रदान करना है।डॉ. बसोड़ ने बताया कि सिकल सेल एक आनुवंशिक रक्त विकार है, जो विशेषकर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में अधिक देखा जाता है। इस दिन जिले के सभी आयुष्मान केंद्रों में सिकल सेल से संबंधित निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, स्क्रीनिंग, जेनेटिक कार्ड वितरण एवं रोगियों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस दिवस के प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हैं:-
ऽ सिकल सेल रोग के बारे में समुदाय में जागरूकता फैलाना,
ऽ रोगियों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श देना,
ऽ संभावित रोगियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग,
ऽ स्क्रीनिंग उपरांत पात्र व्यक्तियों को जेनेटिक कार्ड प्रदान करना,
ऽ सिकल सेल से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति समाज में फैले भेदभाव को कम करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम,
ऽ समुदाय आधारित जनसहभागिता गतिविधियां आयोजित करना।ज्ञात हो कि विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस प्रत्येक वर्ष 19 जून को मनाया जाता है। वर्ष 2008 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे मान्यता दी गई थी ताकि सिकल सेल रोग को एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में पहचाना जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे निकटतम आयुष्मान आरोग्य केंद्र में जाकर इस कार्यक्रम में भाग लें, जानकारी प्राप्त करें और आवश्यकता होने पर अपनी जांच कराकर उचित परामर्श प्राप्त करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने ग्राम टेमरी में राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। स्थानांतरण नीति के तहत प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा
श्री शर्मा ने 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु उप संचालक समाज कल्याण और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।’
’गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्यों पर जोर
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे जिला खनिज निधि (डीएमएफ) के तहत निर्धारित दरों और गुणवत्ता के अनुसार निर्माण कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’
’वय वंदन योजना एवं स्वामित्व योजना की समीक्षा
श्री शर्मा ने वय वंदन योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदन कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।’
’स्वामित्व योजना की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे स्वामित्व चार्ट तैयार कर तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि स्वामित्व कार्ड केवल दस्तावेज नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और अधिकारों का प्रमाण है।लंबित विद्युत बिलों के शीघ्र भुगतान के निर्देश
बैठक में शासकीय कार्यालयों के लंबित विद्युत बिलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विद्युत विभाग से समन्वय बनाकर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें।’
’कृषि, शिक्षा एवं छात्र हित से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा श्री शर्मा ने किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता, छात्र-छात्राओं को गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों के समय पर वितरण, तथा सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को शीघ्र सायकल वितरण के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए।मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की ’
उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग पूरी तत्परता से कार्य करें एवं घोषणाओं को शीघ्र अमल में लाया जाए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि “जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी जनहित के कार्यों को समर्पित भाव से करें, ताकि जिले का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 40 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति में आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 40 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील साजा के ग्राम तेन्दुआ निवासी अंगद ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण जियोटेक कर किस्त भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम भिलौरी निवासी सरपंच व समस्त ग्रामवासी ने शास गौठान से बरदिहा गुरू मंदिर तक मुरमीकरण, डामरीकरण कराने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील दाढ़ी के ग्राम मजगांव निवासी मोहन सिन्हा ने स्थगन के बावजूद अवैध निर्माण कार्य जारी होने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील थान खम्हरिया ग्राम टेढी निवासी सुरेन्द्र वर्मा ने कृषि भूमि विक्रय करने हेतु बिक्री नकल जारी करने के लिए हल्का पटवारी को आदेशित देने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा के ग्राम सोमई खुर्द निवासी शांती बाई ने अपने निजी जमीन को कोटवार के द्वारा मनमानी कर जेसीबी खुदाई कर अतिक्रमण के संबंध में आवेदन दिया, इसी प्रकार तहसील बेमेतरा के ग्राम अर्जुनी निवासी रोहित मेहर ने अबादी भूमि देने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडने, खाद गड्डा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धा पेंशन हेतु दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर सी.ई.ओ जिला पंचायत श्रीं टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिकल सेल के संबंध में जागरूक करने के साथ ही किया जाएगा मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय प्रबंधन
बेमेतरा : विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष 19 जून को मनाया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 18 जून 2025 को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। सीएमएचओ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक बसोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त आयुष्मान मंदिरों में 18 जून 2025 को होने वाला आरोग्य मेला को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस थीम आधारित → आयोजन किया जाएगा। सिकल सेल एक आनुवंशिक विकार है। विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस का उद्देश्य सिकल सेल रोग के बारे में लोगों की जानकारी एवं समझ बढ़ाना तथा रोगियों और उनके परिवार तथा उनकी देखभाल करने वालों द्वारा अनुभव की जाने वाली चुनौतियों के बारे में भी लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस 2008 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किया गया था, जो सिकल सेल रोग को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में मान्यता देता है।
विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस का महत्व
यह दिवस सिकल सेल रोग के बारे में लोगों की जानकारी और समझ बढ़ाने के लिए है। इसके साथ ही रोग से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के समर्थन को बढ़ावा देना, सिकल सेल रोग के इलाज और रोकथाम के लिए शोध को प्रोत्साहित करना और रोग से पीड़ित लोगों के लिए स्वास्थ्य देखभाल में सुधार करने के लिए प्रयास करता है। इस दिवस में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सिकल सेल के संबंध में जागरूक करने के साथ ही सिकल सेल मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय प्रबंधन किया जाएगा। इसके साथ ही सिकल सेल स्क्रीनिंग तथा स्क्रीनिंग किये गये व्यक्तियों को सिकल सेल जेनेटिक कार्ड प्रदाय करना और सिकल सेल से संबंधित भेदभाव को कम किये जाने हेतु व्यापक जागरूकता, समुदाय आधारित कार्यक्रम आदि किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : उच्चतम न्यायालय के रिट पीटिशन (C) क्र. 1404/2023, सुकन्या संस्था विरुद्ध यूनियम ऑफ इंडिया व अन्य में पारित निर्णय दिनांक 03 अक्टूबर 2024 के निर्णय की कंडिका 231 (iii) के निर्देशानुसार नालसा के द्वारा प्राप्त एसओपी के तहत श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की अध्यक्षता में एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, जेल अधीक्षक, जेल विजिटर्स एवं अन्य सदस्यों की उपस्थित में गठित ’’जिला यूनिट’’ द्वारा जिला जेल बेमेतरा का निरीक्षण तथा जांच किया गया। जिला जेल में जाति आधारित भेदभाव या इसी तरह की भेदभावपूर्ण प्रथाएं अभी भी जेलों के अंदर हो रही है या नहीं, साथ ही जिला जेल के समस्त बैरकों में जाकर उपस्थित बंदियों एवं जिला जेल के अधिकारियों/कर्मचारियों से उक्त संबंध में चर्चा किये जाने पर जाति आधारित भेदभाव या इसी तरह की भेदभावपूर्ण प्रथाओं के संबंध में निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अस्पताल की व्यवस्था, जेल अभिलेख एवं अधोसंरचना का भी निरीक्षण तथा जांच किया गया। जिला जेल अधीक्षक श्री दिनेश ध्रुव, एलएडीसीएस डिप्टी चीफ, श्री मोतीलाल वर्मा, असिस्टेंट श्री अमन दुबे, सुश्री गीता दास, अधिकार मित्र (पी.एल.व्ही.) की उपस्थिति रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से
बेमेतरा : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) बेरला, जिला-बेमेतरा (छत्तीसगढ़) में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 एवं 2025-2027 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 जून से 25 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। संस्था में एक वर्षीय व्यवसायों में कोपा, वेल्डर और मेकेनिक डीजल तथा द्विवर्षीय व्यवसायों में विद्युतकार एवं फिटर पाठ्यक्रम एन.सी.व्ही.टी. के अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं।
प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार cgiti.cgstate.gov.in पोर्टल में जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से लोक सेवा केंद्र या च्वॉइस सेंटर में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सभी रजिस्ट्रेशन के पश्चात मेरिट सूची जारी की जाएगी, जिसके आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रशिक्षार्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु cgiti.cgstate.gov.in पोर्टल में उपलब्ध प्रवेश विवरण पुस्तिका का अवलोकन कर सकते हैं। सम्पूर्ण जानकारी हेतु अभ्यर्थी संस्था के कार्यालय में उपस्थित होकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : योग भारतीय संस्कृति में स्वस्थ जीवन शैली का मूल आधार रहा है। केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा योग को जनसामान्य तक पहुँचाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग, बेमेतरा द्वारा 17 जून से 21 जून तक पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
’जिला आयुष अधिकारी डॉ. वीणा मिश्रा ने जानकारी दी कि ये शिविर जिले के 20 आयुर्वेद आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय बेमेतरा में दो विशेष स्थानों पर भी शिविर आयोजित होंगे -
ऽ प्रातः 7ः00 बजे से पी.जी. कॉलेज मैदान में (आयुष योगा एंड वेलनेस सेंटर के तत्वावधान में)
ऽ प्रातः 6ः00 बजे से कृषि उपज मंडी परिसर में (एनसीडी क्लीनिक, जिला चिकित्सालय के अंतर्गत)’इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को नियमित योगाभ्यास हेतु प्रशिक्षित करना है ताकि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपना सकें। यह पहल मधुमेह, रक्तचाप, वात रोग, उदर रोग, स्त्री रोग जैसे जीवनशैली जनित रोगों की रोकथाम में सहायक सिद्ध हो सकती है।
शासन द्वारा सभी प्रशिक्षण निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वर्तमान में बेमेतरा जिले में 20 आयुर्वेद आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एक आयुष योगा एंड वेलनेस सेंटर तथा एक एनसीडी क्लीनिक में नियमित योग प्रशिक्षण की व्यवस्था है।
कलेक्टर बेमेतरा के मार्गदर्शन में सभी शिविरों हेतु प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो प्रतिदिन प्रातः दो घंटे योग की कक्षाएँ संचालित कर रहे हैं और नागरिकों को स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली हेतु प्रेरित कर रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AEROs) एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (ALMTs) के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण पूर्व में दिनांक 19 जून 2025 को निर्धारित किया गया था। परंतु अब उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संशोधन करते हुए यह प्रशिक्षण कल दिनांक 18 जून 2025 को दोपहर 12.00 बजे से दिशासभा कक्ष, जिला कार्यालय बेमेतरा में आयोजित किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, दो विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर (निर्वाचन) की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। इसके अतिरिक्त आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 2 जुलाई 2025 को बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) एवं BLO सुपरवाइजर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण उपरांत संलग्न प्रपत्र के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 जून से 21 जून तक जिलेभर में योग सप्ताह मनाया जा रहा
बेमेतरा : आगामी 21 जून को ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष का थीम “योगा संगम” एवं “हरित योग” है, जिसके अंतर्गत योग को पर्यावरण से जोड़ते हुए जनसामान्य के जीवन में लाने का प्रयास किया जा रहा है। योग दिवस के जिला स्तरीय मुख्य आयोजन का स्थल कंतेली स्टेडियम, बेमेतरा निर्धारित किया गया है। 15 जून से 21 जून तक जिलेभर में योग सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें जिला, विकासखंड, नगरीय निकाय व पंचायत स्तर पर योग सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों को http://yoga.ayush.gov.in पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने योगा दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक में बताया कि योग कार्यक्रम में भाग लेने वाले थ्री जनरेशन (तीन पीढ़ी) या सपरिवार योग करने वाले परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक शांति, सकारात्मक सोच और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का माध्यम है। नियमित योग से जीवन में संतुलन, अनुशासन और ऊर्जा बनी रहती है।
उन्होंने सभी जनपद पंचायत, नगर पालिकाओं एवं ग्राम पंचायतों को योग प्रतिभागियों का पंजीयन सुनिश्चित करने तथा योग सत्रों की फोटो योग पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।योग दिवस का यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि परिवारों को एक साथ मिलकर स्वस्थ जीवन की दिशा में प्रेरित करेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगर सैनिक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शारीरिक कौशल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए अगली लिखित परीक्षा रविवार 22 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी ’छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल vyapam.cgstate.gov.in की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने प्रोफाइल लॉगिन के माध्यम से वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए लिंक के माध्यम से भी प्रवेश पत्र सीधे डाउनलोड किया जा सकता है।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पूर्व पहुँचना अनिवार्य होगा। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। किसी भी वैध पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 और 8269801982 पर ’प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एसडीएमों को तहसीलों का नियमित निरीक्षण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कार्यों की ली समीक्षा बैठक
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में कलेक्टर ने नामांतरण, बटांकन, सीमांकन, खाता विभाजन, अभिलेख शुद्धता, राजस्व के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयों के अंतर्गत प्राप्त समस्त आवेदनों को प्राप्ति के उपरांत जल्द से जल्द ऑनलाइन एंट्री करते हुए समय सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आधार प्रविष्टियां, नक्शा अपडेट, वन अधिकार पत्र के प्रकरणों को विशेष ध्यान देकर निराकरण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को भू अर्जन के प्रकरणों की भी जानकारी लेते हुए उनका निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व (एसडीएम) को नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करने जे निर्देश दिए।
उन्होंने समीक्षा के दौरान शासकीय विभागों, विभिन्न सामाजिक संगठनों को भूमि आबंटन की स्थिति की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने असर्वेक्षित ग्रामों की स्थिति की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द सर्वे कार्य करवाने को कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम ओंकार यादव, आकांक्षा त्रिपाठी, ऋतुराज बिसेन, नंदजी पांडेय, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, विश्वासराव मस्के सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल
कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय जशपुर और कृषि अधिकारी एम आर भगत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर आगामी 21 जून को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जून को रणजीता स्टेडियम में राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई उसका सभी गंभीरता से पालन करेंगे।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महाविद्यालय के बच्चों, जनप्रतिनिधिगण, समाज सेवी और एनजीओ, मीडिया के पत्रकारों के साथ आम नागरिकों को योग दिवस पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया हैं।कलेक्टर ने ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत , नगरीय निकाय और सभी विभागों के अधिकारियों को समाज कल्याण के अंतर्गत yoga.ayush.gov.in और yoga-sangam में पंजीयन करवाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का जशपुर ,दुलदुला, कुनकुरी और तपकरा में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित नगर पालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय और कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम आर भगत को बैठक में अनुपस्थित होने के कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने योग दिवस के कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल, बिजली, पानी, बैठक व्यवस्था , जनरेट, बेरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था के सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और साप्ताहिक समय सीमा के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा किए और निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में गृह निर्माण मंडल, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पाेरेशन लिमिटेड तथा आदिम जाति विकास विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर ने तीनों विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और लंबित कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी विकासकार्य तेजी से संचालित हो इसे प्राथमिकता में रखकर कार्य करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु लगातार फील्ड विजिट करने और आवश्यकता अनुसार समन्वय स्थापित कर कार्यों को तेजी से क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के अध्यक्षता में जिला जल स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित कर जल जीवन मिशन की कार्यों की समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न अनुबंधों के अंतर्गत कार्य किये जा रहे ठेकेदारों के कार्यों में धीमी प्रगति के कारण जिले के 3333 योजनाओं में से केवल 1072 योजना पूर्ण होने पर कलेक्टर द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त की गई जिसके कारण 06 ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने व 114 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं होने की स्थिति में सभी ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिये गये। कलेक्टर द्वारा सभी ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूर्ण कर जल प्रदाय सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये गये। अन्यथा सख्त दंडात्मक कार्यवाही एवं किये गये औचित्यहीन भुगतान की वसूली ठेकेदारों से किये जाने का निर्देश विभाग को दिया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीण सचिवालयों के नियमित संचालन हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर ने समाज कल्याण एवं जनपद पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की
जशपुरनगर : जनपद पंचायतों एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा हेतु मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने धरती आबा योजना एवं पीएम जनमन योजनान्तर्गत विभिन्न विभागों की 25 से अधिक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 15 दिनों में योजनान्तर्गत सम्मिलित 417 ग्रामों में आधारभूत संरचना की आवश्यकता का विश्लेषण करने को कहा।
उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत पुराने लंबित निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों द्वारा की गई मैदानी भ्रमण की जानकारी लेते हुए सभी को नियमित रूप से कार्यस्थलों पर जा कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सुशासन तिहार में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्राप्त मांगों के अनुसार आधार वेरिफिकेशन उपरांत शौंचालयों की स्वीकृति करने को कहा साथ ही सामुदायिक शौचालयों के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम में घर घर कचरा कलेक्शन एवं सेग्रिगेशनव शेड की व्यवस्था करने एवं स्व सहायता समूह को इस हेतु प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बिहान योजनांतर्गत समूह निर्माण गति को तीव्र करने को भी कहा। उन्होंने जनपद स्तर पर मृत व्यक्तियों की जानकारी लेकर राशन कार्ड से ऐसे लोगों का नाम विलोपित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास योजनांतर्गत पीएम जनमन आवास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालयों का नियमित संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत सभी प्राप्त आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर ऑनलाइन दर्ज करने एवं दीवार लेखन द्वारा इसका प्रचार प्रसार करने को कहा। इसके अतिरिक्त अधिकारियों को नियमित रूप से सचिवालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हेतु सभी ग्राम पंचायतों में योगाभ्यास का आयोजन कर लोगों को नियमित दिनचर्या के रूप में योग को अपनाने हेतु प्रेरित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने इस योग अभ्यास में स्कूल, कॉलेज के युवाओं के साथ स्थानीय ग्रामीणों को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को 21 जून को योगाभ्यास के साथ योग रैली, वृक्षारोपण एवं लोगों को पौधा वितरण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अतिरिक्त सीईओ प्रदीप राठिया, उप संचालक समाज कल्याण टीपी भावे एवं सभी जनपदों के सीईओ उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ तथा एसडीआरएफ, मुख्यालय छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अन्तर्गत महिला एवं पुरूष नगर सैनिकों की लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 22 जून 2025 दिन रविवार को किया जावेगा। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgtate.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करने अपने प्रोफाईल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र 16 जून 2025 से डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यू.आर.एल. को क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : करो योग रहो निरोग इस प्रेरणादायी संदेश के साथ जिले में योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के लाभों से अवगत कराना और उन्हें नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित करना है। आज तीसरे दिन 19 ग्रामों में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आज जिले के जशपुर विकासखंड अंतर्गत शा.प्रा.शाला तेलीटोली एवं शा. हाई स्कूल पोरतेंगा। मनोरा विकासखंड अंतर्गत शा. प्रा. शाला आमगांव एवं शा. प्रा. शाला गिधा। बगीचा विकासखंड अंतर्गत शा. हाई स्कूल सरकोम्बो, शा. प्रा. शाला गायबुडा, शा. प्रा. शाला एकम्बा और शा. प्रा. शाला महुआडीह। कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत शा.उ. मा. वि. टांगरगांव एवं शा.उ. मा. वि. चोंगरीबहार। कुनकुरी विकासखंड अंतर्गत शा. प्रा. शाला कलिबा और शा. प्रा. शाला बनकोम्बो। दुलदुला विकासखंड अंतर्गत शा.उ. मा. वि. बंगुरकेला। फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत शा.उ. मा. वि. तपकरा और शा. प्रा. शाला डुमरिया। पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत पंचायत भवन कछार, शा. प्रा. शाला सुसडेगा, शा. प्रा. शाला कुकुर भूका और हाई स्कूल मैदान बुलडेगा में योग संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्रों, शिक्षकों, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। योग कार्यक्रम में प्रशिक्षकों के द्वारा शलभासन, उत्तानपादासन, वृक्षासन, ताड़ासन, पद्मासन, पवनमुक्तासन सहित विभिन्न योगासन एवं प्राणयाम का अभ्यास कराया गया और योग से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 से 21 जून तक योग महाकुंभ योग को उत्सव के रूप में मनाने एवं अधिक से अधिक जनसामान्य को प्रेरित करने हेतु योग सप्ताह के रूप में विविध योग संबंधी गतिविधियों का आयोजन जिले में किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 413.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 17 जून तक की स्थिति में 478.9 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 177.2 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 55.2 मिमी, मनोरा में 63.7 मिमी, कुनकुरी में 45.4 मिमी, दुलदुला में 19.0 मिमी, फरसाबहार में 45.3 मिमी, बगीचा में 18.2 मिमी, कांसाबेल में 31.7 मिमी, पत्थलगांव में 31.2 मिमी, सन्ना में 75.9 मिमी एवं बागबहार में 28.0 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा सन्ना तहसील में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत सूरजपुर जिले में चिन्हित जनजातीय गांवों में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में आज से शिविरों का शुभारंभ किया गया। यह शिविर 30 जून 2025 तक आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य आदिवासी समुदायों के समग्र, समावेशी एवं टिकाऊ विकास को सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत जिले के 6 विकासखण्डों में कुल 284 चिन्हांकित ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आज दिनांक 17 जून को विभिन्न विकासखंडों के चयनित गांवों में शिविर आयोजित किए गए। उल्लेखनीय है कि आज भैयाथन विकासखण्ड में ग्राम बैजनापुर, सावांरावां, गोविन्दगढ़, खाड़ापारा, घोंसा एवं तरका में शिविर लगाए गए।ओडगी विकासखण्ड में बेगारीडांड, दवेढी, कांतिपुर, सेमरा एवं विशालपुर में शिविर आयोजित हुए।प्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम भेल कच्छ, रमकोला, बरपटिया, दुलदुली, बोंगा, गोविंदपुर, नरोला, धुम्माडांड एवं धुरिया में शिविरों का आयोजन हुआ। इसके अलावा प्रेमनगर विकासखण्ड में गौरीपुर, नवापाराकला, खजूरी और कनकपुर में शिविर लगाए गए। रामानुजनगर विकासखण्ड में पटना, आमगांव, कोट, साल्ही, चन्दरपुर, तेलसरा, बिशुनपुर, सागरपुर एवं रामपुर में शिविर आयोजित किए गए। सूरजपुर विकासखण्ड में देवीपुर, नयनपुर, चंपनगर, चंदरपुर, पतरापारा, नवगई एवं सरस्वतीपुर में शिविरों का आयोजन किया गया।
इस अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों की 25 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ लक्षित ग्रामीणों तक पहुंचाया जा रहा है। शिविरों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, नरेगा जॉब कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। धरती आबा अभियान का लक्ष्य बुनियादी सुविधाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में आदिवासी समुदायों को संतृप्त करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : तिलसिवां सूरजपुर स्थित ऑडिटोरियम में आज जनभागीदारी अभियान ’’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के गणमान्य नागरिक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजलाल राजवाड़े, सूरजपुर जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह, श्री बाबूलाल मोरापो ,श्रीमती हेमलता राजवाड़े, श्रीमती योगेश्वरी राजवाड़े, श्रीमती कलेश्वरी कुर्रे, श्री विजय राजवाड़े, जनप्रतिनिधिगण, सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री घनश्याम कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत सरकार आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण और समयबद्ध मिशन चला रही है। प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय -महा अभियान (पीएम जन मन) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान। इन पहलों का उद्देश्य देशभर के आदिवासी क्षेत्रों में सेवाओं और अन्य बुनियादी ढांचे को परिपूर्णता प्रदान करना है। जिले मे आज से ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ हुआ है जो कि 30 जून तक चलेगा।
अभियान के अंतर्गत जिले में 284 गांवों को चिन्हित किया गया है, जिसमें क्लस्टर बना कर शिविर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा इन का उद्देश्य अंतिम हितग्राहियों तक उनके व्यक्तिगत अधिकारों को परिपूर्ण करना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के बारे मे जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान यह जनजातीय क्षेत्रों व समुदायों का समग्र एवं सतत विकास सुनिश्चित करने पर बल देता है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले जनजातियों को सड़क, जल, स्वास्थय, दुरसंचार, राशनकार्ड, बिजली एवं आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है। गांव में रहने वाली जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत लगने वाले शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य कई विभागों का स्टॉल लगाया गया है, जिसका लाभ ग्रामीणों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिए सभी इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 290 विक्रय विलेखों के पंजीयन पश्चात स्वतरू नामांतरण
सूरजपुर : पंजीयन विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीयन व्यवस्था को सफल सरल व पारदर्शिता लाने हेतु 10 नवीन क्रांतियों का शुभारंभ किया गया है। जिसमें आमजन की सुविधा हेतु वर्तमान में तीन सेवाएं चालू हैं जिसमें आधार वेरिफिकेशन, स्वतरू नामांतरण तथा दान व हकत्याग विलेखों में पंजीयन शुल्क रुपए 500 निर्धारित की गई है। अन्य सात सेवाएं- मोबाइल व्हाट्सएप पर पंजीयन संबंधी जानकारी, पेपर लेस पंजीयन, स्वतरू दस्तावेज निर्माण, ऑनलाइन सर्च की सुविधा, स्टांप व पंजीयन शुल्कों का ऑनलाइन भुगतान, डिजिलॉकर की सुविधा, व घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा जैसी महत्वपूर्ण सुविधा अभी टेस्टिंग प्रक्रिया में है जल्द ही विभाग शेष 7 सुविधाओं को भी आमजन के लिए जल्द ही उपलब्ध कराएगी।
जिला सूरजपुर अंतर्गत पंजीयन कार्यालय (उप पंजीयक कार्यालय सूरजपुर) व प्रतापपुर में उपरोक्त तीनों सेवाएं- आधार सत्यापन, पंजीयन उपरांत स्वतरू नामांतरण तथा दान व हकत्याग विलेखों में शुक्ल ₹500 किया जाना चालू है। इसी प्रकार सुगम ऐप के माध्यम से संपत्ति का फोटो लेने जैसी सुविधा पूर्व से ही लागू है। इस जिले अंतर्गत दिनांक 23 मार्च 2025 से स्वतरू नामांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है उक्त दिनांक से 13 जून 2025 तक 290 विक्रय विलेखों का पंजीयन पश्चात स्वतरू नामांतरण सफलतापूर्वक हो चुका है। छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप स्वतरू नामांतरण जैसी महत्वपूर्ण सुविधा का क्रियान्वयन सुगमता से सफलतापूर्वक हो रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों का गरिमामय स्वागत, जिले में कुल 2087 स्कूलों में पढ़ाई शुरू’
सूरजपुर : विकासखंड प्रतापपुर के सेजेस विद्यालय में विगत दिवस शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते उपस्थित रहीं। उन्होंने स्कूल में प्रवेश ले रहे बच्चों का पुष्पगुच्छ व तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें शिक्षा का महत्व बताया।
शासन द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से विद्यालयों में बच्चों को उत्साहपूर्वक प्रवेश दिलाने का यह प्रयास न केवल शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि विद्यार्थियों में स्कूल जाने को लेकर नई उमंग, उत्साह और आत्मविश्वास भी जगाता है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, पालकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती पोर्ते ने कहा कि शिक्षा से ही समाज और राष्ट्र का भविष्य सशक्त बनता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और शिक्षा के प्रति उनमें रूचि जगाएं। इस वर्ष जिले में शासकीय विद्यालयों का संचालन आरंभ हो चुका है। जिले में कुल 2087 शालाएं प्रारंभ की गई हैं, जिनमें 1372 प्राथमिक शालाएं, 553 उच्च प्राथमिक शालाएं, 55 हाई स्कूल तथा 107 हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।
विकासखंडवार देखें तो विकासखण्ड भैयाथान में कुल प्राथमिक शालाएं 206, उच्च प्राथमिक शालाएं 85, हाई स्कूल 15, हायर सेकेण्डरी 18। विकासखण्ड ओड़गी में कुल प्राथमिक शालाएं 220, उच्च प्राथमिक शालाएं 83, हाई स्कूल 06, हायर सेकेण्डरी 12।विकासखण्ड प्रतापपुर में कुल प्राथमिक शालाएं 315, उच्च प्राथमिक शालाएं 116, हाई स्कूल 12, हायर सेकेण्डरी 26। विकासखण्ड प्रेमनगर में कुल प्राथमिक शालाएं 151, उच्च प्राथमिक शालाएं 62, हाई स्कूल 03, हायर सेकेण्डरी 12 । विकासखण्ड रामानुजनगर में कुल प्राथमिक शालाएं 216, उच्च प्राथमिक शालाएं 92, हाई स्कूल 08, हायर सेकेण्डरी 16 और विकासखण्ड सूरजपुर में कुल प्राथमिक शालाएं 264, उच्च प्राथमिक शालाएं 115, हाई स्कूल 11, हायर सेकेण्डरी 23 स्कूल खोले गए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में आज स्वच्छ भारत मिशन एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग के नेतृत्व में संपन्न हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपसंचालक ने कहा कि समाज को स्वच्छ, स्वस्थ और नशामुक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, सचिवों और स्वच्छता दीदियों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और नशामुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर उपसंचालक द्वारा सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त भारत की दिशा में कार्य करने और जिले को पूर्णतः नशामुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहीं।