- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 8680.1 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 01 सितम्बर तक की स्थिति में 8413.1 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 42.2 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 1001.2 मिमी, मनोरा में 1064.6 मिमी, कुनकुरी में 1228.3 मिमी, दुलदुला में 547.4 मिमी, फरसाबहार में 696.8 मिमी, बगीचा में 957.0 मिमी, कांसाबेल में 805.0 मिमी, पत्थलगांव में 760.1 मिमी, सन्ना में 1001.6 मिमी एवं बागबहार में 618.1 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में विभिन्न पदों के लिए मेरिट आधारित भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी किया गया था। विज्ञप्ति के अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में प्राप्त आवेदन पत्रों का विषयवार पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार किया गया है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना के प्राचार्य ने अभ्यर्थियों को किया गया है कि पात्र-अपात्र की सूची में जिस अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वे अपना लिखित अभ्यावेदन 08 सितम्बर 2025 तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व में जारी विज्ञप्ति में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में पी.जी.टी. विज्ञान का 01 पद दर्शित है, किन्तु शुद्धि पत्र में पी.जी.टी. विज्ञान का पद नहीं होने के कारण, पी.जी.टी. व टी.जी.टी. विज्ञान हेतु प्राप्त आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही आकस्मिक जांच एवं कार्रवाई
जशपुरनगर : जिले में शिक्षा विभाग के क्रियाकलापों को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार विभाग के कार्यालयों एवं स्कूलों की आकस्मिक निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को सभी विकासखंडों के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें एसडीएम नंदजी पाण्डेय के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुनकुरी का औचक निरीक्षण किया गया। वहीं एसडीएम बगीचा प्रदीप राठिया ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बगीचा का निरीक्षण किया गया। कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव का एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन एवं नायब तहसीलदार भीष्म पटेल ने निरीक्षण किया। कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार का औचक निरीक्षण एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह एवं नायब तहसीलदार सुशील सेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम फरसाबहार ने पाठ्यक्रम आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण में शामिल होकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसी प्रकार विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मनोरा का निरीक्षण नायब तहसीलदार ओंकार बघेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुलदुला का निरीक्षण नायब तहसीलदार राहुल कौशिक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर का निरीक्षण तहसीलदार जयश्री राजमनपथे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांसाबेल का निरीक्षण नायब तहसीलदार आस्था चंद्राकर द्वारा किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यालय में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने, कार्यालय में स्वच्छता रखने, फाइलों का व्यवस्थित संधारण करने, कार्यालय को व्यवस्थित करने आदि के निर्देश दिए गए। आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नवगुरूकुल कैंपस से अपनी पढ़ाई शुरू करने बाद बना सफल कैरियर
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ राज्य में छात्र-छात्राओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक पहल किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले में नवगुरुकुल शिक्षण संस्थान संचालित है जहां से उत्तीर्ण छात्राओं तथा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़ने की इच्छुक युवतियों को बिजनेस एवं टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर जीवन में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने हेतु तैयारी कराई जा रही है। संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं को हॉस्टल, भोजन एवं लैपटॉप जैसी आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियाँ भी आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकें।
जिले के बेटियां नवगुरुकुल शिक्षण संस्थान में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग सीखने के बाद आगे बढ़ रहे हैं। पूजा, फिलमीना, आरती और सयना ने बताया कि नवगुरूकुल संस्थान से उनके जीवन में एक टर्निंग पॉइंट आया है। इस संस्थान से उन्होंने बहुत कुछ सीखा हैं।पूजा, फिलमीना, आरती और सयना की जुबानी अपनी कहानी
मैं पूजा यादव हूँ, और मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हूँ। नवगुरूकुल कैंपस से अपनी पढ़ाई शुरू करने के बाद, आज मैं नवगुरूकुल दंतेवाड़ा कैंपस में टीम मेंबर के तौर पर काम कर रही हूँ। नवगुरूकुल में मुझे स्कूल ऑफ ग्राफिक्स डिजाईन और स्कूल ऑफ बिजनेश के जरिए बहुत कुछ सीखने को मिला। यहाँ मैंने ग्राफिक डिजाइन स्किल्स जैसे लोगो, सोशल मीडिया पोस्ट, प्रिंट डिजाइन आदि सीखा और बिज़नेस कोर्स में गूगल शीट, सीआरएम सेल्सफोरर्स और बेसिक डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स सीखी। नवगुरूकुल ने मुझे सही गाइडेंस, लर्निंग एनवायरनमेंट और सपोर्ट दिया। इसी वजह से मैंने प्रोफेशनल स्किल्स के साथ-साथ लीडरशिप और कई सॉफ्ट स्किल्स भी सीखी। नवगुरूकुल मेरी लाइफ में एक टर्निंग पॉइंट रहा है, जिसकी वजह से मैंने बहुत कुछ सीखा और आगे बढ़ने का हौसला मिला।
मेरा नाम फिलमीना मांझी है और मैं छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले के पत्थलगांव ब्लॉक के सुखरापारा गाँव से हूँ। नवगुरुकुल से जुड़ने से पहले, मैंने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई हायर सेकेंडरी स्कूल, सुरेशपुर से पूरी की। नवगुरुकुल में आने के बाद, मुझे यहाँ की एसओपी कक्षाओं में हिस्सा लेने का अवसर मिला, जहाँ मैंने एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रीप्ट जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी स्किल्स में निपुणता हासिल की। यहाँ की सीख की वजह से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और मैंने खुद को एक बेहतर दिशा में विकसित किया। मुझे गर्व है कि नवगुरुकुल के मार्गदर्शन और सहयोग की वजह से मुझे नवगुरुकुल में ही अकादमिक एसोसिएट के रूप में 15 हजार की स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप प्राप्त हुई। नवगुरुकुल मेरे करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ है। यहाँ मुझे न केवल तकनीकी ज्ञान मिला, बल्कि संचार कौशल, टीमवर्क और समस्या-समाधान की क्षमता भी विकसित करने का अवसर मिला।मैं हृदय से नवगुरुकुल का आभार व्यक्त करती हूँ कि इसने मुझे सीखने, आगे बढ़ने और स्वयं को साबित करने का मंच प्रदान किया। मेरा लक्ष्य है कि मैं अपनी सीख को और आगे बढ़ाते हुए टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एक सफल करियर बनाऊँ।
मैं आरती भगत जशपुर नगर से हूँ। नवरगुरुकुल में जुड़ने से पहले मैंने कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा दी थी और जुड़ने के बाद यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मैंने उसे सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। नवरगुरुकुल में जब मैं पूरी तरह सीखने के चरण में थी और शैक्षणिक प्रगति कर रही थी, तभी मेरे जीवन में एक नया चुनौतीपूर्ण अवसर आया मैंने जेईई की परीक्षा दी, जिसे मैंने जेईई मेंस पास कर लिया, साथ ही जेईई एडवांस भी इसके बाद मैं पूरी तरह किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की तैयारी कर चुकी थी, जो काउंसलिंग के बाद संभव होना था, लेकिन दुर्भाग्यवश यह अपेक्षा पूरी नहीं हो सकी। यह मेरे लिए एक बहुत ही निराशाजनक क्षण था, लेकिन इसके बावजूद मैंने नवरगुरुकुल की अपनी यात्रा जारी रखी। यहाँ मुझे व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों रूप से सहयोग मिला। नवरगुरुकुल में मैंने तकनीकी कौशल विकसित किए जैसे एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रीप्ट, रियाक्ट, मंगोबीडी, नोडेडॉट जेएस और एक्सप्रेसडॉट जेएस। इसके साथ ही मैंने अपने सॉफ्ट स्किल्स में भी सुधार किया, जिनमें लीडरशिप, विवाद समाधान, संवाद कौशल, आत्मविश्वास बढ़ाना और बहुत कुछ शामिल है। मैं नवरगुरुकुल की आभारी हूँ, जिसने मुझे यह अवसर दिया कि मैं सीख सकूँ, खोज कर सकूँ और आगे बढ़ सकूँ। साथ ही, मैं पूरे जशपुर टीम का दिल से धन्यवाद करती हूँ, जिन्होंने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया और हर कदम पर सहयोग दिया।मैं सयना सिंह, कुनकुरी से हूँ। मैंने 12वीं पास करने के बाद 8 जून 2024 को नवगुरुकुल जॉइन किया था। शुरुआत में मैं स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग में थी और वहाँ मैंने 7 महीने बिताए। उसके बाद मैंने स्कूल ऑफ बिजनेस में स्विच किया और यहाँ लगभग 5 महीने का सफर तय किया है। नवगुरुकुल ने मुझे बहुत सारी चीज़ें सिखाई है। व्यक्तिगत रूप से भी और पेशेवर रूप से भी। यह मेरे लिए अपनी क्षमताओं को निखारने और आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण जरिया रहा है। इसके बाद मेरी लाइफ स्किल ऐसोसियट के रूप में जॉब लग गई, जो मेरे लिए एक नया और महत्वपूर्ण अवसर है। मैं नवगुरुकुल की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने मुझे बेहतर मार्गदर्शन और सहयोग दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में 08 सितम्बर 2025 को प्रातः 11.00 बजे से एनईएस कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा हैं। रोजगार मेला हेतु पीपल ट्री वेंचर्स ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड आशीष केसरवानी, टैंगो सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड अनिल भगत, शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड शशिरेखा सिदार, जायसवाल ढाबा दोडका चौरा जशपुर भरत जायसवाल, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज कांति लाल रात्रे, स्वतंत्र माइक्रोफिन अनिमेष पटेल, श्रमिन टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड विभांशु लोधी, श्री राम फाइनेंस जशपुर विविक गुप्ता और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मनोज से विभिन्न पदों के लिए रिक्तियॉ प्राप्त हुई है।
इनमें पीपल ट्री वेंचर्स ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड से होम केयर नर्सिंग के 100, सुरक्षा गार्ड के 100, बीएससी नर्सिंग के 100, आईटीआई तकनीशियन के 35, फील्ड ऑफिसर स्नातक के 15, बीपीओ कॉल सेंटर के 30, बैंकिंग क्षेत्र के 15, रिटेल बैक ऑफिस स्टाफ के 20 एवं डिलीवरी बॉय के 10 पदों हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है।
इसी प्रकार टैंगो सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से सुरक्षा पर्यवेक्षक एवं सुरक्षा गार्ड के 50-50, शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड से फील्ड वर्कर के 10, जायसवाल ढाबा दोडका चौरा जशपुर से प्रबंधक के 02, रसोइया के 05, लेखाकार के 02, वेटर के 10, सफाई कर्मी के 05, सुरक्षा गार्ड के 03, सेफ इंटेलिजेंस सिक्योरिटी सर्विसेज से सुरक्षा गार्ड महिला-पुरुष के 100, लेबर के 10, स्वतंत्र माइक्रोफिन से फील्ड ऑफिसर के 50, कलेक्शन ऑफिसर के 20, श्रमिन टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड से तकनीशियन के 100, पर्यवेक्षक के 100, श्री राम फाइनेंस जशपुर से डायरेक्ट एग्जीक्यूटिव सेल्स ऑफिसर, प्रशिक्षु सेल्स मैनेजर स्नातक, शाखा संचालन निष्पादन एवं प्रशिक्षु सेल्स मैनेजर स्नातक एवं सेल्स मैनेजर के 07-07 और सहायक शाखा प्रबंधक के 05, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से विकास प्रबंधक के 05, एसबीआई लाइफ मित्रा के 50 पदों की रिक्तिय प्राप्त हुए हैं। इच्छुक आवेदन समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ एनईएस कॉलेज परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अव्यवस्था पाए जाने पर हो रही है सख्त कार्यवाही, आठ चिकित्सकों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ और जनोन्मुखी बनाने हेतु व्यापक अभियान के अंतर्गत लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और अव्यवस्था पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में राजस्व विभाग के अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी एस जात्रा द्वारा रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तमता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना का अकस्मात निरीक्षण किया गया। उन्होंने इन स्वास्थ्य केंद्रों में जन सुविधा हेतु सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, दवाइयों का स्टॉक, स्वच्छता व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति, प्रसव कक्ष और लैब की कार्यप्रणाली का बारीकी से निरीक्षण किया और उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा भाव के साथ कार्य करने को कहा। इसके साथ अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसरई के निरीक्षण के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित होने की वजह से चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी पैंकरा को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार के बीएमओ डॉ. विनय भगत को स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तमता के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण किण्डो को कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहने की वजह से कारण बताओ नोटिस और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. छाया लकड़ा और डॉ. अदिति मोना टोप्पो को स्वास्थ्य केंद्र बंद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्यामवती भगत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीतीश आनंद सोनवानी और डॉ. कृष्णा गुप्ता को अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा अनुशंसित समाज में सभी के लिए शिक्षा पर केन्द्र प्रायोजित योजना उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। इस योजना के पांच घटक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल, सतत शिक्षा है।
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जनमानस का ध्यान करने व सभी वर्गों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए 01 से 08 सितम्बर 2024 तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिला, विकासखण्ड, नगरीय क्षेत्रों तथा ग्राम पंचायतो के साथ-साथ शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं में किया जाएगा।
साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत 01 सितम्बर को उल्लास पर सेमिनार/सम्मेलन, 02 सितम्बर को उल्लास पर केन्द्रित प्रतियोगिता, 03 सितम्बर को उल्लास पंचायती राज संस्थाएं एवं नगरीय निकाय स्तरीय सम्मेलन, 04 सितम्बर को उल्लास महिला साक्षरता पर केंद्रीय कार्यक्रम, 05 सितम्बर को उल्लास नव भारत साक्षरता पर केन्द्रीय थीम पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता, 06 सितम्बर को उल्लास पर केन्द्रीय नवाचारी गतिविधि का प्रदर्शन, 07 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास साक्षरता रैली एवं 08 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संयोजन में जनप्रतिनिधियों एवं सभी वर्गों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
-
‘द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास, छत्तीसगढ़ द्वारा महिलाओं, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की एक महिला एवं अशासकीय संस्था को 2 लाख रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पटिट्का सम्मान के रूप में प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
‘‘मिनी माता सम्मान’’ हेतु नामांकन प्रस्ताव मंगाने हेतु उपरोक्त विषय के संबंध में शेष जानकारी कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त कर सकते है। पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन 25 सितम्बर 2025 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनजाति परिवारों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करना
कोरिया : जिले के लाईवलीहुड कॉलेज बैकुंठपुर में, आदि कर्मयोगी अभियान के जिला प्रभारी अधिकारी श्री प्रमोद कुमार की मौजूदगी में, ब्लॉक स्तर मास्टर ट्रेनर का तीन दिवसीय रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, श्रीमती ऊषा लकड़ा ने बताया कि यह प्रशिक्षण 3 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विभागों के 15 कर्मचारी और 2 एनजीओ को ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत कोरिया जिले के 154 ग्रामों का चयन किया गया है, जहां बुनियादी सुविधाओं और सरकार की 25 योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला स्तर व ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, तत्पश्चात इसके बाद, ग्रामीण स्वयंसेवकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक चयनित ग्राम में ‘आदि सेवा केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे, जिला प्रभारी अधिकारी श्री प्रमोद कुमार ने मास्टर ट्रेनरों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शासन जनजाति परिवारों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के यह अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि, आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य प्रशासन को अधिक संवेदनशील, जवाबदेह और परिणामोन्मुख बनाना है। यह कार्यक्रम शासन का मूल आधार जनता की सेवा को स्थापित करता है। जनता का विश्वास बनाए रखना और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही कर्मयोग है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य गीता राजवाड़े, जिला एवं ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निलंबित अधिकारी को नहीं बनाया गया था प्रभारी ईई बलरामपुर
बलरामपुर : विभिन्न समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों में प्रकाशित ‘‘पीएचई के निलंबित अभियंता को बना दिया प्रभारी ईई, आनन-फानन में सीई ने बदला आदेश’’ के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता ने स्पष्ट करते हुए जानकारी दी है कि मुख्य अभियंता द्वारा एक साल पूर्व निलंबित, अधीक्षण अभियंता जो कार्यालय में संलग्न है उनको प्रभारी ईई बलरामपुर बनाने को आदेश जारी नहीं किया गया। इस संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि श्री सीबी सिंह के द्वारा खंड कार्यालय का प्रभार नहीं लिया गया है और कार्यालयीन दायित्वों का भी निर्वहन नहीं किया गया है। टंकण त्रुटि के कारण हुए आदेश को तत्काल निरस्त कर दिया गया था एवं श्री एस.बी. सिंह कार्यपालन अभियंता जशपुर को बलरामपुर का अतिरिक्त प्रभार हेतु आदेशित किया गया। उन्होंने इस संबंध में भी जानकारी दी है कि उक्त आदेश के सम्बंध में कलेक्टर द्वारा समय-सीमा की बैठक चर्चा नहीं की गई है। साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बलरामपुर के पूर्व ईई श्री आदित्य प्रताप सिंह को निलंबित भी नही किया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता बलरामपुर ने बताया कि उपरोक्त प्रकाशित खबर में जानकारी का अभाव है, साथ ही उन्होंने कहा है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार का संपर्क भी नहीं किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मेगा रक्तदान शिविर में 171 रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान
दुर्ग : कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने तहसील दुर्ग के ग्राम कोड़ियां, भानपुरी, कुथरेल में हो रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को सर्वेयरों की संख्या बढ़ाने और प्रतिदिन सर्वेयरों को लक्ष्य निर्धारित कर सर्वे की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री सिंह शौर्य युवा संगठन व गायत्री प्रज्ञा पीठ कोड़िया एवं कर्मवीर युवा संगठन कातरो द्वारा आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए जिसमें लगभग 171 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया हैं। भ्रमण के दौरान तहसीलदार दुर्ग श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती क्षमा यदु, श्री हुलेश्वर खूंटे, राजस्व निरीक्षक शेष नारायण दुबे सहित पटवारी और सर्वेयर उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिला प्रशासन एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त 2025 तक हॉकी के जादूगर श्री मेजर ध्यानचंद की स्मृति में फिट इंडिया छ.ग. राज्य स्तरीय सायकल रैली 31 अगस्त 2025 की प्रातः 8:30 बजे की गई। सायकल रैली को प्रगति भवन सिविक सेंटर, जयंती स्टेडियम भिलाई के मुख्य गेट पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल सांसद सदस्य लोकसभा क्षेत्र दुर्ग, अतिथि श्री ललित चन्द्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, श्रीमती अलका बाघमार दुर्ग महापौर, श्री राकेश पाण्डेय अध्यक्ष खादी एवं ग्रामोद्योग, श्री सत्यनारायण राठौर आयुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग, श्री अभिजीत सिंह कलेक्टर दुर्ग, श्री वीरेन्द्र सिंह अपर कलेक्टर जिला दुर्ग, श्री राजीव पांडेय आयुक्त नगर निगम भिलाई, श्री राजेन्द्र प्रसाद ओलम्पियन बॉक्सिंग खिलाड़ी, श्री नरेन्द्र बंछोर महाप्रबंधक बीएसपी, परविन्द्र सिंह ग्रेवाल सहायक महाप्रबंधक बीएसपी, श्री पवन कुमार कार्यपालन निर्देशक बीएसपी, श्री विनोद खण्डेकर पूर्व विधायक, श्री व्ही.आर चेन्नायर सचिव साईक्लिंग संघ, श्रीमती कल्पना स्वामी सहायक संचालक क्रीडा, श्री तनवीर अकील जिला क्रीडा अधिकारी, श्री नीलकंठ वर्मा आर. आई. पुलिस लाईन दुर्ग उपस्थित थे। श्री मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर की छायाचित्र पर अतिथियों के द्वारा माल्यापन एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
फिट इंडिया छ.ग. राज्य स्तरीय सायकल रैली मुख्य अतिथि, समस्त अतिथिगण, सायकल खिलाड़ी बच्चे, अधिकारी / कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिकों को श्री विनोद खण्डेकर पूर्व विधायक द्वारा सायकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सायकल रैली को प्रगति भवन (सिविक सेन्टर) भिलाई से प्रारंभ होकर शहीद पार्क, परिवार चौक, रेल चौक, डीपीएस चौक, एस.एस.बी. चौक, जयंती स्टेडियम में पीछे भाग से प्रवेश करते हुए स्टेडियम के अंदर एक चक्कर लगाकर पुनः पीछे वाली गेट से प्रगति भवन पहुंचकर रैली का समापन किया गया। सायकल रैली में लगभग 550 बालक / बालिकाएं, व्यायाम निर्देशक, प्रशिक्षक, खेल संघ के पदाधिकारी / राष्ट्रीय / राज्य स्तर के खिलाड़ियों के साथ साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सम्मिलित हुए । विभाग की ओर से सम्मानीय अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, टी शर्ट एवं टोपी वितरण की गई। नाश्ता एवं पेयजल की व्यवस्था की गई साथ में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में ओलम्पियन बॉक्सिंग खिलाड़ी श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्री नरेन्द्र बंछोर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं श्री नरोत्तम साहू शिक्षक का सम्मान किया गया। एवं माननीय मुख्य अतिथि द्वारा समस्त खिलाड़ी, एवं नागरिक वृदं को शपथ ग्रहण कराया गया। सायकल रैली के मार्ग में यातायात पुलिस द्वारा सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था एवं नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पेयजल व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक एवं एंबुलेंस व्यवस्था की गई। शिक्षा विभाग द्वारा व्यायाम शिक्षकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री भरत ताम्रकार (प्रशिक्षक खेलों इंडिया), श्री भूपेन्द्र हिरवानी, श्री ईश्वरी देशमुख, श्री सुजित यादव, श्री बालक दास डहरें, श्री मोहित साहू एवं महेश यादव कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप भुवाल एवं नरोत्तम साहू, आभार प्रदर्शन श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आदि कर्मयोगी अभियान वास्तव में एक परिवर्तनकारी राष्ट्रीय आंदोलन है - विधायक श्री अग्रवाल
जिले में 308 ग्रामों में क्रियान्वित किया जाएगा आदि कर्मयोगी अभियान - जिला सीईओ श्री नंदनवार
महासमुंद : जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु “आदि कर्मयोगी” नामक नई पहल की गई है। इस अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ आज बसना विधायक श्री सम्पत अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय सहित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, जनजाति समुदाय के प्रतिनिधि, विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री सम्पत अग्रवाल ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान वास्तव में एक परिवर्तनकारी राष्ट्रीय आंदोलन है। जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास दूरदर्शी आव्हान का प्रतीक है तथा विकसित भारत के व्यापक रूपरेखा है। उन्होंने कहा कि आज ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण जिसमें जिले के जनजाति समुदायों को शासन की विभिन्न योजनाओं का वास्तविक लाभ और उनकी समस्याओं को नजदीक से जानने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निश्चित ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम समाज के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि धरती आबा जनजाति कार्यक्रम में अब योजनाएं उनके समग्र विकास के लिए बनेंगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत नंदनवार ने कहा कि पहले योजनाएं ऊपर से नीचे की ओर आती थी। इस कार्यक्रम में अब योजनाएं धरातल पर बनेगी और इसका क्रियान्वयन के लिए जनसमुदाय भी आगे आएंगे। उन्होंने बताया धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जनजाति गौरव वर्ष के एक भाग के रूप में आदि कर्मयोगी अभियान के लिए रणनीति बनाई गई। जिसमें जनजाति समुदायों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि महासमुंद जिले में इस अभियान की सफल क्रियान्वयन के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना तैयार की जा रही है।
ज्ञात है कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के पांचों विकासखण्ड से 50 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान प्रेरणादायक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इसके पूर्व जिले की 6 अधिकारियों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। यह प्रशिक्षण 1 से 3 सितम्बर तक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाभियान (पीएम जनमन) और धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान संचालित किए जा रहे हैं। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) के लिए 9 अलग अलग मंत्रालयों के 11 प्रकार के कार्यों से संतृप्ति का कार्य किया जा रहा है। जनमन योजना अंतर्गत जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार के 77 बसाहटों के 940 परिवारों (3306 जनसंख्या) को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही सामुदायिक उत्थान हेतु प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ पेयजल, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है। वहीं धरती आबा अभियान अंतर्गत जिले के 308 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में 17 मंत्रालयों की 25 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
अभियान के तहत विकास कार्यों को तीन स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा। जिसमें पहला आदि कर्मयोगी तैयार करना। इनमें राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे। दूसरे क्रम में आदि सहयोगी की टीम बनाई जाएगी। जिसमें शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सक, युवा नेता, सामाजिक मुखिया आदि जो ग्राम स्तर पर योजना क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे। तीसरे क्रम में आदि साथी, वे हितग्राही जिन्हें योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाना है। कलेक्टर ने सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन निर्देशानुसार करने कहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवारायपुर : जशपुर जिले से एक विशेष पर्वतारोही दल हिमालय अभियान के लिए रवाना हुआ है। इस दल में जिले के युवा पर्वतारोही श्री रवि सिंह, सुश्री तेजल भगत, श्री रूसनाथ भगत, श्री सचिन कुजुर एवं श्री प्रतीक नायक शामिल हैं। यह अभियान केवल एक खेल गतिविधि नहीं, बल्कि जशपुर की समृद्ध आदिवासी संस्कृति, प्रकृति-आधारित जीवनशैली और सामूहिकता की भावना को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का एक अवसर भी है।
यह अभियान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। पर्वतारोही दल जशपुर से रांची रवाना हुआ, जहाँ से वे ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुँचेंगे। दिल्ली से टीम हिमाचल प्रदेश के जगतसुख के लिए प्रस्थान करेगी। दल 4 सितंबर तक आवश्यक प्रक्रियाएँ पूरी करेगा तथा 5 सितंबर को बेस कैम्प जाएगा। दल को रवाना करने के अवसर पर जशपुर के कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री विश्वास मस्के उपस्थित थे। अधिकारियों ने दल को शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए उनके सुरक्षित एवं सफल अभियान की कामना की।
कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि जशपुर की युवा प्रतिभाएँ इस अभियान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। वहीं वनमंडलाधिकारी श्री शशि कुमार ने इसे जिले में खेल और साहसिक गतिविधियों की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया। जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जो स्वयं एक अनुभवी पर्वतारोही हैं, ने दल के सदस्यों को पर्वतारोहण से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दीं। उन्होंने सुरक्षा उपायों, ऊँचाई पर स्वास्थ्य प्रबंधन तथा टीम भावना के महत्व पर बल दिया और युवाओं को प्रेरित किया।
जिले के नागरिक इस अभियान को लेकर गर्व और उत्साह का अनुभव कर रहे हैं। स्थानीय संस्था जय जंगल कंपनी इस अभियान के प्रायोजकों में से एक है। संस्था के संस्थापक श्री समर्थ जैन ने कहा कि यह दल पूरे जिले के लिए प्रेरणा है और आने वाली पीढ़ियों को पर्वतारोहण तथा साहसिक खेलों की दिशा में आगे बढ़ाएगा।
इस अभियान का नेतृत्व पर्वतारोही श्री स्वप्निल राचेलवार एवं श्री राहुल ओगरा कर रहे हैं। अभियान का उद्देश्य न केवल हिमालय की ऊँचाइयों को फतह करना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति के संदेश को भी जन-जन तक पहुँचाना है। यह पहल युवाओं को प्रकृति से जोड़ते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान’’ के तहत स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियों पर आधारित विशेष प्रसारण ‘‘दीदी के गोठ’’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर से प्रसारित हुआ तथा जिले के सभी जनपद एवं संकुल स्तरों पर एक साथ देखा और सुना गया।
मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का संदेश
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्व-सहायता समूह की दीदियों को निरंतर आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री (पंचायत एवं ग्रामीण विकास) श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में ग्रामीण विकास की असली ताकत महिलाओं में निहित बताते हुए दीदियों को नवाचार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भी अपने संदेश में समूहों को संगठित होकर कृषि एवं गैर-कृषि आधारित गतिविधियों को अपनाकर आजीविका बढ़ाने की बात कही।
जिले में हुआ सामूहिक प्रसारण
जिला बेमेतरा के सभी जनपद पंचायतों एवं संकुल स्तरीय कार्यालयों में ‘‘दीदी के गोठ’’ का सामूहिक प्रसारण किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायकगण, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि, बिहान के अधिकारी-कर्मचारी, सक्रिय महिला कैडर एवं बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
लखपति दीदी बनने की प्रेरणा
जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में बिहान से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाएँ संगठित होकर कृषि कार्य एवं व्यवसायिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। इससे न केवल उनकी आमदनी में वृद्धि होगी बल्कि वे ‘लखपति दीदी’ बनने की दिशा में भी अग्रसर होंगी।
दीदियों ने साझा की सफलता की कहानियाँ
कार्यक्रम में शामिल दीदियों ने बिहान से जुड़कर अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों और सफलता की कहानियों को साझा किया। कुछ ने कृषि क्षेत्र में नवाचार के अनुभव बताए तो कुछ ने छोटे व्यवसाय एवं स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणादायी कहानियाँ प्रस्तुत कीं।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
‘‘दीदी के गोठ’’ न केवल प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम साबित हो रहा है, बल्कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और संगठन की शक्ति का अनुभव भी करा रहा है। जिले में इस प्रसारण को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला पंचायत के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एपीओ नरेगा, आवास समन्वयक, सहायक अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी (ग्राम.या.से.), पीओ नरेगा, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं सर्व आवास नोडल उपस्थित रहे। बैठक में 20 अक्टूबर तक के लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई तथा सभी लक्षित आवासों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सीईओ जिला पंचायत ने प्रत्येक स्तर पर जियोटैग, किस्त गैप की समीक्षा कर समय पर FTO जारी करने पर जोर दिया। चेकर सत्यापन को 100% पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया गया। साथ ही मनरेगा मानव दिवस सृजन एवं मस्टर रोल समय पर जारी कर आवास निर्माण को गति देने पर बल दिया गया।
वर्ष 2025-26 हेतु स्वीकृत लंबित आवासों को शीघ्र स्वीकृति देने एवं प्रत्येक आवास में अनिवार्य रूप से रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग निर्मित कराने के भी निर्देश दिए गए।
स्वच्छ भारत मिशन एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर जोर
बैठक में पंचायत विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई। चारों जनपदों के सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समस्त समन्वयक, बिहान योजना के कर्मचारी तथा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और अप्रारंभ कार्यों पर नाराजगी जताते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण केंद्र का निर्माण अब तक नहीं होने पर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही निश्चित तौर पर की जाएगी।
ग्राम पंचायतों को मॉडल गांव बनाने एवं स्वच्छता के सभी आयामों को पूर्ण करने हेतु स्व सहायता समूहों के माध्यम से कचरा इकट्ठा कर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तक पहुंचाने के लिए कहा गया। सामुदायिक शौचालयों को सुचारू रूप से प्रारंभ कराने और मनरेगा के विभिन्न कार्यों की प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया सम्मानित
रस्साकशी, दौड़, कबड्डी जैसे विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता में बालक/बालिकाओं ने दिखाया दमखम
आयोजन का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और खेल के साथ साइकिलिंग को जन-आंदोलन का रूप देना रहा
खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि यह आपसी भाईचारे, अनुशासन और जीवन में सफलता की ओर करता है प्रेरित
बेमेतरा : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत जिले में तीन दिवसीय खेल महोत्सव 29 से 31 अगस्त तक जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया। “हर गली, हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान” की तर्ज पर हुए इस कार्यक्रम में रस्साकशी, दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी एवं शतरंज जैसे विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।
इसी क्रम में आज 31 अगस्त 2025 को मोर खेल-मोर गौरव थीम पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिले के कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली को साजा एसडीएम श्रीमती पिंकी मनहर एवं बेरला एसडीएम श्रीमती दीप्ति वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली परशुराम चौक से प्रारंभ होकर सिग्नल चौक, गस्ती चौक, प्रताप चौक होते हुए बेसिक स्कूल ग्राउंड परिसर में संपन्न हुई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपयी, बेमेतरा एसडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटई, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा,एसडीओपी श्री मनोज तिर्की, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, पार्षद नीतू कोठारी सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
साइकिल रैली और खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह
राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फिट इंडिया मूवमेंट के तहत परशुराम चौक पर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, युवाओं एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया।विशेष रूप से कक्षा दूसरी का ईशांत साहू साइकिल रैली का स्त्रोत बना। उनका आत्मविश्वास और उत्साह देखकर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।तीन दिवसीय खेल महोत्सव
29 से 31 अगस्त तक आयोजित इस खेल महोत्सव में रस्साकशी, दौड़, कबड्डी, खो-खो जैसे विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं। बालक/बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करना और छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना रहा। विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि
“फिट इंडिया मूवमेंट केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा है। युवा ही देश का भविष्य हैं, और जब युवा खेलों व फिटनेस की ओर अग्रसर होंगे तो समाज और देश दोनों मजबूत बनेंगे। खेल व्यक्ति में अनुशासन, टीम भावना और धैर्य विकसित करते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी हैं।”पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि
“यह प्रतियोगिता बालक/बालिकाओं की भागीदारी समाज में समानता और आत्मनिर्भरता का संदेश देती है। इस प्रकार के आयोजनों से छुपी प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है। जैसे पुलिस में अनुशासन और फिटनेस आवश्यक हैं, वैसे ही हर नागरिक को अपने जीवन में फिटनेस को प्राथमिकता देनी चाहिए।”अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपयी ने कहा कि
“राष्ट्रीय खेल दिवस केवल खेलों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देता है। युवाओं को चाहिए कि वे खेलों में सक्रिय भागीदारी कर जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।”यह आयोजन साबित करता है कि
खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि भाईचारे, अनुशासन और सफलता की ओर प्रेरित करने का सशक्त साधन हैं। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक की भागीदारी ने यह संदेश दिया कि “खेलो और फिट रहो” ही स्वस्थ समाज और सशक्त भारत की नींव है।कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि “हम सभी संकल्प लें कि स्वास्थ्य और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएँगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।”
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रथम टीम को 7000 रुपये का मिला नकद पुरस्कार
बेमेतरा : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में शनिवार को सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के चारों विकासखंडों से चयनित टीमों ने भाग लिया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेरला एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 7000 रुपये का पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान पर सेजेस सिंघौरी की टीम रही जिसे 5000 रुपये प्रदान किए गए, वहीं तृतीय स्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया (बेमेतरा) की टीम को मिला और उन्हें 3000 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त जेवरा (बेमेतरा), कुसमी, कंडरका (बेरला), केहका एवं परसबोड (साजा) की पाँच टीमों को 2000-2000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
निर्णायक मंडल में जिला यातायात प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार झा, समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, नगर पालिका पार्षद नीतू कोठारी, सेजेस बेरला एवं बेमेतरा की प्राचार्य अर्चना साव तथा सुदेशा चटर्जी शामिल रहीं। जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. चतुर्वेदी ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विद्यार्थियों के विचार प्रेरणादायी हैं। डीएसपी राजेश झा ने अपने उद्बोधन में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर बल दिया और कहा कि “शराब पीकर, अधिक गति से, बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना कभी स्वीकार्य नहीं हो सकता।” उन्होंने विद्यार्थियों के अभिव्यक्ति कौशल को जीवन में सफलता का प्रमुख सूत्र बताया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय रोजगार मेला रायपुर में आगामी 9 और 10 अक्टूबर 2025 को आयोजन किया जाएगा। इस मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को विभाग की वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। विभागीय मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने युवाओं से अपील की है कि वे समय रहते ऑनलाइन पंजीयन अवश्य कराएँ और इस राज्य स्तरीय रोजगार मेले का लाभ उठाएँ।
रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनियाँ
राज्य स्तरीय रोजगार मेले में जिंदल स्टील रायपुर, एयरटेल पेमेंट बैंक, ऑटो सेंटर बिलासपुर, राजस्थान कपड़ा मिल, सतलज कपड़ा इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। इसी प्रकार रिलायंस निप्पोन, रुद्र इंटरप्राइज, शांता टेक्नो, सन ब्राइट, ट्रेडमेन गारमेंट्स, कॉसमॉस मैनपावर, जीनियस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईक एजुकेशन, आइकॉन सोलर, न्यू लाइफ, पीएचडीए ग्लोबल सॉल्यूशन सहित अनेक प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध है।
पद और वेतनमान
रोजगार मेला में अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पाँचवीं पास से लेकर आईटीआई, स्नातक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 8 हजार से 40 हजार रुपये तक का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। उपलब्ध पदों में वितरक बॉय, बैंक सहायक, फार्मासिस्ट, मशीन ऑपरेटर, बिक्री सलाहकार, ड्राइवर के पद शामिल हैं। इसी प्रकार ट्रेनी ऑपरेटर, सहायक, सिलाई ऑपरेटर, इंजीनियर, एक्स-रे एवं लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, टेलीकॉलर, कलेक्शन ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फ़िटर, वेल्डर, सुरक्षा गार्ड, बीमा सलाहकार, सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर, कृषि अधिकारी, फील्ड ऑफिसर, डॉक्टर और ग्राहक सेवा कर्मचारी शामिल हैं।
रोजगार उपलब्ध कराने वाले राज्य और शहर
इस मेले के माध्यम से रोजगार के अवसर न केवल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं प्रमुख शहरों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा और रायगढ़ में बल्कि अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में भी उपलब्ध होंगे। इस आयोजन में प्रमुख शहरों में बैंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा और औरंगाबाद को भी शामिल किया गया हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर से एक विशेष पर्वतारोही दल हिमालयी अभियान के लिए रवाना हुआ है। दल में शामिल जशपुर के युवा पर्वतारोही हैं दृ रवि सिंह, तेजल भगत, रूसनाथ भगत, सचिन कुजुर और प्रतीक नायक। इस अभियान का एक और महत्वपूर्ण पहलू है दृ आदिवासी संस्कृति और उसकी जड़ों से जुड़ाव। जशपुर की पहचान उसकी समृद्ध जनजातीय परंपराओं, प्रकृति-आधारित जीवनशैली और सामूहिकता की भावना से है। हिमालय की ऊँचाइयों पर इन युवाओं का पहुँचना केवल एक खेल उपलब्धि नहीं बल्कि इस बात का प्रतीक है कि कैसे आदिवासी समाज अपनी सांस्कृतिक ताकत और प्रकृति से गहरे रिश्ते को लेकर दुनिया के सामने खड़ा हो रहा है। दल के सदस्य अपनी संस्कृति और साहस अपने साथ लिए हिमालय की ओर बढ़ रहे हैं।
यह अभियान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन से संचालित हो रहा है। दल जशपुर से रांची के लिए रवाना हुआ, जहां से वे ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुँचेंगे। दिल्ली से आगे टीम जगतसुख पहुंचेगी, जहां वे 4 सितंबर तक की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद 5 सितम्बर को टीम आधार शिविर (Base Camp) की ओर प्रस्थान करेगी।
दल को विदा करने के लिए जशपुर जिला प्रशासन एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। जशपुर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जशपुर के डीएफओ श्री शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार और एसडीएम श्री विश्वास मस्के ने टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके सुरक्षित एवं सफल अभियान की कामना की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि जशपुर की युवा प्रतिभाएँ इस अभियान के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने में योगदान प्रदान कर रही हैं। वहीं डीएफओ श्री शशि कुमार ने इसे जिले की उभरती खेल एवं साहसिक गतिविधियों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। विशेष रूप से, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जो स्वयं एक अनुभवी पर्वतारोही हैं, ने दल के युवाओं को पर्वतारोहण और ट्रेकिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षा उपायों, ऊँचाई पर स्वास्थ्य प्रबंधन और टीम भावना की अहमियत पर बल देते हुए बच्चों को प्रेरित किया।
जशपुर के लोग भी इस अभियान को लेकर उत्साहित और गर्वित हैं। साथ ही स्थानीय जय जंगल कंपनी जो इस एक्सपीडिशन के स्पान्सर में से एक है, के संस्थापक समर्थ जैन का कहना है कि यह दल पूरे जिले के लिए प्रेरणा है और आने वाली पीढ़ियों को पर्वतारोहण तथा साहसिक खेलों की ओर अग्रसर करेगा। जगह-जगह लोग बच्चों के हौसले और साहस की चर्चा कर रहे हैं और सभी को उम्मीद है कि वे हिमालय से सफलता और गौरव की नई कहानियाँ लेकर लौटेंगे।
इस अभियान का नेतृत्व पर्वतारोही स्वप्निल राचेलवार एवं राहुल ओगरा कर रहे हैं।
साथ ही इस अभियान का एक और महत्वपूर्ण संदेश है दृ पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति की दिशा में जागरूकता। यह पहल न केवल युवाओं को प्रकृति से जोड़ने का कार्य करेगी, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। हिमालय अभियान से यह संदेश भी जाएगा कि साहसिक खेलों और पर्वतारोहण के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दी जा सकती है। इससे न केवल जशपुर बल्कि पूरे राज्य में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कृषि विभाग द्वारा कुनकुरी विकासखंड में निजी विक्रय संस्थानों का निरीक्षण वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा टीम गठित कर रासायनिक उर्वरकों का कालाबाजारी रोकने हेतु लगातार जांच की जा रही है इसी क्रम में रविवार को अन्नू सीड्स कुनकुरी यादव बीज भंडार और दीपक खाद बीज भंडार कुनकुरी के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसमें यूरिया की मात्रा निरंक पाई गई एस एस पी एवं डी एपी उर्वरकों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया अतुल ट्रेडर्स रायकेरा द्वारा विभाग को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देने के कारण लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ रजत महोत्सव अंतर्गत शनिवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांन्तर्गत पंजीयन हेतु चलाया गया विशेष अभियान इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना फरसाबहार के आंगनबाड़ी केन्द्रों में महतारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के पात्र सभी गर्भवती माताओं का पीएमवीवाय पोर्टल पर पंजीयन किया गया। इस शिविर में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे, गर्भवती- शिशुवती माताएं, अन्य महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित हुए।
इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना पत्थलगांव में प्रधानमंत्री मातृ वंदना पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मातृ वंदना योजना के पात्र हितग्राहियों को समस्त दस्तावेजों के साथ बुलाकर पंजीयन किया गया। इसके साथ ही अन्य शामिल गर्भवती, शिशुवती एवं अन्य महिलाओं को योजना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए इसके महत्व, उद्देश्य, फॉर्म पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज, पात्रता एवं अपात्रता के विषय में जानकारी दी गयी।
बगीचा में महतारी मेगा हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन
एकीकृत बाल विकास परियोजना बगीचा में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम के तहत महतारी मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरी बालिकाओं, महतारी वंदन की हितग्राही महिलाओं, कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सकों द्वारा सभी को खान-पान, पोषणयुक्त भोजन लेने आदि के विषय में बताया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जनपद पंचायत कांसाबेल के सभाकक्ष में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत प्रत्येक ग्राम में -घर घर से कचरा संग्रहण करके कचरे का पृथक्करण प्लास्टिक अपशिष्ट का प्रबंधन अपशिष्ट बिक्री से आय में वृद्धि, स्वच्छता शुल्क का निर्धारण, सामुदायिक शौचालय का संचालन एवं संधारण स्वच्छ एवं सुंदर ग्राम का निर्माण की योजना स्वच्छाग्रहियों का सम्मान एव शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ उनको सेफ्टी किट हेल्थ चेकअप कैंप इत्यादि विषय में जानकारी दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में समस्त 40 ग्राम के सरपंच सचिव एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत के 3-3 स्वच्छाग्रहियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य कार्यालन अधिकारी जनपद पंचायत संदीप कुमार मरावी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण श्री मदन प्रेमी यूनिसेफ के जिला समन्वयक उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अन्तगत रेडियो कार्यक्रम “दीदी के गोठ” का प्रसारण जशपुर जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान समूह की महिलाएँ, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
रेडियो प्रसारण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का शुभकामना संदेश के साथ बिहान योजना के दीदियों की कहानी उन्हीं की जुबानी सुनाई गई। जिसमें नारायणपुर की दीदी का कहानी का प्रसारण किया गया।
जिले के 32 कलस्टर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डीएमएम श्री विजय सरन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अमीन ख़ान और श्री भरत लाल पटेल समेत समूह की दीदियाँ उपस्थित रहीं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत आज तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम “दीदी के गोठ” का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम आकाशवाणी रायपुर केंद्र सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ प्रसारित किया गया। साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी लोग जुड़े।
जिला स्तर पर रेडियो कार्यक्रम "दीदी के गोठ" कार्यक्रम अंतर्गत बिहान के दीदियों की कहानी उन्हीं के जुबानी सुनाया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, श्री भीखम सिंह ठाकुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं श्री जागेश्वर जुगनू चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत महासमुंद, बिहान की दीदियां कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रेडियो प्रसारण को सुना।
कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री तथा राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा ग्रामीण महिलाओं के नाम विशेष संदेश और प्रेरणादायी शुभकामनाएँ प्रसारित की गई। दीदी के गोठ का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ना, उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना तथा आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की ओर अग्रसर करना है। इस कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की सफल महिलाओं की कहानियाँ सुनाई गई। कैसे उन्होंने संघर्ष और कठिनाइयों को पार कर अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से न सिर्फ़ आर्थिक रूप से मज़बूती हासिल की बल्कि समाज में भी एक नई पहचान बनाई। आज छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाएँ लखपति दीदी बन चुकी हैं। उनका जीवन बिहान योजना से सकारात्मक रूप से बदला है। इनकी प्रेरणादायी कहानियाँ रेडियो की आवाज़ के माध्यम से हर गाँव और हर घर तक पहुँचेंगी, ताकि दूसरी महिलाएँ भी आत्मनिर्भरता की राह पकड़ सकें।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय समुदाय और स्व-सहायता समूह की दीदियाँ विशेष रूप से शामिल हुई। सामूहिक श्रवण से ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी संवाद, चर्चा और प्रेरणा का वातावरण बना। दीदी के गोठ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की सुशासन की सरकार की दूरदर्शी सोच का प्रतिबिंब है। इसका उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को पूरे समाज तक पहुँचाना, उनके संघर्ष और उपलब्धियों को सामने लाना तथा उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़कर सकारात्मक परिवर्तन की राह दिखाना है।