- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर शासकीय पूर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय नीमगांव में महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड - हेल्प लाईन एवं पूर्व माध्यमिक शाला राजापारा भागलपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग आईसीपीएस के द्वारा स्कूली बच्चों बाल सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ बाल-विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी, बाल स्पोंसरशीप योजना, गुड -टच, बैड-टच, पोषण देखरेख एवं 1098 हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बच्चों को संरक्षित करने एवं आत्मरक्षा के बारे में पूरी तरह से जानकारी भी दी गयी। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
दुलदुला के बाजारडांड आंगनबाड़ी में पोषण माह का हुआ आयोजन
आज दुलदुला के खटंगा सेक्टर के आंगनबाडी केन्द्र बाजारडांड में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत पोषण माह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पोषण युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने एवं एनीमिया से बचाव के लिए आयरन गोली का सेवन के संबंध में जानकरी दी गयी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मृतकों के परिवारों को दी गई तत्काल आर्थिक सहायता घायलों का अंबिकापुर में भी चल रहा है इलाज, प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता कराया जा रहा है उपलब्ध
जशपुरनगर : 02 सितंबर की रात्रि को बगीचा से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम जूरूडांड में गणेश विसर्जन के दौरान हुए सड़क हादसे में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए घायलों को शीघ्रतम मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रात्रि करीब 12ः30 बजे विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, कलेक्टर श्री रोहित व्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और बेहतर उपचार हेतु डॉक्टरों को निर्देशित किया। इस हादसे में घायल हुए 22 लोगों को बेहतर उपचार हेतु अंबिकापुर रेफर किया गया है। इनमें से 15 का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में तथा 7 का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। शेष 8 घायलों का इलाज बगीचा सीएचसी में चल रहा है। घायलों में 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस दुखद दुर्घटना में मृत हुए तीन लोगों के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को हर संभव चिकित्सीय एवं आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले के जुरुडांड, बगीचा में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु तथा कई अन्य के घायल होने की दुखद खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों की समुचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुःखद घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों एवं घायलों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए एवं घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : क्षेत्र के विकास को गति देने और पर्यटन स्थलों तक सुगम पहुंच उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सौगात के रूप में नई सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई है। लोक निर्माण विभाग संभाग-जशपुर के अंतर्गत कुनकुरी क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही इन कार्यों की शुरुआत होगी।जिले के जोकारी से मधेश्वर पहाड़ तक पहुँच मार्ग लंबाई 3 किमी के निर्माण पर 3 करोड़ 69 लाख रुपये,एनएच-43 से मयाली डेम तक पहुँच मार्ग लंबाई 1.30 किमी के निर्माण पर 2 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा।इन सड़कों के निर्माण से न केवल स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को भी बल मिलेगा। खासकर महादेवश्वर पहाड़ और मयाली डेम जैसे पर्यटन स्थल सड़क सुविधा से बेहतर तरीके से जुड़ेंगे, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।ग्रामीणों का कहना है कि अब तक इन स्थलों तक पहुंचना कठिन था, विशेषकर बरसात के दिनों में। सड़क निर्माण के बाद यात्रियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। साथ ही क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी क्योंकि पर्यटन से जुड़े रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 308 ग्रामों में क्रियान्वित किया जाएगा आदि कर्मयोगी अभियान
महासमुंद : जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु “आदि कर्मयोगी” अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिले के पांचों विकासखण्ड से 50 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सभी विकासखण्ड ट्रेनर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
समापन अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत नंदनवार ने कहा कि इस कार्यक्रम में अब योजनाएं धरातल पर बनेगी और इसका क्रियान्वयन के लिए जनसमुदाय भी आगे आएंगे। उन्होंने बताया धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जनजाति गौरव वर्ष के एक भाग के रूप में आदि कर्मयोगी अभियान के लिए रणनीति बनाई गई। जिसमें जनजाति समुदायों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि महासमुंद जिले में इस अभियान की सफल क्रियान्वयन के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री सचिन भूतड़ा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय सहित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, जनजाति समुदाय के प्रतिनिधि, विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रशिक्षण के पश्चात दूसरे क्रम में आदि सहयोगी की टीम बनाई जाएगी। जिसमें शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सक, युवा नेता, सामाजिक मुखिया आदि जो ग्राम स्तर पर योजना क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे। तीसरे क्रम में आदि साथी, वे हितग्राही जिन्हें योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाना है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) और धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान संचालित किए जा रहे हैं। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) के लिए 9 अलग अलग मंत्रालयों के 11 प्रकार के कार्यों से संतृप्ति का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत महासमुंद विकासखण्ड के 25 ग्रामों, बागबाहरा के 33, पिथौरा के 210, बसना के 24 एवं सरायपाली विकासखण्ड के 16 ग्रामों को शामिल किया गया है। अभियान अंतर्गत जिले के 308 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में 17 मंत्रालयों की 25 योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते विगत दिवस मंगलवार को देर रात लगभग 10 बजे विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम धनेशपुर स्थित लुत्ती बांध टूट गया। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासनिक टीम, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई। प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर लगाया गया है। प्रभावित परिवारों के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा संबंधित आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित की गई है।
अचानक हुए इस हादसे में बांध के नीचे ग्रामीण इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में बतसिया (महिला), उम्र 61 वर्ष, चिंता सिंह (महिला), उम्र 30 वर्ष, रंजती सिंह (महिला), उम्र 28 वर्ष, प्रिया, उम्र 6 वर्ष की मृत्यु हुई है। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। सभी को बलरामपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ईलाज जारी है। घायलों में रामवृक्ष सिंह, उम्र 65 वर्ष, अनूप सिंह, उम्र 19 वर्ष, कालीचरण टोप्पो, उम्र 65 वर्ष, फूलमनिया टोप्पो, उम्र 61 वर्ष शामिल हैं। साथ ही कार्तिक सिंह, उम्र 6 वर्ष, वंदना सिंह, उम्र 3 वर्ष, जीतन सिंह, उम्र 65 वर्ष जो लापता हैं, उनकी तलाश एनडीआरएफ एवं पुलिस बल द्वारा जारी है।
हादसे में तीन परिवार के 55 बकरी एवं 5 गाय, 4 बैल की क्षति हुई है। साथ ही लगभग 25 एकड़ में लगे धान की सफल एवं 1.5 एकड़ टमाटर व खीरा की फसल की क्षति हुई है तथा तीन घरों में जल भराव भी हो गया है। बांध टूटने से प्रभावित क्षेत्रों का संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा और पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने संयुक्त रूप से दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया।
सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेन्द्र दुग्गा ने प्रभावित गांव धनेशपुर पहुंचे। वहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया। संभागायुक्त ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शासन-प्रशासन हर स्थिति में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को तत्काल मुआवजा राशि भी प्रदान किया जायेगा। इस दौरान संभागायुक्त ने प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों का निरीक्षण किया। वहां परिवारों से बात करते हुए उन्होंने भोजन, पानी, चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। संभागायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि राहत शिविर में महिला, बच्चों को विशेष देखभाल की जाए।
गौरतलब है कि प्रशासनिक टीम के द्वारा समय पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंच घायल मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना। उन्होंने बताया कि राहत शिविर में 10 लोग ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार शिविरों में जाकर जांच कर रही हैं। हमारी पूरी टीम सक्रियता से काम कर रही है। साथ ही ग्रामीणों की फसल और संपत्ति का आकलन कर मुआवजे की प्रकरण तैयार कर शुरू की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
56 हजार से अधिक दीदियों को लखपति दीदी बनाने का रखा गया लक्ष्य
बलरामपुर : जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में लखपति दीदी पहल योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित लखपति अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गई।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयन तारा सिंह तोमर ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर लखपति दीदी पहल को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि जिले के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम के द्वारा लखपति योजना के अंतर्गत किये गए कार्यों की जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार, विगत वर्ष में जिले की लगभग कुल 1,10,000 स्व-सहायता समूह सदस्य दीदियों में से लगभग 35,242 दीदियों को लखपति दीदी बनाया गया था। वर्ष 2025-26 के लिए 20,842 दीदियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रकार कुल 56,084 समूह सदस्यों को इस योजना से जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गई है।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनसे दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है। कृषि विभाग द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम, कृषि उपकरणों में मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी गई। मछली पालन विभाग द्वारा ने निजी भूमि में तालाब निर्माण योजना के बारे में बताया गया। उद्यानिकी विभाग ने मसाला, प्याज क्षेत्र विस्तार योजना एवं बाँस रोपण पर अनुदान संबंधी जानकारी साझा की गई। श्रम विभाग द्वारा दीदी रिक्शा योजना से अवगत कराया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला कोष योजना की जानकारी दी गई। अंत्यावसायी विभाग ने अंत्योदय विकास योजना एवं आदिवासी विकास योजना की जानकारी साझा की। रेशम विभाग द्वारा दी जाने वाली अनुदान योजनाओं बताया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा जैविक कृषि के लिए मास्टर ट्रेनर उपलब्ध कराने की पहल की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10 सितम्बर तक करा सकते है पंजीयन
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द द्वारा जिले के केवल ग्रामीण युवकों एवं युवतियों व स्व सहायता समूह के सदस्यों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसमें निःशुल्क एवं आवासीय 14 दिवसीय सॉफ्ट टॉय मेकिंग एण्ड सेलिंग एवं 13 दिवसीय कॉस्ट्म ज्वेलरी उघमी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निदेशक बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि सॉफ्ट टॉय मेकिंग में विभिन्न प्रकार के टैडी बीयर, खरगोश, हंस, हाथी के जोड़े, बंदर, कुत्ता, चिड़िया, बैग, खिलौने और कॉस्ट्म ज्वेलरी में कंगन, डिजाइनर रिंग, बैगंल्स, ईयर रिंग विभिन्न प्रकार के आभूषण बनाना सिखाया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए 10 सितम्बर 2025 तक पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड एवं बीपीएल राशन कार्ड की 2-2 छायाप्रति, अंकसूची (न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण) की एक छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज की 5 फोटो शामिल है। अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु पंजीयन के लिए बड़ौदा आरसेटी, बरोण्डाबाजार पहुंचकर या कमलेश पटेल के मोबाइल नम्बर 79997-00673, अक्षय सिंग राजपूत के मोबाइल नम्बर 83194-62874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाइल नम्बर 91310-65757 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा (छ.ग.) के द्वारा भारत सरकार की योजना अंतर्गत संकल्प HEW अंतर्गत महिला केन्द्रित विषयों पर 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास बेमेतरा के निर्देशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सी.पी.शर्मा के मार्गदर्शन में ‘‘संकल्प HEW अंतर्गत महिला केन्द्रित विषयों पर 10 दिवसीय (02 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक) विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान के तहत आज परियोजना साजा सेक्टर परपोड़ी के ग्राम गाड़ाडीह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशेष अभियान के तहत 02 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त योजनाओं और नीतियों पर क्षमता निर्माण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंग संवेदीकरण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा, कानूनी जागरूकता, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण और पहलों के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण, महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता, पॉक्सो अधिनियम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम शा.उ.मा.वि. गाड़ाडीह एवं आंगनबाड़ी केन्द्र गाड़ाडीह में महिलाओं एवं छात्राओं को छत्तीसगढ़ राज्य के पिछले 25 वर्षाे के उपलब्धियों को बताया गया साथ ही संकल्प HEW अंतर्गत महिला केन्द्रित कानूनी अधिकारो के बारे में जानकारी दिया गया जिसमें घरेलू हिंसा, सखी वन स्टॉप सेंटर, भ्रण हत्या, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह रोकथाम, विभागीय योजनओं की जानकारी, गुड टच-बैड टच, बाल संरक्षण संबंधी, चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 आदि विषयों की जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में श्री व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती सेवन्तिका साहू जेण्डर विशेषज्ञ, श्री राजेंद्र चंद्रवंशी समन्वयक चाईल्ड हेल्पलाइन 1098, सखी वन स्टॉफ सेन्टर 181 केन्द्र प्रशासक श्रीमती रामेश्वरी साहू पैरालिगल वालेंटियर, शा.उ.मा.वि. गाड़ाडीह के प्राचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, स्कूल के समस्त शिक्षकगण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 03 सितंबर 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 448 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 719.3 मि.मी. तथा न्यूनतम 312 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 408.5 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 411.6 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 423.4 मि.मी., देवकर तहसील में 405.5 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 530.8 मि.मी., वर्षा भिंभौरी तहसील में 324 मि.मी. एवं साजा तहसील में 497 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में “विद्यालयों का प्रभावी प्रशासन और प्रबंधन” विषय पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला का शुभारंभ आज से अटल नगर, रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, ग्रामीण संपर्क प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र में हुआ। यह कार्यशाला 2 से 4 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला मे बेमेतरा जिले के संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य एवं प्रोफेसर ने भी भाग लिया।
कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप विद्यालय परिसरों के प्रभावी संचालन और प्रशासनिक दक्षता को और अधिक मजबूत बनाना है। इस प्रशिक्षण में राज्यभर से चयनित संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य एवं प्रोफेसर, साथ ही समग्र शिक्षा के अधिकारी भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञ प्रतिभागियों को शैक्षिक नेतृत्व, विद्यालय प्रबंधन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्र हित में नवाचार तथा विद्यालय परिसरों के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दे रहे हैं। प्रतिभागियों को व्यावहारिक गतिविधियों एवं समूह चर्चाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यशाला का लक्ष्य शिक्षण संस्थानों में प्रशासनिक पारदर्शिता, बेहतर प्रबंधन और शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा 14वीं जूनियर एवं सब-जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 29 से 31 अगस्त तक अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र, ग्वालियर में किया गया। इसमें महासमुंद जिले की समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त संस्था फॉर्च्यून फाउंडेशन कर्मापटपर बागबाहरा के 05 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 05 पदक जीते।
संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षक और मैनेजर निरंजन साहू ने बताया कि दल में 3 बालक एवं 2 बालिका खिलाड़ी शामिल थे। इनके साथ कोच मैनेजर व गाइड रनर देवेंद्र ठाकुर और मेघराज यादव, सहायक स्टाफ दिव्य लोचन और रश्मि साहू भी मौजूद रहे। जिसमें टी-11 कैटेगरी, जूनियर पुरुष वर्ग में सुखदेव ने 400 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किए। टी-12 कैटेगरी में निखिल कुमार यादव ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार टी-2 कैटेगरी में नोशन लाल पटेल ने 1500 मीटर दौड़ में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया तथा सब-जूनियर महिला वर्ग टी-12 कैटेगरी में नीलम टंडन ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। टी-11 कैटेगरी में देवमोती ने लॉन्ग जम्प में कांस्य पदक हासिल किया। बतादें कि सुखदेव ने इससे पहले 7वीं ओपन इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 11-12 जुलाई 2025, बेंगलूरु में भी 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने की पहल के तहत बांस कला प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ 01 सितम्बर से किया गया हैं। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला स्थानीय शासकीय बहुदिव्यांग विशेष विद्यालय महासमुंद के सभागार में 01 सितम्बर से 05 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में जिले भर से आए दिव्यांग प्रतिभागियों को बांस से विभिन्न सजावटी सामग्री जैसे गुलदस्ते, फूल, टोकरी, पेन स्टैंड, ट्रे, तोरण एवं डेकोरेटिव वाल हैंगिंग आदि बनाने और रंगाई की विधियां सिखाई जा रही हैं।
प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तरीय बांस कलाकार श्री घासीराम कमार, निवासी सोनासिल्ली को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने भुवनेश्वर (उड़ीसा), बिलासपुर, पिथौरा, बागबाहरा एवं आंवराडबरी सहित विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण प्रदान किया है। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. वृन्दावन पटेल ने बताया कि दिव्यांग प्रतिभागी उत्साहपूर्वक इसमें भाग ले रहे हैं और भविष्य में इसे रोजगार का माध्यम बनाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नेत्रदान से किसी को मिल सकती है नई रोशनी – जागरूकता कार्यक्रमों से लोगों को किया जा रहा प्रेरित
बेमेतरा : रजत महोत्सव के अवसर पर बेमेतरा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को नेत्र सुरक्षा, नेत्र जांच और नेत्रदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जा रही हैं। पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर और अंधत्व निवारण नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. राज के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान में नेत्र सहायक अधिकारी दीपा शर्मा एवं विद्या सागर रात्रे मरीजों और आगंतुकों को नेत्रदान की महत्ता समझाकर उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। वहीं, सीएमएचओ कार्यालय मीटिंग हॉल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों को भी नेत्रदान हेतु प्रोत्साहित किया गया।
डॉ. बी.एल. राज ने बताया कि सामान्यतः 5 से 60 वर्ष की आयु के व्यक्ति नेत्रदान के लिए उपयुक्त होते हैं। हालांकि, रेबीज, एड्स, ब्लड कैंसर, नेत्र कैंसर, सेप्टीसीमिया, तपेदिक, कुष्ठ रोग, सर्पदंश, विषाक्तता, जलकर या डूबकर मृत्यु जैसे मामलों में नेत्रदान संभव नहीं है। नेत्रदान केवल मृत्यु उपरांत किया जा सकता है, और इसकी प्रक्रिया मृत्यु के 6 घंटे के भीतर पूरी करनी होती है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान से शरीर की कोई विकृति नहीं आती। दान की गई आंखों का उपयोग केवल कॉर्निया प्रत्यारोपण में होता है, जिससे ऐसे व्यक्ति को दृष्टि मिल सकती है, जिसके कॉर्निया में सफेदी आने से देखने में समस्या हो रही हो। आंखों के अन्य हिस्सों जैसे रेटिना या ऑप्टिक नर्व से जुड़ी बीमारियों में नेत्रदान का उपयोग नहीं हो पाता।
जिले में नेत्रदान हेतु नियुक्त किये गए विशेष संपर्क अधिकारी अंतर्गत विद्या सागर वि.ख. बेमेतरा रात्रे 9098908099, गुलाबचंद सिन्हा वि.ख. बेरला 9098759477, विनोद कुमार बघेल वि.ख. साजा 7000679177, ओंकार चन्द्राकर खण्डसरा 9981766897, सोहित कुमार साहू वि.ख. नवागढ़ 7089092860 शामिल हैं | कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों से नेत्रदान का संकल्प लेने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अमृत लाल रोहलेडर, नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. राज, डीपीएम सुश्री लता बंजारे, जिले के नेत्र सहायक अधिकारीगण और पेंशनर समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर रणबीर शर्मा बोले – त्योहारों को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं, कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद पर्व की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने समिति के सदस्यों से कहा कि जिले में दोनों पर्वों को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन और पुलिस द्वारा हर संभव तैयारी की जा चुकी है, लेकिन त्योहार तभी सफल होंगे जब समाज के सभी वर्ग मिलकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि त्योहार खुशी और सद्भाव का संदेश देने के लिए होते हैं। छोटी-छोटी बातों में उलझने के बजाय हमें मिलजुलकर ऐसा माहौल बनाना है, जिससे जिले की गंगा-जमनी तहजीब और मजबूत हो। गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद दोनों ही पर्व आस्था और अनुशासन से जुड़े हैं। इसलिए सभी नागरिक संयम, शांति और भाईचारे का परिचय दें। प्रशासन की ओर से डीजे और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नशे की हालत में विसर्जन या जुलूस में शामिल न हों। कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एसएसपी श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सभी चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात रहेगा। प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों और शांति समिति से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जुलूस निर्धारित मार्ग और समय पर ही निकलेंगे, साथ ही यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम रहेंगे। उन्होंने बताया कि डीजे और पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह से रोक रहेगी। हुड़दंगियों और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की विशेष नजर होगी। सीसीटीवी और कैमरों से निगरानी की जाएगी।
बैठक में उपस्थित समाज प्रमुखों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और जिले की शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू, एसडीओपी मनोज तिर्की, जिला स्तरीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित विभिन्न समाज के समाज प्रमुख उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : सिम्स अस्पताल के अस्थी रोग विभाग में निरन्तर घुटना और कूल्हे के जोड़ों का प्रत्यारोपण हो रहा है जो कि गरीब मरीज़ों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस तरह 20 जुलाई 2025 को 40 वषीर्य पुरुष सोन लोहरसी, बिलासपुर निवासी, अस्थी रोग विभाग के ओपीडी में दाएं कूल्हे में दर्द के कारण चलने, बैठने और नियमित कार्य करने में असमर्थ होने की वजह से परामर्श लेने पहुंचा था।
डॉ तरूण सिंह ठाकुर द्वारा मरीज की खून जांच की गई और एक्स-रे कराया गया। एक्स-रे में पाया गया कि मरीज के दायां कूल्हा पूरी तरह से खराब हो चुका था, जिसके लिए डॉ तरुण सिंह ठाकुर द्वारा कूल्हा प्रत्यारोपण की सलाह दी गई। मरीज के फिटनेस के बाद मरीज के दाएं कुल्हे का २ सितंबर को ऑपरेशन किया गया। मरीज का ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था, लेकिन ऑपरेशन के पश्चात मरीज पूरी तरह स्वस्थ है, दर्द मुक्त है और चलने फिरने में सक्षम है। ऑपरेशन टीम में प्रमुख डॉ तरूण सिंह ठाकुर (सहायक प्राध्यापक), डॉ प्रमोद जायसवाल, डॉ रवि महोबिया, डॉ सोमेश शुक्ला और पी जी रेसिडेंट शामिल थे। ऑपरेशन डॉ ए आए बेन (विभागाध्यक्ष अस्थिरोग) के मार्गदर्शन में हुआ। एनेस्थिसिया टीम में डॉ मधुमिता मूर्ति (विभागाध्यक्ष), डॉ मिल्टन, डॉ श्वेता, डॉ भावना और टीम शामिल थे। नर्सिंग में योगेश्वरी और टीम शामिल थे। एनेस्थिसिया डॉक्टरों का ऑपरेशन के पश्चात दर्द निवारण में विशेष योगदान रहा है। यह ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क किया गया। इंपानेट उपलब्ध करने में डॉ आर मूर्ति (अधिष्ठाता) और डॉ लखन सिंह (चिकित्सा अधीक्षक) का विशेष योगदान रहा। यह ऑपरेशन डॉ आर मूर्ति (अधिष्ठाता), डॉ लखन सिंह (चिकित्सा अधीक्षक) विगत दो वषो में अब तक 35 कूल्हा प्रत्यारोपण एवं 25 घुटना प्रत्यारोपण आयुष्मान द्वारा निःशुल्क किया जा चुका है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में हुई शिकायत पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं
बिलासपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियादें सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम उड़ांगी के रोजगार सहायक पर लगभग 159 पीएम आवास हितग्राहियों से मनरेगा मजदूरी की राशि का गबन किये जाने की शिकायत हुई। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में आमागोहन निवासी धनेश्वरी सूर्यवंशी ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके पति की जनवरी 2024 मंे मौत हो गई। उन्होंने ग्रामीण बैंक खोंगसरा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कराया था। लगभग डेढ़ साल बाद में बीमा राशि उन्हें नहीं मिल पाई है। बैंक प्रबंधन द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को उनका आवेदन सौंपते हुए इसका समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बछालीखुर्द के सरपंच ने अपने ग्राम में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए आवेदन दिया। क्रेडा विभाग को इसका सर्वे कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत उड़ागी के पीएम आवास के हितग्राहियों ने रोजगार सहायक पर मजदूरी की राशि का गबन किये जाने की शिकायत करते हुए जांच एवं राशि दिलाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि 150 हितग्राहियों के लगभग साढ़ेे 31 लाख की राशि फर्जी मस्टर के जरिए निकाल खा लिये हैं। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को उनका ज्ञापन सौंपते हुए जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गिरधौना निवासी महिला किसान श्रीमती कामिनी साहू ने स्वतः नामांतरण के अंतर्गत प्राप्त भूमि की ऋण पुस्तिका नहीं मिलने की शिकायत की। तखतपुर एसडीएम को इस पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा खिलावन पटेल ने खूंटाघाट जलाशय के मस्तुरी विकासखण्ड के अंतिम छोर पर स्थित गांवों में पानी नहीं पहुंचने की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के ईई को उनका ज्ञापन सौंपते हुए हर संभव कार्रवाई के निर्देश दिए। बिल्हा के ग्राम बिटकुली निवासी यश कुमार दिवाकर ने तालाब में अपने पिता की मृत्यु होने के एक वर्ष बाद भी मुआवजा राशि नहीं मिलने की जानकारी देते हुए सहायता की मांग की। कलेक्टर ने उनका आवेदन एसडीएम बिलासपुर को सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मल्हार सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष ने अपने पुत्र का कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी पर लगा लेने की शिकायत जनदर्शन में की गई। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए संयुक्त पंजीयक को निर्देश दिए। बेलगहना तहसील के ग्राम करही कछार के ग्रामीणों ने शिवम हास्पिटल के संचालक द्वारा लगभग 10-12 एकड़ भूमि पर कब्जा कर विक्रय करने की शिकायत करते हुए ज्ञापन दिए। कोटा एसडीएम को प्रकरण की जांच करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल एवं निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने भी लोगों की समस्याएं सुनी। लगभग 80 लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने किया शुभारंभ
बिलासपुर : आदिवासी समुदायों के शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक अवसर, सामाजिक न्याय एवं अन्य क्षेत्रों में कल्याण एवं विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों हेतु संचालित योजनाओं, सेवाओं तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में शामिल गतिविधियों का प्रचार प्रसार करते हुए योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्री पी.सी. लहरे, अभियान के नोडल एवं जिला समन्वयक, रेड क्रास सोसायटी श्री सौरभ सक्सेना, विभिन्न विभागों से चयनित ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स एवं जिला मास्टर ट्रेनर्स एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि मौजूद थे। 2 सितंबर से 4 सितंबर तक तीन दिवसीय आवासीय रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम अंतर्गत जिला स्तरीय प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री सुशांत शुक्ला द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सबका साथ, सबका विकास एवं सबका प्रयास के नारों के साथ शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक प्रत्येक ग्रामों, व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया । प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का सही उपयोग करने कहा , ताकि इसका लाभ शासन की मंशा अनुरूप सभी को मिल सके। कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में नोडल श्री सौरभ सक्सेना द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में सहायक आयुक्त श्री पी सी लहरे द्वारा मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रगट किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारीश्री सुशील मिश्रा द्वारा किया गया। आदि कर्मयोगी अभियान में विकास खण्ड कोटा तखतपुर, बिल्हा एवं मस्तूरी के 102 ग्रामों को 09 कलस्टर में विभाजित कर राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा ब्लाक स्तर के 84 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों हेतु भोजन एवं आवास की व्यवस्था विभाग द्वारा की गयी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग का एक उपक्रम छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष खरीफ मौसम में कृषकों को बीज उत्पादन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्रदान कर अन्य किसानों की तुलना में प्रति एकड़ अधिक लाभ कमाने का मौका देता आ रहा है लेकिन इसकी जानकारी कुछ ही किसानों को होती है। पूर्व में बीज उत्पादन कार्यक्रम खरीफ की पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त .2025 निर्धारित की गई थी जिसमें शासन द्वारा किसानों के हित में बढ़ोत्तरी करते हुए पंजीयन की तिथि 15 सितम्बर 2025 तक बढ़ाई गई है। किसानो को अधिक लाभ पहुँचाने की दृष्टि से तथा जिले को बीज उत्पादन कार्यक्रम में आत्म निर्भर बनाने हेतु विभाग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक करने का कार्य तथा बीज उत्पादन कार्यक्रम में पंजीयन कराने हेतु लगातार क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियांे एवं बीज प्रक्रिया केन्द्र सेन्दरी के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है।
प्रमाणित बीज के उपयोग से पुराने बीज की तुलना में 10 से 15% अधिक उपज प्राप्त होता है. फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वारा प्रमाणित बीज के उपयोग को बढ़ावा दिया जाता है। प्रदेश के किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार किस्मों का प्रमाणित बीज मुहैया कराने के लिए बीज निगम बीज उत्पादन कार्यक्रम आयोजित करता है। जिन किसानों के पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक जमीन है वो छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था में मामूली शुल्क देकर अपना पंजीयन करा सकते है। इसके लिए आपको अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा जिले के कार्यालय उप संचालक कृषि एवं बीज प्रकिया केंद्र में संपर्क करना होगा। बीज उत्पादन कैसे किया जाता है इसकी पूरी जानकारी बीज प्रमाणीकरण अधिकारियों द्वारा दी जाती है। फसल कटने पर अपना बीज प्रक्रिया केंद्र में देने पर आपको एक सप्ताह में बीज की अग्रिम राशि दे दी जाती है जो कुल बीज की कीमत का लगभग 60% राशि है शेष 40% राशि बीज परीक्षण परिणाम आने पर दे दी जाती है।
पिछले खरीफ में धान मोटा किस्म की किसानों से बीज खरीदी दर 3043़+800 (बोनस)=3843 रुपये प्रति क्विंटल, धान पतला किस्म-3211़+800(बोनस) = 4011 रुपये प्रति क्विंटल, सुगंधित किस्म-3644+800(बोनस)=4444 रुपये प्रति क्विंटल थी। इस प्रकार, पिछले खरीफ में जिन किसानों ने बीज निगम में उत्पादन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था उन्हें शासन द्वारा निर्धारित धान की खरीदी दर 3100/- प्रति क्विंटल की तुलना में मोटे किस्म की 743 रुपये प्रति क्विंटल अर्थात 15603 रुपए प्रति एकड़ अधिक मिले मतलब 1 हेक्टर वाले किसान को लगभग 40,000 रुपये अधिक मिले।
उप संचालक कृषि ने बतलाया कि इस वर्ष छ.ग. शासन कृषि विभाग द्वारा बीज उत्पादन प्रोत्साहन योजना लागू की गई है जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला वर्ग के कृषकों को पंजीयन कराने हेतु शत्प्रतिशत् अनुदान दिया जावेगा तथा पंजीयन एवं प्रमाणिकरण शुल्क नहीं लगेगा। जिले को कुल 882.50 हे. का लक्ष्य बीज उत्पादन कार्यक्रम हेतु प्राप्त हुआ हैं।कृषि उप संचालक श्री पीडी हथेश्वर ने जिले के सभी किसान भाईयांे से अपील है कि वे खरीफ 2025 में बीज उत्पादन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या एवं रकबा में पंजीयन करावें साथ ही बीज उत्पादन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला वर्ग के कृषकों के लिए विशेष रूप से पंजीयन एवं प्रमाणिकरण निःशुल्क किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इथोपिया (अफ्रीका) में भारत के राजदूत श्री अनिल राय ने स्थानीय उद्योगपतियों से की चर्चा
बिलासपुर : इथोपिया (अफ्रीका) में व्यापार और निवेश की संभावनाओं को लेकर आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इथोपिया (अफ्रीका) में भारत के राजदूत (एम्बेसडर) श्री अनिल राय ने की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री अरविंथ कुमारन, छत्तीसगढ़ लद्यु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया, शहर के प्रमुख उद्योगपति, माईनिंग व्यवसायी, राईस मिलर्स और पर्यटन से जुड़े लोग और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान अफ्रीका के विभिन्न देशों में उपलब्ध व्यापारिक अवसरों निवेश की संभावनाओं और साझेदारी के मॉडल पर विस्तार से चर्चा हुई। राजदूत श्री अनिल राय ने कहा कि अफ्रीका में कई ऐसे क्षेत्र है जहां भारतीय उद्योगपतियों, व्यापारी, राईस मिलर्स के लिए अपार अवसर मौजूद है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बैठक की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। बैठक में खासतौर पर खनन, राईस मिलिंग और उद्योगों पर जोर दिया गया। श्री राय ने कहा कि अफ्रीका के कई देशों में खनिज संसाधनों की भंडार है लेकिन तकनीकी सहायता की कमी है। इस क्षेत्र में भारत की अहम भूमिका हो सकती है। पर्यटन को लेकर भी चर्चा हुईं, साथ ही औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना, कृषि उपकरणों का निर्यात और स्किल डेवलपमेंट पर भी उन्होंने सुझाव दिया। उन्होंने स्थानीय उद्यमियों से कहा कि जोहान्सबर्ग में एक एक्जीबिजिशन होता है। उन्होंने गूगल में इस संबंध में सर्च करने कहा। उन्होंने बताया कि अफ्रीका के जीडीपी का 12 प्रतिशत माईनिंग से आता है। उद्योगपतियों ने अपनी समस्याएं भी बताई। श्री राय ने सभी के समस्याओं को इत्मीनान से सुना और इस संबंध में उन्होंने सुझाव भी दिए। स्व-सहायता समूह की दीदियां भी बैठक में मौजूद थीं। उन्होंने अपने उत्पादों के विषय में जानकारी दी।
बैठक में शामिल शहर के उद्योगपतियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यदि उचित मार्गदर्शन मिले तो वे अफ्रीका में अपने व्यवसाय का विस्तार करने को तैयार है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा 3 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से मंगला चौक स्थित होटल दीप रॉयल में रैम्प योजना अंतर्गत ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग से सूक्ष्म लद्यु एवं मध्यम उद्यम के लिए बाजार विकास विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई महिला उद्यमियों एसएचजी सदस्यों एवं पारंपरिक कारीगरों का ई-कामर्स प्लेटफार्म के माध्यम से अपने उत्पादों की बाजार पहुँच बढ़ाने, विपणन सहायता प्राप्त करने नेटवर्किंग के अवसर समझने उत्पादों की दृश्यता में वृद्धि तथा लॉजिस्टिक समर्थन के बारे में जानकारी देना है।
यह कार्यशाला विशेष रूप से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह, हस्तशिल्प हथकरघा खाद्य प्रसंस्करण वनोपज आधारित उद्यम एवं ऐसे कारीगर एवं उत्पादक जो ऑनलाइन बिक्री के इच्छुक है उनके लिए उपयोगी रहेगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक ने जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से आग्रह किया है कि कि वे इस निः शुल्क कार्यशाला में भाग लें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर में प्रबंधक श्री श्रीधर राव, मो.नं. 7587097969 से संपर्क कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने टीएल बैठक में की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा
प्रतिष्ठित कम्पनी में जिले की 136 बच्चियों के चयन पर जताई खुशी
बिलासपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सड़क मरम्मत एवं सुधार की कार्य-योजना तैयार रखने को कहा है। ताकि बरसात के बाद तत्काल इस पर काम किया जा सके। उन्होंने जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेजी से काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि यूरिया की बड़ी खेप जिले में जल्द पहुंचने वाली है। उन्होंने मुनाफाखोरी करने वाले निजी खाद दुकानों पर छापामार कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर आज मंथन सभा कक्ष में साप्ताहिक टीएल बैठक में अधिकारियों की बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बिलासपुर जिले में भी वेटलैण्ड का सर्वे किया जाना है। बताया गया कि जिले में 825 वेटलैण्ड चिन्हांकित किये गये हैं। इन सभी संरचनाओं का सीमांकन किया जाना है। उन्होंने राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों को इसके लिए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आदि कर्मयोगी मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने गांवों के उत्साही युवाओं को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। ऐसे युवा विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को जोड़कर इसका लाभ दिलाने में प्रशासन को मदद करेंगे। गौरतलब है कि जिले में 102 गांव आदि कर्मयोगी मिशन योजना में शामिल हैं। शासकीय येाजनाओं का लाभ दिलाने में जनभागीदारी सुनिश्चित करना इस योजना का प्रमुख ध्येय है। कलेक्टर ने बैठक में पीएम जनमन योजना की विशेष समीक्षा की और संतृप्ति लेवल हासिल करने के लिए बचे हुए काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने रजत महोत्सव की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को छत्तीसगढ़ के 25 साल की उपलब्धियों की जानकारी जिला पंचायत में जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संख्यात्मक जानकारी के साथ सेवा की गुणवत्ता में आये बदलाव की जानकारी भी शामिल किया जाये। कलेक्टर ने भरूच स्थित निजी क्षेत्र की टायर कम्पनी योकोहामा में मशीन ऑपरेटरिंग नौकरी के लिए चयनित 136 बच्चियों के साहस की सराहना की। उन्होंने बच्चियों के पालकों की बैठक आयोजित कर उनकी सहमति एवं विश्वास हासिल करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने पीएम पोर्टल, सीएम जनदर्शन, ई-ऑफिस, मुख्यमंत्री की घोषणा विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की और तेजी से इनका निराकरण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 843.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 875.4 मि.मी. से 32.2 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1090.4 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 694.4 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 975.5 मि.मी., बिल्हा तहसील में 735.1 मि.मी., मस्तूरी में 723.7 मि.मी.,तखतपुर में 1031.4 मि.मी., सीपत में 796.4 मि.मी., बोदरी में 733.2 मि.मी., बेलतरा में 798 मि.मी., रतनपुर में 866.9 मि.मी., सकरी में 919 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 754.6 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डॉ. ओम डहरिया
सहा. जनसंपर्क अधिकारीरायपुर : देश की आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब किसी सरकार ने जनजातीय समाज के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए देशव्यापी अभियान छेड़ा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समाज के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार जैसे मूलभुत सुविधाओं से जोड़ने और इनका लाभ दिलाने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान की शुरूआत की है। यह अभियान देशभर के 30 राज्यों में संचालित किया जा रहा है। यह अभियान देश भर के 550 से ज्यादा जिलों और 1 लाख से अधिक आदिवासी बहुल गांवों में बदलाव के लिए काम करेगी।
बता दें कि जब भारत 2047 में अपनी आज़ादी के 100 वर्ष पूरा करेगा। उस समय तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए यह जरूरी है कि समाज का कोई भी वर्ग पीछे न छूटे। आदिवासी समाज को आगे बढ़ाए बिना यह सपना अधूरा रहेगा। आदि कर्मयोगी अभियान इस अंतर को भरने के लिए एक ठोस कदम है। यह अभियान शासन और समाज के बीच की दूरी को कम करेगा, पारदर्शिता लाएगा और योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाएगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अभियान को सेवा पर्व का रूप दिया है। उनका कहना है कि यह केवल योजनाओं की जानकारी देने का प्रयास नहीं, बल्कि समाज और शासन को जोड़ने वाला पुल है। छत्तीसगढ़ में इस अभियान के लिए वृहद स्तर पर आदिकर्म योगियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये कर्मयोगी जनजातीय परिवारों से घर-घर संपर्क कर उनकी आवश्यकताओं और जरूरतों को समझेंगे तथा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेंगे, राज्य और जिला स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। राज्य सरकार के सभी विभागों के अधिकारी इस कार्य में संवेदनशीलता के साथ सीधे जुड़ेंगे।
आदिकर्मयोगी अभियान का महत्व राष्ट्रीय स्तर पर इसलिए भी है क्योंकि भारत की जनजातीय आबादी लगभग 10 करोड़ से अधिक है। इतने बड़े समुदाय को मुख्यधारा में लाए बिना 2047 तक विकसित भारत का सपना अधूरा रहेगा। यह अभियान प्रधानमंत्री की उस सोच से जुड़ा है, जिसमें हर क्षेत्र, हर समाज और हर नागरिक को विकसित भारत” की यात्रा में समान अवसर देना है। भारत का विकास केवल शहरों और औद्योगिक क्षेत्रों तक सीमित नहीं रह सकता। एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र वही कहलाएगा, जहाँ समाज के हर तबके को समान अवसर मिले और उसकी संस्कृति को उचित सम्मान दिया जाए। इसी सोच को मूर्त रूप ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के जरिए दिया जा रहा है। यह वस्तुतः जनजातीय समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है।
छत्तीसगढ़ देश का वह राज्य है जहाँ सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या निवास करती है। इसीलिए इस अभियान का यहां विशेष महत्व है। आदिवासी समाज की असली चुनौती यही रही है कि अनेक योजनाएँ होते हुए भी उनकी जानकारी और लाभ ज़रूरतमंदों तक समय पर नहीं पहुँच पाते। ऐसे में लाखों कर्मयोगी स्वयंसेवक योजना और समाज के बीच सेतु बन सकेंगे। यह अभियान राज्य के 28 जिलों और 138 विकासखंडों के 6 हजार 650 गांवों में 1 लाख 33 हजार से अधिक वालंटियर्स तैयार करने का लक्ष्य रखा है। छत्तीसगढ़ में यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे राज्य में ग्राम पंचायत स्तर पर सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।
आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री राम विचार नेताम में अधिकारियों को पंचायतों में आदि सेवा केंद्र स्थापित करने और जनजातीय परिवारों को पेंशन, स्वास्थ्य बीमा, छात्रवृत्ति, रोजगार, कौशल विकास जैसी सुविधाओं के लिए मार्गदर्शन और योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि इस अभियान को सेवा पर्व के रूप में मनाया जाए और जनजातीय योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने का ठोस प्रयास किया जाए।
आदि कर्मयोगी अभियान के पीछे एक गहरी सामाजिक सोच है। जब कोई स्थानीय युवा, महिला या स्वयंसेवक अपने ही गाँव में जाकर योजनाओं की जानकारी देता है, तो लोग उस पर भरोसा करते हैं और यह विश्वास ही बदलाव की असली ताकत है। अभियान का असर शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर आजीविका तक हर क्षेत्र में दिखेगा। जब एक वालंटियर किसी परिवार को यह बताता है कि उनकी बेटी को छात्रवृत्ति मिल सकती है, या बुजुर्ग को पेंशन का हक़ है, तो यह केवल सूचना नहीं होती, बल्कि उस परिवार की ज़िंदगी बदलने वाला अवसर होता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद पंचायत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और समाज कल्याण विभाग की आधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यक्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने स्वच्छता कार्यों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान से संबंधित सभी गतिविधियों को समय पर और प्रभावी ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से सामुदायिक शौचालयों के निर्माण, सेग्रीगेशन शेड की प्रगति, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा स्वच्छता श्रमदान की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को लोन रिकवरी रेट को संतुलित रखते हुए अधिक से अधिक पात्र ग्रामीणों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। उन्होंने ग्रामीण लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री व्यास ने अधिकारियों को अन्य क्षेत्रों में हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही प्रारंभिक चरण में 5 ग्रामों का चयन कर वहां शत प्रतिशत दिव्यांगजनो की पहचान कर उन्हें पहचान पत्र एवं आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, जनपद पंचायतों के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।