- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में अवश्य आएं और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं
बलरामपुर : जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 एवं 22 जून 2025 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य जिले वासियों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आयोजित होने वाले वृहद स्वास्थ्य शिविर के लिए आमजनों से भागीदारी की अपील की है। उन्होंने जिले वासियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवारजनों के साथ इस स्वास्थ्य शिविर में अवश्य आएं और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। कलेक्टर ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श दिया जाएगा। शिविर में कान, गला, हड्डी, स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, सहित अन्य गंभीर एवं सामान्य बीमारियों की जांच कर उचित उपचार किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में आ०बा० कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पोषण भी पढ़ाई भी में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें आ०बा० कार्यकर्ताओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा कराने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान देने की बात कही गई, आ०बा० कार्यकर्ता एक सामाजिक कार्यकर्ता की भी भूमिका निभाती है यदि वह चाह जाये तो समाज में पर्याप्त बुराईयों को काफी हद तक समाप्त किया जा सकता है आ.बा. कार्यकर्ताओं समाज में होने वाले बाल विवाह को रोकवाने में अपना अहम भूमिका निभा सकती है टॉल फ्री न० 1098 पर कॉल कर उनके द्वारा सूचना देने पर सूचनाकर्ता का नाम गुप्त रखा जाता है गुप्त रूप से भी सामाजिक सुधार कार्य किये जा सकते हैं महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा हाने पर उनकी शिकायत तत्काल सखी एप में दर्ज करा सकती है इसके लिये मोबाईल में आपकी सखी एप डाउनलोड कराया गया ताकि पीड़ित महिला को शिकायत करने के लिए भटकना न पड़े एवं सखी में पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी एवं केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर श्रीमती विनीता सिंहा सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा जानकारी दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री लंगेह ने शिविर में पहुंचकर हितग्राहियों को अधिकाधिक लाभ देने के दिए निर्देश
शिविर जनसेवा का माध्यम बने, पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहें - कलेक्टर श्री लंगेह
महासमुंद : ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के अंतर्गत आज बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत करमापटपर में जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह शामिल हुए। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, एसडीएम श्री उमेश कुमार साहू एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनजातीय क्षेत्रों में निवासरत पात्र व्यक्ति शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं से वंचित न रहें। शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए सभी विभागीय अमले को समन्वित प्रयास करना होगा। उन्होंने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यों में परिणाममूलकता सुनिश्चित करें एवं हितग्राहियों को योजनाओं की संपूर्ण जानकारी सरल भाषा में प्रदान करें। कलेक्टर श्री लंगेह ने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों से भी संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शिविर केवल औपचारिकता न होकर, यह अवसर होना चाहिए जनसेवा का, जहां लोगों को योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
इसके अलावा पिथौरा विकासखंड अंतर्गत पिरदा, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत तेलीबांधा एवं सरायपाली विकासखंड अंतर्गत अर्जुण्डा में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी शिविरों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें करमापटपर शिविर में 279 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने पंजीयन किया गया। परीक्षण पश्चात इन्हें तत्काल लाभान्वित किया जाएगा। इनमें आधार कार्ड के लिए 79, श्रमिक कार्ड के लिए 11, राशन कार्ड के लिए 17, आयुष्मान कार्ड के लिए 55, जॉब कार्ड के लिए 6 जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र के लिए 10-10 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत 11 कृषकों को पंजीकृत किया गया तथा महतारी वंदन योजना में 9 महिलाओं का पंजीयन किया गया। इसी तरह एक हितग्राही का जनधन खाता खोला गया तथा 2 लोगों का बीमा किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 33 लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं 56 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
इसी तरह पिरदा शिविर में 141 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने पंजीयन किया गया। इनमें आधार कार्ड के लिए 18 हितग्राही, राशन कार्ड के लिए 08, आयुष्मान कार्ड के लिए 02, जाति प्रमाण पत्र के लिए 49, निवास प्रमाण पत्र के लिए 49 हितग्राही व किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 4 कृषकों का पंजीयन किया गया। इसी तरह 05 हितग्राहियों का बैंक खाता खोला गया। एक हितग्राही को विधवा पेंशन के लिए स्वीकृति मिली। पीएम मातृत्व वंदन योजना में 02 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 03 लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग किया गया। इसी तरह महासमुंद तेलीबांधा शिविर में 163 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया गया। जिसमें आधार कार्ड 37, राशन कार्ड 18, आयुष्मान कार्ड 16, जाति प्रमाण पत्र 20, निवास प्रमाण 27, पीएम किसान सम्मान निधि 11 को पंजीकृत किया गया। साथ ही सिकल सेल जांच 32 लोगों का किया गया। सरायपाली अर्जुण्डा शिविर में 99 हितग्राहियों को अनेक योजनाओं से लाभान्वित करने पंजीयन किया गया। जिसमें राशन कार्ड के लिए 13, आयुष्मान कार्ड के लिए 11, जाति प्रमाण के लिए 24, विभिन्न पेंशन में 21 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिलेभर से लोग करेंगे सामूहिक योगाभ्यास
सिरपुर में योग, संस्कृति और सामूहिकता का अनूठा संगम
रायपुर : राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में पुरातत्व एवं ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में शामिल होंगे। यह आयोजन 21 जून को सुबह 5ः30 बजे से प्रारंभ होगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘योग संगम’’ एवं ‘‘हरित योग’’ तय की गई है। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, कलेक्टर, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन व दिव्यांगजन एवं आमजन बड़ी संख्या में सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा लेंगे।
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर सिरपुर में योग दिवस का आयोजन जिले में स्वास्थ्य, एकता और जागरूकता का संदेश देगा। इस आयोजन के माध्यम से योग को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे निरोग और स्वस्थ समाज का निर्माण सुनिश्चित हो सके। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मुख्य समारोह लक्ष्मण मंदिर सिरपुर में प्रातः 05ः30 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण होगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रातः 5ः30 बजे सभी प्रतिभागियों का आगमन एवं प्रातः 6ः00 बजे गणमान्य अतिथियों का आगमन होगा। प्रातः 6ः10 बजे से 6ः30 बजे तक योग प्रदर्शन व मुख्य अतिथि का भाषण होगा तथा प्रातः 6ः30 बजे से 7ः00 बजे तक योग संबंधी गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
“हर स्कूल में शिक्षक, हर बच्चे को शिक्षा” का सपना हो रहा साकार
रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लागू युक्तिकरण नीति अब सार्थक परिणाम दे रही है। जिलेभर के स्कूलों में शिक्षक व्यवस्था सुदृढ़ होने से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि छात्रों की उपस्थिति में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।शिक्षकविहीन और एकल शिक्षक के भरोसे संचालित स्कूलों में अब नियमित शिक्षण व्यवस्था प्रारंभ हो चुकी है। इससे दूरस्थ अंचलों के बच्चों को अब विषयानुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही है।
311 एकल शिक्षक स्कूलों और 14 शिक्षकविहीन शालाओं को मिला संबल
बलरामपुर जिले में 311 एकल शिक्षक वाले और 14 शिक्षकविहीन विद्यालयों में युक्तिकरण के अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई डेटा आधारित कार्ययोजना और संतुलित पुनर्विन्यास के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी विद्यालय में शिक्षक का पद लंबी अवधि तक रिक्त न रहे।
दूरस्थ अंचलों में लौटा शिक्षा का उजियारा
बलरामपुर विकासखंड का प्राथमिक शाला महाराजगंज, जो लंबे समय से शिक्षकविहीन था, वहां युक्तिकरण नीति के तहत शिक्षक की पदस्थापना के बाद पुनः नियमित कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसी तरह प्राथमिक शालाएं लुर्गी, भीतर सौनी और मक्याठी जैसे एकल शिक्षक विद्यालयों में भी अब विषयवार शिक्षकों की तैनाती संभव हो पाई है।
शिक्षकों का संतुलित भार, छात्रों को विषयवार पढ़ाई
युक्तिकरण नीति ने शिक्षकों का कार्यभार संतुलित किया है और विद्यार्थियों को समुचित विषयों की पढ़ाई मिल रही है। इससे विद्यार्थियों को न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिलेगा, बल्कि जीवन कौशल और सर्वांगीण विकास की दिशा में भी वे आगे बढ़ पाएंगे।
विद्यालयों में दिखने लगा बदलाव
युक्तिकरण नीति का असर केवल शिक्षकों की उपलब्धता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका प्रभाव विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण, बालसभा, पठन-संवर्धन, कला-संस्कृति गतिविधियों, अभिभावकों की संतुष्टि और समुदाय के विश्वास के रूप में भी देखने को मिल रहा है। यह नीति न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाई दे रही है, बल्कि स्कूल और समाज के बीच साझेदारी को भी मज़बूत कर रही है। आने वाले समय में यह पहल छात्रों की उपस्थिति, वार्षिक परीक्षा परिणाम और समग्र शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के तत्वाधान में 25 जून 2025 दिन बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती आफरीन बानो ने बताया कि आशीर्वाद जन कल्याण सेवा समिति आशीर्वाद ब्लड सेंटर रायपुर द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर रक्तदान शिविर लगाए जाने का अनुरोध किया है जिस पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन पर 25 जून 2025 दिन बुधवार को यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ब्लड डोनेट करने वाले रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र सहित उपहार प्रदान कर सम्मान किया जाएगा। अतः इच्छुक नागरिकों तथा रक्त वीरों से सादर अनुरोध है कि दिनांक 24 जून दोपहर दो बजे तक ब्लड डोनेट के लिए जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचकर तथा अधिकार मित्र हरिचंद साहू के मोबाइल नंबर 95758-56860 में संपर्क कर रक्तदान हेतु अपना नाम पंजीकृत करा कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जन चौपाल में जिले के तीन जरूरतमंद अस्थिबाधित दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई। इनमें बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोमाखान के श्री ढेलूराम देवांगन, नगर पंचायत बागबाहरा के श्री ओंकार सिंह ठाकुर तथा महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग के श्री अशोक कुमार साहू शामिल हैं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने ट्राइसिकल प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से चर्चा कर उनके रोजगार, गतिविधियों एवं जरूरतों की जानकारी ली। ट्राइसिकल पाकर सभी हितग्राही बेहद खुश दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि अब वे अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से आ-जा सकेंगे। पहले उन्हें कहीं भी जाने के लिए परिजनों अथवा अन्य व्यक्तियों की सहायता लेनी पड़ती थी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि शासन की मंशा है कि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए, विशेषकर दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें सम्मानजनक एवं स्वावलंबी जीवन के लिए सक्षम बनाया जाए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक एवं समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती संगीता सिंह उपस्थित थीं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समापन कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती राजवाड़े होंगे शामिल
बलरामपुर : जिला प्रशासन बलरामपुर एवं दिन-हीन सेवा समिति द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में किया गया है। विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 21 जून को आदिम जाति, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एवं केबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं सरगुजा सांसद श्री चिन्तामणी महाराज की उपस्थिति में की जाएगी। साथ ही 22 जून को स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे, सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उक्त शिविर में राज्य स्तर के डीकेएस सुपरस्पेशलिस्ट हास्पीटल रायपुर से डॉ. हेमन्त कुमार शर्मा सहा. प्राध्यापक एंव उप अधीक्षक, डॉ. नमन चन्द्राकर सहा. प्राध्यापक न्यूरो सर्जरी विभाग, डॉ. वरुण अग्रवाल सहा. प्राध्यापक नेफ्रोलॉजी विभाग, डॉ. अनुराग यादव सहा. प्राध्यापक यूरोलॉजी विभाग, डॉ. नितिन शर्मा सहा. प्राध्यापक पेडियाट्रीक सर्जरी विभाग, डॉ. कृष्णानन्द धु्रव सहा. प्राध्यापक बर्न एवं प्लास्टीक सर्जरी विभाग, डॉ. रमन श्रीवास्तव सहा.प्राध्यापक एवं पेडियाट्रीक आर्थाे सर्जरी विभाग एवं डॉ. आशिष गोयन्का सहा.प्राध्यापक गेस्ट्रो सर्जरी विभाग तथा मेडिकल कॉलेज रायपुर से डॉ. वेदप्रकाश वर्मा कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. प्रतीक गुप्ता कोर्डियोलॉजिस्ट, डॉ.बीके शुक्ला अधीक्षक, डॉ. राहुल स्वरुप सिंह सहा. प्राध्यापक कैंसर विभाग व डॉ. वेदप्रकाश देवांगन रेडियोलॉजिस्ट तथा मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर से डॉ.पी. के. सिन्हा विभागाध्यक्ष चर्मरोग, डॉ. संदीप तिम्मिनिडी सहा. प्राध्यापक मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ. गोपाल कृष्ण दामले सहा. प्राध्यापक नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ. शैलेष गुप्ता एमडी मेडिसीन, डॉ.अनिश पाण्डेय एमएस सर्जन, डॉ. चन्द्रशेखर गुप्ता एमडी पैथोलॉजी, डॉ. उषा आर्मी सहा. प्राध्यापक नाक, कान, गला, डॉ. सीएम सिदार एमडी मेडिसीन विभाग, डॉ. रविशंकर भगत एमडी मेडिसीन एवं डॉ. सीमा भगत स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल नया रायपुर की पूरी टीम उपस्थित रहेगी। उक्त चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न प्रकार के बिमारियों से ग्रसित मरीजों की जांच एवं ईलाज किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिरनपुर कांड में मृतक के नाम पर गार्डन व मूर्ति के लिए 10 लाख की घोषणा, कई विकास कार्यों का मिला सौगात
बेमेतरा : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर बेमेतरा जिले पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम करमु तथा नगर पंचायत थानखम्हरिया में विभिन्न धार्मिक और विकासात्मक कार्यक्रमों में भाग लिया। दौरे की शुरुआत ग्राम करमु से हुई, जहां उपमुख्यमंत्री ने जनसहयोग से बनने वाले माँ चंडी मंदिर के नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन किया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा नगर पंचायत थानखम्हरिया पहुंचे, जहाँ लगभग 653.62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 36 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में साजा विधायक ईश्वर साहू, दुर्ग सांसद विजय बघेल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चंदन अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अनेक पार्षदगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल ने की। दीप प्रज्वलन और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने थानखम्हरिया नगर पंचायत को 7 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। विकास योजनाओं की श्रृंखला में उपमुख्यमंत्री ने बिरनपुर कांड में मृतक भुनेश्वर साहू (साजा विधायक ईश्वर साहू के सुपुत्र) की स्मृति में साजा क्षेत्र में एक गार्डन और मूर्ति स्थापना के लिए 10 लाख रुपये की विशेष घोषणा भी की, जिसे उपस्थितजनों ने भावुक श्रद्धांजलि के रूप में सराहा।
मंच से संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा, नगर पंचायत थानखम्हरिया में 7 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं किसी भी क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने में सक्षम हैं। राज्य सरकार जनता की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है।” उन्होंने आगे बताया कि थानखम्हरिया में एसडीओपी कार्यालय और आईटीआई कॉलेज की स्थापना को लेकर भी गंभीर प्रयास किए जाएंगे। वहीं, विधायक श्री ईश्वर साहू ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए 30 लाख रुपये के नवीन कार्यों की घोषणा करते हुए जनता को भरोसा दिलाया कि हर कस्बा और गांव तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित "मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना" के अंतर्गत श्रमिक परिवारों के होनहार बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश स्तरीय टॉप-10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत टॉप-10 में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को ₹1,00,000 की प्रोत्साहन राशि एवं ₹1,00,000 का दोपहिया वाहन क्रय हेतु अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है, जिससे उनकी उच्च शिक्षा एवं आवागमन की सुविधा को सशक्त किया जा सके।
इसी तारतम्य में 15 जून 2025 को सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित गरिमामय समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा बेमेतरा जिले की दो प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। श्रीमती अनीता साहू, पंजीकृत हितग्राही (श्रमिक) की पुत्री कु. रितु साहू, जिन्होंने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तरीय टॉप-10 में 10वां स्थान प्राप्त किया, को ₹2,00,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार, श्रीमती गंगेश्वरी वर्मा, पंजीकृत श्रमिक की पुत्री कु. गीतिका वर्मा को कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर टॉप-10 में स्थान पाने के लिए ₹2,00,000 की सम्मान राशि प्रदान की गई। इस प्रकार जिला बेमेतरा की इन दो बेटियों ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। दोनों छात्राओं को कुल मिलाकर ₹4,00,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। यह सफलता न केवल व्यक्तिगत मेहनत की मिसाल है, बल्कि छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की सकारात्मक परिणाम भी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
थान खम्हरिया विश्राम गृह परिसर में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे सराहनीय अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को और अधिक सशक्त बनाते हुए उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने नगर पंचायत थान खम्हरिया स्थित विश्राम गृह परिसर में मौलसिरी के पौधे का रोपण किया साथ ही सांसद दुर्ग विजय बघेल और स्थानीय विधायक ईश्वर साहू ने नीम के पौधे का वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और मातृ स्मृति को समर्पित इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रत्येक नागरिक के जीवन से जोड़ने का आह्वान किया। नीम के पौधे का रोपण कर उप मुख्यमंत्री ने न केवल हरियाली को बढ़ावा दिया, बल्कि अपनी माता के प्रति श्रद्धा और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और माँ दोनों जीवनदायिनी हैं। यदि हम एक पेड़ माँ के नाम लगाते हैं, तो यह एक भावनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों की पूर्ति है। इस अवसर पर सांसद दुर्ग संभाग श्री विजय बघेल और स्थानीय विधायक श्री ईश्वर साहू ने भी वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने पौधारोपण कर इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें, जिससे भावी पीढ़ी को एक हरा-भरा और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके। इस अवसर पर पौधारोपण के साथ ही विश्राम गृह परिसर की साज-सज्जा एवं स्वच्छता को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए, जिससे यह स्थल एक पर्यावरणीय आदर्श स्थल बन सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वि.स. साजा अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति पर जताई चिंता, अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
बेमेतरा : उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने थान खम्हरिया प्रवास के दौरान विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास कार्यों, विशेष रूप से थान खम्हरिया नगर पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक मे सांसद दुर्ग संभाग विजय बघेल और साजा विधायक ईश्वर साहू उपस्थित थे |
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देशित किया कि अधूरे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रारंभ कर समय-सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका समय पर क्रियान्वयन हो। जनता के हित में चल रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में नगर पंचायत के स्वच्छता, पेयजल, सड़क मरम्मत और अधोसंरचना संबंधी विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में उन्होंने पंचायत क्षेत्रों में भी चल रहे विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पंचायत सचिवों और जनपद अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, सड़क, स्वच्छता, पंचायत भवन निर्माण जैसे कार्यों को गति दी जाए ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके। उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका समयबद्ध क्रियान्वयन होगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, जनपद सीईओ, नगर पंचायत के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित फील्ड विजिट करें और कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले से लगभग 25 किमी दूर साजा विकासखंड अंतर्गत तहसील थान खम्हरिया के ग्राम करमु में स्थित प्राचीन माँ चण्डी मंदिर के नव-निर्माण हेतु भूमिपूजन समारोह का आयोजन श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल तथा साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ईश्वर साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत माँ चण्डी की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्ति के साथ हुई। गृहमंत्री श्री विजय शर्मा एवं सांसद श्री बघेल ने मंदिर प्रांगण में पूजा कर समस्त ग्रामवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। तत्पश्चात् पूरे वैदिक रीति-रिवाज से मंदिर जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है और इसकी स्थापना लगभग 45 से 50 वर्ष पूर्व की गई थी। माँ चण्डी माता का यह स्थल ग्रामवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जिसकी गरिमा अब एक भव्य स्वरूप में निखरेगी।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि माँ चंडी मंदिर हमारे पूर्वजों द्वारा निर्मित एक आस्था का केंद्र है, जिसे उन्होंने अत्यंत श्रद्धा और समर्पण से बनाया था। अब इसे और भी सुंदर व भव्य रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक ग्रामवासी अपने ग्राम के धार्मिक स्थलों को इसी तरह सशक्त और संरक्षित करने का कार्य करें, तो न केवल ग्राम, बल्कि पूरा समाज सशक्त और गौरवपूर्ण बन जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी मेहनत और समर्पण से माँ चंडी मंदिर की गरिमा व महत्ता को और अधिक बढ़ाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत के समग्र विकास हेतु 15 लाख रुपये की घोषणा भी की।सांसद श्री विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की यह मंदिर स्थल हमारी आस्था का केन्द्र है, और हम सब मिलकर इसे भव्य स्वरूप देंगे। माँ चण्डी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, यही मेरी कामना है। ग्राम करमु की यह धार्मिक भूमि अत्यंत पवित्र है। चण्डी माता का यह मंदिर जनआस्था का प्रतीक है। इसका भव्य निर्माण न केवल श्रद्धा का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह क्षेत्र समृद्ध होगा। विधायक श्री ईश्वर साहू ने कहा की ग्राम करमु की जनता का उत्साह देखते ही बनता है। मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी ग्रामवासियों को बधाई देता हूँ। यह मंदिर हमारे क्षेत्र की धार्मिक पहचान बनेगा और इसके निर्माण कार्य को हर आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना, रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल अजय साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी, समाज सेवक बसंत अग्रवाल, ओमप्रकाश जोशी राजेंद्र शर्मा, सरपंच लोकनाथ पटेल, मंदिर समिति के सदस्यगण सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। समूचे आयोजन में भक्तिभाव और जन सहभागिता की अद्वितीय झलक देखने को मिली। समारोह का समापन प्रसाद वितरण और आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम (कंतेली) में ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथियों की नामांकन किया गया है, जिसके अंतर्गत श्री बघेल को बेमेतरा जिले के कार्यक्रम के लिए नामांकित किया गया है।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे हैं। कार्यक्रम के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए सहायक नोडल अधिकारी के रूप में उप संचालक समाज कल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुर्वेद विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : शिक्षा को प्रोत्साहन देने और बच्चों का स्वागत करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2025 का आयोजन 20 जून को दोपहर 1 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजधानी स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय जगन्नाथ राव दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री राजेश मूणत, श्री सुनील सोनी, श्री मोतीलाल साहू, श्री गुरु खुशवंत साहेब, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री अनुज शर्मा, श्री इंद्र कुमार साहू, रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल और उपाध्यक्ष श्री संदीप यदु, पार्षद श्री मुरली शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : सीधी भर्ती 2023 में चयनित एवं बी.एड. अर्हता के कारण सेवा से पृथक किए गए सहायक शिक्षकों के लिए शासन के निर्देशानुसार सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) पद पर समायोजन की ओपन काउंसिलिंग प्रक्रिया शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर में जारी है। आज काउंसिलिंग के तृतीय दिवस पर 299 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 298 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 1 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा। यह समायोजन प्रक्रिया शिक्षकों को पुनः सेवा अवसर देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। 20 जून 2025 को काउंसिलिंग के चतुर्थ दिवस के लिए 300 अभ्यर्थियों को आमंत्रण भेजा गया है। रिक्त पदों की जानकारी अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर देख सकते हैं।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया दिनांक 26 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी अपनी नियत तिथि को उपस्थित नहीं हो पाए हैं, वे आगामी दिनों में काउंसिलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं। यह प्रक्रिया पारदर्शिता एवं अभ्यर्थी हित को ध्यान में रखते हुए कुशलता से संचालित की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार "एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड" योजना के अंतर्गत जिले के समस्त राशनकार्डधारकों को खाद्यान्न प्राप्ति हेतु आधार प्रमाणीकरण (ई-केवायसी) अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में महासमुन्द जिले में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। जिले में वर्तमान में कुल 3,66,236 राशनकार्ड प्रचलन में हैं, जिनमें 11,57,452 सदस्य पंजीकृत हैं। अब तक 10,70,681 सदस्यों का ई-केवायसी कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 86,771 सदस्यों का ई-केवायसी कार्य शेष है। भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ई-केवायसी से छूट प्रदान की गई है।
कलेक्टर श्री लंगेह ने अपूर्ण ई-केवायसी वाले सभी हितग्राहियों से अपील की है कि वे 30 जून 2025 तक अपना ई-केवायसी अवश्य पूर्ण कर लें, ताकि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।सभी उचित मूल्य दुकानों में ई-पॉस मशीनों के माध्यम से ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, भारत सरकार द्वारा विकसित "मेरा ई-केवायसी" मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी हितग्राही अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड कर, राज्य का चयन कर, आधार नंबर दर्ज कर और ओटीपी अथवा फेस प्रमाणीकरण के माध्यम से ई-केवायसी कर सकते हैं।जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने बताया कि जिले के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ई-केवायसी कार्य को जनजागरूकता के साथ अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत पात्र हितग्राही समय सीमा के भीतर इस योजना का लाभ ले सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका आज दो दिवसीय दौरे पर बेमेतरा पहुँचे। उन्होंने सर्किट हाउस परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मोल श्री का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने भी पौधारोपण कर अभियान में सहभागिता निभाई।
राज्यपाल श्री डेका ने सर्किट हाउस स्थित सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नवागढ़ विकासखंड के गोद लिए ग्राम टेमरी में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यानिकी, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की।
राज्यपाल ने जैविक खेती को बढ़ावा देने पर विशेष बल देते हुए कहा कि टेमरी गांव में जैविक भिण्डी की खेती की संभावनाएँ बेहतर हैं। उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने बाड़ी में जैविक भिण्डी का उत्पादन करें। उद्यानिकी अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि ग्राम टेमरी का वातावरण भिण्डी उत्पादन के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि गोद लिए गए ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया कि ग्राम विकास की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा मिशन मोड में कार्य कर ग्राम को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाए।
बैठक के दौरान राज्यपाल को गांव में तीन तपेदिक (टी.बी.) रोगियों की जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से छह माह की दवा हेतु आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। उन्होंने संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाता विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, श्री डेका ने आठ मेधावी विद्यार्थियों को उनके परिवार सहित श्रेष्ठ रेस्टोरेंट में भोजन हेतु 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की तथा उनके बैंक खातों की जानकारी लेने को कहा। राज्यपाल ने श्रीराम बुनकर सहकारी समिति देवरबीजा के सदस्यों से भेंट की और उनकी भवन मरम्मत व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता–2025 में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समापन पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहले की अपेक्षा बच्चों को मिले अधिक शिक्षक, मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेशभर में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों में नए शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है।
इसी क्रम में रायपुर जिले की शासकीय प्राथमिक शाला गोगांव में 7 नए शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। पहले की तुलना में अब इस विद्यालय में कुल 17 शिक्षक हो गए हैं, जिससे 421 विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। अब छात्र-शिक्षक अनुपात बेहतर हो गया है, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल पा रही है।
युक्तियुक्तकरण के तहत जिले के अतिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से आवश्यकतानुसार विभिन्न विद्यालयों में पदस्थ किया गया है। इसका सकारात्मक प्रभाव विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।
शाला के प्रभारी श्री जीवराखन साहू ने बताया कि युक्तियुक्तकरण से पूर्व यहां 10 शिक्षक थे तथा विद्यार्थियों की संख्या 488 थी। सभी बच्चों को समुचित रूप से ध्यान देने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब युक्तियुक्तकरण के बाद 17 शिक्षक हो गए हैं। अब 30 से 35 बच्चों का एक बैच बनाकर विद्यार्थियों को अधिक समय तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे पा रहे हैं। पालकों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इस पहल पर प्रसन्नता जताई है। अब बच्चे पहले से अधिक उत्साह के साथ स्कूल आ रहे हैं और पढ़ाई में रुचि ले रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले के किसानों को आगामी खरीफ सीजन में बोनी हेतु सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि विभाग महासमुंद द्वारा दलहन एवं तिलहन फसलों के बीज नगद भुगतान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बीज की उपलब्धता पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है।
उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ने बताया कि कृषकगण वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली में संपर्क कर नगद भुगतान पर बीज प्राप्त कर सकते हैं। बीज की उपलब्धता इस प्रकार है। जिसमें दलहन फसल अंतर्गत उड़द (किस्म - इंदिरा-1) की मात्रा 79 क्विंटल, अरहर (किस्म - सी.जी.-1) 72.60 क्विंटल, तिलहन फसल अंतर्गत मूंगफली (किस्म - के 1812) 32.20 क्विंटल, तिल (किस्म - टी.के.जी.-308) 4.36 क्विंटल बरतुंगा फार्म में एवं हरित खाद हेतु डेंचा बीज की मात्रा 7.50 क्विंटल बोनी हेतु उपलब्ध है।कृषि विभाग द्वारा किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी आवश्यकता अनुसार बीज क्रय कर खेती के रकबे में विस्तार करें, जिससे जिले में दलहन एवं तिलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाया जा सके। यह बीज छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए कृषकगण अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर बीज की दर एवं मात्रा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय टांगरमहरी बलरामपुर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी कक्षा 5वीं में मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत होना चाहिए तथा उनका जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य हो। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय संस्था के वेबसाइट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने चाहते हैं वे उक्त तिथि तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को आयोजित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन नम्बर-9452186798, 9343238299 एवं 8285056645 पर संपर्क किया जा सकता है
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि मंत्री श्री नेताम होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
बलरामपुर : जिले में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ’योग एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम निर्धारित की गई है। राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल मैदान में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है।
कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल मैदान में प्रातः 07.00 से 08.00 बजे तक हाई आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नेताम सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सभी अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राओं, विभिन्न संस्थाओं सहित सभी वर्गों के लोगों के द्वारा एक साथ सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2025 से अब तक 135.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 20 जून 2025 को तहसील बलरामपुर में 32.4 मि.मी., डौरा-कोचली में 30.7 मि.मी., कुसमी में 150 मि.मी, सामरी में 120.3 मि.मी., चांदो में 41.2 मि.मी., शंकरगढ़ में 25 मि.मी., रामानुजगंज में 8 मि.मी., रामचंद्रपुर में 4.3 मि.मी., राजपुर में 17.2 मि.मी., वाड्रफनगर में 19.5 मि.मी., रघुनाथनगर में 14 मि.मी. तथा चलगली में 7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 39.1 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक तहसील बलरामपुर में 129.8 मि.मी., डौरा-कोचली में 149.9 मि.मी., कुसमी में 447.5 मि.मी., सामरी में 193.3 मि.मी., चांदो में 176.2 मि.मी. शंकरगढ़ में 124.7 मि.मी., रामानुजगंज में 86.8 मि.मी., रामचंद्रपुर में 59.3 मि.मी., राजपुर में 46.6 मि.मी., वाड्रफनगर में 97.3 मि.मी., रघुनाथनगर में 78.4 मि.मी. एवं चलगली में 32.5 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
‘‘मेरा ई-केवायसी’’ एप्प के माध्यम से हितग्राही स्वयं कर सकते हैं ई-केवायसी
बलरामपुर : जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारत सरकार, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के निर्देशानुसार राज्य में ‘‘एक राष्ट्र एक राशनकार्ड’’ योजना अंतर्गत सभी हितग्राहियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत 2,31,284 राशनकार्ड प्रचलित हैं, इन राशनकार्डों में 7,90,177 सदस्य पंजीकृत हैं, इन सदस्यों में से 6,90,933 सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है तथा 99,244 सदस्यों का ई-केवाईसी होना शेष है। भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के सदस्यों को ई-केवायसी में छूट दिया गया है। सभी उचित मूल्य दुकानों में ई-पास मशीन में ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा जारी मेरा ई-केवायसी एप्प के माध्यम से हितग्राही राज्य का चयन कर अपना आधार नंबर डालकर आधार ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं। राशनकार्ड में पंजीकृत सभी हितग्राही जिन्होंने अभी तक ई-केवायसी नहीं कराया है, ऐसे सभी हितग्राही किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए 30 जून 2025 तक अपना ई-केवायसी अवश्य करायें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित शिविरों में दिया जा रहा त्वरित लाभ
कोरिया : कोरिया जिले में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में धरती आबा अभियान के तहत आयोजित हो रहे ग्राम जनभागीदारी शिविरों में ग्रामीण जनों की मांगो पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। यहां अपनी पात्रता अनुसार मांग रखने वाले जनजातीय समुदाय के परिवारों के लिए जनहितकारी योजनाओं में पंजीयन और पात्रता अनुसार अन्य लाभ भी मौके पर ही प्रदाय किए जा रहे हैं। इस कड़ी में गत दिवस ग्राम पंचायत मुरमा में आयोजित जनभागीदारी शिविर में जाब कार्ड की मांग करने वाले आठ आदिवासी परिवारों को आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए मौके पर ही निशुल्क महात्मा गांधी नरेगा योजनांर्तगत जाब कार्ड उपलब्ध कराया गया। इससे इन परिवारों के चेहरे खिल उठे। अब इन परिवारों को अपने ही गांव में काम की मांग के आधार पर 100 दिवस का अकुशल रोजगार सुनिश्चित हो सकेगा। विदित हो कि कोरिया जिले में 17 जून से आयोजित धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत पूरे जिले के 154 गांवों में सघन प्रचार प्रसार अभियान चलाकर जनभागीदारी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों में आने वाले जनजातीय वर्ग के ग्रामीण जनों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभ दिलाने की प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही हैं। .
गत दिवस बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरमा, चंपाझर, बरदिया, पीपरडांड़, सोरगा, बिलारो, लोटानपारा, दुधनियाखुर्द, उमझर, बिशुनपुर, जूनापारा और रकया ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के नागरिक शामिल हुए और अपनी पात्रता अनुसार विभिन्न विभागीय योजनाओं से जुड़ने के लिए शिविर में पंजीकरण कराया। शिविरों में योजनाओं के लाभार्थियों की संतृप्तीकरण अवस्था को पाने के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सूचनाएं ले जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इन शिविरों में कलेक्टर कोरिया की क्लीन कोरिया ग्रीन कोरिया थीम के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान पर भी कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक शिविर स्थल में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक पेड़ मां के नाम रोपण कार्य किया जा रहा है। साथ ही कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्रत्येक आवास हितग्राही के पक्के मकान के समीप भी एक पेड़ मां के नाम रोपने का कार्य किया जा रहा है।