- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
देर रात हुई कार्रवाई, अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कसी लगाम
महासमुंद : धान खरीदी के पूर्व जिला प्रशासन अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर सख्त रुख अपनाते हुए लगातार कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीमों ने देर रात तक कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध धान जप्त किया है।
तहसील सराईपाली के ग्राम बालसी में देर रात अनिल ट्रेडर्स के गोदाम से 375 कट्टा और रोशन ट्रेडर्स के गोदाम से 50 कट्टा अवैध धान जप्त किया गया। यह कार्रवाई राजस्व विभाग, खाद्य निरीक्षक और मंडी सचिव की संयुक्त टीम द्वारा मंडी अधिनियम के तहत की गई। इसी प्रकार ओड़िशा सीमा से अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 80 कट्टा धान को नायब तहसीलदार प्रकृति एवं मंडी टीम द्वारा जब्त किया गया।
एक अन्य कार्रवाई में तहसील पिथौरा अंतर्गत ग्राम छोटे लोरम में साहेब लाल पटेल के गोदाम से 600 बोरी, ग्राम लालमाटी में बीसीकेशन पिता रूपसाय के घर से 200 बोरी, तथा गोमती पति गंगाराम के घर से 100 बोरी अवैध धान प्रशासनिक टीम ने जब्त किया। यह कार्रवाई एसडीएम पिथौरा श्री बजरंग वर्मा के मार्गदर्शन में की गई तथा मंडी सचिव को मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने कहा कि धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व कोई भी व्यक्ति या व्यापारी अवैध रूप से धान का भंडारण या परिवहन न करे। नियम विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले की सीमाओं पर निगरानी और सघन जांच अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा, ताकि समर्थन मूल्य पर खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध परिवहन, भंडारण न हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : डाक विभाग की डाक जीवन बीमा योजना के अंतर्गत बीमाधारक श्री मुनेश्वर प्रसाद द्वारा प्रतिमाह 2456 रुपए का प्रीमियम 10 माह तक नियमित रूप से जमा किया गया था। दुर्भाग्यवश उनकी आकस्मिक मृत्यु होने पर, उनके नॉमिनी श्रीमती सुखमनी एवं श्री लक्ष्मी प्रसाद को विभाग द्वारा 10,51,974 रुपए (पूरे बीमाधन सहित बोनस) की राशि चेक के माध्यम से प्रधान डाकघर जांजगीर में प्रदान की गई।
यह चेक अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग, श्री विनय कुमार प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक (दौरा), बिलासपुर श्री अरुण तिवारी, उपसंभागीय निरीक्षक जांजगीर उपसंभाग श्री निखिल गोपाल, पोस्टमास्टर जांजगीर श्री राजेश कुमार स्वर्णकार, धीरेंद्र राठौर, अमित कौशिक, जोगिंदर धृतलहरे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे। इस भुगतान ने डाक जीवन बीमा योजना की विश्वसनीयता और पारदर्शिता को फिर एक बार साबित किया। डाक जीवन बीमा — हर कदम पर सुरक्षा का भरोसा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। मार्च का शुभारंभ नेहरू चौक से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वाल्मीकि चौक तक पहुँचा।
इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संघ बिलासपुर के स्काउटर, गाइडर, स्काउट्स,गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स ने पूर्ण अनुशासन, जोश और देशभक्ति के साथ सहभागिता की। स्काउट-गाइड सदस्य तिरंगा ध्वज के साथ कदमताल करते हुए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं” और “विविधता में एकता हमारी पहचान” जैसे नारों से वातावरण को राष्ट्रप्रेम और एकता के रंग में रंगते नजर आए।
मार्च के दौरान स्काउट-गाइड्स ने नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, आत्मनिर्भरता, और सामूहिक सहयोग के महत्व के प्रति प्रेरित किया। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के योगदानों को याद करते हुए यह संकल्प लिया कि वे सदैव देश की एकता और प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे।
यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार टांडे एवं राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय यादव जी, सहायक संचालक श्रीमती वर्षा शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ । कार्यक्रम जिला सचिव सुश्री लता यादव , जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री महेंद्र बाबू टंडन, जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉ पूनम सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट संतोष त्रिपाठी , स्काउट मास्टर श्री देवव्रत मिश्रा , गाइड कैप्टन रश्मि तिवारी , सरला दुबे,समेत जिले के स्काउटर,गाइडर, स्काउट्स,गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : रैम्प योजना के तहत छोटे एवं मझोले उद्यमियों के लिए “व्यापक उद्यमिता संवर्धन पहल के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय सेन्सिटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उद्योग विभाग द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन 13 नवम्बर को सवेरे 11 बजे एसेल कस्तूरी अकादमी, राजगुरु कैम्पस, चोरभट्टी कला, कोटा रोड, गनियारी में किया जाएगा।
कार्यशाला का उद्देश्य जिले के एमएसएमई उद्यमियों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूह सदस्यों एवं युवाओं को सरकारी योजनाओं, वित्तीय सहायता, कौशल विकास, ई-कॉमर्स, ब्रांडिंग, निर्यात और बाजार विस्तार से संबंधित जानकारी प्रदान करना है। यह कार्यशाला जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं निटकॉन लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए श्री मनोज वर्मा ,मो. 9669854444 से संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने की अगुआई, कहा सरदार पटेल का व्यक्तित्व भारत की एकता अखंडता का प्रतीक
बिलासपुर : भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बिलासपुर शहर में भव्य “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। तिफरा स्थित मां काली मंदिर परिसर से केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी श्री रजनेश सिंह, सीईओ संदीप अग्रवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर हजारों युवाओं ने उत्साह से रैली में भाग लिया और देश की एकता, अखंडता तथा राष्ट्रीय एकजुटता का सशक्त संदेश दिया।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू व सभी अतिथियों ने माता काली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल भारत की अखंडता के प्रतीक हैं मां काली के आशीर्वाद से यह रैली निकली है, जो देश की निर्भयता, निडरता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल वह व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने 561 रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की एकता का मजबूत ढांचा खड़ा किया, यह रैली उन्हें समर्पित है।”
बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी हैं। उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज हम एक सशक्त और एकजुट राष्ट्र के रूप में खड़े हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाते हुए देश निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
युवाओं में देशभक्ति का जोश, गूंजे ‘वंदे मातरम’ के नारे
केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू सहित सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया। सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा के साथ रथ निकाली गई। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। युवाओं ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘सरदार पटेल अमर रहें’ के नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों पर पदयात्र की और एकता का संदेश दिया नेहरू चौक पर रैली का भव्य स्वागत किया गया, यहां से सैकड़ों छात्र 100 मीटर तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुए। युवाओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। शहर के विभिन्न मार्गों पर नागरिकों ने फूल-मालाओं और पुष्प वर्षा से रैली का स्वागत किया। गोलबाजार में बिलासा दाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, रैली चांटीडीह से होते हुए सबरी महाविद्यालय पहुंची।
शासकीय माता सबरी महाविद्यालय में हुआ समापन
विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए यूनिटी मार्च का समापन सबरी महाविद्यालय परिसर में हुआ।यहां स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया गया और अतिथियों ने महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में युवाओं को सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और उनकी प्रेरक जीवनी के विषय में जानकारी दी गई। केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि भारत निर्माण में सरदार पटेल के योगदान का देश सदैव ऋणी रहेगा, बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक और बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार ने सरदार पटेल जयंती की 150 वीं वर्षगांठ को देशभर में उत्साह से मनाने का निर्णय लिया है जो उनके भारत निर्माण में योगदान का सम्मान है।
कार्यक्रम में माय भारत के जिला अधिकारी श्री दिनेश यादव, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडे, राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक श्री मनोज सिन्हा, शिक्षा विभाग के अधिकारी, खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ी, महिला समूह, एनएसएस, स्काउट, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रॉस, युवोदय, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 93 इमलीभांठा सरकंडा एवं केंद्र क्रमांक 124 लोधीपारा सरकंडा में सहायिका के रिक्त पदों पर प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत दावा आपत्ति 20 नवम्बर 2025 तक मंगाये गये है। इच्छुक आवेदिका कार्यालयीन समय में 20 नवम्बर तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियाद सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिया।
जनदर्शन में आज ग्राम पौसरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि गांव की एक महत्वपूर्ण निस्तारी सड़क को गांव के कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा काटकर एवं खोदकर पूरा खेत बना दिया गया है और शासकीय एवं निजी भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। कलेक्टर ने उनका आवेदन एसडीओ बिलासपुर को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम चुरेली के सरपंच ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत केन्दा से मानिकपुर, चुरेली मार्ग में शराब दुकान खोलने को प्रस्तावित किया गया है। इस मार्ग में स्कूली बच्चों का आना जाना रहता है और यहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्वास्थ्य केंद्र भी है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस मामले को आबकारी विभाग को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सेलर निवासी दिलीप कुमार केंवट, दिलीप तिवारी एवं प्रमोद रजक ने कलेक्टर से मुलाकात कर पूर्व माह का बकाया वेतन दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे सेवा सहकारी समिति सेलर में विभिन्न पदों पर कार्यरत है। उनका पूर्व माह का वेतन लंबित है जो कि आज दिनांक तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। ग्राम हरदीडीह निवासी राम सनेही ने कलेक्टर से मुलाकात कर ट्राई साइकिल दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे 60 प्रतिशत विकलांग है तथा आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ट्राई साइकिल क्रय करने में असमर्थ है। कलेक्टर ने मामले को समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तखतपुर ब्लॉक के परमानंद ने नक्शा बटांकन कराये जाने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन एसडीओ तखतपुर को आवश्यक कार्यवाही के लिए सौंपा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 28 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा: कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जनदर्शन में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 28 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील थानखम्हरिया के ग्राम अकोला निवासी धनेश्वरी साहू ने राशन कार्ड चालू कराने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम सेमरिया निवासी धनसिंग साहू ने वृद्धा पेंशन दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम मोहभट्ठा निवासी तुलसीराम वर्मा ने नेशनल हाईवे-30 सड़क में मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील नांदघाट के ग्राम जुनवानीकला निवासी राजेश बाजपेयी ने रिकार्ड दुरूस्ती करने व त्रृटि सुधार के संबंध में आवेदन दिया, इसी प्रकार तहसील बेरला के ग्राम सिरसा निवसी सुरेश कुमार ने घरेलू बिजली बिल अधिक आने की शिकायत के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पेट्रोलिंग पुलिस बेमेतरा द्वारा 19.09.2025 को रात्रि 1ः30 बजे एक भटकती हुई महिला को वीरे ढाबा के पास बेमेतरा से सखी में आपातकालीन आश्रय हेतु लाया गया। काउंसलिंग के दौरान आवेदिका से बात-चीत करने पर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने का पता चला। आश्रय के दौरान आवेदिका का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल बेमेतरा में कराया गया जहां पर जांच उपरांत डॉक्टर के द्वारा आवेदिका का मानसिक स्थिति ठीक नही होना बताया गया एवं उचित उपचार हेतु सेंदरी रेफर किया गया। तत्पश्चात आपातकालीन स्थिति होने के कारण सिटी कोतवाली बेमेतरा से सहायता लेकर सखी वन स्टॉप सेंटर बेमेतरा से केस वर्कर श्रीमती सरिता शर्मा सुरक्षा गार्ड श्रीमती योगेश्वरी राऊत एवं महिला आरक्षक श्रीमती रामबती नेताम के द्वारा दिनांक 21.09.2025 को आवेदिका को मानसिक उपचार हेतु जिला मानसिक रोगी चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर सुरक्षित छोड़ा गया।
दिनांक 07.11.2025 को दूरभाष के माध्यम सूचना के आधार पर रेस्क्यू कर सखी लाया गया। काउंसलिंग के दौरान आवेदिका से बात-चीत करने पर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही होने का पता चला। आवेदिका का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल बेमेतरा में कराया गया जहां पर जांच उपरांत डॉक्टर के द्वारा आवेदिका का मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया गया एवं उचित उपचार हेतु सेंदरी रेफर किया गया। तत् पश्चात आवेदिका को पैरालीगल वकील श्रीमती रामेश्वरी साहू के द्वारा विधिक सहायता के माध्यम से श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा के समक्ष प्रस्तुत कर रेफरल आदेश प्राप्ति के पश्चात महिला को उचित ईलाज हेतु सेंदरी मनोरोगी चिकित्सालय बिलासपुर सखी वन स्टॉप सेंटर बेमेतरा से केस वर्कर - श्रीमती सीमा यदु, सुरक्षा गार्ड एकता कुर्रे द्वारा सुरक्षित छोड़ा गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
युवाओं व ग्रामीणों को बनाया गया डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक
बेमेतरा : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा के तत्वावधान में संचालित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर के पाँचवें दिन साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेमेतरा पुलिस विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों एवं युवाओं को डिजिटल युग में सुरक्षित इंटरनेट उपयोग एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीओपी श्री विनय कुमार एवं डीएसपी श्री राजेश झा शामिल हुए। अतिथियों ने छात्रों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधों से बचाव हेतु सजगता और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने तथा सोशल मीडिया पर सोच-समझकर व्यवहार करने का आग्रह किया। साइबर क्राइम शाखा के हेड कॉन्स्टेबल श्री लोकेश सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी, फेक कॉल, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान, ओटीपी शेयरिंग और साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अनजान कॉल या संदेशों में व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें तथा मजबूत पासवर्ड का उपयोग अवश्य करें। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. यू.के. ध्रुव, डॉ. टी.डी. साहू, डॉ. साक्षी बजाज (एनएसएस प्रभारी), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलई के प्राचार्य, शिक्षक गण, ग्राम पंचायत बिलई के सरपंच, पंच एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने साइबर सुरक्षा विषय पर नारे, पोस्टर एवं लघु नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से जनजागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों व विद्यार्थियों में डिजिटल सुरक्षा एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
“परंपरागत खेती से आत्मनिर्भर कृषि की ओर बेमेतरा का सफर”
बेमेतरा : कृषि, बेमेतरा जिले की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। वर्ष 2012 से 2025 तक का यह कालखंड जिले के किसानों के लिए एक परिवर्तनकारी दौर साबित हुआ है। आधुनिक तकनीक, योजनाबद्ध प्रयास, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं किसानों की मेहनत के परिणामस्वरूप बेमेतरा ने कृषि उत्पादन, सिंचाई विस्तार, बीज आत्मनिर्भरता, तथा टिकाऊ खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।
फसल क्षेत्र विस्तार: उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी
वर्ष 2012 में खरीफ फसलों का क्षेत्रफल 193.47 हेक्टेयर था, जो 2025 में बढ़कर 225.36 हेक्टेयर हो गया है। रबी फसलों का क्षेत्रफल भी 136.33 हेक्टेयर से बढ़कर 172.63 हेक्टेयर तक पहुँच गया।
इसी के साथ, जिले की फसल समग्र उत्पादकता 2012 के 147.00 हेक्टेयर से बढ़कर 2025 में 176.00 हेक्टेयर तक पहुँची। यह वृद्धि दर्शाती है कि जिले में कृषि भूमि का बेहतर उपयोग, उन्नत तकनीकी हस्तांतरण और किसानों की जागरूकता ने उत्पादन क्षमता को नई ऊँचाइयाँ दी हैं।
नगदी फसल क्षेत्र विस्तार: किसानों की आमदनी में नई ऊर्जा
वर्ष 2012 में जिले में गन्ने की खेती मात्र 2.09 हेक्टेयर क्षेत्र में की जा रही थी, जो 2025 में बढ़कर 3.853 हेक्टेयर हो गई है। कपास जैसी वाणिज्यिक फसल, जो 2012 में लगभग अनुपस्थित थी, 2025 तक 2.28 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित हो चुकी है। इसी प्रकार साग-सब्ज़ी उत्पादन क्षेत्र 3.046 हेक्टेयर से बढ़कर 5.424 हेक्टेयर हो गया है। इन आँकड़ों से स्पष्ट है कि किसानों ने पारंपरिक फसलों के साथ-साथ नकदी फसलों की ओर भी रुख किया है, जिससे उनकी आय में बहुगुणा वृद्धि हुई है।
सिंचित क्षेत्र में विस्तार: जल संसाधनों का बेहतर दोहन
वर्ष 2012 में खरीफ मौसम में सिंचित क्षेत्र 90,711 हेक्टेयर था, जो 2025 में बढ़कर 1,30,624 हेक्टेयर हो गया है।रबी मौसम में भी सिंचित क्षेत्र 71,931 हेक्टेयर से बढ़कर 92,500 हेक्टेयर तक पहुँचा है। यह उपलब्धि बताती है, कि जिले में सिंचाई योजनाओं, नलकूपों, लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं और जल संरक्षण कार्यों के माध्यम से कृषि भूमि की सिंचाई क्षमता में क्रांतिकारी सुधार हुआ है।
प्रमाणित बीज उत्पादन: आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदमवर्ष 2012 में प्रमाणित बीज उत्पादन के तहत अनाज फसलों का उत्पादन 559.10 क्विंटल था, जो 2025 में बढ़कर 1080.30 क्विंटल हो गया है। इसी प्रकार, दलहन बीज उत्पादन 23.80 क्विंटल से बढ़कर 539.48 क्विंटल हो गया है।यह परिवर्तन दर्शाता है कि जिले ने न केवल स्थानीय बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल की है, बल्कि अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बना है।
धान विक्रय करने वाले कृषकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धिवर्ष 2012 में जहाँ मात्र 66,795 किसान समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करते थे, वहीं 2025 में यह संख्या बढ़कर 1,57,633 तक पहुँच गई है। यह वृद्धि कृषि विपणन में किसानों की बढ़ती भागीदारी, पारदर्शिता और शासन की किसान हितैषी नीतियों का प्रतिफल है। किसानों की आमदनी और भरोसे दोनों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
आदान सामग्री वितरण: संसाधन सशक्तिकरण का विस्तार
वर्ष 2012 में खरीफ बीज वितरण 33,321.33 क्विंटल था, जो 2025 में बढ़कर 44,482.40 क्विंटल हो गया है।
रबी बीज वितरण 6,125.63 क्विंटल से बढ़कर 29,967.30 क्विंटल तक पहुँचा है द्य उर्वरक वितरण में भी दोगुनी से अधिक वृद्धि हुई है कृ खरीफ में 43,681 क्विंटल से बढ़कर 94,357 क्विंटल तथा रबी में 9,205 क्विंटल से बढ़कर 45,550 क्विंटल तक। यह आँकड़े दर्शाते हैं कि कृषि इनपुट की सहज उपलब्धता ने जिले की उत्पादन क्षमता को नई दिशा दी है।विविध क्षेत्र में प्रगति: आधुनिकता और परंपरा का संगम
वर्ष 2012 में जिले में 266 (निजी एवं सहकारी) आदान वितरण केंद्र संचालित थे, जो 2025 तक बढ़कर 653 केंद्रों तक पहुँच गए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की संख्या 22,500 से बढ़कर 1,59,464 तक पहुँचना किसानों की वित्तीय पहुँच और आत्मनिर्भरता का द्योतक है। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2012 में जहाँ जैविक एवं प्राकृतिक खेती का क्षेत्र शून्य था, वहीं 2025 तक 1,080 हेक्टेयर जैविक खेती और 450 हेक्टेयर प्राकृतिक खेती का विस्तार हुआ है। यह परिवर्तन पर्यावरण-संवेदनशील, टिकाऊ और स्वस्थ कृषि पद्धतियों की दिशा में जिले के अग्रसर होने का प्रतीक है।
आत्मनिर्भर किसान, समृद्ध बेमेतरा
वर्ष 2012 से 2025 तक बेमेतरा जिले की कृषि यात्रा आत्मनिर्भरता, नवाचार और सतत विकास की कहानी कहती है। सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, अधिकारियों के सतत प्रयासों, और किसानों की मेहनत से आज बेमेतरा जिले ने छत्तीसगढ़ में एक कृषि उत्कृष्टता मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाई है। फसल विविधीकरण, सिंचाई विस्तार, बीज आत्मनिर्भरता और पर्यावरण-संवेदनशील खेती जैसे क्षेत्रों में मिली ये सफलताएँ भविष्य के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य घर-घर में सौर ऊर्जा का उपयोग करके बिजली बिल में कमी लाना है। इस योजना के तहत, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के सभी उपभोक्ताओं को अपने आवासीय परिसरों में रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करने की सलाह दी जाती है।
योजना के लाभ
सोलर प्लांट की क्षमता के अनुसार केन्द्र और राज्य शासन द्वारा अनुदान दिया जाएगा। जैसे कि 1 केवी प्लांट के लिए 45,000 रूपए। जिसमें केन्द्र का 30,000 और राज्य 15,000 अनुदान होगा। इसी प्रकार 2 केव्ही प्लांट के लिए 90,000 रूपए। इनमें केन्द्र का 60,000, राज्य का 30,000, 3 केवी प्लांट या अधिक के लिए 1,08,000 इनमें केन्द्र का 78,000, राज्य 30,000 अनुदान होगा। बैंक द्वारा लोन की सुविधा 3 केवी तक क्षमता के सोलर प्लांट के लिए 6 प्रतिशत ब्याज दर पर 10 वर्षों के लिए लोन उपलब्ध है, जिसका मासिक ईएमआई सामान्य मासिक बिल से कम है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग ऑन कर या नजदीकी वितरण केन्द्रों, उप-संभाग, संभागीय कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। प्रति केव्ही कुल खर्च लगभग 65,000 है। इस योजना का लाभ उठाकर अपने बिजली बिल में कमी ला सकते हैं और सौर ऊर्जा का उपयोग करके पर्यावरण की रक्षा में भी योगदान कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व प्रकरणों के त्वरित एवं समयावधि में निराकरण के दिए निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने तहसीलवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमांकन, बंदोबस्त, त्रुटि सुधार, भू-अभिलेख, भू-अर्जन, वन अधिकार पट्टा नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन आदि सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि राजस्व न्याय से जुड़े प्रत्येक प्रकरण का न्यायोचित, पारदर्शी एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी प्रकरण सीधे आम नागरिकों के हितों से जुड़े होते हैं, इसलिए प्रत्येक प्रकरण का निर्धारित समय-सीमा में संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ निराकरण अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में कलेक्टर ने आगामी दिवसों से प्रारंभ हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को धान खरीदी व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सभी प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से किसानों के एग्रीस्टेक पंजीयन की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि कोई भी पात्र किसान वंचित न रहे। इसके साथ ही उन्होंने अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सघन निगरानी और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री चेतन बोरघरिया, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री प्रमोद गुप्ता सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, खाद्य, सहकारिता, कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में फाईलेरिया मरीजों को फाईलेरिया रोग प्रबंधन व बचाव पर प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण में बताया गया कि फाइलेरिया एक लाईलाज बीमारी है, लेकिन लक्षण दिखते ही ईलाज शुरू करने व कुछ सावधानी अपना कर बीमारी की चपेट में आने से बचा जा सकता है। ऐसे में चिकित्सक इस बीमारी के मामले में विशेष सतर्कता कि सलाह देते है। जिले के 06 विकासखण्डों में कुल 34 लिम्फोडेमा (हाथी पाँव) के मरीज चिन्हांकित हैं, जिनको मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में विश्व स्वास्थ्य संगठन के जोनल कॉर्डिनेटर डॉ. स्नेहा श्री द्वारा फाइलेरिया रोग प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. स्नेहा श्री ने बताया कि फाइलेरिया की स्थिति में इसका कुशल प्रबंधन संभव है, इसके लिए शासन की ओर से रोग प्रबंधन एवं विकलंगता प्रबंधन (एम.एम.डी.पी.) कार्यक्रम के तहत् पीड़ित लोगांे को किट प्रदान की जाती है, फाइलेरिया मरीजो को रोग प्रबंधन पर पैरो की साफ-सफाई एवं उचित व्याम के जरीये इसके प्रबंधन की जानकारी दी जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 34 लिम्फोडेमा (हाथी पॉव) व 21 हाईड्रोसिल के मरीज के चिन्हांकित थे, चिन्हांकित हाईड्रोसिल मरीजों में से 14 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चूका है, शेष 07 मरीजों का ऑपरेशन किया जाना है। जिले में प्रत्त्येक वर्ष लिम्फोडेमा (हाथी पाँव) मरीजों को फाइलेरिया रोग प्रबंधन पर प्रशिक्षण राष्ट्रीय वेक्टर रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत दिया जाता है। डॉ. सिंह ने बताया फाइलेरिया के लक्षणों में बुखार, ठंण्ड लगना, सिर दर्द और त्वचा पर दाने या खुजली सामील है, बीमारी लड़ने पर अंगो में गंभीर सूजन पाये जाते हैं, जिससे हाथी पांव जैसे स्थिति हो सकती है। बचाव के बारे में बात करते हुए बताया गया की फाइलेरिया मरीज रोज प्रशिक्षण में दिये गये जानकारी अनुसार अपने पैरों की साफ-सफाई नियमित करें व व्यायाम नियमित करने बताया गया साथ ही घर के आस-पास साफ-सफाई एवं नियमित मच्छरदानी उपयोग करने कहा गया। प्रशिक्षण में सभी विकासखण्ड के मलेरिया तकनिकी पर्यवेक्षक व सभी फाइलेरिया मरीज व जिला स्तर से सहायक जिला मलेरिया अधिकारी व जिला सलाहकार उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
2 लाख 11 हजार 688 मतदाताओं के बीच तेजी से चल रहा है एसआईआर कार्य
कोरिया : जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। 4 नवम्बर से शुरू हुए इस अभियान के तहत बैकुंठपुर,।सोनहत, पटना एवं पोड़ी-बछरा तहसीलों में 298 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी भी बीएलओ के साथ फील्ड में पहुंचकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं। नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों के घरों में भी बीएलओ ने पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरित किया। जिले में कुल 2 लाख 11 हजार 688 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 5 हजार 73, महिला मतदाता 1 लाख 6 हजार 608 तथा तृतीय लिंग मतदाता 7 है।
अब तक चारों तहसीलों में 1 लाख 9 हजार 614 गणना प्रपत्रों का वितरण किया जा चुका है।प्रपत्र भरने के बाद बीएलओ प्रत्येक घर से भरी हुई प्रति प्राप्त करेंगे तथा एक प्रति पावती स्वरूप मतदाता को वापस दी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदारों एवं बीएलओ को निर्देशित किया है कि आगामी 4 दिसम्बर तक हर पात्र मतदाता के घर पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण कार्य समय पर पूर्ण किया जाना चाहिए। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों और मतदाता सूची पूर्ण एवं अद्यतन हो।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सेजेस खरवत मैदान में होगा आयोजन, विभागों को सौंपे गए दायित्व
कोरिया : आदिम जाति विकास विभाग, नवा रायपुर से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कोरिया जिले में 15 नवम्बर 2025 को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम सेजेस खरवत मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) कोरिया द्वारा आदेश जारी कर विभिन्न विभागों को उनके दायित्व आवंटित कर दिए गए हैं।कार्यक्रम दो चरणों में होगा।पहला चरण 10 से 14 नवम्बर 2025 तक होगा। इस चरण में जिले के सभी शासकीय विद्यालयों, आश्रम-छात्रावासों एवं संस्थानों में प्रभात फेरी, जनजागरूकता यात्राएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम,।वाद-विवाद, चित्रकला, रंगोली और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएँगी। साथ ही जिले के सभी आदि सेवा केन्द्रों में आदि साथी, आदि सहयोगी एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा गौरव दिवस कार्यक्रम, जनजातीय महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण का आयोजन किया जाएगा।
दूसरा चरण 15 नवम्बर 2025 को होगा। इस दिन जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन सेजेस खरवत मैदान में किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं एसडीएम बैकुण्ठपुर मंच, टेंट, साउंड एवं लाइट व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जनपद पंचायत सीईओ एवं मंडल संयोजक आमंत्रण पत्र वितरण, शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला नृत्य प्रतियोगिता, जनजातीय कला एवं परंपरा प्रदर्शनी संबंधित विभाग जनजातीय हाट, देवगुड़ी, जनजातीय व्यंजन, हस्तशिल्प, संस्कृति और योजनाओं की प्रदर्शनी जिला एवं जनपद पर विशेष शिविर आधार, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, जाति प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड आदि का हितग्राहियों को वितरण की जिम्मेदारी तहसीलदार बैकुण्ठपुर/सोनहत/पटना/पोड़ी-बचरा जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों तथा समुदाय प्रमुखों की सम्मानपूर्वक उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज के गौरवपूर्ण इतिहास, वीरता, संस्कृति और योगदान को सम्मान देना तथा युवाओं में संस्कृति संरक्षण की जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों तक सरकारी सेवाओं का त्वरित लाभ भी पहुंचाना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कोरिया जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत जलसंवर्धन और आजीविका उन्नयन के कार्यों ने ग्रामीण विकास को नई दिशा प्रदान की है। जल संरक्षण को बढ़ावा देने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए मिशन अमृत सरोवर अभियान को छत्तीसगढ़ में रफ्तार देते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सभी जिलों में अधिकाधिक अमृत सरोवर निर्माण के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में कोरिया जिले में अब तक 57 अमृत सरोवरों का निर्माण एवं पुनर्जीवन सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है।
5 लाख 70 हजार घनमीटर जल संचयन क्षमता विकसित
जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में 22 एवं सोनहत जनपद में 35 अमृत सरोवर विकसित किए गए हैं। प्रत्येक तालाब का न्यूनतम क्षेत्रफल एक एकड़ है, जिससे औसतन 10 हजार घनमीटर जलभराव संभव हो सका है। इस प्रकार जिले में कुल 5 लाख 70 हजार घनमीटर से अधिक जलसंचयन क्षमता अमृत सरोवरों के माध्यम से तैयार की जा चुकी है।महिला स्व-सहायता समूहों को रोजगार और पोषण का साधन
सभी अमृत सरोवरों को ग्राम पंचायतों द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों को मछली पालन हेतु लीज पर दिया गया है। इससे 57 समूहों की 570 से अधिक महिला सदस्यों को स्थायी आजीविका का साधन प्राप्त हुआ है। ग्रामीण स्तर पर पोषण अभियान को दक्षता से बढ़ावा मिला है और फसल विविधीकरण व सब्जी उत्पादन को नई मजबूती मिली है। इन जलाशयों के माध्यम से 5 से 17 एकड़ तक खेतों की सिंचाई सहज हुई है, जिससे किसान अब दो फसलें एवं सब्जी उत्पादन सहजता से कर पा रहे हैं।1865 डबरी निर्माण ने बदला छोटे किसानों का जीवन
बीते पांच वर्षों में जिले में 1865 डबरियों का निर्माण किया गया है। इनमें अधिकांश डबरियां अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग, पंजीकृत श्रमिकों की कृषि भूमि तथा वनाधिकार पट्टा भूमि पर निर्मित कर ग्रामीणों को स्वावलंबन की दिशा में सशक्त किया गया है।डबरी निर्माण का विकास आंकड़ा
जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में 1526 डबरी, जनपद पंचायत सोनहत में 339 डबरी निर्माण हुआ है। इन डबरियों से किसानों ने अपनी बाड़ी में सब्जी उत्पादन, फलदार पौधारोपण और मछली पालन प्रारंभ कर आर्थिक सुधार की दिशा में सराहनीय कदम उठाए हैं।ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन
इन जल संरक्षण पहलों ने जल उपलब्धता बढ़ाई, सिंचाई सुलभ की महिला समूहों की आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूत किया और खेती- किसानी को स्थायी आधार प्रदान किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में करे निराकरण
नक्शा नामांतरण, डायवर्सन, भू-अर्जन, त्रुटि सुधार एवं सीमांकन जैसे प्रकरणों को प्राथमिकता से करें निराकृत
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देशजशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में अनुविभाग एवं तहसीलवार लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेते हुए विशेष अभियान चलाकर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री व्यास ने जिले में 15 नवंबर से शुरू होने वाले धान खरीदी के मद्देनजर राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी सक्रिय एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर सहकारी समितियों के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी। जिले में कही भी अवैध धान की खरीदी या बिक्री नहीं होनी चाहिए। वाहनों के परिवहन पर लगातार नजर बनाए रखे। साथ ही एसडीएम, तहसीलदार अपने अधीनस्थ अमलों के साथ लगातार गश्त करे तथा चेकपोस्ट का भी निरीक्षण करे। कही भी अवैध धान के खरीदी, बिक्री एवं भंडारण की सूचना मिलने पर प्रकरण तैयार कर कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही अवैध धान एवं संबंधित वाहन को जप्त करने की भी कार्यवाही करे। उन्होंने जिले में बनाए गए 21 चेकपोस्ट पर अंतर्जिला वाहनों की बेहतर निगरानी के लिए सीसीटीवी भी लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, जिले के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी शामिल हुए।
राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए नामांतरण, डायवर्सन, भू-अर्जन, त्रुटि सुधार, सीमांकन, स्वामित्व योजना, आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों सहित सभी लंबित मामलों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करें। उन्होंने स्वामित्व योजना, मसाहती गांव सर्वेक्षण, डिजिटल हस्ताक्षर से अभिलेख सत्यापन, किसान किताब में आधार प्रविष्टि, भू-नक्शा अद्यतन, भू-बंटन रिकार्ड दुरुस्ती और त्रुटि सुधार की प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही समय सीमा में सभी प्रकरणों को निराकृत करने को कहा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के मैदानी अमलों आरआई एवं पटवारियों को लंबित प्रकरणों के निराकरण सुनिश्चित करने सक्रियता पूर्वक कार्य के लिए तत्पर किया जाए।
कलेक्टर ने बैठक में एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को भी अभियान चलाकर शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान कहा कि जनहित के मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और पारदर्शिता के साथ प्रकरणों का निराकरण किया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गांवों में वित्तीय समावेशन बढ़ाने बैंक सखियों को करें सक्रिय
कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देशजशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए स्वच्छ भारत मिशन, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग एवं एनआरएलएम अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री व्यास ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रगतिरत आवास निर्माण कार्यों को मार्च 2026 तक हर हाल में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सरपंच, सचिव, आवास मित्र एवं हितग्राहियों के साथ सतत बैठकें लेकर निर्माण कार्यों में गति लाएं तथा नियमित निरीक्षण करें। कलेक्टर श्री व्यास ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की समीक्षा करते हुए कहा कि बैंक सखियों को सक्रिय करें और वित्तीय समावेशन में उनकी भागीदारी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बैंक सखियां ग्रामीणों को गांव में ही वित्तीय लेनदेन की सुविधा उपलब्ध कराकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं। महतारी वंदन, मनरेगा, पेंशन एवं अन्य डीबीटी आधारित योजनाओं के तहत हितग्राहियों के खातों में राशि हस्तांतरण के बाद बैंक सखियां आधार एवं थंब इंप्रेशन के माध्यम से गांव में ही भुगतान की सुविधा प्रदान कर रही हैं। कलेक्टर ने बैंक लिंकेज, क्रेडिट लिंकेज एवं मुद्रा योजना के प्रकरणों की भी समीक्षा की। बैठक में सभी जनपद सीईओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं ब्लॉक समन्वयक मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री व्यास ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों की भर्ती शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों में शौचालय निर्माण कार्य तथा उनमें नल-जल कनेक्शन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पेंशन हितग्राहियों के आधार सीडिंग एवं यूडीआईडी कार्ड सैचुरेशन की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा में उन्होंने ओडीएफ प्लस मॉडल, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, गांवों में कचरा कलेक्शन, हाट-बाजारों की साफ-सफाई, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा स्वच्छता श्रमदान के नियमित आयोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : सरगुजा संभाग के विभिन्न विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के उद्देश्य से संभागायुक्त कार्यालय, अम्बिकापुर में 13 नवम्बर 2025 को प्रातः 11ः00 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कार्यालय के सभाकक्ष में होगी।
कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों के लंबित पेंशन प्रकरणों की सूची तैयार कर ली गई है। सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित सभी लंबित पेंशन प्रकरणों की अद्यतन जानकारी एवं संपूर्ण विवरण बैठक से पूर्व कमिश्नर कार्यालय को उपलब्ध कराएं तथा निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पिछले 22 महीनों में जिले में 22,805 मीट्रिक टन मत्स्य उत्पादन, किसानों की आमदनी में हुई वृद्धि
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन की नीतियों एवं शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जशपुर जिला आज मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। मत्स्य उत्पादन न केवल पोषण सुरक्षा का माध्यम है, बल्कि यह बड़े पैमाने पर ग्रामीण रोजगार सृजन का भी एक सशक्त माध्यम बन चुका है। प्रदेश में मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देने हेतु शासन द्वारा निरंतर नवाचारों को अपनाया जा रहा है। किसानों को आधुनिक तकनीकों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा उन्हें अनुदान राशि भी प्रदान की जा रही है। इन प्रयासों से मत्स्य उत्पादक किसान आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से अग्रसर हैं। पिछले 22 महीनों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्यवन से जिले में मत्स्य बीज स्पॉन उत्पादन 18.50 करोड़, मत्सय बीज स्टे.फ्राय उत्पादन 2.55 करोड़, तथा मत्स्य बीज संचयन 2.94 करोड़ तक पहुँच गया है। जिले में कुल 22,805 मीट्रिक टन मत्स्य उत्पादन दर्ज किया गया।
ग्रामीण स्तर पर मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु 77.677 हेक्टेयर ग्रामीण तालाबों और 295.270 हेक्टेयर जलाशयों का पट्टा आबंटन किया गया। साथ ही 8 मछुआ सहकारी समितियों को शासन द्वारा नवीन योजना के अंतर्गत अनुदान स्वीकृत किया गया। मछुआरों के सामाजिक सुरक्षा के लिए 6,904 हितग्राहियों को मत्स्यजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 63 हितग्राहियों द्वारा मौसमी तालाबों में मत्स्य बीज संवर्धन का लाभ दिया गया है। साथ ही सामान्य एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग 817 लाभार्थियों ने 50 प्रतिशत अनुदान पर फिंगरलिंग क्रय कर संचयन कार्य किया है। सामान्य एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 430 हितग्राहियों को नाव-जाल वितरण और 227 लाभार्थियों को फुटकर मछली विक्रय योजना के तहत आर्थिक सहायता दी गई है। इसी प्रकार से झींगा पालन के क्षेत्र में भी 55 इकाइयों की स्थापना से मत्स्य व्यवसाय में विविधता आई है।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिला बल
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना मत्स्य पालन क्षेत्र में नीली क्रांति लाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य देश में मत्स्य उत्पादन में वृद्धि करना, मत्स्य निर्यात को दोगुना करना तथा बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित करना है। यह योजना मछुआरों और मत्स्य पालकों को बुनियादी सुविधाओं, आधुनिक उपकरणों तथा वित्तीय सहायता के माध्यम से सशक्त बनाती है। इसके अंतर्गत मत्स्य पालन से जुड़े हितग्राहियों को आकस्मिक मृत्यु, स्थायी विकलांगता अथवा अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में बीमा सुरक्षा भी प्रदान की जाती है। साथ ही मछली पालन को एक व्यवसाय के रूप में शुरू करने के लिए ऋण पर सब्सिडी प्रदान करता है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनार्त्गत हितग्राहियों को स्वयं की भूमि में तालाब, पोखर संवर्धन, पौंण्डर लाइनर के निर्माण हेतु अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितग्राहियों एवं महिलाओं को 60 प्रतिशत तक एवं सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 40 प्रतिशत तक की अनुदान राशि प्रदान की जाति है। इस योजना के तहत जिले में 41 हेक्टेयर में स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, 7.6 हेक्टेयर में संवर्धन पोखर निर्माण, और 11 बायोफ्लॉक पॉण्ड लाइनर इकाइयों की स्वीकृति दी गई है। साथ ही 162 हितग्राहियों को सेविंग कम रिलीफ योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त हुई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों को नई गति मिल रही है। इसी कड़ी में जिले के लिए वित्त विभाग ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति और सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है। प्रदेश सरकार ने कुनकुरी में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए ₹359 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति दी है। इस महाविद्यालय की स्थापना से न केवल स्थानीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर मिलेंगे, बल्कि आदिवासी अंचल के नागरिकों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ भी सुलभ होंगी। यह परियोजना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। वित्त विभाग ने जिले के विकासखंड कांसाबेल की मैनी नदी पर बगिया बैराज सह दाबयुक्त उद्वहन सिंचाई योजना के लिए ₹79.38 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना से किसानों को वर्षभर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।वहीं फरसाबहार तहसील क्षेत्र के कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए तुमला से मेडर (ओडिशा सीमा) तक 12.80 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य हेतु ₹27.73 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।इसके अलावा, विकासखंड फरसाबहार की कोकिया व्यपवर्तन योजना के लिए ₹16.17 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे क्षेत्र में जल प्रबंधन और सिंचाई व्यवस्था में दीर्घकालिक सुधार होगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में आधारभूत संरचना, कृषि, सिंचाई और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लगातार नई योजनाएँ साकार हो रही हैं।कुनकुरी एवं पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत ये परियोजनाएँ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। फरसाबहार तहसील अंतर्गत ग्राम जोरण्डाझरिया निवासी स्व. सुकवारी बाई का ढोढ़ी के पानी में डूबने से 02 सितम्बर 2024 को मृत्यु हो गई। मृतिका के निकटतम वारिस उनकी पुत्री मीना बाई हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर बरोंडाबाजार में जागरूकता शिविर आयोजित
महासमुंद : नालसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन के तहत विशेष राष्ट्रीय एवं अर्तराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले शिविर व कार्यक्रम पर आज 11 नवंबर ’’राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’’ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन पर विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किया गया। अधिकार मित्र हरिचंद ने अपने विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा पब्लिक हायर सेकेण्डी स्कूल तथा शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला बरोडा बाजार पहुंचकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को कानून के जागरूकता विषयों पर अधारित जानकारी प्रदान की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि देश में हर वर्ष 11 नवंबर के दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को समर्पित है। देश के महान स्वतंत्रता सेनानी विद्वान और प्रख्यात शिक्षाविद् अबुल कलाम आजाद की जयंती को लोग राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के तौर पर मनाते है। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस सामाजिक समरसता और शिक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले देश के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है। मौलाना अबुल कलाम आजाद ने ही स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में यूजीसी, आईआईटी, आईसीसीआर, आईसीएमआर, आईसीएसआर, साहित्य अकादमी, ललीत कला आकदमी, संगीत नाटक अकादमी जैसे संस्थानों की बुनियाद रखी। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस को मनाए जाने का सबसे बड़ा मकसद लोगों को शिक्षा के अधिकार और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक कराना है। इस दिन छात्र और शिक्षक साक्षरता के महत्व और शिक्षा के विभिन्न पहलुओं के प्रति अपने विचारों को साझा करते है। इसके अलावा 11 नवंबर ’’राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’’ के अवसर आरक्षी केन्द्रों में पदस्थ अधिकार मित्रों मोहित कुमार साहू, बॉबी गंडेचा, प्रियतोष साहू एवं अन्य के द्वारा शिविर आयोजित किया गया।
-
रायपुर। रायपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड फूड अफसर पर 23 साल की युवती ने रेप के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, रिटायर्ड फूड अफसर संजय दुबे ने आरंग थाना क्षेत्र की एक 23 वर्षीय युवती से फेसबुक पर दोस्ती की। पीड़िता ने पुलिस को बताया गया कि, रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर से उसकी दोस्ती 2018-19 में सोशल मीडिया के जरिए हुई। आरोपी अधिकारी ने चैटिंग के जरिए नजदीकियां बढ़ाई और 2021 में उसके घर आकर जबरन रेप किया। तना ही नहीं आरोपी ने न्यूड फोटो और वीडियो खींचकर ब्लैकमेल किया और 3 लाख रुपए वसूले। युवती ने पुलिस को फेसबुक चैट के स्क्रीनशॉट भी सौंपे हैं, जिनमें दुबे द्वारा की गई बातों का दावा किया गया है।
Raipur Rape News: पीड़ित युवती ने ये भी बताया कि, आरोपी अफसर उस पर शादी का दबाव बना रहा था। दबाव और धमकियों से परेशान युवती ने आखिरकार थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की शिकायत और रेप, धमकी के मामले में तुरंत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

.jpg)

.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpeg)





.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
