- Home
- छत्तीसगढ़
-
बिलासपुर : जिले के तोरवा पुल से आज एक बुजुर्ग ने छलांग लगा दी जिसका अब तक कोई अता-पता नहीं चला है सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुल से छलांग लगाने वाले बुजुर्ग की पहचान कुदुदंड निवासी 65 वर्षीय रमजान खान के रूप में हुई है वह लम्बे समय से दिल की बीमारी व अन्य बीमारियों से त्रस्त था आज सोमवार (2 दिसंबर) की सुबह वह अपने बड़े बेटे यूसूफ के यहां जाने के लिए निकला था वह 11 बजे के आसपास तोरवा पुल पर ऑटो से उतरा और नदी में छलांग लगा दी लोगों ने जब यह देखा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जिसके बाद एसडीआरएफ को सूचना दी गई। नदी में तलाशी के एक घंटे बाद भी बुजुर्ग का अता-पता नहीं चल पाया था खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया था.
- क़ादिर रज़वीजशपुर/कांसाबेल : कांसाबेल क्षेत्र के युवाओं ने हैदराबाद की घटना को लेकर रोष व्यक्त किया। इसके साथ ही कैंडल मार्च निकालकर कांसाबेल के मेन चौक पर महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर युवा नेता अंकित गोयल ने कहा कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हुई नृशंस हत्या बेहद दुखद है। उन्होंने कहा आए दिन हो रही इस तरह की दुष्कर्म की घटनाएं भारतीय जनमानस को झकझोर रही है। गोयल जी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाही की मांग करते हुए कहा कि डॉक्टर के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
जिसमे हंसराज अग्रवाल जी,रवि शर्मा जी,मयंक शर्मा जी, आलोक सारथी जी, राजा खान जी, बबलू शर्मा जी, अमित अग्रवाल जी, क़ादिर रज़वी जी,मोनू खान जी, रिंकू खान जी, मोटू खान जी, परवेज खान जी, इरफान खान जी, एंथोनी , दिवाकर, गंझू, इरफान, असगर, सूर्या, रेहान, सरवर, इबनुल, फरदीन, सुनील और सैकड़ो लोग मौजूद थे। -
पेंड्रा के गौरेला थानाक्षेत्र से एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिल रही जानकारी के अनुसार नाबालिग जंगल में गाय चराने गई हुई थी जहां शराब के नशे में युवकों ने उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया। 16 वर्षीय किशोरी रोज की तरह रविवार को अपने गायों को चराने के लिए जंगल की तरफ गई थी। दोपहर के समय शराब के नशे में धुत दो युवक वहां पहुंचे और अकेली किशोरी को पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों भाग निकले। जख्मी हालत में किशोरी किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को वारदात की जानकारी दी। फिलहाल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ कर रही है।
- दुर्ग : पाटन के कुर्मी भवन में रामकृष्ण केयर अस्पताल द्वारा आयोजित ह्रदय रोग शिविर में पहुँचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित लोगों से मुलाकात कर स्वयं का भी ब्लड प्रेशर का जाँच करवाया जो बिल्कुल स्थिर था,उन्होंने कहा कि सभी को समय समय पर अपना स्वास्थ परीक्षण करवाना चाहिये। रामकृष्ण केयर अस्पताल की सीईओ डॉ तनुश्री,कडियोलॉजिस्ट डॉ जावेद अली,मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अब्बास नकवी,डॉ मनोज सोनी,विकास तिवारी भी साथ थे।
-
TNIS- श्यामनारायण गुप्ता
पत्थलगाव : नगरीय निकाय चुनाव के लिए पत्थलगांव नगर पंचायत के सभी वार्डो से भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार लगभग तय हो चुके है वार्डों में चुनावी माहौल को देखते हुए कांग्रेस. भाजपा व अन्य दलों से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग मतदाताओं को अपने पक्ष में करने सक्रिय हैं। वार्ड की गतिविधियों में लगातार भागीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही अपने आका नेताओं की रोज गणेश परिक्रमा भी कर रहे हैं ताकि उनकी टिकट पक्की हो सके। वहीं पत्थलगांव के दो वार्ड से कांग्रेस प्रत्यासी का चयन काफी मुशकिल नजर आ रहा है यही वजह है कि यहां के वार्ड नंबर पांच व दस से अभी तक किसी भी कांग्रेसी उम्मीदवार का नाम सामने नही आ सका है।
कांग्रेस को सबसे ज्यादा उहाफोह कि स्थिति का सामना यहां के वार्ड नंबर पांच के लिए करना पड़ रहा है यह वार्ड जो अनारक्षित महिला सीट इस सामान्य महिला वर्ग के लिए जहां भाजपा ने अपना पत्ता खोलते हुए पुर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष स्नेहलता शर्मा को मैदान मे उतारा है वहीं कांग्रेस इस वार्ड से अपने उम्मीदवार की तलाशी मे जुटी हुई है।लोगों के मध्य चर्चा का विषय है कि जिस वार्ड से वरिष्ठ नेता एल्डरमैन है साथ ही इसी वार्ड मे कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष व पुर्व युंका अध्यक्ष समेत प्रदेश सचिव व कई दिग्गज वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का निवास है वहां से एक सामान्य महिला उम्मीदवार को ढुढ पाने मे असर्मथ महसुस कर रही कांग्रेस के लिए घर मे छोरा गली मे ढिंढोरा वाली कहावत चरिर्ताथ होती नजर आ रही है।
टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद सकते हैं दावेदार
पत्थलगांव के पन्द्रह वार्डों में से कई वार्डों में पार्षद टिकट मांगने वालों की भीड़ के कारण कांग्रेस और भाजपा में एक अनार सौ बीमार की स्थिति है। 30 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। दो.तीन बाद ही कांग्रेस और भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में टिकट कटने के बाद पूर्व में नामांकन भर चुके लोगों को मनाकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में करना दोनों ही दलों के नेताओं के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में कुछ वार्डों के दावेदार उतर सकते हैं।नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद पत्थलगांव नगर पंचायत के वार्डों में चुनावी चर्चा तेज हो गई है। लोग कांग्रेस और भाजपा से किसे टिकट मिल रही हैए इस बात की चर्चा जोरशोर से कर रहे हैं।
कुछ वार्डों में जनता कांग्रेस छगजे द्वारा प्रत्याशी उतारने की भी बात लोगों की जुबान पर है। माना जा रहा है की वार्ड नबर चार से कांग्रेस युवा नेता जनार्दन पंकज व नो नबर से कांग्रेस समर्थक युवा भरत बंजारा एव दस नम्बर से भाजपा नेता रम्मू शर्मा व ग्यारह नम्बर से कांग्रेस युवा नेता रामकिशन यादव साथ ही बारह नम्बर से कांग्रेस नेत्री उमा बंजारे व तेरह नबर से भाजपा नेता श्यामनारायण गुप्ता व पन्द्रह नम्बर से भाजपा नेता पुनीत या बालकुमार इन सभी नेताओ में जिसका भी पार्टी से टिकट कन्फर्म नही होगा सभी लोग निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये है इसके अलावा चौदह नम्बर वार्ड से युवा पत्रकार नीरज गुप्ता भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में कूदकर भाजपा कांग्रेस प्रत्यासियो के लिए मुश्किलें खड़ी करते नजर आ रहे है -
रायपुर। सरकार वादा निभाओ धान खरीदी को लेकर भाजपा अब अपने कार्यकर्ताओ को जगाने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। रविवार को रायपुर में बीजेपी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदर्शन करने वाली है इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित तमाम बीजेपी के सांसद और विधायक शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सांसद और विधायक अपने - अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि बीजेपी धान खरीदी को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है। बीजेपी का आरोप है कि सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है।
उधर प्रदेश में आज से धान खरीदी शुरू होगी। इसक लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है। इसके लिए 2048 केन्द्र बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस साल 54 नए केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 48 मंडियों एवं 76 उपमंडियों के प्रांगण का उपयोग भी खरीदी के लिए किया जाएगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
-
बेमेतरा : वत्सला फाउंडेशन की सदस्य बेमेतरा जिला हॉस्पिटल स्थित Nrc aur लेबर वार्ड पहुँची ।वहाँ चलकर उन्होंने वहां एडमिट सभी अति कुपोषित बच्चों की स्वास्थ सुधार सम्बंधित जानकारी ली और माताओं आगे चलकर बच्चों की स्वच्छता और स्वास्थ्य देखभाल सम्बंधित विशेष बिंदुओं पर बात की। सभी बच्चों को फल और पोषण सामग्री दिया। ततपश्चात नवजात शिशुओं और माताओं को विंटर केअर हैंपर प्रदान किया ।प्रसूता माताओं के परिवार जनों से परिवार नियोजन की आवश्यकता के बारे में विस्तृत चर्चा की, सभी उपस्थित जानो ।फल और विशेष पोषण सामग्री वितरण किया। इस मौके पर वत्सला सदस्यों के साथ समाज के लिए समर्पित होने का भाव लिए श्रीमती कीर्ति माहेष्वरी उपस्थित हो संस्था का आभार प्रकट करते हुए, आगे भी अपनी जिम्मेदारी निभाने का आस्वासन दिया ।वत्सला फाउंडेशन ने जिले के सभी नागरिकों को समाज मे बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाने की अनुरोध किया ।
-
चोरी के 1 लाख कीमत के सबमर्सिबल पम्प सहित 2 गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही।(
सुभाष गुप्ता TNIS )
सूरजपुर: 30 नवम्बर को ग्राम देवनगर निवासी राजस्व निरीक्षक मोहम्मद इसराईल पिता नबी जान ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके कल्याणपुर स्थित बाड़ी से 25 नवम्बर 2019 के रात्रि में गांव के राकेश एवं अर्जुन ने सौर उर्जा से चलने वाले सबमर्सिबल पम्प को चोरी कर लिए है रिपोर्ट थाना सूरजपुर में धारा 379, 34 के तहत् मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मामले की जानकारी से थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस टीम को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।कोतवाली प्रभारी के निर्देश पर एसआई अजहरूद्धीन पुलिस टीम के साथ तत्काल ग्राम देवनगर पहुंचे और आरोपी राकेश पनिका एवं अर्जुन पनिका को उनके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दोनों साथ में मिलकर 25 तारीख की रात्रि में राजस्व निरीक्षक इसराईल के कल्याणपुर स्थित बाड़ी से सबमर्सिबल पम्प को चोरी कर पम्प को राकेश के घर में छुपाकर रखा गया है। पुलिस टीम ने इनके निशानदेही पर चोरी हुए सौर उर्जा से चलने वाले सबमर्सिबल पम्प कीमत 1 लाख रूपये को बरामद करते हुये आरोपी राकेश पनिका पिता सोनसाय उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम देवनगर एवं अर्जुन पनिका पिता विष्णु प्रसाद उम्र 22 वर्ष ग्राम देवनगर, थाना सूरजपुर को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एसआई अजहर उद्धीन, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक रामकुमार नायक, कैलाश यादव एवं रावेन्द्र पाल सक्रिय रहे। -
नामांकन स्थल के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों को दिए सर्तकतापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश।(
सुभाष गुप्ता TNIS )
सूरजपुर: सूरजपुर जिले में निकायों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 30 नवम्बर से शुरू हो गई है जो 6 दिसम्बर तक चलेगी। शनिवार 30 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं उप तहसील पिलखा विश्रामपुर के नामांकन प्रक्रिया एवं सुरक्षा प्रबंध में लगे पुलिस बल का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में स्थित नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर कई दिशा-निर्देश दिए। नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जिले में 5 स्थानों पर कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर, एसडीएम कार्यालय प्रतापपुर, उप तहसील पिलखा (विश्रामपुर), नगर पंचायत जरही एवं उप तहसील भटगांव में होना है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा प्रबंध ड्यूटी हेतु पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक नामांकन स्थल पर पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। कलेक्ट्रेट परिसर के नामांकन स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने तहसीलदार नंदजी पाण्डेय सहित नामांकन कार्य लगे अधिकारियों को चुनाव आयोग की गाईड लाईन के मुताबिक समस्त प्रक्रिया सम्पादित कराने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने अभ्यर्थी के द्वारा दाखिल किए जाने वाले नामांकन की प्रक्रिया में लगने वाले समय के बारे में कलेक्ट्रेट के नामांकन स्थल पर मौजूद तहसीलदार से जानकारी ली और नामांकन संबंधी दिशा-निर्देश के पटल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने दोनों नामांकन स्थलों के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्हें सर्तकता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, रक्षित निरीक्षक सतीश धुर्वे, थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, डीएसबी प्रभारी संजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
-
जशपुरनगर 29 नवम्बर 2019/ जशपुर नगरपालिका सहित जिले के नगर पंचायतो के आम चुनाव के लिए आज 30 नवम्बर को प्रातः 10 बजे अधिसूचना का प्रकाशन होगा । इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र रविवार को छोड़कर 30 नवम्बर से लेकर 6 दिसम्बर अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आई.एल.ठाकुर ने बताया किी जशपुर नगर पालिका परिषद के पार्षदों का नामांकन कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमांक 3 में, बगीचा नगर पंचायत के लिए न्यायालय तहसीलदार कक्ष बगीचा, कुनकुरी नगर पंचायत के लिए अनुभाग अधिकारी राजस्व कक्ष कुनकुरी में, पत्थलगांव नगर पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कक्ष पत्थलगांव में तथा कोतबा नगर पंचायत के लिए नगर पंचायत भवन कोतबा में नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।स.क्र./92/ -
जशपुरनगर 29 नवम्बर 2019/ जिला जेल जशपुर में अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश जिला जशपुर श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला जशपुर श्री मनीष कुमार दुबे ने विधिक सहायता शिविर के माध्यम से बंदियो को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। न्यायाधीशद्वय ने बंदियों को गिरफ्तारी, जमानत एवं अपील के प्रावधान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बंदी जो जमानती अपराध में निरूद्ध हैं, एवं सात दिवस तक वे जमानत प्रस्तुत करने में असमर्थ है तो धारा 436क दप्रसं0 के अनुसार उन्हें स्वयं के बंधपत्र पर छोड़े जाने का अधिकार प्राप्त है। वहीं अजमानतीय मामलो मे जहाॅ अपराध के लिए वर्णित अधिकतम सजा की आधी अवधि तक निरूद्ध है तो उन्हें संहिता की धारा 167(2) के अन्तर्गत जहाॅ पुलिस 60 दिवस एवं 90 दिवस के भीतर अभियोग पत्र प्रस्तुत करने में विफल होती है, तब उन्हें जमानत प्राप्त करने का अधिकार है। न्यायाधीशद्वय ने बताया कि बंदियों के निर्णय की प्रति निःशुल्क प्राप्त करने एवं जेल में निरूद्ध रहते हुये भी दीवानी प्रकरणों को संस्थित करने या प्रतिरक्षा करने हेतु भी विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है।
-
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम ( संशोधन) विधेयक पारित हो गया अब पार्षद ही महापौर- अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसका विपक्ष ने जमकर विरोध किया भाजपा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई। भाजपा विधायक अजय चन्द्राकर कहा कि ये फैसला लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है, ऐसा कर के सरकार क्या करना चाहती है ? निर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों के बीच कार्य संचालन कैसे होगा? रिजर्वेशन के बाद अप्रत्यक्ष प्रणाली पर चुनाव कराना संविधान विरुद्ध है। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि जब कभी भी अप्रत्यक्ष तरीके से चुनाव हुआ है, खरीद-फरोख्त बढ़ा है। इस प्रणाली से महापौर-अध्यक्षों का चुनाव कराने से मर्यादाओं का स्थान पैसा लेगा। यह प्रजातंत्र की हत्या करने जैसा है। ज्ञात हो कि पहले महापौर अध्यक्ष पद के लिए जनता वोट करती थी। लेकिन अब यह उन्हें चुनने का अधिकार पार्षदों के पास होगा ।
-
दंतेवाड़ा कोर्ट से आज एक हत्या आरोपी कैदी के फरार होने की खबर आ रही है बताया जा रहा है कि आरोपी संजय निषाद पर 2 जवानों की हत्या का आरोप है. आरोपी को आज पेशी के लिए बीजापुर से दंतेवाड़ा के सीजेएम कोर्ट लाया गया था. पेशी के दौरान आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है ।
- बलौदा बाजार : धान के अवैध संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई के क्रम में आज प्रशासनिक टीम ने बिलाईगढ़ के आधा दर्जन राईस मिलों में छापामार कार्रवाई की। जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। भिनौदा के शिवम राईस मिल में लगभग 177 क्विंटल अवैध धान एवं 75 क्विंटल चावल का अवैध संग्रहण पाया गया। मण्डी अधिनियम की धाराओं के तहत राईस मिल के खिलाफ कार्रवाई किया गया है।
इसके साथ ही आज जय दुर्गा राईस मिल कोदवा, कमलादेवी राईस मिल तिलईपाली, कमलादेवी राईस मिल प्रोजेक्ट (अरवा) तिलाईपाली एवं शिवम राईस मिल भिनौदा का जांच किया गया। जांच में प्रमुख तौर से स्टॉक सत्यापन, मण्डी टैक्स एवं सौदा पत्रक का सत्यापन किया गया। टीम में प्रमुख रूप से एसडीएम श्री के.एल.शोरी, तहसीलदार श्री अमित श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार चन्द्रा सहित मण्डी, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी शामिल थे।
-
जशपुरनगर : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आयोजन आज यहां शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण हुआ। जिले के विभिन्न अंचलों से आए युवाओं ने अपनी कलाप्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर समा बांधा। मादर की थाप पर थिरकते युवा नर्तक दलों के प्रतिभागियों ने पारंम्परिक लोकगीत एवं नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति दी। इस दौरान स्कूल प्रांगण में मौजूद कला प्रेमी दर्शकों ने तालियां बजाकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने किया। युवा महोत्सव में लगभग 700 युवा कलाकरों ने भाग लेकर नृत्य, गीत एवं अन्य विधाओं की प्रस्तुति दी।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागी युवा कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जशपुर जिले की कला एवं संस्कृति अपने आप में अनूठी है। इस जिले में निवासरत जनजातियों की कला एवं संस्कृति की सराहना करते हुए कलेक्टर ने कहा कि युवा महोत्सव के माध्यम से इसके प्रदर्शन का मंच मिला है। पुलिस अधीक्षक श्री बघेल ने भी युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।
युवा महोत्सव के दौरान गीत एवं नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति का कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में जबकि एकल नृत्य, वादन एवं एकांकी नाटक की प्रतिस्पर्धाएं स्कूल के सभागार में हुई। जहां युवाओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का मूल्यांकन विषय-विशेषज्ञों टीम द्वारा किया गया। जिला स्तरीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। युवा महोत्सव के दौरान युवा कलाकारों ने लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली एवं कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला, वीणा, मृदंग वंादन, हारमोनियम, गिटार वादन, मणीपुरी नृत्य, ओड़ीसी, भरत नाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी नृत्य तथा वक्तृत्व कला की प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.कुजूर, प्राचार्य विनोद गुप्ता, बीईओ एम.जेडयू सिद्दीकी, एपीओ बीपी जाटवर सहित अन्य शहर के सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। -
जशपुरनगर : जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने तथा लोक शांति एवं सुरक्षा के साथ ही आम व्यक्ति सुरक्षा हेतु नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले समस्त शस्त्र लायसेंसियों को अपने-अपने आग्नेय अस्त्र-शस्त्र नजदीकी पुलिस थानें में जमा करने के आदेश दिए है। इस आदेश के तहत् नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 की समाप्ति तक जशपुर जिले के नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले शस्त्र लायसेंसियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। यह आदेश बैंको के सुरक्षा गार्ड संस्थाओं के सुरक्षा गार्ड, महत्वपूर्ण शासकीय संस्थाओं के सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा गार्ड पर लागू नहीं होगा। यह आदेश जिले नगरीय निकाय क्षेत्र में निवासरत सभी लायसेंसी तथा बाहर के जिले से आये लायसेंसी पर भी लागू होगा। सभी लायसेंसी आचार संहिता समाप्त होने के उपरान्त अपने शस्त्र वापस प्राप्त कर सकेंगे। -
देश विदेश तक पहंचाएंगे जशपुर की कला, संस्कृति एवं सुंदरता
जशपुर की प्रगति, यहाँ की संस्कृति एवं प्राकृतिक सुंदरता को प्रदेश व देश के लोगों तक पहुंचाने के किए प्रदेश के युवा टीम जशपुर पहुँच गई है । इस तीन दिवसीय अनूठे आयोजन का आज पहला दिन था, इस मुहिम के पहले दिन युवा घुमक्कड़ जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प कोचिंग पहुँची और वहाँ सभी बच्चों से मुलाकात की और यूटूबेर अर्शन ने बच्चों की बातों को सोशल मीडिया में साझा किया। अगला पड़ाव था पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के सोगडा आश्रम से जहां सारे लोगों ने जाना की शांतिप्रिय जीवन जीने के बारे में। सोगड़ा में ही एक चाय का बागान है, हमारे अपने छत्तीसगढ़ में चाय की खेती देखना और देश विदेश में मशहूर जशपुर की ग्रीन टी का लुत्फ उठाना इन युवा घुम्मकडो के लिए अपने आप में एक अद्भुत अनुभव था।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी युवा घुम्मकड का स्वागत किया और उन्हें जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मे बताया. क्षीरसागर ने कहाँ की इन युवाओं के माध्यम से जशपुर की रोचक बातें, योजनाए, पर्यटन स्थल और लोकल फूड के बारे मे देश- विदेश के लोग पढ़ सकेंगे और देख भी सकेंगे। श्री क्षीरसागर ने सभी घुमक्कड़ों को युवा महोत्सव में आमंत्रित किया जहां स्कूल के बच्चों ने बड़ा ही सुंदर कर्मा और डंडा नृत्य की प्रस्तुति दी। पहले पड़ाव का अंत हुआ रानीदाह जलप्रपात के मनोरम दृश्य से. युवा घुम्मकड इसी तरह तीन दिन तक जशपुर के विभिन्न पर्यटन स्थल घूमेंगे और अपना अनुभव सोशल मीडिया मे साझा करेंगे । -
बलरामपुर जिले के ग्राम सेरंगदाग के पास आज शुक्रवार (29 नवम्बर) की सुबह एक बाइक स्कूली बस से जा भिड़ी इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेक्रेट हार्ट स्कूल की बस रोजाना की तरह आज भी बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। तभी सेरंगदाग में एक बाइक बस से आ टकराई जिससे दोनों बाइक सवार की मौत हो गई यह हादसा देख स्कूली बच्चे सहम गए ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है खबर लिखे जाने तक मृतको की पहचान नहीं हो पाई थी.
- रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 30 नवम्बर को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र, अनुसूचित जाति और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरणों की बैठक आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक पूर्वान्ह 11 बजे से तथा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे से होगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की प्रथम बैठक शाम 4 बजे से आयोजित की गई है। सभी संबंधित प्राधिकरणों के पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया हैै।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र प्राधिकरण और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में प्राधिकरण की पूर्व बैठकों में लिए गए निर्णयानुसार वित्तीय स्वीकृतियां, प्राधिकरण के निर्णयों का क्रियान्वयन, प्राधिकरण मद में उपलब्ध बजट तथा नवीनतम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। -
बिलासपुर : आज गुरुवार (28 नवम्बर) को नगरीय निकाय चुनाव में महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से कराए जाने को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई शासन के जवाब के बाद कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को रिज्वाइंडर पेश करने का आदेश दिया है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी.
-
रायपुर : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आज गुरुवार को धान के मुद्दे पर हंगामा हुआ आज छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के अवसर पर सभी प्रशन और जवाब छत्तीसगढ़ी में हुए सदन में धान खरीदी के मुद्दे पर हंगामा हुआ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसानों को धान खरीदी का 2500 रुपये ही दिया जाएगा. अजय चंद्राकर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एक दिसम्बर से कितनी दर पर खरीदी होगी? सरकार किस दर पर खरीदी करेगी? रविन्द्र चौबे ने कहा कि किसानों को 2500 रुपये ही मिलेगा. इसके बाद बीजेपी विधायकों का सदन में हंगामा किया. इससे पहले राजभाषा दिवस पर रविंद्र चौबे ने कहा कि, 'राज्य गठन के 19 साल बाद छत्तीसगढ़ियों की सरकार महसूस हुई है. पहली बार राज्य में छत्तीसगढ़ के त्योहार की छुट्टी दी गई. हरेली का त्यौहार मनाया गया. तीजा की छुट्टी दी गई. कर्मा त्योहार और गोवर्धन पूजा जैसे सभी छत्तीसगढ़ी त्योहारों को राज्य सरकार ने मनाया.
उन्होंने कहा कि, 'आज छत्तीसगढ़ी भाषा का मान-सम्मान बढ़ा है. आज सौभाग्य का दिन है जब छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया जा रहा है. अरपा पैरी के धार को जब राजगीत बनाया गया और सदन में गाया गया तब सम्मान का महत्व सामने नजर आया. आज डोसा-इडली के जमाने में ठेठरी और खुरमी का महत्व बढ़ गया'. -
रायपुर : इन दिनों धमकी देने के कई मामले सामने आ रहे हैं चाहे पूर्व मंत्री-विधायक हो या पुलिस को जी हाँ आज खबर आई है कि आज़ाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी को किसी उमेश मिश्रा नाम के शख्स ने धमकी दी कि उसे गोली मार देंगे आरोपी के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आजाद चौक सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि 26 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे के आसपास उनके पास एक फोन आया था. आरोपी ने खुद को उमेश मिश्रा बताते हुए गाली-गलौज करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी. जिस नंबर से फोन आया था वह उत्तरप्रदेश का दिखा रहा है. सीएसपी की शिकायत पर आरोपी उमेश मिश्रा के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
- रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को राजभाषा दिवस की बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा कि जतका मान हमन ला अपन छत्तीसगढ़ महतारी उपर हे ओतके हमर मातृ भासा छत्तीसगढ़ी बर घलो होना चाही। छत्तीसगढ़ी भासा ला हमन आत्म गउरव संग जोड़के देखबो तभे वो आघू बढ़ही।
-
रायपुर : बीती रात आर्च ब्रिज पर एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव बबलू रजा की लाश संदिग्ध अवस्था मिली जिस जगह युवक का शव था उससे कुछ कदम दूर मृतक की स्कूटी भी पाई गई कुछ लोगो ने घायल अवस्था में लहू-लुहान पड़े युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ युवक की मौत होना बताया गया बबलू रजा एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव रह चुके हैं एवं वर्तमान में कांग्रेस सदस्य था कुछ समय के लिए वह जोगी कांग्रेस से भी जुड़े रहे लेकिन उसने कांग्रेस में वापसी कर ली थी संदिग्ध अवस्था मिले युवक के शव को एक्सीडेंट और हत्या दोनों ही दृष्टि से देखा जा रहा है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार भी कर रही थी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक की मौत एक्सीडेंट से हुई या किसी अन्य कारण से कुछ लोग इसे संदिग्ध इसलिए भी मान रहे हैं क्योंकि अभी नगरीय निकाय चुनाव में वो टिकट की भी दावेदारी कर रहा था, इसलिए वे लोग इस घटनाक्रम को राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और आपसी रंजिश से भी जोड़कर देख रहे हैं। मृतक शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे हैं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है.