- Home
- छत्तीसगढ़
- सूरजपुर : आगामी नगर पालिका आम चुनाव 2019 के लिए निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग हेतु नगर पालिका, नगर पंचायत में क्षेत्रवार जांच दल गठन करते हुए प्रभारी अधिकारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस कर्मचारियों एवं लेखापाल को उनके समक्ष अंकित जोन एवं मतदान केंद्र का सतत् निगरानी करने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।जारी आदेश के तहत् नगर पालिका सूरजपुर से प्रभारी अधिकारी श्री उमेश कुशवाहा नायब तहसीलदार तहसील सूरजपुर, दल के सदस्य सहायक उपनिरीक्षक देवनारायण पैकरा, आर 576 हरिकेश कुशवाहा रक्षित केंद्र सूरजपुर, आर 474 अमलेश्वर कुमार थाना रामानुजनगर जोन क्रमांक 1 सूरजपुर मतदान केंद्र महात्मा गांधी, मौलाना आजाद, पंच मंदिर, श्याम प्रसाद मुखर्जी, इंदिरा गांधी, सुभाषचंद्र, कुल मतदान केन्द्र संख्या 06 एवं जोन क्रमांक 2 भगत सिंह, विवेकानंद, गुरु घासीदास, चंद्रशेखर, लाल बहादुर शास्त्री, अग्रसेन वार्ड में कुल मतदान केंद्र संख्या 6 तथा जोन क्रमांक 3 कबीर दास, वल्लभभाई पटेल, दीनदयाल उपाध्याय, जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी, डॉक्टर अंबेडकर कुल मतदान केंद्र संख्या 6 है जिसमें इनका ड्यूटी लगाई गई है।
नगर पंचायत बिश्रामपुर प्रभारी अधिकारी श्रीमती गरिमा ठाकुर नायब तहसीलदार उपतहसील पिलखा सूरजपुर, दल के सदस्य सहायक उप निरीक्षक रामसिंह थाना बिश्रामपुर आर 441 हरविंदर सिंह रक्षित केंद्र सूरजपुर, म.आर 989 पिंकी सुनवानी थाना जयनगर, सेक्टर क्रमांक 4 में मदान केन्द्र बिश्रामपुर सुभाषचंद्र बोस, गुरु घासीदास, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी, रविंद्रनाथ टैगोर, विवेकानंद, शिवाजी, लक्ष्मीबाई कुल मतदान केंद्र संख्या 8, सेक्टर क्रमांक 5 बिश्रामपुर जवाहरलाल नेहरू, महाराणा प्रताप, भगत सिंह, इंदिरा गांधी, चंद्रशेखर, अहिल्याबाई, स्वामी दयानंद कुल मतदान केंद्र संख्या 7 में डयूटी मे रहेंगे।नगर पंचायत भटगांव प्रभारी अधिकारी श्री प्रतीक कुमार जयसवाल प्रभारी तहसीलदार भैयाथान, दल के सदस्य सहायक उपनिरीक्षक सुमंत पाण्डे थाना भटगांव आर 130 मनोज जायसवाल चैकी चंद्रा आर 773 शिवभजन राजवाड़े थाना झिलमिली, सेक्टर 6 भटगांव महात्मा गांधी, राज मोहनी वार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी कुल मतदान केंद्र संख्या 7, सेक्टर क्रमांक 7 भटगांव डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी, वीर सावरकर डॉ राम मनोहर लोहिया, लरंग साय, भीमराव अंबेडकर, स्वामी विवेकानंद, मौलाना अब्दुल कलाम, शहीद भगत सिंह कुल मतदान केंद्र संख्या 8 में ड्यूटी करेंगे।
नगर पंचायत जरही में प्रभारी अधिकारी सुश्री पूनम रश्मि तिग्गा नायब तहसीलदार प्रतापपुर दल के सदस्य प्रआर 198 राकेश यादव थाना भटगांव आर 896 मुरारी साहू आरके सूरजपुर 968 शांति बैक चैकी लटोरी, सेक्टर क्रमांक 8 जरही मतदान केंद्र महात्मा गांधी वार्ड, शिव मंदिर वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मदर टेरेसा, सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ भीमराव अंबेडकर, इंदिरा गांधी वार्ड कुल मतदान केंद्र 8 है, क्षेत्र क्रमांक 9 जरही से सरदार भाई पटेल, लरंगसाय वार्ड, स्वामी विवेकानंद वार्ड, महारानी लक्ष्मीबाई, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ राजेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद वार्ड कुल मतदान केंद्र 7 है।नगर पंचायत प्रतापपुर में प्रभारी अधिकारी श्री ओपी सिंह प्रभारी तहसीलदार प्रतापपुर दल के सदस्य सावनी बजरंगी लाल चैहान थाना प्रतापपुर आर 850 सेलवेस्टर लकड़ा कैंप जजावल आर 536 रुपन साय पैकरा केैंप जजावल, सेक्टर प्रतापपुर 10 सूर्य मंदिर वार्ड, शास्त्री वार्ड, नेहरू वार्ड, डॉक्टर जाकिर हुसैन वार्ड, महावीर वार्ड, राजेंद्र प्रसाद वार्ड कुल मतदान केंद्र 6, सेक्टर क्रमांक 11 प्रतापपुर में महामाया वार्ड, डॉक्टर अंबेडकर वार्ड, भगत सिंह वार्ड, आजाद वार्ड, भैरव मंदिर वार्ड, सुभाष चंद्र वार्ड, बापू वार्ड, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड, लाला लाजपत राय वार्ड कुल 9 मतदान केंद्र में डयूटी करेंगे।
व्यय संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर नियुक्त प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण संबंधित नगरीय निकाय के जांच दल के पदेन सदस्य होंगे प्रभारी अधिकारी अनुवीक्षण, सूरजपुर से श्री अनिल सिन्हा लेखा अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर, बिश्रामपुर श्री प्रितपाल सिंह सहायक संचालक जिला सांख्यिकी एवं योजना अधिकारी सूरजपुर, भटगांव श्री योगेश प्रताप सिंह सहायक कोषालय अधिकारी सूरजपुर, जरही सुश्री अंकिता सिंह लेखाधिकारी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सूरजपुर एवं प्रतापपुर श्री दशरथ प्रसाद सोनी सह कोषालय अधिकारी सूरजपुर को नियुक्त किया गया है। -
रायपुर : टिकरापारा थाना क्षेत्र के गोदावरी नगर में हुए युवतियों के हत्याकांड पर आज पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस किया और इस मामले में खुलासा किया कि हत्या की मुख्य वजह युवती का दूसरे लड़के के साथ Tik Tok वीडियो बनाना था जिससे नाराज युवक ने युवतियों की तवे से मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में एसएसपी आरिफ शेख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है. मामले में मुख्य आरोपी सैफ खान, गुलाम मुस्तफा और एक नाबालिग ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. दोहरे हत्या कांड का मुख्य आरोपी सैफ खान रायगढ़ का रहने वाला है. मुख्य आरोपी सैफ खान का मृतिका मंजू सिदार से प्रेम संबंध था.
दोनों ने 21 मई 2019 को कोर्ट में शादी की थी. लगभग दो महीने दोनों साथ रहे एक दिन लड़की ने फेसबुक में अपनी सिंदूर लगाए एक फोटो डाली तब लड़की के परिजनों को पता चला उसके बाद वो मंजू पर दबाव डालने लगे जिसके बाद सैफ को घर छोड़कर आ गयी थी. इसके बाद सैफ लगातार उसको परेशान करने लगा र उसने फेसबुक पर कुछ चीजें डाली जिस पर 3 नवंबर को युवती ने रायगढ़ के चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी
थाने में दोनों के बीच समझौता हुआ कुछ दिनों बाद मंजू ने टिक टॉक पर किसी अन्य लड़के के साथ एक वीडियो डाला था जिसे आरोपी सैफ न देखा था तब उसी समय उसने मंजू को मारने का प्लान बनाया फिर अपने एक नाबालिग दोस्त और आरोपी गुलाम मुस्तफा को पैसे दूंगा बोलकर रायपुर ले आया. घटना के दिन उसने मंजू को फोन किया और मिलने की बात कही तब मंजू ने उसे हां कहकर मिलने बुला लिया. तभी दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने तवे से मंजू पर वार कर दिया बीच बचाव करने आई मनीषा को दूसरे आरोपी ने तवे से मारा तीसरा नाबालिग आरोपी मकान के बाहर रेकी कर रहा था.घटना के बाद तीनों ऑटो से बैठकर टाटीबंध की तरफ भागे फिर वहां से दुर्ग बिलासपुर होते हुए अनूपपुर चले गए. एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि इस मामले को सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को 40 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है. - रायपुर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर 24 दिसम्बर को प्रदेश में उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए समारोह, रैलियां, कार्यशाला, सेमिनार आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी। खाद्य विभाग के सचिव सह आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र भेज कर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता के लिए विभिन्न आयोजन करने को कहा गया है। उन्होंने इस संबंध में आम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक करने के लिए शासन के साथ-साथ सभी शासकीय एजेंसियों , स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों, शैक्षिक संस्थाओं, मीडिया तथा अन्य संबंधित संस्थानों को शामिल कर जिले में बैठक, समारोह, रैलियां और विभिन्न प्रतियोगिता, कार्यशाला, सेमिनार आदि गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उपभोक्ता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से नकली दवाओं तथा वस्तुओं अपमिश्रित खाद्य उत्पादों के चिन्हों की पहचान करके अपमिश्रण और नकली उत्पादों का पता लगाने के लिए सरल तरीकों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही अपमिश्रण नकल उत्पादों के प्रचलन पर जानकारी देने वाले पाम्पलेट, हैण्ड बिल, पोस्टरों के रूप में निःशुल्क साहित्यों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कन्ज्यूमर क्लबों के माध्यम से स्कूली छात्रों के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी देना और जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा उपभोक्ता विवादों से संबंधित महत्वपूर्ण आदेशों का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से समुचित प्रचार-प्रसार किया जाएगा। -
रायपुर : टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुए दो युवतियों की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी में मुख्य आरोपी सैफ को सतना मध्यप्रदेश से और उसके साथी गुलाम मुस्तफा उर्फ काली को पेंड्रा के पास से और एक नाबालिग देव नारायण डड़सेना को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। जानकारी हो कि टिकरापारा के गोदावरी नगर में आरोपियों ने मंगलवार को मंजू सिदार और मनीषा सिदार की हत्या कर दी थी और हत्या के बाद से फरार थे पुलिस इस पर आज दोपहर को खुलासा करेगी
- रायपुर : प्रदेश में धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी हैै। आज बिलासपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गौरेला में धान के अवैध परिवहन पर कार्यवाही की गई। वहां वेंकट नगर रोड पर एक मिनी ट्रक से 277 बोरा धान मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ अवैध रूप से लाया जा रहा था। प्रत्येक बोरे में 45 किलो धान पाया गया। उक्त धान को जप्त कर लिया गया है। साथ ही वाहन को भी जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।
- सूरजपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर जिला के द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत, 2 दिसंबर 2019 से 8 दिसंबर 2019 तक मातृत्व वंदना सप्ताह का आयोजन किया गया, मातृत्व वंदना सप्ताह के दौरान जिला की ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को लाभ दिलाने की हर संभव प्रयास किया गया है। जिले में इस दौरान कुल 1402 गर्भवती महिलाओं का प्रथम किस्त मे 462 द्वितीय किस्त मे 583 और तृतीय किस्त की राशि के लिए 357 आवदेन लिया गया, कार्यक्रम के दौरान जिले के सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भेंट और सुपोषण चैपाल द्वारा हितग्राहियों को सही पोषण और मातृत्व वंदना योजना के तहत मिलने वाली लाभ के बारे मे जानकारी दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर जिला के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भावस्था में पंजीकरण के समय पहली किस्त एक हजार रूपये भुगतान की जाती है।
गर्भवती महिला द्वारा 6 माह की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच करा लेने पर दूसरी किस्त 2 हजार रूपये दिये जाते हैं। जब बच्चे का जन्म पंजीकरण हो जाता है और उसको बीसीजी, ओपीव्ही, डीपीटी और हैपेटाइटिस-बी के टीके का चक्र शुरू होता है तब महिला को तीसरी बार अंतिम किस्त 2 हजार रूपये की राशि डीवीटी के माध्यम से बैंक खाते में जमा की जाती है। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर मातृ वंदना योजना अन्तर्गत अपना पंजीकरण करायें। उन्होंने बताया कि जिले में ग्रामीणों को जागरूक करने एवं जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। जिले में मातृ वंदना सप्ताह में ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की गई थी। - सूरजपुर : जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देषन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मुक्तानंद खुटे के मार्गदर्षन में जिले के विभिन्न संकुलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अन्र्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन भी हायर सेकेण्डरी स्कूल केवरा एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल दुरती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के साथ उनकी टीम द्वारा बच्चों को कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई, कि मनोज जायसवाल ने बताया कि पुरे विश्व में मानवाधीकारों के संरक्षण हेतु प्रयास चल रहे है, इस क्रम में सन 1993 से भारत में मानवाधीकार आयोग का गठन किया गया है। इससे सभी के अधिकारो की सुरक्षा एवं सतत निगरानी की जा रही है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि बड़ों के अधिकारो से वही ज्यादा महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारो की रक्षा की आवश्यकता है। बच्चों के लिए कई कानूनों का निर्माण किया गया।
जैसे किषोर न्याय अधिनियम 2000 (यथा संषोधन 2015) लैंगिग अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (यथा संषोधन 2019) बाल श्रम प्रतिषोध अधिनियम 1986 (यथा संषोधन 2015) निःषुल्क एवं अनिवार्य षिक्षा का अधिकार 2009 टोनही प्रताड़ना अधिनियम बाल विवाह प्रतिषोध अधिनियम 2006 गुडन्टच एवं बैड टच के सम्बंध में जानकारी दी गई बच्चीयों को बताया गया कि उन्हे अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहना होगा और उनके साथ होने वाले व्यवहार पर भी ध्यान देना होगा। देष में बाल यौन अपराध भी बढ़ रहे है। हम यदि बच्चे जागरूक रहेगें तो अच्छे से पढ़ाई कर पायेगें। और अपना भविष्य की सुन्दर ढंग से गढ़ पायेंगें।बच्चियों की साबरीनफातिमा सखी वन स्टाॅप सेन्टर के द्वारा सखी के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि सखी में मात्र महिलाए ही कार्यरत है।
जहां महिलाओं की समस्या सुनी एवं निराकृत की जाती है। सेन्टर में 5 प्रकार की सुविधाए उपलब्ध है। कही किसी को विक्षिप्त महिला की दीखती है ताक आप उसकी सुचना भी सखी में दे सकते है। चाईल्ड लाईन के समन्वयक कार्तिक मजुमदार ने 1098 के सम्बंध में बताया, और कहा कि बच्चे अपनी समस्या के लिए या बच्चे यदि कहीं संक्ट में है तो उसके लिए 1098 में फोन कर बताया जा सकता है यह 24 घण्टे एवं सातो दिन उपलब्ध है। बच्चों के प्रष्नोत्तरी के कार्यक्रम भी किये गये और सही जबाब देने वाले विद्यार्थियों को पुस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल संरक्षण अधिकारी अखिलेष सिंह, परामर्षदाता जैनेन्द्र दुबे आउटरीच वर्कर हरगोविन्द चक्रधारी, चाईल्ड लाईन कार्तिक मजुमदार, सोनू साहू, सखी वन स्टाॅप सेन्टर से साबरीफातिमा, दोनो स्कूल के प्राचार्य संकुल प्रभारी, सी.ए.सी. एवं 650 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। - सूरजपुर : जिला बाल संरक्षण अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बालक हितेष उम्र लगभग 16 वर्ष 07 दिसम्बर 2019 दिन शनिवार को रात 08 बजे रामानुजनगर जिला सूरजपुर में बालक घुमता हुआ पाया गया। जिसने गुलाबी रंग की टी-शर्ट, गहरे नीले रंग का लोवर और ग्रे रंग का जैकेट पहना है। बालक के पास ओ0पी0डी0 बैकुण्ठपुर की पर्ची मिली है। बालक बोल नही पाता है, बालक अपना पता भी नही बता पा रहा है। बालक मंदबुद्धी प्रतीत हो रहा है। बालक के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर संयुक्त कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रथम तल कक्ष क्र0 14 एवं जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग केतका रोड, जिला-सूरजपुर में या मो0 नं0 9009382323 में संपर्क कर सूचित कर सकते है।
- सूरजपुर : कलेक्टर दीपक सोनी से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) सूरजपुर द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2019 के नियम-6 के तहत् नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से रेत खदान समूहों के अन्तर्गत रेत उत्खनन पट्टा आबंटन किया जाना है, जिस हेतु अर्हता प्राप्त बोलीदार नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) में भाग ले सकते है।नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) हेतु बोली, दिनांक 02 जनवरी 2019 से 09 जनवरी 2019 तक जमा की जाएगी, इच्छुक बोलीदार खदानों का आबंटन हेतु निविदा की नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी वेबसाईट एवं कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा), सूरजपुर संबंधित ग्राम/जनपद/जिला पंचायत भवन के सूचना पटल से प्राप्त किया जा सकता है।
- सूरजपुर : प्रबंध संचालक माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, अम्बिकापुर ग्राम केरता जिला सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार गन्ने का 11 वां पेराई सीजन 2019-20 के लिए 15 विकासखण्डों की गन्ना रकबा 10711 हेक्टेयर से कुल पेराई लक्ष्य 3,50,000 मिट्रिक टन रखा गया है। गन्ना खरीदी 11 दिसम्बर 2019 से प्रारंभ कर दी गई है। कृषकों को कलैण्डर अनुसार गन्ना अपूर्ति पर्ची जारी किया जा रहा है। कृषकों को गन्ना साफ-सुथरा अगोला पत्ती रहित कटाई के 18 घंटे के अंदर निर्धारित तिथि पर लाया जा सकता है। जिससे चीनी परता में वृद्धि होने से कृषकों को भी लाभ होगा।
-
क़ादिर रज़वी : जशपुर
जशपुर : जशपुर महोत्सव गुरुवार 2019 में छत्तीसगढ़ के प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आना तय है कल प्रदेश के मुखिया कुनकुरी के सल्हियाटोली में चल रहे जशपुर महोत्सव 2019 में 11बजे उपस्थित होंगे एवं जशपुर के विकास को लेकर आम जनो के विचार जानेगें साथ में विधायक यूडी मिंज द्वारा संकल्प लिए जशपुर टूरिज्म पुस्तिका का विमोचन करेंगे। साथ ही किसानों से मिलकर उनका राय जानेगें । वही जशपुर महोत्सव में मंत्री रविन्द्र चौबे , ताम्रध्वज साहू , टीएस सिंह देव ,अमरजीत भगत का भी आना लगभग तय माना जा रहा है। - जशपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय चुनाव की गविधियों की मानिटरिंग के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आई.आर.देहारी ने कोतबा का दौरा कर वहां के स्ट्रांग रूम, सामाग्री वितरण केन्द्र, मतगणना केन्द्र और मतदान केन्द्रों का मुआयना किया। कोतबा के हायरसेकेण्डरी स्कूल में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष बनाया गया है। मतदान दलों को सामग्री का वितरण एवं वापसी भी हायरसेकेण्डरी स्कूल में होगी। सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने शंाति पूर्ण एवं स्वतंत्र चुनाव के लिए अधिकारियों को बेहतर प्रबंधन करने तथा आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोतबा नगर पंचायत के सभी मतदान केन्द्रों को संवेदनशील होने के कारण मतदान के दिन सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इस दौरान एस.डी.एम एवं रिटर्निंग आाॅफिसर श्री एन.एस भगत, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर सुश्री पुष्पा खाखा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी हायर सेकेण्डरी स्कूल कोतबा में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र के लिए निर्धारित कक्ष का भी मुआयना किया। उन्होंने मतगणना के दौरान कक्ष में सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेटिंग और जाली लगवाने के भी निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री देहारी ने इस दौरान हायरसेकेण्डरी स्कूल में रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 11 तथा कार्तिक उरांव वार्ड क्रमांक 12 के लिए स्थापित मतदान केन्द्र का भी मुआयना किया। रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम श्री एन.एस.भगत ने कोतबा नगरपंचायत में चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 वार्डोें के पार्षदों के मतदान के कुल 15 केन्द्र बनाए गए है। जिसमें से 4 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील और 11 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। कोतबा नगर पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 5234 है जिसमें 2522 पुरूष और 2712 महिला मतदाता शामिल है।
- जशपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरपालिका जशपुर के समस्त वार्डों के प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर उन्हें नगरपालिका चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है कि सभी अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दल चुनाव के प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग के नियम निर्देशों का भलीभांति करें। उन्हांेने नगरपलिका के समस्त अभ्यर्थियों को निर्धारित व्यय सीमा के अंतर्गत राशि खर्च करने और उसका ब्यौरा परीक्षण के लिए प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री आई.आर देहारी, व्यय प्रेक्षक श्री अनिल कुमार तिर्की, अपरकलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आई.एल ठाकुर, एसडीएम श्री दशरथ राजपूत मौजूद थे।कलेक्टर ने कहा कि उम्मीदवार को ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय एवं जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे। मत प्राप्त करने के लिए धार्मिक साम्प्रदायिक या जाति भावना का सहारा लेना, धार्मिक स्थलों का चुनाव प्रचार क लिए उपयोग करना, किसी भी प्रत्याशी पर अप्रमाणित आरोप लगाना, आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सभा, जुलूस,रैली आदि के आयोजन, लाउडस्पीकर, वाहन के उपयोग के लिए विधिवत अनुमति प्राप्त करने की भी बात कही।बैठक के प्रारंभ में पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन के माध्यम से सभी उम्मीदवारों और राजनैतिक दल के पदाधिकारियों आदर्श आचार संहिता, पोस्टर, पाॅम्पलेट अपील, विज्ञापन के प्रकाशन के लिए अनुमति प्राप्त करने, निर्वाचन व्यय का हिसाब रखने के संबंध में विस्तार से जानकारी मास्टर टेªेनर्स श्री सोनवानी एवं श्री राठिया द्वारा दी गई। अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का मतदान से चार दिन पूर्व व्यय संपरीक्षकों सेेकम से कम दो बार अनिवार्य रूप से परीक्षण कराने की हिदायत दी गई। बैठक में उपस्थित सभी उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता तथा निर्वाचन व्यय नियमावली पुस्तिका भी प्रदाय की गई।
- जशपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंे आयोजित नगरपालिका परिषद जशपुर के वार्डों के पार्षद पद के उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दल के पदाधिकारियांे को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन के सभी अभ्यर्थियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी प्रकार के निर्वाचन का लेखा -जोखा रखने और उन्हें निर्धारित दिनांक एवं निर्धारित स्थान पर प्रस्तुत करना अनिवार्य है।बैठक में जानकारी दी गई कि निर्वाचन व्यय के लिये सभी अभ्यर्थी के लिए एक अलग बैंक खाते से किया जाना अनिवार्य है। इसमें उनको दल, संस्था, संघ, किसी व्यत्ति से प्राप्त रकम जमा की जाएगी। इसी प्रकार चुनाव संबंधी सभी व्यय नगद,चेक से इसी बैंक खाते का उपयोग करते हुए किया जाएगा। चुनाव में सभी प्रकार के व्यय कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर के अनुसार मान्य किये जायेंगे। निर्वाचन व्यय का दिन- प्रतिदिन का लेखा प्रोफोर्मा-क में लिखा जायेंगा। प्रत्येक व्यय के लिये भुगतान प्राप्तकर्ता से बिल व्हाउचर प्राप्त करना होगा। लेखा रजिस्टर और उससे संबंधित बिल व्हाउचर नगर निगम रायपुर के संबंधित वार्ड के लिए निर्धारित तिथि 13 या 14 दिसम्बर को पहली बार तथा 17 या 18 दिसम्बर को दूसरी बार उस वार्ड के लिये नियुक्त निर्वाचक व्यय संपरीक्षक को प्रस्तुत करना अनिवार्य है। संबंधित वार्डो के लिये इसका लेखा जिला पंचायत कार्यालय के द्वितीय तल स्थित बैठक कक्ष और जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय के प्रथम तल स्थित बैठक कक्ष में प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसा नहीं करना गंभीर चूक मानी जाएगी। निर्वाचन से संबंधित उच्च अधिकारियों, प्रेक्षक द्वारा मांगे जाने पर लेखा रजिस्टर के साथ उपस्थित होना आवश्यक है।निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद, अभ्यर्थी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता प्रोफार्मा-ख के तीनों भाग को तैयार करेगा। निर्वाचन परिणाम की तारीख की घोषणा से 30 दिन के अंदर निर्वाचन व्यय का लेखा सभी प्रत्याशी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता जिला निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करायेगा। इस लेखा में निम्नलिखित जानकारी शामिल है- 1. दिन प्रतिदिन का लेखा रजिस्टर (मूल रूप में), 2. उपरोक्त रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टियों से संबंधित व्हाउचर, 3. निर्वाचन व्यय का सार विवरण, 4. प्रोफोर्मा-ग में तैयार किया गया शपथ आयुक्त, पब्लिक नोटरी से हस्ताक्षरित शपथ पत्र। इन सभी चारों जानकारी में स्वयं प्रत्याशी द्वारा हस्ताक्षर किया जाना अनिवार्य है। इसे जमा करने की अवधि में वृद्धि का कोई प्रावधान नहीं है।निर्वाचन लेखा निर्धारित समय के भीतर दाखिल नहीं करने पर आदेश जारी करने की तिथि से 5 वर्ष तक के लिए निर्वाचन से निरर्हित किया जा सकता है। नगर पलिका परिषद के लिये अधिकतम 1.50 लाख रूपये और नगर पंचायत के लिये अधिकतम 50 हजार रूपये निर्धारित है।
- जशपुर : नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के उम्मीदवार निर्वाचन के सिलसिले में अपनी सहायता के लिए निर्वाचन अभिकर्ता, मतदाता अभिकर्ता और गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हंै। इसके लिए उन्हें निर्धारित प्रारुप में दो प्रतियों में अपना आवेदन रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करना होगा। यह जानकारी आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के अध्यक्षता में आयोजित अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दल के पदाधिकारियांे की बैठक मंे दी गई।बैठक में जानकारी दी गई कि निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्त नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के बाद किसी भी समय की जा सकती है। निर्वाचन अभिकर्ता ऐसे ही व्यक्ति को नियुक्त किया जा सकता है जो नगरीय निकाय के किसी निर्वाचन में निर्वाचित किए जाने या उसके मतदान करने के लिए निर्हित न हो। निर्वाचन अभिकर्ता चुनाव संबंधित सभी कार्य को अभ्यर्थी के प्रतिनिधि की हैसियत से करता है। उसके व्दारा किए गए सभी कार्यों के लिए प्रत्याशी ही जिम्मेदार है।निर्वाचन अभिकर्ता प्रत्याशी की ओर से मतदान अभिकर्ता और गणना अभिकर्ता की नियुक्ति करा सकता है। मतदान के दिन व मतगणना के दिनों में वह मतदान केन्द्रों व मतगणना केन्द्र में पहुंच कर प्रत्याशी के हितों की देखभाल कर सकता है। इसके साथ ही वह प्रत्याशी की ओर से चुनाव अभियान के दौरान किए गए खर्चों को निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित कार्यों का निष्पादन कर सकता है।मतदान अभिकर्ता के रुप में निर्वाचक अभिकर्ता ऐसे व्यक्ति को अपना मतदान अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है जो उस क्षेत्र का पंजीकृत निर्वाचक हो तथा अभ्यर्थी अथवा मतदाता होने के लिए निर्हित न हो तथा जिनके पास फोटोयुक्त परिचय पत्र या शासन व्दारा जारी अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र हो। केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के सत्तासीन मंत्री, सांसद, विधायक या कोई अन्य व्यक्ति जिसे सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया गया है को मतदान अभिकर्ता के रुप में नियुक्त नहीं किया जा सकता है।मतगणना अभिकर्ता मतगणना के दौरान प्रत्याशी के हितों की देखभाल के लिए नियुक्त किए जाने का प्रावधान है।
- रायपुर : पोलेण्ड के राजदूत श्री एडम बुराकोवस्की ने आज नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी और पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण किया। श्री बुराकोवस्की ने जंगल सफारी के विजिटर बुक में लिखा कि ‘मैंने अपने जीवन में सफेद टाइगर को पहली बार करीब से देखा‘। राजदूत श्री एडम बुराकोवस्की ने जंगल सफारी का पूरा भ्रमण किया और वहां के जू को पैदल घूमकर देखा और जंगल सफारी की प्रशंसा की।
पोलेण्ड के राजदूत ने पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक देखकर बस्तर जाने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने पुरखौती मुक्तांगन में भोरमदेव मंदिर का मॉडल, बस्तर दशहरा का रथ, घोटूल, पंथी नृत्य, सुवा नृत्य और राउत नाचा के प्रतिकृतियों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और उसके बारे में जानकारी ली। श्री एडम बुराकोवस्की ने बताया कि छत्तीसगढ़ आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और वे पुनः छत्तीसगढ़ आएंगे। - रायपुर : गोबर के गमलों में लगे फूल घरों की सुन्दरता को चार-चांद लगाने का काम करेंगे। शास्त्री बाजार स्थित खादी भंडार में बिक्री के लिए गोबर के गमले उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि गोबर के गमले का उपयोग करने से नर्सरी में पौधे लगाने से प्लास्टिक का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे वातावरण प्रदूषित नहीं होगा। गोबर के गमले में मिट्टी भरकर पौधा लगाया जा सकता है और जब पौधे को जमीन में लगाना हो तो गमले के साथ ही मिट्टी में इसका रोपण किया जा सकता है। गोबर के गमले से पौधे को समस्त आवश्यक पोषक तत्व स्वतः प्राप्त हो जाते है। गोबर के गमलों के निर्माण से पशुपालकों के साथ-साथ महिला स्व-सहायता समूहों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध हो पा रहे है। गोबर का गमला कीमत में भी काफी सस्ता होता है। साथ ही गमले में लगाये गए पौधों को गमले से ही पोषण मिलता है।
गोबर के गमले पर्यावरण के अनुकूल है। गोबर के गमलों को बनाने में कोई प्रदूषण नहीं होता है। गोबर में प्रचूर मात्रा में पोषक तत्व उपलब्ध होते हैं, जिससे पौधों को पोषक तत्वों की पूर्ति गोबर के गमलों से ही पर्याप्त मात्रा में हो जाती है। गोबर के गमले सूखे गोबर एवं अन्य प्राकृतिक पदार्थों से बनाए जाते हैं। गोबर के गमले शुद्ध एवं पवित्र होते हैं। गोबर के गमले 9 माह तक अपने स्वरूप में सुरक्षित रहते हैं। गोबर के गमले वजन में हल्के, फफून्दरोधी व दीमकरोधी (एन्टी टर्माइट) है। पौधों की रोपाई करने के लिए यह सबसे अच्छा माध्यम है। गोबर के गमलों को सीधे जमीन में लगाया जा सकता है। गोबर के गमलों को ढलाई के बाद 5 दिन तक सुखाया जाता है। इसे अन्य मिट्टी के गमलों की तरह पकाया नहीं जाता है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर के आरंग विकासखण्ड के ग्राम बनचरौदा में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा गोबर के गमलों का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे गौपालकों सहित महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। -
अजीत जोगी के जाति के मामले में एक बार फिर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई HC ने हाई पावर कमेटी के द्वारा कोर्ट के समक्ष पेश किए गए सबूतों पर कहा कि यह दस्तावेज अधूरे हैं और कई चीजें रिपोर्ट से गायब हैं. कोर्ट ने शासन से जवाब मांगते हुए कहा की 'लिखित में बताएं कि आपने सारे दस्तावेज पेश किए हैं या नहीं इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार 16 दिसंबर को होगी इस मामले की सुनवाई जस्टिस आर.सी सामंत की कोर्ट ने की.
-
जगदलपुर के आयुर्वेद कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को आज एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेश कुमार ध्रुव पिता जोधन ध्रुव निवासी सिंघनपुर अपनी माँ का पेंशन जो उसी विभाग में पदस्थ थी (जिसकी मौत हो चुकी है ) पेंशन के लिए आवेदन किया था मगर उसका काम अटका दिया जा रहा था जब प्रार्थी ने इस बारे में बाबू से बात कि तो बाबू ने 5 हजार की मांग की थी. इसकी शिकायत प्रार्थी सुरेश कुमार ने एसीबी जगदलपुर को की थी और आज रिश्वत की रकम लेते हुए आयुर्वेद कार्यालय के बड़े बाबू अब्दुल अजीजुर रहमान खान पिता सलीम खान 5000 हजार के साथ पकड़े गए.
-
रायपुर : टिकरापारा इलाके में आज 2 युवतियों की हत्या की घटना की खबर है एक युवती की पहचान मनीषा के रूप में की गई वही उसकी सहेली की पहचान की जानकारी अभी हमें प्राप्त नहीं हो पाई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के गोदावरी नगर की है यहाँ दो युवती एक मनीषा साहू मूलत: रायगढ़ की नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी अज्ञात आरोपियों ने छात्रा और उसकी सहेली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी घायल अवस्था में युवतियों को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन दोनों की वहां मौत हो गई मनीषा रावतपुरा नर्सिंग कालेज में पैरामेडिकल की पढाई कर रही थी, जबकि दूसरी युवती कल ही उससे मिलने किराये वाले मकान में पहुंची थी। आसपास के लोग यह भी बता रहे हैं कि युवती के घर पर दो युवक आए थे जिनसे युवतियों का जमकर विवाद हुआ था पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है ।
- जशपुर : सशस्त्र सेना झण्डा दिवस सात दिसम्बर के पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कप्तान(भा.नौ.) दिनेश कुमार ने कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को ध्वज टोकन एवं क्लिप बेज लगाया। इस अवसर पर जिला सैनिक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों आर्मी, नेवी तथा एयरफोर्स के सैनिकों के बलिदान के स्मरण और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष सात दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत सन् 1949 से हुई। झण्डा दिवस के रूप में युद्ध के समय हुई जनहानि से उबरने में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण, सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु फंड जमा किया जाता है।
- जशपुर : सामान्य प्रेक्षक श्री आई.आर.देहारी ने रविवार को कुनकुरी का दौरा कर नगरपंचायत चुनाव के लिए बनाए गए कई मतदान केन्द्रांे का मुआयना किया। सामान्य प्रेक्षक ने इस दौरान अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाआंे जैसे पेयजल, छाया, शौचालय, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री रवि राही, तहसीलदार अविनाश चैहान, एसडीओ लोकनिर्माण विभाग तथा नगरपंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री साहू उपस्थित थे।सामान्य पे्रक्षक श्री देहारी ने नगरपंचायत कुनकुरी के सभी मतदान केन्द्रों में वोटिंग के दिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने शासकीय कन्या प्राथमिक शाला स्थित वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 के लिए स्थापित मतदान केन्द्र का मुआयना किया। एसडीएम श्री रवि राही ने बताया कि वार्ड क्रमांक 13 के अंतर्गत धोबीपारा, थानापरिसर, खेल मैदान तथा आदर्श नगर आता है। इसी तरह वार्ड 14 वृन्दावन वार्ड के अंतर्गत हाॅलीक्रास चर्च रोड, टोंगरटोली, संतअन्ना शामिल है। सामान्य प्रेक्षक ने शासकीय कन्या हायरसेकेण्डरी स्कूल स्थित गोकूल वार्ड क्रमांक 15 तथा शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कुनकुरी में नेहरू वार्ड क्रमांक 10 के लिए स्थापित मतदान केन्द्र का मुआयना किया। सामान्य प्रेक्षक ने मतदान के दिन अधिकारियों को माॅनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन होना चाहिए। मतदान दिवस के दिन सभी राजनीतिक दलों एवं अभ्यार्थियों के पड़ाल मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे के बाहर हों, इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा।
- जशपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आई.आर.देहारी ने रविवार को जशपुर एवं कुनकुरी का दौरा कर नगरपालिका चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र का जायजा लिया। सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी को उक्त स्थलों पर प्रकाश एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री आई.एल.ठाकुर, कुनकुरी और कोतबा के रिटर्निंग आॅफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने नगरपालिका परिषद जशपुर के निर्वाचन के लिए स्थानीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। उन्होंने अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम सहित मतगणना हाॅल में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि नगरपालिका जशपुर के निर्वाचन के लिए सामग्री का वितरण, वापसी एवं मतगणना का कार्य बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में होगा। इसअवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी ने बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल स्थित मतदान केन्द्रांे का भी अवलोकन किया। यहां वार्ड क्रमांक 14 के लिए एक तथा 15 के लिए दो मतदान केन्द्र बनाया गया है।सामान्य प्रेक्षक श्री देहारी इसके पश्चात् कुनकुरी पहुंचकर वहां के बालक हायर सेकेण्डरी सलियाटोली स्थित स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण केन्द्र तथा मतगणना केन्द्र का मुआयना किया। उन्होंने रिटर्निंग आॅफिसर एवं एसडीएम श्री रवि राही तथा लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष में आवश्यक मरम्मत का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बेरिकेटिंग व जाली लगाए जाने के भी निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए।
-
जशपुर : नगरपालिका परिसर जशपुर के 20 वार्डोें के लिए कुल 74 उम्मीदवारांे को कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया। इससे पूर्व 4 निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। एक ही वार्ड के कई निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा एक जैसे चुनाव चिन्ह की मांग प्राथमिकता से की गई थी। ऐसी स्थिति में निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन लाॅट निकालकर किया गया। आज नामांकन के आखिरी दिन जिन चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। उनमें वार्ड क्रमांक 01 से मानकी भगत, वार्ड क्रमांक 02 से मदन सोनी, वार्ड क्रमांक 05 से शबाना अंसारी तथा वार्ड क्रमांक 13 से शम्भु कंसेर शामिल है।
रिटर्निंग आफिसर द्वारा चुनाव मैदान में शेष रह गए 74 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया गया। जिसके अनुसार नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 01 से दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुज कुमार को कमल तथा इंडियन नेशनल कांगे्रस के प्रत्याशी प्रदीप खेस्स को हाथ चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के उम्मीदवार सहस्त्रांशु पाठक को हाथ, भारतीय जनतापार्टी के संतोष सिंह को कमल, निर्दलीय उम्मीदवार नारायण सिंह को उगता सूरज, रामचरण सिंह को पतंग, सत्येन्द्र कुमार पाठक को सीढ़ी, शिव कुमार ठाकुर को दो पत्तियां, वार्ड क्रमांक 03 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश गुप्ता को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के सूरज चैरसिया को हाथ, निर्दलीय उम्मीदवार भोला शंकरसोनी को उगता सूरज, कमलकांत वर्मा को बरगत का पेड़, संतोष सोनी को दो तलवार एक ढाल, वार्ड क्रमांक 4 से भारतीय जनता पार्टी के राधेश्याम को कमल इंडियन नेशनल कांग्रेस के शिवनाथ राम को हाथ, वार्ड क्रमांक 05 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार शकीना परवीन अन्सारी को कमल, इंडियन नेशनल काग्रेस की तरन्नुम निसा को हाथ, निर्दलीय उम्मीदवार जिन्नत शाहीन उगता सूरज, लीलावती सोनी को तराजू, सुनीता बाई को दो पत्तियां चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।इसी तरह वार्ड क्रमांक 6 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लालदेव राम को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के प्रभातचन्द्र सन्यासी को हाथ तथा निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन राम को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 7 से भारतीय जनता पार्टी की पिंकी लकड़ा को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस की वर्षा कच्छप को हाथ , निर्दलीय प्रत्याशी फुलमनी लकड़ा को उगता सूरज एवं उर्मीला भगत को पतंग, वार्ड क्रमांक 8 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश साहू को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के सुबोध चैरसिया को हाथ, निर्दलीय प्रत्याशी सतीशकुमार गुप्ता को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 09 भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीतू गुप्ता को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस के रीता चैरसिया को हाथ , निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा चैहान को दो पत्तियां, सुनिता गुप्ता को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 10 के इंडियन नेशनल कांगे्रस के प्रतीक सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी सतीश वर्मा को कमल,, निर्दलीय प्रत्याशी भरत गुप्ता को उगता सूरज चिन्ह मिला है।वार्ड क्रमांक 11 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के असलम अंसारी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी फैजान सरवर को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी बाल गोविंद रजक को तराजू, वार्ड क्रमांक 12 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के वासुदेव राम को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के ओमान आलोक टोपनो को कमल, वार्ड क्रमांक 13 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के तारकेशवर सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी विक्रांत सिंह को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी अनुज सिंहा को उगता सूरज, अशोक सिंह थापा को दो पत्तियां, हरमीत पहवा को सिलाई मशीन तथा प्रदीप कुमार सिंह को दो तलवार एक ढाल, वार्ड क्रमांक 14 से इंडियन नेशनल कांगे्रस की किरण कांति सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी नरेश चन्द्र साय को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी देववरदान कश्यप को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 15 से भारतीय जनता पार्टी की अंजेला खेस्स को कमल, इंडियन नेशनल कांगे्रस की अंजलीना केरकेट्टा को हाथ, तथा निर्दलीय प्रत्याशी रेखा कश्यप को उगता सूरज, वार्ड क्रमांक 16 के इंडियन नेशनल कांगे्रस से दुर्गा भगत को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की मालती भगत को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी फिलसिता खाखा को छाता, मुक्ति नायक को उगता सूरज, मुन्नी बाई को सीढ़ी, वार्ड क्रमांक 17 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के ललिता प्रकाश को हाथ एवं भारतीय जनता पार्टी मुकेश्वर इंदवार को कमल, वार्ड क्रमांक 18 से इंडियन नेशनल कांगे्रस की ममता सन्यासी को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की सुनीताराज नायक को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी कमला सन्यासी को उगता सूरज तथा ममता नायक को दो पत्तियां चुनाव चिन्ह मिला है। वार्ड क्रमांक 19 से भारतीय जनता पार्टी की कुन्ती यादव को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की सावित्री बरेठ को हाथ तथा निर्दलीय शैलेन्द्री यादव को उगता सूरज तथा वार्ड क्रमांक 20 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की गीतिका बड़ाईक को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की रूबी शर्मा को कमल, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु वार्मा को बिजली का बल्ब, ममता मिश्रा को चश्मा, रमा ताम्रकार को उगता सूरज तथा वेदप्रकाश तिवारी को पतंग चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। -
बलरामपुर : कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार धान खरीदी में अनियमितता के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। नोडल एवं सहायक नोडल अधिकरी निरंतर उपार्जन केद्रों का दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं। उपार्जन केन्द्र कामेश्वरनगर में ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी अनुप कुमार गुप्ता को टोकन के सत्यापन कार्य में लगाया गया था। 09 दिसम्बर 2019 को निरीक्षण में पाया गया कि उनके द्वारा धान खरीदी के अन्तर्गत टोकन के सत्यापन कार्य में घोर लापरवाही की गई है। कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1)(दो)(तीन) के विपरीत कार्य करने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 उपनियम (1)(क) के उल्लंघन पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय धान खरीदी केन्द्र भवंरमाल नियत किया जाता है।