- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर : राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के तहत यह पंजीकृत हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके पदेन अध्यक्ष होंगे वहीं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश कुमार पटेल पदेन उपाध्यक्ष होंगे। शासन के समस्त मंत्रीगण प्राधिकरण के पदेन सदस्य बनाए गए हैं। मुख्य सचिव प्राधिकरण के पदेन संयोजक और अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव गृह विभाग, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, सचिव खेल एवं युवा कल्याण, सचिव उच्च शिक्षा, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, आयुक्त/संचालक खेल एवं युवा कल्याण इसके पदेन सदस्य होंगे। इसका प्रधान कार्यालय संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जीई रोड रायपुर निर्धारित किया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में खेल सुविधाओं के विस्तार के साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर खेल अधोसंरचना मुहैया कराने के लिए राज्य में खेल विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा की थी, जिसके फलस्वरूप यह खेल विकास प्राधिकरण बनाया गया है। इस प्राधिकरण के गठन का मुख्य उद्देश्य खेल के क्षेत्र में नितिगत निर्णय, खेल से जुड़े विभागों से समन्वय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के संबंध में निर्णय के साथ ही भारत सरकार की खेल विकास योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करना है। इसके अलावा अन्य वैधानिक तरीकों से प्राप्त सहयोग के माध्यम से खेल अधोसंरचनाओं का विकास, शिक्षा एवं खेलों में समन्वय स्थापित करते हुए खेलों के लिए आवश्यक संसाधनों का सृजन करना, खेल उत्कृष्ठता केन्द्र एवं खेल विद्यालयों का क्रियान्वयन करना तथा खेल संस्थाओं एवं खिलाड़ियों को सहयोग प्रदान करना है।
खेल विकास प्राधिकरण नवीन खेल अधोसंरचनाओं के निर्माण की कार्ययोजना बनाने के साथ ही सृजित सम्पत्तियों का संधारण, उनके संरक्षण और अधिकतम उपयोग की कार्ययोजना बनाकर इसका क्रियान्वयन करेगा। प्राधिकरण कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (ब्ैत्) एवं अन्य क्षेत्रों से प्राप्त वित्त का खेल क्षेत्र के विकास में उपयोग करेगा। अन्य विभागों की खेल अधोसंरचनाओं का हस्तांतरण प्राप्त कर उनका उपयोग एवं प्रदेश की खेल नीति को दृष्टिगत रखते हुए खेलों के विकास हेतु अन्य आवश्यक कार्य सम्पन्न करेगा। सोसायटी के कामकाज का प्रबंध, सोसायटी के विनियमों द्वारा गर्वनर, परिषद, संचालकों, समिति या शासकीय निकाय को सौंपा गया हैं।
-
बिलासपुर जिले के मोहतराई थाने के पास एक यात्री बस के पलटने की खबर आ रही है बस में सवार कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है लेकिन यह संख्या कितनी है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है बताया जा रहा है कि यात्री बस कोरबा, दीपका से सवारी लेकर बिलासपुर आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई
-
अंबिकापुर नगर निगम में भी कांग्रेस का कब्जा हो गया है अजय तिर्की को महापौर चुना गया है इस तरह से अब 10 में से 9 नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा हो गया है. वहीं 1 नगर निगम कोरबा में महापौर, सभापति के लिए मतदान होना बाकी है. अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस के 27, भाजपा के 20 और 1 निर्दलीय पार्षद चुना गया था. निर्दलीय पार्षद ने अपना समर्थन कांग्रेस को दिया है इस तरह से कांग्रेस के पक्ष में कुल 28 वोट पड़े और उन्होंने महापौर के पद पर कब्जा जमाया भाजपा का 1 वोट रिजेक्ट होने से प्रबोध मिंज को 19 वोट ही हासिल हो पाया. बता दें कि रायपुर,दुर्ग,धमतरी,चिरमिरी,रायगढ़,बिलासपुर,राजनांदगांव, जगदलपुर में कांग्रेस का महापौर है अब अंबिकापुर भी इस गिनती में आ गया यानि कुल 9 नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बने हैं.
- रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में 8 जनवरी बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगा। जानकारी हो कि सप्ताह के हर बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री आम जनताओ से उनकी समस्याएँ सुनते हैं.
-
अर्जुनी थाना क्षेत्र के डोड़की गांव में स्थित एक मकान में आज पति-पत्नी का शव फांसी पर लटकते हुए कमरे से बरामद हुआ दोनों की लाश एक ही फंदे पर लटक रही थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
- गरियाबंद : जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। वहीं प्रशासनिक अमले द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध धान जब्त किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश के परिपालन में एस.डी.एम देवभोग भुपेन्द्र साहू के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस अमला द्वारा देवभोग विकासखंड के ग्राम डुमरपीटा में महेन्द्र पिता बालीराम के मकान से 734 बोरा और कांशीराम पिता मधुवा के घर/कोठार से 275 बोरा धान संदेह के आधार पर जब्त किया गया है। जब्त धान पर मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
- सूरजपुर : जिले के संवेदनशील कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में ठंड को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा, अस्पताल परिसर, आश्रय स्थल, सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचने के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी, नगर पालिका परिषद सूरजपुर एवं अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों के सहयोग से नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे आम नागरिक ठंड से बच सकें।
इसी तारतम्य में आज विश्रामपुर के रेलवे स्टेशन, सूरजपुर रेलवे स्टेशन में रेडक्रॉस हेल्पडेस्क की स्थापना की गई। हेल्पडेस्क में सामान्य दवाइयों के साथ महिलाओं के लिए आवश्यक निशुल्क पैड और यात्रियों के लिए निशुल्क कंबल की व्यवस्था की गई है। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष रजनीश गर्ग एवं अन्य सदस्य विकास अग्रवाल, अंकित अग्रवाल एवं लक्षणधारी उपस्थित थे।
-
बालोद नगरपालिका परिषद में आज अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए आपस में भिड़ने की वजह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव से पहले नरेंद्र सांखला का नाम फाइनल होना बताया जा रहा है कार्यकर्त्ता आपस में धक्कामुक्की करने लगे और हालत मारपीट तक के बन गए थे इस मामले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैसा लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद बांटने का भी आरोप लगाया है.
-
धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के विजय देवांगन महापौर के पद पर विजयी हो गए हैं। उन्हें 40 में से 22 पार्षदों ने महापौर चुना। वही सभापति के लिए कांग्रेस के ही अनुराग मसीह को चुना गया उसे 40 में से 25 वोट हासिल हुए कहा जा रहा है कि 135 सालों बाद कांग्रेस को धमतरी शहर की सत्ता हाथ लगी है।
-
रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित 70 पार्षदों का आज शपथ ग्रहण हुआ। पार्षदों को रायपुर कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी एस भारतीदासन ने सभी को शपथ दिलाई। वही कांग्रेस की ओर से एजाज ढेबर का नाम महापौर पद के लिए घोषित हो गया है उन्होंने 6 निर्दलीय पार्षदों के द्वारा खुद को समर्थन की बात कही थी बता दें कि कांग्रेस के 34, भाजपा के 29 और 7 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं।
- जशपुर : जशपुर जिले के कांसाबेल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मासिक रोग ओपीडी का शुभांरभ आज 4 जनवरी को किया गया है। इस ओपीडी में मानसिक रोगी, नसे की लत से संबंधित बीमारियों का इलाज किया गया जाएगा। जिले के पहला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल जहां मानसिक रोग चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध की जा रही है। इस ओपीडी का उद्घाटन डाॅ. रंजीत टोप्पो ने किया। इस अवसर पर डाॅ. खूसरो, डाॅ.खान, डाॅ. केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
डाॅ. खूसरो ने बताया कि जिले में एक मात्र मानसिक रोग की चिकित्सा सुविधा जिला अस्पताल में ही उपलब्ध हो पाती थी। कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी सुविधा बढ़ा देने से अब कांसाबेल के आस-पास सहित अन्य स्थानों के मानसिक रोगों को जिला अस्पताल की दूरी तय नही करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में अवसाद, ओसीडी, मनाविदब्ता, मेनिया, शराब, तम्बाकू, मादकद्रव, अफीम, चरस इत्यादि रोगों का उपचार केन्द्र में प्रतिदिन किया जाएगा साथ ही निःशुल्क दवाई भी प्रदान की जाएगी। - जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के लोगों को शीत लहर एवं बढ़ती ठंड से बचने के लिए जागरूकर रहने हेतु दिशा निर्देश जारी किया है। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर .एस. पैंकरा ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए समस्त नगरवासियों को गर्म कपड़े एवं अलाव की व्यवस्था रखने के साथ ही आवश्यकता से अधिक घर के बाहर न रहने के निर्देश दिए है।
उन्होंने आक्समिक आपातकालीन सामाग्री एवं सुविधाएं अग्रिम रूप से रखे जाने कहा है। शीतलहर के समय किसी एक कमरे का चयन कर हीटर व अन्य यंत्र के द्वारा गर्म रखा जाए। शरीर को गर्म रखने के लिए नियमित रूप से पेय पदार्थ का सेवन करते रहने की सलाह दी है। समुचित मोटी परत वाले कपडे़ पहने। कैप व मफलर का उपयोग तापमान क्षय होने से बचाती है। उन्होंने शरीर को गर्म रखने हेतु शुद्ध गर्म भोजन का सेवन करने कहा है। शरीर का ठंडा पड जाने अन्यत्र कपकपी, याददाश्त में कमी व जुबान लड़खडाना सुस्ती व एकदम थकान महसूस होने पर चिकित्सक से मिलने की सलाह दी है। कान, नाक व उंगलियों का पीला पड़ना व सुन्न पड़ने पर चिकित्सकीय सुविधा लेने की सलाह दी। उन्होंने रात के समय दुपहिया वाहन में सफर के दौरान स्वटैर व जैकेट पहने के साथ ही गले में मफलर भी रखने की सलाह दी है।
- जशपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन का सिलसिला जारी है। जशपुर जिले में अब तक जिला पंचायत सदस्य से लेकर पंच तक के पदों के लिए कुल 9003 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 06 अभ्यर्थियों ने, जनपद सदस्य के लिए 206 ,सरपंच पद के लिए 693 तथा पंच पद के लिए 8098 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है ।जशपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 14, जनपद सदस्य के 139 सरपंच के 444 तथा पंच के 6414 पदों पर आम चुनाव होना है ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आई एल ठाकुर ने बताया कि जनपद पंचायत जशपुर के अंतर्गत जनपद सदस्य के 14 पद के विरुद्ध अब तक सिर्फ 5 स्थानों के लिए 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। सरपंच के 44 पदों के विरुद्ध सभी 44 पदों के लिए अब तक 86 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। पंच के 607 पद के लिए अब तक मात्र 324 स्थानों के लिए 324 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।इसी तरह जनपद पंचायत मनोरा के अंतर्गत जनपद सदस्य के सभी 12 स्थानों के लिए कुल 23 अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर चुके हैं। सरपंच के 44 पदों के विरुद्ध अभी तक 32 स्थानों के लिए 48 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है। पंच के 555 स्थानों में से केवल 153 स्थानों के लिए अब तक 163 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
जनपद पंचायत दुलदुला अंतर्गत जनपद सदस्य के 10 स्थानों में से अब तक सिर्फ 7 स्थानों के लिए 7 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरा है। सरपंच के 30 पद के विरुद्ध अब तक 23 स्थानों के लिए 23 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। पंच के 440 स्थानों के लिए अब तक मात्र 121 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। जनपद पंचायत कुनकुरी अंतर्गत जनपद सदस्य के 16 पदों के विरुद्ध अब तक 8 स्थानों के लिए कुल 15 अभ्यर्थियों ने सरपंच के 51 पदों के लिए अब तक 20 पदों के लिए कुल 20 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
पंच के 708 पदों के विरुद्ध अब तक 111 स्थानों के लिए 111 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है । इसी तरह जनपद पंचायत फरसाबहार अंतर्गत जनपद सदस्य के 22 पदों के लिए अब तक 11 पदों हेतु 19 अभ्यर्थियों ने ,सरपंच के 58 स्थानों में से 38 स्थानों के लिए 73 तथा पंच के 886 पदों में से 448 पदों के लिए 583 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है ।जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत जनपद सदस्य के 25 पदों के विरुद्ध अब तक 10 पदों के लिए 10 अभ्यर्थियों ने ,सरपंच के कुल 93 पदों के लिए 100 तथा पंच के 1317 पदों के विरुद्ध अब तक 807 पदों के लिए 807 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है ।
जनपद पंचायत कांसाबेल अंतर्गत जनपद सदस्य के 15 पदों के विरुद्ध अब तक अब तक 7 स्थानों के लिए 8 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के 40 पद में से 19 पदों के लिए 26 तथा पंच के 588 पदों के विरुद्ध 315 पदों के लिए 372 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। इसी तरह जनपद पंचायत पत्थलगांव अंतर्गत जनपद सदस्य के 25 पदों के विरुद्ध अब तक 11 स्थानों के लिए 11 अभ्यर्थियों ने, सरपंच के 84 स्थानों में से 62 स्थानों के लिए 62 लोगों ने तथा पंच के 1321 स्थानों के लिए अब तक 776 वार्डों के लिए 776 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। ज्ञातव्य है कि जशपुर जिले में 3 जनवरी तक जिला पंचायत सदस्य के 8, जनपद सदस्य के 84, सरपंच के 261 तथा पंच के 2393 स्थानों के लिए अब तक एक भी नाम निर्देशन पत्र नहीं जमा हुआ है। -
नगर निगम बिलासपुर के महापौर पद के लिए कांग्रेस के रामशरण यादव को निर्विरोध चुन लिया गया है रामशरण यादव बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्र. 24 का चुनाव जीते हैं। बता दें कि भाजपा ने अपना कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं किया इसलिए कांग्रेस के रामशरण यादव निर्विरोध चुने गए इसी तरह सभापति शेख नजिरुद्दीन भी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.
-
सूरजपुर: लटोरी पुलिस ने लटोरी जंगल में जुआ खेल रहे 7 जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ा जिनके पास व जुआ फड से 1 लाख 25 हजार 8 सौ 20 रूपये जप्त कर इन लोगों के विरूद्व जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। शुक्रवार 03 जनवरी 2020 की देर शाम पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को मुखबीर से सूचना मिली की लटोरी जंगल में कुछ लोग रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने इन जुआड़ियों को घेराबंदी कर सावधानी बरतते हुए पकड़ने के निर्देश चौकी लटोरी व थाना जयनगर की ज्वाइंट पुलिस टीम को दिए।
चौकी प्रभारी लटोरी सुभाष कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम लटोरी जंगल पहुंचे जहां काफी खोजबीन के बाद घने जंगल के बीच कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी। पुलिस टीम सावधानीपूर्वक उस स्थान पर पहुंची जहां जुआड़ियान हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जंगल में जुआ खेल रहे ग्राम अनरोखा, थाना भटगांव निवासी मिथलेश सोनपाकर, ग्राम बुंदिया भटगांव निवासी नंदु गुप्ता, विश्रामपुर निवासी प्रेम सिंह, ग्राम करवां लटोरी निवासी गया प्रसाद राजवाड़े, जियाउल हक, खुर्शीद आलम व ताहिर को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से पुलिस टीम ने 1 लाख 25 हजार 8 सौ 20 रूपये जप्त कर सभी के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, चौकी प्रभारी लटोरी सुभाष कुजूर, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, विवेकानंद सिंह, संजय सिंह यादव, रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, मनेश्वर सिंह, देवनंदन राजवाड़े, अजय शुक्ला, चंदर साय राजवाड़े, प्रेम सिंह, प्रेम राजवाड़े, भूपेन्द्र सिंह, नंदकिशोर राजवाड़े, ललन सिंह व दीपक दुबे सक्रिय रहे। -
बिलासपुर जिले के वार्ड क्रमांक 29 का निर्वाचन शून्य हो गया है बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार शेख गफ्फार ने वार्ड से जीत दर्ज की थी जिसकी हार्ट अटैक से निधन हो गया मतदान से पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था और उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था जहां कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई मतगणना के दिन वार्ड क्रमांक 29 से कांग्रेस प्रत्याशी स्व. शेख गफ्फार को विजयी घोषित किया गया था लेकिन अब वार्ड का निर्वाचन शून्य हो गया है बता दें शेख गफ्फार लगातार पांच बार कांग्रेस के पार्षद रहे हैं। वे बिलासपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
-
नया रायपुर मंत्रालय में पदस्थ ऊर्जा सचिव के निज सहायक के साथ 81 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि PAYTM KYC अपडेट करने के नाम पर आरोपी ने निज सहायक के खाते से 81 हजार रुपए निकाल लिए. प्रार्थी ने इसकी शिकायत राखी थाने में दर्ज कराई है आरोपी ने प्रार्थी के एक्सिस बैंक और एसबीआई बैंक खाते से रुपए पार किया है.
- रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जंगलों में रहने वाले वनवासियों की जंगल से आय बढ़ेगी, तो उनका जंगलों के प्रति प्रेम और भी बढ़ेगा। आज हमें जंगलों को ऐसी फलदार प्रजातियों के वृक्ष और पौधे से समृद्ध करने की आवश्यकता है, जिनसे एक ओर वनवासियों की आय बढ़े और दूसरा वहां रहने वाले पशु पक्षियों की आवश्यकताएं पूरी हो सकें। उन्होंने कहा कि आदिवासी ही वनों के मालिक हैं, वन विभाग का काम वनों का प्रबंधन करना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में ‘वन आधारित जलवायु सक्षम आजीविका की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव‘ विषय पर आयोजित एक दिवसीय परिचर्चा को संबोधित किया। आदिमजाति विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय प्रदीप शर्मा और विनोद वर्मा, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुवा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित वन विभाग के अधिकारी, विषय विशेषज्ञ और ग्रामीण बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित थे। परिचर्चा का आयोजन वन विभाग और ऑक्सफेम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगलों को बचाने के लिए वनवासियों से ज्यादा पढ़े लिखे लोगों की जिम्मेदारी है। राज्य सरकार का फोकस इस बात पर होना चाहिए कि वनवासियों का जीवन कैसे सुखमय बन सके। जंगलों को बचाने के साथ-साथ वनवासियों की आय कैसे बढ़ाई जा सके इस पर ध्यान देना होगा। इसके साथ ही लघु वनोपजों में वैल्यू एडिशन की दिशा में भी काम करना होगा। सीएम बघेल ने कहा कि आज प्रदेश के ऐसे जिलों में जहां जंगल ज्यादा है, वहां सिंचाई का प्रतिशत शून्य से लेकर 5 प्रतिशत तक है। सिंचाई की सुविधा नहीं होने से यदि बारिश नहीं होती है तो फसल तो बर्बाद होती है, साथ ही वहां जल स्तर भी कम होता है। यदि फरवरी माह में हम नगरी क्षेत्र के जंगलों में जाते हैं तो अधिकांश वृक्षों के पत्ते झड़ जाते हैं इसका सबसे बड़ा कारण जंगलों में गिरता जल स्तर है।
उन्होंने कहा कि जंगली क्षेत्रों के विकास के लिए वन अधिनियम और पर्यावरण अधिनियम के क्रियान्वयन के प्रति हमें व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना होगा। वहां कम से कम सिंचाई परियोजनाओं की अनुमति दी जानी चाहिए, जिससे वहां बांध बन सकें, बैराज और एनीकट बन सके। सिंचाई नहरों से जब पानी गांव में ले जाया जाता है, तो उस पूरे क्षेत्र में जल स्तर बना रहता है। इसका प्रभाव वनस्पतियों पर भी पड़ता है। आज हम ग्लोबल वार्मिंग पर बड़ी चिंता करते हैं लेकिन जंगलों में गिरते जल स्तर से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर हम चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि जल स्तर को मेंटेन करने के लिए जल संरक्षण के कार्य भी करना होगा, इसमें राज्य सरकार का नरवा प्रोजेक्ट काफी सहायक हो सकता है। इस प्रोजेक्ट में नदी नालों को वैज्ञानिक तरीके से चार्ज किया जाएगा। जिसमें सेटेलाइट के माध्यम से उपलब्ध नक्शों का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य सरकार आदिवासियों और वनवासियों को उनके अधिकार देने के लिए तत्पर है, एनजीओ को भी इस कार्य में राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकार सहयोग करना चाहिए।
सीएम बघेल ने कहा की राज्य सरकार ने वनवासियों को व्यक्तिगत और समुदायिक वन अधिकार पट्टे देने की शुरुआत की है। इसमें कुछ समय के लिए अवरोध उत्पन्न हो गया। उन्होंने कहा कि कोंडागांव जिले के 9 गांवों में 8000 एकड़ में और धमतरी जिले के जबर्रा गांव में 12500 एकड़ में सामुदायिक वन अधिकार पट्टा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जंगल आज असंतुलित विदोहन की वजह से वनवासियों की जरूरत पूरी नहीं कर पा रहे हैं। अब तो हाथी, शेर और बंदर जैसे वन्य प्राणी जंगल छोड़कर शहरों की ओर जा रहे हैं। इससे बचने के लिए जंगलों को फिर से समृद्ध बनाना होगा, जिससे पशु-पक्षी और वनवासियों की हर जरूरत जंगलों से पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 44 प्रतिशत भू-भाग में वन है, जो पूरे देश के जंगलों का 12 प्रतिशत हिस्सा है। छत्तीसगढ़ पूरे देश को ऑक्सीजन दे रहा है, लेकिन बदले में यहां के आदिवासियों को गरीबी और अशिक्षा का दंश मिल रहा है।
मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने परिचर्चा में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में वनवासियों की 52 प्रतिशत आजीविका वनों पर आधारित है। जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली असमय वर्षा से वनोपजों के फ्लावरिंग के पैटर्न में परिवर्तन होता है, जिससे उनकी उत्पादकता प्रभावित होने से उत्पादन कम होता है, इससे वनवासियों की आय भी कम होती है। वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने कहा वन अधिकार कानून को लेकर अलग-अलग विभागों का अलग अलग नजरिया है, लेकिन सबका उद्देश्य वनवासियों की समृद्धि से है। उन्होंने कहा कि परंपरागत वन के निवासियों का पूरा जीवन और उनकी संस्कृति वनों पर ही आधारित है। वे वनों से जितना लेते थे, उससे ज्यादा देते थे, पेड़ों को नहीं काटते, फल-फूल और वनोपज कब तोड़ना है, इसका ध्यान रखते हैं।
नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के माध्यम से परंपरागत व्यवस्था को संरक्षित किया जा सकता है। इससे आने वाले समय में हमें फायदा होगा। उन्होंने जल और भूमि संरक्षण, वनों के समुचित दोहन और वनोपजों की प्रोसेसिंग पर ध्यान देने की जरूरत बतायी। प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि आदिकाल से मानव का प्रकृति के साथ सहअस्तित्व है। संयुक्त प्रबंध समितियों के माध्यम से वनों के संरक्षण और उनके प्रबंधन में वनवासियों की सहभागिता और वनों से होने वाली आय से उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन अधिकार कानून लागू होने के बाद हमारा पूरा फोकस व्यक्तिगत वन पट्टे देने पर था, सामुदायिक अधिकार पत्रों का कार्य उपेक्षित ही रह गया जबकि सर्वाधिक यह महत्वपूर्ण है। - रायपुर : भारत सरकार (गृह मंत्रालय) द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारियों को सूचना संकलन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिये ‘‘असाधारण आसूचना कुशलता पदक’’ प्रदान किया गया है। यह पदक छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईबी, श्रीमती गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा श्री नजमुस साकिब और विशेष शाखा बिलासपुर में पदस्थ निरीक्षक श्री चित्रसेन सिंह खरसन को प्रदान किया गया है।
पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी ने राज्य पुलिस के तीनों अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने के लिये बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया है। श्री अवस्थी ने आशा व्यक्त किया है कि तीनों अधिकारी भविष्य में और भी अच्छे ढंग से प्रशसंनीय कार्य करेंगे, और छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य अधिकारियों को भी अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी। -
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का 2500 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में समिति गठित की है। आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेससाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समिति के सदस्य बनाए गए है।
यह समिति भारत सरकार तथा अन्य राज्य सरकारों द्वारा किसानों को नगद सहायता देने से संबंधित योजनाओं का परीक्षण कर तथा सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श कर एक माह में अनुशंसा प्रस्तुत करेगी। -
रायपुर : पचपेड़ी नाका क्षेत्र में एक युवक और एक युवती की लाश बरामद होने की खबर मिल रही है सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार राजेंद्र नगर इलाके के एक होटल के कमरे में एक युवक ने युवती की धारदार हत्यार से हत्या की फिर खुद फांसी पर झूल गया दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं युवक होटल का शेफ बताया जा रहा है, जिसका होटल की ही एक कर्मचारी के साथ प्रेम संबंध था। युवक की पहचान नेपाल निवासी बताया जा रहा है तो वही युवती की पहचान महासमुंद निवासी के रूप में हुई है. घटना आज शुक्रवार सुबह की है बहरहाल टिकरापारा थाना पुलिस जाँच करने में जुटी है ।
-
रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र के पिंकरीडीह गांव में एक महिला की घर घुसकर दिन दहाड़े हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है मीडिया में आई रिपोर्टो के अनुसार पिंकरीडीह निवासी नरेंद्र दुबे की पत्नी सुशील दुबे, घर में अकेली थी तभी दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुसे और महिला के हाथ- पैर बांधकर हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी घर से गहने और जेवरात ले भागे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है मामला बीते दिन बुधवार की है.
-
बीजापुर। पंचायत चुनाव में जानबूझकर लापरवाही बरतने के आरोप में उसूर के खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह ठाकुर को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के डी कुंजाम ने शो कॉज नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बी ई ओ सस्पेंड हो जाएंगे। सुत्र के मुताबिक़ 31 दिसंबर को सी ई ओ ने ilmidi नाम निर्देशन केंद्र का निरीक्षण किया। बी ई ओ इस केंद्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वे 31 दिसंबर को नदारद थे। नियुक्ती आदेश से परिणामों की घोषणा तक बी ई ओ का केंद्र में रहना आदेशात्मक है। सचिवों के प्रतिवेदन अनुसार बी ई ओ पहली जनवरी को भी गैर हाज़िर पाए गए। कलेक्टर के डी कुंजाम ने इसे घोर लापरवाही मानते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके निलंबन की कारवाई की जाएगी।
-
बीजापुर जिले के आवापल्ली के पास CRPF के जवानों से भरी जीप दुर्घटना का शिकार हो गया बताया जा रहा है कि जीप तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हो गया जिससे जीप बाइक से टकरा गई. टक्कर के बाद जीप बेकाबू होकर पलट गई इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है घटना महादेव घाट के पास की बताई जा रही है. बहरहाल इस हादसे में बाइक सवार भी सुरक्षित है उसे ज्यादा चोट नहीं आई है और न ही जवानो को चोट आई है ।
- कबीरधाम : आज मंगलवार (31 दिसंबर) को कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत मवेशियों से भरे दो ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया है साथ ही अवैध मवेशी तस्कर के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा एक ट्रक में 18 और दूसरे ट्रक में 30 मवेशी सवार थे। कुल 48 मवेशियों दोनों ट्रकों से जब्त किए गए हैं। बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।