- Home
- छत्तीसगढ़
-
धमतरी : ’छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी-नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बारी’ के क्रियान्वयन के लिए धमतरी जिले में पुरजोर कार्य प्रारंभ किया गया है। जिले के चार विकासखण्डों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, रूर्बन मिशन और गौण खनिज मद से 7 करोड़ 5 लाख रूपए की राशि से 57 गौठान निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। मॉडल के तौर पर चार गोठान निर्माण धमतरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुजगहन, मगरलोड विकासखण्ड के केकराखोली, कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हंचलपुर और नगरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुनईकेरा (देवगांव) बनाए जा रहे है। जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोरझरा में 677 पशुओं की सुरक्षा के लिए लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में बनाए जा रहे गौठान से गांव की तस्वीर बदल रही है।
गौठान के समीप ही यादव समाज का सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी भवन है, जिसमें बाउंड्रीवॉल नहीं बनाया गया था। इससे भवनों की सुरक्षा चिंतनीय बनी हुई थी। पुराने पुल के टूटे हुए बेकार पड़ी सामग्री का उपयोग कर उक्त भवनों में बाउंड्रीवॉल बना दिया गया है। इससे जहां अब दोनों भवन भी सुरक्षित हो गए हैं, वहीं गांव की तस्वीर भी बदलने लगी है। नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के निर्माण से स्व सहायता समूह की महिलाओं और बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है।
ग्रामीणों द्वारा भी उत्साह के साथ गौठान निर्माण कार्य में योगदान दिया जा रहा है। गौठान में पशुओं के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए कोटना टैंक निर्माण, सीपीटी नाली, पैरा संग्रहण के लिए मचान का निर्माण, आवश्यक समतलीकरण कार्य, अपशिष्ट निपटान के लिए कचरा टैंक निर्माण कार्य (नाडेप टैंक) किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पौधारोपण कार्य, चैन लिंक फेंसिंग कार्य, चरवाहा के बैठने का शेड, गौ-मूत्र एवं गोबर आदि एकत्रित कर उपयोगी सामग्री तैयार करने का कार्य भी किया जाएगा। गौठान निर्माण से जहां पशुओं का इधर-उधर भटकना और सड़क दुर्घटना में कमी आएगी वहीं फसल नुकसान होने से भी बचेगी। -
अकलतरा विकासखंड के अतंर्गत संचालित मातारानी उच्च मा वि अकलतरी का 10 वी एवम 12 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10 वी में कृष्ण कुमार ने 93.16% अंको के साथ प्रथम एवम कक्षा 12 वी में गणित संकाय में पंकज कुमार यादव ने 85% अंक और कला संकाय में कु रूखमणी साहू ने 84% अंक एवम विज्ञान संकाय से कु आँचल डोंगरे 78% अंको के साथ विद्यालय में प्रथम रहे । विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया। विद्यालय प्रबंधक डॉ लीलाधर साहू एवम विद्यालय प्राचार्य श्री समेलाल साहू जी ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनकी लगन, कड़ी मेहनत एवम शिक्षकों के मार्गदर्शन को बताया।
-
(शनि सूर्यवंशी) पकरिया -तिलई निवासी शिक्षक राजकिशोर धिरही की छन्द बद्ध कविताएं आकाशवाणी बिलासपुर से रविवार 19 मई को 8.30 से 9: 30 बजे सुबह के कार्यक्रम में प्रसारित होगी। पर्यावरण से सम्बंधित विषयों पर आधारित बच्चो के लिए लिखी कविताएं रेडियो में सुना जा सकेगा। काव्य पाठ प्रसारण होने पर अनुभव तिवारी अमित धिरही दीपक तिवारी संतोष बंजारे धनसाय जोगी सुरेश मिर्चन्य चंद्रशेखर कोशले विजय प्रधान श्यामलाल पाटले अमलेश निराला राकेश टण्डन विकाश भारद्वाज सौम्या नवीन एव आसपास के इष्टमित्रों में हर्ष व्यक्त किया है।
-
सुर गंगा सांस्कृतिक, साहित्यिक लोकमंच कड़ार (भाटापारा) के अध्यक्ष/संचालक तथा शा.उ.मा. वि.डमरू के व्याख्या जगदीश हीरा साहू की कृति छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण रामायण (सचित्र) का विमोचन छंद के छ परिवार के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर कवर्धा में आयोजित प्रदेश स्तरीय पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह एवं राज्य स्तरीय छंदमय छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन में किया गया। उन्हें इस सर्वोच्च कृति हेतु नवोदित छत्तीसगढ़ी छंदकार सम्मान से नवाजा गया। आयोजन में मुख्य अतिथि दिलराज प्रभाकर आई.एफ. एस. वनमंडलाधिकारी कवर्धा थे। अध्यक्षता समयलाल विवेक ने की। विशिष्ट अतिथि "छंद के छ" के संस्थापक अरुण कुमार निगम, रमेश चौहान उपस्थित थे। जगदीश साहू की इस उपलब्धि पर भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त गजेन्द्र यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, बलौदाबाजार जिला मुख्य आयुक्त अजय राव, जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल, राज्य मुख्यालय आयुक्त श्रीमती वन्दना तिवारी, नरेश केशरवानी, नीरज वाजपेयी, खोडसराम कश्यप, साहित्य जगत के चोवाराम वर्मा बादल,मनीराम साहू, अजय अमृतांशु, कन्हैया साहू, नरेंद्र वर्मा, केदारनाथ, संतोष फरिकार,मोहन निषाद, वंदना गोपाल शर्मा, तुलेश्वरी धुरंधर, सुमन शर्मा बाजपेयी सहित उनके विद्यालय परिवार से प्राचार्य भानूराम श्रेय, मुंशीराम साहू, कृपासिंधु बघमार, राजेश साहू, मनोहर साहू, स्मिता चन्देल, लता वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं दी।