- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश में गंभीर रोगों के इलाज के लिए सबसे ज्यादा धनराशि छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है। राज्य के लोगों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज सुविधा दिलाने के लिए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर शुरू की गई इस योजना में 56 लाख परिवारों को 5 लाख रूपए की इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कल समाचार चैनल जी-छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हेल्थ कानक्लेव में कहा कि आज-कल लीवर, किडनी ट्रांसप्लांट और कैंसर जैसी कई गम्भीर बिमारियों के इलाज के लिए ज्यादा धन राशि की जरूरत पड़ती है इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विेशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। इस योजना में 5 लाख से अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों और चिकित्सकों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में परम्परागत चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए ट्रेडिशनल मेडिसिन बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैव विविधता से भरा पड़ा है। यहां लोगों को परम्परागत चिकित्सा पद्धतियों पर विश्वास है लेकिन वैद्यों के पारंपरिक ज्ञान लुप्त होते जा रहे हैं। वैद्यों के पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित करने और इसका लाभ लोगों तक पहुँचाने के लिए बोर्ड द्वारा लिपिबद्ध करने के साथ ही उन्हें किस रोग के इलाज में दक्ष है सूचीबद्ध भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार और साफ-सफाई पर ध्यान के साथ ही हमारी कोशिश है कि सबको स्वास्थ्य सुविधा मिले। राज्य के 37 प्रतिशत बच्चे कुपोषण और 41 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया की शिकार हैं, इसलिए हमने कुपोषण दूर करने के लिए दंतेवाड़ा और बस्तर में सुपोषित अभियान चलाया इसकी सफलता के बाद इसे महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती से पूरे राज्य में लागू किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनांचलों में अस्पताल दूर होते हैं इस लिए कई बार लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं जा पाते। लेकिन लोगों के हाट-बाजार जाने की परम्परा है, इसे देखते हुए हमने हाट-बाजारों में इलाज की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना शुरू की इसके बेहतर परिणाम मिले। अस्पतालों में बाह्य रोगियों की संख्या में दो से दस गुनी वृद्धि हुई। इस वर्ष बस्तर अंचल में दो गुना बारिश होने के बावजूद किसी भी गांव में उल्टी दस्त की समस्या नहीं आयी। आदिवासी अंचलों में लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए जिला खनिज न्यास की राशि शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे जरूरी कार्यों में खर्च करने के साथ ही अस्पतालों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। -
रायपुर : पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने जसपाल सिंह रंधावा नाम के व्यक्ति को दुर्ग से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आरोपी रेत व्यवसायी है. आरोपी के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है. बता दें कि आज विधानसभा में भी मंत्री को धमकी देने का मामला उठा था जिसके बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन को इस बात की जानकारी दी है. गृह मंत्री ने सदन में कहा कि, 'धमकी देने वाले को जसपाल सिंह रंधावा को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है'. गृह मंत्री ने कहा कि अजय चंद्राकर ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है, FIR के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-
धमतरी जिले के भखारा थाना इलाके के कनामुका में आज बुधवार (27 नवम्बर) की सुबह एक कार एक पेड़ से जा टकराया जिससे कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई मृतक की पहचान जितेंद्र अग्रवाल धमतरी निवासी के रूप में हुई है वह एक राइस मिल संचालक था किसी काम से रायपुर जा रहा था घटना की वजह घने कोहरे को बताया जा रहा है शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए कुरूद भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी है ।
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राजधानी रायपुर में बनने वाला जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क मुम्बई, कोलकाता और सूरत के बाद देश का चौथा बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क होगा। यह पार्क अपने आप में अनूठा तथा देश और दुनिया के आकर्षण का केन्द्र बनेगा। मुख्यमंत्री आज सवेरे यहां सराफा बाजार के महावीर भवन में रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इसके पहले सदर बाजार स्थित ऋषभ देव मंदिर में पूजा कर प्रदेश की सुख समृद्धि की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पार्क का निर्माण रायपुर के पंडरी मंडी में लगभग दस लाख वर्गफीट में किया जाएगा। इसमें दस मंजिलें होंगी और दो हजार दुकानें बनेंगी। यह भवन सर्वसुविधा युक्त होगा और यहां सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। सीएम बघेल ने कहा कि इस भवन के डिजाइन के लिए सराफा एसोसिएशन से भी विचार विमर्श किया गया है। छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों को जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क के अध्ययन के लिए कोलकाता भेजा गया है। इसके बाद उन्हें मुम्बई भी भेजा जाएगा, ताकि रायपुर में बनने वाले पार्क की गुणवत्ता एवं सुविधाओं में कोई कमी न रहे। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन द्वारा किए गए आत्मीय अभिनन्दन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को संविधान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक मालू ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री से 13 नवम्बर को मिलकर रायपुर में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क स्थापना का आग्रह किया गया था। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 15 नवम्बर को आयोजित केबिनेट की बैठक में पार्क स्थापना की मंजूरी प्रदान कर दी गई। हरक मालू ने कहा कि जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क बनने से छत्तीसगढ़ के कारीगरों, रिफाइनरी, कटिंग और पॉलिसिंग का हब बनेगा, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य सरकार को राजस्व भी मिलेगा। इस अवसर पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक मालू सहित सर्वश्री इंदरचंद धाड़ीवाल, जितेन्द्र बरलोटा, त्रिलोक बरड़िया, महेन्द्र कोचर तथा एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी, सदस्य और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। - जशपुरनगर : जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक के सुदूर अंचल के पहाड़ी पर बसे हाड़ीकोना गांव के लोग पेयजल की वर्षां पुरानी समस्या का निदान हो जाने से हर्षित है। यहां शासन क्रेडा विभाग द्वारा अभी हाल ही में सोलरपंप एवं 5 हजार लीटर की टंकी स्थापित की गई है। इससे ग्रामीणों को अब भरपूर पेयजल एवं निस्तार के लिए पानी मिलने लगा है।
हाड़ीकोना गांव के रितु यादव ने बताया कि पहाड़ी पर बसे होने के वजह से गांव में पेयजल की गंभीर समस्या थी। गर्मी के दिनों में पेयजल एवं निस्तार के लिए लोगों को काफी दिक्कत होती थी। ग्रामीणों की इस समस्या के निदान की लंबे अरसे से मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि उनके घर के समीप बोर में पानी मिलने के बाद सोलरपंप एवं टंकी लगाने के लिए जगह नहीं थी। उन्होंने अपनी स्वयं की जमीन में टंकी की स्थापना के लिए स्ट्रक्चर बनाए जाने की सहमति दी। लगभग चार लाख रुपए की लागत से यहां सोलर पंप की स्थापना के साथ ही स्टैण्ड पोस्ट एवं 5 हजार लीटर की टंकी की स्थापना के लिए स्ट्रक्चर का निर्माण कराया गया है। हाड़ीकोना गांव ग्राम पंचायत कपरोल का आश्रित ग्राम है। हाड़ीकोना पहाड़ी इलाका होने की वजह से यहां आलू और टाउ की खेती तथा वनोपज संग्रहण ही ग्रामीणों के जीविकोपार्जन का जरिया है। सोलरपंप के माध्यम से गांव में पेयजल एवं निस्तार की बेहतर व्यवस्था होने पर श्रीमती सरस्वती, सुनिता, बिमला गांव की अन्य महिलाएं प्रसन्न हैं। - जशपुरनगर : 26 जून 2019 दिन बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में ‘‘गुड गवर्नेंस इन एडमिनिस्ट्रेषन ऑफ मनरेगा’’ विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में जिला पंचायत सीईओ राजेन्द्र कुमार कटारा एवं वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव की विशेष मौजूदगी में आयोजित इस कार्यषाला में गुड गवर्नेंस के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वर्क फाइल/केस रिकार्ड को तैयार करने एवं दस्तावेजों के संधारण में एकरूपता लाने के उद्देष्य से केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी सांकेतिक फ्रेमवर्क के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में प्रषिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला में बताया गया कि जॉबकार्ड, केस रिकार्ड/वर्क फाईल/07 पंजी संधारण, नागरिक सूचना पटल के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देषों का पालन कर ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत स्तर पर इसकी क्रियान्वयन सुनिष्चित कराना है। प्रषिक्षण में जनपद पंचायत स्तर के गुड गवर्नेंस ब्लॉक रिसोर्स पर्सन को प्रषिक्षित किया गया। जनपद पंचायत स्तर पर होने वाले प्रषिक्षण में जिला स्तरीय ट्रेनर्स ग्राम पंचायत स्तर के रोजगार सहायक/सचिवों को प्रषिक्षित करेंगे।
कार्यषाला में जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पूर्व के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर शेष ग्राम पंचायतों का डी.पी.आर. समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देषित किया गया और साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि आगामी वर्षा के मौसम को देखते हुए हमें एन.आर.एम. आधारित ऐसे कार्यों को प्रमुखता से करना है जिससे जल संवर्धन के साथ-साथ भू-जल स्तर में भी वृद्धि हो, साथ ही शासन द्वारा जारी सांकेतिक फ्रेमवर्क का उपयोग कर सुषासन को लागू करना है। पंचायत स्तरीय व्यवस्था में रोजगार गारंटी ग्रामीण व्यक्तियों के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है। अतः नरेगा अंतर्गत दस्तावेज संधारण में एकरूपता लाने हेतु हमें मिलकर कार्य करना है। जिला/जनपद पंचायत स्तर से सतत् मार्गदर्षन के निगरानी में ग्राम पंचायत में इसके प्रभावी क्रियान्वयन कराना है। कार्यशाला में आरईएस के कार्यपालन अभियंता, सहायक परियोजना अधिकारी, समस्त जनपद पंचायतों के कार्यक्रम अधिकारी, आरईएस के अनुविभागीय अधिकारी, उपअभियंता/तकनीकी सहायक, मनरेगा अंतर्गत सर्व क्रियान्वयन एजेंसी के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थिति थे। -
जशपुरनगर : जशपुरनगर के मधुवन टोली में सरकारी जमीन की खरीदी बिक्री के मामले में एसडीएम श्री विजेन्द्र पाटले ने कड़ी कार्रवाई करते हुए विक्रेता कृष्णबिहारी प्रसाद सिन्हा एवं क्रेता रितेश जायसवाल को जेल भेज दिया है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश पर भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू होने से भू-माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।
एसडीएम श्री विजेन्द्र पाटले ने बताया कि मधुवनटोली निवासी कृष्ण बिहारी प्रसाद सिन्हा ने वर्ष 2018 में रितेश जायसवाल पिता महेश्वरी प्रसाद, निवासी मधुवनटोली को दो डिसमिल सरकारी जमीन को 80 हजार रुपए में बेचने का विधिवत इकरार नामा किया और इस सौदे के पेटे रितेश जायसवाल से 50 हजार रुपए लिए। इसके पश्चात् शेष 30 हजार रुपए में से 15 हजार रुपए और देने के बाद जब रितेश जायसवाल में उक्त जमीन पर आवास बनाने के लिए तैयारी की, तो अभियुक्त कृष्णबिहारी सिन्हा ने उसे आवास बनाने से रोक दिया और जमीन के एवज में ली गई राशि को भी लौटाने से इंकार कर दिया।
जमीन को लेकर दोनों में विवाद होने पर जैसे ही यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। मामलें की जांच-पड़ताल में सरकारी जमीन की सौदेबाजी उजागर हुई। इस मामले में प्रशासन ने क्रेता और विक्रेता दोनों को दोषी मानते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की।
-
बेमेतरा 12 जून 2019:- कलेक्टर एवं जिल दण्डाधिकारी महादेव कावरे के निर्देश पर कल खाद्य विभाग तथा नाॅप-तौल विभाग के जांचकर्ता अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा जिला बेमेतरा के कवर्धा रोड बेमेतरा में स्थित पेट्रोल पम्प मेसर्स अम्बा फ्यूल्स (एचपी) की जांच की गई। जांच के दौरान पेट्रोल पम्प के प्रोपाइटर श्रीमती रंजना भट्ट व प्रबंधक दुष्यंत मानिकपुरी द्वारा डीजल व पेट्रोल विक्रय के दौरान त्रुटीपूर्ण मापों का प्रयोग किया गया तथा मीटर अनुसार स्टाॅक व डीप अनुसार स्टाॅक की तुलना करने पर पावर पेट्रोल में 549 लीटर स्टाॅक अधिक पाया गया अर्थात 549 लीटर पावर पेट्रोल हितग्राहियों को कम प्रदाय किया गया है, उसी प्रकार सामान्य पेट्रोल में 683 लीटर व डीजल में 8866 लीटर अंतर पाया गया अर्थात नोजल द्वारा सामान्य पेट्रोल व डीजल प्रदाय नहीं किया गया है। स्टाॅक में कम पाया गया पेट्रोल, डीजल अन्यथा उद्देश्य से अन्य माध्यम से बिक्री किया गया? डिस्पेसिंग मशीन क्रमांक सिरीयल नंबर 17 जे.एच. 6492 व्ही. के नोजल क्रमांक एन.01 तथा मशीन क्रमांक सिरीयल नंबर 17 जे.एच. 6493 व्ही. के नोजल क्रमांक एन.01 से पेट्रोल से (एम.एस) से प्रदायिगी पर औसतन 60 एम.एल. तथा 70 एम.एल. मात्रा प्रति 05 लीटर में कम पाई गई व टैंक क्रमांक 02 में भंडारित डीजल की मात्रा गुणवत्ता, घनत्व के मापदण्ड अनुसार सही नहीं है। मासिक विवरणी प्रतिमाह की आगामी 05 तारीख तक अनुज्ञापन प्राधिकारी को प्रस्तुत नहीं किया जाता है। पेट्रोल पम्प में उपलब्ध एच.एस.डी. डीजल 42474 लीटर, पेट्रोल सामान्य 5535 लीटर व पेट्रोल पावर 2888 लीटर जप्त किया गया, जिसकी कीमत क्रमशः 28,85,683 रूपये, 3,83,741 रूपये व 2,07,936 रूपये कुल 34,77,360 रूपये का पेट्रोलियम पदार्थ जप्त किया गया। जांच दल में गीतेश दत्त मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, आशीष रामटेके सहायक खाद्य अधिकारी, श्रीमती नीतू सिंह नेताम खाद्य निरीक्षक, श्रीमती वसुधा गुप्ता खाद्य निरीक्षक, नरेन्द्र ठाकुर खाद्य निरीक्षक व दामोदर प्रसाद वर्मा नापतौल निरीक्षक शामिल थे।
-
बेमेतरा 12 जून 2019:- कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् की बैठक आयोजित की गई। उपभोक्ता के हितों के संरक्षण के लिए इसका गठन किया गया है। बैठक में उपभोक्ता संरक्षण 1986 के अंतर्गत धारा 6 के खण्ड क से छ तक में वर्णित उपभोक्ताओं के अधिकार संवर्धन और संरक्षण करना, खाद्य पदार्थों के निरीक्षण हेतु जिला टीम का गठन, शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नियमित परीक्षण,गैस एजेंसी को उपभोक्ताओं को समय पर गैस सिलेण्डर घर पहुंच सेवा किया जाना, के संबंध में चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओ के लिए टोल फ्री नंबर 18002333663 जारी किया गया है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि को उपभोक्ता संरक्षण का भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को समाग्री सहीं कीमत, सही तौल एवं सही मात्रा में मिले इसके लिए विभाग सजग है। परिषद् की पिछली बैठक में मरीजों की सुविधा के लिए बेमेतरा शहर की एक दवाई दुकान को रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में भी चर्चा की गई। खाद्य अधिकारी ने बताया कि इस पर अमल किया गया है। उन्होने बताया कि एक दुर्ग रोड स्थित मेडिकल स्टोर एवं एक सदर बाजार के पास दवा दुकान में रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में उज्जवला योजना के अंतर्गत लोगों को गैस रिफलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने सप्ताह में एक दिन तय कर रिफलिंग की सुविधा प्रदान करने की जानकारी बैठक के दौरान खाद्य अधिकारी ने दी। बैठक में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के अशासकीय सदस्य श्रीमती निवेदिता जोशी, प्रफुल्ल शर्मा, खाद्य अधिकारी सी.पी. दीपांकर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन वर्मा, औषधि निरीक्षक आर.पी. नागदेव उपस्थित थे।
- छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी- ‘नरवा, गरूवा, घुरवा अउ बारी, गांव ल बचाना हे’ संगवारी के क्रियान्वयन हेतु संचालित सुराजी गांव योजना के तहत जिले में 10 आदर्श गौठान पूरी तरह तैयार कर लिये गये हैं। निर्मित आदर्श गौठान जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सोरगा में 400, ग्राम नरकेली में 620, विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम रोझी में 278, ग्राम ढुल्कु में 234, विकासखंड खडगवां के ग्राम चिरमी में 302, गिध्दमुडी में 293, विकासखंड सोनहत के ग्राम घुघरा में 324, ग्राम पुसला में 291 तथा विकासखंड भरतपुर के ग्राम बरौता में 389 एवं ग्राम देवगढ में 408 पशुओं की देखभाल में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। इनमें कार्य करने के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों को भी रखा गया है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में बारिश के पूर्व जिले में चयनित सभी 45 गौठानों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। यह गौठान डे-केयर सेंटर के रूम में कार्य करेगा। जिसमें पशुओं के उपचार, पीने के पानी की व्यवस्था, चारा हेतु गोदाम एवं वर्मी कम्पोस्ट होंगे। उन्होंने कहा कि पशुपालन, क्रेडा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा वन विभाग में संचालित योजनाओं का अभिसरण कर कार्ययोजना को सुनिष्चित किया जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा। - जशपुरनगर : लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शासकीय सेवाओं को सरल एवं सहज बना दिया है। इस अधिनियम के तहत् पात्र व्यक्ति को शासकीय सेवा का लाभ पाने के लिए न तो किसी कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत है न ही किसी की खुशामद। इसके प्रमाण के लिए कई उदाहरण मिलेगें। एक ऐसा ही उदाहरण जशपुर जनपद के कनमोरा ग्राम पंचायत में देखने को मिला। इस ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम घुटरी के 19 ग्रामीणों ने 23 मई को मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत् आवेदन किया, जिसे प्रशासन ने न सिर्फ मंजूर किया बल्कि 29 मई को सभी के बैंक खाते में 350 रुपए की मासिक पेंशन उनके खाते में ट्रांसफर भी कर दिया गया।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम सिंह मरकाम ने बताया कि इन 19 हितग्राहियों में 13 वृद्धजन एवं 6 विधवा महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पेंशन योजना के अंतर्गत ऐसे बीपीएल परिवार के वृद्ध,विधवा एवं परितक्ता महिलाओं को लाभांवित किए जाने का प्रावधान है। जिनका नाम वर्ष 2002-03 की बीपीएल सूची में छूट गया है। उन्होंने बताया कि घुटरी गांव के वृद्ध जेरोम कुजूर, लेदा राम, जेम्स तिर्की, सनियारो बाई, सुखसाय भगत, बुधनी बाई, थदियुस, महरंग राम, सुखमईत कुजूर, फालोस कुजूर, जगमुनी बाई, जोनपीटर तिर्की एवं सुखराम प्रधान तथा विधवा श्रीमती इंन्द्रावती बघेल, शोसन कुजूर, सिरमईत बाई, अनिता तिर्की, सिलीलया तिर्की एवं सुषमा तिर्की को पेंशन स्वीकृत की गई है।23 मई को ही ग्राम पंचायत पीड़ी के आश्रित ग्राम भुड़केला के जोगोन राम ने भी 23 मई को पेंशन के लिए आवेदन दिया था उन्हें भी पेंशन स्वीकृत कर 6वें दिन यानि 29 मई को पेंशन राशि खाते में ट्रांसफर कर दी गई। जशपुर जनपद में मुख्यमंत्री सहायता योजना अंतर्गत कुल 1543 लोगों को पेंशन दी जा रही है जिसमें 1296 वृद्ध , 230 विधवा तथा 17 परितक्ता महिलाएं शामिल है। इसके अलावा जशपुर जनपद में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 1030, वृद्धावस्था पेंशन से 1698, विधवा पेंशन से 201, विकलांग पेंशन से 55 तथा सुखद सहारा से 161 लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। -
जशपुरनगर : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर कल जशपुर जिले में जनजागरूकता के विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुए। जगह-जगह रैलियां निकली। विचारगोष्ठी, चित्रकला एवं निबंध प्रतियागिता का आयोजन होने के साथ ही प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों पर तम्बाकू और उसके उत्पाद के सेवन से होने वाले नुकसान तथा बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से पोस्टर फ्लैस और बैनर भी लगाए गए। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी आज ग्रामीणों ने कई जगहों पर रैली निकाली और तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका का सेवन न करने का संदेश दिया। जशपुर जनपद की ग्राम पंचायत जामटोली में पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने रैली निकालकर जागरूकता का संदेश देने के साथ ही इसका सेवन करने वालें लोगों के पास मौजूद बीड़ी, गुटका, सिगरेट, तम्बाकू, गुड़ाखू, खैनी को आग्रह पूर्वक मांगकर उसे एक जगह एकत्र किया और उसकी होली जलाने के साथ ही लोगां से इस लत का आज से परित्याग करने की भी अपील की।
- जशपुरनगर : जशपुर कलेक्टोरेट स्थित लोक सेवा केन्द्र से मात्र तीन दिन के भीतर आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र मिल जाने से आकांक्षा कुजूर न सिर्फ अच्छे स्कूल में दाखिला पा सकेगी बल्कि उसे छात्रवृत्ति का लाभ भी मिलेगा। यह संभव हो सका है, लोक सेवा गारंटी अधिनियम से। इस अधिनियम का कड़ाई से समय-सीमा में पालन सुनिश्चित करने के छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश का लाभ जनसामान्य को सहजता से मिलने लगा है।
आकांक्षा पिता श्री कुलदीप कुजूर एवं उसकी माता फिरदा कुजू ने बिना किसी भटकाव के मात्र तीन दिवस के भीतर अपनी बेटी आकांक्षा का प्रमाण-पत्र बन जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि इतनी सहजता से काम हो जाएगा। आवेदन देने के तीसरे दिन मोबाईल पर प्रमाण-पत्र बन जाने की सूचना मिलने पर वह कलेक्टोरेट स्थित सेवा केन्द्र पहुंचे और प्रमाण-पत्र हासिल किया। श्री कुलदीप कुजूर ने बताया कि वह गांव पतराटोली के मूल निवासी हैं। वर्तमान में रोजी मजदूरी करने के लिए परिवार संहित जशपुर नगर स्थित करबलारोड में रहते है। उनकी बेटी आकांक्षा का दाखिला जशपुर नगर के शान्ति भवन स्कूल में कराने के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र की जरूरत थी। -
बेमेतरा : अंतर्राष्ट्रीय तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन में आज शुक्रवार को सवेरे 10.30 बजे कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अधिकारी-कर्मचारियों को विश्व तम्बाकू उत्पाद से दूर रहने की शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया है कि मैं यह शपथ लेता/लेती हू कि मै कभी भी धुम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धुम्रपान व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूॅगा/करूगी। मैं अपने कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त रखूंगा/रखूंगी और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूॅगां/करूॅगी इस बाबत शपथ दिलाई गई। ज्ञात हो कि सम्पूर्ण कलेक्टोरेट परिसर स्मोक लेस जोन (धुम्रपान रहित क्षेत्र) घोषित किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.आर.महिलांग, डिप्टी कलेक्टर डी.आर.डाहिरे, जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
-
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जशपुर जिले को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने एवं तम्बाकू एवं उसके उत्पाद का शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय परिसरों एवं सार्वजनिक स्थलों में उपयोग पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के लिए जनजागरण का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग से जुड़े सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं संकुल समन्वयकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कल कलेक्टोरेट स्थित मंत्रणा सभा कक्ष में किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.केआर खुसरों ने कहा कि किशोरों और युवाओं में सिगरेट, बीड़ी ,तम्बाकू , गुटका, खैनी आदि के उपयोग की लत बड़ी संख्या में देखने को मिल रही है जो समाज के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला कलेक्टर श्री क्षीरसागर के विशेष निर्देश पर शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं संकुल समन्वयकों के लिए आयोजित की गई है। इसका उद्देश्य यह है कि आपसब के माध्यम से यह संदेश समाज में खासकर कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थियों के बीच जाए कि तम्बाकू और उसके किसी भी उत्पाद का किसी भी रूप में सेवन घातक है। इसके सेवन से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।कैंसर जैसा घातक रोग होने का प्रमुख कारण तम्बाकू और उसके उत्पाद का सेवन है। नौनिहाल पीढ़ी इससे इसके दुष्परिणाम से अनभिज्ञ है और बिना किसी डर-भय के इसका सेवन कर रही है। उन्होंने कहा कि किशोरो और युवाओं को इसके खतरे के बारे में जागरूक करना जरूरी है ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने शिक्षा अधिकारियां एवं संकुल समन्वयकों से अपने महत्वपूर्ण समय में से थोड़ा समय निकालकर विद्यार्थियों को तम्बाकू के दूष्परिणाम के बारे में बताएं और उन्हें यह भी समझाईश दे की वह अपने घर परिवार और मित्रों को भी इसके बारे में बताए।
डॉ. खुसरो ने इस मौके पर तम्बाकू नियंत्रण के लिए कोटपा एक्ट के बारे बताया और पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। श्री खुसरों ने कहा कि जशपुर जिले में सभी शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे को यलो लाईन से चिन्हिंत किया जा रहा है। इसके भीतर तम्बाकू एवं उसके उत्पाद का उपयोग क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। इसका उल्लंघन करने पर संस्थान के प्राचार्य नियमानुसार दो रुपए तक का जुर्माना कर सकेंगें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल.धु्रव, एपीओ श्री जाटवर, साईकोलॉजिस्ट डॉ के.ए.खान विशेष रूप से उपस्थित थे। - जशपुरनगर : जशपुर जिले में महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की विशेष पहल पर जज्बात-ए-जशपुर के तहत् कुनकुरी में विधायक श्री यूडी मिंज के आतिथ्य में मोटर ड्राईविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू किया गया है। कुनकुरी में कल सुबह विधायक कुनकुरी यूडी मिंज और कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने मोटरकार ड्रायविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
विधायक कुनकुरी यूडी मिंज ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जिले में यह अभिनव कार्य प्रशंसनीय है। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्हांने कहा कि जज्बात ए जशपुर अब जज्बात ए कुनकुरी हो गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश की क्लास भी आरंम्भ हुई है। इसके जरिए महिलाओं को इंग्लिश में बातचीत का तौर-तरीका सीखाया जाएगा। बदलते दौर में यह जरूरी है कि हमें अंग्रेजी भी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही कुनकुरी में महिलाओं के लिए मनोरंजन के साथ शारीरिक अभ्यास के लिए जुम्बा और एरोबिक्स की क्लास भी शुरू की जाएगी। परिवार की देखभाल और जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए महिलाओं का स्वस्थ होना जरूरी है।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मोटरकार ड्रायविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण कुनकुरी में शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को मोटर ड्राईविंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें आयमूलक गतिविधियों से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि जशपुर नगर में इसकी शुरूआत कमजोर तबके की इच्छुक महिलाओं को मोटर कार ड्रायविंग का प्रशिक्षण से की गई है। जिले के अन्य विकासखंड मुख्यालयों में अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों एवं महिलाओं को मोटरकार ड्रायविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर भी तैयारी एवं हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि यह प्रशिक्षण 45 दिनों का होगा। प्रशिक्षण देने वाले संस्थान एवं आरटीओ द्वारा प्रशिक्षण उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को ड्रायविंग लाईसेंस भी निःशुल्क तैयार कराकर दिया जाएगा। जशपुर नगर में 74 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें महिला नगर सैनिकों भी है।
इस अवसर पर एसडीएम रवि राही,जिला शिक्षा अधिकारी बी आर ध्रुव, आरकेतिवारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुनकुरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी भटनागर, प्राचार्य विनोद गुप्ता, संजीव शर्मा, बिपिन अम्बष्ट ,मंडल संयोजक नंदे,सरीन राज मोटर ड्रायविंग प्रशिक्षण संस्थान के नंदू यादव, नवीन गुप्ता, डायरेक्टर अहसान अन्सारी सहित अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे। - जशपुर जिले को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने के लिए संचालित जन जागरण अभियान के साथ-साथ इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई किए जाने का सिलसिला जारी है। आज कोटपा एक्ट के उल्लंघन के मामले में बगीचा एसडीएम श्री रवि मित्तल के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्रीमती रोशनी तिर्की, नगरपलिका अधिकारी श्री प्रवीण कुमार उपाध्याय, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री मोहन राम यादव, चन्द्रवीर सिंह राजपूत, मिथलेश यादव एवं पुलिस जवानों के संयुक्त दस्ते ने कोटपा एक्ट का उल्लंघन कर बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटका बेचने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की है। संबंधितों से कुल 4100 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया तथा भविष्य में एक्ट का उल्लंघन न करने की चेतावनी भी दी गई।
यहां यह उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने का अभियान चल रहा है। इसके लिए जनसामान्य को तम्बाकू एवं उसके उत्पादों का सार्वजनिक स्थलों पर उपयोग न करने की समझाईश दी जा रही है। जिले के सार्वजनिक स्थलों को धूम्रपान एवं तम्बाकू निषेध क्षेत्र घोषित किया है और सूचना फलक भी लगाया गया है। बगीचा में आज अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बस स्टैण्ड, बाजार डाड़ ईलाके के भ्रमण के दौरान कई ठेलों एवं दुकानों में इसके उल्लंघन का मामला पाए पर कार्रवाई की। दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग में सामान के विक्रय का मामला पकड़ में आने पर संबंधित दुकानों के संचालकों को भी इसका उपयोग न करने की समझाईश दी गई। -
धमतरी : ’छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी-नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बारी’ के क्रियान्वयन के लिए धमतरी जिले में पुरजोर कार्य प्रारंभ किया गया है। जिले के चार विकासखण्डों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, रूर्बन मिशन और गौण खनिज मद से 7 करोड़ 5 लाख रूपए की राशि से 57 गौठान निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। मॉडल के तौर पर चार गोठान निर्माण धमतरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुजगहन, मगरलोड विकासखण्ड के केकराखोली, कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हंचलपुर और नगरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुनईकेरा (देवगांव) बनाए जा रहे है। जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोरझरा में 677 पशुओं की सुरक्षा के लिए लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में बनाए जा रहे गौठान से गांव की तस्वीर बदल रही है।
गौठान के समीप ही यादव समाज का सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी भवन है, जिसमें बाउंड्रीवॉल नहीं बनाया गया था। इससे भवनों की सुरक्षा चिंतनीय बनी हुई थी। पुराने पुल के टूटे हुए बेकार पड़ी सामग्री का उपयोग कर उक्त भवनों में बाउंड्रीवॉल बना दिया गया है। इससे जहां अब दोनों भवन भी सुरक्षित हो गए हैं, वहीं गांव की तस्वीर भी बदलने लगी है। नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के निर्माण से स्व सहायता समूह की महिलाओं और बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है।
ग्रामीणों द्वारा भी उत्साह के साथ गौठान निर्माण कार्य में योगदान दिया जा रहा है। गौठान में पशुओं के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए कोटना टैंक निर्माण, सीपीटी नाली, पैरा संग्रहण के लिए मचान का निर्माण, आवश्यक समतलीकरण कार्य, अपशिष्ट निपटान के लिए कचरा टैंक निर्माण कार्य (नाडेप टैंक) किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पौधारोपण कार्य, चैन लिंक फेंसिंग कार्य, चरवाहा के बैठने का शेड, गौ-मूत्र एवं गोबर आदि एकत्रित कर उपयोगी सामग्री तैयार करने का कार्य भी किया जाएगा। गौठान निर्माण से जहां पशुओं का इधर-उधर भटकना और सड़क दुर्घटना में कमी आएगी वहीं फसल नुकसान होने से भी बचेगी। -
अकलतरा विकासखंड के अतंर्गत संचालित मातारानी उच्च मा वि अकलतरी का 10 वी एवम 12 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10 वी में कृष्ण कुमार ने 93.16% अंको के साथ प्रथम एवम कक्षा 12 वी में गणित संकाय में पंकज कुमार यादव ने 85% अंक और कला संकाय में कु रूखमणी साहू ने 84% अंक एवम विज्ञान संकाय से कु आँचल डोंगरे 78% अंको के साथ विद्यालय में प्रथम रहे । विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया। विद्यालय प्रबंधक डॉ लीलाधर साहू एवम विद्यालय प्राचार्य श्री समेलाल साहू जी ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनकी लगन, कड़ी मेहनत एवम शिक्षकों के मार्गदर्शन को बताया।
-
(शनि सूर्यवंशी) पकरिया -तिलई निवासी शिक्षक राजकिशोर धिरही की छन्द बद्ध कविताएं आकाशवाणी बिलासपुर से रविवार 19 मई को 8.30 से 9: 30 बजे सुबह के कार्यक्रम में प्रसारित होगी। पर्यावरण से सम्बंधित विषयों पर आधारित बच्चो के लिए लिखी कविताएं रेडियो में सुना जा सकेगा। काव्य पाठ प्रसारण होने पर अनुभव तिवारी अमित धिरही दीपक तिवारी संतोष बंजारे धनसाय जोगी सुरेश मिर्चन्य चंद्रशेखर कोशले विजय प्रधान श्यामलाल पाटले अमलेश निराला राकेश टण्डन विकाश भारद्वाज सौम्या नवीन एव आसपास के इष्टमित्रों में हर्ष व्यक्त किया है।
-
सुर गंगा सांस्कृतिक, साहित्यिक लोकमंच कड़ार (भाटापारा) के अध्यक्ष/संचालक तथा शा.उ.मा. वि.डमरू के व्याख्या जगदीश हीरा साहू की कृति छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण रामायण (सचित्र) का विमोचन छंद के छ परिवार के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर कवर्धा में आयोजित प्रदेश स्तरीय पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह एवं राज्य स्तरीय छंदमय छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन में किया गया। उन्हें इस सर्वोच्च कृति हेतु नवोदित छत्तीसगढ़ी छंदकार सम्मान से नवाजा गया। आयोजन में मुख्य अतिथि दिलराज प्रभाकर आई.एफ. एस. वनमंडलाधिकारी कवर्धा थे। अध्यक्षता समयलाल विवेक ने की। विशिष्ट अतिथि "छंद के छ" के संस्थापक अरुण कुमार निगम, रमेश चौहान उपस्थित थे। जगदीश साहू की इस उपलब्धि पर भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त गजेन्द्र यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, बलौदाबाजार जिला मुख्य आयुक्त अजय राव, जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल, राज्य मुख्यालय आयुक्त श्रीमती वन्दना तिवारी, नरेश केशरवानी, नीरज वाजपेयी, खोडसराम कश्यप, साहित्य जगत के चोवाराम वर्मा बादल,मनीराम साहू, अजय अमृतांशु, कन्हैया साहू, नरेंद्र वर्मा, केदारनाथ, संतोष फरिकार,मोहन निषाद, वंदना गोपाल शर्मा, तुलेश्वरी धुरंधर, सुमन शर्मा बाजपेयी सहित उनके विद्यालय परिवार से प्राचार्य भानूराम श्रेय, मुंशीराम साहू, कृपासिंधु बघमार, राजेश साहू, मनोहर साहू, स्मिता चन्देल, लता वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया तथा शुभकामनाएं दी।