- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रथम दिवस शिविर के आयोजन से 544 हितग्राही हुए लाभान्वित
सूरजपुर : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत सूरजपुर जिले में चिन्हित जनजातीय गांवों में 30 जून 2025 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य आदिवासी समुदायों के समग्र, समावेशी और टिकाऊ विकास को सुनिश्चित करना है।
अभियान के तहत जिले के सभी 6 विकासखण्डों में कुल 284 ग्राम चिन्हित किए गए हैं, जहां शिविर आयोजित कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ लक्षित ग्रामीणों तक पहुंचाए जा रहे हैं। अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों की 25 प्रमुख योजनाएं जैसे आधार, राशन, आयुष्मान, पेंशन, बीमा, किसान योजनाएं आदि का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
आज आयोजित शिविरों में भैयाथन विकासखण्ड के ग्राम बैजनापुर, सावांरावां, गोविन्दगढ़, खाड़ापारा, घोंसा एवं तरका, ओडगी के ग्राम पेंडारी, पासल, खैरा, कछिया, कोल्हुआ, खोहिर एवं उमझर, प्रतापपुर के भेल कच्छ, रमकोला, बरपटिया, दुलदुली, बोंगा, गोविंदपुर, नरोला, धुम्माडांड एवं धुरिया, प्रेमनगर के गौरीपुर, नवापाराकला, खजूरी एवं कनकपुर, रामानुजनगर के पटना, आमगांव, कोट, साल्ही, चन्दरपुर, तेलसरा, बिशुनपुर, सागरपुर एवं रामपुर और सूरजपुर विकासखण्ड के देवीपुर, नयनपुर, चंपनगर, चंदरपुर, पतरापारा, नवगई एवं सरस्वतीपुर में शिविरों का आयोजन किया गया।
विगत दिवस आयोजित शिविरों में 544 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसमें आधार कार्ड के 87, राशन कार्ड के 48, आयुष्मान कार्ड के 56, जाति प्रमाण पत्र के 95, निवास प्रमाण पत्र के 85, किसान क्रेडिट कार्ड के 14, पीएम किसान सम्मान निधि के 21, वृद्धावस्था पेंशन के 25, विधवा पेंशन के 01, दिव्यांग पेंशन के 02, पीएम जीवन ज्योति बीमा के 06, पीएम सुरक्षा बीमा के 05, सिकल सेल परीक्षण के 31, टीकाकरण के 12, जनधन खातों के 19 तथा उज्ज्वला योजना अंतर्गत 37 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले में अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण के रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत की गई थी। बैठक में सर्व एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, जिला खनिज अधिकारी श्री राहुल गुलाटी, सर्व निर्माण विभाग के अभियंता, पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विगत बैठक के कार्यवाही विवरण की समीक्षा की गई। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण, भार क्षमता से अधिक खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध, बिना तारपोलीन ढंके खनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सतत कार्यवाही व मॉनीटरिंग के निर्देश संयुक्त टास्क फोर्स को दिये गये। इसके साथ ही उन्होंने खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन में जप्त वाहनों को नजदीकी पुलिस थाना में सुरक्षित रखे जाने हेतु टास्क फोर्स व थाना प्रभारियों के बीच आवश्यक समन्वय की बात कही।
बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि रॉयल्टी क्लीयरेंस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरान्त ही निमार्ण एजेंसी / ठेकेदार के अंतिम देयक का भुगतान किया जावे। इसके साथ ही उन्होंने जिले के समस्त निमार्ण विभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों में उपयोग हेतु संभावित खनिज की मात्रा की जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एस.ई.सी.एल. के अंर्तगत संचालित कोयला खदान क्षेत्रों से वाहन क्षमता अनुसार खनिज कोयला की निकासी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए ।साथ ही एस.ई.सी.एल. के अंर्तगत संचालित कोयला खदान क्षेत्र के भीतर एवं बाहर (डम्प) क्षेत्रों से कोयला चोरी के संबंध में एस. ई. सी. एल. प्रबंधन एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल द्वारा प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किये जाने की बात कही गई।बैठक मे कोयला परिवहन हेतु प्रतिबंधित सड़क में भारी वाहन की आवगमन पर निगरानी रखे जाने की बात भी कही गई।
इसी के साथ पर्यावरणीय विभाग द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर 2025 के मध्य नदियों से खनिज रेत का उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित होने के कारण जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन पर विशेष निगरानी के संबंध में खनिज, राजस्व एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 30 जून को समय 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक जनपद पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड सूरजपुर के द्वारा फील्ड ऑफिसर के 20 पद एवं कलेक्शन ऑफिसर के 10 पदों हेतु भर्ति किया जाना है। जिसका शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण है। ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते है वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूलप्रति, पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होंवे, उक्त पद के लिए पुरुष आवेदक ही पात्र होंगे। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस एग्जाम सीईई की परीक्षा 30 जून से 4 जुलाई और 7 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर भिलाई, दुर्ग और जगदलपुर में केंद्र बनाए गये है। परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित होगी। अग्निवीर कलर्ग व एसकेटी पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट भी ऑनलाइन मोड़ पर परीक्षा केन्द्र पर ही लिया जाएगा। ऐसे उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 16 जून से भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय नया रायपुर (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप) टेलिफोन नंबर 0771-2965212, 0771-2965214 पर संपर्क करें। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर की जाती है। इसलिए किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों के झांसों में न आए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर में अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित शैक्षणिक अर्हताधारी आवेदको से सहायक प्राध्यापक पद के रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि व्याख्याता एवं अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन 30 जून को सायं 05ः30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों ने स्वप्रेरणा से स्वच्छता शुल्क देना किया प्रारंभ
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के निर्देशानुसार सीईओ जनपद पंचायत रामानुजनगर द्वारा निरन्तर निरीक्षण व प्रयास से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम क्रियान्वयन में निरन्तर नए अनुकरणीय पहल किये जा रहे हैं जिसके तहत् जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत लब्ज़ी के सरपंच तथा सचिव समस्त पंच गण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन तथा अन्य विभागीय कर्मचारी जो कि ग्राम पंचायत में निवासरत हैं के द्वारा अनुठी पहल करते हुए। सूखा कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छताग्रही महिलाओ के सम्मान तथा स्वावलंबन के लिए उनसे रसीद प्राप्त कर स्वच्छता शुल्क देने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इससे अन्य ग्रामीणों को स्वच्छता शुल्क व सूखा कचरा देने हेतु प्रोत्साहन प्राप्त होगा। जिससे निश्चित ही ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता व स्वच्छताग्रही महिलाओ के प्रति सम्मान की भावना विकसित होगी। कोई भी पहल जो समाज के हित में किया जाता है, वह भविष्य में सभी के लिए मार्गदर्शक का कार्य करता है। ग्राम पंचायत लब्जी के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित ही भविष्य में नींव की ईट साबित होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के अवसर पर जिले में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में जिले के विभिन्न स्थलों पर योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।आज रंगमंच सूरजपुर में आयोजित सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने भी सहभागिता करते हुए योगाभ्यास किया। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले की विभिन्न परियोजनाओं और सेक्टरों में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए विशेष योग अभ्यास सत्र आयोजित किए गए।प रियोजना सिलफिली के अंतर्गत सेक्टर करवा में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को सरल योगासन सिखाए गए। इसी तरह, परियोजना प्रतापपुर के सेक्टर धरमपुर, मानी एवं सोनगरा में भी बच्चों को योग के महत्व की जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया।
रामानुजनगर क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को योग सत्रों के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। इन सत्रों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योगासनों की विधियों से परिचित हुए। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में योग के प्रति रुचि विकसित करना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना रहा। उल्लेखनीय है कि जिलेभर में योग सप्ताह के माध्यम से योग को जन-जन तक पहुंचाने और स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिलेभर से लोग करेंगे सामूहिक योगाभ्यास
मुख्य अतिथि होंगे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा
सिरपुर में योग, संस्कृति और सामूहिकता का अनूठा संगम
महासमुंद : ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम पुरातत्व एवं ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 21 जून को सुबह 5ः30 बजे से प्रारंभ होगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘योग संगम’’ एवं ‘‘हरित योग’’ तय की गई है। राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा होंगे। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, कलेक्टर, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन व दिव्यांगजन, उभयलिंगी व्यक्ति एवं आमजन बड़ी संख्या में सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा लेंगे।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संबंधित विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद श्री हरिशंकर पैकरा को सहायक नोडल अधिकारी का कार्य दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर ने सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने निर्देश दिए हैं। साथ ही समस्त जिला अधिकारियों को अपने विभागीय अमले सहित कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में होने वाले योग कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जनपद पंचायतों के सीईओ व नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि योग दिवस में व्यक्तिगत या संस्थागत रूप से भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आयुष विभाग के पोर्टल ीजजचेरूध्ध्लवहंण्ंलनेण्हवअण्पद पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। साथ ही प्रतिभागियों को योगाभ्यास से संबंधित फोटो भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर सिरपुर में योग दिवस का आयोजन जिले में स्वास्थ्य, एकता और जागरूकता का संदेश देगा। इस आयोजन के माध्यम से योग को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे निरोग और स्वस्थ समाज का निर्माण सुनिश्चित हो सके।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मुख्य समारोह लक्ष्मण मंदिर सिरपुर में प्रातः 05ः30 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण होगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रातः 5ः30 बजे सभी प्रतिभागियों का आगमन एवं प्रातः 6ः00 बजे गणमान्य अतिथियों का आगमन होगा। प्रातः 6ः10 बजे से 6ः30 बजे तक योग प्रदर्शन व मुख्य अतिथि का भाषण होगा तथा प्रातः 6ः30 बजे से 7ः00 बजे तक योग संबंधी गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित योगाभ्यास में शामिल होंगे नामांकित अतिथि
रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में सुबह योगाभ्यास करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी। उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव मुंगेली तथा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कबीरधाम जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
बिलासपुर में केन्द्रीय संघ राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, बलरामपुर-रामानुजगंज में मंत्री श्री रामविचार नेताम, बेमेतरा में मंत्री श्री दयालदास बघेल, नारायणपुर में मंत्री श्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल, रायगढ़ में मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी, महासमुंद में मंत्री श्री टंकराम वर्मा, बलौदाबाजार-भाटापारा में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग में सांसद श्री विजय बघेल, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में सांसद श्री संतोष पाण्डेय, सरगुजा में सांसद श्री चिन्तामणी महाराज, गरियाबंद में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सांसद श्री राधेश्याम राठिया, जांजगीर-चांपा में सांसद श्री कमलेश जांगड़े, सुकमा में सांसद श्री महेश कश्यप, कांकेर में सांसद श्री भोजराज नाग, सक्ती में सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, बीजापुर में विधायक सुश्री लता उसेंडी, धमतरी में विधायक श्री अजय चंद्राकर, बस्तर में विधायक श्री किरण सिंह देव, कोरिया में विधायक श्री भैयालाल राजवाड़े, सूरजपुर में विधायक श्रीमती गोमती साय, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विधायक श्री गुरू खुशवंत साहेब, दंतेवाड़ा में विधायक श्री चैतराम अटामी, बालोद में विधायक श्री ललित चन्द्राकर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची और कोण्डागांव में विधायक श्री नीलकंठ टेकाम मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राज्य में रैम्प (RAMP) योजना के अंतर्गत वैकल्पिक वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए मोटेल बिलासपुर सिटी, हाईटेक बस स्टेण्ड, रायपुर रोड के किंग हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में प्रभावित एमएसएमई इकाईयों को वित्तीय साधन एवं सुविधाओं के साथ वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्ति के विभिन्न प्रक्रियाओं का सरलीकरण एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से इकाईयों को प्रोत्साहन के प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।
एमएसएमई इकाईयों को वित्तीय साधन एवं सुविधाओं के साथ वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्त करने के संबंध में विषय विशेषज्ञ श्री कुंजन गुप्ता, प्रबंध निदेशक क्लाइंट फर्स्ट वेल्थ मैनेजमेंट के द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी इसी प्रकार विषय विशेषज्ञ श्री अविक गुप्ता चीफ मैनेजर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के द्वारा कई औद्योगिक इकाईयों ने स्टॉक मार्केट एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने हेतु प्रक्रियाओं को बहुत ही सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया जिससे उपस्थित समस्त उद्योगपतिगण कार्यशाला के गुणवत्तापूर्ण एवं उपयोगी होने के कारण दिलचस्पी लेते हुए सवाल-जवाब के साथ अपने शंकाओं और कुशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया गया।
कार्यशाला में छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री सतीश शाह एवं महासचिव श्री शरद सक्सेना, उद्योगपति श्री जितेंद्र गांधी, श्री शिव अग्रवाल जय दुर्गा आयल, श्री राजू बी.सी. फर्टिलाईजर, श्री अर्थव जायसवाल स्टार पेपर सहित अन्य उद्योगपतिगण एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मुख्य श्री सी.आर. टेकाम, मुख्य महाप्रबंधक बिलासपुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी हुए शामिल
बिलासपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत क्रेडा के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी द्वारा ऊर्जा शिक्षा उद्यान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वट, नीम, अशोक, चीकू तथा फलदार एवं छायादार पौधों का वृहद रोपण किया गया। अध्यक्ष द्वारा ऊर्जा शिक्षा उद्यान का भ्रमण कर उद्यान के फाउण्टेन, सौर कुटीर, मछली घर, बास्केट बाल, स्केटिंग क्षेत्र, कीड्स प्ले एरिया आदि का अवलोकन किया तथा सुचारू रूप से संचालन संधारण करने के निर्देश दिये व ऊर्जा शिक्षा उद्यान में विभिन्न गतिविधियों के नवाचार के निर्देश दिये। अध्यक्ष श्री सवन्नी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, सम्माननीय गणों एवं कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में कुबेर पौधा भेंट करते हुए पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में वृक्षारोपण का संदेश भी दिया।
अध्यक्ष श्री सवन्नी द्वारा जोनल कार्यालय बिलासपुर अंतर्गत परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई व जिले में चल रही समस्त परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कलस्टर तकनीशियनों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। समस्त सौर संयंत्रों के संचालन संधारण कार्यों को अच्छे ढंग से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण की ओर जोर दिया गया। उन्होंने वर्तमान में संचालित परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ नवाचार के संबंध में निर्देश समस्त परियोजना प्रभारियों को दिये गये तथा सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर बिल्हा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामकुमार कुमार कौशिक, अध्यक्ष नगर पंचायत बिल्हा श्रीमती वंदना जेण्द्रे, पार्षद श्री सीनू राव, श्री दिनेश पाण्डे, श्री सोमेश तिवारी, श्री पेंगन वर्मा, श्री मनोज वर्मा, श्री उमा शंकर कश्यप, श्री लव श्रीवास, श्री पी.एन. बजाज, श्री डुलाराम विधानी सहित बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे। बैठक में क्रेडा जोनल कार्यालय के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, क्रेडा जिला कार्यालय के जिला प्रभारी एवं समस्त अधिकारी कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत सिरगिट्टी वार्ड क्र. 11 संत कबीर दास, तिफरा वार्ड क्र. 05 खूबचंद बघेल एवं नगर पंचायत बोदरी के वार्ड क्र. 04 शहीद भगत सिंह वार्ड में पालना कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच कर अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी किया गया है। प्रकाशित सूची कार्यालय आयुक्त नगर पालिका निगम बिलासपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बोदरी एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इस संबंध में इच्छुक आवेदिका दावा-आपत्ति 19 से 30 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बिल्हा में जमा कर सकती हैं। सीडीपीओ बिल्हा ने बताया कि निवास प्रमाण पत्र के साथ जिस वार्ड के निवासी है उस वार्ड के पार्षद या पटवारी द्वारा प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र दावा-आपत्ति करते समय जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड का निवासी होने संबंधी प्रमाण पत्र नहीं होने पर आवेदिका को उस पद हेतु अपात्र घोषित कर दिया जावेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारियों को समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण करने दिए निर्देश
150 से ज्यादा लोगों ने मांग और समस्या से संबंधित दिए आवेदन
बिलासपुर : कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। साप्ताहिक जनदर्शन में 150 से अधिक लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
साप्ताहिक जनदर्शन में आज बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नगरौढ़ी के आश्रित ग्राम खपराखोल निवासी श्री लक्ष्मी नारायण दीक्षित ने खेत के पास स्थित 11 केव्ही सप्लाई पोल ठीक कराने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि सप्लाई पोल नीेचे की ओर झुक गया है जो गिरने की कगार पर है। बरसात के दिनों में दुर्घटना होने की संभावना रहती है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉके के ग्राम सोंठी के मां दुर्गा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोंठी में मध्यान्ह भोजन संचालन की अनुमति देने संबंधी आवेदन दिए। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम मस्तूरी को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत धनगंवा निवासी श्रीमती चित्रांगदा टण्डन द्वारा प्राधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य नहीं करवाने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की गई। कलेक्टर ने इस मामले को सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी का आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम कौड़िया के किसानों ने एनटीपीसी द्वारा मुआवजा राशि नहीं देने और उनके खेती के जमीन में एनटीपीसी डैम के पानी रिसाव होने से दलदल की स्थिति बनने संबंधी शिकायत की। उन्होनंे बताया कि 50 किसानों के खेतों की स्थिति अब ऐसी नहीं है कि वहां खेती की जा सके। 2011 से एनटीपीसी किसानों को मुआवजा राशि देते हुए आ रहा है परन्तु अब बिना किसानों को सूचना दिए मुआवजा राशि रोक दी गई है। इस मामले को एसडीएम मस्तूरी को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कोटा ब्लॉक के ग्राम सिरसहा निवासी श्री बलवंत नवरंग ने अपने पुत्र के जाति प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से उनके पुत्र की शैक्षणिक कार्यो में दिक्कते आ रही है। कलेक्टर ने आवेदन कोटा एसडीएम को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वीशु कुमार सूर्यवंशी सहित अन्य पालकों ने आरटीई के तहत बच्चों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्थानांतरण करने आवेदन दिय। उन्होंने बताया कि बच्चे विनर्स वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल में आरटीई के तहत पढ़ाई कर रहे थे अचानक स्कूल बंद हो गया है जिससे पालकों में दुविधा की स्थिति है। उन्होंने आवेदन देते हुए मांग की कि बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रहे इसलिए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशिक्षण का दो दिवसीय आयोजन 20 एवं 21 जून को
महासमुन्द : खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार तथा कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले के समस्त विकासखंडों में खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अभिहीत अधिकारी सह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द ने बताया कि एफएसएसएआई द्वारा अधिकृत मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी किराना व्यवसायी, होटल संचालक, गुमठी एवं ठेला व्यवसायी सहित समस्त खाद्य कारोबारियों को शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है। यह प्रशिक्षण निःशुल्क होगा और इसमें भाग लेने से खाद्य व्यवसायियों को खाद्य सुरक्षा के मानकों की जानकारी एवं व्यवसाय संचालन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी।
खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रशिक्षण का दो दिवसीय आयोजन 20 एवं 21 जून को सभी विकासखंडों में निर्धारित समय एवं निर्धारित स्थल पर किया जाएगा। जिसमें 20 जून 2025 को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत प्रातः 10ः00 बजे स्वाध्याय भवन, कॉलेज रोड, महासमुन्द में एवं बागबाहरा अंतर्गत दोपहर 03ः00 बजे श्री जिनकुशल भवन, जैन मंदिर के पास, बागबाहरा में तथा 21 जून 2025 को बसना विकासखण्ड अंतर्गत प्रातः 10ः00 बजे कृषि उपज मंडी कार्यालय परिसर, बसना में, सरायपाली अंतर्गत दोपहर 01ः00 बजे अग्रवाल धर्मशाला, सरायपाली में एवं पिथौरा अंतर्गत दोपहर 04ः00 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल, नगर पंचायत पिथौरा में आयोजित किया जाएगा। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शंखनाद भोई एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थिति रहेंगे। इन प्रशिक्षणों में भाग लेने हेतु विभाग द्वारा सभी खाद्य व्यवसायियों से अपील की गई है। साथ ही, स्थानीय किराना एवं होटल व्यवसायी संघ द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के समस्त खाद्य कारोबारियों से उक्त प्रशिक्षण में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आयुष विभाग, महासमुंद के तत्वावधान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के सफल आयोजन हेतु तैयारियां जोरों पर हैं। विभाग द्वारा जिलेभर में योग प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं, जिनके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी श्रीमती ज्योति गजभिये ने जानकारी दी कि 15 जून 2025 से जिले के सभी 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं विभाग से संबद्ध संस्थाओं में नियमित रूप से प्रभातकालीन योग सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इन योग शिविरों में प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा नागरिकों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान एवं स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।योगा वेलनेस सेंटर, महासमुंद द्वारा जिला मुख्यालय स्थित संजय कानन उद्यान में प्रतिदिन प्रातः 6ः30 बजे से योग सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शहरवासियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। ये सत्र पूर्णतः निःशुल्क हैं और सभी आयु वर्ग के लिए खुले हैं। इसके साथ ही, जिले की सभी 36 आयुष संस्थाएं “हरित योग“ और “योग संगम“ जैसी अभिनव पहल के माध्यम से पर्यावरणीय संरक्षण एवं सामूहिक योगाभ्यास को प्रोत्साहित कर रही हैं।हरित योग के अंतर्गत योग सत्रों के बाद पौधरोपण, स्वच्छता एवं पर्यावरण विषयक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं “योग संगम“ के तहत विभिन्न समुदायों, विद्यालयों एवं संगठनों को जोड़कर सामूहिक योग गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। जिला आयुष अधिकारी ने जिलेवासियों से 21 जून को आयोजित मुख्य योग समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि “योग अपनाएं, स्वस्थ जीवन पाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जनजातीय कल्याण को समर्पित “धरती-आबा जनभागीदारी अभियान“ का आयोजन देशभर में 15 से 30 जून 2025 तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पेंड्रावन तथा बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत जमदरहा में “जागरूकता एवं लाभ परिपूर्णता शिविर“ आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को उनके संवैधानिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं तथा कल्याणकारी लाभों के प्रति जागरूक करना और इन योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुँचाना है।शिविर में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जहां जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विभिन्न विभागों द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं। पेंड्रावन शिविर में 146 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें 05 पात्र लोगों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए, जिससे उन्हें अब निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। राशन कार्ड हेतु 15 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही जाति प्रमाण पत्र के लिए 34 और निवास प्रमाण पत्र हेतु 68 व्यक्तियों ने आवेदन जमा किया। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 02 कृषकों ने आवेदन किया। 02 श्रमिकों का जॉब कार्ड एवं 01 हितग्राही को वृद्धावस्था पेंशन के लिए चयन कर स्वीकृति प्रदान की गई तथा पीएम मातृत्व वंदन योजना के तहत 02 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसिलिंग किया गया।इसी तरह जमदरहा शिविर में 70 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इनमें 6 हितग्राहियों के आधार कार्ड, 8 हितग्राहियों के राशन कार्ड, एक हितग्राही का आयुष्मान कार्ड, 21 लोगों का जाति प्रमाण पत्र एवं 21 लोगों का निवास प्रमाण पत्र बनाया गया। इसी तरह दो हितग्राहियों का जॉब कार्ड, एवं 3 गर्भवती महिलाओं को पीएम मातृत्व वंदन योजना के तहत पंजीयन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग किया गया। शिविर के दौरान न केवल दस्तावेजी सेवाएं दी गई बल्कि ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और आवेदन प्रक्रिया में मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। शासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ऐसे शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ 02 अक्टूबर 2024 को किया गया है। इस अभियान की संकल्पना जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभिसरण मॉडल पर 17 भागीदार मंत्रालयों के 25 योजनाओं मिलाकर लागू किया गया है। जिसमें आवास, पक्की सड़के, समग्र शिक्षा, जल जीवन मिशन, मोबाईल मेडिकल यूनिट, पीएम जन आरोग्य योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र, अविद्युतिकृत घरों में विद्युतिकरण, सोलर लाईट, एलपीजी कनेक्शन, पोषण वाटिका, कौशल विकास, डिजिटल एक्टिविटी, मछली पालन, पशुपालन, होम स्टे, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम, एफ.आर.ए. मैनेजमेंट, के साथ साथ आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र, के.सी.सी. एवं अन्य हितग्राही मुल्क योजनाओं को शामिल किया गया है। इन सभी योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ा गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने ग्राम बडगांव में गौण खनिज साधारण रेत हेतु स्वीकृत अस्थाई भंडारण के जांच के पश्चात श्री कुशल साहू के अनुज्ञा को निरस्त कर दिया है। कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी योगेन्द्र सिंह द्वारा आज ग्राम बड़गांव के खसरा नं. 3791/3. 3791/4, 3791/5 कुल रकबा 0.18 हे. क्षेत्र में श्री कुशल साहू के पक्ष में गौण खनिज साधारण रेत हेतु स्वीकृत अस्थाई भंडारण अनुज्ञा का जांच किया गया। जांच में अनुज्ञप्तिधारी द्वारा छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2009 के नियम 14 (दो-क), (नौ) (एक), (नौ) सात (ग) (सोलह) एवं नियम 4 (तीन) का उल्लंघन किया जाना पाया गया ।
छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2009 में निहित शर्तों का उल्लंघन किये जाने के कारण कलेक्टर श्री लंगेह द्वारा श्री कुशल साहू के पक्ष में ग्राम बड़गांव के खसरा नं. 3791/3, 3791/4, 3791/5 कुल रकबा 0.18 हे. क्षेत्र में स्वीकृत अस्थाई भण्डारण को निरस्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी में 20 जून को सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 04 निजी नियोजकों (कम्पनी) द्वारा असिस्टेंट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, फिल्ड डेवलेपमेंट असिस्टेंट, एकांउटेंट, टेलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप मैनेजर, टीम मैनेजर, रिलेसनशीप मैनेजर इत्यादि सहित कुल 122 विभिन्न पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 12 वीं, स्नातक (कोई भी विषय में) आदि उत्तीर्ण है, इस कैंप में भाग ले सकते है। योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बंधी अंकसूची, प्रमाण-पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप के माध्यम से एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्कूलों में लौट रही रौनकहर स्कूल में शिक्षक, हर बच्चे को शिक्षाबलरामपुर : जिले में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लागू की गई युक्तिकरण नीति अब दूरस्थ अंचलों के स्कूलों में नवचेतना का संचार कर रही है। शिक्षक विहीन या एकल शिक्षक के भरोसे संचालित स्कूलों में अब पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित हो रही है, जिससे जिलेभर में शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की उपस्थिति दोनों में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय की मंशा रही है कि राज्य के अंतिम गांव तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित की जाए, और कोई भी बच्चा गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई से वंचित न रहे। इसी सोच को अमल में लाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा युक्तिकरण की व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई, जिसके तहत शिक्षकों का संतुलित पुनर्विन्यास करते हुए संसाधनों का कुशल प्रबंधन किया गया।युक्तिकरण नीति का सकारात्मक प्रभाव जिले के उन विद्यालयों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जहां एकल शिक्षक और संलग्नीकरण के भरोसे शाला संचालित हो रही थी। लेकिन अब स्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं। जिले के लगभग 311 एकल शिक्षकीय एवं 14 शिक्षक विहीन प्राथमिक शालाओं में युक्तियुक्तकरण कर अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। युक्तिकरण नीति से जिले के शिक्षा व्यवस्था में सुधार देखा जा रहा है।विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक शाला महाराजगंज जो लम्बे समय से शिक्षक विहीन थी, वहां युक्तिकरण नीति के तहत पूर्णकालिक शिक्षक की पदस्थापना होने के बाद विद्यालय में नियमित अध्यापन कार्य पुनः प्रारंभ हो गया है। कक्षा में पढ़ाई का वातावरण लौट आया है, इसका सकारात्मक परिणाम बच्चों की उपस्थिति में संभावित वृद्धि के रूप में देखा जा सकेगा।इसी तरह एकल शिक्षक विद्यालय जैसे प्राथमिक शाला लुर्गी, भीतर सौनी और मक्याठी में भी अतिरिक्त शिक्षकों की पदस्थापना से अब विषयानुसार शिक्षण संभव हो सका है। शिक्षकों का कार्यभार संतुलित हुआ है और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल रहा है, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं व जीवन कौशल में आगे बढ़ पाएंगे।इस व्यापक युक्तिकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक लागू करने में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। सभी स्तरों पर प्रभावी समन्वय, जवाबदेही और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। किसी भी विद्यालय में शिक्षक का पद लंबे समय तक रिक्त न रहे और जहां आवश्यकता हो वहां त्वरित तैनाती की जाए, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए डेटा आधारित योजना तैयार की गई, जिससे संसाधनों का कुशल वितरण और वास्तविक जरूरत के अनुसार शिक्षकों की पदस्थापना संभव हो सकी। इससे शहरी और ग्रामीण स्कूलों के बीच संसाधनों की असमानता को भी काफी हद तक दूर किया जा सका।युक्तिकरण नीति का प्रभाव केवल शिक्षकों की पदस्थापना तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका व्यापक असर आने वाले समय में विद्यालयों के शैक्षणिक माहौल, विद्यार्थियों की सीखने की रुचि और अभिभावकों की संतुष्टि में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। इस पहल के माध्यम से विद्यालयों में औसत उपस्थिति दर में निरंतर वृद्धि, वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम, बालसभा, पठन-संवर्धन, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों तथा ग्रामीण समुदायों में विद्यालयों के प्रति बढ़ता विश्वास देखने को मिलेगा। यह नीति न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को सशक्त बनाएगी, बल्कि विद्यालय और समाज के बीच सहभागिता को भी नई दिशा देगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ तथा एसडीआरएफ, मुख्यालय छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों की लिखित भर्ती परीक्षा (NSMF25) का आयोजन 22 जून रविवार को किया जाएगा। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट व्यापमसीजी डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन (vyapamcg.cgstate.gov.in) पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र 16 जून 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यू.आर.एल. को क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं ।
परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके। यह उचित होगा कि, परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भली भाँति परिचित हो जावें। प्रवेश पत्र पर अंकित समय के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
अभ्यर्थी संपूर्ण प्रवेश पत्र पूर्णतः डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर समय सवेरे 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र या फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिक्षा, स्वास्थ्य, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और योग दिवस तैयारियों पर जोर
बिलासपुर : कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं और लंबित मामलों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि लगातार स्कूलों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्कूल से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उद्योगों द्वारा कितने पानी का दोहन किया जा रहा है इसका मूल्यांकन करने कहा। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगाये जा रहे शिविर की जानकारी ली। इन शिविरों के जरिए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी, सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने 21 जून को योग दिवस मनाने के संबंध में भी की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। एक पेड़ मां के नाम अभियान 2 के तहत वृक्षारोपण तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी उद्योगों को गोठानों में प्लांटेशन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी उद्योग एवं खनन क्षेत्र में भी पौधे लगने चाहिए। वन विभाग द्वारा बताया गया कि 2 लाख 54 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही साथ इनकी देखरेख जरूरी है। कलेक्टर ने जल संरक्षण और भू जल संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पानी की दिक्कत हुई है उनकी सूची बनाएं। सोखता, पर्काेलेशन टैंक, बोरी बंधान जैसे कार्य करने पर जोर दिया। आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी रफ्तार पर गहरी नाराजगी जताई। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगाए गए शिविर में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीएमओ पोर्टल, पीजीएन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने हाई कोर्ट के प्रकरणों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि हाई कोर्ट के प्रकरणों का जवाब समय सीमा में जाए, इसे सुनिश्चित किया जाए। किसी भी हाल में लंबित न हो। कलेक्टर ने अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी सभी विभाग प्रमुखों से मंगाई है। सभी स्कूलों में हाई स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों का एचबी जांच करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारीबलरामपुर : जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 21 एवं 22 जून 2025 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल के द्वारा सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आनंदराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. शशांक गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल में टेंट पंडाल एवं स्टॉल साउण्ड, निर्बाध विद्युत एवं जेनरेटर, मरीजों एवं उनके परिजनों को लाने हेतु परिवहन व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, प्रचार-प्रसार सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।विभिन्न रोग के विशेषज्ञ होंगे शामिलजिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से विशेष चिकित्सकों की उपस्थिति में वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 21 जून प्रातः 9 से 5 बजे तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में किया जा रहा है। शिविर में बाल हृदय रोग, हड्डी रोग, न्यूरो सर्जन, कैंसर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल गैस्ट्रो सर्जन, बाल चिकित्सा, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ, नाक, कान, गला, किडनी, चर्म, गुर्दा, पथरी, हृदय, मनोरोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन एवं पैथोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ की उपस्थिति में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संस्थानों को पोर्टल में कराना होगा पंजीयनबलरामपुर : आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘‘योग एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’’ थीम पर योग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। योग संगम कार्यक्रम में जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न स्थानों पर सुबह 7 से 8 बजे तक तक योगाभ्यास किया जाएगा। योग संगम कार्यक्रम के लिए शासकीय, शैक्षणिक संस्थान, निजी संस्था सहित अन्य को पोर्टल पंजीयन करना अनिवार्य है।योग संगम पंजीयन हेतु वेबसाईट योगा डॉट आयुष डॉट जीओव्ही डॉट इन योगा संगम पर जाना होगा। संगठन संबंधित विवरण की प्रविष्टि करना है। पंजीयन पूर्ण होने के पश्चात वेलकम मेल प्राप्त होगा जिसमें आयोजन के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्राप्त हो सकेगी।। कार्यक्रम के बाद सभी फोटो, वीडियो सुरक्षित रखें, इन्हें कार्यक्रम के बाद योग संगम पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। सभी ग्राम पंचायत, शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केन्द्र, नगरीय निकाय सहित अन्य शासकीय एवं निजी संस्थानों को योग संगम पोर्टल में पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है।छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम के साथ हरित योग, योग अनप्लग्ड, योग महाकुम्भ, योग पार्क, योग प्रभाव, योग समावेशी के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरित योग अंतर्गत पारंपरिक योगाभ्यास के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन के लिए सामुदायिक गतिविधियों पौधरोपण, बीज वितरण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। योग अनप्लग्ड के तहत युवाओं को योग के प्रति सजग, जागरूक एवं प्रेरित कर उनकी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करने प्रेरित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने दिए निर्देशबलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा वाड्रफनगर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर चल रहे निर्माण कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन का गहन निरीक्षण किया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत मानपुर में मनरेगा अंतर्गत नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने आवास हितग्राहियों से बात कर आवासों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही हितग्राहियों को आवास निर्माण शीघ्र पूर्ण करने प्रोत्साहित किया।ग्राम पंचायत धढ़िया में मनरेगा के तहत चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। सीईओ श्रीमती तोमर ने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें और गुणवत्ता में कोई समझौता न किया जाए। ग्राम पंचायत कछिया में नवीन आंगनबाड़ी भवन एवं ग्राम पंचायत बसंतपुर में निर्माणाधीन महतारी सदन भवन का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत पनसरा, कैलाशपुर में स्थित उद्यानिकी नर्सरी का निरीक्षण कर नर्सरी में उपलब्ध पौधों की जानकारी ली और आगामी नर्सरी की तैयारी के संबंध में उद्यान अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नर्सरी के विकास और पौधों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने जनपद पंचायत वाड्रफनगर कार्यालय का भी निरीक्षण किया और मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे एमआईएस और मूल्यांकन सत्यापन प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए।इस दौरान उपसंचालक पंचायत, जिला समन्वयक, जनपद सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, एसडीओ आरईएस, पंचायत निरीक्षक, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, सचिव एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिलेभर से लोग करेंगे सामूहिक योगाभ्यास
मुख्य अतिथि होंगे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा
सिरपुर में योग, संस्कृति और सामूहिकता का अनूठा संगम
महासमुंद : ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम पुरातत्व एवं ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 21 जून को सुबह 5ः30 बजे से प्रारंभ होगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘योग संगम’’ एवं ‘‘हरित योग’’ तय की गई है। राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा होंगे। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, कलेक्टर, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन व दिव्यांगजन, उभयलिंगी व्यक्ति एवं आमजन बड़ी संख्या में सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा लेंगे।कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संबंधित विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद श्री हरिशंकर पैकरा को सहायक नोडल अधिकारी का कार्य दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर ने सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने निर्देश दिए हैं। साथ ही समस्त जिला अधिकारियों को अपने विभागीय अमले सहित कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में होने वाले योग कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जनपद पंचायतों के सीईओ व नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि योग दिवस में व्यक्तिगत या संस्थागत रूप से भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आयुष विभाग के पोर्टल ीजजचेरूध्ध्लवहंण्ंलनेण्हवअण्पद पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। साथ ही प्रतिभागियों को योगाभ्यास से संबंधित फोटो भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर सिरपुर में योग दिवस का आयोजन जिले में स्वास्थ्य, एकता और जागरूकता का संदेश देगा। इस आयोजन के माध्यम से योग को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे निरोग और स्वस्थ समाज का निर्माण सुनिश्चित हो सके।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मुख्य समारोह लक्ष्मण मंदिर सिरपुर में प्रातः 05ः30 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण होगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रातः 5ः30 बजे सभी प्रतिभागियों का आगमन एवं प्रातः 6ः00 बजे गणमान्य अतिथियों का आगमन होगा। प्रातः 6ः10 बजे से 6ः30 बजे तक योग प्रदर्शन व मुख्य अतिथि का भाषण होगा तथा प्रातः 6ः30 बजे से 7ः00 बजे तक योग संबंधी गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।