- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : सीधी भर्ती 2023 में चयनित एवं बी.एड. अर्हता के कारण सेवा से पृथक किए गए सहायक शिक्षकों के लिए शासन के निर्देशानुसार सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) पद पर समायोजन की ओपन काउंसिलिंग प्रक्रिया शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर में जारी है। आज काउंसिलिंग के तृतीय दिवस पर 299 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 298 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 1 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा। यह समायोजन प्रक्रिया शिक्षकों को पुनः सेवा अवसर देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। 20 जून 2025 को काउंसिलिंग के चतुर्थ दिवस के लिए 300 अभ्यर्थियों को आमंत्रण भेजा गया है। रिक्त पदों की जानकारी अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर देख सकते हैं।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया दिनांक 26 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी अपनी नियत तिथि को उपस्थित नहीं हो पाए हैं, वे आगामी दिनों में काउंसिलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं। यह प्रक्रिया पारदर्शिता एवं अभ्यर्थी हित को ध्यान में रखते हुए कुशलता से संचालित की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार "एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड" योजना के अंतर्गत जिले के समस्त राशनकार्डधारकों को खाद्यान्न प्राप्ति हेतु आधार प्रमाणीकरण (ई-केवायसी) अनिवार्य किया गया है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में महासमुन्द जिले में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। जिले में वर्तमान में कुल 3,66,236 राशनकार्ड प्रचलन में हैं, जिनमें 11,57,452 सदस्य पंजीकृत हैं। अब तक 10,70,681 सदस्यों का ई-केवायसी कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 86,771 सदस्यों का ई-केवायसी कार्य शेष है। भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ई-केवायसी से छूट प्रदान की गई है।
कलेक्टर श्री लंगेह ने अपूर्ण ई-केवायसी वाले सभी हितग्राहियों से अपील की है कि वे 30 जून 2025 तक अपना ई-केवायसी अवश्य पूर्ण कर लें, ताकि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।सभी उचित मूल्य दुकानों में ई-पॉस मशीनों के माध्यम से ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, भारत सरकार द्वारा विकसित "मेरा ई-केवायसी" मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी हितग्राही अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड कर, राज्य का चयन कर, आधार नंबर दर्ज कर और ओटीपी अथवा फेस प्रमाणीकरण के माध्यम से ई-केवायसी कर सकते हैं।जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने बताया कि जिले के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ई-केवायसी कार्य को जनजागरूकता के साथ अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत पात्र हितग्राही समय सीमा के भीतर इस योजना का लाभ ले सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका आज दो दिवसीय दौरे पर बेमेतरा पहुँचे। उन्होंने सर्किट हाउस परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मोल श्री का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने भी पौधारोपण कर अभियान में सहभागिता निभाई।
राज्यपाल श्री डेका ने सर्किट हाउस स्थित सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नवागढ़ विकासखंड के गोद लिए ग्राम टेमरी में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यानिकी, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की।
राज्यपाल ने जैविक खेती को बढ़ावा देने पर विशेष बल देते हुए कहा कि टेमरी गांव में जैविक भिण्डी की खेती की संभावनाएँ बेहतर हैं। उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने बाड़ी में जैविक भिण्डी का उत्पादन करें। उद्यानिकी अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि ग्राम टेमरी का वातावरण भिण्डी उत्पादन के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि गोद लिए गए ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया कि ग्राम विकास की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा मिशन मोड में कार्य कर ग्राम को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाए।
बैठक के दौरान राज्यपाल को गांव में तीन तपेदिक (टी.बी.) रोगियों की जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से छह माह की दवा हेतु आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। उन्होंने संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाता विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, श्री डेका ने आठ मेधावी विद्यार्थियों को उनके परिवार सहित श्रेष्ठ रेस्टोरेंट में भोजन हेतु 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की तथा उनके बैंक खातों की जानकारी लेने को कहा। राज्यपाल ने श्रीराम बुनकर सहकारी समिति देवरबीजा के सदस्यों से भेंट की और उनकी भवन मरम्मत व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता–2025 में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समापन पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहले की अपेक्षा बच्चों को मिले अधिक शिक्षक, मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेशभर में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों में नए शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है।
इसी क्रम में रायपुर जिले की शासकीय प्राथमिक शाला गोगांव में 7 नए शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। पहले की तुलना में अब इस विद्यालय में कुल 17 शिक्षक हो गए हैं, जिससे 421 विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। अब छात्र-शिक्षक अनुपात बेहतर हो गया है, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल पा रही है।
युक्तियुक्तकरण के तहत जिले के अतिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से आवश्यकतानुसार विभिन्न विद्यालयों में पदस्थ किया गया है। इसका सकारात्मक प्रभाव विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।
शाला के प्रभारी श्री जीवराखन साहू ने बताया कि युक्तियुक्तकरण से पूर्व यहां 10 शिक्षक थे तथा विद्यार्थियों की संख्या 488 थी। सभी बच्चों को समुचित रूप से ध्यान देने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब युक्तियुक्तकरण के बाद 17 शिक्षक हो गए हैं। अब 30 से 35 बच्चों का एक बैच बनाकर विद्यार्थियों को अधिक समय तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे पा रहे हैं। पालकों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इस पहल पर प्रसन्नता जताई है। अब बच्चे पहले से अधिक उत्साह के साथ स्कूल आ रहे हैं और पढ़ाई में रुचि ले रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले के किसानों को आगामी खरीफ सीजन में बोनी हेतु सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि विभाग महासमुंद द्वारा दलहन एवं तिलहन फसलों के बीज नगद भुगतान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बीज की उपलब्धता पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है।
उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ने बताया कि कृषकगण वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली में संपर्क कर नगद भुगतान पर बीज प्राप्त कर सकते हैं। बीज की उपलब्धता इस प्रकार है। जिसमें दलहन फसल अंतर्गत उड़द (किस्म - इंदिरा-1) की मात्रा 79 क्विंटल, अरहर (किस्म - सी.जी.-1) 72.60 क्विंटल, तिलहन फसल अंतर्गत मूंगफली (किस्म - के 1812) 32.20 क्विंटल, तिल (किस्म - टी.के.जी.-308) 4.36 क्विंटल बरतुंगा फार्म में एवं हरित खाद हेतु डेंचा बीज की मात्रा 7.50 क्विंटल बोनी हेतु उपलब्ध है।कृषि विभाग द्वारा किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी आवश्यकता अनुसार बीज क्रय कर खेती के रकबे में विस्तार करें, जिससे जिले में दलहन एवं तिलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाया जा सके। यह बीज छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए कृषकगण अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर बीज की दर एवं मात्रा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय टांगरमहरी बलरामपुर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी कक्षा 5वीं में मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत होना चाहिए तथा उनका जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य हो। इच्छुक विद्यार्थी नवोदय संस्था के वेबसाइट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने चाहते हैं वे उक्त तिथि तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को आयोजित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन नम्बर-9452186798, 9343238299 एवं 8285056645 पर संपर्क किया जा सकता है
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि मंत्री श्री नेताम होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
बलरामपुर : जिले में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ’योग एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम निर्धारित की गई है। राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल मैदान में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है।
कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल मैदान में प्रातः 07.00 से 08.00 बजे तक हाई आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नेताम सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सभी अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राओं, विभिन्न संस्थाओं सहित सभी वर्गों के लोगों के द्वारा एक साथ सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2025 से अब तक 135.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 20 जून 2025 को तहसील बलरामपुर में 32.4 मि.मी., डौरा-कोचली में 30.7 मि.मी., कुसमी में 150 मि.मी, सामरी में 120.3 मि.मी., चांदो में 41.2 मि.मी., शंकरगढ़ में 25 मि.मी., रामानुजगंज में 8 मि.मी., रामचंद्रपुर में 4.3 मि.मी., राजपुर में 17.2 मि.मी., वाड्रफनगर में 19.5 मि.मी., रघुनाथनगर में 14 मि.मी. तथा चलगली में 7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 39.1 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक तहसील बलरामपुर में 129.8 मि.मी., डौरा-कोचली में 149.9 मि.मी., कुसमी में 447.5 मि.मी., सामरी में 193.3 मि.मी., चांदो में 176.2 मि.मी. शंकरगढ़ में 124.7 मि.मी., रामानुजगंज में 86.8 मि.मी., रामचंद्रपुर में 59.3 मि.मी., राजपुर में 46.6 मि.मी., वाड्रफनगर में 97.3 मि.मी., रघुनाथनगर में 78.4 मि.मी. एवं चलगली में 32.5 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
‘‘मेरा ई-केवायसी’’ एप्प के माध्यम से हितग्राही स्वयं कर सकते हैं ई-केवायसी
बलरामपुर : जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारत सरकार, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के निर्देशानुसार राज्य में ‘‘एक राष्ट्र एक राशनकार्ड’’ योजना अंतर्गत सभी हितग्राहियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत 2,31,284 राशनकार्ड प्रचलित हैं, इन राशनकार्डों में 7,90,177 सदस्य पंजीकृत हैं, इन सदस्यों में से 6,90,933 सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है तथा 99,244 सदस्यों का ई-केवाईसी होना शेष है। भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के सदस्यों को ई-केवायसी में छूट दिया गया है। सभी उचित मूल्य दुकानों में ई-पास मशीन में ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा जारी मेरा ई-केवायसी एप्प के माध्यम से हितग्राही राज्य का चयन कर अपना आधार नंबर डालकर आधार ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं। राशनकार्ड में पंजीकृत सभी हितग्राही जिन्होंने अभी तक ई-केवायसी नहीं कराया है, ऐसे सभी हितग्राही किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए 30 जून 2025 तक अपना ई-केवायसी अवश्य करायें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित शिविरों में दिया जा रहा त्वरित लाभ
कोरिया : कोरिया जिले में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में धरती आबा अभियान के तहत आयोजित हो रहे ग्राम जनभागीदारी शिविरों में ग्रामीण जनों की मांगो पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। यहां अपनी पात्रता अनुसार मांग रखने वाले जनजातीय समुदाय के परिवारों के लिए जनहितकारी योजनाओं में पंजीयन और पात्रता अनुसार अन्य लाभ भी मौके पर ही प्रदाय किए जा रहे हैं। इस कड़ी में गत दिवस ग्राम पंचायत मुरमा में आयोजित जनभागीदारी शिविर में जाब कार्ड की मांग करने वाले आठ आदिवासी परिवारों को आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए मौके पर ही निशुल्क महात्मा गांधी नरेगा योजनांर्तगत जाब कार्ड उपलब्ध कराया गया। इससे इन परिवारों के चेहरे खिल उठे। अब इन परिवारों को अपने ही गांव में काम की मांग के आधार पर 100 दिवस का अकुशल रोजगार सुनिश्चित हो सकेगा। विदित हो कि कोरिया जिले में 17 जून से आयोजित धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत पूरे जिले के 154 गांवों में सघन प्रचार प्रसार अभियान चलाकर जनभागीदारी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविरों में आने वाले जनजातीय वर्ग के ग्रामीण जनों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभ दिलाने की प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही हैं। .
गत दिवस बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरमा, चंपाझर, बरदिया, पीपरडांड़, सोरगा, बिलारो, लोटानपारा, दुधनियाखुर्द, उमझर, बिशुनपुर, जूनापारा और रकया ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के नागरिक शामिल हुए और अपनी पात्रता अनुसार विभिन्न विभागीय योजनाओं से जुड़ने के लिए शिविर में पंजीकरण कराया। शिविरों में योजनाओं के लाभार्थियों की संतृप्तीकरण अवस्था को पाने के लिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सूचनाएं ले जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इन शिविरों में कलेक्टर कोरिया की क्लीन कोरिया ग्रीन कोरिया थीम के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान पर भी कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक शिविर स्थल में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक पेड़ मां के नाम रोपण कार्य किया जा रहा है। साथ ही कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्रत्येक आवास हितग्राही के पक्के मकान के समीप भी एक पेड़ मां के नाम रोपने का कार्य किया जा रहा है।
-
30 जून तक विशेष शिविरों के माध्यम से होगा जनजातीय समुदायों का समावेशी विकास
कोरिया : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान“ के तहत कोरिया जिले में 17 जून से 30 जून 2025 तक विशेष ग्राम स्तरीय विकास शिविरों की शुरुआत की गई है। इन शिविरों का उद्देश्य जिले के जनजातीय समुदायों को केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जोड़कर उनका समावेशी, समग्र एवं सतत विकास सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर और सोनहत के चिन्हित जनजातीय ग्रामों को क्लस्टर के रूप में विभाजित कर, गांव-गांव जाकर विकास शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के प्रथम दिन से ही ग्राम पंचायत क्लस्टरों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जहां ग्रामीणों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिल रही है। आदिवासी समुदाय सहित सभी ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं के प्रति गहरी जिज्ञासा एवं उत्साह दिखाते हुए आयोजित हो रहे शिविरों में सकारात्मक उपस्थिति दर्ज कराई है। इन शिविरों के माध्यम से केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों की 25 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जा रही है तथा पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभ भी प्रदान किया जा रहा है।
प्रचार रथ रवाना
कोरिया जिले में धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान को और गति प्रदान करने तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक इस अभियान की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में निरंतर प्रचार प्रसार जारी है। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर से चार प्रचार वाहनों को रवाना किया गया। यह सभी रथ अलग अलग रूट में चलते हुए प्रत्येक हाट बाजारों में अभियान की पहुंच सुनिश्चित करेंगे। साथ ही शिविर आयोजन के पूर्व उस क्लस्टर में शामिल प्रत्येक गांव में निरंतर प्रचार करेंगे। इन प्रचार वाहनों में विभागीय योजनाओं के होर्डिंग और साउण्ड सिस्टम लगाया गया है। जिससे धरती आबा अभियान में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की जा रही है।
धरती आबा अभियान में शामिल योजनाएं -
जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत जिन प्रमुख योजनाओं को शामिल किया गया है उनमें प्रमुख तौर पर - आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग पेंशन योजनाएं, महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन, एवं मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाएं संबंधी योजनाओं को रखा गया है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य
धरती आबा अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरिया जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जनजातीय समुदायों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाओं और आजीविका के क्षेत्रों में सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकें। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार और अभियान अंतर्गत आयोजित हो रहे शिविरों की सतत निगरानी की जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पात्र जनों तक पहुंचे। शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं फील्ड कर्मचारी सक्रिय रूप से सहभागी बनकर जनसेवा में तत्पर हैं। ग्रामीणों में इस अभियान को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, जो सरकार और समाज के बीच विश्वास एवं सहभागिता को और अधिक मजबूत कर रहा है।
कलेक्टर कोरिया
श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान“ जनजातीय क्षेत्रों के विकास की दिशा में एक सार्थक अभिनव पहल आरंभ की गई है, यह समग्र विकास की अवधारणा को सामाजिक समरसता और समावेशी रूप से अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी बनता जा रहा है। सभी जनजातीय बंधुओं से आग्रह है कि वह अपने गांवों में आयोजित हो रहे धरती आबा शिविरों में आएं और अपनी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ लें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योग दिवस पर आयोजन और बारिश के पूर्व सभी मिटटी कार्यों के मूल्यांकन, सत्यापन हेतु निर्देश जारी
कोरिया : अपनी विशिष्टता के कारण भारतीय योग अब भारत सहित पूरे विश्व में तेजी से अपनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सभी अमृत सरोवरों के तट पर भी किया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर कोरिया एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में यह आयोजन किया जाएगा। योग दिवस के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने बताया कि राज्य स्तर से इस आयोजन के विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिनके तारतम्य में जनपद पंचायतों के आवश्यक गतिविधियों की रूपरेखा प्रेषित की गई है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस के आयोजन में विशेष तौर पर ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों के साथ शासकीय कर्मचारियों के साथ मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक अमृत सरोवरों के तट पर योग के सामान्य आसन, प्राणायाम और ध्यान आदि के सहज क्रियाओं का अभ्यास करेंगे।
उन्होने बताया कि योग के साथ ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ग्राम पंचायत के सरपंचों के नाम संदेश वाचन भी किया जाना है। आम जनों को योग के लाभ का महत्व बतलाते हुए उन्हें योग के प्रतिदिन अभ्यास से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए परिचर्चा और गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसका मूल उद्देश्य आम जनों को योग के प्रयोग से आम जीवन में निरोगी रहने और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना होगा। गतिविधियों के आयोजन के पश्चात इसका प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश भी प्रसारित किए गए हैं।
जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने आगे बताया कि अमृत सरोवरों के तट पर आयोजन किया जाना है और यदि बारिश हो जाती है तो यह आयोजन ग्राम पंचायत भवन या उस ग्राम में उपलब्ध सार्वजनिक भवनों में भी किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही बारिश के मद्देनजर सभी मिट्टी कार्यों के त्वरित मूल्यांकन एवं सत्यापन के निर्देश भी जारी किए गए हैं। बारिश के बाद मिट्टी कार्यों के मूल्यांकन सत्यापन में दिक्कत हो सकती है इसलिए राज्य के निर्देशानुसार सभी मिटटी कार्यों खासकर अमृत सरोवरों और डबरी आदि के कार्यों में मिट्टी का मूल्यांकन आगामी दो दिवस में पूरा कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही इन समस्त कार्यों का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
व्यक्तिगत हितग्राहियों के साथ ही विभागीय स्तर पर बड़े पैमाने पर प्लांटेशन की योजना
प्रशासन की अपील पौधे लगाकर सेल्फी लें और अपने सोशल मीडिया पेज पर करें पोस्ट
कोरिया : कोरिया की हरीतिमा को लेकर अपनी अलग पहचान है। यह जिला वनांचल क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है। इस हरियाली को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए देश स्तर पर चल रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान से संबल मिल रहा है। कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक हितग्राही को कम से कम एक पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही अपने नवनिर्मित आवास के समीप एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधों का रोपण कर रहे हैं। विदित हो कि कोरिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे जिले में अब तक 14 हजार 500 से अधिक प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं। साथ ही अभी कोरिया जिले में 7 हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इन सभी हितग्राहियों के नवीन आवासों के समीप एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही को ग्राम पंचायत के माध्यम से उनकी मांग के अनुसार पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवास के हितग्राही परिवार अपनी मां के नाम पौधों का रोपण कर रहे हैं।
जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोरिया जिले में बारिश के मौसम को देखते हुए एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान का क्रियान्वयन अलग अलग स्तरों पर किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर आवास योजना के प्रत्येक हितग्राही को इस अभियान से जोड़ा गया है। साथ ही ब्लाक प्लांटेशन, लीनियर प्लांटेशन, नदी तटों पर प्लांटेशन और शासकीय परिसरों के अलावा प्रत्येक शैक्षणिक संस्थाओं के परिसरों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्य कराया जा रहा है। पौध रोपण के साथ ही इन पौधों की सुरक्षा के लिए भी घेराबंदी व सुरक्षा का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में यह पौधे बड़े होकर कोरिया की हरियाली और सुंदर वातावरण को और भी मजबूती प्रदान कर सकें।
जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि कोरिया में हरियाली व जैव विविधता अपने आप में अलग पहचान रखती है। एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए उन्होने चेंबर आफ कामर्स, सभी एनजीओ, जनप्रतिनिधियों और प्रत्येक कोरियावासी से आग्रह किया है कि अपने आस पास अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें और क्लीन कोरिया ग्रीन कोरिया को मजबूजी से आगे बढ़ाएं। पर्यावरण में सुधार के लिए किए गए प्रत्येक पौधरोपण कार्य की अच्छी सेल्फी लेकर सोसल मीडिया में पोस्ट करें और कोरिया जिला प्रशासन के पेज को टैग भी करें। श्रीमती चंदन ने कहा कि पौधों के रोपण के साथ उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लेकर हम सब अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लगातार बारिश के बाद भी लोगों ने पूरे उत्साह से पहुंचे योगाभ्यास करने
जशपुरनगर ; योग को जीवन में ढालकर स्वस्थ जीवन द्वारा स्वस्थ तन एवं मन और स्वस्थ जीवन का संदेश लोगों को देने के लिए पूरे जिले में महाकुंभ योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों को योग के लाभों से अवगत कराकर उन्हें योगाभ्यास को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके तहत योग सप्ताह के चौथे दिन 19 ग्रामों में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे जिले में हो रही लगातार वर्षा के उपरांत भी लोगों पूरे उत्साह से योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां योग आयोग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराते हुए योग के लाभ के संबंध में लोगों को जानकारी दी।
इस महाकुंभ योग सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को जशपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आयुष क्लिनिक दरबारीटोली एवं आईटीआई आरा, जनपद पंचायत मनोरा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला डुमरटोली एवं शासकीय प्राथमिक शाला बेलडीह, जनपद पंचायत बगीचा के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल रनपुर, शासकीय प्राथमिक शाला ढोढरअम्बा, शासकीय प्राथमिक शाला भड़िया, शासकीय प्राथमिक शाला डोभ, जनपद पंचायत कांसाबेल के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंगरो एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी, जनपद पंचायत कुनकुरी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला डुगडुगिया एवं शासकीय प्राथमिक शाला बासनताला, जनपद पंचायत दुलदुला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कस्तूरा, जनपद पंचायत फरसाबहार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरण्डाझरिया एवं शासकीय हाई स्कूल पुराईनबंध, जनपद पंचायत पत्थलगांव के सरस्वती शिशु मंदिर कांडरो, शासकीय प्राथमिक शाला कुनकरी, शासकीय प्राथमिक शाला रेड़े, शासकीय हाई स्कूल मैदान पतराटोली में योगाभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
योग कार्यक्रम में प्रशिक्षकों के द्वारा शलभासन, उत्तानपादासन, वृक्षासन, ताड़ासन, पद्मासन, पवनमुक्तासन सहित विभिन्न योगासन एवं प्राणयाम का अभ्यास कराया गया। उल्लेखनीय है कि ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 से 21 जून तक योग महाकुंभ योग को उत्सव के रूप में मनाने एवं अधिक से अधिक जनसामान्य को प्रेरित करने हेतु योग सप्ताह के रूप में विविध योग संबंधी गतिविधियों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। जिसके तहत 21 जून की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ योगाभ्यास किया जाएगा। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में वृहद स्तर पर राज्यस्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय भी शामिल होकर योगाभ्यास करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 561.8 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 18 जून तक की स्थिति में 595.9 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 144.2 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 74.4 मिमी, मनोरा में 75.4 मिमी, कुनकुरी में 59.6 मिमी, दुलदुला में 64.0 मिमी, फरसाबहार में 48.6 मिमी, बगीचा में 35.0 मिमी, कांसाबेल में 45.2 मिमी, पत्थलगांव में 40.4 मिमी, सन्ना में 86.2 मिमी एवं बागबहार में 33.0 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा सन्ना तहसील में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छात्राओं को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, व्यावसायिक और पेशेवर कौशलों का दिया जाएगा व्यावहारिक प्रशिक्षण
जशपुरनगर : फ्री कोचिंग एवं बिजनेस एजुकेशन नव गुरूकुल में प्रवेश प्रारंभ हो गया। शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में नवाचार की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए जशपुर जिला प्रशासन ने नव गुरूकुल फाउंडेशन के सहयोग से जिले की युवतियों को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। स्थानीय प्रतिभाशाली युवतियों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने और उन्हें रोजगारोन्मुखी तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से यह शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय है, जिसमें छात्राओं को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, व्यवसायिक और पेशेवर कौशलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नव गुरूकुल का यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन युवतियों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद आगे बढ़ने का संकल्प रखती हैं। प्रशिक्षण की अवधि 18 से 21 महीने की होगी, जिसमें छात्राओं को निःशुल्क हॉस्टल, लैपटॉप, इंटरनेट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। पाठ्यक्रम को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि प्रतिभागी प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद आत्मविश्वास के साथ रोजगार की दुनिया में प्रवेश कर सकें।
अब तक जशपुर जिले की 100 से अधिक छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं, जिनमें से 50 से अधिक छात्राएं देश की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे कि टीएलपी, लॉजिक्स हण्ट, जेएनजे टेक्नोलॉजिस्ट एण्ड सर्विसेज, क्लाउडथाट आदि में सफलतापूर्वक चयनित हो चुकी हैं। इन छात्राओं को 12 से 25 हजार मासिक वेतन प्राप्त हो रहा है, जिसमें औसत वेतन 15 से 20 हजार के बीच है। विशेष बात यह है कि इस कार्यक्रम में भाषा को कोई बाधा नहीं माना जाता। केवल मौलिक अंग्रेज़ी ज्ञान पर्याप्त है। यह कार्यक्रम केवल महिलाओं के लिए है और अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।
प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी और समावेशी रखी गई है। सबसे पहले एक स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जो 8वीं कक्षा स्तर के गणितीय विषयों जैसे कि पैटर्न्स, प्रतिशत, कार्य और समय तथा रैखिक समीकरणों पर आधारित होगा। प्रवेश परीक्षा 20 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकती हैं या https://admissions.navgurukul.org/partnerLanding/jashpur लिंक पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती हैं परीक्षा प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक ब्लॉक में परीक्षा की तिथि 20 जून 2025 और केंद्र सेजेस हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर है। जो उम्मीदवार स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण होंगी, वे लर्निंग राउंड में भाग लेंगी, जिसमें उनकी सोचने की क्षमता, सीखने का दृष्टिकोण, और टीम के साथ संवाद जैसे गुणों का आकलन किया जाएगा। पात्रता के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए (अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है) और उसके परिवार की वार्षिक आय 5 लाख से कम होनी चाहिए। सभी चयनित प्रतिभागियों को यह प्रशिक्षण और सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएंगी, ताकि किसी भी आर्थिक रूप से कमजोर युवा को पीछे न रहना पड़े। अधिक जानकारी के लिए मो.नं. 9528194379 व 7999546881 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण पर जांच कर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर के मध्य नदियों से खनिज रेत का उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक विगत दिवस कलेक्टोरेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर, एसडीओ फॉरेस्ट, एसडीओ पुलिस, परिवहन अधिकारी, खनिज अधिकारी, सहायक खनि अधिकारी एवं खनि निरीक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री व्यास द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण पर खनिज, राजस्व, परिवहन, वन एवं पर्यावरण विभाग को संयुक्त रूप से जांच कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। भार क्षमता से अधिक खनिज परिवहन तथा बिना तारपोलीन ढंके खनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया। पर्यावरणीय विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर 2025 के मध्य नदियों से खनिज रेत का उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित होने के कारण जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन पर विशेष निगरानी के संबंध में खनिज, राजस्व एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपने परिवार के साथ पक्के मकान में रहते है सुकून से
बुचू राम ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुरनगर : हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो। जिसे पूरा करने के लिए वह जीवन भर मेहनत करता है। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए स्वयं का पक्का आवास बना पाना एक सपने जैसा होता है उस सपने को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत गरीब लोगो को स्वयं का आवास बनवाने के सपने को साकार कर रहीे है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में भी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। जशपुर जिले में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जनमन आवास और पीएम आवास योजना का लाभ मिला है।
बगीचा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के श्री बुचू राम के पास अपना पुश्तैनी कच्चा आवास था। जिसमें वह अपनी पत्नि और बच्चों के साथ मुश्किल से जीवन यापन कर रहा था और बरसात के मौसम में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में पक्का आवास बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। शासन से अनुदान में मिली राशि से अपना पक्का मकान बना कर अब वह अपने बच्चो के साथ सुकून से रह रहे हैं।
श्री बुचू राम ने बताया कि मेरा कच्ची दीवार वाला पुराना घर था, जिसके ऊपर पन्नी तान कर गुजर-बसर चल रहा था बरसात के दिनों में जब मूसलाधार बारिश होती थी तो मेरे घर के चारो तरफ पानी ही पानी भर जाता था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण घर बनवाने की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी। एक दिन ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक मेरे घर आये और उन्होने मेरा आधार कार्ड और बैंक पास बुक मांगा और उन्होने मेरा मोबाइल पर पंजीयन कराया। कुछ दिनों बाद मुझे मेरा आवास स्वीकृत होने की सूचना मिली। पहली बार में मुझे यकीन नहीं हुआ लेकिन मैने बैंक जाकर पता किया तो मेरे खाते मे पैसे आ गये थे। उन्होंने बताया कि घर बनवाना शुरू कर दिया। आवास की धनराशि तथा मनरेगा की मजदूरी मिलाकर मिले पैसों से अपना आवास बनवाया। सरकार को शुक्रगुजार करते हुए बुचू राम ने कहा कि जिन्होने घर बनवाने के लिये धनराशि उपलब्ध कराकर मेरी अंधेरी जिंदगी में रोशनी लाने का काम किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका दिनांक 19 एवं 20 जून 2025 को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर वे जिला प्रशासन के अधिकारियों से भेंट करेंगे तथा ग्राम टेमरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार, राज्यपाल श्री डेका 19 जून को अपराह्न 03ः30 बजे राजभवन, रायपुर से प्रस्थान कर शाम 04ः45 बजे सर्किट हाउस, बेमेतरा पहुँचेंगे। यहाँ उनका आगमन और विश्राम निर्धारित है। इसके उपरांत शाम 05ः00 बजे वे जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, बेमेतरा में निर्धारित है।अगले दिन, 20 जून को प्रातः 10ः00 बजे वे सड़क मार्ग से ग्राम टेमरी, जिला बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11ः00 बजे ग्राम टेमरी में आगमन उपरांत वृक्षारोपण करेंगे एवं प्रमुख नागरिकों के साथ बैठक में शामिल होंगे। वह दोपहर 12ः45 बजे वे राजभवन, रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 02ः15 बजे रायपुर स्थित राजभवन में पुनः आगमन करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने दिया प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने का संदेश, मतदान केन्द्रों के शत-प्रतिशत सत्यापन के निर्देश
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की तैयारियों के अंतर्गत आज जिला कार्यालय बेमेतरा के दिशा सभाकक्ष में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एआरओ) एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन से जुड़े समस्त कार्य अत्यंत जिम्मेदारी और गंभीरता से समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी 2 जुलाई 2025 को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण भी विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसकी समुचित तैयारी अभी से सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने यह भी निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व जिले के सभी मतदान केन्द्रों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर लिया जाए तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया भी समय-सीमा में पूर्ण की जाए। कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री सुनील कुमार झा द्वारा पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने नामावली पुनरीक्षण की प्रक्रिया, आवश्यक फॉर्म, समय-सीमा, और डाटा प्रविष्टि से संबंधित तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज, तहसीलदारगण, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति सजग एवं सक्षम बनाना था, ताकि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित की जा सके और आगामी चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित डान योजना 2025 के क्रियान्वयन हेतु अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन व श्रीमती निधि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में सम्पूर्ण बेमेतरा जिले में डान यूनिट द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्राधिकरण एवं अन्य विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर एक इकाई संरचना (टीम) का गठन किया गया, जिसके अन्तर्गत चाइल्ड लाइन विभाग और अधिकार मित्रों की संयुक्त टीम द्वारा प्रचार-प्रसार की जानकारी के समय बेमेतरा बस स्टैंड मे एक 15 वर्षीय बालक बीड़ी का नशा सेवन करते हुए पाया गया। उस बालक को नशे की लत छुड़वाने एवं नशे से होने वाली गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, हृदय रोग, फेफड़े रोग आदि से बचने के संबंध मे जानकारी दी गई। उक्त बालक द्वारा गंभीर बीमारी की जानकारी से अवगत होने के पश्चात् भविष्य में नशा ना करने का प्रण लिया एवं अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी के संबंध में ना बताने हेतु निवेदन किया गया। इसके साथ ही उक्त स्थान मे उपस्थित नागरिकों को भी नशे के प्रकार एवं उनसे होने वाले दुष्प्रभाव से बचने की जानकारी दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में 15 जून से 30 जून 2025 तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं की पूर्ण संतृप्ति एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है, कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासन की सभी व्यक्तिगत हकों (Individual Entitlements) का लाभ बिना किसी बाधा के पहुंचाया जा सके।
बेमेतरा जिले में चार प्रमुख आदिवासी बहुल गांव-ग्राम झालम (जनपद बेमेतरा), बुड़ेरा और कोरवाय (जनपद साजा) तथा बोईकछार (जनपद नवागढ़) को इस अभियान के तहत चिन्हित किया गया है। यहां पर ग्राम पंचायत या शासकीय भवनों में दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
ग्राम झालम में 16 एवं 17 जून को शिविर संपन्न हुआ, जिसमें जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत समग्र जनहित सेवाएं एक ही स्थान पर मुहैया कराई गईं। शिविर में 27 आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए जिससे ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का मार्ग प्रशस्त हुआ। साथ ही, 65 आधार कार्ड (नवीन व अद्यतन) तैयार किए गए। इसके अलावा 12 राशन कार्ड आवेदन, 18 श्रम कार्ड आवेदन, 5 जाति प्रमाण पत्र, तथा 6 निवास प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए।शिविर में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री अभिषेक जायसवाल की निगरानी में विभागीय अधिकारियों ने स्थल पर दस्तावेज सत्यापन कर त्वरित सेवाएं दीं। जन जागरूकता रैली ने भी ग्रामीणों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया आगामी शिविर ग्राम बुड़ेरा (19-20 जून), बोईकछार (23-24 जून), एवं कोरवाय (26-27 जून) में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में लाभार्थियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल स्क्रीनिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, पेंशन योजनाएं, महिला बाल विकास की योजनाएं, जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, बाड़ी विकास, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, व्यक्तिगत शौचालय, विद्युत कनेक्शन, कौशल विकास और मुद्रा लोन जैसी बहुआयामी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से शासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि योजनाओं की पहुंच केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि वे प्रभावी रूप से जरूरतमंदों तक पहुंचें। धरती आबा जनभागीदारी अभियान न केवल प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है बल्कि यह आदिवासी अंचलों में सशक्तिकरण, सहभागिता और समावेशी विकास की दिशा में उठाया गया एक ठोस और दूरदर्शी कदम भी है।यह अभियान “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” की भावना को साकार करने की दिशा में बेमिसाल पहल बनकर उभर रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास विभाग अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण,रायपुर के निर्देशानुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) बेमेतरा (जिला नोडल) एवं इसके अंतर्गत संचालित आईटीआई बेरला, नवागढ़, मारो एवं परपोडी में सत्र 2025-26 एवं 2025-27 हेतु विभिन्न तकनीकी व्यवसायों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विद्युतकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, मेकेनिक डीजल, फिटर, वेल्डर एवं स्वींग टेक्नोलॉजी जैसे ट्रेड्स में 25 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी संचालनालय की वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in पर उपलब्ध “ऑनलाइन एप्लीकेशन 2025” लिंक के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व वेबसाइट पर प्रकाशित प्रशिक्षण विवरणिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन करना अनिवार्य है, जिसमें संस्थानवार ट्रेड, सीटों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता आदि की विस्तृत जानकारी दी गई है।
प्रवेश हेतु पात्रता
अभ्यर्थी की आयु 01 अगस्त 2025 को न्यूनतम 14 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है। चयन होने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी को एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी। अतः आवेदन करते समय सही एवं सक्रिय मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करें। यह प्रशिक्षण युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर रोजगार व स्वरोजगार की दिशा में सशक्त बनाएगा। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर, एसपी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ली सुरक्षा एवं प्रबंधन व्यवस्था की जानकारी
बेमेतरा : जिला कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का माह जून 2025 का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण आज प्रातः 11 बजे संयुक्त रूप से संपन्न हुआ। निरीक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, ताले एवं सील की स्थिति, रिकॉर्ड पंजी तथा प्रवेश-निकास प्रक्रिया की बारीकी से जांच की गई। कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया में ईवीएम और वीवीपैट की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए वेयरहाउस की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री प्रकाश भारद्वाज, जिला कोषालय अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी निरीक्षण प्रक्रिया में सहभागिता करते हुए वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक तिमाही में इस प्रकार का आंतरिक निरीक्षण करना आवश्यक है ताकि पारदर्शिता एवं निर्वाचन की विश्वसनीयता बनी रहे। निरीक्षण प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत विकासखण्ड स्तर के पदों पर विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक (संविदा), लेखा लेखा सह एम.आई.एस. सहायक (संविदा) एवं क्षेत्रीय समन्वयक (संविदा) के रिक्त पद हेतु आवेदन 07 जुलाई तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड डाक के माध्यम से जमा कर सकते है। उक्त पद हेतु सामान्य निर्देश एवं आवेदन का प्रारूप www.surajpur.nic.in वेबसाईट तथा कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर एवं जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।