- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-कलेक्टर ने विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के दिये निर्देश
सूरजपुर : विगत दिवस आई तेज आंधी, बारिश और लाइटिंग के कारण सूरजपुर जिले में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीमों ने तुरंत राहत और मरम्मत कार्य शुरू किया और रातभर मेहनत कर 90 प्रतिशत बिजली आपूर्ति रात 12ः30 बजे तक बहाल कर दी गई। गौरतलब है कि सुशासन तिहार के दौरान जनता की सभी समस्याओं का त्वरित निदान किया जा रहा है। इसी क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए विद्युत विभाग की टीमों ने तुरंत राहत और मरम्मत कार्य शुरू किया।
सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य 33 के.व्ही. सिलफिली फीडर की मरम्मत रही, जहां 13 पिन इंसुलेटर, 1 डिस्क और टूटे तार को खेत-खलिहानों और जंगल के रास्तों से गुजरते हुए बदलकर सप्लाई सुबह 4ः35 बजे चालू की गई।इसके अलावा 33 के.व्ही. रामानुजनगर केतका टैपिंग की सप्लाई शाम 6ः33 बजे, सलका उमेश्वरपुर प्रेमनगर की सप्लाई शाम 6ः36 बजे, भटगांव लाइन की सप्लाई शाम 6ः31 बजे और भैयाथान ओड़गी की सप्लाई रात 12ः04 बजे बहाल की गई। वहीं, कुछ उपकेंद्रों की सप्लाई बैकफीड से रात 10ः38 बजे तक पुनः चालू कर दी गई। 33 के.व्ही. लखनपुर फीडर में 9 पिन इंसुलेटर बदलकर रात 11ः38 बजे सप्लाई बहाल की गई, जबकि 33 के.व्ही. नयनपुर की सप्लाई शाम 6 बजे ही बैकफीड से चालू कर दी गई थी। इस दौरान 11 के.व्ही. और एलटी लाइन के कुल 19 पोल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी रात 2 बजे तक मिल चुकी थी, और शेष नुकसान की जानकारी लाइन पेट्रोलिंग के बाद सामने आने की संभावना है। विभाग द्वारा इन सभी स्थानों पर भी शीघ्र सुधार कार्य कर सप्लाई बहाल करने का प्रयास जारी है। निर्बाध विद्युत व्यवस्था को लेकर कलेक्टर द्वारा बिजली विभाग के अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये है कि बिजली व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग और ट्रांसफार्मर का नियमित मेंटेनेंस किया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा सूरजपुर की प्रबंध समिति की बैठक चेयरमैन श्री बाबूलाल अग्रवाल के अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में रेडक्रॉस सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों, प्रस्तावों और आगामी कार्य योजनाओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही संस्थान के कार्यों को और अधिक प्रभावी एवं जनकल्याणकारी बनाने हेतु सुझाव भी प्राप्त हुए। इस बैठक के दौरान चेयरमैन श्री बाबूलाल अग्रवाल जी, वाईस चेयरमैन श्री ओंकार पांडे जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री कपिलदेव पैकरा जी, सिविल सर्जन डॉ श्री अजय मरकाम जी सहित प्रबन्ध समिति के सदस्यगण काफी संख्या में उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन की स्थापना को लेकर सरकार लगातार प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्यसूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार 2025 के संबंध में पत्रकार-वार्ता रखी गई थी। जिसमें उपस्थित पत्रकार बंधुओं के समक्ष सुशासन तिहार के उद्देश्य और क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। पत्रकार वार्ता में कलेक्टर द्वारा तृतीय चरण (05 मई से 31 मई) समाधान शिविर पर मीडिया की प्रतिनिधियों से सुशासन तिहार के बेहतर प्रचार प्रसार हेतु सहयोग के अपील की गई ताकि शिविरों के माध्यम से आमजन को ज्यादा से ज्यादा जनहितकारी में योजनाओं के संबंध में जानकारी मुहैया कराई जा सकें।
उन्होने बताया कि सूरजपुर जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत कुल 83465 आवेदन प्राप्त हुए हैं। दूसरे चरण में संबंधित विभागों द्वारा लगभग 01 माह इन आवेदनों का निराकरण किया गया है। कल से शुरू होने वाले तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से आवेदको को उनके आवेदनों की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया इस दौरान जिले के 08 से 15 ग्राम पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगरीय निकायों में भी शिविर लगाए जाएंगे। जिले में कुल 61 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत नगरीय निकायों में 27 और सभी विकासखंड के जनपद पंचायतों में कुल 34 शिविर आयोजित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में पत्रकार बंधु, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत सूरजपुर जिले के कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में लगातार मांग तथा समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में मनरेगा योजना अंतर्गत जिले में प्राप्त विभिन्न मांगों में से आवेदकों को 26 निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत रामपुर, सेमरा में कूप निर्माण स्वीकृत किया गया। ग्राम पंचायत बेदमी, पहाड़अमोरनी, सिंघरा एवं पार्वतीपुर में डबरी निर्माण स्वीकृति किया गया। बृजनगर, सेमरा, अलीसा, सांवारावां, सोनपुर, गोपीपुर, सरईपारा, सत्तीपारा में बकरी शेड निर्माण कार्य स्वीकृति किया गया, सलका, बरबसपुर, बेदमी में मुर्गी शेड निर्माण स्वीकृत किया गया। पंपापुर, बृजनगर, सोनपुर, दुरती में पशु शेड निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया। ग्राम पंचायत बरसपुर सुअर पालन शेड निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। ग्राम पंचायत चम्पकनगर मिनी परकोलेशन टैंक निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया। इस प्रकार कुआं निर्माण कार्य - 02, डबरी निर्माण कार्य- 06, बकरी शेड निर्माण कार्य- 07, मुर्गी शेड निर्माण कार्य- 03, पशु शेड निर्माण कार्य- 04, सुअर पालन शेड निर्माण कार्य-01, मिनी परकोलेशन टैंक निर्माण कार्य- 03 कुल 26 निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य शासन के मंशानुरूप सुशासन तिहार के तहत लगातार लोगों के समस्याओं का त्वरित तथा गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। जिसकी पूर्ति हेतु सभी विभाग लगातार कार्य कर रहें है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में अक्षय तृतीया के दिन पुरा जिला प्रशासन एसडीएम, थाना प्रभारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, सरपंचों की सक्रियता से जिला में एक भी बाल विवाह नहीं हुआ। विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत सरईपारा में विगत वर्षाे में कई बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती रही है। वर्ष 2024 में 4 बाल विवाह एवं वर्ष 2025 में 1 बाल विवाह परिजनों व ग्राम वासियों को समझाइश देकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में रोका गया। वर्ष 2025 में ग्राम पंचायत सरईपारा को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल द्वारा बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्राम पंचायत एवं स्कूलों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया तथा ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में भी बाल विवाह पर विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसके कारण इस वर्ष मात्र एक बाल विवाह की शिकायत प्राप्त हुआ था। जिससे जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में रोका गया है। बाल विवाह रोकने के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, सह अध्यक्ष, ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के द्वारा घोषणा किया गया कि ग्राम पंचायत के किसी भी बालक/बालिका का विवाह वैवाहिक आयु बालिका 18 वर्ष एवं बालक 21 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात किया जाएगा। उसे ग्राम पंचायत सरपंच सह अध्यक्ष ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के द्वारा 2000 (दो हजार रूपये) की सहायता राशि प्रदान किया जाएगा।इस अनुक्रम में ग्राम पंचायत की बालिका गीता पिता स्व. चंपा राम कुर्रे के वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच सह अध्यक्ष ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति श्री विजय सिंह के द्वारा विपिन चौधरी उप सरपंच, राजेश कुर्रे पूर्व जनपद पंचायत सदस्य, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, पर्यवेक्षक मानकुवर घुर्वे, जैनेन्द्र दुबे परामर्शदाता एवं चाइल्ड लाइन टीम मेंबर रमेश साहू एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में अपने घोषणा के अनुसार 2000 रुपये की सहायता राशि गीता के परिजनों को प्रदान किया गया। इस दौरान सरपंच विजय सिंह द्वारा यह भी घोषणा किया गया कि 10 वीं के छात्र/छात्राओं द्वारा 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 10000 (दस हजार रुपये) की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी किया गया। गांव मे बाल विवाह नही होने देने की बात कही। इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनों को बाल-विवाह के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गयी। श्री जायसवाल ने ग्रामीणों को बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग केवल विवाह रोकता ही नहीं विवाह कराता भी है गरीब लड़कियां जिनकी उम्र 18 वर्ष से दपर है उन्हें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सरकार के माध्यम से 35000 पैंतीस हजार नगद एवं सामान दिया जाता है। आपके गांव में होने वाले सही उम्र के बच्चियो का पंजीयन पर्यवेक्षक के पास कराये और इस योजना का लाभ उठायें। बाल विवाह मुक्त सूरजपुर बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ एवं बाल विवाह मुक्त भारत बनाने में विभाग का सहयोग करे। सरपंच विजय सिंह के द्वारा बाल विवाह के रोकथाम के किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के वक्तव्य से प्रभावित होकर ग्राम वासियों ने बाल विवाह नही करने का संकल्प लिया। ग्राम के बालिकाओं के हर संभव मदद का आश्वासन दिया व ग्राम को गोद लेने की घोषणा की । उप सरपंच विपिन चौधरी एवं पूर्व जनपद सदस्य राजेश कुर्रे द्वारा भी बाल विवाह रोकथाम के संबंध में उद्बोधन दिया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ पादप बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री विकास मरकाम के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में हुए शामिलरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री विकास मरकाम के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने श्री मरकाम को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने पदभार ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के माध्यम से बस्तर एवं सरगुजा संभाग में औषधि पादप को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि औषधि पौधों में बहुत से गुण होते हैं, इनके साथ ही बेहतर आमदनी के लिए औषधि पादपों के रोपण को बढ़ावा देने की जरूरत है। बस्तर एवं सरगुजा में इसकी अपार संभावनाएं है। बोर्ड को इस दिशा में और अधिक कार्य करने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारे बैगा-गुनिया और वैद्य आदिम समय से वन औषधि की पहचान कर लोगों का इलाज करते हैं। उन्होंने कहा डॉ रमन सिंह जी ने बैगा, वैद्य के बेहतरी एवं मानव स्वास्थ्य सेवा के लिए छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड गठन किया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के ओरछा के परंपरागत वैद्य श्री हेमंचद मांझी को औषधि पादप के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया है। आदिम जाति विकास मंत्री श्री राम विचार नेताम ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड का गठन किया गया है, निश्चित ही श्री मरकाम के नेतृत्व में उन उद्देश्यों को पूरा कर पाएंगे। वैद्यों के ज्ञान एवं वनौषधियों के अनुभव का संग्रहण कर एक डाटाबेस तैयार करने बोर्ड को कार्य करने की जरूरत है ताकि इस डाटा का उपयोग समाज एवं मानव स्वास्थ्य के बेहतरी के लिए किया जा सके।
वन एव जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का आक्सीजन जोन है। वनौषधियों के संरक्षण एवं संवर्धन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड की है। हमारी सरकार वन में रहने वाली ग्रामीणों के लिए बेहतर कार्य कर रहे है। छत्तीसगढ़ में 5500 रूपये प्रति मानक बोरा के दर समर्थन मूल्य में वनोपज की खरीदी होती है जिसका फायदा तेंदूपता संग्राहकों को मिलता है। इसके साथ ही 67 प्रकार के वनोपज की भी खरीदी होती है। पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह को पूर्व राज्यसभा सांसद श्री समीर उरांव और पादप बोर्ड के नवनिययुक्त अध्यक्ष श्री विकास मरकाम ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सर्वश्री राजेश मूणत, मोती लाल साहू, गजेंद्र यादव, नीलकंठ टेकाम, प्रणव मरपच्ची, सहित विभिन्न मंडल एवं आयोग के अध्यक्षों, छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अधिकारी कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक सहित वैद्य एवं आर्युवेदाचार्य उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे : कलेक्टर श्री शर्मा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज शाम यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर "सुशासन तिहार-2025" के तीसरे चरण की तैयारी की समीक्षा की।बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, जिले के सभी एसडीएम एवं अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। इसी उद्देश्य को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के जिलों में "सुशासन तिहार" 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आप सब पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का पालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जिले में सुशासन तिहार का तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 31 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 64 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में जिन अधिकारियों को दायित्व सौपा गया है, वहाँ जाकर व्यवस्था देख लें। इन शिविरों का आयोजन 5 मई से प्रारंभ होगा। शिविरों में विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टाल भी लगाए जाएंगे, यदि नए आवेदन प्राप्त होते है तो नए आवेदन भी लिए जाएं। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर में जनता को उनके आवेदन की स्थिति और समाधान की जानकारी देना सुनिश्चित करें।शिविरों में विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टाल भी लगाए जाएंगे,यदि नए आवेदन प्राप्त होते है तो नए आवेदन भी लिए जाएं। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि किसी भी शिविर में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण शामिल हो होंगे और आमजनता से सीधा संवाद करेंगे और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के दौरान कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अवकाश लेंगे। उन्होंने शेष आवेदनों का निराकरण रविवार शाम तक करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 5 मई से 49 समाधान शिविर लगाए जाएंगे
नगरीय निकाय में 8 व जनपद पंचायत में 41 समाधान शिविर आयोजित होगा
अधिकारी कर्मचारी शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे - कलेक्टर
महासमुंद: कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज जिला अधिकारियों की बैठक लेकर "सुशासन तिहार-2025" के तीसरे चरण की तैयारी की समीक्षा की । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू एवं अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे। अनुविभाग एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे ।कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेशभर में "सुशासन तिहार" का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में सुशासन तिहार का तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 30 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 49 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें नगरीय निकाय अंतर्गत 8 व जनपद पंचायत अंतर्गत 41 शिविर आयोजित होगा। इनमें नगरीय निकाय महासमुंद में 3 शिविर एवं बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली और तुमगांव में एक-एक समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत पिथौरा में 10, महासमुंद, बागबाहरा व सरायपाली में 8-8 तथा बसना में 7 समाधान शिविर का आयोजन होगा। इन शिविरों का आयोजन 5 मई से प्रारंभ होगा। कलेक्टर ने शिविरों की तैयारी हेतु सभी जनपद सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को कल तक अंतिम रूप देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शिविर में जनता को उनके आवेदन की स्थिति और समाधान की जानकारी देना सुनिश्चित करें। शिविरों में विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टाल भी लगाए जाएंगे,यदि नए आवेदन प्राप्त होते है तो नए आवेदन भी लिए जाएं। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत जिले में मांग एवं समस्याओं से संबंधित कुल एक लाख 82 हजार 99 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें एक लाख 76 हजार 725 आवेदनों का निराकरण किया गया है। कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि किसी भी शिविर में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद,विधायकगण शामिल हो सकते है और आमजनता से सीधा संवाद करेंगे और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे।कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समाधान शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी अपनी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश देंने कहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के दौरान कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अवकाश लेंगे। उन्होंने शेष आवेदनों का निराकरण रविवार शाम तक करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत जिले मे समाधान शिविर का आयोजन 5 मई से प्रारंभ होगा।जिसमें नगरीय निकाय अंतर्गत 8 व जनपद पंचायत अंतर्गत 41 शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी शिविरो के लिए अलग अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पहला समाधान शिविर 5 मई को 3 जनपद पंचायत क्षेत्र व एक नगरीय निकाय में आयोजित होगा
5 मई को समाधान शिविर विकासखंड पिथौरा अंतर्गत ग्राम गोपालपुर हाई स्कूल भवन में, बागबाहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोमाखान, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी एवं नगरीय निकाय तुमगांव अंतर्गत भाटापारा डोम शेड वार्ड क्रमांक 14 में आयोजित किया जाएगा।ग्राम पंचायत गोपालपुर शिविर में अठारगुड़ी, भीथीडीह, चारभांठा, गोपालपुर, खैरखुंटा, किशनपुर, लहरौद, लाखगढ़, पिलवापाली, राजसेवैयाखुर्द, सरकड़ा, टेका, लक्ष्मीपुर, डोंगरीपाली एवं अमलीडीह के ग्रामीणजनों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत कोमाखान शिविर में बागबाहराकला, बकमा, बसूलाडबरी, भालूचूंवा, बिहाझर, घुंचापालीकला, घोयनाबाहराकला, कसीबाहरा, खोपली, कोमाखान, कुलिया, सिवनीकला, सुवरमार, टोंगोपानिकला एवं सोनपुटी के ग्रामीणजन अपने मांग व समस्याओं से संबंधित समाधान पा सकेंगे। इसी तरह ग्राम पंचायत बिरकोनी शिविर में अछरीडीह, बडगांव, बम्हनी, बरौंडाबाजार, बेलसोडा, बिरकोनी, चिंगरौद, घोड़ारी, लाफिनखुर्द, मुड़ेना, नादगांव एवं बरबसपुर तथा नगर पंचायत तुमगांव वार्ड क्रमांक 14 शिविर में डॉ.अंबेडकर वार्ड, स्वामी विवेकानंद वार्ड, राजेंद्र प्रसाद वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, सुभाष चंद्र बोस वार्ड, पंडित दीनदयाल नगर वार्ड व राजीव गांधी वार्ड के नागरिकों का मांग एवं शिकायतों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
दूसरे दिन 6 मई 2025 को समाधान शिविर6 मई को विकासखंड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेकेरा एवं सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केंदुवा में शिविर आयोजित होगा। जिसमें गनेकेरा शिविर में ग्राम पंचायत भैंसाखुरी, बाराडोली, बरगांव, बिटांगीपाली, चंदखुरी, दुरूगपाली, गनेकेरा, खेमड़ा, कोलिहादेवरी, नौगड़ी, पथीयापाली, रसोड़ा, भठोरी, खटखटी व छिर्राचुंवा तथा ग्राम पंचायत केंदुवा शिविर में ग्राम पंचायत आंवलाचक्का, बहरापाली, बिजातीपाली, बिरकोल, बोड़ेसरा, दर्राभांटा, डूडूमचुंवा, जलपुर, जम्हारी, केंदुवा, कोसमपाली, मोहनमुड़ा, नवागढ़, रिसेकेला के ग्रामीणजन अपने समस्याओं का समाधान पा सकेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
1.40 लाख से अधिक आवेदनों में से 99 हजार का गुणवत्तापूर्ण निराकरण
शत-प्रतिशत भूमि सीमांकन और फ़ौती मामलों का समाधान: कलेक्टर श्री शर्मा
बेमेतरा : सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत जिले में जनहितकारी कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को तीनों चरणों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बताया कि सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक संपन्न हुआ, जिसमें जिले भर के कार्यालयों, जिला कार्यालय, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतें, जनपद पंचायत, तहसील और एसडीएम कार्यालयों, में समाधान पेटियां स्थापित की गईं। इन पेटियों में कुल 1,40,780 आवेदन प्राप्त हुए। दूसरे चरण के तहत प्राप्त आवेदनों का एक माह के भीतर निराकरण यानी कल रविवार तक किया जा रहा है। अब तक 99,000 से अधिक आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा चुका है। श्री शर्मा ने बताया कि जिले में मात्र 3,022 आवेदन शिकायतों से संबंधित हैं, शेष आवेदन मांगों और सुविधाओं से जुड़े हैं।
कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिले में सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त हुए हैं, लगभग 90,000 इनमें से 22,000 आवास स्वीकृत कर दिये गये हैं और 50,000 का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्वच्छता मिशन, पेंशन, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड और अन्य राजस्व मामलों में भी गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया गया है, और कुछ की प्रक्रिया जारी है। भूमि सीमांकन और फौती के सभी प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण कर लिया गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण के अंतर्गत 5 मई से 31 मई तक जिले में 64 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नगरीय क्षेत्र के 37 और ग्रामीण क्षेत्र के 27 शिविर शामिल हैं। इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म वितरित किए जाएंगे।
कलेक्टर ने बताया कि इन शिविरों का औचक निरीक्षण मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्रीगण, मुख्य सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। साथ ही उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को इन शिविरों में आमंत्रित करते हुए प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपेक्षा की। प्रेस वार्ता में अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, जिले के समस्त एसडीएम, उप संचालक जनसंपर्क श्री शशिरत्न पाराशर एवं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कैथलैब में हुई लेजर कट एंजियोप्लास्टी का हुआ देशभर में जीवंत प्रसारण
राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े कार्डियोलॉजिस्ट ने देखी प्रक्रिया
निजी अस्पताल में मरीज की एंजियोप्लास्टी का किया गया था प्रयास
कैल्शियम के अत्यधिक जमाव के कारण वहाँ एंजियोप्लास्टी करने में असफल रहे
रायपुर : पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजिस्ट एवं उनकी टीम ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर एक नया इतिहास रचा है। निजी अस्पताल में असफल हो चुकी 70 वर्षीय मरीज की एंजियोप्लास्टी लेजर कट (एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी/Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA))) तकनीक से की गई। इसका जीवंत प्रदर्शन (लाइव डेमोंस्ट्रेशन) जबलपुर समेत देश के अन्य कार्डियोलॉजिस्ट ने भी देखा। वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित हुए इस लाइव कार्यशाला के जरिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है।
कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ. कुणाल ओस्तवाल, डॉ. एस. के. शर्मा, डॉ. प्रतीक गुप्ता, नर्सिंग स्टाफ नीलिमा, वंदना, निर्मला, पूर्णिमा, टेक्नीशियन जितेंद्र, बद्री, प्रेम तथा मेडिकल सोशल वर्कर खोगेंद्र साहू का विशेष योगदान रहा। मरीज का उपचार मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत हुआ।
एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी (Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA)) कट एक विशेष प्रकार की एंजियोप्लास्टी है, जिसमें लेजर का उपयोग करके कोरोनरी धमनियों में जमी हुई रुकावटों (plaque, thrombus) को हटाया जाता है। यह उन मामलों में प्रयोग की जाती है जहां पारंपरिक बैलून एंजियोप्लास्टी या स्टेंटिंग पर्याप्त नहीं होती।
डॉ. स्मित श्रीवास्तव के अनुसार, एक 73 वर्षीय व्यक्ति के राइट कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज था। निजी अस्पताल में मरीज की एंजियोप्लास्टी की कोशिश की गई लेकिन यह प्रक्रिया असफल रह गई। मरीज के आर्टरी में इतना ज्यादा कैल्शियम जमा था कि कैल्शियम की वजह से एंजियोप्लास्टी करने वाला वायर क्रॉस नहीं हो सकता था(बैलून नॉन क्रॉसेबल)। साथ ही राइट कोरोनरी आर्टरी की उत्पति अपने मूल स्थान से न होकर ऊँचाई पर थी। यह इस केस की दूसरी जटिलता थी। इसके बाद यह मरीज अम्बेडकर अस्पताल स्थित एसीआई आया। मरीज की स्थिति को देखते हुए हमने एक्साइमर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी कट (Excimer Laser Coronary Angioplasty (ELCA)) पद्धति से कैल्शियम को तोड़कर एंजियोप्लास्टी करने का सुझाव दिया।
मरीज के दाहिने हाथ की धमनी के रास्ते दिल की नस तक कैथेटर को ले जाया गया। अत्यधिक वजनी और कठोर तारों से नस की रुकावट को पार किया गया एवं एक्साइमर लेजर का इस्तेमाल करते हुए जमे हुए कैल्शियम को तोड़कर आगे बढ़ा गया। वहां से बैलून के गुजरने का रास्ता बनाया गया। इसके उपरांत कोरोनरी इंट्रा वैस्कुलर अल्ट्रा सोनोग्राफी (आईवीयूएस) जो कि एंजियोग्राफी की अत्याधुनिक प्रक्रिया है, से हृदय के नस के अंदर की सोनोग्राफी कर बचे हुए कैल्शियम को चिन्हाकित कर धारदार चाकूनुमा विशेष कटिंग बैलून का इस्तेमाल करते हुए कैल्शियम को ऐसे काटा गया जैसे कोई मशीन चट्टान काट कर सुरंग बनाती है। कैल्शियम के पूरी तरह टूट जाने के बाद स्टंट जाने का रास्ता बनाया गया और दो स्टंट लगाकर एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान देशभर के कार्डियोलॉजिस्ट ने इस प्रक्रिया को लाइव देखा तथा प्रश्न पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। डॉ. स्मित के अनुसार जबलपुर में कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय स्तर का कांफ्रेंस आयोजित हुआ है। उनके आग्रह पर हमने इस केस का जीवंत प्रदर्शन कर कार्यशाला को सफल बनाने में अपना योगदान दिया जिसकी देशभर में सराहना हुई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : वनमण्डल अन्तर्गत तपकरा परिक्षेत्र के परिसर गंझियाडीह के ग्राम जोरण्डाझरिया में श्री सिबन राम पिता श्री सुकरू राम, उम्र 65 वर्ष, जाति खड़िया, साकिन जोरण्डाझरिया, थाना-तुमला, तहसील-फरसाबहार, जिला- जशपुर (छ०ग०) आरक्षित वन कक्ष कमांक आर.एफ. 896 में प्राप्त वन अधिकार पट्टे की भूमि में कृषि कार्य के साथ-साथ घर बना कर रह रहा था। विगत 15 दिनों से जोरण्डाझरिया के नजदीक सभी ग्राम एवं पंचायत स्तर में विभाग द्वारा हाथी होने की सूचना दी जा रही थी। आर.आर.टी. टीम एवं परिक्षेत्र स्तरीय हाथी प्रबंधन टीम द्वारा दिन रात हाथी विचरण की सूचना देकर लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। मृत सिबन राम को भी विगत दिनों में समझाइश देकर आबादी क्षेत्र में लाया गया था। दिनांक 02.05.2025 को भी सुबह टीम के द्वारा समझाइश दी गई एवं बाद में उस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा भी सिबन राम को आबादी क्षेत्र में बुलाया गया। मृतक की पत्नी शाम होने से पूर्व बस्ती की ओर आ गई थी, उनके द्वारा भी मृतक को बस्ती की ओर आने हेतु कहा गया। परन्तु मृतक के शाम तक बस्ती में नहीं आने पर उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी जिसके उपरांत हमारी रात्रि कालीन गश्ती टीम द्वारा मृतक को ढूंढते हुए उसके घर तक पहुंचे। परन्तु मृतक सिबन राम को न पाकर टीम वापस लौट गई। तदोपरांत सुबह करीब 05रू00 बजे पूरी टीम द्वारा खोज करने पर मृतक स्वयं के घर से 300 मीटर दूरी पर हाथी का सामना होने से मृत अवस्था में पाया गया।
मृतक की पुष्टि उपरांत तत्काल टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पर तत्काल वन परिक्षेत्राधिकारी तपकरा, उपवन मंडलाधिकारी कुनकुरी एवं वनमण्डलाधिकारी जशपुर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच किये एवं मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक द्वारा अल्कोहल का सेवन करना पाया गया। मृतक की पत्नी को तत्काल सहायता राशि रूपये 25000/- प्रदाय किया गया। साथ ही निरंतर आस-पास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए वन अमला एवं आर.आर.टी. की टीम सतत निगरानी कर रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: सुशासन तिहार के माध्यम से जनसामान्य और ग्रामीण जनों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तीसरे चरण में समाधान शिविर 5 मई से लेकर 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। समाधान शिविर हेतु स्थल एवं तिथि निर्धारित कर शिविर के सफल संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड बलरामपुर के अंतर्गत तहसील डौरा-कोचली के हाई स्कूल खेल मैदान डौरा में 05 मई 2025 को शिविर आयोजित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से उक्त शिविर को स्थगित किया गया है। शिविर के लिए आगामी तिथि की सूचना पृथक से जारी की जाएगी। शेष शिविर की स्थल एवं तिथि यथावत रहेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री आनन्द राम नेताम के मार्गदर्शन में राजस्व, वन तथ पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा नगरपालिका परिषद् बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 03, खुठनपारा जिला ग्रंथालय के पीछे वन विभाग की शासकीय भूमि तथा तहसील डौरा-कोचली ग्राम कोचली (लालमाटी) में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। नगरपालिका परिषद् बलरामपुर वार्ड क्रमांक 03 में लगभग 1.5 एकड़ शासकीय भूमि पर लोगों द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन द्वारा उन्हें उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नोटिस भी जारी किया गया था। परंतु अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर बलरामपुर एसडीएम श्री आनंद राम नेताम के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा जमीन पर बनाए गए 22 घरोें को तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसी प्रकार खुठनपारा जिला ग्रंथालय के पीछे भी वन विभाग की शासकीय जमीन को लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिसे बलरामपुर वन परिक्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में 10 मकानों को तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसील डौरा-कोचली में भी एसडीएम बलरामपुर श्री नेताम के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार रॉकी एक्का के नेतृत्व राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम कोचली (लालमाटी) में स्थित शासकीय भूमि तथा ग्राम डूमरखोला में भी शासकीय भूमि कुल 5 व्यक्तियों 0.06 हेक्टेयर द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जिसे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
-
’प्रगतिशील किसानों से चर्चा कर शासकीय योजनाओं से प्राप्त लाभ की ली जानकारीजशपुरनगर : जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार द्वारा शुक्रवार को उद्यानिकी विभाग के शासकीय उद्यान रोपणियों का निरीक्षण करने के साथ उन्नतशील कृषकों से मुलाकात कर उनके प्रक्षेत्र का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उन्होंने कुनकुरी स्थित सलियाटोली उद्यान रोपणी में पौध उत्पादन का निरीक्षण किया। रोपणियों में अच्छे कार्य संचालन के लिये अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश किये गये।
उन्होंने कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम गिनाबहार निवासी प्रगतिशील किसान बर्थाेलोमियुस तिग्गा के प्रक्षेत्र का भी अवलोकन किया। जहां लगभग 4 एकड़ में रोपित आम एवं लीची बाड़ी का भ्रमण करते हुए उन्होंने कृषक से आय सहित विभागीय योजनाओं द्वारा लाभ की जानकारी ली और लगे हुए आम लीची के पौधों में ट्रेनिंग पुनिंग करने के निर्देश दिए साथ ही किसान को बगीचे के बीच में खाली स्थान में हल्दी एवं अदरक की खेती करने की सलाह दी। इसके साथ ही रेशम विभाग के द्वारा संचालित कोसा कल्चर की ग्राम तम्बाकछार स्थित नर्सरी का निरीक्षण भी किया। जहां 40 हेक्टेयर में फैले अर्जुन के वृक्षों का अवलोकन किया। उनके रखरखाव हेतु संबंधित कृषकों से चर्चा कर आवश्यक सुझाव भी दिए।
उन्होंने भ्रमण के दौरान बगीचा विकासखण्ड के भितघरा के प्रगतिशील किसान मनोज कुजूर के बाड़ी का भ्रमण किया। जहां हाईटेक ढंग से 07 एकड़ रोपित बागवानी की ग्राफ्टेड टमाटर किस्म साहो हाइब्रिड एवं लगे ड्रीप सिंचाई सिस्टम की जानकारी ली एवं फसल की लागत आय पर भी चर्चा की। किसान मनोज कुजूर के बाड़ी में स्थित उद्यानिकी विभाग से प्राप्त पैक हाऊस का अवलोकन कर सोलर फेंसिंग की भी जानकारी ली एवं किसान द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने ग्राम भितघरा के एक अन्य प्रगतिशील किसान शांतिनन्दन से मिले। जिन्होंने आम्रपाली आम की हाई डेंसिटी प्लांटिंग के साथ में ड्रैगन फ्रूट की खेती की हुई है। जहां जिला पंचायत सीईओ के द्वारा उपस्थित अन्य किसानों को भी ड्रेगन फ्रूट की खेती करने हेतु भी आवश्यक सुझाव दिये गए। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यानिकी पतराम पैंकरा, रेशम विभाग के श्याम कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समाधान शिविरों के प्रचार प्रसार की अपील की, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले लाभजशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट समाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले में चल रहे सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की प्रगति की बारे जानकारी दी। साथ ही अपील करते हुए कहा कि समाधान शिविरों के प्रचार-प्रसार में आप सभी सहभागी बने, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने पत्रकारो को बताया की छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में सुशासन की स्थापना को लेकर लगातार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। शासन-प्रशासन के हर स्तर पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शासकीय कार्यों में पारदर्शिता आए, योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो, और इनका लाभ उन जरूरतमंद वर्गों तक समयबद्ध ढंग से पहुंचे, जिनके लिए ये योजनाएं बनाई गई हैं। इसी कड़ी में, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की मंशा के अनुरूप राज्य में ष्सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस तिहार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान, शासकीय योजनाओं की समीक्षा और निगरानी, विकास कार्यों में तेजी लाना, और जनता, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है।
सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ। जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए हैं। ये आवेदन समाधान पेटी, शिविर और ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लिए गए हैं। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला और विकासखंड मुख्यालय स्तर पर की गई थी। हाट बाजारों में भी आवेदनों का संग्रह किया गया है। जशपुर जिले में कुल 126684 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें कुल मांग 125428 एवं कुल शिकायत 1256 के आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभी तक 89352 मांग एवं 449 शिकायत निराकृत हुए हैं। कुल 89801 आवेदन निराकृत हुए हैं। दूसरे चरण में इन प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड कर संबंधित विभाग, जनपद और नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजकर उनके गुणवत्तापूर्ण निराकरण की कार्रवाई की जा रही है। मांग से संबंधित आवेदनों को बजट की उपलब्धता के आधार पर निराकृत किया जा रहा है।
काफी मांगें प्रधानमंत्री आवास योजना व उज्जवला योजना से सम्बन्धित हैं, जिनके बारे में राज्य सरकार भारत सरकार से अतिरिक्त लक्ष्य के लिए आग्रह कर रही है। इन योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त होने पर आवेदकों की मांगें पात्रतानुसार निराकरण हो जायेगी। आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता की समीक्षा जिला और राज्य स्तर पर की जा रही है। तीसरे एवं अंतिम चरण की शुरुआत 05 मई से हो रही है, जो 30 मई तक चलेगा। इस दौरान जिले के 08 से 15 ग्राम पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगरीय निकायों में भी शिविर लगाए जाएंगे। जिले में कुल 52 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, शिविरों की तारीख स्थान पर पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों पर की गई विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में नए आवेदन भी लिए जाएंगे और जिन मामलों का समाधान वहीं संभव होगा, उनका मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।. इस जिले में शिविर आयोजन के सुबह श्रमदान, खेल प्रतियोगिता एवं योग प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। इसमें जिला स्तरीय अधिकारी सम्मिलित होंगे एवं ग्राम वासियों व जनप्रतिनिधियों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
शिविरों में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित जानकारी प्रदर्शित की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल स्क्रीनिंग, पंचायत विभाग में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, एन.आर.एल.एम. लखपति दीदी, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग में केसीसी, फसल बीमा, राजस्व में राजस्व परामर्श केन्द्र व राजस्व मितान, समाज कल्याण में दिव्यांगों को उपकरण वितरण, खाद्य विभाग में उज्जवला योजना एवं राशन कार्ड संबंधित जानकारी, महिला बाल विकास में महतारी वंदन योजना। इस तरह के विभिन्न जानकारी विभागों द्वारा प्रदर्शित की जाएगी विभागीय अधिकारी समाधान शिविरों में विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन पत्र व प्रपत्र भी उपलब्ध कराएंगे। समाधान शिविरों में विकासखंड एवं अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिला स्तर से भी कुछ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इसी तरह की व्यवस्था नगरीय निकायों के शिविरों में भी रहेगी। तीसरे चरण के दौरान मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रीगण, मंत्रीगण, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी कुछ समाधान शिविरों में शामिल होंगे और आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय विकास कार्यों और योजनाओं का औचक निरीक्षण भी करेंगे और योजनाओं के जमीनी लाभ के बारे में फीडबैक लेंगे।. मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति, विभिन्न योजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय अपने प्रवास के दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे और विभिन्न संगठनों एवं नागरिकों से भेंट भी करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास ने शनिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में शासन के निर्देशानुसार स्कूलों के समायोजन प्रक्रिया को पारदर्शिता पूर्ण कराने के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार समायोजन के लिए विद्यालयों की सूची निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस समायोजन प्रक्रिया के संबंध में जिले के कर्मचारी संघों एवं शिक्षक संघों को भी जानकारी दी जाए। उन्होंने इस प्रक्रिया में वरिष्ठता सूची निर्माण में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना करने के निर्देश दिए। यदि कोई त्रुटि होती है तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर ने बताया कि यह प्रक्रिया शिक्षण प्रक्रिया में क्षमता वृद्धि हेतु की जा रही है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराया जा सके। इसे निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा। इसके लिए विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर दल का निर्माण किया जाएगा। जिला स्तरीय दल में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित सभी एसडीएम, बीईओ, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं सभी एसडीएम ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय वाहन से नेटवर्क स्थल पर लाकर 8 हितग्राहियों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
जशपुरनगर : बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दुर्गम बसाहट क्षेत्र महनई के पहाड़ी कोरवा परिवार के कुल 53 मरीजों का इलाज किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेटवर्क और नेट की समस्या को देखते हुए शासकीय वाहन से नेट जगह पर लाकर 8 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
विदित हो कि राज्य शासन और जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी का आयुष्मान कार्ड बनाना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा, सभी बच्चों का टीकाकरण एवं योजनाओं का समाज के अंतिम छोर पर बसे ग्रामीणों को लाभान्वित करना है। इसी उददेश्य से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दुर्गम पहाड़ी इलाकों में बसे विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के लोगों शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। ताकि उनका जीवन स्तर में सुधार आए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
क्रेडा विभाग द्वारा भैया राम द्वारा किए गए आवेदनों पर कार्यवाही कर आवेदक को दी गई सूचना
नीमगांव में नया पंप का स्थापना कर संयंत्र को पूर्ण रूप से किया गया कार्यशीलजशपुरनगर : जिले में सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही निरंतर जारी है। विभिन्न विभागों द्वारा आमजनों के प्राप्त मांगों और समस्याओं को निराकरण पश्चात् संबंधितों को पत्राचार के माध्यम किए गए समस्याओं के समाधान और निराकरण की जानकारी दी जा रही है।
इसी कड़ी में क्रेडा विभाग द्वारा जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नीमगांव निवासी श्री भैया राम के शिकायत का समाधान किया गया है। सुशासन तिहार 2025 में श्री भैया राम ने नीमगांव में सोलर ड्यूल पंप के कार्यशील होने का आवेदन दिया था। जिससे विगत दिवस 29 अप्रैल 2025 को कलस्टर टेक्नीशियन द्वारा नया पंप का स्थापना कर संयंत्र को पूर्ण रूप से कार्यशील किया गया है और किए गए समाधान की सूचना कार्यालयीन पत्र के माध्यम से संबंधित आवेदक श्री भैया राम को विभाग द्वारा दी गई है।विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सुशासन तिहार में जिले के सभी विभागों को प्राप्त आवेदनों को निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं साथ ही किए गए कार्यवाही से संबंधितों को अवगत कराने के लिए भी कहा गया है। आदेश के परिपालन में क्रेडा विभाग द्वारा निराकरण की कार्यवाही करते हुए आवेदक को अवगत करा दिया गया है।ं
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत जिले में नागरिकों को त्वरित, पारदर्शी और जवाबदेह सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य न केवल शासन की पहुंच को आमजन तक सुनिश्चित करना है, बल्कि वर्षों से लंबित जनसमस्याओं का समाधान भी सुलभ रूप से प्रदान करना है। इसी क्रम में बसना विकासखंड के ग्राम केवरापाली के निवासी श्री लोकनाथ को फोती प्रक्रिया पूरी होते ही उनकी पुश्तैनी भूमि का अधिकार प्राप्त हुआ।
सुशासन तिहार के प्रथम चरण में श्री लोकनाथ, पिता स्वर्गीय कृष्णप्रसाद, ने ग्राम केवरापाली स्थित 176 हेक्टेयर भूमि के स्वामित्व हेतु आवेदन किया था। यह भूमि पूर्व में उनके पिता श्री कृष्णचंद्र के नाम दर्ज थी। उनके निधन के उपरांत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की भूमि अधिकार योजना के तहत, विधिसम्मत प्रक्रिया अपनाते हुए जमीन को लोकनाथ के नाम स्थानांतरित किया गया।इस पूरी प्रक्रिया में बसना तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर 'फोती' की प्रक्रिया पूरी करवाई — जिसमें भूमि की वास्तविक स्थिति, कब्जा और सीमाएं जांची जाती हैं — और उसके बाद जमीन का सीमांकन कराया गया। फोती प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ही श्री लोकनाथ को संबंधित खसरा और बी-वन दस्तावेज विधिवत सौंपे गए।
अपनी पुश्तैनी भूमि का अधिकार प्राप्त होने पर श्री लोकनाथ भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि यह वह क्षण था जिसका उन्हें वर्षों से इंतज़ार था। लंबे समय तक चली प्रतीक्षा और निरंतर प्रयासों के बाद जब उन्हें अपने हक का प्रमाण पत्र मिला, तो उनकी आँखें भर आईं। उन्होंने सरकार की इस पहल के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम न केवल उनके लिए, बल्कि उनके जैसे कई लोगों के लिए आशा की एक नई किरण है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार-2025 से मिलेगा जनता को समयबद्ध समाधान - कलेक्टर श्री लंगेह
द्वितीय चरण में नगरीय निकाय में 8 व जनपद पंचायत में 41 समाधान शिविर आयोजित होगा
प्राप्त कुल एक लाख 82 हजार आवेदन में एक लाख 76 हजार 725 आवेदनों का निराकरण
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज प्रेस वार्ता लेकर "सुशासन तिहार-2025" के तीसरे चरण की शुरुआत की जानकारी दी। प्रेस वार्ता कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। मीडिया को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेशभर में "सुशासन तिहार" का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न माध्यमों से आम जनता से आवेदन प्राप्त किए गए। दूसरे चरण में इन आवेदनों को स्कैन कर विभागीय अधिकारियों को भेजा गया और निराकरण की कार्रवाई शुरू की गई। तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 30 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 49 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें नगरीय निकाय अंतर्गत 8 व जनपद पंचायत अंतर्गत 41 शिविर आयोजित होगा। इनमें नगरीय निकाय महासमुंद में 3 शिविर एवं बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली और तुमगांव में एक-एक समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत पिथौरा में 10, महासमुंद, बागबाहरा व सरायपाली में 8-8 तथा बसना में 7 समाधान शिविर का आयोजन होगा। इन शिविरों का आयोजन 5 मई से प्रारंभ होगा।जिसको पूरी तैयारी कर लिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में जनता को उनके आवेदन की स्थिति और समाधान की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी और आवेदन की सुविधा दी जाएगी। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत जिले में मांग एवं समस्याओं से संबंधित कुल एक लाख 82 हजार 99 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें मांग आधारित एक लाख 78 हजार 857 एवं शिकायत से संबंधित 3242 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मांग के एक लाख 74 हजार 206 आवेदन एवं शिकायत के 2 हजार 519 आवेदन कुल एक लाख 76 हजार 725 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी, उपमुख्यमंत्री , मंत्रीगण, सांसद,विधायकगण स्वयं शिविरों में शामिल होंगे और आमजनता से सीधा संवाद करेंगे और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर समीक्षा बैठक भी। आयोजित की जाएगी जिसमें योजनाओं की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में समाधान शिविरों में भाग लें और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से करें ताकि अंतिम व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुंचे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
5 मई से आयोजित होंगे समाधान शिविरजनता से सीधे होगा संवाद, हर समस्या का मिलेगा त्वरित समाधानबलरामपुर : सुशासन तिहार के माध्यम से जनसामान्य और ग्रामीण जनों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तीसरे चरण में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविर 5 मई से लेकर 31 मई तक आयोजित होंगे। जिसमें सभी विकासखण्डों में तिथिवार शिविरों में आमजनों की समस्याओं के आवेदन लेने के साथ शीघ्र निराकरण भी किया जाएगा।आयोजित शिविर अंतर्गत 05 मई 2025 को विकासखण्ड बलरामपुर के हाई स्कूल खेल मैदान डौरा, राजपुर के माध्यमिक शाला कोदौरा खेल मैदान, वाड्रफनगर के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान बलंगी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 06 मई को नगर पालिका परिषद बलरामपुर के ऑडिटोरियम भवन, 07 मई को कुसमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदो, रामचन्द्रपुर के कन्या हाई स्कूल मैदान सनावल, शंकरगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमारी प्रांगण, 08 मई को बलरामपुर के साप्ताहिक हाटबाजार पस्ता, राजपुर के हाई स्कूल मैदान जिगड़ी,वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी मैदान जनकपुर, 09 मई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसकेपी प्रांगण, रामचन्द्रपुर के स्कूल मैदान दोलंगी, शंकरगढ़ के शासकीय हाई स्कूल परिसर मनोहरपुर, 10 मई को बलरामपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास तातापानी, राजपुर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान गोपालपुर, रामचन्द्रपुर के रामलीला मैदान रामचन्द्रपुर, 14 मई वाड्रफनगर के माध्यमिक शाला के पास रघुनाथनगर, बलरामपुर के पंचायत भवन जतरो, राजपुर के हाई स्कूल मैदान परसागुड़ी, 15 मई को कुसमी के हाई स्कूल खेल मैदान सबाग, शंकरगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ प्रांगण,रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला पश्चिम पारा मैदान कुर्लूडीह, 16 मई को बलरामपुर के पंचायत भवन महाराजगंज, राजपुर के माध्यमिक शाला खेल मैदान कोटागहना, वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान गैना, 17 मई को कुसमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सामरी, रामचन्द्रपुर के हाई स्कूल मैदान डिण्डो, नगर पंचायत वाड्रफनगर के सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 4 वाड्रफनगर, 19 मई को कुसमी के माध्यमिक शाला परिसर जमीरापाठ,बलरामपुर के लाईवलीहुड कॉलेज परिसर भेलवाडीह, वाड्रफनगर के बगीचा के पास पण्डरी, 20 मई को नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लरंगसाय टाउन हाल रामानुजगंज, 21 मई को राजपुर के माध्यमिक शाला खेल मैदान खोडरो, रामचन्द्रपुर के पचंायत भवन मैदान नवाडीह, वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान पेण्डारी, 22 मई को शंकरगढ़ के शासकीय माध्यमिक शाला दुर्गापुर प्रांगण, कुसमी के कृषि उपज मंडी प्रांगण भुलसीकला, नगर पंचायत राजपुर के डेली मार्केट राजपुर, 23 मई को बलरामपुर के स्कूल भवन के पास तरकाखाड़, रामचन्द्रपुर के पंचायत भवन बगरा,वाड्रफनगर के गोठान के पास बसंतपुर, 24 मई को शंकरगढ़ के घुघरीकला (कसईबहरा बगीचा), नगर पचंायत कुसमी के दुर्गा चौक कुसमी, 26 मई को कुमसी के पंचायत भवन निलकंठपुर, रामचन्द्रपुर के हाई स्कूल मैदान महावीरगंज, वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला मैदान करमडीहा ब, 28 मई को राजपुर के माध्यमिक शाला खेल मैदान ककना, रामचन्द्रपुर के पंचायत भवन के पास आरागाही, वाड्रफनगर के हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान बरतीकला, 29 मई को शंकरगढ़ के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रेहड़ा प्रांगण, बलरामपुर के पंचायत भवन रनहत, कुसमी के पंचायत भवन मदगुरी, 30 मई को रामचन्द्रपुर के हाई स्कूल मैदान जामवंतपुर, वाड्रफनगर के पंचायत भवन के पास चलगली, 31 मई को कुसमी के स्कूल खेल मैदान श्रीकोट में शिविर का आयोजन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुविभागीय अधिकारी पैंकरा ने दिया नोटिस
महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सक्षम अधिकारी महासमुंद श्री हरिशंकर पैंकरा ने महासमुंद अनुविभाग अंतर्गत शामिल 11 ग्राम पंचायतों के सरपंच और समस्त पंचों को नोटिस जारी कर कहा है कि ग्राम पंचायत के सीमा क्षेत्र के नदी नाले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। जिस पर तत्काल रोक लगाएं उन्होंने ग्राम पंचायत बरबसपुर, कनेकेरा, गढ़सिवनी, अछोला, लहंगर, पीढ़ी, अमलोर, चूहरी, सिरपुर, चिंगरौद और पासिद के सरपंच को नोटिस जारी कर कहा है कि यह संज्ञान में आ रहा है
आपके ग्राम पंचायत अंतर्गत नदी/नाले में अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। छ०ग० पंचायत राज अधिनियम 1993 तथा गौण खनिज नियम, 1996 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अर्न्तगत स्थित शासकीय संपत्तियों की सुरक्षा एवं संवर्धन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है। आपके द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन दृढता पूर्वक नहीं किया जा रहा है, लापरवाही बरती जा रही है, जिससे की शासकीय राशि की हानि हो रही है। अतः अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाना सुनिश्चित करे अन्यथा आपके विरूद्ध छ०ग० पंचायत राज अधिनियम 1993 के अन्तर्गत धारा 39/40 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। आदेश में 8 मई को सुबह 11 बजे न्यायालय में उपस्थित होकर दस्तावेजमय सहित अपना पक्ष रखने कहा गया है, नहीं तो एक पक्षीय कारवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्रमिकों को अधिकारों की दी गई जानकारीबलरामपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में मजदूर दिवस मनाया गया।इस अवसर पर महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत प्रचलित मजदूरी दर एवं कार्यस्थल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर जल संरक्षण के महत्व पर भी विशेष जोर दिया गया। जल संरक्षण के संबंध में भी जानकारी देकर पानी बचाने के उपायों और जल स्रोतों के संरक्षण पर संवाद किया।जलवायु परिवर्तन और जल संकट की गंभीरता को समझाते हुए श्रमिकों को यह संदेश दिया गया कि पानी बचाना सिर्फ शासन प्रशासन की नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है। मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर पंजीयन और लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पूरे जिले में मजदूर दिवस पर श्रमिकों को उनके अधिकारों, सुविधाओं से अवगत कराया गया एवं उनके योगदान को सम्मान दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
06 से 08 मई तक विकासखंड स्तर पर आयोजित होगा लाइसेंस शिविरबलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश भर में सुशासन तिहार 2025 मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले में परिवहन विभाग द्वारा आम जनता सुलभ और त्वरित सेवाएं एवं समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ब्लॉक स्तर में विशेष लर्निंग लाइसेंस शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए विकासखण्ड-बलरामपुर के ऑडिटोरियम भवन बलरामपुर में 06 अप्रैल 2025 को शिविर का आयोजन किया जाएगा।07 अप्रैल 2025 को विकासखण्ड-कुसमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चान्दो, विकासखण्ड-रामचन्द्रपुर के कन्या हाई स्कूल मैदान सनावल, विकासखण्ड-शंकरगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमारी प्रांगण में तथा 08 मई 2025 को विकासखण्ड-बलरामपुर के सप्ताहिक हाट बजार पस्ता, विकासखण्ड-राजपुर में हाई स्कूल मैदान जिगड़ी, विकासखण्ड-वाड्रफनगर के जनकपुर में लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जाएगा।परिवहन विभाग अधिकारी ने बताया है कि इन शिविरों में आम नागरिकों को मौके पर ही आवेदन करने और लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ अवश्य उठाएं।