- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-गणेशपुर में जनसमस्याओं का किया गया समाधान, कई हितग्राहियों को मिला लाभ
सूरजपुर : ग्राम पंचायत गणेशपुर में जनपद पंचायत रामानुजनगर द्वारा आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में कुल 2472 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर के दौरान अधिकारियों द्वारा आवेदकों से प्राप्त मांगों एवं उनके निराकरण की जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की गई।
शिविर में व्यक्तिगत शौचालय की मांग के अंतर्गत प्राप्त 119 आवेदनों में से 23 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मनरेगा योजना के तहत बरबसपुर की हितग्राही जमोगी को निजी भूमि पर सूअर शेड निर्माण तथा आवेदक अनिकेत को मुर्गी शेड निर्माण की स्वीकृति दी गई। पेंशन संबंधी मांगों में कुल 30 आवेदनों में से 12 को सामाजिक सहायता कार्यक्रम योजना के तहत स्वीकृति मिली। हितग्राहियों में फूल बसिया तिर्की, छोटे लाल, देवनन्दन और शिवनाथ को पेंशन स्वीकृति आदेश वितरित किए गए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत गोद भराई और अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा 04 आवेदकों को राशन कार्ड वितरण किया गया। शिविर में उपाध्यक्ष जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सीईओ जनपद पंचायत सभी विभागों के अधिकारी, पंचायत सरपंच, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सूरजपुर जिले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं को लेकर जनता की सहभागिता उत्साहजनक रही है। अब तक जिले में कुल 83,441 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 66,258 आवेदनों का सफलतापूर्वक निराकरण किया जा चुका है। शेष 17,183 आवेदन अभी भी लंबित हैं, जिन पर कार्यवाही जारी है।प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सुशासन तिहार के दौरान कुल 2,225 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 1,460 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। 765 शिकायतें लंबित हैं, जिनका निवारण शीघ्र करने की दिशा में प्रशासन प्रयासरत है।
इसके अलावा, योजनाओं और सेवाओं के संबंध में कुल 81,216 मांगें दर्ज की गई, जिनमें से 64,798 मांगों का निराकरण किया गया है, जबकि 16,418 मांगें प्रक्रियाधीन हैं।गौरतलब है कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज समय सीमा की बैठक रखी गई थी। जिसमें सुशासन तिहार के लंबित आवेदनों को लेकर विभागवार समीक्षा की गई और समस्त अधिकारियों को इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज समय सीमा की बैठक रखी गई थी। जिसमें सुशासन तिहार के लंबित आवेदनों को लेकर विभागवार समीक्षा की गई और समस्त अधिकारियों को इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों मे सुशासन तिहार अंतर्गत मांग व शिकायत कम है वो शीघ्र इसका निराकरण करे वहीं जिन विभागों में ज्यादा प्रकरण लंबित है वो इसे नगण्य करने की दिशा में तेजी से कार्य करे। कलेक्टर के निर्देश पर प्रमुख विभाग विभागों की मांग व शिकायतों का वर्गीकरण कराया गया है, जिसमें प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आज तृतीय चरण अंतर्गत शुरू हुए समाधान शिविर के सफल संपादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। सभी अधिकारियों को सक्रियता के साथ शिविर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, इसके साथ ही आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही । उन्होने शिविर में आयुष्मान कार्ड व आधार अपडेट करने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्टॉल लगाने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सके और आधार कार्ड अपडेट हो सके ताकि पात्र हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके।
उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में पीएम आवास ग्रामीण व शहरी के सम्बंध में, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कार्ड निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। बैठक में डीएफओ श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सुशासन तिहार 2025 में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में लगातार मांग तथा समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसा पारा कल्याणपुर, जिला सूरजपुर छ.ग. की कल्याण महिला ग्राम संगठन एवं दीप महिला ग्राम संगठन की दीदीयों द्वारा सुशासन तिहार 2025 में समूह की गतिविधियों के संचालन के लिए आवेदन के माध्यम से भवन की मांग की गई थी। जिसका निराकरण करते हुए ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्राम संगठन की दीदीयों को बिहान योजना से संचालित गतिविधियों के लिए सामुदायिक भवन प्रदाय किया गया है। ग्राम पंचायत कल्याणपुर अन्तर्गत 60 महिला स्वं सहायता समूह द्वारा योजना से आजीविका गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, परंतु कल्याण महिला ग्राम संगठन एवं दीप महिला ग्राम संगठन को अपनी विभिन्न गतिवधियों से संचालन हेतु भवन नहीं मिलने के कारण कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था।
कल्याण महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती पूजा, सचिव श्रीमती पुष्पा एवं दीप महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष श्रीमती सविता यादव, सचिव गीता एवं अन्य सदस्यों द्वारा उन्हें भवन प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई है। उनका कहना है कि अब वे नये जोश के साथ अपने कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक निवर्हन करेगीं। दोनो संगठन ग्राम पंचायत के महिला स्व सहायता समूह की दीदीयों के साथ मिलकर सब्जी उत्पादन, तरबूज उत्पादन, गन्ना व्यवसाय, गुड व्यवसाय, सिलाई, किराना व्यवसाय कर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन करती है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत करकोटी की महिला समूह द्वारा भी सुशासन तिहार के माध्यम से भवन प्रदाय करने का मांग किया गया था, जिस पर त्वरित निराकरण करते हुए ग्राम पंचायत करकोटी के सरंपच कौशल सिंह की उपस्थिति में वैकल्पिक रूप से मनरेगा भवन प्रदाय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सुशासन तिहार में दिये गए इस सौगात से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना के दीदीयों को उम्मीद की एक नई किरण मिली है। अब उन्हें गतिविधियो की संचालन हेतु भवन आभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार का मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जिस हेतु सूरजपुर जिला प्रशासन पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सूरजपुर जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक सहायताएं प्रदान की गईं।जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम अगस्तपुर निवासी श्री अंबिका प्रसाद राजवाड़े (पिता श्री उजीत राम), जो कि 55ः अस्थि बाधित हैं, ने सुशासन तिहार के अंतर्गत ट्रायसिकल हेतु आवेदन किया था। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें ट्रायसिकल प्रदान किया गया।इसी क्रम में ग्राम भैयाथान, रजवारीपारा के 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्री गोविन्द राम (पिता श्री भानसाय), जो श्रवण बाधित हैं, को जिला अस्पताल सूरजपुर में कान की जांच के उपरांत आज कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा आज समाज कल्याण विभाग ने ग्राम जमदाई निवासी श्री तोता राम (पिता श्री बाल रूप) को व्हील चेयर तथा 80 वर्षीय अतिवृद्ध श्री देवधारी यादव को श्रवण यंत्र प्रदान किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : पुराना बस स्टैंड सूरजपुर में 02 अज्ञात बालक उम्र लगभग 05 वर्ष एवं 03 वर्ष (बालिका) घुमते हुए पाए गए है तथा पूछताछ में अपने घर का पता तथा माता-पिता के बारे में नहीं बता पा रहे है। दोनों बच्चों को सूरजपुर थाना द्वारा चाईल्ड लाईन के सुपुर्द किया गया है। जिसकी सूचना जिला बाल संरक्षण अधिकारी को दी गई, जिला बाल संरक्षण अधिकारी के निर्देश पर दोनों बच्चों को चाईल्ड लाईन द्वारा दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति सूरजपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा वहां से आदेश पर दोनों बच्चों को संस्था में सुरक्षित संरक्षित किया गया है। जिस समय बच्चे मिलें बालिका गुलाबी रंग के फ्रॉक में तथा बालक हॉफ शर्ट/पैंट में पाया गया, जिस किसी को उपरोक्त बच्चों के संबंध में जानकारी हो वह श्री मनोज जायसवाल जिला बाल संरक्षण अधिकारी मो.न. 7987721889 से संपर्क करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला पंचायत सूरजपुर के सभागार में साइबर क्राइम और वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव और वित्तीय जागरूकता के प्रति सचेत करना था। कार्यशाला की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में इसका संचालन जिला एनआरएलएम टीम के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में खगेन्द्र कुमार, राज्य वित्तीय समावेशन समन्वयक, माइक्रोसेव कंसल्टिंग लिमिटेड एवं नीति आयोग के डेवलपमेंट पार्टनर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बैंक प्रबंधक, (साइबर सेल) से विनोद सारथी ने प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों जैसे - फर्जी ओटीपी, लिंक, मोबाइल एप्लिकेशन और कॉलिंग फ्रॉड आदि से सावधान रहने के उपायों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यशाला में एनआरएलएम के पीआरपी एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से डाक सेवक सहित वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। श्री खगेन्द्र कुमार ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि एक अनिवार्य जीवन-कौशल है। उन्होंने बताया कि पासवर्ड साझा न करना, अंजान लिंक पर क्लिक न करना और बैंक प्रतिनिधि बनकर आए किसी भी व्यक्ति को जानकारी न देना जैसे सावधानियां अपनाकर हम साइबर धोखाधड़ी से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल ग्रामीण समुदाय को जागरूक करती हैं, बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाती हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करने की बात कही। कार्यशाला के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों के साथ संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने जो कुछ सीखा, उसका प्रस्तुतीकरण (प्रेजेंटेशन) भी किया गया, जिससे प्रतिभागियों की समझ और जागरूकता का आकलन किया जा सका। फिर पीआरपी इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी को जनपद पंचायत स्तर में देंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शिवानी जायसवाल के निर्देशन में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले की तहसील सूरजपुर और लटोरी में राजस्व संबंधी मामलों में तीव्रता से कार्यवाही करते हुए व्यापक निराकरण किया गया है। तहसील सूरजपुर में सीमांकन के लिए प्राप्त 68 आवेदनों पर कार्यवाही पूर्ण की गई। फौती नामांतरण के 40, बंटवारे के 43 और सामान्य नामांतरण के 17 मामलों में सभी का ऑनलाइन प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाही प्रारंभ की गई स त्रुटि सुधार के 32 मामलों में से व्यक्तिगत त्रुटियों का 100ः निराकरण किया गया एवं अन्य मामलों में आवश्यकतानुसार कार्यवाही की गई।
पट्टा प्रदाय हेतु 34 प्रकरणों की मौका जांच कर आवश्यक कार्यवाही की गई। ऋण पुस्तिका के 74 आवेदनों पर पूर्ण निराकरण कर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। अवैध कब्जा के 20 और पट्टा निरस्तीकरण के 9 आवेदनों पर आवश्यक जांच कर कार्यवाही की गई। नक्शा सुधार के 9 मामलों पर आवश्यक जांच कर कार्यवाही प्रारम्भ की गई स साथ ही प्रमाण पत्र निर्माण (जाति, जन्म, मृत्यु) के सभी 7 मामलों में प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके अतिरिक्त रिकॉर्ड दुरुस्ती, एफआरए, भूमि मांग (मुक्तिधाम, सड़क), मुआवजा, वोटर नामांकन, कोटवार नियुक्ति, नक्शा कटवाना जैसे कुल 79 मामलों का भी निराकरण किया गया। इसके अलावा तहसील लटोरी में फौती नामांतरण के 36 मामलों में सभी का ऑनलाइन पंजीयन किया गया। ऋण पुस्तिका के 25 में से 12 लोगों को वितरण किया गया एवं शेष में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। बंटवारे के 8 और पट्टा मांग के 76 प्रकरणों में पंजीयन कर आवश्यक कार्यवाही की गई। सीमांकन के 32 में से 7 प्रकरणों में सीमांकन पूर्ण किया गया। त्रुटि सुधार के 18 मामलों का 100 प्रतिशत निराकरण किया गया। गौरतलब है कि सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत तहसीलों में राजस्व प्रकरणों को लेकर की गई त्वरित निराकरण की कार्यवाही से आमजन को राहत मिली है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर की अध्यक्षता में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर एवं श्री संजय मरकाम, सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की आशंका होते ही त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने सर्विलांस सिस्टम को बेहतर करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डिप्टी कलेक्टर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम), तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से जुड़े सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
कलेक्टर ने विशेष रूप से फौती नामांतरण, भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित एवं विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता, अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों में मुआवजा भुगतान की स्थिति और वन अधिकार पट्टा जैसे विषयों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने और प्रक्रियाओं में गति लाने के स्पष्ट निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आम जनता को त्वरित और सुचारू सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है, इसके लिए सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। इसके अतिरिक्त, कलेक्टर श्री जयवर्धन ने ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविरों में सभी अविवादित प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे राजस्व मामलों को सरल और प्रभावी बनाते हुए जनहित में तत्परता से
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में सुशासन तिहार के अवसर पर जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का कार्य तीव्रता से किया जा रहा है। इसी क्रम में आज श्री सूरज कुमार प्रजापति एवं श्री धनेश्वर ने जिला परिवहन अधिकारी, सूरजपुर के हाथों अपने लाइसेंस प्राप्त किए। परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि आवेदकगण प्रतिदिन कार्यालय पहुंचकर सभी आवश्यक औपचारिकताएं समय पर पूर्ण कर रहे है, जिसके चलते उन्हें तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के अंतर्गत अब तक लगभग 32 आवेदकों ने शासन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया है। यह पहल न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को दर्शाती है, बल्कि आम नागरिकों को भी त्वरित सेवाएं प्रदान कर रही है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सुशासन तिहार के दौरान विभाग की प्राथमिकता यही है कि आम जनता को सुविधाजनक और समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : विभागीय परीक्षा 04 अगस्त से 11 अगस्त तक की तिथि का निर्धारण किया गया है। जिसमें सर्व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हो सकते है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए 10 प्रतिशत अंकों तक छूट दिये जाने का प्रावधान है। तत्संबंध में ऐसे परीक्षार्थी अपना जाति प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ उपलब्ध करायेंगे। परीक्षा में बैठने के इच्छुक अधिकारी व कर्मचारी की सूची 20 जून 2025 तक जिला कार्यालय स्थापना शाखा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि संकलित सूची आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर प्रेषित किया जा सकें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से जुड़ी रसोइयों को खाद्य सुरक्षा पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण निःशुल्क रूप से मेसर्स शिक्षा एवं कल्याण समिति, झारखंड द्वारा आयोजित किया गया, जो कि खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण से अधिकृत प्रशिक्षण संस्था है। यह कार्यक्रम आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, छत्तीसगढ़ के निर्देश एवं श्री हरिशंकर पैकरा, अभिहीत अधिकारी सह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), महासमुन्द के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्रों में श्रीमती ज्योति भानु, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री शंखनाद भोई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी की सक्रिय उपस्थिति रही।
जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विकासखण्ड अधिकारियों द्वारा चयनित रसोइयों को खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन (बुनियादी) प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें विकासखण्ड महासमुंद से 33, बागबाहरा से 36 पिथौरा से 46, बसना से 30 एवं सरायपाली से 17 रसोइयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य रसोइयों को खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता एवं पौष्टिकता से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करना था, जिससे कि स्कूली बच्चों को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित किया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रसोइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भविष्य में अपने कार्यों में गुणवत्ता और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के त्वरित समाधान हेतु प्रशासन द्वारा प्रभावी पहल की जा रही है। इसी कड़ी में सरायपाली अंतर्गत ग्राम कांवरपाली में जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल की सुविधा प्रदान की गई। वहीं बसना के ग्राम पंचायत गणेशपुर निवासी श्री किशोर कुमार साहू को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
ग्राम कांवरपाली में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल प्रदाय शुरू
सरायपाली विकासखंड के ग्राम कांवरपाली में नल जल योजना के तहत जल प्रदाय में आई समस्या का समाधान कर दिया गया है। आवेदक श्री जयराम चौहान एवं श्री मुखलेन्द्र सागर पटेल द्वारा जल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।प्रशासन ने इस समस्या का त्वरित निराकरण करते हुए 26 अप्रैल 2025 को जल जीवन मिशन योजना के उच्च स्तरीय जलागार के माध्यम से जल प्रदाय प्रारंभ किया। अब ग्राम कांवरपाली के सभी घरों में नल के माध्यम से स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इस पहल से ग्रामवासियों को बड़ी राहत मिली है और वे अब नियमित जल आपूर्ति का लाभ उठा रहे हैं। इस समाधान के लिए ग्रामवासियों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ग्राम सभा प्रस्ताव पर गणेशपुर निवासी किशोर कुमार को मिला जाति प्रमाण पत्रसुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बसना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत गणेशपुर के निवासी श्री किशोर कुमार, पिता श्री शशि कुमार, जाति ओड़िया को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है। यह प्रमाण पत्र ग्राम सभा गणेशपुर के प्रस्ताव के आधार पर विधिवत रूप से जारी किया गया। यह पहल शासन की तत्परता एवं जनहितकारी योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन का प्रतीक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रक्तदान कर आम लोगों के जीवन बचाने में योगदान दें-कलेक्टर
कोरिया : कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह जी के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मई 2025 को विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला अस्पताल, बैकुंठपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनहत में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा है कि जीवन के लिए एक-एक बूंद खून का बड़ा महत्व है ऐसे में 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर पर पहुंचकर अधिक से अधिक नागरिक रक्तदान कर आम लोगों के जीवन बचाने में योगदान दें। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री महेंद्र बेद, उपाध्यक्ष श्रीमती गीता राजवाड़े ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि इस पुनीत कार्य में भाग लेकर श्रक्तदान महादानश् को सफल बनाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समाधान शिविर के पहले दिन बिरकोनी, कोमाखान, गोपालपुर एवं तुमगांव में लगा शिविर
समस्याओं के समाधान की दी गई जानकारी
महासमुंद : सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का आगाज आज जिले के विकासखंड पिथौरा अंतर्गत ग्राम गोपालपुर हाई स्कूल भवन, बागबाहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोमाखान, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी एवं नगरीय निकाय तुमगांव वार्ड क्रमांक 14 में हुआ। समाधान शिविर के पहले दिन विधायकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सहित आला अधिकारी शिविर में शामिल हुए। बिरकोनी शिविर में 12 ग्राम पंचायतों से कुल 11639 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसका निराकरण किया गया। यहां मांग के 11558 एवं शिकायत के 81 आवेदन प्राप्त हुए थे।
महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी में आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिशा रामस्वरूप दीवान, जनपद सदस्य श्रीमती विजयलक्ष्मी जांगडे़, सरपंचगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा कार्यक्रम में मौजूद थे।शिविर में मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि संवाद से समाधान तक शिविर के उद्देश्य से आयोजित शिविर में जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार वंचितो और अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। शिविर में श्री सिन्हा ने विभागीय योजना स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉल प्रभारी और हितग्राहियों से चर्चा कर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।
महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला गैस योजना आदि का लाभ शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए सरकार कमर कसी है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वे का कार्य 15 मई तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी की हर कच्चे छत वाले परिवार को पक्का छत मुहैय्या कराया जाएगा। महतारी वंदन योजना अंतर्गत पुनः पोर्टल खुलने पर छूटे हुए का नाम जोड़ा जाएगा। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि महासमुंद क्षेत्र में भी तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महासमुंद में इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय का निर्माण जल्द होगा। बीटीआई रोड में गौरव पथ का टेंडर हो गया है। वहीं महासमुंद से तुमगांव तक के चौड़ीकरण के लिए टेंडर का कार्य प्रक्रिया में हैं। अंचल में खाद की दिक्कत न हो इसलिए बड़े गोदाम बनाए जा रहे हैं। किसान साथियों को राज्य बीज निगम से ट्रैक्टर खरीदने पर छूट दी जाएगी। उन्हांने कहा कि विष्णु के सुशासन में जनता की हर मांग पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाएं। इस अवसर पर शिविर में आए ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अभिनंदन पत्र, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड एवं पौध वितरण भी किया गया। शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य समस्या के निदान के लिए है। अधिकारी जनता की हितों को ध्यान में रखते हुए समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यहां विभागीय स्टॉल भी लगाए गए हैं जहां योजनाओं की जानकारी लेकर पात्रतानुसार लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों को भी इस शिविर में सुलझाया जा रहा है। श्री चंद्राकर ने लोगों से शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की भी अपील की। शिविर में श्री प्रकाश शर्मा, श्री मुन्ना साहू, बिरकोनी सरपंच श्री चंदन चंद्राकर, श्री तुला साहू, श्री तेजेन्द्र शर्मा, जनपद सीईओ श्री बी.एस. मंडावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।
गोपालपुर शिविर में बसना विधायक श्री सम्पत अग्रवाल एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह शामिल हुएविकासखण्ड पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर हाई स्कूल भवन में आयोजित समाधान शिविर में बसना विधायक श्री सम्पत अग्रवाल एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह शामिल हुए। इस अवसर पर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली गई और आम जनता से समस्याओं के समाधान के बारे भी जानकारी ली। शिविर में विधायक श्री अग्रवाल ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर शिविर में आए ग्रामीणों को मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अभिनंदन पत्र, राशन कार्ड प्रदाय किया गया। इसी तरह तुमगांव और कोमाखान में आयोजित शिविर में जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण पहुंचे।
ज्ञात है कि सुशासन तिहार का तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 30 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 49 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 6 मई 2025 को विकासखंड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत गनेकेरा एवं सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केंदुवा में शिविर आयोजित होगा। 7 मई को नगरीय निकाय महासमुंद अंतर्गत टॉऊन हॉल वार्ड नम्बर 06 महासमुंद में समाधान शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह 8 मई को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बेमचा हाई स्कूल में, 9 मई को पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पेण्ड्रावन पूर्व माध्यमिक शाला भवन, बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बड़ेसाजापाली हाई स्कूल परिसर, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया, सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत छुईपाली मिडिल स्कूल में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के त्वरित समाधान हेतु प्रशासन द्वारा प्रभावी पहल की जा रही है। इसी कड़ी में उपतहसील भंवरपुर के ग्राम खोगसा निवासी कृषक श्री तेजराम एवं श्री महेन्द्र ने अपनी पुरानी एवं जीर्ण-शीर्ण ऋण पुस्तिकाओं के स्थान पर द्वितीय प्रति की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में राजस्व अधिकारियों द्वारा किसानों की इस आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्यवाही की गई, जिसके फलस्वरूप दोनों कृषकों को उपतहसील कार्यालय में उनकी नई ऋण पुस्तिकाएं प्रदान की गईं।इसी प्रकार तहसील कोमाखान के ग्राम बकमा निवासी कृषक श्री खेमराज पिता नारायण पटेल ने भी सुशासन तिहार के दौरान किसान किताब के लिए आवेदन किया था। राजस्व अधिकारी द्वारा उनके आवेदन का प्राथमिकता से निराकरण करते हुए आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण की गईं और उन्हें उनकी किसान किताब प्रदान की गई। इस दस्तावेज से उन्हें अब भूमि संबंधी जानकारी, ऋण प्रक्रिया, कृषि योजनाओं में सहभागिता तथा विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में सुविधा प्राप्त होगी।प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता से प्रभावित होकर किसानों ने संतोष व्यक्त किया और सुशासन तिहार की पहल की सराहना की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटीपाली के आश्रित ग्राम हेड़सपाली में एक सकारात्मक और अच्छी पहल देखने को मिली, जहां सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे पांच व्यक्तियों को पुनः समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया। अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज खांडे के निर्देश में नायब तहसीलदार अर्पण कुर्रे, भंवरपुर चौकी प्रभारी, सरपंच, आवेदकगण और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण समाधान निकाला गया। सभी संबंधित पक्षों को समझाइश दी गई और आपसी सहमति से प्रकरण का शांतिपूर्ण निराकरण किया गया।
इस पहल के माध्यम से न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिला, बल्कि पीड़ित व्यक्तियों के जीवन में भी एक नई आशा का संचार हुआ। सुशासन तिहार के तहत यह कार्रवाई ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासनिक संवेदनशीलता और सहभागिता का प्रमाण है, जो समाज को जोड़ने और खुशहाल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और भविष्य में सामाजिक एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। यह तिहार वास्तव में "खुशियों का तिहार" बन गया, जहां इंसानियत और इंसाफ की जीत हुई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अभिनव पहल सुशासन तिहार जनकल्याण और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। इस अभियान के तहत लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है और आवेदकों को राहत मिल रही है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 29 तारबहार निवासी श्री गुरुमुख सिंह अरोरा की समस्या का समाधान हुआ है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन तकनीकी कारणवश उनका कार्ड नहीं बन पाया था, जिससे उन्हें योजना को लाभ नहीं मिल पा रहा था। सुशासन तिहार के मद्देनजर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में उनके आवेदन को गंभीरता से लिया गया और उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया।आयुष्मान कार्ड बनने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि उनका कार्ड तैयार हो गया है और अगले ही दिन उन्हें कार्ड हाथों में प्रदान कर दिया गया। इस त्वरित कार्रवाई से प्रसन्न होकर श्री अरोरा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि सरकार की इस संवेदनशील पहल से मुझे और मेरे परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा की बड़ी सुविधा प्राप्त हुई है। अब अच्छे इलाज के लिए इस कार्ड का उपयोग कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड एक ऐसा स्वास्थ्य बीमा कार्ड है, जिसके माध्यम से पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज भारत सरकार द्वारा अधिकृत अस्पतालों में प्राप्त होता है। श्री अरोरा कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में जनसरोकार से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु सजगता और तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
*सुशासन की स्थापना को लेकर सरकार लगातार प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य
*समस्याओं के निराकरण की जानकारी देने लगेंगे 66 समाधान शिविर
*जिले में 2 लाख 08 हजार 438आवेदन मिले,
*एक लाख 73 हजार 735 आवेदनों का हो चुका निराकरण
बिलासपुर : कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सुशासन तिहार 2025 के संबंध में पत्रकार वार्ता ली। प्रेस वार्ता जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में सुशासन की स्थापना को लेकर लगातार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। शासन प्रशासन के हर स्तर पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शासकीय कार्यों में पारदर्शिता आए। योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो और इनका लाभ उन जरूरतमंद वर्गों तक समयबद्ध ढंग से पहुंचे, जिनके लिए योजनाएं बनाई गई हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की मंशानुरूप सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, एडीएम श्री शिव कुमार बनर्जी एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
मीडिया को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेशभर में "सुशासन तिहार" का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न माध्यमों से आम जनता से आवेदन प्राप्त किए गए। दूसरे चरण में इन आवेदनों को स्कैन कर विभागीय अधिकारियों को भेजा गया और निराकरण की कार्रवाई शुरू की गई। तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 31 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 66 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें नगरीय क्षेत्रों में 24 और ग्रामीण क्षेत्रों में 42 शिविर आयोजित होगा। इन शिविरों का आयोजन 5 मई से प्रारंभ होगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
कलेक्टर ने कहा कि शिविर में जनता को उनके आवेदन की स्थिति और समाधान की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी और आवेदन की सुविधा दी जाएगी। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत जिले में मांग एवं समस्याओं से संबंधित कुल दो लाख 8 हजार 438 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें मांग आधारित दो लाख 02 हजार 581एवं शिकायत से संबंधित 5857 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मांग के एक लाख 70 हजार 739 आवेदन एवं शिकायत के 2 हजार 296 आवेदन कुल एक लाख 73 हजार 735 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी, उपमुख्यमंत्री मंत्रीगण,सांसद,विधायकगण स्वयं शिविरों में शामिल होंगे और आमजनता से सीधा संवाद करेंगे और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर समीक्षा बैठक भी। आयोजित की जाएगी जिसमें योजनाओं की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में समाधान शिविरों में भाग लें और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से करें ताकि अंतिम व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुंचे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसानों का प्राथमिकता से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के दिए निर्देश
जशपुरनगर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने रविवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कृषि, सहकारिता समिति एवं बैंकों की संयुक्त बैठक लेकर जिले के किसानों का प्राथमिकता से के.सी.सी. बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगामी खरीफ मौसम में कृषकों को फसल उत्पादन हेतु आवश्यक ऋण वितरण शत-प्रतिशत करने तथा सभी कृषकों को के.सी.सी. योजना से जोड़ने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कृषि विभाग के मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा समिति प्रबंधक से के.सी.सी कार्य में आने वाले समस्याओं पर चर्चा कर शीघ्र ही छुटे हुए शेष कृषकों का के.सी.सी बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। किसानों को धान के बदले अन्य फसल, खाद बीज की व्यवस्था करने तथा धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जल जागृति जशपुर के अंतर्गत जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के 32वें दिन का आयोजन जनपद पंचायत बगीचा के ग्राम पंचायत भितघरा में किया गया। वाटर हीरो नीरज वानखड़े ने उपस्थित लोगों को विभिन्न मॉडल्स के माध्यम से जल संरक्षण के उपायों को समझाया। विभिन्न खेल गतिविधियों के द्वारा जल बचाने के लिए लोगो से आग्रह किया। उपस्थित लोगों से संवाद के माध्यम से जल बचाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रत्यक्ष संवाद व लोगों की भागीदारी तथा विभिन्न गतिविधियां के माध्यम से रोचक जानकारी देते हुए जल संरक्षण के महत्व को सरल तरीके से विस्तृत रूप से समझाया।
पद्मश्री जागेश्वर यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा जल जागृति जशपुर अंतर्गत 32 दिवसीय जल जागरूकता कार्यक्रम पानी बचाने हेतु जिला प्रशासन की नई पहल है। आज का यह कार्यक्रम जल जागृति का समापन कार्यक्रम नहीं अपितु जल बचाने की शुरुआत का दिन है। अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने भविष्य के लिए पानी बचाए। प्रकृति निस्वार्थ भाव से हमें अपने अनमोल धरोहर देती है पर हम सभी अपने अपने स्वार्थ के अनुरूप इसका दोहन कर रहे है पानी इसमें सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके बिना इस पृथ्वी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है,इसलिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम जल और प्रकृति की रक्षा करे। जागरूकता अभियान के माध्यम से जल संरक्षण हेतु प्रशासन ने पहल की है अब हम सभी को मिलकर इसे आगे ले जाना है और जशपुर में जल स्रोतों को पुनर्जीवित करना है।जल बचाने की शुरुवात हमे अपने घर से करना चाहिए। जल आज की बहुत बड़ी आवश्यकता है, आने वाली पीढ़ी के लिए हमें अधिक से अधिक जल बचाना जरूरी है।
श्रीमती मोनिका टोप्पो जिला पंचायत सदस्य और अरविंद गुप्ता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने सभी से जल बचाने का आह्वान किया उपस्थित लोगों को जल बचाने और वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित करते हुए सभी को जल संरक्षण के लिए आगे आने हेतु कहा। जल हमारे जीवन के लिए अभिन्न अंग है। अगर हमें अपने भावी पीढ़ी के लिए जल बचाना है तो हमें अभी से जल बचाना होगा। ये केवल एक व्यक्ति से संभव नहीं है हम सभी को मिलकर सम्मिलित प्रयास से जल बचाना है।जल बचाने की शुरुआत हमे अपने घर से करना है।
कार्यक्रम में पद्मश्री जागेश्वर यादव, मोनिका टोप्पो जिला पंचायत सदस्य, अरविंद गुप्ता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बगीचा, शांति नन्दन तिर्की, दीपक एक्का व भारत गुप्ता जनपद सदस्य बगीचा, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत जशपुर, अनुविभागीय अधिकारी ग्रायांसे, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बगीचा, डिप्टी रेंजर वन विभाग, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, जनपद पंचायत बगीचा, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एन आर एल एम बगीचा, विभिन्न ग्राम पंचायतों भितघरा, टांगरडीह, गुरमहाकोना, कुटमा, सुतरी, रेंगले, जुरुडांड, कलिया, बुटंगा, साहीडांड, सरबकोंबो, पंडरीपानी, रनपुर, कुदमुरा, करमा, तंबाकछार, रमसमा, बच्छराव, गायलूंगा के सरपंच, सचिव, पंच, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह की दीदियां, आसपास के गांवों के 1000 से अधिक संख्या में ग्रामीणजन व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिजली आपूर्ति पुनः हुई बहाल, ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम पंचायत बोखी में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बाधित विद्युत सप्लाई पुनः प्रारंभ हो गई है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रति आभार व्यक्त किया।
विकासखंड फरसाबहार के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोखी के बाबाजी पारा में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर इस समस्या के बारे में बताया और इसके जल्द समाधान की मांग की। कैंप कार्यालय की त्वरित पहल पर विद्युत विभाग के द्वारा वहां पर ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। जिससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जन समस्या का निवारण तत्परता से किया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या आने पर इसके तत्काल निराकरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतिमा ने ग्राम एकम्बा में सोलर ड्यूल पंप के बंद होने की दी थी जानकारी
क्रेडा विभाग द्वारा नया पंप का लगाकर संयंत्र को किया गया चालू
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जशपुर जिले अतंर्गत सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त हुई मांगों और शिकायतों को सभी विभागों द्वारा प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में क्रेडा विभाग द्वारा सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों को चरणबद्ध तरीके से निराकरण की कार्यवाही की जा रही है और आवेदकों को उनके दिए गए आवेदन पर की गई कार्यवाही से अवगत भी कराया जा रहा है।
क्रेड़ा विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि बगीचा विकासखण्ड के एकम्बा निवासी श्रीमती प्रतिमा टोप्पो द्वारा सुशासन तिहार 2025 में आवेदन कर ग्राम एकम्बा में सोलर ड्यूल पंप के अकार्यशील होने की सूचना दी थी।विभाग द्वारा 29 अप्रैल 2025 को कलस्टर टेक्निशियन द्वारा नया पंप का स्थापना कर संयंत्र को पूर्ण रूप से कार्यशील किया गया है और इसकी सूचना संबंधित आवेदक को दे दी गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पोड़ी निवासी कमला बाई के परेशानी का सुशासन तिहार 2025 में निराकरण हो गया है। कमला बाई सुशासन ने तिहार के दौरान आवेदन देकर अपने परेशानियों से अवगत कराया था। आवेदन में उन्होंने अवागमन में परेशानी का उल्लेख करके मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय किए जाने हेतु मांगी रखी थी और उनके आवेदन का निराकरण जिला पचायत जशपुर में 24 मई 2025 को छत्तीसगढ़ शासन के राज्यपाल श्री रमेन डेका के द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय किया गया।
कमला ने मोटराइज्ड साइकिल मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब उनकी आगमन व पेंशन की परेशानी खत्म हो गयी। उन्हें दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ भी शासन से मिलता है। सुशासन तिहार 2025 के कार्यक्रम में उनकी परेशानी का निराकरण कम समय में हो गया। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। ग्राम पोड़ी पंचायत में निवासरत कमला बाई के आय का मुख्य साधन कृषि व्यवसाय का कार्य करके अपना जीवन यापन करना है। दिव्यांग (अस्थी बाधित) होने के कारण कमला को आवागमन में आने जाने या निजि काम के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। और वह किसी परिवार वालो की मदद से ही एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहायता लेनी पड़ती थी।