- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला शिक्षा कार्यालय में आज बुधवार को पीएमश्री स्कूलों में समर कैंप के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे एवं जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा की गई। बैठक में समर कैंप के आयोजन के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि समर कैंप का आयोजन दिनांक 13 मई से 22 मई 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक किया जाएगा। इस आयोजन में समस्त विद्यार्थी, शिक्षकगण, पालकगण एवं विशेष शिक्षकों को सादर आमंत्रित किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. बंजारे ने बताया कि दस दिवसीय समर कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स लगवाने, प्रतिभागियों के लिए भोजन, जलपान, स्टेशनरी की समुचित व्यवस्था करने तथा आयोजन की पंजी संधारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही फर्स्ट एड, ग्लूकोज, विशेषज्ञों की व्यवस्था एवं मानदेय प्रदान करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। यह भी तय किया गया कि प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्तर के अनुसार अलग-अलग विधाओं में गतिविधियां संचालित की जाएंगी। शासन स्तर पर समर कैंप की जानकारी ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अपलोड की जाएगी तथा फोटो एवं वीडियो जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को प्रेषित किए जाएंगे
बैठक में जिला सहायक परियोजना अधिकारी श्री सुनील झा, परीक्षा जिला नोडल अधिकारी श्री एसपी कोशले, एपीसी श्री भूपेन्द्र कुमार साहू, श्री धनंजय प्रसाद शर्मा सहित जिले के समस्त पीएमश्री स्कूलों के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुखगण उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों में श्रीमती सुदेशा चटर्जी, श्रीमती धनेश्वरी करभाल, श्रीमती टुकेश्वरी राजपूत, श्रीमती राजेश्वरी नेताम, श्री राजेन्द्र कुमार टांडिया, श्री भोजसिंह वर्मा, श्री बलदेव कंवर, श्री राघवेंद्र साहू, श्री मालिकराम, श्री मनीष चौबे, श्री बीके देवांगन, श्रीमती अर्चना साव, श्री अनिल कुमार डहाले सहित अन्य गणमान्यजन सम्मिलित हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
9 मई को बेरला के ग्राम खम्हरिया म.और बेमेतरा के ग्राम उमरिया में आयोजित होंगे।
बेमेतरा : सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत तीसरा चरण समाधान शिविर कल 8 मई-2025 ( गुरुवार ) जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम मुरता के मिनी स्टेडियम / दशहरा मैदान में आयोजित होगा । इस क्लस्टर में मुरता सहित ग्राम पंचायत कामता, रनबोड़, घोघरा, मानिकपुर, मोतिमपुर, अतरगवां, गाड़ामोर, झाल, गांगपुर, बोरतरा, मोहतरा, हरमुड़ी, भैसामुडा, कौडिया शामिल है । इसी प्रकार 8 मई को ही जनपद पंचायत साजा के ग्राम पंचायत जेवरा, स्कूल भवन में लगेगा । इसमें जेवरा सहित 12 ग्राम पंचायत कोपेडबरी, उमरवानगर, गोपालपुर, टिपनी, बनरांका, नवागांवकला, सौंरी, पतोरा, डंगनिया, खाती, हथमुड़ी को शामिल किया गया है । इन गाँवों के लोगों के सामने समाधान पेटी में दिए गए आवेदनों के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारी बतायेंगे ।
9 मई शुक्रवार को भी दो समाधान शिविर जनपद पंचायत बेरला के ग्राम खम्हरिया म. ग्राम पंचायत भवन में आयोजित होगा । इसमें खम्हरिया म. सहित 11 ग्राम पंचायत संण्डी, बहिंगा, डंगनिया ब, बहेरघट, सत्धा, सिंधौरी, देवरबीजा, घोटमर्रा, खम्हरिया डी, भेड़नी शामिल किया गया है । वही जनपद पंचायत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के ग्राम उमरिया हाई स्कूल, परिसर में आयोजित होगा । इस शिविर में उमरिया सहित 13 ग्राम पंचायत पचभैया, सुखाताल, करमतरा, लालपुर, कोदवा, सनकपाट, बहरबोड, जांता, बेरा, बेतर, चिल्फी, बंधी को शामिल किया गया है ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 के लिए उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिले में कुल 70,375 विद्यार्थियों का पंजीयन छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल में किया गया, जिसमें 29,059 बालक एवं 41,316 बालिकाएँ शामिल हैं। अब तक इन विद्यार्थियों में से 97 प्रतिशत को छात्रवृत्ति की राशि का सफलतापूर्वक भुगतान किया जा चुका है। शेष विद्यार्थियों का भुगतान उनके बैंक खाते में आधार सीडिंग न होने अथवा खाते में लेन-देन की सक्रियता न होने के कारण लंबित है। जिला प्रशासन ने संबंधित पालकों एवं शिक्षकों से अपील की है कि वे शीघ्रता से आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराएं ताकि सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जा सके।
इसी प्रकार जिले में जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र निर्माण का कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। अब तक इस दिशा में 99 से 100 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है। यह उपलब्धि जिला कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संभव हुई है। इस अभियान में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अरुण कुमार खरे, श्री जयप्रकाश करमाकर, श्री नीलेश चन्द्रवंशी, श्री लोकनाथ बांधे तथा प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती स्नेहलता महेश्वरी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन आगामी दिनों में भी शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु प्रतिबद्ध है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत एरमशाही में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत श्रीमती ईश्वरी साहू के विरुद्ध हितग्राही से आवास योजना का लाभ देने हेतु ₹10,000 की मांग एवं वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच में ग्रामीणों एवं शिकायतकर्ता के बयानों तथा आडियो प्रमाणों के आधार पर आरोप सिद्ध पाए गए। इनका यह कृत्य सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 एवं सेवा शर्तों के विरुद्ध पाए जाने पर छत्तीसगढ़ संविदा भर्ती अधिनियम 2012 के तहत सेवा से पृथक किया गया है।
इसी प्रकार, ग्राम पंचायत तेन्दुवा में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत श्री नारायण साहू, जिनके विरुद्ध भी ग्राम पंचायत एरमशाही में हितग्राही से अवैध वसूली एवं पंचायत कार्य में अनधिकृत दखलंदाजी की शिकायत सिद्ध हुई, उन्हें भी संविदा नियमों के अंतर्गत पद से पृथक कर दिया गया है।ग्राम पंचायत एरमशाही की आवास मित्र श्रीमती नीरा साहू के विरुद्ध ₹25,000 की मांग कर आवास किश्त जारी करने के आरोप में शिकायत प्राप्त हुई थी। आडियो साक्ष्य एवं उनके स्वयं के स्वीकारोक्ति के आधार पर दोष सिद्ध होने पर उन्हें भी आवास मित्र पद से सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है ।
जनपद पंचायत नवागढ़ प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि योजनाओं में पारदर्शिता और पात्र हितग्राहियों को बिना किसी दबाव अथवा वसूली के लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता है। अनियमितता अथवा भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने किया उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ
25 गांवों के 40 हजार किसानों और ग्रामीणों को मिली सुविधा
बिलासपुर : सुशासन तिहार में सकर्रा(तखतपुर )के ग्रामीणों को उप तहसील की सौगात मिली। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने समारोह पूर्वक उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के अनुरूप सकरी तहसील के ग्राम सकर्रा को उप तहसील बनाया गया है। यहां नायब तहसीलदार सुश्री नेहा कौशिक की पदस्थापना भी कर दी गई है। तखतपुर विधायक श्री धरमजीत सिंह के पहल एवं प्रयासों से सकर्रा में उप तहसील का कार्यालय शुरू हो सका है। उप तहसील कार्यालय शुरू होने से ग्रामीणों और किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। राज्य सरकार की प्रशासनिक विकेंद्रीकरण की नीति के फलस्वरूप यह उप तहसील शुरू किया गया है। इससे उस इलाके के 7 पटवारी हल्कों के 25 गांवों के 40 हजार किसानों और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्हें अब 25 किमी की लम्बी दूरी तय कर राजस्व संबंधी छोटे-मोटे कामों के लिए सकरी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शुभारंभ के अवसर विधायक श्री धरमजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष माधुरी वस्त्रकार, श्री दीपक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एडीएम श्री शिव कुमार बनर्जी, एसडीएम शिव कंवर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राजस्व विभाग के कामकाज में सुधार हुआ है। राजस्व मामलों के जल्द निपटारे के लिए उप तहसील कार्यालय शुरू किया गया है। सुशासन तिहार में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार पूरी रफ्तार से काम कर रही है। हमारी सरकार अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक का विकास हो, उनके सपने पूरे हो, इसके लिए लगातार काम कर रही है। विधायक श्री धरमजीत सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है। सकर्रा पुराना गांव है, अब यहां के लोगों के राजस्व मामले तेजी से निपटेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में विकास की किरण दूरस्थ गांवों में पहुंच रही है। जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सकर्रा उप तहसील में अमसेना राजस्व निरीक्षक मण्डल के 7 पटवारी हल्का शामिल होंगे। इनमें पटवारी हल्का 33 के अंतर्गत ग्राम कोड़ापुरी, मेड़पारा बाजार, सकेती, सांवाताल, पटवारी हल्का 34 के ग्राम कुरेली, केकराड़, ठाकुरकांपा, खजुरी, पटवारी हल्का 35 के ग्राम मुरू, पथराली, बुटेना, कबराकांपा, पटवारी हल्का 36 के ग्राम खरकेना, मेड़पार छोटा, डिघोरा, पटवारी हल्का 37 के ग्राम छतौना, बोड़सरा पाली, हल्का नम्बर 38 के ग्राम अमसेना, बेलमुण्डी तथा पटवारी हल्का 39 के ग्राम सकर्रा, कोपरा, सिधिरी, उड़ेला एवं सरसेनी शामिल हैं। नवगठित उप तहसील सकर्रा के उत्तर दिशा में तखतपुर तहसील, दक्षिण में बिल्हा तहसील, पूर्व में सकरी तहसील एवं पश्चिम में मुंगेली जिला का पथरिया तहसील स्थित है। इसका क्षेत्रफल 10433 हेक्टेयर है। नए उप तहसील कार्यालय शुरू होने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समस्याओं का निराकरण करने मनाया जा रहा सुशासन तिहार
गांव के विकास के लिए सतत् प्रयास कार्य कर रही शासन-प्रशासनरू- विधायक श्रीमती पैकराबलरामपुर : सुशासन तिहार के तीसरे दिवस कुसमी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदो के मैदान में आम और पीपल पेड़ के नीचे समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित होकर अपने-अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानी।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य शासन गांव के विकास और प्रगति के लिए सतत् कार्य कर रही हैं और आने वाले समय में इस क्षेत्र में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन अंतर्गत सुशासन तिहार आपके द्वार तक पहुंची जहां आपकी मांग और शिकायत, समस्या संबंधित आवेदन लिए गए। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने अब समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शासन की यही मंशा है कि आपकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। साथ ही समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले यह सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से सभी मांगों और समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करने की बात कही।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज ने कहा कि 8 अप्रैल से सुशासन तिहार शुरू हुआ है, जिसमें आवेदन लेकर सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों से कहा कि प्रशासन आपके द्वार तक पहुंच रही है। इसके लिए एक कदम आपको बढ़ाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और सजग रहना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर स्थल में पहुंच शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जानकारी एवं निराकरण के संबंध में जानकारी दी। शिविर में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती पैकरा के द्वारा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत 3 हितग्राहियों को ट्राइसिकल, राजस्व विभाग के द्वारा 01 हितग्राही को किसान किताब और बी-1, 1 हितग्राही को वन अधिकार पत्र पुस्तिका, 1 हितग्राही को फौती नामांतरण और बी-1, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 08 हितग्राहियों का जॉब कार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 हितग्राही को व्यय वंदन कार्ड, 1 हितग्राही को बैसाखी, शिक्षा विभाग के द्वारा 7 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र तथा श्रम विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को श्रम कार्ड का वितरण किया गया।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती बसंती भगत, उपाध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो। जिसे पूरा करने के लिए वह जीवन भर मेहनत करता है। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए स्वयं का पक्का आवास बना पाना एक सपने जैसा होता है। उस सपने को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत गरीब लोगों को स्वयं का आवास बनवाने के सपने को साकार कर रहीे है। ऐसी ही कहानी हैं जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ से श्रीमती फूलों की। जिसकी उम्र 40 वर्ष हो चुकी है, उसके पास अपना पुश्तैनी कच्चा आवास था। जिसमें वह अपने के साथ मुश्किल से जीवन यापन कर रही थी। और बरसात के मौसम में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में पक्का आवास बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। शासन से अनुदान में मिली राशि से अपना पक्का मकान बना कर अब वह अपने बच्चों के साथ पक्के मकान में रहती है। श्रीमती फूलो पति परसू राम ने बताया कि उनका कच्ची दीवार वाला पुराना घर था, जिसके उपर पन्नी तान कर गुजारा चल रहा था। बरसात के दिनों में जब मूसलाधार बारिश होती थी तो घर के चारो तरफ पानी ही पानी भर जाता था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण घर बनवाने की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी। एक दिन ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक उनके घर आये और उन्होंने मेरा आधार कार्ड और बैंक पास बुक मांगा और उन्होंने मोबाइल पर पंजीयन कराया। कुछ दिनों बाद आवास स्वीकृत होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पहली बार में मुझे यकीन नहीं हुआ लेकिन मैंने बैंक जाकर पता किया तो मेरे खाते मे पैसे आ गये थे। मैंने अपना घर बनाना शुरू कर दिया। आवास की धन राशि तथा मनरेगा की मजदूरी मिलाकर मिले पैसों से अपना आवास बनवाया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने घर बनवाने के लिये धनराशि उपलब्ध कराकर मेरी अंधेरी जिंदगी में रोशनी लाने का काम किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 के तहत् प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बगडोल में सुशासन तिहार के दौरान व्यतिगत शौचालय की मांग करते हुए हितग्राही पूरण राम एवं कृष्णा राम द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जनपद पंचायत द्वारा उनके आवेदनों का समाधान करते जांच में पात्र होने पर आवेदकों को व्यतिगत शौचालय निर्माण प्रारम्भ करने हेतु अनुमति दी गई है। व्यतिगत शौचालय निर्माण की स्वीकृति पत्र आज क्षेत्र के बीडीसी द्वारा अपने हाथों से हितग्राही पूरण राम एवं कृष्णा राम को प्रदान की गई है। इस अवसर पर सरपंच, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पंच, और ग्रामीण उपस्थित थे।
-
कलेक्टर ने सुशासन तिहार के आवेदनों की समीक्षा कीमुख्यमंत्री किसी भी गांव में आकस्मिक निरीक्षण करके लोगों के आवेदनों की जानकारी लेंगे
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर सुशासन तिहार के प्राप्त और निराकृत आवेदनों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का समाधान कारक निराकरण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का किसी भी शिविर और गांव में आकस्मिक निरीक्षण करने हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। इस दौरान वे हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, राजस्व विभाग के प्रकरण फवती, नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, आय, जाति, निवास के निराकरण प्रकरणों की स्थिति की जानकारी और अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को अपने विभाग के सभी पैरामीटर का परीक्षण करने के लिए कहा और जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार, वन मंडलाधिकारी श्री शशि कुमार और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने विद्युत विभाग को नया कनेक्शन, खंभा की मांग और ट्रांसफार्मर की मांगों का भी निराकरण करने के लिए कहा है। खाद्य विभाग के अधिकारियों को राशनकार्ड बनवाने, नाम का विलोपन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने के कार्य को करने के लिए कहा है। और हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने जिला पंचायत के अंतर्गत मजदूरी भुगतान के प्रकरणों का भी निराकरण करने के और किसानों को सौर सुजला योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को संस्थागत प्रसव, सिकल सेल, टीकाकरण सहित मरीजों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के लंबित प्रकरणों जिले के बिगड़े हैंड पंप को सुधारने के निर्देश दिए हैं। किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज की उपलब्धता करने के लिए कहा हैं। कलेक्टर ने साप्ताहिक समय की बैठक में जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के जिले के लक्ष्य के बारे संबंध में जानकारी ली और बच्चों का प्राथमिकता से जन्म प्रमाण बनवाने के निर्देश दिए हैं। और जिनकी मृत्यु हो चुकी उनका मृत्यु प्रमाण बनवाने के लिए कहा हैं। कलेक्टर ने बैठक में धरती आबा जनजाति उत्कर्ष योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को जल शक्ति योजना, घरेलू विद्युत कनेक्शन, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आयुष्मान योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। पशुपालन विभाग को किसानों को बकरी पालन, मुर्गी पालन और पशुपालन विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने, तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार-2025 का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत तीसरे एवं अंतिम चरण में दिनांक 06 मई को विकासखण्ड बसना के ग्राम पंचायत गनेकेरा में आयोजित समाधान शिविर में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी द्वारा समाज कल्याण विभाग के कुल 10 हितग्राहियों, जिसमें ग्राम रसोड़ा के श्रीमती गुणनिधि, ग्राम कोलिहादेवरी के श्री गदाधर, श्रीमती यशोदा, श्री गणेशराम, ग्राम गनेकेरा के श्री रामपाल, श्री पिरीतराम, श्री शौकीलाल तथा ग्राम भैंसाखुरी के श्री सुरीतराम, श्री पुरनसिंग, श्री दौलतराम को पेंशन योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया।
इसी प्रकार आज 07 मई को नगर पालिका महासमुन्द स्थित कुंवर दिलीप सिंह जुदेव, वार्ड क्रमांक 06, टॉउन हॉल, महासमुन्द में आयोजित समाधान शिविर में विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा समाज कल्याण विभाग के 02 हितग्राही श्रीमती श्याम कुमारी राजपूत एवं श्री छबि लाल चंद्राकार को पेंशन स्वीकृत कर प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
10 वीं में 78.33 प्रतिशत एवं 12 वीं में 84.08 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे
महासमुंद : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम आज जारी हुआ। कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले की दो विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाई। जिसमें छात्रा कु. आरती भोई हायर सेकेण्डरी स्कूल पैकिन ने संयुक्त रूप से छटवां स्थान हासिल किया। उन्होंने 98.33 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसी तरह कु. सिमरन कश्यप ने सातवां स्थान हासिल किया। वे एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुण्डा सरायपाली की छात्रा रही। उन्होंने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों से आगे भी ऐसे ही परीक्षा परिणाम लाने की उम्मीद जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं के लिए 12515 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें 12356 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिले में 3887 छात्र और 5750 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। इस तरह बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 73.28 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 82.15 प्रतिशत रहा। कुल परीक्षा परिणाम 78.33 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार जिले में कक्षा 12वीं में 9132 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें 9083 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 2951 छात्र और 4677 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। कक्षा 12वीं में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.84 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 86.25 प्रतिशत इस तरह जिले का 12वीं का कुल परीक्षा परिणाम 84.08 प्रतिशत रहा। जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला न्यायालय महासमुंद होगा अब पेपरलेस
महासमुंद : आज जिला एवं सत्र न्यायालय महासमुंद में डिजिटल स्कैनिंग सेंटर अर्थात डिजिटाईजेशन केन्द्र का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम वर्चुअल रूप से मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति माननीय श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के डिजिटाइजेशन कमेटी के अध्यक्ष माननीय न्यायाधिपति श्री नरेन्द्र कुमार व्यास एवं समिति के अन्य सदस्य माननीय न्यायमूर्ति गण उपस्थित रहे।
उद्घाटन अवसर पर माननीय मुख्य न्यायाधिपति द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि यह डिजिटल स्कैनिंग सेंटर के माध्यम से न्यायालयीन दस्तावेजों का डिजिटलीकरण कर दस्तावेजों को सुरक्षित एवं संरक्षित रूप से रखे जाने हेतु प्रयास है। जिला न्यायालय में अभिलेखों के डिजिटाइजेशन कार्य संपादित होने से, न्यायालयीन प्रकरणों के अभिलेख के सुरक्षित रख-रखाव एवं संग्रहण में सहयोग मिलेगा। न्यायालयीन कार्यवाही में कागजों का प्रयोग कम होने से एवं भविष्य में पेपरलेस कोर्ट की अवधारणा साकार होने से न्यायालयीन कार्यवाही के समय प्रबंधन में उन्नयन होगा। इसी प्रकार पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं के लिए भी इस सुविधा से दस्तावेज प्राप्त करने एवं न्यायालयीन कार्यवाही से अवगत होने में तकनीक का सहयोग मिलने से सुलभता एवं सुगमता होगी। इस प्रकार उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संघ पुष्पा भतपहरी, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महासमुंद श्री आनंद बोरकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद कि सचिव श्रीमती आफरीन बानो सहित अन्य न्यायाधीशगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी, न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सुशासन तिहार कार्यक्रम के अंतर्गत 6 मई को बसना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गनेकेरा में आयोजित समाधान शिविर में सब्या नाग और पूजा भोई को श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदान किया गया। शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का मौके पर त्वरित समाधान करना और शासन की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना रहा। शिविर में गनेकेरा की सब्या नाग और ग्राम नवागांव की पूजा भोई के द्वारा नए श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया गया, जिसकी पंजीयन प्रक्रिया उसी समय शिविर स्थल पर पूरी कर ली गई। श्रम विभाग ने दोनों श्रमिकों को तुरंत पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया। ये प्रमाण पत्र महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी और बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल के द्वारा प्रदान किए
पंजीयन कार्ड मिलने पर सब्या नाग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे इस शिविर की जानकारी ग्राम पंचायत के माध्यम से मिली। पहले मुझे श्रम कार्ड बनवाने के लिए कई बार दफ्तर जाना पड़ा था, लेकिन यहां एक ही दिन में मेरा पंजीयन हो गया। इससे मुझे अब विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। यह शिविर हमारे जैसे ग्रामीण मजदूरों के लिए बहुत मददगार है।“ वहीं, पूजा भोई ने कहा मैं लंबे समय से श्रमिक कार्ड बनवाना चाहती थी लेकिन जानकारी और संसाधनों की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। इस शिविर की वजह से न सिर्फ मेरा पंजीयन हुआ बल्कि मुझे यह भी समझ में आया कि श्रमिकों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं सरकार चलाती है। मैं इसके लिए श्रम विभाग और स्थानीय प्रशासन की आभारी हूं।“
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद के वार्ड क्रमांक 06 में समाधान शिविर का आयोजन
स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी
हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किया गया
महासमुंद : सुशासन तिहार के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र का पहला समाधान शिविर आज कुंवर दिलीप सिंह जूदेव टाउन हॉल, वार्ड क्रमांक 06 में आयोजित किया गया। इस शिविर में वार्ड क्रमांक 2 से लेकर 11 तक के नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। संबंधित विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, और विधवा पेंशन कार्ड वितरण किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू,, जिला स्काउट एवं गाइड संघ के अध्यक्ष श्री येतराम साहू, उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर, स्थानीय पार्षदगण एवं अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
अतिथियों ने सर्वप्रथम विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली एवं हितग्राहियों से भी बातचीत की। अतिथियों ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में रक्तचाप परीक्षण कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय द्वारा जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना हमारा साझा लक्ष्य है। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर देश और प्रदेश की प्रगति के लिए कार्य करना होगा। जब सभी नागरिक मिलकर प्रयास करेंगे, तभी विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो सकेगी और विकसित छत्तीसगढ़ बन सकेगा। विधायक श्री सिन्हा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से आकर बसने वाले एवं प्रवासी नागरिकों की पहचान, उनके निवास की जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित पंजीकरण के क्षेत्र में निवास न करे। उन्होंने पुलिस विभाग को साथ ही आवश्यकतानुसार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को भी सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आम जनता की समस्याओं का निदान उनके गांव घरों में जाकर किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या से रूबरू होने जनता के द्वार में ही शिविर लगाया गया है। जहां समस्याओं का निदान होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनओं का लाभ उठाएं।नगरपालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू ने इस अवसर पर कहा कि जनता के मांग और समस्याओं के समाधान के लिए यह शिविर एक कड़ी की भांति है। जहां समस्याओं का समाधान अधिकारी करेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आम नागरिकों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण त्वरित एवं गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए।स्काउट एवं गाइड संघ के अध्यक्ष श्री येतराम साहू ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शिविर के माध्यम से उनकी समस्याओं का निदान हो। शिविर की सार्थकता तभी है, जब लोग अपनी समस्याओं को लेकर यहां तक पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नागरिकों के द्वारा दिए गए आवेदनों का निराकरण अवश्य होगा।
नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्र में विकास के लिए अनेक प्रयास कर रही है। शहरी क्षेत्र के विकास के लिए यह सरकार प्रतिबद्ध है। नगर के विकास के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है।शिविर में पहुंचे नागरिकों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाइयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाइयों का वितरण किया गया। कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, जिला सहकारी, वन विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग आदिम जाति विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पाषर्दगण श्रीमती सीता तोंडेकर, श्रीमती कल्पना सूर्यवंशी, श्रीमती ओमिन कागजी, श्री हरबंश सिंह ढिल्लो, श्री सूरज नायक, श्री मुस्ताक खान, श्री पीयूष साहू, श्री राहुल आवड़े, श्री महेन्द्र सिक्का, श्रीमती सुधा साहू, श्री मनीष बग्गा, पूर्व पार्षद श्रीमती मीना वर्मा, श्री आनंद साहू, श्री राहुल चंद्राकर, नगरपालिका अधिकारी श्री अशोक सलामी आदि मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी में कार्यरत रोजगार सहायक श्री टेमन गिलहरे को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया है।श्री गिलहरे पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों से जियो टैगिंग एवं 90 दिवस के मस्टररोल जारी कर भुगतान कराने के एवज में अवैध रूप से राशि लेने के आरोप लगे थे। मामले की जांच के बाद आरोपों को सत्य पाया गया।
इस संबंध में कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद को आज पत्र के माध्यम से सेवा समाप्ति की अनुशंसा भेजी गई थी। जिसके उपरांत, जिला पंचायत महासमुंद द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 की कंडिका 11 के तहत श्री गिलहरे को सेवा से पृथक करने का निर्देश जारी किया।कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के अनुमोदन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री एस. आलोक के निर्देशानुसार श्री टेमन गिलहरे को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा ; बेमेतरा विकासखंड व नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छिरहा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विशेष रूप से शिरकत की। मंत्री श्री बघेल ने हितग्राहियों को किसान किताब, राशन कार्ड, मछली पालन के लिए आईसबॉक्स तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के अंतर्गत पासबुक का वितरण कर लाभान्वित किया।
यह समाधान शिविर ग्राम छिरहा क्लस्टर के तहत आने वाले 11 ग्राम पंचायतों — कठौतिया, मजगांव, छिरहा, जंगलपुर, गांगपुर छि., सौनपुरी, गगपुरा, नवागावकला, चरगंवा, बैहरसरी और मोढ़े के निवासियों के लिए आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने सुशासन तिहार 2025 के तहत समाधान पेटी में अपनी समस्याएं, मांगें और शिकायतें दर्ज कराईं। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने इन आवेदनों के निराकरण की जानकारी ही दी और विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया| शिविर में अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा श्रीमती हेमा दिवाकर, श्री अजय साहू, एसडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने बारी-बारी से आवेदनों के निराकरण और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जनसंपर्क विभाग ने मासिक पत्रिका जनमन वितरित की।
मंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आपकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण आपके आवेदनों का त्वरित निराकरण कर रहे हैं और कोई भी नागरिक अपनी समस्या, मांग या शिकायत बेझिझक आवेदन के माध्यम से दर्ज करा सकता है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, सरकार हर ग्रामीण तक अपनी हितकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। सुशासन तिहार के इस शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और योजनाओं का लाभ उठाया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तीन आबकारी सर्किल के प्रभारी अधिकारी निलंबित
6 वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के स्पष्ट और कड़े निर्देश के परिपालन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण और कारोबार पर रोक लगाने में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य स्तरीय उड़नदस्ते के औचक निरीक्षण में बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव जिले में अवैध शराब का मामला पकड़ में आने पर तीन सर्किल अधिकारियों को निलंबित करने के साथ ही आबकारी विभाग के 6 वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब-तलब किया गया है।
आबकारी आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के मामले में लापरवाही और उदासीनता बरतने के मामले में बलौदाबाजार जिले के वृत्त प्रभारी श्रीमती मोतिन बंजारे को निलंबित करने के साथ ही जिला आबकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह, सहायक आबकारी अधिकारी एवं मंडल प्रभारी श्री जलेस सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राज्य स्तरीय उड़नदस्ते ने बलौदाबाजार जिले के ग्राम बनसांकरा में अप्रैल माह में की गई छापामार कार्रवाई में मध्यप्रदेश राज्य की 104 पेटी विदेशी मदिरा जब्त की गई थी। इस मामले में उक्त अधिकारियों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए यह कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार 3 मई 2025 को महासमुंद जिले के बागबाहरा में 14 पेटी देशी शराब, 8 पेटी गोवा, 14 पेटी उड़ीसा राज्य की बीयर एवं 13 नग विदेशी मदिरा के जब्ती के मामले में वृत्त बागबाहरा के प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि वहां पर जिला आबकारी अधिकारी श्री निधिश कोष्ठी एवं मंडल प्रभारी श्री उत्तम बुद्ध भारद्वाज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
राजनांदगांव जिले के आबकारी वृत्त डोंगरगढ़ स्थित ग्राम करवारी लतमर्रा मार्ग के एक फार्म हाउस में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में 432 पेटी विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब और भारी मात्रा में खाली बोतल, ढक्कन, लेबल एवं 4 हजार नग होलोग्राम जब्त किया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वृत्त डोंगरगढ़ के प्रभारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है, जबकि राजनांदगांव के तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त श्री यदुनंदन राठौर एवं मंडल प्रभारी श्री संदीप सहारे को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य में शराब के अवैध परिवहन, संग्रहण एवं कारोबार पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए थे। मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट रूप से कहा था कि आबकारी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती से इस पर प्रतिबंध लगाएं और इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। इस मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि राज्य स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा जिलों में अवैध शराब का मामला पकड़ में आने पर संबंधित अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। उक्त तीनों वृत्तों के प्रभारी अधिकारियों का निलंबन और विभाग के 6 वरिष्ठ अधिकारियों को जारी नोटिस इसी का परिणाम है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि राज्य में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा और इस दिशा में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी। आबकारी सचिव श्री मुकेश बंसल एवं आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावडे ने सभी जिला एवं मंडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की किसी भी सूचना पर तत्काल और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : सुशासन तिहार में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सकरी में आयोजित समाधान शिविर में श्री मनीष यादव की समस्या का भी तत्काल समाधान हुआ। उन्हें विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने श्रमिक कार्ड दिया। श्रमिक कार्ड मिलने पर सकरी निवासी श्री मनीष यादव ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए सुशासन तिहार में आवेदन दिया था। श्रम विभाग द्वारा तत्काल पंजीयन कर श्रमिक कार्ड दिया गया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार सरकार की बहुत अच्छी पहल है। अब वे श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने लिया शिविरों का जायजासमाधान शिविरों के जरिए लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
बिलासपुर : /सुशासन तिहार के तहत नगर निगम क्षेत्र का पहला समाधान शिविर आज सकरी के आत्मानंद स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया गया। इसमें वार्ड क्रमांक 01 से 04 एवं 13 से 14 वार्ड के लोग शामिल हुए। ग्रामीण शिविर कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धूमा और तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बांधा में आयोजित हुआ। सकरी में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह शामिल हुए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय द्वारा लोगों को शासन की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है। अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने हितग्राहियों को राशन कार्ड सहित योजनाओं से संबंधित अन्य सामग्रियों का वितरण किया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती पूजा विधानी, नगर निगम सभापति श्री विनोद सोनी, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आम जनता की समस्याओं का निदान उनके गांव घरों में जाकर किया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर शासकीय योजनाओं का लाभ लें। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि लोग शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने जानकारी दी की जोन क्रमांक 01 में लगभग 2400 आवेदन मिले जिनमें से 80 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। अधिकतर आवेदन आवास, सड़क, नाली निर्माण, राशन कार्ड और स्वच्छता से संबंधित है।
धूमा में आयोजित शिविर में शामिल हुए कलेक्टर
कोटा ब्लॉक के धूमा ग्राम पंचायत में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। 10 पंचायतों के कलस्टर के ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जय कुमार प्रभुजगत, कोटा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सूरज साधेलाल भारतद्वाज, उपाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल शामिल हुए। यहां 3500 आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने शिविर में ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जल संरक्षण की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। शिविर में राजस्व, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन, पशुधन विभाग सहित अन्य विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाकर योजनाओं की जाककारी दी गई। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, श्रम कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
बांधा समाधान शिविर में 6191 आवेदनों का निराकरण
तखतपुर ब्लॉक के ग्राम बांधा में आयोजित शिविर में 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। यहां 6191 आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा 30 स्टॉल लगाए गए। 5 हितग्राहियों को आवास, 3 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति, 12 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 10 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, 2 बैंक लोन, 3 हितग्राहियों को केसीसी कार्ड, 01 हितग्राही को मोटराइज्ड ट्राइसिकल का वितरण किया गया। शिविरों में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन का वितरण भी किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार अब ग्रामीण अंचलों के लिए केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाने वाली पहल बनती जा रही है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला विकासखंड मस्तूरी के ग्राम जैतपुरी में जहां लघु किसान बिमलाबाई मानिकपुरी को वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल पाया।बिमलाबाई, जो एक लघु कृषक हैं और पति के निधन के बाद अकेले ही परिवार की जिम्मेदारियाँ निभा रही हैं, पति के निधन के बाद से इस योजना के लिए प्रयासरत थीं। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया और तकनीकी जानकारी के अभाव में वह आवेदन पूरा नहीं कर पा रही थीं। जब गांव में सुशासन तिहार के तहत शिविर का आयोजन हुआ, तो बिमलाबाई ने शिविर स्थल पहुंचकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया। कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह क्षत्रिय ने न केवल उनकी समस्या सुनी, बल्कि तत्परता से उनके सभी दस्तावेज़ों की जाँच कर, उसी दिन ऑनलाइन पंजीयन भी पूर्ण कराया। अब बिमलाबाई को पति के निधन के ढाई साल बाद आगामी जून माह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिलने लगेगी। विमला बाई ने कहा "अब मुझे खेती के लिए कुछ आर्थिक मदद मिलेगी, मैं बहुत खुश हूं कि मेरी आवाज़ सुनी गई और मुझे त्वरित मदद मिली। मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को धन्यवाद देती हूं, जिनकी पहल सुशासन तिहार से मेरा यह महत्वपूर्ण काम बड़ी आसानी से हो गया।" उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6000 / की आर्थिक सहायता दी जाती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अरपा रिवर व्यू में शाम 6.30 बजे शुरू होगी स्पर्धा, मनोरंजक खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का होगा आयोजनबिलासपुर ; मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार का तीसरा चरण 05 मई से 31 मई तक चलेगा, जिसमें आमजनों के लिए समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर 7 मई को अरपा रिवर व्यू साइड में शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सुशासन तिहार और शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को शाम 6.30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मनोरंजक खेल और सांस्कृतिक सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा और जीतने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।कार्यक्रम में लोकनर्तक दल की प्रस्तुति होगी,स्थानीय कलाकार नृत्य, गायन, कविता पाठ जैसी प्रतिभाओं की प्रस्तुति दे सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को मौके पर ही डिस्काउंट-वाउचर, कूपन, उपहार दिया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में फिजिकल कल्चरल सोसायटी की बैठक मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में शहर में खेल गतिविधियों के विकास के लिए कई निर्णय लिए गए। जिले की बड़े सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योगपतियों को खेलों को बढ़ावा देने के लिए गोद लेने का अनुरोध किया जाएगा। विधायक श्री धरमजीत सिंह, श्री सुशांत शुक्ला, एसएसपी श्री रजनेश सिंह, आयुक्त श्री अमित कुमार सहित सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में अधोसरंचनाओं के सुधार एवं पेन्टिंग कार्य के लिए 60 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई। नगर निगम को इस कार्य के लिए एजेन्सी बनाया गया है। रघुराज सिंह स्टेडियम एवं मिनी स्टेडियम गांधी चौक में बरसात के पहले मैदान समतलीकरण हेतु मिट्टी प्रदाय एवं सीसी टीवी स्थापना के लिए 10 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गई। इन दोनों स्टेडियमों को वाई फाई सुविधाओं से लैस करने के लिए 20 हजार रूपए प्रदान की गई। मिनी स्टेडियम में विज्ञापन प्रदर्शन एवं स्कोर बोर्ड के लिए डिस्पले बोर्ड की स्थापना की गई है। जिसे अब तक निःशुल्क दिया जाता रहा है। एलईडी टीवी बोर्ड का 5000 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। दोनों स्टेडियमों में क्रिकेट खेल के स्कोरर सहित अन्य कामों के लिए कलेक्टर दर पर एक कर्मचारी नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया। रघुराज स्टेडियम के पाप अप मैदान रिपेयर, पेवेलियन निर्माण, पिच निर्माण हेतु सक्षम रोलर खरीदी के लिए लगभग 56 लाख की राशि नगर निगम द्वारा खर्च की गई है। इस राशि को निगम को वापस स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर-एसपी ने की मॉक ड्रिल तैयारी की समीक्षा
बिलासपुर : बिलासपुर सहित संपूर्ण देश में कल यानी 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जायेगी। इसका उद्देश्य नागरिकों को आपात स्थिति में बचाव और प्रतिक्रिया के तरीकों के बारे में जागरूक करना है। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसएसपी रजनेश सिंह ने आज मंथन सभाकक्ष में बैठक लेकर मॉक ड्रिल की तैयारी की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि मॉक ड्रिल से किसी को दहशत में आने की कतई जरूरत नहीं हैं। आपदा की स्थिति में लोग कैसे व्यवहार करें और क्या उपाय करें कि कम से कम क्षति पहुंचे। इसके लिए लोगों को तरीका बताकर जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में जिले में स्थित महत्वपूर्ण संस्थान जैसे एनटीपीसी, एसईसीएल, एयरपोर्ट, रेलवे सहित अधिकारी एवं सुरक्षा से जुड़े संस्थान जैसे एनसीसी, एनएसएस, होम गार्डस, रेडक्रास सोसायटी आदि उपस्थित थे।
मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया जायेगा। इसके अलावा ब्लेक आउट की स्थिति में बिजली प्रबंधन का अभ्यास भी किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए लोग हमेशा तैयार रहें। अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके बारे में बताएं कि किस तरह की आपदा में किस तरीके से बचाय किया जाये। मॉक ड्रिल के पहले लोगों को बता दिया जाए कि यह केवल रिहर्सल है। वास्तविक घटना से इसका कोई लेना देना नहीं है ताकि वे किसी तरह के पैनिक स्थिति में न आएं।
एसएसपी ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग संस्थाओं के मॉक ड्रिल का तौर-तरीका अलग होगा। उन्होंने स्वयं सेवकों, एनसीसी, एनएसएस, पूर्व सैनिकों की लिस्टिंग किये जाने पर जोर दिया। मॉक ड्रिल क्यों और कैसे किया जाये, इसके बारे में लोगों को बताया जाये। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी भी स्रोत से प्रसारित अफवाहों पर ध्यान नहीं दिये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसे सभी लोग सामान्य तैयारी के रूप में लें। जब हम पहले से तैयार रहें तो क्षति कम होगी। कलेक्टर ने केन्द्र सरकार की बड़ी संस्थानों को विशेष रूप से सतर्क रहने एवं सुरक्षा एसओपी का नियमित रूप से पालन करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के लिए 7 मई को कोई समय विशेष निर्धारित नहीं है। लोग अपनी सुविधा अनुसार इस दिन इसका आयोजन कर सकते हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल,जिला कमाण्डेन्ट दीपांकुर नाथ, रेडक्रास सोसायटी के समन्वयक सौरभ सक्सेना भी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इंजेक्शन वेल तकनीक से किया जाएगा वर्षा जल का संरक्षण
वर्षा जल के संरक्षण और जल स्तर वृद्धि के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश
बिलासपुर : कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सोमवार को जिले में जल संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारयों के साथ सभी सीएमओ शामिल हुए। कलेक्टर ने जिले में बढ़ते जल संकट और भविष्य में इससे निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाने और जल संरक्षण की नई तकनीक को जिले में अपनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मंथन में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल संरक्षण के लिए बृहद कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि जल स्तर लगातार गिर रहा है और यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने इंजेक्शन वेल तकनीक का उल्लेख करते हुए कहा कि असफल बोरवेल को वर्षा जल संचयन के माध्यम से पुनः उपयोग में लाया जा सकता है। यह तकनीक भूमिगत जल स्तर को पुनः भरने में प्रभावी सिद्ध हो सकती है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस तकनीक को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में टैंकर से जल आपूर्ति की व्यवस्था अस्थायी होती है। इसकी जगह पर सेनटेक्स टैंकों का उपयोग किया जाए ताकि पानी का संग्रहण और वितरण दोनों ही व्यवस्थित रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि टैंकर से पानी की सप्लाई से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है,उन्होंने नगर निगम के साथ ही सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि जल्द ही पानी की समस्या वाले वार्डों में सेंटेक्स स्थापित कर उसके माध्यम से पानी की सप्लाई की जाए। कलेक्टर ने कहा कि भविष्य में जल संकट की आशंका को देखते हुए अभी से एक दीर्घकालिक और व्यवहारिक कार्ययोजना तैयार की जाए, जिसमें नवीनतम तकनीकों के प्रयोग से भूमिगत जल स्तर को स्थिर करने और बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारीयों को राजनांदगांव में अपनाए गए जल संरक्षण तकनीक के विषय में जानकारी देते हुए ऐसी प्रणाली जिले में भी विकसित करने की बात कही।
बैठक में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू करने पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और नगरीय क्षेत्रों में भवन निर्माण के साथ-साथ वर्षा जल संग्रहण प्रणाली को अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाए।
कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति लंबे समय तक बाधित न हो इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं, और मेंटेनेंस पर ध्यान दें ताकि आंधी तूफान आने पर बिजली आपूर्ति लंबे समय तक बाधित न हों क्योंकि शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से पानी सप्लाई की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने और अगले दस दिनों के भीतर जल संरक्षण पर विस्तृत कार्ययोजना और उसके क्रियान्वयन की दिशा में ठोस कार्य करने के निर्देश दिए ताकि मानसून के आने पर वर्षा जल को संरक्षित किया जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के अंतर्गत आज नगर के मंगल भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। आवेदनों में प्रमुख रूप से प्लाटिंग के बाद सड़क को नगर पालिका को सौंपने, वार्ड क्रमांक 01 महगंवा चौक में हैण्डपंप की मरम्मत, वार्ड क्रमांक 02 महगंवा उपरपारा के बरगाह मोहल्ला में सीसी रोड की ऊँचाई बढ़ाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, वार्ड क्रमांक 02 में नाली ढक्कन लगाने, वार्ड क्रमांक 04 में हैण्डपंप लगाने, ऋण पुस्तिका बनवाने, शासकीय हैण्डपंप में समरसीबल मोटर लगाने, तालाब की सफाई, सीसी रोड निर्माण एवं हाई मास्ट लाइट लगाने की मांगें शामिल थीं।
नगर पालिका द्वारा इन सभी आवेदनों पर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की गई। निराकरण योग्य मांगों पर तत्काल कार्यवाही की गई। इसी क्रम में तालाब की सफाई का कार्य पूर्ण किया गया। वहीं अन्य मामलों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित किया गया ताकि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।