- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम घोसा, तहसील भैयाथान की निवासी अनारकली पति स्व. बिकुल राम द्वारा प्रस्तुत आवेदन का त्वरित निराकरण कर प्रशासन द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर ऋण पुस्तिका प्रदाय किया गया। यह कार्यवाही शासन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी अभियान सुशासन तिहार के अंतर्गत की गई, जिसमें आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर उन्हें योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। अनारकली देवी को ऋण पुस्तिका मिलने से अब उन्हें कृषि से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में 7 मई को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सूरजपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रेडक्रॉस सोसायटी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके लिए समाज के सभी नागरिकों को स्वेच्छा से आगे आकर सहयोग करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों की सहायता की जा सके। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सामाजिक परोपकार करते हुए रक्तदान कर पुण्य कमाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा दिव्यांगजनों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें आवश्यक सहायताएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के कुशल निर्देशन में जनसेवा के इस अभियान में जन अपेक्षाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
आज ग्राम पंचायत डेडरी, जनपद पंचायत सूरजपुर निवासी लीलम सिंह, जो कि 63 प्रतिशत श्रवण बाधित हैं, को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। यंत्र के माध्यम से पहली बार स्पष्ट आवाज सुनकर लीलम सिंह अत्यंत प्रसन्न हुए और शासन का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार नगर पालिका सूरजपुर के निवासी श्री जगन्नाथ सिंह (पिता श्री जय करण) और श्री अजय सिंह द्वारा सुशासन तिहार में व्हीलचेयर हेतु आवेदन किया गया था, जिस पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय उद्यान रोपणी पार्वतीपुर विकासखंड प्रेमनगर में आम, फलदार के लिए नीलामी वर्ष 2025-26 हेतु नीलामी किया जाना है। आम पौधों की फलबहार के पूर्व पौधों की नीलामी के लिए इच्छुक व्यवसायी शा.उ.रो. पार्वतीपुर में सुबह 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक नीलामी की शर्तों के साथ निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकते है
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा सूरजपुर, (छ0ग0) में सत्र 2025-26 में कक्षावार रिक्त सीट हेतु सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण छात्रों का प्रवेश चयन पारदर्शिता से लॉटरी माध्यम से 09 मई को प्रातः 09ः00 बजे से विद्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी। जिसमें छात्र, अभिभावक भी उपस्थित हो सकते हैं।
पात्र/अपात्र सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। दावा आपत्ति 08 मई तक समय प्रातः 7ः30 से 10ः30 तक कार्यालय में उपस्थित होकर किया जा सकता है। छात्र/अभिभावक लॉटरी के माध्यम से चयनित छात्रों का आवश्यक दस्तावेज विद्यालय में 14 मई तक जमा करते हुए अपना प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि तक विद्यालय में प्रवेश नहीं कराये जाने की स्थिति में उसका चयन निरस्त माना जायेगा ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन 09 मई 2025 को जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं उनके आश्रित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा आयोजित करने का आदेश देता हूँ। छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 (ख) (3) के तहत गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव का होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकार जनता की समस्याओं को सुनने उनके द्वार पहुंच रही है : विधायक श्री संपत अग्रवाल
शिविर में कमिश्नर श्री कांवरे एवं कलेक्टर श्री लंगेह शामिल हुए
शिविर में जाति प्रमाण पत्र, किसान किताब, श्रम कार्ड और आबादी पट्टा का किया गया वितरण
महासमुंद : जिले में सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत आज 06 मई को विकासखण्ड बसना के ग्राम गनेकेरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विशिष्ट अतिथि बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल, रायपुर संभाग आयुक्त श्री महादेव कांवरे एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह भी शिविर में शामिल हुए। शिविर का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से की गई। शिविर में विभागीय स्टॉल भी लगाया गया था। विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने विभागवार प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी। साथ ही विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी आवेदकों को दी गई। इस आयोजन में कुल 15 ग्राम पंचायतों की सहभागिता रही, जहां 3786 मांग और 49 शिकायतें, कुल मिलाकर 3835 प्रकरण प्राप्त किए गए। इनमें से 3769 मांगों और 44 शिकायतों सहित कुल 3813 मामलों का समाधान कर दिया गया, वर्तमान में केवल 22 प्रकरण शेष हैं, जिन पर शीघ्र कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने हितग्राहियों को किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड एवं आबादी पट्टा प्रदान किए। उन्होंने एवं अन्य अतिथियों ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। इसी क्रम में सरायपाली विकासखण्ड की ग्राम पंचायत केंदुवा में भी समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
समाधान शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि शासन और प्रशासन जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे निडर होकर अपनी समस्याएं सामने रखें, क्योंकि इन शिविरों के माध्यम से जन शिकायतों और मांगों का प्रभावी समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के पहले चरण में प्राप्त आवेदनों में से 97 प्रतिशत से अधिक का निराकरण हो चुका है, जो प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शिता का प्रमाण है। सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से न केवल समस्याओं का निराकरण हो रहा है, बल्कि विभागीय अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आम नागरिकों को प्रदान कर रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों पर विश्वास बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि विश्वास ही समाधान की ओर पहला कदम है।
इस अवसर पर बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्यभर में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे आम लोगों की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान कर उन्हें राहत देना सरकार की प्राथमिकता है। ये शिविर जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम बन गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार मोदी की गारंटी और विष्णुदेव के सुशासन में किए गए वादों को ज़मीन पर उतारने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
शिविर में रायपुर संभाग आयुक्त श्री महादेव कांवरे शामिल हुए। उनहोंने कहा कि इस अभियान से शासन और प्रशासन को जनता के और अधिक निकट लाना है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपनी शिकायतें और मांगें दर्ज करा सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर इस अभियान की शुरुआत की गई है, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता न हो। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध, पारदर्शी और ईमानदारी से आवेदनों का निराकरण करें।
इस दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 तारीख तक आवेदन एकत्र किए गए, जबकि द्वितीय चरण में इन्हें पोर्टल पर अपलोड कर विभागों द्वारा निराकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। शिकायतों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। जिन मांगों के लिए संसाधन और बजट उपलब्ध थे, उन पर तत्काल कार्यवाही की गई, जबकि अन्य मांगों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजी जा रही है। कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि शिविर में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दे सकते है। जिसका नियमानुसार समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहित पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती डिलेश्वरी मिलाय निराला, श्री नरेन्द्र यादव, श्री डेविड पटेल, सरपंचगण, जिला पंचायत के सीईओ श्री एस. आलोक, एसडीएम श्री मनोज खांडे, जनपद सीईओ श्री पीयूष ठाकुर, तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर जिला स्तरीय अधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर ; कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने उप स्वास्थ्य केन्द्र कोदौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के पूरे परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिदिन ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन कर जांच की। कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सक से संस्थागत प्रसव की भी जानकारी लेते हुए शत-प्रतिशत प्रसव संस्था में ही कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। तत्पश्चात उन्होंने तहसील कार्यालय डौरा-कोचली का भी आकस्मिक निरीक्षण उन्होंने अधिवक्ता कक्ष, आवक/जावक एवं तहसीलदार न्यायालय कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न शाखा पंजी का अवलोकन किया और अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार न्यायालय में पुराने प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय पर निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरापमपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार ने आम जनमानस की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया है। खासकर श्रमिक वर्ग, जो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहा है, अब सीधे इन योजनाओं से जुड़ रहा है। सुशासन तिहार की वजह से श्रम कार्ड बनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इससे श्रमिकों में एक नई उम्मीद जगी है।
विकासखंड राजपुर के कलस्टर ग्राम कोदौरा में आयोजित शिविर में कोदौरा के ही श्रमिक श्री नेपाल राम एवं उसके एक साथी ने श्रम कार्ड के लिए आवेदन दिया, तो उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी और आसानी से कार्ड मिल जाएगा। पहले वे जानकारी के अभाव में भटकते रहते थे, लेकिन ग्राम पंचायत से मिली सूचना और त्वरित कार्रवाई ने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया। श्री नेपाल कहते हैं कि श्रम कार्ड हमारे जैसे लोगों के लिए बड़ा सहारा है। अब हमें योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। पहले सिर्फ सुनते थे, अब वास्तव में महसूस कर रहे हैं कि सरकार हमारे लिए है। श्री नेपाल राम ने तत्काल श्रम कार्ड बनने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि श्रमिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिए श्रम कार्ड का होना जरूरी है। श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु पर 2 लाख रुपए, आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपए की बीमा राशि, पीएम आवास योजना और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं में प्राथमिकता, पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत सेवानिवृत्ति के बाद 3,000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन, राशन कार्ड, छात्रवृत्ति और स्वास्थ्य योजनाओं सहित अन्य लाभ मिलते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। जिले के आम नागरिकों ने जनदर्शन में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन पत्र स्वयं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री कटारा ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से लेकर उसका शीघ्र और संतोषजनक निराकरण किया जाए। उन्होंने वृद्धजन, महिलाएं, दिव्यांगजनों के आवेदनों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समस्या का उचित समाधान करने को कहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश, जनसमस्याओं एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाए प्रगतिः- कलेक्टर
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने सुशासन तिहार, राजस्व प्रकरण एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर श्री कटारा ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी शिकायतों, समस्याओं, तथा मांगों का प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रत्येक स्तर पर पोर्टल पर अपलोड की जाए। इससे न केवल पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि आवेदकों को भी समय पर फीडबैक प्राप्त होगा। कलेक्टर श्री कटारा ने निर्देश दिए कि सुशासन तिहार के दौरान आयोजित शिविरों में विभागीय अधिकारी योजनाओं की समुचित जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी विभागों को सुशासन तिहार अंतर्गत लंबित मामलों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों, निर्माणाधीन, प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर गरीब परिवार को पक्का आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर पर आवास मित्रों के माध्यम से आवास निर्माण में प्रगति लाएं। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि कि योजना का लाभ समयबद्ध रूप से पहुंचे इसके लिए फील्ड स्तर पर टीम सक्रिय रहें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिन आवासों के निर्माण में समस्या आ रही है वहां अधिकारी पहुंच आवश्यक कार्रवाई करते हुए नियमित निगरानी करें और प्रगति लाएं।
कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का निजी कब्जा नहीं होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने विकासखंडवार अतिक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए अतिक्रमण भूमि को चिन्हित कर कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद भूमि पर चिन्हांकन कर उसका रिकॉर्ड अपडेट किया जाए, जिससे पुनः कब्जा न हो सके।
कलेक्टर श्री कटारा ने पीजी पोर्टल, जन शिकायत, जनदर्शन, और अटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक सेवा केंद्रों द्वारा दी जा रही नागरिक सेवाओं और राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत मिलने वाली सेवाएं आम नागरिकों को समय-सीमा के भीतर उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने सीमांकन, वन अधिकार पट्टा, आरबीसी 6-4 प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर एस लाल सहित अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हितग्राहियों को किया गया सामग्रियों का वितरण
जशपुरनगर : सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दूसरे दिन 6 मई को जशपुर जनपद पंचायत अंतर्गत लोदाम कलस्टर, दुलदुला जनपद के अंतर्गत पतरा टोली कलस्टर और फरसाबहार जनपद कलस्टर के अंतर्गत जोरण्डाझरिया में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी जा रही है। शिविरों में नए आवेदन लेने के साथ उनका निराकरण भी मौके पर ही किया जा रहा है। शिविर आयोजन के पूर्व श्रमदान, खेल प्रतियोगिता एवं योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ग्राम जोरण्डाझरिया में समाधान शिविर के पूर्व योगाभ्यास एवं सामुहिक स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। इसके उपरांत सामाधान शिविर में 3712 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिन्हें समाधान शिविर में ग्रामीणों को पढ़कर सुनाया गया। शिविर में 79 नए आवेदन भी प्राप्त हुए। शिविर में मौजूद श्रीमती कौशल्या साय ने लोगों को समाधान शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के किसान किताब, वन अधिकार के बी 01 खसरा, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया। साथ ही पांचवी एवं आठवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को उन्होंने सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भरत साय, जिला पंचायत सदस्य वेद प्रकाश भगत मौजूद रहे।
ग्राम पतरा टोली में आयोजित समाधान शिविर के अंतर्गत ग्रामीणों को आवेदनों के निराकरण की स्थिति के जानकारी दी गई एवं जो आवेदन नहीं दे पाए थे उनके आवेदन लिए गए। शिविर में 20 किसानों को उद्यानिकी विभाग के द्वारा बीज वितरण किया गया। इसके साथ ही 5 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा 8 हितग्राहियों को फौती नामांतरण कर बी 01 खसरा प्रदान किया गया। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद अध्यक्ष राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जनपद सीईओ श्री गणेश कुमार टेंगवार मौजूद रहे। शिविर के पूर्व प्रातः योगाभ्यास एवं श्रमदान का आयोजन हुआ। पतराटोली बाजारडाढ़ में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान किया। इस अवसर पर आयोजित फुटबाल मैच में पतराटोली, लोरो एवं वासुदेवटोली के युवाओं ने भाग लिया। इसी तरह लोदाम कलस्टर में भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एवं स्वच्छता श्रमदान का आयोजन हुआ। शिविर में प्राप्त आवेदनों के आधार पर एक दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 20 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 15 हितग्राहियों को राशन कार्ड, मछली जाल एवं आवास की चाबियां हितग्राहियों को प्रदान की गई। वहीं बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 273 शौचालयों की मांग हेतु प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत, सरपंच श्री दीपीका भगत, एसडीएम ओंकार यादव, जनपद सीईओ लोकहित भगत मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार से गांव गांव में पहुंच रहा है सुशासन का संदेश
जशपुरनगर : राज्य में शासन-प्रशासन को संवेदनशील, जनोन्मुखी और पारदर्शी बनाने के साथ ही जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है। पहला और दूसरा चरण उपरांत सुशासन तिहार के तीसरा चरण 5 मई से शुरू हुआ है, जो कि 31 मई तक चलेगा। जशपुर जिले में 08 से 15 ग्राम पंचायतों के मध्य बनाए गए कुल 52 कलस्टर एवं 5 नगरीय निकायों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी।
इसी क्रम में सुशासन तिहार समाधान शिविर कलस्टर गोरिया में वे कृषक जो कि पूर्व में किसान क्रेडिट कार्ड नहीं होने के कारण उन्नत किस्मों के बीज एवं खाद का क्रय नहीं कर पा रहे थे। उन किसानों को केसीसी कार्ड योजना के माध्यम से किस तरह पैसा एवं खाद बीज एवं बिना किसी ब्याज के अल्पकालीन ऋण मिलने के बारे में बताया गया। उन्हें जानकारी दी गई कि कृषक कृषि कार्य कर फसल बेचने के पश्चात जमा कर पुनः ऋण ले सकते हैं। योजना के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर किसानों ने आवेदन प्रस्तुत किया। इस आधार पर ग्राम गोरिया के इमिल खलखो और मलको ,ग्राम हेठकापा के राजेश कुमार केरकेट्टा और श्रीमती सावित्री को कृषि विभाग द्वारा सहकारी समिति के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया और जनप्रतिनिधियों के समक्ष उन्हें प्रदान किया गया। कृषकों ने किसान क्रेडिट कार्ड पाकर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तीर्थ दर्शन योजना नियम में संशोधन बाद मौका मिलने पर 41 विधवा एवं 15 परित्यक्ता ने की मथुरा,वृन्दावन की यात्रा श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नियम में 2012 यथा संशोधित 2025 के तहत वृद्धजनों एवं दिव्यांगों के साथ-साथ अब विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को भी तीर्थ यात्रा कराने का नियम बनाया गया है। इन महिलाओं के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं रखी गयी है।
जिले से पहली बार 41 विधवा एवं 15 परित्यक्ता महिलाओं ने भी इस योजना के तहत यात्रा पर जाने के लिए आवेदन किया था। कलेक्टर श्री रोहित व्यास की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा उन सब महिलाओं का चयन कर अन्य यात्रियों के साथ तीर्थ दर्शन के लिए भेजा गया । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 30 अप्रैल 2025 से 03 मई 05.2025 तक मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि वृंदावन की तीर्थ यात्रा के लिए जिले के 391 हितग्राहियों को भेजे जाने का कार्यक्रम प्राप्त हुआ था। जिसमें जिला के समस्त जनपद पंचायतो एवं नगरीय जिन निकायो से निर्धारित लक्ष्य आवेदन प्राप्त हुए थे। जिला स्तरीय समिति द्वारा जिन निकायों से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए उनका लॉटरी निकालकर हितग्राहियों का चयन किया गया।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगा राम भगत ने चयनित जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत जशपुर के हितग्राहियों को तीर्थ यात्रा के लिए सुखद यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसी प्रकार समस्त जनपद पंचायत में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार तीर्थ दर्शन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा यात्रियों का अभिनंदन करते हुए यात्रा के लिए रवाना किया गया।इस कड़ी में जनपद पंचायत कांसाबेल में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री सालिक साय द्वारा तीर्थ यात्रियों का अभिन्दन करते हुए हितग्राहियों को रवाना किएइस अवसर पर उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहां गया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का पुनः प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत वृद्धजनों एवं दिव्यांगो के साथ-साथ अब विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं को भी सम्मिलित किया गया है। जिससे विधवा एवं परित्यक्ता माताएं बहने भी तीर्थदर्शन योजना के द्वारा प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। 30 अप्रैल 2025 से 03 मई 2025 तक मथुरा वृंदावन की तीर्थ यात्रा वृद्धजनो, दिव्यांगजनों, विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए यादगार एवं अविस्मरणीय रहा सभी तीर्थ यात्री सुखद अनुभूति के साथ सः कुशल तीर्थ यात्रा किये गये।श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वीकृति कार्यों को शीघ्र चालू करने के लिए कहा गया
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना,गृह निर्माण मंडल, सेतु विभाग और सी जी एम एस सी के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की
रूचि लेकर काम नहीं करने वाले ठेकेदार को पेनाल्टी लगाने के निर्देशजशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, सेतु विभाग,गृह निर्माण मंडल और मेडिकल विभाग के सी जी एम एस सी के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी और संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सेतु विभाग को पुल पुलिया निर्माण कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर स्वीकृति कार्य प्रगतिरत कार्य की जानकारी ली और लंबित कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने सेतु निर्माण विभाग से ईब नदी में बन रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। और जिन कार्यों का बजट स्वीकृत हो गया है। उन कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली मनोरा विकास खंड के लावा नदी निर्माण कार्य अम्बाटोली से रेमने बासनताला चटकपुर सहित लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य को रुचि नहीं ले रहे हैं ऐसे ठेकेदार को पेनाल्टी लगाने के लिए कहा।कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत निर्माण कार्य को भी पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने गृह निर्माण मंडल के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली। जशपुर में मिनी इंडोर स्टेडियम मनोरा विकास खंड के ग्राम सोनक्यारी छात्रावास, गिधा छात्रावास, बगीचा छात्रावास, आदि प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मेडिकल विभाग के सी जी एम एस सी के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। साथ ही जिन कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है। उन कार्यों के लिए जमीन का चिन्हांकन करके शीघ्र कार्य चालू करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन , कलेक्टर जनदर्शन सहित लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासन और जनता के मध्य सीधे संवाद के लिए सुशासन तिहार का आयोजन 08 अप्रैल से 31 मई तक पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। जिसके तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निदान के साथ मांगों के अनुसार विकास कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की जा रही है। जिससे लोगों को त्वरित लाभ प्राप्त हो रहा है।
इसी क्रम में सुशासन तिहार के तहत सहायक उपकरण प्राप्ति के लिए दिव्यांग सुबानी, प्रवीण कुजूर, निशांत खलखो, प्रफुल्ल बेक द्वारा अपने दैनिक कार्यों में सहायता के लिए मोटराइज्ड ट्रायसिकल की मांग की गयी थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही कर उन्हें जिला पंचायत में आयोजित सामान्य सभा में मोटराइज्ड ट्रायसिकल जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर 08 दिव्यांगों को सुशासन तिहार के अंतर्गत की गई मांगों के आधार पर सहायक उपकरण जिला पंचायत में लगाये गये समाधान शिविर से वितरित किये गए। जिसमें दिव्यांग कमला बाई एवं राजेश राम को हस्त चलित ट्रायसायकल, अनिला मिंज को व्हीलचेयर एवं विजय कुमार गुप्ता को वाकर प्रदान किया गया। सहायक उपकरण पाकर सभी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सहायक उपकरण मिलने से उनमें एक नए आत्मविश्वास का संचार हुआ है। अब हम लंबी दूरी का सफर बिना किसी की सहायता से आत्मनिर्भरता पूर्वक सरलता से तय कर सकेगें। सभी ने सुशासन शिविर के माध्यम से अपना जीवन आसान बनाने के लिए शासन एवं जिला प्रशासन धन्यवाद दिया। इस अवसर ओर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सिंह, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति भगत, जनपद सदस्य अनिता सिंह, आरती सिंह, दुलारी सिंह, मलिता बाई, हिरामती पैंकरा, सुरुचि बाई पैंकरा, मोनिका टोप्पो, आशिका कुजूर, श्वेता भगत, उप संचालक समाज कल्याण टीपी भावे, परिवीक्षा अधिकारी दीपचंद कुजूर एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजना का लाभ लेकर दुर्गापारा के कृषक हरिहर अच्छे किस्म के मूंगफली की फसल ले रहे हैं
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन-तिलहन लगाकर कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बगीचा विकास खंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से ग्राम दुर्गापारा निवासी किसान श्री हरिहर राम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजना का लाभ लेकर अपने खेत रकबा-7.352 हे. में से रकबा-0.405 हे. में अच्छा किस्म के मूंगफली का उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ 15 हजार रूपए से अधिक लाभ प्राप्त होने की संभावना है।कृषि विभाग के विभागीय योजनाओं से लाभ प्राप्त होने और कृषकों के लिए लाभकारी योजना संचालित करने के लिए कृषक हरिहर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगर पंचायत पटना व जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सूचना पटल पर विस्तृत जानकारी देखने की है सुविधा
कोरिया : एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना, बैकुण्ठपुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 8 आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए चार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं चार आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र रटँगा, जमनीपारा (खरवत), चितमारपारा और बरदिया अ, में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र पटेलपारा, मनसुख स, छोटे झुमरपारा, कसरा-2 में सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 26 मई तक कार्यालयीन दिवस व समय में आवेदन जमा कर सकते है। उक्त आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय, नगर पंचायत पटना एवं जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सूचना पटल में देखा जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में मनाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जन समस्याओं पर त्वरित निराकरण की दिशा में प्रशासन द्वारा लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत चकडांड और ग्राम गोविंदपुर के नागरिकों की पुरानी समस्याओं का समाधान कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने सराहनीय कार्य किया है।
ग्राम चकडांड के अंतर्गत पाराडोल निवासी श्री संतोष सिंह द्वारा अपने घर के पास स्थित खराब हैंडपंप की मरम्मत हेतु सुशासन तिहार में आवेदन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए हैंडपंप की मरम्मत कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर दिया गया। इसी प्रकार ग्राम गोविंदपुर के बसाहट बैगापारा निवासी श्री रामलाल बैगा द्वारा बोर खनन की मांग को लेकर सुशासन तिहार में आवेदन किया था।संबंधित विभाग द्वारा स्थल का सर्वेक्षण करने के पश्चात मांग को जायज़ पाते हुए बोर खनन का कार्य पूर्ण कर ग्रामीणों को जल सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा ग्राम चम्पाझर के बसाहट, परसापानी जहाँ पंडो बस्ती में हैंडपंप खराब होने की जानकारी मिलते ही विभाग द्वारा सुधार कार्य किया गया और त्वरित गति से पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। इन सफल कार्यों के चलते ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा कि सुशासन तिहार के प्रति उनका विश्वास और बढ़ गया है। बता दें सुशासन तिहार के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं, मांगो को तत्काल निराकरण किया जा रहा है और समाधान शिविर में आम लोगों से प्राप्त आवेदनों के बारे में पूरी पारदर्शिता के साथ जानकारी भी दी जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
जानकारी मिलने पर 1098 पर करें सूचित
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देषन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में बाल विवाह के रोकथाम हेतु कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में विगत तीन दिवसों में 02 बाल विवाह रोके गए। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम खजुरीपारा, पुलिस चौकी गणेश मोड़ क्षेत्र में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों को बाल विवाह न करने की समझाइश दी गई थी। परंतु इसके बावजूद 03 मई 2025 को पुनः बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई। जांच में पाया गया कि बालक के पिता श्री प्रदीप रवि द्वारा ग्राम सिधमा, पुलिस चौकी बरियों में बाल विवाह हेतु बारात रवाना की जा चुकी थी।
यह कृत्य न केवल बाल विवाह को प्रोत्साहित करना है, बल्कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 11 का स्पष्ट उल्लंघन भी है। चूंकि पहले ही समझाइश दी जा चुकी थी, इसके बावजूद कानून का उल्लंघन किया गया। इस आधार पर बाल विवाह में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।इसी प्रकार विकासखण्ड बलरामपुर के ही ग्राम पिपरौल में भी बाल विवाह की सूचना मिलने पर महिला बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ग्राम पिपरौल में पहुंचकर बालिका के माता-पिता को बाल विवाह नहीं करने की समझाईश दी गई तथा उपस्थित लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणाम की जानकारी भी दी गई। जिस पर बालिका के माता-पिता बालिका के बालिक होने के पश्चात विवाह करने के लिए राजी हुए। महिला बाल विकास विभाग अधिकारी ने बताया है कि इस बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत कोई व्यक्ति बाल-विवाह करवाता है या इसको बढ़ावा देता है और या फिर बाल विवाह करवाने में सहायता करता है, तो उसे दो साल तक की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि उनके आस-पास किसी नाबालिग का विवाह करवाया जा रहा है तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें। ताकि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी सहित गणमान्य नागरिक, मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को नकद राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विजेता प्रतिभागियों ने अपने विचारों में विषय की गंभीरता, समसामयिकता एवं लोकतंत्र में इसके प्रभावों को तार्किक रूप से प्रस्तुत किया, जिसे जांच समिति एवं उपस्थित अतिथियों ने अत्यंत सराहनीय बताया। निबंध प्रतियोगिता में कुल 16 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें हेमा गुप्ता, एमएससी (रसायनशास्त्र) ने प्रथम, दीपक सोनी, एमएससी (रसायनशास्त्र) ने द्वितीय तथा राहुल गोलदार, एमए (हिन्दी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय न केवल समसामयिक है, बल्कि युवाओं को राजनीतिक चेतना से जोड़ने का माध्यम भी है। उन्होंने विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का अग्रदूत बताया। श्री दीक्षित ने विचार गोष्ठी के परिपेक्ष्य में कहा कि छात्र-छात्राएं केवल परीक्षाओं तक सीमित न रहें, बल्कि नीति निर्माण की दिशा में भी सक्रिय चिंतन करें। नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी ने कहा कि चुनाव प्रणाली में सुधार समय की मांग है और एक राष्ट्र, एक चुनाव से आमजन का विश्वास लोकतंत्र में और दृढ़ होगा। उन्होंने इसे प्रशासनिक सुगमता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। श्री सोनी ने छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की महत्ता समझाते हुए कहा कि विचारशीलता और जानकारी से ही एक सक्षम नागरिक का निर्माण होता है। प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने कहा कि महाविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि विचारों और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का मंच भी है। उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की बौद्धिक गतिविधियों को और भी विस्तार देने की बात कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद बलरामपुर के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी सहित गणमान्य नागरिक, मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को नकद राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विजेता प्रतिभागियों ने अपने विचारों में विषय की गंभीरता, समसामयिकता एवं लोकतंत्र में इसके प्रभावों को तार्किक रूप से प्रस्तुत किया, जिसे जांच समिति एवं उपस्थित अतिथियों ने अत्यंत सराहनीय बताया। निबंध प्रतियोगिता में कुल 16 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें हेमा गुप्ता, एमएससी (रसायनशास्त्र) ने प्रथम, दीपक सोनी, एमएससी (रसायनशास्त्र) ने द्वितीय तथा राहुल गोलदार, एमए (हिन्दी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय न केवल समसामयिक है, बल्कि युवाओं को राजनीतिक चेतना से जोड़ने का माध्यम भी है। उन्होंने विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का अग्रदूत बताया। श्री दीक्षित ने विचार गोष्ठी के परिपेक्ष्य में कहा कि छात्र-छात्राएं केवल परीक्षाओं तक सीमित न रहें, बल्कि नीति निर्माण की दिशा में भी सक्रिय चिंतन करें। नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी ने कहा कि चुनाव प्रणाली में सुधार समय की मांग है और एक राष्ट्र, एक चुनाव से आमजन का विश्वास लोकतंत्र में और दृढ़ होगा। उन्होंने इसे प्रशासनिक सुगमता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। श्री सोनी ने छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की महत्ता समझाते हुए कहा कि विचारशीलता और जानकारी से ही एक सक्षम नागरिक का निर्माण होता है। प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने कहा कि महाविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि विचारों और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का मंच भी है। उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की बौद्धिक गतिविधियों को और भी विस्तार देने की बात कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर ने सौंपी अधिकारियों की जिम्मेदारी
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रदेश भर में 08 मई 2025 को पीईटी एवं पीपीएचटी 2025 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके अंतर्गत पीईटी की परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः15 तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2ः00 बजे से 05ः15 तक पीपीएचटी की परीक्षा आयोजित कि गई है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उक्त परीक्षा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आयोजित होगी।
उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री रवि कुमार भोजवानी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्र शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नन्द कुमार देवांगन मोबाईल नम्बर 99779-20198 को केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री महिपाल कुजूर मोबाईल नम्बर 80855-81140 को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। साथ ही कलेक्टर द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्र के लिए उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है। जिसमें सहायक संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो मोबाईल नम्बर 75873-42046 को दल प्रभारी एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर लाल टांडिया मोबाईल नम्बर 83197-78709 एवं सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती आशा रानी टोप्पो मोबाईल नम्बर 98261-32327 को सदस्य नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद ; राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत 5 मई को पिथौरा विकासखंड की ग्राम पंचायत गोपालपुर में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राही अहिल्या साहू को त्वरित लाभ प्रदान किया गया। शिविर में श्रम विभाग की टीम द्वारा उनकी पात्रता की पुष्टि करने के उपरांत तत्काल पंजीयन किया गया और मौके पर ही उन्हें श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदान किया गया। श्रमिक कार्ड प्राप्त होने से अहिल्या साहू अब शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे स्वास्थ्य सहायता, शिक्षा प्रोत्साहन, आवास सहायता सहित कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगी। श्रमिक कार्ड मिलने पर अहिल्या साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य शासन के प्रति आभार प्रकट किया।गौरतलब है कि शासन की मंशा है कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का सीधा लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुँचे। इसी उद्देश्य को लेकर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण और योजनाओं का सीधा लाभ सुनिश्चित किया जाता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकार जनता की समस्याओं को सुनने उनके द्वार पहुंच रही है : विधायक श्री संपत अग्रवाल
शिविर में कमिश्नर श्री कांवरे एवं कलेक्टर श्री लंगेह शामिल हुए
शिविर में जाति प्रमाण पत्र, किसान किताब, श्रम कार्ड और आबादी पट्टा का किया गया वितरण
महासमुंद : जिले में सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत आज 06 मई को विकासखण्ड बसना के ग्राम गनेकेरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विशिष्ट अतिथि बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल, रायपुर संभाग आयुक्त श्री महादेव कांवरे एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह भी शिविर में शामिल हुए। शिविर का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से की गई। शिविर में विभागीय स्टॉल भी लगाया गया था। विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने विभागवार प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी। साथ ही विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी आवेदकों को दी गई। इस आयोजन में कुल 15 ग्राम पंचायतों की सहभागिता रही, जहां 3786 मांग और 49 शिकायतें, कुल मिलाकर 3835 प्रकरण प्राप्त किए गए। इनमें से 3769 मांगों और 44 शिकायतों सहित कुल 3813 मामलों का समाधान कर दिया गया, वर्तमान में केवल 22 प्रकरण शेष हैं, जिन पर शीघ्र कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने हितग्राहियों को किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड एवं आबादी पट्टा प्रदान किए। उन्होंने एवं अन्य अतिथियों ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। इसी क्रम में सरायपाली विकासखण्ड की ग्राम पंचायत केंदुवा में भी समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। समाधान शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि शासन और प्रशासन जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे निडर होकर अपनी समस्याएं सामने रखें, क्योंकि इन शिविरों के माध्यम से जन शिकायतों और मांगों का प्रभावी समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के पहले चरण में प्राप्त आवेदनों में से 97 प्रतिशत से अधिक का निराकरण हो चुका है, जो प्रशासन की सक्रियता और पारदर्शिता का प्रमाण है। सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से न केवल समस्याओं का निराकरण हो रहा है, बल्कि विभागीय अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आम नागरिकों को प्रदान कर रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों पर विश्वास बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि विश्वास ही समाधान की ओर पहला कदम है।
इस अवसर पर बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्यभर में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे आम लोगों की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान कर उन्हें राहत देना सरकार की प्राथमिकता है। ये शिविर जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम बन गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार मोदी की गारंटी और विष्णुदेव के सुशासन में किए गए वादों को ज़मीन पर उतारने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
शिविर में रायपुर संभाग आयुक्त श्री महादेव कांवरे शामिल हुए। उनहोंने कहा कि इस अभियान से शासन और प्रशासन को जनता के और अधिक निकट लाना है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपनी शिकायतें और मांगें दर्ज करा सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर इस अभियान की शुरुआत की गई है, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता न हो। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध, पारदर्शी और ईमानदारी से आवेदनों का निराकरण करें। इस दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 तारीख तक आवेदन एकत्र किए गए, जबकि द्वितीय चरण में इन्हें पोर्टल पर अपलोड कर विभागों द्वारा निराकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। शिकायतों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। जिन मांगों के लिए संसाधन और बजट उपलब्ध थे, उन पर तत्काल कार्यवाही की गई, जबकि अन्य मांगों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजी जा रही है। कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि शिविर में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दे सकते है। जिसका नियमानुसार समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहित पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती डिलेश्वरी मिलाय निराला, श्री नरेन्द्र यादव, श्री डेविड पटेल, सरपंचगण, जिला पंचायत के सीईओ श्री एस. आलोक, एसडीएम श्री मनोज खांडे, जनपद सीईओ श्री पीयूष ठाकुर, तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर जिला स्तरीय अधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।