- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सुशासन तिहार के तहत बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम के प्रगतिशील किसान श्री रोहित साहू के खेतों का अवलोकन किया और उनके नवाचारी प्रयासों की खुले दिल से सराहना की।श्री साहू बीते 9 वर्षों से अपने 5 एकड़ खेत में केला और साढ़े तीन एकड़ में पपीता की खेती कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए कृषक श्री साहू ने बताया कि केला खेती से वे प्रति एकड़ डेढ़ लाख रुपये और पपीता से प्रति एकड़ एक लाख रुपये तक का शुद्ध लाभ अर्जित कर रहे हैं। इसके साथ ही वे अपने खेतों में 15 से 20 लोगों को नियमित रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री साहू की मेहनत और दूरदृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता छत्तीसगढ़ के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि राज्य की मिट्टी उर्वरा है और किसान धान के साथ-साथ केले, पपीते जैसे लाभकारी फसलों की ओर भी बढ़ें तो उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।मुख्यमंत्री ने कृषक श्री साहू से ताजा केला और पपीता भी ग्रहण किया और उनके कार्यों को “कृषि में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम” बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को वैकल्पिक और लाभकारी फसलों के लिए हर संभव सहायता देगी ताकि छत्तीसगढ़ का किसान समृद्ध और आत्मनिर्भर बने। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू साथ थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : सुशासन तिहार के तीसरे चरण में प्रदेश के कोने-कोने में योजनाओं की जमीनी सच्चाई जानने निकले मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत सहसपुर पहुँचे। यहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी श्रीमती अमरौतीन साहू के घर पहुँचकर उनके जीवन में आई खुशी को साझा किया। मुख्यमंत्री के आगमन पर भावुक और उत्साहित अमरौतीन साहू ने कहा, “मोर अब्बड़ भाग हे, मुख्यमंत्री मोर घर आए हे। ”छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति की गरिमा के साथ परिवारजनों ने अपने मुखिया का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने भी सादगी और आत्मीयता के साथ परिवार के बच्चों और बुजुर्गों से संवाद किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हर जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान देने के संकल्प को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर गरीब परिवार का जीवन स्तर ऊँचा और सम्मानजनक बने, यह हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। श्रीमती अमरौतीन साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें नया पक्का मकान मिला है, जिससे उनका परिवार अब सुरक्षित और गरिमामय जीवन जी रहा है। उन्होंने सरकार और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन और भी प्रभावी और पारदर्शी ढंग से किया जाए ताकि हर पात्र परिवार तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तीकरण और जनकल्याण योजनाओं की जमीनी हकीकत परखी
बेमेतरा : प्रदेश में सुशासन और जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इन दिनों लगातार विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने जिला बेमेतरा के सहसपुर ग्राम पंचायत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। बिना पूर्व सूचना के पहुंचे मुख्यमंत्री ने केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया और वहां उपचाररत मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मितानिन दीदियों से चर्चा करते हुए संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षित मातृत्व और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए यह आवश्यक है, कि सभी प्रसव स्वास्थ्य संस्थानों में कराए जाएं। मितानिनों को गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक करने और अस्पताल में प्रसव के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने चिकित्सा स्टाफ को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए दवाइयों और उपचार सामग्रियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आम जनता को समय पर तथा गुणवत्तापूर्ण उपचार मिलना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार निरंतर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को और अधिक सशक्त एवं सुसज्जित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री साय ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण की बुनियादी संस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे और जमीनी स्तर की कमियों को तुरंत दूर किया जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने बरगद की छांव में खाट पर बैठ जाना ग्रामीणों का हाल-चाल, विद्युत सब स्टेशन, हायर सेकंडरी स्कूल भवन और प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत अचानक आसमानी रास्ते बेमेतरा जिले के सहसपुर गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गांव के बरगद वृक्ष की छांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने सहसपुर में विकास कार्यों की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं गांव में मुख्यमंत्री का आगमन बिना पूर्व सूचना के हुआ, जिससे ग्रामीण पहले तो अचंभित हुए लेकिन फिर उन्होंने पारंपरिक सदाबहार फूलों की माला और चंदन-आरती से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि वे यहां उनकी तकलीफें जानने और योजनाओं के जमीनी हालात देखने आए हैं।
बरगद की छांव में आयोजित चौपाल में मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, नल-जल योजना, धान खरीदी और स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल की सरकार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को पूरा किया गया है, जिसमें 18 लाख आवासों की स्वीकृति, किसानों को दो साल का बकाया बोनस और धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। चौपाल में ग्रामवासिनी श्रीमती पूनम साहू ने महतारी वंदन योजना के लाभों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे उनके परिवार की जरूरतें सहजता से पूरी हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने इस योजना की निरंतरता का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रामीणों की मांग पर सहसपुर में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन, 13वीं-14वीं शताब्दी के फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और आगामी महाशिवरात्रि मेले में वे स्वयं उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री ईश्वर साहू, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री पी. दयानंद, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बताया प्रदेश की पहचान
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज सुशासन तिहार के अंतर्गत अपने आकस्मिक निरीक्षण के दूसरे दिन बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सहसपुर में स्थित 13वीं-14वीं शताब्दी के प्राचीन भगवान शिव और हनुमान मंदिर के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय है कि यह प्राचीन मंदिर कवर्धा के फणिनागवंशी राजाओं द्वारा नागर शैली में निर्मित किया गया था। सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में स्थित यह मंदिर छत्तीसगढ़ की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। शिव मंदिर सोलह स्तंभों पर टिका हुआ है, वहीं हनुमान मंदिर आठ भव्य स्तंभों से सुसज्जित है। आज भी इन मंदिरों का पुरातन वैभव यथावत सुरक्षित है और ये प्रदेश की प्राचीन वास्तुकला व कला संस्कृति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में धर्म और आस्था के प्राचीन चिन्ह मौजूद हैं, जो हमारी संस्कृति की गहराई और परंपराओं की निरंतरता का परिचय कराते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की इस सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए सतत प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने ग्राम वासियों से संवाद कर गांव के विकास कार्यों की जानकारी भी ली और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को गांव की आवश्यकताओं के अनुरूप शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश
कोरिया : जिले में आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सुशासन तिहार व जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर व्यक्तिगत रुचि लेकर तत्परता से कार्य करें। कलेक्टर ने बैठक में विभागीय अधिकारियों से कहा कि प्राप्त आवेदनों के शीघ्र समाधान और पारदर्शिता से जनता को समाधान शिविरों में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान मांग और शिकायतों से जुड़े आवेदनों पर कार्रवाई की गई है, लेकिन अब यह आवश्यक है कि समाधान शिविरों में आम जनता के समक्ष इन कार्यवाहियों की जानकारी भी पूरी पारदर्शिता के साथ दी जाए। उन्होंने सभी विभागों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी शिविर स्थलों पर आमजन को देने को कहा, ताकि पात्र हितग्राही इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। बैठक में बैकुण्ठपुर व सोनहत के एसडीएम और संबंधित तहसीलों के तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि वे राजस्व पखवाड़ा और सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करें तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
उन्होंने पटवारी, ग्राम विस्तार अधिकारी, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं पर्यवेक्षकों की कार्यालय में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। स्वास्थ्य, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ऊर्जा, स्कूल शिक्षा, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पेयजल व्यवस्था, विधुत कनेक्शन, विद्यार्थियों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र व राशन कार्ड आदि से संबंधित आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला वनमण्डलाधिकारी श्री चंद्रशेखर शंकर सिंह परदेशी, अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, श्री डी.डी. मंडावी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आबकारी विभाग वृत्त बेमेतरा द्वारा कलेक्टर बेमेतरा श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रमोद कुमार नेताम तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन कुमार खंडूजा के मार्गदर्शन में दिनांक 04.05.2025 को अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कार्यवाही की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा हाउसिंग बोर्ड बेमेतरा रोड में अस्थाई नाका लगाकर जांच की गई। जांच के दौरान आरोपी राजू साहू, उम्र 25 वर्ष, साकिन डेहका तहसील भाटापारा, जिला बलौदाबाजार के कब्जे से वाहन स्कूटी क्रमांक CG 25 D 9534 में कुल 288 पाव (प्रत्येक 180 एमएल) विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल शराब बिना होलोग्राम के बरामद की गई। कुल बरामद मदिरा की मात्रा 51.84 बल्क लीटर है, जिसका बाजार मूल्य ₹34,560/- आँका गया है। साथ ही आरोपी के वाहन की कीमत ₹30,000/- सहित कुल जप्ती मूल्य ₹64,560/- है। उक्त कार्यवाही में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59-क, 34(1) (क), 36 के तहत गैर जमानती अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया गया है। प्रकरण में विधिसम्मत विवेचना जारी है।
उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त बेमेतरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती वीणा भंडारी, आबकारी आरक्षक श्री संतोष, श्री महेन्द नाग एवं वाहन चालक श्री पूर्णानंद सोम का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त-बेमेतरा के दूरभाष क्रमांक 7803036415 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिंगदेही क्लस्टर अंतर्गत 6,074 आवेदनों का समाधान सकारात्मक रूपसे हुआ
बेमेतरा : जनकल्याण और पारदर्शी प्रशासन को समर्पित “सुशासन तिहार 2025” के अंतर्गत, आज सोमवार को विकासखंड बेरला के ग्राम पंचायत सिंगदेही में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्लस्टर सिंगदेही के अंतर्गत आने वाली 14 ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित और प्रभावी समाधान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री दीपेश साहू ने शिरकत की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य नागरिकों को सरकारी सेवाओं की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करना और शासन में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना है। सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदनों पर लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हुआ है। निराकरण की जानकारी संबंधित अधिकारी दें रहे है। शिविर में जनपद पंचायत बेरला के उपाध्यक्ष श्री शुभम वर्मा जी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे।
एसडीएम डॉ, दीप्ति वर्मा ने बताया कि विकासखंड बेरला में कुल 46,353 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से सिंगदेही क्लस्टर अंतर्गत 6,074 आवेदनों का समाधान सकारात्मक रूप से कर ग्रामीणों को पढ़कर सुनाया गया। ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड, और गैस सिलेंडर की उपलब्धता शामिल रही, जिन पर आवश्यक सर्वे पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित करने का आश्वासन दिया गया।शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और जरूरी दवाईयाँ दी गयी।मुख्य अतिथि श्री दीपेश साहू ने शिविर में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और दस्तावेज भी वितरित किए गए| खाद्य विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को राशन कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा 4 मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र, महात्मा गांधी नरेगा के तहत 15 मजदूर परिवारों को जॉब कार्ड,श्रम विभाग द्वारा 3 श्रमिकों को श्रम कार्ड,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 महिलाओं को सम्मान पत्र, नोनी सुरक्षा योजना के तहत 6 बालिकाओं को एलआईसी बॉन्ड, तथा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 5 बालिकाओं को बैंक पासबुक का वितरण किया गया।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेरला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला, तहसीलदार बेरला सहित समस्त विभाग प्रमुख व अधिकारी-कर्मचारी, 14 पंचायतों के सरपंचगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला परिवहन अधिकारी ने सभी वाहन स्वामियों कहा है कि 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य किया गया है। HSRP हेतु वाहन स्वामी परिवहन विभाग की वेबसाइट https://cgtransport.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। जिला परिवहन कार्यालय, बेमेतरा में पंजीकृत ऐसे वाहन स्वामी जिनके मोबाइल नंबर वाहन पोर्टल में अपडेट नहीं हैं, उनसे अपील की जाती है कि वे निम्नानुसार आवश्यक दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाए: जिला परिवहन अधिकारी, बेमेतरा के नाम आवेदन पत्र,आधार कार्ड की स्वसत्यापित प्रति और वाहन क्रमांक अंकित रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की स्वसत्यापित प्रति उपरोक्त दस्तावेजों को एक ही पीडीएफ फॉर्मेट में तैयार कर व्हाट्सएप नंबर 9826196593 पर कार्यालयीन समय में (प्रातः 10:30 बजे से सायं 4:00 बजे तक) भेजें। कृपया ध्यान दें कि इस नंबर पर केवल व्हाट्सएप संदेश भेजें, फोन कॉल न करें। मोबाइल नंबर अपडेट होने की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से ही दी जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खेड़ा समाधान शिविर : किसानों को किताब, बुजुर्गों को कार्ड, बच्चों को सम्मान पत्र वितरित
बेमेतरा : खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत खेड़ा में आयोजित समाधान शिविर में शिरकत की। यह शिविर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी पहल सुशासन तिहार-2025 के तीसरे चरण के तहत लगाया गया। जिले के तीन जनपद पंचायत — बेरला, साजा और नवागढ़ — के क्रमशः सिगदेही, कन्हेरा और खेड़ा ग्राम पंचायतों में एक साथ समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत खेड़ा में आयोजित शिविर में खेड़ा सहित कुल 13 ग्राम पंचायतों — घोरहा, पुटपुरा, बुंदेला, बिनैका, जेवरा एस., अधियारखोर एस, रमपुरा, खटई, बोटेबोड, गनियारी, बेवरा और अमोरा — की समस्याएं सुनी गईं। इन पंचायतों से कुल 2,641 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका विभागीय अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा, “आपकी सरकार और जिला प्रशासन अब आपके द्वार पर आकर आपकी समस्याओं का समाधान कर रहा है। आपके द्वारा दिए गए आवेदनों की स्थिति की जानकारी भी यहीं पढ़ कर सुनाई जा रही है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।” उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ताओं को शिविर में उपस्थित रहकर यह देखना चाहिए कि उनके आवेदन पर क्या कार्यवाही हुई है। इस अवसर पर मंत्री श्री बघेल ने ग्राम के दो किसानों श्री जितेंद्र वर्मा और श्री प्रीतम वर्मा को किसान किताब, बुजुर्गों को वय वंदन कार्ड, पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के प्रमाण पत्र, नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सामग्री और मछुआरों को मछली जाल वितरित किए। साथ ही कक्षा 9वीं और 11वीं के मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया।
शिविर में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटाई, जनप्रतिनिधि अजय साहू, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रामीणजन और जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री श्री बघेल ने शिविर के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, “समाधान शिविर में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आएं। अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी विस्तार से दें और यह भी स्पष्ट करें कि आमजन उन योजनाओं का लाभ कैसे ले सकते हैं। अधूरी जानकारी देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बताया कि जिले में सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक संपन्न हुआ, जिसमें समाधान पेटियों के माध्यम से कुल 1,40,780 आवेदन प्राप्त हुए। दूसरे चरण के तहत अब तक 99,000 से अधिक आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा चुका है। जिले में सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आए हैं — लगभग 90,000 में से 22,000 आवास स्वीकृत हो चुके हैं और 50,000 का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। स्वच्छता मिशन, पेंशन, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड, भूमि सीमांकन और फौती के मामलों का भी शत-प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है। मंत्री श्री बघेल ने अंत में कहा, “यह समाधान शिविर केवल समस्याओं के निराकरण का मंच नहीं, बल्कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम भी है। हमारी सरकार हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सुशासन तिहार और प्रभावी और सुव्यवस्थित बने इसके लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है। जिसमें सुशासन तिहार अंतर्गत किये गए आवेदनों की वस्तु स्थिति जानने के लिए सुशासन तिहार के ऑफिशियल वेबसाइट sushasantihar.cg.nic.in पर आवेदक अपने आवेदन की स्थिति जान सकें। सुशासन तिहार के वेबसाइट में ’’आवेदन की स्थिति देखें’’ के नाम से सेक्शन बना हुआ है। जिसमें आवेदक आवेदन क्रमांक व मोबाइल नम्बर से अपने आवेदन की स्थिति ज्ञात कर सकता है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा आमजन से अपील की गई है आवेदक अपने आवेदन की स्थिति का अवलोकन करें और यदि किसी आवेदक की मांग या शिकायत लंबित है या निराकरण की स्थिति में आवेदक अपने निराकरण से संतुष्ट नहीं है तो सुशासन तिहार के तीसरे चरण अंतर्गत आयोजित होने वाले समाधान शिविर में आवेदक अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लंबित आवेदन की वस्तु स्थिति और निराकृत आवेदन से संतुष्ट नही होने पर शिविर में पुनः आवेदन कर सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और कलेक्टर एस. जयवर्धन रहे उपस्थित
सूरजपुर : सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित तृतीय चरण समाधान शिविर का आयोजन विकासखंड सूरजपुर के जयनगर में किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन शामिल हुए।शिविर के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आमजनों से संवाद कर उन्हें शासकीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया कि वे अपने आवेदन की स्थिति https://sushasantihar.cg.nic.in पोर्टल पर आवेदन क्रमांक या मोबाइल नंबर के माध्यम से कभी भी ऑनलाइन देख सकते हैं।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा ग्राम कुंज नगर की चंद्रकांति/जोगेंद्र को वन अधिकार पट्टा एवं ऋण पुस्तिका वितरित की गई। ग्राम जयनगर के वीरेंद्र कुमार के बी1 में नाम की त्रुटि को सुधार कर उन्हें संशोधित बी 1 प्रदान किया गया।खाद्य विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किए गए।
उल्लेखनीय है कि शिविर में जयनगर सेक्टर की 16 ग्राम पंचायतों से प्राप्त कुल 2609 आवेदनों में से 2541 मांगों और 68 शिकायतों का निराकरण किया गया। ग्राम सतपता के राजकुमार रवि द्वारा सड़क अतिक्रमण हटाने एवं विश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया, जिस पर मंत्री एवं कलेक्टर ने शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : समाधान शिविर में आमजनों से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों का राशनकार्ड जारी किया गया है। आज आयोजित समाधान शिविर जयनगर में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सीता यादव एवं अन्य हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। समाधान शिविर बिहारपुर में प्रभा देवी एवं अन्य को नवीन राशन कार्ड एवं नाम जोड़ कर राशन कार्ड का वितरण कराया गया। विकासखंड प्रतापपुर के गोविंदपुर में नील कुसुम एवं अन्य को नवीन राशन कार्ड तथा नाम जोड़े कर राशन कार्ड का वितरण साथ ही विकासखंड रामानुजनगर के गणेशपुर में दूर्गावती एवं अन्य हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण कराया गया। खाद्य विभाग द्वारा समाधान पेटी में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के लिए पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड जारी कर शिविरों में वितरण किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : ओड़गी ब्लॉक के दूरस्थ अंचल बिहारपुर क्षेत्र में सुशासन तिहार अंतर्गत तृतीय चरण के समाधान शिविर का सफल आयोजन पंचायत भवन में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जनता की मांगों एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण करना था। गौरतलब है कि सुशासन तिहार के दौरान क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायतों से कुल 2580 आवेदनों की प्राप्ति हुई थी। जिनमें 2176 मांगों और 56 शिकायतों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा किया गया। वर्तमान में 335 मांगें और 13 शिकायतें लंबित हैं, यानी कुल 348 मामलों का निराकरण प्रक्रिया में है।
आज शिविर के दौरान विभागीय अधिकारियों ने जनता के आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी और उनके आवेदनों के आधार पर उनके समस्याओं का निपटारा किया गया। इस अवसर पर राशन कार्डों का वितरण जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुमलता के द्वारा किया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अंतर्गत प्राप्त होने वाले शिकायतों एवं मांगों का निराकरण भी किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जनता को अवगत कराया कि शेष मामलों का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। साथी समाधान शिविर में प्राप्त हुए आवेदनों के निराकरण को लेकर भी आवश्यकता अनुसार कार्यवाही की गई।इस दौरान जनप्रतिनिधिगण में श्रीमती कुसुमलता सिंह (डीडीसी), श्री सत्यनारायण सिंह, श्री जगप्रसाद सिंह, श्री शिवप्रसाद सिंह (सरपंच, बेगारिदान्ड), श्री रामपाल जायसवाल, सरपंच बिहारपुर एवं उपसरपंच बिहारपुर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियों में एसडीओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री मानवेन्द्र सिंह, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी श्री विजय एक्का, एसडीओ श्री आनंद एक्का एवं उप अभियंता श्री अविनाश मिंज (लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी), उप अभियंता श्री पंकज कुमार गुप्ता (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा), जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता एवं उप अभियंता तथा ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी श्री जनक राम वर्मा उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सहायक संचालक उद्यान श्री कमलेश साहू ने जानकारी दी है कि विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय उद्यान ओबरी, भगवतपुर, नटवरनगर एवं कैलाशपुर में पेड़ों पर लगे आम, लीची, नाशपाति के फल की नीलामी की जानी है। जिसके अंतर्गत उद्यान ओबरी में आम के फल के निलामी के लिए निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 07 मई 2025 दोपहर 01 बजे तक निर्धारित की गई है। इसी प्रकार उद्यान कैलाशपुर में आम के फल की नीलामी के लिए निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 मई दोपहर 01 बजे, उद्यान नटवरनगर में आम व लीची के फल के निलामी के लिए निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 12 मई 2025 दोपहर 01 बजे तथा उद्यान भगवतपुर में लीची के फल के निलामी के लिए निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 मई 2025 दोपहर 01 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यापारी संबंधित उद्यान में निर्धारित तिथि एवं समय में अपना निविदा प्रस्तुत कर सकते हैं। निविदा की सूचना का प्रकाशन संयुक्त जिला कार्यालय, जनपद कार्यालय, शासकीय रोपणियों में चस्पा की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी श्री अभिषेक कुमार मोबाइल नंबर 84628-63021 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचा प्रशासन
शिविर में मिला त्वरित समाधान, आमजनों ने की पहल की सराहना
सुशासन तिहार पारदर्शिता सुनिश्चित करने प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद का मंच:- विधायक श्रीमती पैकराबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जन समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक जवाबदेही को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज से जिले में विकासखंडस्तर पर समाधान शिविर की शुरुआत हुई। जिसमें विकासखंड राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदौरा के माध्यमिक शाला खेल मैदान में मुख्य अतिथि विधायक सामरी श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर व जनपद उपाध्यक्ष राजपुर श्री आकाश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में ग्राम पंचायत भेण्डरी, पकराड़ी, तोनी, कोटडीह, कोदौरा, करमडीहा, सेमराकठरा के निवासी शामिल हुए। समाधान शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा के द्वारा 06 आवेदको को श्रम कार्ड का वितरण किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान बलंगी में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कोगवार, करी, हरदीबहरा, झापर, पटेवा, तुंगवा, मझौली, बेबदी, बलंगी के ग्रामवासी शामिल हुए। जहां उनके समस्याओं का समाधान किया गया।
सुशासन तिहार के अंतर्गत कोदौरा में आयोजित समाधान शिविर में सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने स्थानीय बोली में उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन में राज्य सरकार द्वारा जनहित में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और ऐसे शिविरों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। विधायक श्रीमती पैकरा ने कहा कि सुशासन तिहार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद का ऐसा मंच है जहां लोगों की समस्याओं के निराकरण करने के साथ ही एक ही जगह पर योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ भी समय पर देना सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्राम स्तर से प्राप्त प्रत्येक समस्या, मांग, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समय से निराकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक शिविर स्थल में पहुंच शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य लें। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह की रोकथाम हेतु नाबालिकांे का विवाह न करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि ऐसा करना कानूनी अपराध है इसके लिए सभी जिम्मेदारी लेते हुए सही उम्र में अपने बच्चों का विवाह करवाएं। विधायक श्रीमती पैंकरा ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे नियमों का पालन कर हम बड़ी दुर्घटनाओं से बच सकते हैं इसके लिए सभी यातायात नियमों के प्रति सजग रहे और नियमों का पालन करें।
कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से सुशासन तिहार अंतर्गत लिए गए आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में आमजनों को जानकारी दी जा रही है साथ ही मौके पर आवेदन लेकर निरंतर मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। यह सुशासन तिहार प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करने का माध्यम है और हमारा प्रयास है कि प्रत्येक आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पारदर्शी तरीके से उसका समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 31 मई तक समाधान शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी सहभागी बन शिविर का लाभ ले।
पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने कहा कि यह सुशासन तिहार के माध्यम से प्रशासन आपके द्वार पर आयी है, प्रशासन आपके नजदीक पहुंच एक ही जगह पर समस्याओं का निवारण कर रहा है। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और पारदर्शी प्रशासन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से जनता को समय पर बेहतर सेवाएं प्रदान करने के साथ ही सभी समस्याओं का निवारण समयबद्ध ढंग से किया जाएगा।
आम जनता ने की सरकार के पहल की सराहना
विभागीय स्टालों के माध्यम से दी गई योजनाओं की जानकारी
शिविर में आए नागरिकों ने सुशासन तिहार पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के माध्यम से हमें जिला कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। ग्राम पंचायत स्तर पर ही आवेदन देने की व्यवस्था से आवेदन दिया गया और प्राथमिकता से हमारी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। समाधान शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया था, जिसके माध्यम से आमजनों को सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में राजस्व, पेयजल, कृषि, महिला एवं बाल विकास, राशन, शिक्षा, चिकित्सा, पंचायत, श्रम सहित सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं एवं आवेदन लिए गए। कई ऐसे भी आवेदन रहे जिनका तत्काल निराकरण कर आम नागरिकों को राहत दी गई।
विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने किया स्टॉल का निरीक्षण
शिविर में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा, कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जनहितकारी योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक स्टाल पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निराकरण किया जा सके। साथ ही मौके पर ही समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना संबंधित जानकारी सरल भाषा में आम लोगों को दी जाए ताकि आमजनों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित किया जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आधार अपडेट होते ही मिला राशन कार्ड
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेशभर में चलाए जा रहे सुशासन तिहार 202 के अंतर्गत लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम भेण्डरी का निवासी श्री आनंद कुमार को बड़ी राहत मिली है।
श्री आनंद कुमार ने राशन कार्ड बनवाने के लिए अपना व अपनी पत्नी के आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए आवेदन दिया था। प्रशासन ने उनके आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उनके आधार कार्ड में संशोधन कर त्वरित निराकरण किया। उसकी समस्या का निराकरण होने से उसकी पत्नी का राशन कार्ड भी बन गया है और वे भी अब सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निःशुल्क राशन सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास 2.0 के तहत उसके आवास का सर्वे का कार्य भी पूरा हो गया है। वे आगे बताते हैं कि उनकी पत्नी को महतारी वंदन योजना का भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत समस्या का निराकरण होने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राशन कार्ड नहीं होने से आर्थिक दिक्कतें होती थीं। अब सरकार की मदद से मुझे मेरा हक मिल गया है। सुशासन तिहार हमारे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। अब मुझे और मेरे परिवार को हर महीने निःशुल्क राशन मिलेगा।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ पहुँचाना, योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समस्याओं का समाधान करना है। जिले में भी सुशासन तिहार को लेकर जनसामान्य में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम भेस्की में फर्जी तरीके से भूमि बिक्री एवं पहाड़ी कोरवा के मृत्यु के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के द्वारा की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरगुजा संभागायुक्त के द्वारा तत्कालीन तहसीलदार एवं प्रभारी उप पंजीयक राजपुर श्री यशवंत कुमार को निलंबित किया गया है। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि तत्कालीन तहसीलदार एवं प्रभारी उप पंजीयक राजपुर श्री यशवंत कुमार के द्वारा ग्राम भेस्की निवासी जुबारो की जमीन को क्रेता शिवाराम के मध्य पंजीकृत बिक्रयनामा निष्पादित किया गया। जबकि सह खातेदार की भूमि होने के कारण पंजीयक द्वारा संपत्ति अंतरण अधिनियम पर विचार-विमर्श किये बिना पंजीयन नहीं किया जा सकता है। चूंकि बिक्रेता पहाड़ी कोरवा विशेष जनजाति समुदाय का व्यक्ति है और कलेक्टर सरगुजा के आदेश के द्वारा पहाड़ी कोरवा/पण्डो/मझवार तथा मांझी जनजाति की भूमि सक्षम अधिकारी के पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना खरीदी-बिक्री नहीं की जा सकती। इस प्रकार जुबारो की जमीन को क्रेता एवं अन्य के साथ मिलकर संयुक्त खाते की भूमि को छलपूर्वक एवं धोखाधड़ी कर संगठित अपराध किया गया है। तत्कालिन प्रभारी उप पंजीयक श्री यशवंत कुमार के द्वारा उक्त आदेश का स्पस्ट उल्लंघन किया गया है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विरूद्ध है। इस संबंध में सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के द्वार तत्कालीन तहसीलदार एवं प्रभारी उप पंजीयक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1)(क)(ख) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर, जिला सूरजपूर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री कुमार को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बलरामपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों की पूर्ति के लिए 21 मई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी पुरुष, फिजियोथेरापिस्ट, प्रोग्राम एसोसिएट, डेंटल सर्जन, ऑडियोलॉजिस्ट, ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट रेडियोग्राफर, लैब सुपरवाईजर, एसटीएस, फार्मासिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट हियरिंग इंपेयर्ड चिलर्डन, लैब टेक्नीशियन एनएचएम, लैब टेक्नीशियन बीपीएचयू, सचिविक सहायक, कनिष्ठ सचिविक सहायक, फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर, काउंसलर एवं अटेंडेंट के नवीन एवं बैकलॉग पदों पर संविदा भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में 21 मई 2025 शाम 05 बजे तक स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट एवं कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजपुर ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत आरा में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत आरा को विभिन्न कारणों से निरस्त किया गया है। अब शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत आरा का संचालन नवीन संचालन एजेंसी को प्रदान किया जाना है। इसके लिए इच्छुक संस्था/स्व सहायता समूह/नगर पंचायत संचालन करना चाहते हैं वे कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजपुर में निर्धारित प्रारूप में 16 मई 2025 कार्यालयीन समय तक आवेदन जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 07 मई 2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में प्रातः 11 से 03 बजे तक किया जाएगा। आयोजित प्लेसमेंट कैंप में बाम्बे सिक्योरिटी गार्ड तथा एसके सेफ्टी विंग्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उपस्थित होंगे। प्लेसमेंट कैंप में सिक्योरिटी गार्ड के 50, सुरक्षा गार्ड के 50, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद एवं पैकर्स के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। उक्त प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवा पानी झोंकी.और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर कलेक्टर ने दिए प्रेरक संदेश
बेटियों के जन्म पर उपस्थित समुदाय ने पौधारोपण का भी लिया गया संकल्प
कोरिया : ग्राम बंजारीडांड में आयोजित समाधान शिविर के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता के मुद्दों पर प्रभावशाली विचार साझा किए। उन्होंने ग्रामीणों को आवा पानी झोंकी अभियान के तहत वर्षा जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया और साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर विशेष रूप से बल दिया।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में मोर गांव-मोर पानी अभियान चलाया जा रहा है और उसी के अनुरूप जिले में आवा पानी झोंकी की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि नल कनेक्शन और हैंडपंप के लिए आवेदन तो आए हैं, लेकिन जलस्तर नीचे जा रहा है। आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण जरूरी है। उन्होंने खेतों और बाड़ियों में सोख्ता बनाने, नल से बहते पानी को रोकने और जल संचयन को जीवनशैली में शामिल करने का आग्रह किया।बेटियों को लेकर कलेक्टर ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क न किया जाए और सभी बेटियों को शिक्षित किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों को बेटियों के जन्म पर कम से कम पांच पौधे लगाने का संकल्प भी दिलवाया, जिससे हरियाली और जीवन दोनों संरक्षित हों। कलेक्टर ने किसानों से भी आग्रह किया कि केवल धान पर निर्भर न रहते हुए दालें, तिलहन और मिलेट्स जैसी फसलें भी उगाएं, जिससे पोषण के साथ पानी की भी बचत हो।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों के सपनों को पूरा करने में अभिभावकों की अहम भूमिका है। उन्होंने लखपति दीदियों द्वारा प्रस्तुत गीत की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने जल संरक्षण, बेटियों की शिक्षा और पौधारोपण के संकल्प लेकर कार्यक्रम को एक नई दिशा दी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार के तहत बंजारीडांड में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को आवेदन के संबंध में दी गई जानकारी
विभागीय प्रदर्शनी, हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण और स्वास्थ्य परीक्षण का भी मिला लाभ
कोरिया : जिले के बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के ग्राम बंजारीडांड में आज सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की विशेष बात यह रही कि इसका आयोजन ग्राम के आम और महुआ के पेड़ों की छांव में किया गया, जिससे ग्रामीणों को प्राकृतिक वातावरण में सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली। शिविर में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार सुशासन तिहार के पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का एक माह में पारदर्शिता के साथ समाधान किया गया है और अब तीसरे चरण में क्लस्टरवार शिविरों के माध्यम से आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अब तक 35 हजार आवास सर्वे कराया गया है। पात्र और अपात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि जिले की 20 प्रतिशत जनसंख्या ने सुशासन तिहार में आवेदन दिया है, जो जागरूकता का परिचायक है।
पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशासन का मतलब सुसंगत, सुंदर, सुव्यवस्थित रूप से प्राप्त आवेदनों का समाधान करना है। उन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट व शीट बेल्ट धारण करने, नशे में वाहन नहीं चलाने की अपील की। उन्होंने सायबर ठग से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि किसी भी अनजान नम्बर पर कोई भी जानकारी शेयर न करें, ठगी से सावधान रहने के लिए जागरूक रहने पर बल दिया। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण स्टॉल लगाया गया, जहां ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई। बंजारीडांड के अलावा पटमा, गनेशपुर, जिलीबांध, गढ़तर, गोविंदपुर, सोंस, करवा, तामडांड और कदमबहरा से बड़ी संख्या में ग्रामीण, हितग्राही व लाभार्थी पहुंचे थे। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण किया। 10 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण, 5 हितग्राहियों को बैशाखी, श्रवण यंत्र, 18 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 3 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और एक हितग्राही को मछली जाल वितरण किया गया। यह समाधान शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक बना, बल्कि ग्रामीणों में विश्वास और जागरूकता भी बढ़ाई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। शिविर में राजस्व विभाग से संबंधित कुल 391 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 310 मामलों आवेदन निराकरण अवधि मे निराकरण कर दिया गया, जबकि शेष 81 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है। इस शिविर के दौरान 4 किसानों को किसान किताब का वितरण भी किया गया। खाद्य विभाग के कुल आवेदन 222 मे से सभी निराकृत किए गए एवम 9 राशन कार्ड वितरित किये। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, एसडीएम प्रतापपुर, तहसीलदार प्रतापपुर, सीईओ प्रतापपुर, बीईओ प्रतापपुर सहित ब्लॉक स्तर के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान शिविर में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शासन की इस पहल की सराहना की। अधिकारियों ने लोगों को शासन की योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी और समस्याओं का यथासंभव तत्काल समाधान किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत जयनगर में आज आयोजित समाधान शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की केबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुईं। शिविर के दौरान मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जनता की हर समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है।मंत्री राजवाड़े ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों का समाधान बेहतर और शत-प्रतिशत रूप से सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को त्वरित लाभ मिल सके।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े द्वारा शिविर में लोगों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर बी-वन दस्तावेज और राशनकार्ड का वितरण किया गया। मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह, उपाध्यक्ष श्री मनमत बछार, एसडीएम शिवानी जायसवाल, जनपद सीईओ विनोद सिंह, बीईओ सुनील पोरते सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस समाधान शिविर में कुल पंद्रह ग्राम पंचायतों के ग्रामीण अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए।