- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों से कहा है कि जिनका भी वाहन 01 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत है वह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह अपने वाहन में लगवायें। अपने वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाने के लिए परिवहन विभाग के वेबसाईट सीजी ट्रांसपोर्ट डॉट जीओव्ही डॉट ईन में जाकर ऑनलाईन आवेदन कर अपने नजदीकी वाहन डीलर से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नहीं लगवाने पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने के लाभ
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगवाने से वाहन मालिकों को कई लाभ प्राप्त होते हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट सभी वाहन को एक यूनिक पहचान देते हैं, जिससे वाहन के मालिक का पता लगाना आसान होता है। साथ ही यह अपराधों के रोकथाम और जांच में मददगार होता है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह नम्बर प्लेट को निकाला नहीं जा सकता, जिससे वाहन चोरी होने की आशंका कम होती है। साथ ही कलर रिफ्लेक्टिव होते हैं, जिससे लाईट पड़ने पर अंक और अक्षर चमकते हैं और सीसीटीवी कैमरा में आसानी से चिन्हांकित हो जाता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खराब बिजली मीटर से रामनाथ को मिली बड़ी राहत
बलरामपुर : सुशासन तिहार-2025 आमजनता के लिए ‘खुशियों का तिहार‘ न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का परिचायक बन रहा है, बल्कि इससे आमजन की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान से उन्हें बड़ी राहत और संतोष भी मिल रहा है। यह पहल ग्राम स्तर पर सुशासन को मजबूत बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। सुशासन तिहार का उद्देश्य मौके पर समस्याओं का समाधान पूर्ण होता परिलक्षित हो रहा है।
सुशासन तिहार के तहत निराकरण शिविर में ग्रामीणों को मौके पर ही लाभ मिल रहा है। इससे आमजन का प्रशासनिक तंत्र पर विश्वास अधिक मजबूत हुआ है। विकासखंड राजपुर के ग्राम महंगई निवासी श्री रामनाथ ने बताया कि उसने घर में घरेलु उपयोग हेतु विद्युत कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत वर्ष 2012-13 में लगवाया था। कुछ माह पहले कनेक्शन हेतु लगे मीटर में खराबी हो जाने के कारण मीटर रीडिंग नहीं बता रहा था जिसकी वजह से उसे औसत बिल हर माह जारी हो रहा था। सुशासन तिहार के दौरान उन्होंने बिजली मीटर बदलने का आवेदन समाधान पेटी में डाला था। उनके आवेदन का त्वरित कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग राजपुर द्वारा संज्ञान में लेकर खराब मीटर के स्थान पर नया मीटर लगा दिया गया। नया मीटर लगने से अब रामनाथ को औसत बिल के स्थान पर वास्तविक खपत के आधार पर बिल प्राप्त होगा। जिसे वह सुगमता से बिल भुगतान कर सकेगा।सुशासन तिहार में रामनाथ की समस्या का समाधान होने से उसने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र स्थित एक निजी संस्थान का निरीक्षण कलेक्टर के निर्देश पर किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि संस्थान को प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग, रायपुर द्वारा वार्षिक 0.5475 मि.घ.मी. जल आबंटन की स्वीकृति प्राप्त है। इसमें से जुलाई से नवम्बर तक 0.1805 मि.घ.मी. जल पथरिया बैराज से तथा दिसम्बर से जून तक 0.367 मि.घ.मी. जल स्वयं के बैलेंसिंग रिजर्वायर से उपयोग करने की अनुमति दी गई है। किंतु वर्तमान में जल संसाधन संभाग मुंगेली से अनुबंध न होने के कारण पथरिया बैराज से जल आहरण नहीं किया जा रहा है।निरीक्षण में यह भी सामने आया कि संस्थान में निर्माण कार्य के लिए कुल 5 नग 9 इंच के बोर पम्प स्थापित हैं, जिनमें से 2 बोर पम्प सूखे पाए गए। शेष 3 बोरों से प्रतिदिन लगभग 4 हजार लीटर प्रति बोर जल आहरित किया जा रहा है। हालांकि संस्थान के पास केन्द्रीय भू-जल बोर्ड की अनुमति है, लेकिन राज्य शासन या जिला स्तर के सक्षम अधिकारी से स्वीकृति प्राप्त नहीं पाई गई।
जिला श्रम अधिकारी और जिला उद्योग अधिकारी द्वारा भी संस्थान का निरीक्षण कर श्रम एवं उद्योग नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में खेड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों ने उद्योगों द्वारा बड़े पैमाने पर बोर खनन एवं जल दोहन की शिकायत खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल के समक्ष की थी। मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने जांच कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।गौरतलब है कि इस वर्ष बेमेतरा जिले में भीषण गर्मी के कारण भू-जल स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। नवागढ़ क्षेत्र को केन्द्रीय भू-जल आयोग द्वारा “क्रिटिकल” श्रेणी में रखा गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इसी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर महोदय ने जिले में नए बोर खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। परिस्थितियों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए संस्थान को आज दिनांक से निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल के अत्यधिक दोहन को रोका जा सके। साथ ही चेतावनी दी गई है कि निर्देश का पालन न करने पर संस्थान के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रबंधन की होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाविभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को सामग्री वितरण, बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड व छड़ी (स्टिक)
5000 से ज़्यादा आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकार
बेमेतरा : जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के क्लस्टर ग्राम पंचायत मुरता में सुशासन समाधान शिविर का भव्य आयोजन किया गया।यह शिविर सुशासन तिहार 2025 के तहत किया गया। मुरता सहित 15 ग्राम पंचायत कामता, रनबोड़, घोघरा, मानिकपुर, मोतिमपुर, अतरगवां, गाडामोर, झाल, गांगपुर, बोरतरा, मोहतरा, हरमुड़ी, भैसामुडा, कौडिया, के ग्रामीण शामिल हुए। इन 15 ग्राम पंचायतों से विभिन्न समस्याओं, मांग व शिकायत के 5198 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका संबंधित विभाग द्वारा गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया गया। शिविर में अधिकारियों ने किए गए निराकरण की बारी-बारी से माइक के जरिये ग्रामीणों व आवेदन कर्ता को जानकारी दी। अधिकारियों ने विभागीय योजना की भी जानकारी दी।
शिविर में संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर ने कहा कि राज्य शासन मंशा है कि छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान लिए आमजन को कही भटकना ना पड़े। इसलिए सरकार ने सुशासन तिहार अंतर्गत पहले आवेदन मंगाए फिर संबंधित विभाग से गुणवत्ता पूर्ण निराकार करवाए और अब किए गए निराकरण की जानकारी इस शिविर में आपके समक्ष संबंधित अधिकारी दे रहे है और विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दे रहे है। इसका लाभ आप सब उठाये। एक आवेदनकर्ता ने शिविर में ही आवेदन दिया। परीक्षण कर शिविर में ही जाती प्रमाण पत्र सौपा। उन्होंने श्री राठौर ने कहा कि आप इस शिविर में अभी भी आवेदन कर सकते है। जनदर्शन में भी यहां मेरे कार्यालय में भी दे सकते है। आपके आवेदनों का समाधान किया जाएगा। संभागायुक्त ने महिला बाल विकास, कृषि, मत्स्य पालन, खाद्य और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और आवेदन में मांग अनुसार हितग्राहियों को सुकन्या योजना में पास बुक, प्रधानमंत्री मातृव, नोनी सुरक्षा प्रमाण पत्र, किसानों को स्प्रे मशीन, मछुआरों को मछली जाल और 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड व छड़ी (स्टिक) वितरित की। उन्होंने कहा इस योजना के तहत देश के
5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।शिविर में सभापति जिला पंचायत श्री अंजू बघेल, अध्यक्ष जनपद नवागढ़ श्री खोरबाहरा साहू, अजय साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटाई सहित जिला अधिकारी जनप्रतिनिति सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, महिला बाल विकास सौर मत्स्य पालन विभाग के स्टाल लगाये गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की सुगर, बीपी आदि की जांच की गई। उन्हें जरूरी दवाईया दी गयी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पुरस्कार 5 से 18 वर्ष से कम आयु (31 जुलाई 2025 तक) के ऐसे बच्चों को दिया जाएगा जिन्होंने बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला-संस्कृति और विज्ञान-प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन किया है ।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने जानकारी दी कि नामांकन https://awards.gov.in पोर्टल के माध्यम से केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। पात्र बच्चों के लिए नामांकन की आयु सीमा 5 से 18 वर्ष तय की गई है। कोई भी व्यक्ति या संस्था ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को नामांकित कर सकती है। इच्छुक बच्चे स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।
नामांकन के लिए पंजीकरण के दौरान आवेदकों को अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार संख्या सहित अन्य जानकारी देनी होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 श्रेणी का चयन कर आवेदन भरना होगा। आवेदन पत्र में उपलब्धियों का 500 शब्दों का संक्षिप्त विवरण, आवश्यक दस्तावेज (पीडीएफ, अधिकतम 10 फाइलें) और हालिया फोटो (जेपीजी/पीएनजी) अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदन ड्राफ्ट के रूप में सेव कर अंतिम तिथि से पहले संपादित कर जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी व आवेदन हेतु https://awards.gov.in पर विजिट करें। सरकार का उद्देश्य इन पुरस्कारों के माध्यम से देशभर के युवाओं की प्रेरणादायक उपलब्धियों को पहचान देना और बच्चों के समग्र विकास के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने की प्रतिबद्धता को साकार करते हुए समाज कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।ग्राम पंचायत मोखापुटका, विकासखण्ड सरायपाली निवासी श्री अभिमन्यु पटेल, जो कि 60 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांग हैं, ने ट्रायसाइकिल हेतु समाज कल्याण विभाग महासमुंद में आवेदन प्रस्तुत किया था। उनके आवेदन पर कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती लोचन भावना पटेल, उपसरपंच श्री शिवनारायण पटेल एवं अन्य ग्रामीण जिला कार्यालय समाज कल्याण में उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि श्री पटेल निराश्रित हैं तथा उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है। उनके दैनिक जीवन में भारी कठिनाई एवं आवागमन में असुविधा हो रही थी।
इस मानवीय परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए अभिमन्यु पटेल को ट्रायसाइकिल प्रदान की गई। ट्रायसाइकिल प्राप्त होने पर श्री अभिमन्यु पटेल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग का आभार प्रकट किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को श्याम ने दिया धन्यवाद
जशपुरनगर : वाहन चालन का काम कर अपना जीवन यापन करने वाले श्याम यादव का जीवन बड़ा सुखमय था। मां पिता और पत्नी बच्चों से भरा पूरा हंसता खेलता परिवार जिसका अकेला पालनकर्ता श्याम हुआ करता था। पर 2022 में एक दिन दुर्भाग्य से एक गंभीर हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं और उसके एक पैर और हाथ ने चलना बंद कर दिया। हादसा से उनका पूरा जीवन परिवर्तित हो गया। कभी चार पहिया वाहन का चालन कर जीवन यापन करने वाले श्याम का अपने पैरों पर चलना भी मुश्किल हो गया।
ऐसे में घर की समस्याओं में घिर कर वे बहुत परेशान थे। ऐसे में उन्होंने मदद के लिए सीएम कैंप कार्यालय में सहायता के लिए आवेदन दिया। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर समाज कल्याण विभाग की दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान कराने की योजना के तहत श्याम को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की गई। जिस पर श्याम ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि जब मेरे पैरों में बल नहीं था सीएम कैम्प कार्यालय ने मुझे नए सिरे से जीवन प्रारम्भ करने के हौसले के साथ मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं सीएम कैम्प कार्यालय को धन्यवाद देता हूँ। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का सीएम कैंप कार्यालय बगिया मानवीय संवेदनाओं का केंद्र बन गया हैं। कार्यालय में जन समस्या का निवारण तत्परता से किया जा रहा है। उम्मीद और आशा लेकर पहुंचने वाले लोग यहां से एक मुस्कुराहट के साथ वापस जाते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मिशन वात्सल्य अंतर्गत एक नवजात बालक का अवैध दत्तक ग्रहण होने से रोका गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा विकासखंड के रेंगले ग्राम पंचायत में एक अविवाहित महिला ने 05 मई 2025 को शासकीय अस्पताल में एक बालक को जन्म दिया था। उक्त बालक को 06 मई 2025 को मनोरा विकासखण्ड के ग्राम नगरकोना के दम्पत्ति द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया के आपसी समझौता कर गोद लेने हेतु प्रक्रिया किया जा रहा था। उक्त प्रक्रिया की जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी को प्राप्त होने पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा पुलिस, चाइल्ड लाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई व दत्तक ग्रहण एजेंसी के कर्मचारियों की टीम बनाकर उचित कार्यवाही हेतु भेजा गया। जहां बालक के माता दत्तक ग्रहण लेने वाले दंपति व नवजात बालक को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति जशपुर में प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार नवजात बालक को दत्तक ग्रहण एजेंसी जशपुर में अस्थायी संरक्षित किया गया है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चंद्रशेखर यादव द्वारा बताया गया कि किसी भी नाबालिग बालक बालिकाओं का बिना कानूनी प्रक्रिया के दत्तक ग्रहण हेतु प्रक्रिया किया जाना कानूनी अपराध है। वैध दत्तक ग्रहण हेतु दत्तक ग्रहण विनियम 2017 में दिये गये निर्देशानुसार भावी माता-पिता को केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाइट में आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई (मिशन वात्सल्य) के कार्यालय में तथा विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रातामटी शिविर में नर्सरी जाल, आस्ता और गोरिया शिविर में जाल एवं आईस बाक्स दिया गया
जशपुरनगर : सुशासन तिहार-2025 के तहत् विभिन्न विकासखण्डों में आयोजित समाधान शिविर में मछली पालन विभाग के द्वारा पात्र हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया।जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रातामाटी में ग्राम गलौंडा के श्री एतवेदर लकड़ा और ग्राम तुरीलोदाम श्री अजय सिंह को को 1-1 नग नर्सरी जाल प्रदाय किया गया है।
इसी प्रकार मनोरा विकासखण्ड अंतर्गत् आस्ता में ग्राम खड़कोना निवासी श्री सुनील एक्का और ग्राम बेंजोरा के अरविन्द किस्पोट्टा को 1-1 नग जाल, कुनकुरी विकासखण्ड के गोरिया में ग्राम हेटकापा के रोशन समूह को 2 नग जाल एवं 1 नग आईस बाक्स, ग्राम भुईहरटोली के माँ दुर्गा समूह को 2 नग जाल एवं 1 नग आईस बाक्स एवं ग्राम गोरिया के पार्वती समूह को 2 नग जाल प्रदाय किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तक चलाए जा रहे सुशासन तिहार के तृतीय चरण में जिले के विभिन्न जगहों पर समाधान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर फरसाबहार विकासखण्ड के सिंगी बहार में सुबह सुशासन तिहार शिविर में योग अभ्यास कराया गया और लोगों को योग से निरोग होने का संदेश दिया गया।शिविर स्थल पर गांव के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और कर्मचारियों, ग्रामवासियों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान करके आस-पास के स्थलों की सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। इसी प्रकार सुशासन तिहार के अवसर में कांसाबेल विकासखण्ड के फरसाजुडवाईन के नवीन महाविद्यालय ग्राउंड में भी योग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योगाभ्यास कराया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम पंचायत कमतरा में स्व समूह की दीदियों को दिया गया फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण
हर हाथ को हुनर हर जीवन को अवसर का संदेश दिया गया
जशपुरनगर : उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र कुनकुरी द्वारा ग्राम पंचायत कमतरा में विगत दिवस समूह की दीदियों को फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया गया। विदित हो कि जिले अंतर्गत् नवाचार कृषि योग्य पड़ती भूमि कार्यक्रम की शुरूवात की गई है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में कुनकुरी विकासखंड के ग्राम कमतरा का चयन किया गया है। चयनित स्थल का विगत दिनों जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान कृषि, उद्यान, मत्स्य एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार विगत दिवस निरीक्षण के दौरान समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके हाथों में रोजगार देने हेतु महिलाओं के रूचि अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे। कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत समूह की दीदियों को फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में हर हाथ को हुनर, हर जीवन को अवसर संदेश के साथ बिहान से जुड़ों समूहों के महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के मोटर वाहनों पर वाहन स्वामी द्वारा 120 दिवस के भीतर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाया जाना अनिवार्य किया गया है।जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जशपुर जिले में पंजीकृत समस्त श्रेणी के वाहनों का एच.एस.आर.पी. लगाने की जिम्मेदारी मेसर्स रोज मेर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड को दी गई है। मेसर्स रोज मेर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड कंपनी के द्वारा एच.एस.आर.पी. लगाए जाने हेतु जिले के सभी विकास खंडों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इनमें जशपुर विकासखण्ड के तहसील कार्यालय परिसर में 07 से 10 मई 2025 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी प्रकार कुनकुरी विकासखण्ड के जनपद पंचायत भवन में 12 से 14 मई तक, कांसाबेल विकासखण्ड के जनपद पंचायत भवन में 15 से 17 मई तक, पत्थलगांव के जनपद पंचायत भवन में 19 से 21 मई तक, फरसाबहार के जनपद पंचायत भवन में 22 से 24 मई तक, बगीचा के जनपद पंचायत भवन में 26 से 28 मई तक, मनोरा के जनपद पंचायत भवन में 29 से 31 मई 2025 तक एवं दुलदुला के जनपद पंचायत भवन में 02 से 04 जून 2025 तक शिविर का आयोजन किया जाना निर्धारित है। इन निर्धारित शिविरों के अलावा भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की संख्या में तेजी लाने एवं आम जतना की सुविधा हेतु शिविरों की संख्या बढ़ाई गई है। जिसमें तहत 12 से 14 मई तक पत्थलगांव जनपद भवन में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 15 से 17 मई तक बागबहार के पंचायत भवन, 19 से 21 मई तक कोतबा के सांस्कृतिक भवन, 22 से 24 मई तक तपकरा के सामुदायिक भवन, 26 से 28 मई तक सन्ना के पंचायत भवन, 29 से 31 मई 2025 तक आस्ता के पंचायत भवन एवं 02 से 04 जून 2025 तक कुनकुरी के जनपद पंचायत भवन में शिविर का आयोजन होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत पत्थलगांव तहसील के ग्राम गाला निवासी स्व. अमृता यादव का सड़क दुर्घटना में 02 सितम्बर 2024 को मृत्यु हो जाने से मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पति रामकुमार यादव हेतु 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गांव में हर घर जल आने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जल जीवन मिशन की कार्य निरंतर जारी है। जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित सूत्रों पंचायत का गाँव बेंद जो की चारों तरफ़ जंगल से घिरा हुआ एवं बादल खोल अभ्यारण के अंदर स्थित गाँव है गाँव में कुल 87 एफएचटीसी एवं दो योजनाओं में 2 उच्चस्तरीय जलागार( 20 केएल के माध्यम से गाँव में पानी आपूर्ति किया जा रहा है। जल जीवन मिशनों के आने से पुर ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए गाँव में स्थित हैंडपंप एवं कुओं पर निर्भर थे। प्रायः महिलाएँ ही पानी के कामों के लिए पानी भरने का क़ाम करती थी। जिसमें उन्हें दिन मे कई बार लाइन लगकर पानी भरने में काफ़ी मेहनत एवं समय लग जाया करता था। वर्तमान स्थिति में गांवों में जल जीवन मिशन के आने से गाँव की महिलाएँ काफ़ी ख़ुश हैं एवं वर्तमान में भीषण गर्मी में पानी भरने न जाने से महिलाएँ काफ़ी ख़ुश हैं।
जल जीवन मिशन योजना के गाँव में सफलतापूर्वक संचालन एवं ग्रामीणों की पानी की समस्याओं के पूर्ण समाधान हो जाने के उपरांत गांवों का हर घर जल सत्यापन कार्यक्रम किया गया। ग्राम बेंद के सभी ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन द्वारा योजना के गांव में सफल होने एवं हर घर जल ग्राम घोषित होने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में 6430 आवेदन हुए प्राप्त, 6371 आवेदनों का किया गया निराकरण
शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड जॉब कार्ड,प्रधान मंत्री अभिनंदन पत्र, किसान किताब का किया गया वितरण
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि के चलते छत्तीसगढ़ निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है - विधायक श्री सिन्हा
महासमुंद : सुशासन तिहार अंतर्गत आज 08 मई को महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बेमचा हाई स्कूल मैदान में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला स्काउट एवं गाइड संघ के अध्यक्ष श्री येतराम साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ग्राम बेमचा क्लस्टर में भलेसर, गोपालपुर, कांपा, खैरा, खरोरा, कौदकेरा, लभराखुर्द, लाफिंनकला, मचेवा, परसदा(बी), साराडीह, सोरिद ,लोहारडीह से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया।शिविर में 6430 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 6371 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।
सर्वप्रथम विधायक, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालों का अवलोकन किया, और उनके विभाग में कितने आवेदन आए और कितने आवेदनों का निराकरण किया गया उसकी जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक एवं कलेक्टर ने ग्रामवासियों की समस्याओं को तन्यमयतापूर्वक सुनकर निराकरण के निर्देश दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों के अंतिम व्यक्ति तक समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे है। मुख्यमंत्री सभी वर्गों के हित का ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस सर्वे किया गया, ताकि एक भी पात्र हितग्राही सर्वे सूची में नहीं छूटे और सभी को पक्का आवास मिले। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, जनधन बैंक खाता, महतारी वंदन योजना अंतर्गत हितग्राही लाभान्वित हो रहे है। श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि सोच के चलते छत्तीसगढ़ निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 तारीख तक आवेदन एकत्र किए गए, जबकि द्वितीय चरण में इन्हें पोर्टल पर अपलोड कर विभागों द्वारा निराकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन पंचायत विभाग से प्राप्त हुए जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। जिन मांगों के लिए संसाधन और बजट उपलब्ध थे, उन पर तत्काल कार्यवाही की गई, जबकि अन्य मांगों के लिए बजट स्वीकृति की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, हालाकि ज्यादातर हितग्राही योजना का लाभ ले रहे हंै। लेकिन अभी भी कुछ पात्र हितग्राहियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। पोर्टल खुलने पर उनको भी लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन योजना के लिए भी मांग आयी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आगामी जनगणना में नाम जुडऩे पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को शासन की योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने पानी की समस्या को स्थायी समाधान के लिए वर्षा जल संचयन (रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम) को अपनाना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पानी को संरक्षित करना, आने वाली पीढ़ियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के साथ अन्य किसी योजना के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारी द्वारा वित्तीय अनियमितता करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने किसानों को नक्शा, बटांकन एवं अन्य दस्तावेज प्रदान करने के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक ग्रामवासी शिविर में आकार श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बनवा सकते हंै तथा समाधान शिविर में अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक,कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा "शिविर में 06 हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं श्रमिक कार्ड, 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 10 को जॉब कार्ड, 01 को किसान किताब, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 03 अभिनंदन पत्र तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 'विहान' के तहत 07 महिला समूहों को लखपति दीदी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा एकता महिला स्व सहायता समूह को पौधों का वितरण किया गया। इसी प्रकार "ग्रामवासियों ने शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच कराई। जांच के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही, आयुष विभाग के स्टॉल पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जनसामान्य को आयुर्वेदिक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। ग्रामवासियों ने शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच कराई। जांच के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही, आयुर्वेद विभाग के स्टॉल पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जनसामान्य को आयुर्वेदिक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मोटर यान अधिनियम, 1988 के तहत सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जहां नवीन वाहनों में पंजीयन के साथ ही HSRP लगाई जाती है, वहीं छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने 1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों में भी HSRP लगाना आवश्यक कर दिया है।
इसी क्रम में दिनांक 09 मई 2025 को संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, जिला बेमेतरा में सुबह 11 बजे से विशेष शिविर का आयोजन परिवहन विभाग, जिला बेमेतरा द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टोरेट भवन के समस्त विभागों के स्टॉफ एवं आम नागरिकों से अनुरोध है, कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर में ऑनलाइन आवेदन निर्धारित शुल्क के साथ पूर्ण करें।यह अभियान वाहन स्वामियों की सुविधा एवं नियमों के पालन हेतु संचालित किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जेवरा क्लस्टर में 1904 प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण हुआ
विधायक ईश्वर साहू ने हितग्राहियों को सामग्री वितरित की
बेमेतरा : राज्य सरकार द्वारा सुशासन तिहार के तहत ग्रामीण अंचलों तक शासन-प्रशासन की पहुँच सुनिश्चित करने का कार्य जारी है। तिहार को तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं व मांगों के आवेदन लिए गए। इन आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल में पंजीकृत किया गया। द्वितीय चरण में सभी प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन निराकरण किया गया। तृतीय चरण के अंतर्गत 5 मई से 30 मई तक क्लस्टर स्तर पर समाधान शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को उनके आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है।
इसी कड़ी में विकासखंड साजा के ग्राम पंचायत जेवरा में आज दिनांक 8 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री ईश्वर साहू ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ भी प्रदान किए गए। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 16 पासबुक, नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 बांड पेपर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 10 सम्मान पत्र वितरित किए गए। मत्स्य पालन विभाग से 1 जाल, खाद्य विभाग से राशन कार्ड और पंचायत विभाग से जॉब कार्ड का वितरण भी विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। समाधान शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाते हुए शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास सुदृढ़ किया जा रहा है।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों का निराकरण की जानकारी दी। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक श्री ईश्वर साहू ने विभागीय अधिकारियों को आगे भी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कहा और पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ शीघ्र प्रदाय करने की बात कही। साथ ही ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेयजल और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के को कहा।
जेवरा के समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से कुल 1904 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1814 मांग और 90 शिकायतें शामिल थीं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, पेंशन और निर्माण कार्यों से संबंधित कुल 1403 मांगें और 10 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनका निराकरण कर दिया गया।श्री ओमप्रकाश जोशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, श्री केशव पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री गोवेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष ज.प. श्री परमेश्वर वर्मा, जनपद सदस्य श्री नागेश्वर वर्मा, श्री दौलत नाथ जोगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में साजा अनुभाग की अनुभागीय अधिकारी सुश्री पिंकी मनहर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष घोषले, तहसीलदार श्री के.आर. वासनिक एवं सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कोरिया जिले के ग्राम छिंदिया का आकस्मिक दौरा कर ग्रामीणों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर जैसे ही गांव के प्राथमिक शाला परिसर में उतरा, ग्रामीणों में उत्सव जैसा माहौल बन गया। पारंपरिक स्वागत के साथ मुख्यमंत्री को कोसम पेड़ की छांव में चौपाल में आमंत्रित किया गया। चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा दर्शन योजना और धान बोनस जैसी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से इनका लाभ व प्रभाव जाना। ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं और ज़रूरतें रखीं।
मुख्यमंत्री ने मौके पर ही कई घोषणाएं कीं। छिंदिया में उप-स्वास्थ्य केंद्र, दो सीसी सड़कों, एक सामुदायिक भवन तथा वार्ड क्रमांक 17 में पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार गांव-गांव जाकर समस्याओं को सुन रही है, ताकि शासन और जनता के बीच की दूरी पूरी तरह समाप्त हो।मुख्यमंत्री की इस अनौपचारिक चौपाल से ग्रामीणों में विशेष उत्साह दिखा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब राज्य का कोई मुख्यमंत्री सीधे खाट पर बैठकर उनकी बात सुनने आया है। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े, भरतपुर- सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री बसव राजू, कलेक्टर कोरिया श्रीमती चन्दन त्रिपाठी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार में आवेदन का दिखा असर, 43.38 लाख की लागत से होगा निर्माण
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को ग्रामीणों ने पत्र लिखकर जताया आभार
कोरिया : सोनहत विकासखंड के ग्राम किशोरी, बलसिंगा पारा से करगीबारी पारा मार्ग पर स्थित कुकरी झरिया नाला में अब बरसात में आवागमन की समस्या नहीं रहेगी। इस नाला पर स्टॉप डेम सह पुलिया निर्माण के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास से 43 लाख 38 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस कार्य को जल संसाधन विभाग के माध्यम से कराया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण स्वीकृति से ग्राम किशोरी, बलसिंगा पारा और आसपास के ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। बरसात के मौसम में पुलिया न होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने और ग्रामीणों को राशन व अन्य आवश्यक वस्तुएं लाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने सुशासन तिहार के दौरान आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को ग्राम किशोरी के श्री हंसराज, रंगलाल, देवराज, मन्धुराम, बृजलाल, मनराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुचेन्द्र सिंह, मनेजर व नेवल साय ने पत्र लिखकर आभार जताया है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि सरकार की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है, जिससे जनजीवन को बड़ी राहत मिलेगी। यह निर्णय सुशासन तिहार की सफलता और जनसुनवाई के प्रभावी कार्यान्वयन का प्रत्यक्ष उदाहरण बन गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ में चल रहे सुशासन तिहार के तहत जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के प्रेमाबाग स्थित देवराहा बाबा मेला परिसर के विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृति हुई है। अब इस क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और हाईमास्क सोलर लाइट की स्थापना की जाएगी। इस कार्य के लिए प्रशासन ने 30 लाख 26 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
‘ओम देवराहा बाबा सेवा समिति प्रेमाबाग‘ के अध्यक्ष श्री शैलेष शिवहरे ने 9 अप्रैल को सुशासन तिहार में उक्त मांगों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि देवराहा बाबा मंदिर परिसर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, लेकिन वहां प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को असुविधा होती है। साथ ही वार्ड क्रमांक 17 स्थित गुरुद्वारा के पास कन्या स्कूल के समीप संकीर्ण पुलिया और गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस सम्बंध में वे पूर्व में भी आवेदन दिए थे।
जिला प्रशासन ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही की और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कार्य एजेंसी नियुक्त किया गया। इस निर्णय के बाद स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त किया है। श्री शिवहरे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, श्विष्णु जी के सुशासन ने जनभावनाओं का सम्मान किया है। वर्षों से लंबित मांगों को स्वीकृति मिलना हम सभी के लिए बड़ी राहत है।श् इस पहल से न सिर्फ क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को नई पहचान मिलेगी, बल्कि सुरक्षा और सुविधाओं में भी बड़ा सुधार होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंडर-19 टीम के लिए 6 बालिकाएं ट्रायल के अगले दौर में
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बालिकाओं को दी बधाई
रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा स्टेट टीम के चयन के लिए आयोजित ट्रायल स्पर्धा में जशपुर जिले के शासकीय प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 9 बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-15 टीम में अपनी जगह बनाई है। जशपुर के इचकेला छात्रावास की ही 6 छात्राएं अंडर-19 की ट्रायल स्पर्धा के अगले दौर में पहुंची हैं। इचकेला छात्रावास की कुल 15 छात्राओं ने अपनी क्रिकेट प्रतिभा की बदौलत जशपुर जिले का नाम रौशन किया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले की बेटियों की क्रिकेट प्रतिभा की सराहना की है और उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल जशपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद दे रही है।
स्टेट अंडर-15 टीम के लिए इंजील लकड़ा, जिज्ञासा कुजूर, अमीषा लकड़ा, रितु भगत, पूर्वांशी साहू, साक्षी यादव, गायत्री बाई, अभिलाषी बड़ा और संतोषी बाई चयनित हुईं हैं। इसी तरह अंडर-19 टीम के लिए आकांक्षा रानी, वर्षा बाई, नितिका बाई, झूमूर तिर्की, तुलसीका भगत और अलका रानी कुजूर ट्रायल के अगले दौर में पहुंच गई हैं, यह ट्रायल 08 मई को प्रातः 7 बजे से आरडीसीए ग्राउंड रायपुर में होगा।
गौरतलब है कि इचकेला छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती पंडरी बाई केे समर्पण से छात्रावास में न केवल खेल को बढ़ावा मिला, बल्कि वहां की आदिवासी बेटियां क्रिकेट के खेल में जशपुर जिले को गौरान्वित करने लगी है। यहां यह उल्लेखनीय है कि अधीक्षिका श्रीमती पंडरी बाई की बेटी आकांक्षा रानी, जो पहाड़ी कोरवा समुदाय से हैं और अंडर-19 बीसीसीआई टी-20 ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ टीम की प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। आकांक्षा रानी के शानदार प्रदर्शन ने छात्रावास में रहने वाली अन्य बालिकाओं को क्रिकेट के खेल के प्रति आकर्षित किया, जिसके चलते इचकेला छात्रावास क्रिकेट खेल को लेकर प्रसिद्ध हो गया है। यहां अध्ययनरत बालिकाओं के क्रिकेट कोच श्री संतोष कुमार, मेंटोर श्री शंकर सोनी और छात्रावास वार्डन श्रीमती पंडरी बाई की अहम भूमिका रही है।
यह उल्लेखनीय है कि यह छात्रावास मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के गृह जिले में स्थित है। उनके नेतृत्व में आदिवासी अंचलों में शिक्षा और खेल के समन्वित विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा और राज्य सरकार की योजनाओं का ही परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ की बेटियाँ क्रिकेट के मैदान में राज्य और देश का नाम रौेशन कर रही हैं।
-
जशपुर जिले से 14 दसवीं से और एक बारहवीं से टॉप टेन में
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
लगातार तीसरे वर्ष कक्षा 10वीं में प्रदेश टॉपर जशपुर से
रायपुर : जशपुर जिले के 14 विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा और कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में एक विद्यार्थी ने प्रवीण्य सूची में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के विद्यार्थियों के शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के पालकों, संकल्प संस्थान और जशपुर के सभी शिक्षकों को भी बधाई दी है। प्रदेश में 10 वीं प्रावीण्य सूची मे स्थान बनाने वाले जिलों में लगातार तीसरे वर्ष जशपुर जिला अव्वल रहा है। राज्य की प्रावीण्य सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों मे 11 संकल्प जशपुर, 01 संकल्प पत्थलगांव, 01 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जशपुर, 01 प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर से हैं।
कक्षा 10 वीं में 99.17 प्रतिशत् के साथ संकल्प जशपुर के नमन खुंटिया ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पत्थलगांव शहर के रहने वाले नमन के पिता अर्जुन यादव दुकान चलाते हैं। उनके पिता और माता श्रीमती हरावती यादव ने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत प्रसन्न है।
इस वर्ष कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में इन विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है- संकल्प जशपुर से 99.17 प्रतिशत के साथ नमन खुंटिया ने प्रथम स्थान, टीपेश प्रसाद यादव 98.83 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान, युवराज पैंकरा 98.50 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान, 98.17 प्रतिशत के साथ पुर्णिमा पैंकरा सातवां स्थान, 98 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से अंकित कुमार यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र बंजारे, पूजा चौहान ने आठवां स्थान, 97.83 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से करिना टोप्पो, रितु कुर्रे ने सातवां स्थान, 97.67 प्रतिशत के साथ माही डनसेना ने दसवां स्थान, संकल्प पत्थलगांव से संजना पैकरा ने 98 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान, सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर से 98.17 प्रतिशत के साथ सेजेज अंग्रेजी माध्यम जशपुर से अनुष्का सिंह ने सातवां स्थान, प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर से स्तुति पांडेय ने 98 प्रतिशत के साथ आठवां संजना पर स्थान प्राप्त किया हैं।कक्षा 12 वीं में डीपीएस जशपुर से 98.70 प्रतिशत के साथ पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया हैं। पहाडी कोरवा समुदाय से आने वाले संकल्प जशपुर के छात्र अंबीराज पहाड़िया ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक ही दिन में 16 प्रकरणों पर निर्णय, 6 प्रकरणों पर जाति होगा मान्य, 4 प्रकरणों पर जाति प्रमाण पत्र होगा अमान्य
रायपुर : आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय छानबीन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जाति प्रमाण पत्र, के शिकायत एवं जांच हेतु 16 प्रकरण रखें गए थे। इनमें 11 प्रकरण पर सुनवाई के लिए एवं 5 प्रकरण विचार विमर्श के लिए रखा गया था। इनमें से 6 प्रकरणों में विजीलेंस जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं संबंधित पक्ष द्वारा समक्ष बयान के पश्चात पात्र पाए जाने पर उनके जाति प्रमाण पत्र को मान्यता देने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में सुनवाई के लिए रखे गए 11 प्रकरणों में से 4 प्रकरणों में विजीलेंस के जांच प्रतिवेदन एवं संबंधितों के समक्ष प्रस्तुतीकरण व बार-बार सुनवाई के लिए अवसर प्रदान करने के बाद भी उपस्थित नही होने पर इन प्रकरणों को खारिज कर दिया गया है। सुनवाई के लिए एक प्रकरण में विजीलेंस जांच प्रतिवेदन नहीं होने पर विजीलेंस टीम को जांच करने के निर्देश दिए गए है तथा शेष अन्य प्रकरणों को सुनवाई हेतु संबंधितों को उपस्थित होने एक और अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त डॉ सारांश मित्तर, आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालक श्री जगदीश कुमार सोनकर, संचालक भू-अभिलेख श्री वितिन नंदनवार, संचालक लोक शिक्षण श्री ऋतुराज रघुवंशी, अनुसंधान अधिकारी श्रीमती रमा उइके, डॉ अनिल विरूलकर सहित विजीलेंस टीम के श्रीमती गायत्री नेताम, श्री जितेन्द्र गुप्ता, श्रीमती अंजनी भगत, श्री ईश्वर साहू, श्री जयभगत पटेल उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डिजीटल एवं एआई तकनीक के माध्यम से जनजातीय संस्कृति का होगा प्रदर्शन: प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा
रायपुर : नवा रायपुर में जनजातीय संग्रहालय लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार हो गया है, इस सग्रहालय में जनजातीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस संग्रहालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 14 मई को करेंगे। प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने बताया कि संग्रहालय में डिजीटल एवं एआई तकनीक के माध्यम से जनजातीय संस्कृति का भी प्रदर्शन होगा। उन्होंने आज संग्रहालय के शुभारंभ को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। यह संग्रहालय नवा रायपुर स्थित आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में बनाया गया है।
प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने अधिकारियों को संग्रहालय के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों नवनियुक्त छात्रावास अधीक्षक को नियुक्ति प्रमाण-पत्र भी प्रदान करने साथ ही प्रयास आवासीय विद्यालय के जेईई मेंस 2025 में क्वालिफाई करने वाले छात्रों का सम्मान कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ जनजातीय संग्रहालय व्यस्थित रूप से रख-रखाव और यह आने वाले आगंतुकों के लिए आवश्यक व्यवस्था के संबंध में भी विचार-विमर्श किया। प्रमुख सचिव श्री बोरा ने सुशासन तिहार में मांग के 12 हजार 88 आवेदन और शिकायत के 222 आवेदनों को जन्द निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त डॉ सारांश मित्तर, टीआरटीआई के संचालक श्री जगदीश कुमार सोनकर, उप सचिव श्री बी.एस राजपुत सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि विभागीय मंत्री जी श्री रामविचार नेताम 01 मई को इस संग्रहालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।14 गेलरियों में दिखेगी जनजातीय संस्कृति
जनजातीय संग्रहालय में कुल 14 गैलरियां हैं, जिनमें जनजातीय जीवनशैली के सभी पहलुओं का बहुत ही खूबसूरत ढ़ंग से जीवंत प्रदर्शन किया गया है। इनमें जनजातियों के भौगोलिक विवरण, तीज-त्यौहार, पर्व-महोत्सव तथा विशिष्ट संस्कृति, आवास एवं घरेलू उपकरण, शिकार उपकरण, वस्त्र (परिधान) एवं आभूषण, कृषि तकनीक एवं उपकरणों, जनजातीय नृत्य, जनजातीय वाद्ययंत्रों, आग जलाने, लौह निर्माण, रस्सी निर्माण, फसल मिंजाई (पौधांे से बीज अलग करना), कत्था निर्माण, चिवड़ा-लाई निर्माण, मंद आसवन, अन्न कुटाई व पिसाई, तेल प्रसंस्करण हेतु उपयोग में लाने जाने वाले उपकरणांे व परंपरागत तकनीकों, सांस्कृतिक विरासत के अंतर्गत अबुझमाड़िया में गोटुल, भुंजिया जनजाति में लाल बंगला इत्यादि, जनजातीय में परम्परागत कला कौशल जैसे बांसकला, काष्ठकला, चित्रकारी, गोदनाकला, शिल्पकला आदि का एवं अंतिम गैलरी में विषेष रूप से कमजोर जनजाति समूह यथा अबूझमाड़िया, बैगा, कमार, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर एवं राज्य शासन द्वारा मान्य भुंजिया एवं पण्डो के विशेषीकृत पहलुओं का प्रदर्शन किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 मई को ग्राम छिरहा में सुशासन तिहार के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त बेमेतरा एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं श्री राजेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम ने जनसमुदाय को अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जागरूक किया।
बाल विवाह उन्मूलन हेतु श्री आशीष जायसवाल, सीएचएल पर्यवेक्षक ने बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी बाल विवाह की स्थिति में तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें। साथ ही, अभियान के तहत हस्ताक्षर कराकर लोगों को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई। मिशन शक्ति के अंतर्गत श्रीमती सेवंतिका साहू एवं श्रीमती तमन्ना, जेंडर विशेषज्ञ द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जनसमुदाय से हस्ताक्षर कराए गए एवं बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
सखी वन स्टॉप सेंटर से श्रीमती रामेश्वरी साहू, पैरालिगल वकील एवं श्रीमती वीणा साहू, पैरालिगल कार्मिक ने सेंटर की सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी और महिलाओं एवं बालिकाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा या संकट की स्थिति में सहायता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। यह अभियान जनसहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने सक्रिय सहभागिता कर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जताई।