- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदनों के समयबद्ध निराकरण को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से अवलोकन किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनके समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि हर आवेदक को उनके आवेदन पर की गई कार्रवाई की जानकारी समय पर प्राप्त हो। आज जनदर्शन में कुल 25 आवेदन आए। इनमें मुख्य रूप से राजस्व, साफ- सफाई, बरसात के मौसम में उत्पन्न होने वाली समस्याओं सहित विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन शामिल थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सोलर प्लांट पर छूट के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी
उपभोक्ताओं ने सोलर प्लांट के लिए किया ऑनलाइन एप्प पर आवेदन
जशपुरनगर : विद्युत विभाग जशपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता विनोद कुमार पंडित के निर्देश में आज जशपुर बस स्टैंड में पीएम सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार प्रसार हेतु शिविर लगाया गया। शिविर में आम जन को पीएम सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध मे समझाइश दिया गया। सरकार द्वारा 3 केव्ही सोलर प्लांट पर छूट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार भगत एवं 7 अन्य उपभोक्ताओं द्वारा सोलर प्लांट के लिए ऑनलाइन एप्प पर आवेदन किया गया। शिविर मे सहायक अभियंता श्री लुकमान खान एवं कनिष्ठ अभियंता श्री दिनेश त्रिपाठी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उददेश्य
योजना का उददेश्य सौर उर्जा का अधिकाधिक उपयोग करने हेतु घर-घर आवश्यकता अनुरूप सौर उर्जा संयंत्र स्थापित कर उपभोक्ताओं को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने एवं मासिक बिजली बिल में कमी लाना है। योजना के तहत नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के सभी नियमित अधिकारी-कर्मचारियों को अपने आवासीय परिसरों में रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करने की सलाह दी जा रही है। समस्त कर्मचारी पीएमएसजी-एमबीवाय योजना के अंतर्गत अपने स्वयं के आवासीय परिसर में या जो अधिकारी-कर्मचारी बोर्ड क्वार्टर, किराए के मकान या बहुमंजिला इमारतों में रह रहे हैं, वे अपने गृहनगर छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित स्वयं के या पुश्तैनी मकान पर या वर्चुअल नेट मीटरिंग के माध्यम से बहुमंजिला इमारत में रहने वाले अधिकारी-कर्मचारी, रिहायशी सोसाइटी सदस्यों के समन्वय में आवेदन कर रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना कर सकते हैं।
योजना के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किये जाने हेतु केन्द्र एवं राज्य द्वारा अनुदान देय है। इनमें 01 केव्ही प्लाट स्थापित हेतु केन्द्रीय वित्तीय सहायता 30 हजार एवं राज्य विस्तीय सहायता 15 हजार कुल 45 हजार अनुदान देय होगा। इसी प्रकार 02 केव्ही प्लांट के लिए केन्द्रीय वित्तीय सहायता 60 हजार एवं राज्य विस्तीय सहायता 30 हजार कुल 45 हजार और 03 केव्ही या उससे अधिक प्लांट हेतु केन्द्रीय वित्तीय सहायता 78 हजार एवं राज्य विस्तीय सहायता 30 हजार कुल 1 लाख 8 हजार अनुदान देय होगा।
03 कि.वा तक क्षमता के रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित करने हेतु 6 प्रतिशत के ब्याज दर पर 10 वर्षाे के लिए बैंक द्वारा लोन की सुविधा है, जिसकी ईएमआई राशि सामान्य मासिक बिल से भी कम है। समस्त अधिकारी-कर्मचारियों से 3 माह के भीतर अपने परिसरों में रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने अन्यथा पॉवर कंपनी द्वारा दी जा रही बिजली बिल में विशेष रियायत की सुविधा को स्थगित किये जाने पर विचार किया जाएगा। उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने एवं अधिक जानकारी के लिए पी.एम.सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग ऑन करने या अपने नजदीकी बिजली दफतर से संपर्क करने हेतु अपील किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : प्रयास आवासीय विद्यालय डोड़काचौरा जशपुर में शिक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा 11वीं में गणित-विज्ञान की रिक्त सीटों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक किया किया जाएगा। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय डोड़काचौरा जशपुर मे होगा।
आदिम जाति कल्याण विभाग जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये विद्यालय में कक्षा 11वीं में कुल रिक्त 09 सीटों पर छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जायेगा। इनमें वर्गवार विभिन्न सीटें रिक्त है। रिक्त सीटों में अनुसूचित जनजाति बालक-02 एवं बालिका-03 सीट, अनुसूचित जाति वर्ग के बालिका-01 सीट, अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक-02 सीट तथा सामान्य वर्ग के बालक-01 सीट रिक्त है, रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 22 अगस्त 2025 तक आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर एवं प्रयास आवासीय विद्यालय डोड़काचौरा के कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त एवं जमा कर सकते है। परीक्षा में शामिल होने हेतु विद्यार्थियों की न्यूनतम पात्रता कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत अंक-समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ कक्षा 10वीं की अंकसूची, निवास-प्रमाण, जाति-प्रमाण, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट फोटो जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा परिणाम के मेरिट आधार पर छात्र-छात्राओं को कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने वन,उद्योग,खनन, कौशल विकास विभाग, लाईवलीहुड कॉलेज, जिला अंतव्यवसायी सहकारी विकास समिति की ली समीक्षा बैठक
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वन विभाग, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, खनन विभाग, कौशल विकास, लाईवलीहुड कॉलेज जिला अंतव्यवसायी सहकारी विकास समिति और बैंक के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके विभागों द्वारा संचालित विकास मूलक योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। इसके साथ ही कलेक्टर ने समय-सीमा में आए प्रकरणों के निराकरण, पेंशन प्रकरण, समयमान वेतनमान, विभागीय जांच, सुशासन तिहार के दौरान आए आवेदनों के निराकरण की स्थिति और 15 साल से पुराने हो चुके वाहनों की नीलामी के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों का निर्देश दिए की यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए की जनहित में संचालित शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र हितग्राहियों को समय में प्राप्त हो। कार्यों में लापरवाही या देरी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पेंशन प्रकरण के मामले में पूरी गंभीरता बरतते हुए तय समय सीमा में पूरा करें। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय जांच की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की जांच में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ प्रत्येक मामले को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने 15 वर्ष से पुराने शासकीय वाहनों की नीलामी की प्रगति की भी समीक्षा की और बचे हुए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया नियमानुसार शीघ्र कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय सीमा में आए प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ समयसीमा में पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री व्यास ने उद्योग विभाग और जिला अंतव्यवसायी सहकारी विकास समिति से उनके विभाग द्वारा योजनाओं के माध्यम से व्यवसाय, उद्योग और रोजगार मूलक गतिविधियों के लिए दी जाने वाली सहायता की जानकारी ली और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने कौशल विकास विभाग और लाईवलीहुड कॉलेज के द्वारा विभिन्न रोजगार और स्वरोजगार के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों और प्लेसमेंट की जानकारी ली और कहा की इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए, ताकि रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को इसका लाभ मिले। कलेक्टर श्री व्यास ने लीड बैंक मैनेजर से दूरस्थ क्षेत्रों में भी बैंकिंग सेवा का लाभ मिले इसके लिए नई शाखा खोले जाने के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मौसम रबी वर्ष 2024-25 के लिए 122 किसानों को 2.11 लाख रुपये से अधिक की सहायता
कोरिया : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम रबी वर्ष 2024-25 में पात्र किसानों को दावा राशि का भुगतान किया गया। यह राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) आधारित स्वचलित प्रणाली के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, सलका में आयोजित कार्यक्रम में जिले के किसान वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन से जुड़े। उप संचालक कृषि, श्री राजेश कुमार भारती ने बताया कि जिले के 122 बीमित किसानों को गेहूं एवं सरसों की फसल में हुए नुकसान के बाद कुल 2,11,465 रुपये का दावा भुगतान किया गया है।
इनमें ग्राम आंजोखुर्द के किसान श्री रामप्रताप को 22,943.70, रुपये श्री मोहरलाल को 13,142.40 रुपये ग्राम तेंदुआ के श्री सुनील कुमार को 7,640.50 रुपये ग्राम जमगहना के श्री सज्जन सिंह को 6,269.63 रुपये और श्री समऊ सिंह को 4,982.44 रुपये की राशि दी गई। इसके अलावा, ग्राम जमगहना के श्री धर्मजीत, कसरा के श्री कुंज बिहारी जायसवाल, श्री ललित कुमार साहू, श्री रामचन्द्र, श्री रामटहल सहित अन्य किसानों को भी दावा भुगतान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री राजेश कुमार भारती, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी- बैकुण्ठपुर श्रीमती वंदना सिंह श्याम, कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी- कर्मचारी, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशासन की पहल और किसानों की मेहनत से बदलेगी गांव की तकदीर व तस्वीर
कोरिया : कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड का ग्राम गोलाघाट जहां चारों ओर पहाड़ और घने जंगल हैं। आधुनिक बागवानी और सब्ज़ी उत्पादन का चमकता उदाहरण बन रहा है। कभी परंपरागत खेती पर निर्भर रहने वाले यहां के आदिवासी किसान अब 18 एकड़ में लीची, आम और विभिन्न सब्ज़ियों की खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी आय और आत्मविश्वास दोनों बढ़ रहे हैं।
विचार से हकीकत तक
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप और कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की पहल पर, वनाधिकार पट्टाधारी किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उद्यानिकी विभाग ने ठोस योजना बनाई। गांव के सात किसानों पावेरूस मिंज, जयप्रकाश, बीरबल, सन्तोष, विजय, विश्वास और मनोहर ने इस योजना के तहत बागवानी का रास्ता अपनाया।लीची-आम के बाग और सब्ज़ियों की खुशबू
जिला उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री विनय त्रिपाठी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की ‘साही‘ प्रजाति की 1600 से अधिक लीची पौधों को 7-7 मीटर की दूरी पर लगाया गया है। पौधों के बीच बरबट्टी, लौकी, टमाटर, करेला, खीरा और तोरई जैसी सब्ज़ियां उगाई जा रही हैं।
खेतों की चारदीवारी में चौसा, दशहरी और लंगड़ा किस्म के 300 से अधिक आम के पौधे भी रोपे गए हैं। पूरी बागवानी को ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग, बोरिंग और फेसिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।तीन साल में फसल, लंबा मुनाफा
अधिकारियों के अनुसार, तीन साल में लीची का उत्पादन शुरू हो जाएगा, और यह उन्नत किस्म लंबे समय तक फल देती रहेगी। आम और सब्ज़ियों से तुरंत आय भी शुरू हो गई है।किसानों का बदलता जीवन
किसानों ने कहा कि इस पहल से वे अब केवल धान पर निर्भर नहीं रहेंगे। पावेरूस मिंज के शब्दों में ‘इन फसलों से धान से भी अधिक मुनाफा मिलेगा।‘भविष्य की प्रेरणा
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि जिले में फल, फूल, दलहन, तिलहन, सब्ज़ी और शहद उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। गोलाघाट की प्राकृतिक सुंदरता और किसानों की लगन अन्य क्षेत्रों के किसानों को भी प्रेरित करेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। कोरिया जिले में इस बार जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बिलासपुर विधानसभा के विधायक श्री अमर अग्रवाल होंगे। वे ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश वाचन करेंगे।स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था की तैयारियां सम्बंधित विभागों द्वारा कार्य किए जा रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से नव्या योजना शुरू की गई है। इस योजना का लक्ष्य देश में कौशल विकास को बढ़ावा देना और युवाओं को विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर दिलाना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टीक्वेंद्र जटवार ने बताया कि नव्या योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया है। महासमुंद जिले में इस योजना का प्रशिक्षण जन शिक्षण संस्थान, स्टेशन रोड, गुरुद्वारा के सामने स्थित केंद्र में दिया जा रहा है। इसके लिए बेरोजगार युवा, स्कूल या कॉलेज छोड़ चुके 16 से 18 वर्ष आयु के व्यक्ति पात्र होंगे। प्रशिक्षण विभिन्न क्षेत्रों में दिया जा रहा है। जिसमें प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट, जूट एवं एम्ब्रॉडरी एवं अन्य रोजगारोन्मुख कौशल शामिल है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 92442-95518 पर संपर्क करें या अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जनपद पंचायत बागबाहरा के अधीनस्थ सोनदादर जलाशय को मछली पालन कार्य के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर दिए जाने आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बागबाहरा ने बताया कि पट्टा आंबटन प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी, जिसमें पंजीकृत मत्स्य सहकारी समिति एवं मछुआ समूहों, अनुसूचित जनजाति अधिसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति वर्ग की पंजीकृत मत्स्य सहकारी समितियों एवं मछुआ समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह सामान्य क्षेत्र में धीवर, ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह आदि के स्व सहायता समूहों को, अनुसूचित जनजाति अधिसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्व सहायता समूहों एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहायता समूहों को तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व सहायता समूहों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। इसी प्रकार ऐसे मछुआ व्यक्ति जिन्हें डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर मछली पालन का प्रशिक्षण प्राप्त हो। बेरोजगार युवा जो मछली पालन में रुचि रखते हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष 1965 या उसके पश्चात् मकान, भूमि आदि डूब में आने के कारण कोई परिवार विस्थापित हो गए हों, उन व्यक्तियों, परिवारों या उनके समूह, समिति को संबंधित जलक्षेत्र में पट्टे पर प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, मत्स्य पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं। आवेदक द्वारा आवेदन सहित आवश्यक दस्तावेज 13 अगस्त 2025 को शाम 5ः30 तक जनपद पंचायत बागबाहरा के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य मछली पालन को बढ़ावा देना और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। आवेदन करने के लिए विस्तृत जानकारी जनपद पंचायत बागबाहरा के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : विकासखण्ड बागबाहरा अंतर्गत गुरूवार को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला खुसरूपाली (नवाडीह) में आयोजित पालक-शिक्षक मेगा बैठक में एसडीएम बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू शामिल हुए। बैठक में उपस्थित अभिभावकों की बड़ी संख्या, विशेषकर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखकर एसडीएम श्री साहू ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की और इसे बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अभिभावकों की बढ़ती सहभागिता बच्चों की शिक्षा और अनुशासन सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।बैठक के दौरान एसडीएम श्री साहू ने प्रत्येक अभिभावक से व्यक्तिगत संवाद स्थापित किया और बच्चों की पढ़ाई, नियमित उपस्थिति, घर पर अध्ययन के माहौल और अभिभावकीय सहयोग पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने, होमवर्क की निगरानी करने और विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।
इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय की सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया, बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी शैक्षणिक स्थिति, विषय ज्ञान एवं सीखने की उत्सुकता का आकलन किया। बच्चों के आत्मविश्वासपूर्ण उत्तर और सीखने की ललक देखकर उन्होंने शिक्षकों की प्रशंसा की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बनाए रखने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री साहू ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, अनुशासन व्यवस्था और शैक्षणिक वातावरण की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि इस व्यवस्था को निरंतर बनाए रखा जाए, ताकि बच्चों को पौष्टिक भोजन के साथ स्वच्छ वातावरण भी मिल सके। इस अवसर पर एबीईओ श्री रामता डे और बीईओ बागबाहरा श्री कौशल वर्मा भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में निरंतर सहयोग देने, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और विद्यालय की गतिविधियों में सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया।
एसडीएम श्री साहू ने कहा कि पालक-शिक्षक बैठक विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद का सेतु है, जो बच्चों की शिक्षा, अनुशासन और सर्वांगीण विकास में सकारात्मक परिणाम देता है। उन्होंने विद्यालय की समग्र गतिविधियों को उत्कृष्ट बताते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी और इसे अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। बैठक के समापन पर विद्यालय परिवार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम साहू का आभार व्यक्त किया और उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ऑपरेशन “सिंदूर” की सफलता की दी बधाई
रायपुर : छत्तीसगढ़ के किसान कल्याण एवं आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम अपने दिल्ली प्रवास के दौरान आज केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मंत्री श्री नेताम ने इस मौके पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह को ऑपरेशन “सिंदूर” की सफलता के लिए बधाई दी।
उन्होंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे नक्सल अभियान के संबंध में भी चर्चा की। मंत्री श्रीे नेताम ने राज्य सरकार द्वारा नियद नेल्लानार अभियान के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनजातियों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मंत्री श्री नेताम ने बताया कि पीएम जनमन योजना, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, नियद नेल्लानार योजना के तहत आदिवासी परिवारों और उनकी बसाहटों को शत-प्रतिशत संतृप्त किया जा रहा है।
केन्द्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा करते हुए मंत्री श्री नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के किसानों, गरीबों और मजदूरों सहित सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किए गए वायदों को पूरा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोग खुशहाल हैं। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के छत्तीसगढ़ में हो रहे बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी दी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रति हेक्टेयर प्रति वर्ष ढाई से 3 लाख रूपए की आमदनी
एक बार लगाएं तीसरे वर्ष से 30 वर्षों तक लगातार उत्पादन पाएं
केंद्र और राज्य सरकार से एक-एक लाख रूपए का अनुदान
उद्यान विभाग की तकनीकी मदद से प्रदेश में पॉम की खेती को मिली रही नई दिशा
रायपुर : पॉम की खेती प्रदेश के किसानों के लिए स्थायी आय का जरिया बन रही हैं। राज्य सरकार किसानों को अतिरिक्त आमदनी के साधन उपलब्ध कराने पॉम सहित अन्य उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा दे रही है। वहीं पॉम ऑयल की मांग और उत्पादकता को ध्यान में रखते हुए पॉम की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय तिलहन एवं ऑयल पाम मिशन के तहत साझा अभियान शुरू किया है। जिसके तहत 2 हजार 682 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में पॉम पौधों का रोपण हो चुका है। पॉम ऑयल सबसे अधिक उपयोग में लाये जाने वाला वनस्पति तेल है। इसका उपयोग बिस्किट, चॉकलेट, मैगी, स्नैक्स और गैर खाद्य जैसे साबुन, क्रीम, डिटर्जेंट, बायोफ्यूल आदि उत्पादों में होता हैं। पॉम के कृषकों को प्रोत्साहन हेतु केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा एक-एक लाख रूपए अनुदान भी दिया जा रहा है। वहीं किसानांे को निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं।
देश भर में 3.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में पॉम का रोपण
केंद्र सरकार ने देश की खाद्य तेलों पर आयात निर्भरता को कम करने और किसानों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से नेशनल मिशन ऑन ईडएबल आयल के माध्यम से पाम आयल के उत्पादन को नई दिशा दी है। राष्ट्रीय तिलहन एवं पॉम ऑयल मिशन के तहत अब तक देशभर में 3.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर पॉम की खेती हो चुकी है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2024-25 में पॉम ऑयल का घरेलू उत्पादन 15 प्रतिशत बढ़ा हैं। जबकि सरकार ने वर्ष 2029-30 तक इसका उत्पादन 28 लाख टन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। केंद्र सरकार तेलंगाना, असम, मिजोरम, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़, विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पॉम की खेती से रोजगार और आय का नया साधन जुटाने की दिशा में काम कर रही है।
छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में हो रही पॉम की खेती
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के किसानों कीे आमदनी बढ़ाने के लिए उद्यानिकी फसलों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 17 जिलों में पॉम की खेती के लिए प्रयास किए है। राज्य में प्रमुख रूप से बस्तर (जगदलपुर), कोण्डागांव, कांकेर, सुकमा नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, महासमंुद, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जाजगीर-चापा, दुर्ग, बेमेतरा, जशपुर, सरगुजा, कोरबा और बिलासपुर जिले में पाम की खेती की जा रही है। राज्य में विगत चार वर्ष में 1 हजार 150 कृषकों के लगभग 1 हजार 600 हेक्टेयर रकबे में पॉम के पौधों का रोपण किया गया है। वहीं इस वर्ष 802 किसानों के 1 हजार 089 हेक्टेयर रकबे में पॉम का रोपण कराया जा चुका हैं।
रायगढ़ विकासखंड के ग्राम चक्रधरपुर के किसान श्री राजेंद्र मेहर ने उद्यान विभाग के सहयोग से अपने 10 एकड़ खेत में 570 आयल पाम के पौधों का रोपण किया है। श्री मेहर ने बताया कि यह भूमि लंबे समय से खाली पड़ी थी और वे काफी समय से उद्यानिकी फसल लेने का विचार कर रहे थे। तकनीकी जानकारी के अभाव में शुरुआत नहीं कर पाए थे, लेकिन उद्यान विभाग से संपर्क के बाद उन्हें न सिर्फ आवश्यक मार्गदर्शन मिला, बल्कि पाम की खेती से होने वाले लाभों की जानकारी भी मिली। इससे प्रेरित होकर उन्होंने पाम की खेती करने का निर्णय लिया। इसी तरह महासमंुद जिले में 611 हेक्टेयर क्षेत्र में पॉम की खेती की जा रही है।
तीसरे वर्ष से शुरू होता है उत्पादन
उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि ऑयल पाम योजना के तहत् प्रति हेक्टेयर 29 हजार रुपये मूल्य के 143 पौधे निः शुल्क दिए जा रहे हैं। पौध रोपण, फेंसिंग, सिंचाई, रखरखाव और अंतरवर्तीय फसलों की कुल लागत लगभग चार लाख रूपए प्रति हेक्टेयर आती है। इस पर भारत सरकार द्वारा एक लाख रुपए तथा राज्य शासन द्वारा एक लाख रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। शेष राशि के लिए बैंक ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त बाग का रखरखाव, ड्रिप इरिगेशन, अंतरवर्ती फसल, बोरवेल, पम्प सेट, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, पॉम कटर, वायर मेश,मोटारोईज्ड चिस्ल, चाप कटर, टेªक्टर ट्राली के लिए भी अनुदान का प्रावधान भी किया गया है। ऑयल पॉम फसल का उत्पादन तीसरे वर्ष से शुरू होकर लगभग 25 से 30 वर्षों तक लगातार होता है। पौधों की उम्र बढऩे के साथ उपज भी बढ़ती है। एक हेक्टेयर से हर वर्ष 15 से 20 टन उपज मिलने की संभावना होती है, जिससे कृषक को ढाई से तीन लाख रुपए तक की सालाना आय हो सकती है।
बिक्री की भी चिंता नहीं, समर्थन मूल्य पर खरीदी का पक्का इंतजाम
ऑयल पाम पौधों के बीच पर्याप्त दूरी होने के कारण किसान वहां सब्जी या अन्य अंतरवर्तीय फसलें भी ले सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है। इतना ही नहीं 2 हेक्टेयर से अधिक रोपण पर बोरवेल खनन हेतु 50 हजार रुपए तक का अतिरिक्त अनुदान भी दिया जा रहा है। उत्पादित फसल की बिक्री के लिए भारत सरकार ने अनुबंधित कंपनियों की व्यवस्था की है, जो किसानों के खेत से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की खरीदी करती हैं। फसल का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने नए जशपुर एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
बिहान की 12 दीदियों को प्रदान किया ई-रिक्शाजशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री निवास बगिया में नए जशपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ कर बिहान योजना से जुड़ी 12 दीदियों को राखी का उपहारस्वरूप ई-रिक्शा भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्व सहायता समूह की महिला गिलसोनिका पाण्डे की ई-रिक्शा पर बैठकर बगिया निवास परिसर में सफर भी किया। ई-रिक्शा पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है, इसकी परिचालन लागत भी कम होती है। इसके माध्यम से महिलाएं स्थानीय परिवहन सेवाओं में भी अपनी भूमिका निभा सकेंगी। यह महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी और वे अपने परिवार की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर पाएंगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रक्षा बंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि वे छत्तीसगढ़ के सभी बहनों की सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज यहाँ स्व-सहायता समूह से जुड़ी बहनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने ई-रिक्शा वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 18 लाख आवास का कार्य तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। इसको आगे बढ़ाते हुए आवास प्लस प्लस के तहत जिसके पास 5 एकड़ असिंचित भूमि, 2.50 एकड़ सिंचित भूमि, टू व्हीलर और 15 हजार की आमदनी है उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने महतारी वंदन योजना ने माध्यम से 70 लाख महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों की आमदनी में इजाफा के लिए तेंदू पत्ता प्रति मानक बोरा 5500 रुपए किया गया है। गांव में ही बैंकिंग की सुविधा मिले इसके लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं। आगामी पंचायत दिवस को सभी ग्राम पंचायतों में इसे शुरू करने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियां के तहत नवाचारों का बेहतर उपयोग कर पंजीयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सरल, डिजिटल और नागरिक केंद्रित बनाया गया है। दूरस्थ एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों किए मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत बस सेवा शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए मेडिकल कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज खोले जाएंगे। इस अवसर पर कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा,श्री उपेन्द्र यादव, श्री गणेश जैन, श्री रवि यादव मौजूद रहे।
महिलाएं जिले के इस रूट पर ई-रिक्शा का करेंगी परिचालन
फरसाबहार में प्रतिमा भगत द्वारा फरसाबहार -कन्दईबहार- अमडीहा- तपकरा मार्ग पर परिचालन किया जाएगा। इसी तरह मदनावती द्वारा लवाकेरा- अमडीहा- पुराईनबंध- समडमा -तपकरा मार्ग पर, राजकुमारी पैंकरा द्वारा तपकरा- कन्दईबहार- तुबा- फरसाबहार मार्ग पर उर्मिला भगत खुटगांव- सिंगीबहार- साजबहार- तपकरा मार्ग पर परिचालन करेंगी।
दुलदुला में बिंदेश्वरी देवी द्वारा कोसा-दुलदुला- विपतपुर -छेरडांड पर परिचालन किया जाएगा। इसी तरह पार्वती साय द्वारा कोसा- दुलदुला-पतराटोली-लोरो-बम्हनी मार्ग पर, संगीता देवी द्वारा छेरडांड- लोरो-बम्हनी-कस्तुरा मार्ग पर और बिमला देवी छेरडांड-दुलदुला- लोरो- पतराटोली मार्ग पर परिचालन करेंगी।
कांसाबेल में गिलसोनिका पाण्डे द्वारा टांगरगांव- हथगडा- कांसाबेल मार्ग पर परिचालन किया जाएगा। इसी तरह तियासो पैंकरा द्वारा बांसबहार- दोकडा-पुसरा-खुंटीटोली -कांसाबेल मार्ग पर नीता रवानी द्वारा कटंगखार-दोकडा- बन्दरचुंआ- कांसाबेल मार्ग पर और अंगावती बाई देवरी- दोकडा-छाताबर- कांसाबेल मार्ग पर परिचालन करेंगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक स्वच्छ, हरित और एकजुट जशपुर का प्रतीक बनकर सामने आ रहा
स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और जनभागीदारी को बढ़ावा और हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए किया जा रहा प्रेरितजशपुरनगर : देशभक्ति और स्वच्छता का अद्भुत संगम जशपुर जिले में देखने को मिल रहा है। ज़िला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन को हर घर तिरंगा अभियान 2025 के साथ जोड़ते हुए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और जनभागीदारी को बढ़ावा देना है, साथ ही स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास से अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि ष्स्वच्छ वातावरण हमारे राष्ट्र के गर्व को दर्शाता है, जैसे तिरंगा हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है।ष् इस अवसर पर नगरपालिकाओं, पंचायतों, स्वयं सहायता समूहों, अधिकारी कर्मचारियों और नागरिकों से घर-घर जाकर जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लिया। अभियान के तहत कचरे का अलग-अलग प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र और सार्वजनिक स्थलों की सुंदरता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि ज़िला न केवल राष्ट्रीय भावना का उत्सव मना सके, बल्कि स्थायी स्वच्छता के संकल्प को भी मज़बूत कर सके। हर घर तिरंगा अभियान का समापन 15 अगस्त 2025 को होगा, जब हर घर, कार्यालय और सार्वजनिक भवन पर तिरंगा लहराएगाकृएक स्वच्छ, हरित और एकजुट जशपुर का प्रतीक बनकर।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दिव्या रंगारी राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर के लिए चेन्नई रवाना
महासमुंद की दिव्या भारतीय बास्केटबॉल टीम के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल
महासमुंद : FIBA अंडर 16 एशियन वूमेंस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन मलेशिया में 14 से 20 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जाना है। जिसके लिए बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर चेन्नई में आयोजित किया गया है। जिसमें भारतीय अंडर 16 महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम शामिल होगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा छत्तीसगढ़ से एकमात्र बास्केटबॉल खिलाड़ी महासमुंद जिले की दिव्या रंगारी पिता विनोद रंगारी शामिल होने आज चेन्नई के लिए रवाना हुई। एशिया कप SABA क्वालिफायर चैंपियनशिप मालदीप में दिव्या ने स्वर्ण पदक जीता - साऊथ एशियन जोन की टीम का चयन हेतु अंडर 16 एशिया कप SABA क्वालिफायर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 15 जून 2025 तक मालदीप में आयोजित किया गया था जिसमें भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन करने के साथ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता एवं एशियन चैंपियनशिप मलेशिया के लिए क्वालीफाई किया था। भारतीय टीम में महासमुंद छत्तीसगढ़ से दिव्या रंगारी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिव्या रंगारी मिनी स्टेडियम महासमुंद में नियमित अभ्यास करते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होने के साथ ही इंडिया टीम में जगह बनाने में सफल रहीं हैं। भारतीय टीम का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर होने के पश्चात् भारतीय टीम FIBA अंडर 16 एशियन वूमेंस चैंपियनशिप 2025 मलेशिया में दिनांक 14 से 20 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें भारतीय टीम साऊथ एशियन जोन की टीम से शामिल होगी। इससे पहले दिव्या ने 48 वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप अगस्त 2023 पांडिचेरी में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही हैं जिसमें दिव्या ने अच्छा प्रदर्शन किया था। महासमुंद जिले में बास्केटबॉल खेल का अभ्यास प्रतिदिन स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में किया जाता हैं जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्र के बच्चे शामिल होते हैं। जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भागीदारी करने के साथ ही पदक जीतने में सफल रहे हैं। जिले से बास्केटबॉल खेल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी आशीष शर्मा, आदित्य पटेल, आयुष कन्नौजिया, प्रीतम कन्नौजे, समीर कोसरे, शशांक चतुर्वेदी, हिमांशु सिंह, सिद्धार्थ चंद्राकर, अभिषेक अंबिलकर, ओजस्वी चंद्राकर, योजना रंगारी, स्वाति, निधि राजपूत, श्रेया घोष, राइमा दास आदि ने भागीदारी की है। भारतीय बास्केटबॉल टीम में छत्तीसगढ़ से महासमुंद जिले से दिव्या रंगारी के FIBA अंडर 16 एशियन वूमेंस चैंपियनशिप 2025 के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के विभिन्न पदाधिकारी राजीव जैन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, चेयरमैन विजय अग्रवाल, नरेश डाकलिया कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, राजीव चौबे, सजी थॉमस छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ कोषाध्यक्ष, आर.एस गौर अन्तर्राष्ट्रीय कोच, जे वेणु, एन के बंछोर, परविंदर सिंह, साहीराम जाखड़, जसवंत सिंह खालसा, सरजीत चक्रवर्ती, धीरज गोयल, रवि भगत, राजेंद्र यादव, विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, जिलाध्यक्ष येतराम साहू, उपाध्यक्ष आनंद साहू, डॉ. रश्मि चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष निखिल साहू, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ रमेश नंदनवार, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, नुरेन चंद्राकर अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, गौरव चंद्राकर चेयरमैन जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, शुभम तिवारी सचिव जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद, मनीष श्रीवास्तव, बादल मक्कड़, संतोष कुमार सोनी, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, किरण महाडीक, पिता विनोद रंगारी, माता सपना रंगारी, सुभाष मंडल, विवेक मंडल, अभिषेक अंबिलकर, कुलेश्वर चंद्राकर, निखिल चंद्राकर, विकास सोनी, पुरन साहू, आकाश सोनी, योजना रंगारी, तारणी साहू, सौम्या, श्रेया घोष, राइमा दास ने शुभकामनाएं दीं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण किया गया है। कलेक्टर ने सभी सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों में पॉस मशीन के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निजी दुकानों में अवैध भण्डारण पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिए है। अधिकारियों द्वारा लगातार खाद की उपलब्धता एवं वितरण पर निगरानी रखी जा रही है।
उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ने जानकारी दी कि जिले की सभी कृषक सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों से खाद प्राप्त कर सकते हैं। 1 अप्रैल से 8 अगस्त की स्थिति में जिले के सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों में कुल 83 हजार 529 मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से 68 हजार 377 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। अब तक भंडारित खाद में सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों में यूरिया 43 हजार 72 टन, सुपर फॉस्फेट 20 हजार 360 टन, पोटाश 3 हजार 470, डी.ए.पी. 9 हजार 224 एवं एन.पी.के 7 हजार 403 टन भंडारित किया गया है। वर्तमान में 15 हजार 152 टन खाद विक्रय हेतु शेष है। जिसमें यूरिया 6 हजार 243 टन, सुपर फॉस्फेट 4 हजार 828, पोटाश 769, डी.ए.पी. एक हजार 293 एवं 2 हजार 19 टन एन.पी.के खाद उपलब्ध है, जिसका समितियों द्वारा किसानों को विक्रय किया जा रहा है
उप संचालक कृषि श्री कश्यप ने बताया कि जिले में 2000 टन यूरिया खाद का नया रैक पहुंचा है। आई नई खेप को सभी विकासखंडों में वितरित किया गया है। जिसमें महासमुंद में 300 टन, बागबाहरा में 450 टन, बसना में 600 टन, पिथौरा में 250 टन एवं सराईपाली में 400 टन शामिल है। उन्होंने बताया कि किसानों की बढ़ती मांग को देखते हुए समय पर खाद की आपूर्ति प्राथमिकता पर की जा रही है, ताकि फसलों की वृद्धि और उत्पादन प्रभावित न हो।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय रक्षित पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे। इस अवसर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, नगरपालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री कृष्णा कुमार राय, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने जिले में 3 नए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का किया शुभारंभ
ग्राम आरा, कुडे़केला और छिछली में खुला ग्रामीण बैंक
तीनों ग्राम पंचायतों के लगभग 44 हजार लोगों को मिलेगा लाभजशपुरनगर : जशपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जिले के समग्र विकास के एजेंडा में स्वास्थ्य, शिक्षा और अधोसंरचना के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाओं को भी प्राथमिकता दी है, ताकि ग्रामीण अंचलों के लोगों को वित्तीय सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सके। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कैंप कार्यालय में जशपुर विकास खंड के ग्राम आरा, पत्थलगांव विकास खंड के ग्राम कुडे़केला (घरजियाबथान) और दूरस्थ और पाठ क्षेत्र बगीचा विकास खंड के ग्राम छिछली में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंकों की शाखा का वर्चुअली लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के 12 वें वार्षिक प्रतिवेदन का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्राम आरा, कुडे़केला और छिछली के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को वर्चुअली संबोधित करते हुए रक्षाबंधन की बधाई दी और कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज हमारे जशपुर जिले के तीन विकासखंडों में नागरिकों को 03 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंकों की सौगात मिल रही है। तीनों बैंक खुलने से इसका लाभ 23 ग्राम पंचायतों सहित उनके 48 आश्रित ग्रामों के लगभग 44 हजार ग्रामीणों को मिलेगा। अब क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों, आम नागरिकों को बैंक से संबंधित कार्यों के लिए लम्बी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इससे समय और पैसे की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य और जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंकिंग सुविधाएं मिले इसके लिए बैंकों से संपर्क कर नई शाखा खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह खुशी की बात है कि जिले में 268 पंचायतों में शुरू की गई अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को उनके ग्राम में ही सुलभ वित्तीय सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक इन सुविधा केंद्रों के माध्यम से लगभग 15 करोड़ रुपए का लेनदेन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत दिवस को सभी पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू करने की योजना है। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान छिछली के सरपंच श्री अनिमा मिंज, आरा सरपंच श्री मनोज भगत और कुडे़केला सरपंच शशिकांता पैंकरा ने उनके क्षेत्र में ग्रामीण बैंक खोले जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अब यहां पर सभी बैंकिंग सुविधाएं मिलेगी। ग्रामीणों को अब दूर जाना नहीं पड़ेगा।
ग्राम पंचायत आरा से वर्चुअली जुड़ी विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इस क्षेत्र में बैंक खुल जाने से ग्रामीणों को बैंकिंग की सुविधा मिलेगी और उन्हें हितग्राहीमूलक और शासकीय योजनाओं का लाभ बैंक के माध्यम से आसानी से मिल सकेगा। ग्राम कुडे़केला से वर्चुअली जुड़ी विधायक श्रीमती गोमती साय ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर जिन्हें बैंकिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही थी उसके लिए जनधन खाता खोले गए। इससे लोगों में वित्तीय जागरूकता बढ़ने के साथ शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से मिल रहा है। 3 नए ग्रामीण बैंक खुलने से उस क्षेत्र का विकास होने के साथ ही बैंक से जुड़े शासकीय योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा। ग्राम कुडे़केला से वर्चुअली जुड़े जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने भी अपने संबोधन में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
3 नए ग्रामीण बैंकों की शाखा खुलने से अब जिले में ग्रामीण बैंकों की कुल संख्या 30 हो गई है। इस अवसर पर कैंप कार्यालय में माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूनाथ चक्रवर्ती, जिला पंचायत सदस्य श्री वेद प्रकाश भगत, श्री उपेन्द्र यादव, श्री सुनील गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री विनोद अरोड़ा, एलडीएम श्री वाल्टर भेंगरा और तीनों ग्राम पंचायतों में वर्चुअली तौर पर जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 अगस्त तक चलेगा विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री प्रेमलता मंडावी के मार्गदर्शन में आज से जिले के सभी ग्रामों में “हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता” अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के पहले दिन पंचायत स्तर के समस्त अमले, जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता दीदियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव की सफाई की तथा स्वच्छता की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को साफ-सफाई, स्वास्थ्य और तिरंगे के सम्मान के प्रति जागरूक किया।
15 अगस्त तक चलेगा अभियान
यह साप्ताहिक अभियान 15 अगस्त 2025 तक लगातार चलेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता से जुड़े विविध कार्यक्रम कृ श्रमदान, स्वच्छता शपथ, दीवार लेखन, तिरंगा सजावट, स्वच्छता पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और जन जागरूकता रैलियां-आयोजित की जाएंगी।
स्वच्छता व देशभक्ति का संगम
अभियान का उद्देश्य सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता और देशभक्ति की भावना को एक साथ प्रोत्साहित करने का भी प्रयास है। ‘हर घर तिरंगा’ के तहत सभी नागरिकों से अपने घर, आंगन और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर पूरा जिला तिरंगे के रंग में रंगा हुआ दिखे।
सम्मान समारोह
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली स्वच्छता दीदियों, सक्रिय सरपंचों और सचिवों को 15 अगस्त 2025 को आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि, स्वच्छता और देश भक्ति दोनों एक ही भावना के दो पहलू हैं। स्वच्छ गांव, स्वच्छ जिला और ऊंचा लहराता तिरंगा ही हमारी असली पहचान है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से मिठाई एवं दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता जांच हेतु लगातार निरीक्षण और नमूना संकलन किया जा रहा है। बने खाबों-बने रहिबों अभियान के तहत 4 से 6 अगस्त 2025 के बीच चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा कुल 68 नमूने जांचे गए, जिनमें से 6 नमूने अमानक पाए गए। अमानक मिठाइयों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों जैसे बजरंग होटल, बीकानेर स्वीट्स, वासु होटल एंड रेस्टॉरेंट, श्री कैफे एंड रेस्टोरेंट, गुड विल द बेकरी सेंटर, अनिल स्वीट्स, विजय होटल एंड भोजनालय, हरिओम जोधपुर स्वीट्स, अग्रवाल होटल एंड डेलीनीड्स, मधुबन जोधपुर स्वीट्स से बरफी, कलाकंद, काजू कतली, कुंदा, मिल्क केक, दोसा मसाला, बर्थडे केक, मलाई पेड़ा, मिनी पेड़ा, सोनकेक, अंजीर कलाकंद, खोवा पेड़ा, गुलाब जामुन, नारियल लड्डू, बेसन पपड़ी सहित कुल 18 नमूने संकलित कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। हाल ही में ऐसे 5 अमानक खाद्य प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं। फर्म संचालकों को अखबारी कागज का उपयोग न करने, वेज-नॉनवेज अलग कंटेनरों में रखने, खाद्य पदार्थों की स्वच्छ हैंडलिंग, एफएसएसएआई स्वीकृत खाद्य रंग का ही प्रयोग करने एवं मिठाई ढक कर रखने संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि मिठाई खरीदते समय निर्माण एवं समाप्ति तिथि अवश्य देखें।
वि.ख. साजा में भी मिठाई दुकानों का निरीक्षण, स्वच्छता और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश
एसडीएम साजा पिंकी मनहर के नेतृत्व में तहसीलदार श्री मानकर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजूकुर्रे एवं नमूना सहायक कमल प्रसाद ने साजा स्थित मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों से मिठाइयों के नमूने संकलित किए गए और परिसर में स्वच्छता बनाए रखने, गुणवत्तायुक्त मिठाई विक्रय करने तथा खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने दुकानदारों को यह भी समझाइश दी कि रक्षाबंधन जैसे पर्वों पर मिठाइयों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और उपभोक्ताओं को सुरक्षित व स्वच्छ उत्पाद उपलब्ध कराए जाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
25 हजार रुपये से होगी बोली की शुरुआत, क्रेताओं को नियमों का पालन अनिवार्य
बेमेतरा : शासकीय संजय निकुंज पड़कीडीह विकासखंड बेमेतरा में मौसमी फल बहार ‘मौसम्मी-58’ की नीलामी 18 अगस्त 2025 को अपराह्न 2ः00 बजे आयोजित की जाएगी। यह नीलामी उद्यान रोपड़ी, पड़कीडीह परिसर में होगी। उद्यान अधीक्षक के अनुसार नीलामी से संबंधित नियम और शर्तें इस प्रकार हैं। पूर्व अवलोकन: नीलामी से पहले इच्छुक क्रेता व्यापारी आम फलों का अवलोकन कर सकते हैं।
धरोहर राशि
बोली लगाने से पहले ₹5,000 की धरोहर राशि कार्यालय में जमा करनी होगी। नीलामी के बाद प्रथम एवं द्वितीय उच्च बोली कर्ताओं को छोड़कर बाकी सभी की धरोहर राशि वापस कर दी जाएगी।
बकाया रहित
केवल वे ही व्यक्ति नीलामी में भाग ले सकेंगे जिन पर कार्यालय का कोई पूर्व बकाया न हो।
भुगतान व्यवस्था
उच्चतम बोली कर्ता को बोली की 1/3 राशि तीन दिन के भीतर जमा करनी होगी, शेष राशि फल तोड़ाई से पहले दो किस्तों में देनी होगी। धरोहर राशि अंतिम किस्त में समायोजित की जाएगी।
जमानत जब्ती
निर्धारित समय में राशि जमा न करने पर धरोहर राशि जब्त की जाएगी और फलबहार द्वितीय बोली कर्ता को दी जाएगी।
फसल सुरक्षा
नीलामी के बाद फसल की सुरक्षा की जिम्मेदारी खरीदार की होगी, शासन इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा। अन्य शर्तों मे जैसे फल तोड़ते समय वजन कराना अनिवार्य होगा शामिल होकर प्रति पौधा 5 फल शासन को निःशुल्क देना होगा। पौधों को नुकसान होने पर भरपाई खरीदार को करनी होगी। प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति मान्य नहीं होगी आदि शामिल हैं। फल तोड़कर बगीचा खाली करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इस बार नीलामी की शासकीय न्यूनतम बोली ₹25,000 से शुरू होगी। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति उद्यान अधीक्षक, पड़कीडीह (पोस्ट-अंधियारखोर) से संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा की प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए विद्यालय प्रबंधन से विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक अभिभावक एवं विद्यार्थी को समय पर तथा स्पष्ट सूचना प्रदान की जाए। प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम चयन सूची पहले 11 अगस्त को रखा गया जिसे संशोधन करते हुये 19 अगस्त 2025 को जारी किया जायेगा। जिसे विद्यालय के नोटिस बोर्ड अथवा अन्य उपयुक्त माध्यमों से सार्वजनिक किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा और भविष्य में छात्र संख्या एवं संसाधनों के अनुसार इसका विस्तार किया जाएगा। श्री शर्मा ने विद्यालय के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक संसाधनों एवं सामग्रियों की सूची को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी कार्य में विलंब न हो। इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कक्षा 1 से 5 में प्रवेश हेतु लॉटरी का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि 11 अगस्त के स्थान पर अब 19 अगस्त 2025 (मंगलवार) को किया जाएगा। यह लॉटरी प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा परिसर में संपन्न होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना अंतर्गत संवहनीय कृषि (सुस्टेनेबल एग्रीकल्चर) के लिए सी.एम.एस.ए. (सीआरपी सायकल) चक्र का आयोजन प्रारंभ किया गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं पशुपालन गतिविधियों की उत्पादकता बढ़ाना, आय में वृद्धि करना तथा महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है।
इस सीआरपी चक्र का क्रियान्वयन कुल 64 कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन द्वारा 32 टीमों के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला पंचायत बेमेतरा के समस्त विकासखंडों में 40-40 ग्रामों का चयन किया गया है। प्रत्येक चयनित ग्राम में 100-100 महिला किसानों एवं पशुपालकों को ‘कृषक पाठशाला सह प्रशिक्षण’ के माध्यम से आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में खेती में बीजोपचार से लेकर कटाई प्रबंधन तक, सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीकें, पशुपालन में सुधार, कृत्रिम गर्भाधान, और उच्च गुणवत्ता वाले पशुचारे के उत्पादन एवं उपयोग जैसे विषय शामिल हैं। इसका उद्देश्य केवल उत्पादन बढ़ाना ही नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण कृषि एवं पशुपालन के माध्यम से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बताया कि बिहान योजना के अंतर्गत चल रही यह सीआरपी चक्र न केवल किसानों की उत्पादकता और आय में वृद्धि करेगी, बल्कि ‘लखपति दीदी’ बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रशिक्षण के माध्यम से महिला किसान आधुनिक कृषि एवं पशुपालन तकनीकों को अपनाकर स्थायी रूप से अपनी आय में वृद्धि करें और आर्थिक रूप से सशक्त बनें। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के नवाचार और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने परिवार एवं समुदाय के आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के आदेशानुसार एवं वृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन में व श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के निर्देशन में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास तथा बालक छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में एल.ए.डी.सी. अधिवक्तागण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के समस्त अधिकार मित्रों द्वारा उपस्थित बालक-बालिकाओं को नालसा व सालसा द्वारा संचालित आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 की जानकारी दी गई। जिसका उद्देश्य आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करना है। यह योजना विशेष रूप से उन आदिवासियों के लिए है जो कानूनी सहायता से वंचित है, या जिन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं है। नालसा द्वारा संवाद योजना 2025 प्रारंभ किया गया है जिसमें हासिये पर पड़े अनुसूचित जनजातियों या विशेष रूप से कमजोर जनजातिय समूहों तथा घुमंतू विमुक्त, खानाब्दोष आदिवासियों के संरक्षण व संवर्धन के संबंध में बालक-बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उक्त शिविर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस प्रोजेक्टर के माध्यम से पॉक्सो एक्ट अधिनियम आदिवासियों अत्याचार अधिनियम जिसे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम की जानकारी शार्ट मूवी के माध्यम से दी गई। उक्त शिविर पर समस्त अधिकार मित्रों द्वारा नालसा के विभिन्न अधिनियमों के प्रावधानों से भी उन्हें अवगत कराया गया। तालुका विधिक सेवा समिति, साजा में स्थित शास. प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में अधिकार मित्र के द्वारा उपस्थित बालकों को कानूनी अधिनियमों व आदिवासियों के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी का अवलोकन किया गया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी के नेतृत्व में जिला के अधिकारियों की एक टीम ने उन विद्यालयों का दौरा किया, जिन्हें समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए चुना गया है। इस दौरान टीम ने विद्यालयों में जाकर छात्रों द्वारा तैयार किए जा रहे गीत, नृत्य, नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रस्तुति देखने के पश्चात श्रीमती मंडावी ने विद्यालय के प्रमुखों, सांस्कृतिक प्रभारियों एवं प्रतिभागी छात्रों को कार्यक्रमों की गुणवत्ता और प्रस्तुति में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर प्रस्तुतियां न केवल मनोरंजक हों, बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना और सांस्कृतिक विविधता का भी संदेश झलके।
निरीक्षण के दौरान दल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, एम्बो पब्लिक स्कूल, प्रेरणा विद्यालय कठिया-रांका और एलन्स पब्लिक स्कूल में चल रही तैयारियों को देखा। इस निरीक्षण दल में जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे, संयुक्त कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या पोटाई, व्याख्याता श्री सुनील कुमार झा और श्री धनंजय शर्मा शामिल थे। सभी अधिकारियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।