- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया: कार्यालय सहायक संचालक, उद्यान विभाग, जिला कोरिया द्वारा जारी सूचना के अनुसार विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी श्री प्रदीप कुमार वाडिवा 17 मार्च 2025 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। वरिष्ठालय के निर्देशानुसार कर्मचारी की अनुपस्थिति के संबंध में सूचना पत्र जारी की जा रही है।
जिला उद्यानिकी विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यदि श्री वाडिवा सूचना प्रकाशित होने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके विरुद्ध पेंशन नियम 1976 के नियम 27, मूलभूत नियम 17(ए), छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 7, एवं वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अंतर्गत सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। यह अधिसूचना संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, नवा रायपुर अटल नगर से प्राप्त निर्देशों के आधार पर जारी की गई है। सहायक संचालक, उद्यान विभाग, बैकुण्ठपुर ने संबंधित कर्मचारी से अपील की है कि वह नियत समयावधि में कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कर आवश्यक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भर्ती प्रक्रिया, करियर संभावनाओं और वित्तीय पैकेज की दी गई जानकारी
क्विज प्रतियोगिता में छात्रों की भागीदारी
कोरिया : भारतीय वायुसेना के अधिकारियों द्वारा जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों में अग्निवीर योजना के तहत कैरियर निर्माण एवं भर्ती प्रक्रिया को लेकर जागरूकता सेमिनारों की श्रृंखला प्रारंभ की गई है। इस कड़ी में आज आईटीआई बैकुंठपुर और आईटीआई कटघोड़ी के संयुक्त सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें लाइवलीहुड कॉलेज कोरिया के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में वायुसेना से श्री रोहित एवं श्री सुशांत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल को बनाया गया है। कार्यक्रम में जिला साक्षरता मिशन के परियोजना अधिकारी एवं लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य भी मंचासीन रहे। करीब 210 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री सुशांत सिंह ने अग्निवीर योजना के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया, सेवा शर्तें, प्रशिक्षण और वित्तीय लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में 12वीं पास 17.5 से 21 वर्ष आयु वर्ग के युवक- युवतियां वर्ष में दो बार आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 2 जून से 5 जून तक जिले के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में भी आयोजित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की सामान्य सभा की बैठक 09 जून 2025 दिन सोमवार को दोपहर 02ः30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, मनरेगा की लंबित मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों के प्रगति, विद्युत समस्याओं पर चर्चा, वन अधिकार पट्टा वितरण, नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 09 जून 2025 को जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में प्रातः 11 से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। आयोजित प्लेसमेंट कैंप में स्वतंत्र माइक्रोफिन, री-इंडिया स्किल्स रिलेटेड ऑफ एजुकेशन(मित्रा गु्रप ऑफ कम्पनी) एवं एस.बी.आई. लाईफ इन्सोरेन्स सीओ. लिमिटेड कंपनी उपस्थित होंगे।
प्लेसमेंट कैंप में फिल्ड ऑफिसर के 20, कलेक्शन ऑफिसर के 10, सुपरवाइजर के 20, सर्वेयर के 200, लाईफ मित्र के 63, पी.ओ.एस.पी. के 33 पदों पर भर्ती की जाएगी। उक्त प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापंचायत प्रतिनिधि व मैदानी टीम को जल संरक्षण की दी जा रही जानकारी
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेशभर में शुरू किए गए ‘मोर गांव मोर पानी’ जल संरक्षण महाभियान का कोरिया जिले में चरणबद्ध क्रियान्वयन जारी है। इसी कड़ी में आज से जिले की दोनों जनपद पंचायतों बैकुण्ठपुर व सोनहत में क्लस्टरवार प्रशिक्षण सत्रों की शुरुआत हुई। यह प्रशिक्षण आगामी 6 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों और मैदानी अमले को जल संरक्षण की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है।
कटगोड़ी और पोड़ी बचरा क्लस्टर में प्रशिक्षण सत्र संपन्न
सोनहत जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में कटगोड़ी क्लस्टर के सभी सरपंच, पंच, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक व बिहान से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी सोनपाकर ने की। इसी तरह बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत पोड़ी बचरा क्लस्टर की 33 पंचायतों के प्रतिनिधियों को जनपद सीईओ की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया।
पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई जानकारी
प्रशिक्षण में ‘मोर गांव मोर पानी’ अभियान की संकल्पना, उद्देश्यों और क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। सोनहत एवं बैकुण्ठपु मास्टर ट्रेनरो ने प्रशिक्षण का संचालन किया। उल्लेखनीय है कि ये सभी मास्टर ट्रेनर राज्य स्तर से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अभियान का क्रियान्वयन विज्ञानसम्मत और स्थानीय अनुकूलता के साथ हो।
660 सोखता गड्ढों का निर्माण रिकॉर्ड दर्ज
अब तक जिले में ‘आवा पानी झोंकी’ उप-अभियान के तहत ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में 660 सोखता गड्ढों का निर्माण कर जल संरक्षण के ठोस प्रयास किए जा चुके हैं, जो इस अभियान की सफलता का परिचायक है। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक, राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान) के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, तकनीकी सहायक तथा महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। सभी सहभागियों को यह संकल्प दिलाया गया कि वे अपने-अपने ग्रामों में जल संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी और आंदोलन का रूप देंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सहकार से समृद्धि के सपने को साकार करने के लिए राज्य की समस्त ग्राम पंचायतों में बहुआयामी सहकारी समितियों के गठन के निर्देश
राज्य में इस साल 1175 दुग्ध, 120 मत्स्य तथा 532 पैक्स के गठन का लक्ष्य
खरीफ 2025 के लिए 7800 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य
लगभग 5 लाख किसानों को 2241 करोड़ का ऋण वितरित
मंत्री श्री कश्यप ने की सहकारिता विभाग की समीक्षा
रायपुर : सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज महानदी मंत्रालय भवन में सहकारिता विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य में रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति, भण्डारण एवं किसानों को वितरण की स्थिति की गहन समीक्षा की। मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि किसानों को सुगमता से रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सहकारी समितियों की है। किसानों की डिमांड को देखते समितियों में नियमित रूप से खाद का भण्डारण एवं वितरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि किसानों को डीएपी के विकल्प के रूप में अन्य उर्वरकों के उपयोग के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।
मंत्री श्री कश्यप ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों को खाद के लिए भटकना न पड़े। निजी क्षेत्र की दुकानों में किसी भी तरीके की गड़बड़ी न हो इस पर भी कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए। उन्होंने उर्वरकों को निर्धारित दाम से अधिक मूल्य पर बेचने और कालाबाजारी की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि किसानों के हितों का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।बैठक में जानकारी दी गई कि खरीफ सीजन 2025 के लिए सहकारिता के लिए 10.72 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य है। इसके विरूद्ध 4.10 लाख मीट्रिक टन का भण्डारण हुआ है, जो कि लक्ष्य का 38.23 प्रतिशत है। किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है। 31 मई की स्थिति में 1.57 लाख मीट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। सहकारी समितियों में वर्तमान में 2.52 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है।
मंत्री श्री कश्यप ने अधिकारियों को राज्य में सहकारिता को मजबूत करने और ग्रामीणों, किसानों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहकारी समितियों के गठन के निर्देश दिए। मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि सहकारिता से समृद्धि के लिए यह जरूरी है। बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 11650 ग्राम पंचायतें है, जिनमें 2058 पैक्स, 1958 मत्स्य, 1009 दुग्ध तथा 1055 लघु वनोपज सहकारी समितियां पंजीकृत है। राज्य की 8611 सहकारी समिति विहीन ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन कर युक्तियुक्त करते हुए 1279 अतिरिक्त ग्राम पंचायतों को आच्छादित किया गया है। इस वर्ष 1175 दुग्ध, 120 मत्स्य तथा 532 पैक्स के गठन का लक्ष्य है।
बैठक में खरीफ वर्ष 2025 के लिए ऋण वितरण की भी गहन समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि इस साल 7800 करोड़ रूपए के ऋण वितरण के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 4.90 लाख किसानों को 2441 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया जा चुका है। बैठक में अधिकारियों को 30 जून तक सभी सहकारी समितियों का ऑडिट पूरा कराने के निर्देश दिए है। बैठक में सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सी.आर. प्रसन्ना, एमडी मार्कफेड श्रीमती किरण कौशल, संचालक कृषि श्री राहुल देव, अपेक्स एमडी श्री के.एन. काण्डे, अपर आयुक्त श्री हितेश दोषी सहित सभी संभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता मिशन के तहत महिलाओं को मिला रोजगार, पर्यावरण की भी हो रही रक्षा
कोरिया ; कोरिया जिले के सोनहत जनपद के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत लटमा की महिलाएं अब प्लास्टिक कचरे से कमाई कर रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्थापित प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई से अब तक 23 टन प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया गया है, जिसमें से 12 टन कचरे को प्रोसेस कर रीसाइक्लिंग के लिए बेच दिया गया है। इससे 80 हजार रुपए की आमदनी हो चुकी है। इस योजना का संचालन ग्राम की स्व सहायता समूह की चार महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जिन्हें स्थानीय लोग अब ‘स्वच्छता दीदी’ के नाम से जानते हैं। न केवल उन्होंने रोजगार पाया है, बल्कि ग्राम पंचायत को भी 5,000 रुपए की आमदनी हुई है।
कबाड़ से कमाई
जनपद पंचायत सोनहत की सभी 42 ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया जाता है। इसके लिए 6 रूट तैयार किए गए हैं। हाट-बाजार, ढाबा, होटल, दुकान और पर्यटन स्थलों से प्लास्टिक एकत्र कर लटमा स्थित केंद्र में लाया जाता है। यहां कचरे को प्रोसेस कर रीसाइक्लिंग के योग्य बनाया जाता है। प्रसंस्कृत प्लास्टिक को श्याम ट्रेडर्स (कोरबा) और जायसवाल ट्रेडर्स (चिरमिरी) जैसी कंपनियों को बेचा जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय कबाड़ियों को भी यूनिट से जोड़ा गया है, जिससे विक्रय प्रक्रिया को और गति मिली है।गांधी जयंती पर हुई थी शुरुआत, अब बन रहा मॉडल
इस केंद्र की शुरुआत 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर की गई थी। इसका संचालन पीपीपी मॉडल के तहत किया जा रहा है। केंद्र की प्रोसेसिंग क्षमता 2 टन प्रतिदिन है। अब-तक यहां से 9 टन प्लास्टिक बेचा जा चुका है, जबकि 3 टन स्टॉक में रखा गया है, जिसे जल्द ही विक्रय किया जाएगा।महिलाओं को मिला आत्मनिर्भरता का रास्ता
इस पहल से स्वच्छता दीदियों को 12,000 रुपए तक का सीधा लाभ मिला है। प्लास्टिक विक्रय से अन्य पंचायतों की महिलाओं को भी लाभ हो रहा है। यह पूरी प्रणाली एक सतत और लाभकारी मॉडल के रूप में उभर रही है, जिसे जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में भी लागू करने की तैयारी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
झाड़-फूक से बनाए दूरी सर्पदंश पर एंटी स्नेक वेनम है जरूरी
जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयां उपलब्धबलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया है कि मानसून में मौसमी बीमारियों में वृद्धि के साथ ही सर्पदंश की मामले सामने आते है। जिसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। डॉ. सिंह ने बताया कि इस मौसम में आवासीय क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में सांप दिखाई देने लगते हैं। जिस कारण सर्पदंश के प्रकरण में वृद्धि होती है जिससे बचाव हेतु जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाइयां तथा पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सर्पदंश की स्थिति बनने पर मरीज झाड़ फूक के चक्कर में समय न गवायें, सीधे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंच चिकित्सको से उचित उपचार करवायें। उन्होंने बताया कि किसी को सांप काटता है तो उस स्थिति में मरीज को न डरायें मरीज के डरने से बीपी बढ़ेगा जिससे सांप का जहर तेजी से फैलने की संभावना बढ़ जाती है। तथा सर्प के काटे हुए स्थान पर किसी भी चीज से न बांधे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंच इलाज कराएं।
डॉ. सिंह ने बताया कि सावधानियां बरतने से सर्पदंश से बचा जा सकता है। इसके लिए जमीन में न सोए, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। पलंग या चारपाई को दीवाल से न सटाए न ही पलंग से कोई सामान सटा कर रखें, शयन कक्ष में छोटे जीव जन्तु जैसे खरगोश, मुर्गियां आदि न रखें। रात्रि में घर से अन्यत्र जगह जाने पर रोशनी का इस्तेमाल करें, खेत बाड़ी में काम करते समय विशेष रूप से सावधानी बरतें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में जिला अस्पताल बलरामपुर में भी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया साथ ही सेवन नही करने का संकल्प लिया गया।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसन्त कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग तम्बाकू सेवन की समाजिक, आर्थिक, एवं स्वास्थ्यगत दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरुकता बढाने के उद्द्देश्य से स्वास्थ्य केन्द्रों में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। डॉ. सिंह ने बताया कि इस वर्ष का थीम ‘‘अपील का पर्दाफाश तंबाकू और निकोटिन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को बेनकाब करना रखा गया है, जो भ्रामक विज्ञापनों को उजागर करने पर केन्द्रित है। डॉ. सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा), 2003 के तहत तम्बाकू नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. सिंह ने अपील करते हुए कहा कि युवाओं और समाज के सभी वर्ग तम्बाकू निषेध अभियान में सम्मिलित होकर स्वस्थ और तम्बाकू मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।
जिले के नोडल अधिकारी डॉ सुबोध सिंह ने कहा कि जिले में लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं संयुक्त टीम द्वारा तम्बाकू के रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही दुकानदारों को समझाइश भी दी जा रही है कि तम्बाकू युक्त पदार्थ न बेचे व समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में सहयोग करें। जिला अस्पताल में पदस्थ दंत चिकित्सक डॉ. खुशबू सिंह ने बताया कि देश में हर साल एक लाख से ज्यादा लोग मुंह के कैंसर से ग्रसित होते है। पुरुषों में यह दूसरा सबसे आम कैंसर है, तम्बाकू सेवन करने से व्यक्ति के ओरल कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है इसके लिए तम्बाकू, धुम्रपान छोड़ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विश्व सायकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले के शंकरगढ़ में खेलो इंडिया लघु सेंटर के खिलाड़ियों ने फिट इंडिया के तहत सायकिल रैली निकाली। इस कार्यक्रम में सेंटर से जुड़े खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को सशक्त करना रहा है। रैली की शुरुआत उत्साह और ऊर्जा से सुबह करीब 07 बजे शंकरगढ़ के खेलो इंडिया लघु सेंटर परिसर से रैली की शुरुआत हुई। प्रतिभागियों ने आस-पास के क्षेत्र में भ्रमण करते हुए फिट इंडिया के तहत स्वास्थ्य, अनुशासन, और सक्रिय जीवनशैली के लिए प्रोत्साहित किया कि सायकिल केवल एक परिवहन का माध्यम नहीं है बल्कि यह शारीरिक व्यायाम का भी एक बेहतरीन तरीका है, जिससे हृदय संबंधी बीमारियाँ, मधुमेह, मोटापा जैसी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री मार्कुस कुजूर ने कहा कि फिट इंडिया केवल एक अभियान नहीं बल्कि यह जीवनशैली में बदलाव लाने का एक राष्ट्रीय प्रयास है। तकनीकी दुनिया में आज की पीढ़ी को फिटनेस के प्रति प्रेरित कर शारीरिक रूप से सक्रिय बनाना आवश्यक है। जिससे बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा। रोजाना लगभग 30 मिनट साइकिल चलाने से मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग और तनाव जैसी समस्याओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है। साइकिल रैली के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों को प्रेरित करना हमारी प्राथमिकता है। आने वाले समय में और भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा कोरिया जिले को ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान‘ के अंतर्गत जिले के 154 आदिवासी बहुल ग्रामों का चयन किया गया है, जिन्हें समग्र विकास की मुख्यधारा में लाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संचालित होगा, जिसके तहत ग्राम स्तर पर जागरूकता शिविर, सरकारी सेवाओं की उपलब्धता और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सामाजिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अंतराल की पहचान कर अभिसरण और संतृप्तिकरण के माध्यम से विकास सुनिश्चित करना है।
15 जून से 30 जून तक चलेगा विशेष शिविर अभियान
अभियान के अंतर्गत जिले में 15 जून से 30 जून 2025 तक ग्राम और क्लस्टर स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें दस्तावेज संबंधी सेवाएं, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। आजीविका एवं कृषि से सम्बंधित किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, मुद्रा ऋण, पीएम विश्वकर्मा, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन, बीमा कवरेज, जन-धन खाते का लाभ दिया जाएगा। महिला एवं बाल कल्याण द्वारा टीकाकरण, पीएम मातृत्व वंदना योजना, आईसीडीएस सेवाएं, बुनियादी सुविधाएं के तहत सड़क, बिजली, पानी, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, पक्के मकान और शिक्षा और कौशल विकास के तहत आवासीय विद्यालय, छात्रावास, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर आदि लाभ इन आदिवासी ग्रामीणों को मुहैया कराया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देश पर यह कार्य किया जा रहा है। ‘धरती आबा अभियान‘ जिले के लिए एक सुखद परिवर्तनकारी पहल साबित हो सकती है, जो आदिवासी गांवों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जिला प्रशासन ने जनजातीय समुदाय से विशेष अनुरोध किया है कि वे इन शिविरों में भाग लें और योजनाओं का लाभ उठाकर अपने गांव और जीवन को सशक्त बनाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कलेक्टर बिलासपुर द्वारा गठित कमिटी की अनुशंसा के आधार पर खनिजों के नये बाजार मूल्यों का निर्धारण किया गया है l नई दरें 1 जून 2025 से प्रभावशील हो गई हैं। अब रॉयल्टी अथवा जब्त खनिजों का जुर्माना नई दरों के आधार पर लगाया जाएगा। गौरतलब है की जिला बिलासपुर में वर्ष 2019 के पश्चात् खनिजों की नई दरों का निर्धारण नहीं हुआ था l समान्यतः जब खनिजो की रॉयल्टी या अन्य करों में राज्य शासन कोई वृद्धि किया जाता है,तो उसी अनुपात में सभी दरों में बढ़ोतरी होती है और उक्त आधार पर ही बाजार मूल्यों का निर्धारण किया जाता है l वर्ष 2018 के पश्चात् रॉयल्टी अथवा किसी भी करो में बढ़ोतरी नहीं हुई है । किन्तु खनिजों के खनन में उपयोग किये वाले मशीनों, डीजल की दरों, बिजली की दरों, भूमि के किराये की दरों, मजदूरी की दरों इत्यादि में व्यापक वृद्धि होने के कारण बाजार में खनिज शासकीय दरों के मुकाबले कहीं अधिक दरों में बेचा जा रहा है l शासकीय बाजार मूल्य कम होने के कारण अवैध खनिजो के परिवहन, उत्तखनन और भंडारण में जप्त खनिजो पर जुर्माना भी कम लग रहा था l
कलेक्टर द्वारा गठित कमिटी द्वारा खनिजों के बाजार मूल्य वृद्धि के सभी कारणों पर विचार- विमर्श कर तथा बाजार में वर्तमान में चल रही दरों के आधार पर खनिजों के लिए नया बाजार मूल्य निर्धारित किया है। कलेक्टर द्वारा सभी निर्माण विभागों को भी नये दरों पर राशि काटने हेतु पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है l निर्माण विभागों में नई दर 1 जून 2025 से जारी होने वाले टेंडर में लागू होगा l 1 जून 2025 से दर्ज होने वाले सभी अवैध खनिज उत्तखनन, परिवहन एवं भंडारण में जब्त खनिज मात्रा पर ये दर लागू होगा l खनिज चूना पत्थर 251 रु प्रति टन से बढ़ा कर 416 रु प्रति टन, डोलोमाईट 265 प्रति टन से बढाकर 430 रु प्रति टन, साधारण पत्थर 401 रु प्रति घन मीटर से बढ़ाकर 671 रु प्रति घन मीटर, रेत और मिट्टी, मूरम 184 रु प्रति घनमीटर से बढ़ा कर 360 रु प्रति घन मीटर किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व साइकिल दिवस (03 जून) के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा 'फिट इंडिया मूवमेंट' को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 02 जून 2025 को बेमेतरा में एक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली प्रातः 07:00 बजे जय स्तम्भ चौक से प्रारंभ होकर नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये पुनः जय स्तम्भ चौक पर समाप्त होगी। रैली का आयोजन खेलो इंडिया सेंटर (मल्लखंब प्रशिक्षण केंद्र), बेमेतरा द्वारा किया जा रहा है। इसमें जिले के युवा, खेलप्रेमी नागरिक एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें अपनी दैनिक जीवनशैली में व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने हेतु प्रेरित करना है। ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत यह संदेश दिया जा रहा है कि नियमित व्यायाम, जैसे साइकिल चलाना, न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को ऊर्जावान बनाए रखता है। जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा आम नागरिकों से इस रैली में भाग लेने की अपील की गई है ताकि जिले में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित "स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कैलेंडर 2025" के अनुसार माह मई 2025 विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर अध्यक्ष / प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में व श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में जिला हॉस्पिटल बेमेतरा एवं भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान चोरभट्ठी में विधिक जागरूक्ता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए तम्बाकू सेवन से होने वाले असाद्धयरोग कैंसर जैसे खतरनाक जानलेवा बीमारी भी हो सकता है, जिसका उपचार अत्यधिक मंहगा साबित होता है तथा परिवारजनों को उससे काफी तकलीफ मिलती है। उक्त शिविर में तम्बाकू से होने वाले नुकसान एवं उससे जुडे खतरों के संबंध में जानकारी दी गई। प्रतिवर्ष 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। समान्यतः तम्बाकू जैसे गुटखा, बीड़ी, सिगरेट में नशे के कारण लोगों और बच्चों का भविष्य खराब होता जा रहा है, जिससे कैंसर रोग, फेफड़े रोग, व जबड़े का खराब होना दर्शित होता है। अधिकार मित्रों द्वारा लोगों से अपील की गई कि अपने घर परिवार व ज्यादातर अपने बच्चों को नशे से दूरी बनाकर रखने की बात बतायी गई। नालसा द्वारा संचालित डॉन (ड्रग जागरूक्ता और कल्याण नेविगेशन ड्रग मुक्त भारत के लिए) योजना 2025 के अंतर्गत नशीली दवाओं के दुरूपयोग के मामलें के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना के लिए यूनिट गठन करने की प्रकिया जारी है। उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अधिकार मित्रों द्वारा पृथक-पृथक से जानकारी दिया गया। उक्त दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति साजा के ग्राम सुवरतला में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के संबंध में विधिक जागरूक्ता शिविर का आयोजन किया गया। नशा से चाहिए मुक्ति, नहीं तो होगा रोग। स्वस्थ्य रहना है तो सही चीज का करो उपयोग ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
काउंसलिंग के पहले दिन 256 अतिशेष शिक्षकों की हुई काउंसलिंग
काउंसलिंग के पश्चात कलेक्टर ने दिया तत्काल पदस्थापना आदेश
महासमुंद : महासमुंद जिले में शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण के तहत समायोजन किया जा रहा है। आज काउंसलिंग के पहले दिन कलेक्टर से विनय लंगेह की मौजूदगी में पूर्णतः पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न हुआ ।आज कुल 256 शिक्षकों का काउंसलिंग होना था जिसमें से 241 शिक्षकों की काउंसलिंग की गई तथा उन्हें तत्काल पदस्थापना आर्डर जारी कर दिया गया । कलेक्टर ने पहला आदेश की कापी व्याख्याता निधि तिवारी को स्वयं प्रदान किया।अनुपस्थित शिक्षकों को जिला स्तरीय समिति के सर्वानुमति से पदस्थापना आदेश जारी किया जाएगा।कलेक्टर श्री विनय लंगेह काउंसलिंग के दौरान स्वयं मौजूद रहे। साथ ही जिला पंचायत सीईओ एस आलोक,अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय लहरे सहित जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्य मौजूद थे ।
पूर्णतः पारदर्शी तरीके से हुई काउंसलिंग
काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अतिशेष शिक्षकों को सबसे पहले कंप्यूटरिकृत प्रोजेक्टर के माध्यम से रिक्त स्थानों की सूची प्रदर्शित की गई , जिसमें उन्हें यह पूर्ण अवसर दिया गया कि वे अपने इच्छा अनुसार स्कूल का चयन कर ले । सहमति पत्र जमा करने के पश्चात उन्हें तत्काल पद स्थापना आदेश भी जारी किया गया ।इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूर्णतः पारदर्शी तरीके से और शिक्षकों को संतुष्ट करते हुए काउंसलिंग की प्रक्रिया की गई ।किसी भी प्रकार की यदि शिक्षकों की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे सुलझा लिया जाएगा।
आज हुए काउंसलिंग में कुल 110 अतिशेष शिक्षक हाई स्कूल/ हायर सेकेण्डरी शाला अंतर्गत हुआ जिसमें 102 उपस्थित रहे, वही अनुपस्थित 08 रहे। जबकि उच्च प्राथमिक शाला अतिशेष शिक्षक कुल 146 जिसमें उपस्थित 139 एवं अनुपस्थित 07 रहे। उल्लेखनीय है कि युक्तियुक्तकृत एवं अन्य विद्यालयों में दर्ज संख्या के अनुपात में बसना विकासखण्ड में कुल अतिशेष शिक्षक 126, सरायपाली में 152, पिथौरा 139, महासमुंद में 211, बागबाहरा में 75 इस तरह कुल 703 शिक्षकों का नियमानुसार कांउसलिंग के माध्यम से रिक्त पदों पर समायोजन किया जायेगा। जिसमें प्राथमिक शाला अंतर्गत प्रधान पाठक के कुल 12 एवं सहायक शिक्षक के 433 अतिशेष पद हैं। इसी तरह उच्च प्राथमिक शाला अंतर्गत शिक्षकों के कुल 146, हाई स्कूल हायर सेकेण्ड्री अंतर्गत व्याख्याताओं के 101, व्यायाम शिक्षक के एक एवं सहायक शिक्षक विज्ञान के 10 अतिशेष पद है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रधान पाठक प्राथमिक शाल/सहायक शिक्षकों का 02 जून को जिला पंचायत सभाकक्ष में उपलब्ध रिक्त पद पर कांउसलिंग जारी रहेगा। उक्त काउंसलिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। काउंसलिंग दिनांक को अनुपस्थित पाए जाने पर पृथक से अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा एवं रिक्त पद पद जिला स्तरीय समिति द्वारा पदस्थापना की जाएगी जा मान्य होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पशुधन विकास विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध सहकारी महासंघ मर्यादित देवभोग के द्वारा आज विश्व दुग्ध संघ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से किया गयाl कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गयाइस अवसर पर पशुधन विकास विभाग से उपसंचालक डॉ अंजना नायडू के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आर जी यादव, डॉ जगमोहन चंद्राकर, डॉ श्रीमती अंजू शर्मा, डॉ प्रमोद कोसरिया तथा छिलपावन दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम पटेल सचिव श्री भागवत पटेल सरपंच श्री राधेश्याम पटेल दुग्ध उत्पादक पशुपालक, ग्रामवासी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहेl
कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. आर जी यादव के द्वारा विश्व दुग्ध दिवस के आयोजन एवं दुग्ध की उपयोगिता के संबंध में पशुपालकों एवं उपस्थित नागरिकों को जानकारी दी गई l डॉ जगमोहन चंद्राकर के द्वारा उन्नत पशुपालन, हरे चारे के महत्व के बारे में जानकारी दी गईl डॉ प्रमोद कोसरिया के द्वारा ऑन स्पॉट थनैला बीमारी के पहचान हेतु सी एम टी टेस्ट किया गया, समिति द्वारा लैक्टोमीटर से फैट प्रतिशत निकाले जाने की विधि का प्रदर्शन किया गया, शासकीय योजनाओं एवं एन एल एम योजना अंतर्गत पशुधन बीमा की जानकारी प्रदान की गईl कार्यक्रम के अंत में श्री भागवत पटेल समिति सचिव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गयाl
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के पदों रिक्त पदों पर भरती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में वार्ड क्रमांक 40 के आंगनबाड़ी केंद्र 225 सोनकर मोहल्ला दयालबंद एवं वार्ड क्रमांक 69 के आंगनबाड़ी केंद्र 258 वायरलेस कॉलोनी तारबहार में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की नियुक्त होनी है। इच्छुक आवेदिका 2 जून से 16 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहले ही दिन 196 लीटर दूध का संग्रहण, किसानों को होगा फायदा
बिलासपुर : मस्तूरी विकास खण्ड के सीपत में आज विश्व दुग्ध दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पशुधन विकास विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध सहकारी महासंघ मर्यादित देवभोग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।किसानों और पशुपालकों को अधिक दूध उत्पादन के तौर तरीकों की जानकारी दी गई। झलमला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का शुभारंभ भी किया गया l पहले ही दिन 196 लीटर दूध 11 किसानों से संग्रहित किया गया। इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग से संयुक्त संचालक डॉ जी एस एस तंवर, अतिरिक्त उप संचालक डॉ टी डी सरजाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ यशवंत डहरिया, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्रीमती झूमारानी वैष्णव, तथा छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध सहकारी संघ मर्यादित कोनी देवभोग से रामेश्वर ठाकुर उपस्थित थे l झलमला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष राजाराम साहू, सचिव श्रीमती वसुंधरा साहू और मीडिया प्रभारी एवं पंच प्रदीप पांडे, दुग्ध उत्पादक पशुपालक, ग्रामवासी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दुग्ध महासंघ से आए रामेश्वर ठाकुर के द्वारा विश्व दुग्ध दिवस के आयोजन एवं दुग्ध की उपयोगिता के संबंध में पशुपालकों एवं उपस्थित नागरिकों को जानकारी दी गई l डॉ यशवंत डहरिया विकास खंड प्रभारी के द्वारा उन्नत पशुपालन के बारे में जानकारी दी गई l डॉ टी डी सरजाल अतिरिक्त संचालक के द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं एन एल एम योजना अंतर्गत पशुधन बीमा की जानकारी प्रदान की गई l संयुक्त संचालक डॉ. तवर के द्वारा उपस्थित पशुपालकों एवं ग्राम वासियों को विभाग की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए आग्रह किया गया l कार्यक्रम के दौरान झलमला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के 11 सदस्यों के द्वारा 196 लीटर दूध प्रदाय किया गया जिसका सैंपल लेकर दुग्ध संकलन पश्चात दुग्ध शीत केंद्र कोनी हेतु रवाना किया गया l। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजाराम साहू उपाध्यक्ष का अत्यधिक सहयोग रहा एवं कार्यक्रम के अंत में उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गयाl
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेलतरा में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्या का हुआ त्वरित निराकरण
बिलासपुर : सुशासन तिहार के तहत बेलतरा में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राहियों को त्वरित सहायता प्राप्त हुई। शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। शिविर में तुरंत प्राथमिक राशनकार्ड बनने पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार के तहत प्रदेश भर में चलाए गए रहे समाधान शिविरों का समापन हो गया है समाधान शिविर के अंतिम दिन बेलतरा में आयोजित शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी,जिस पर त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए समाधान किया गया।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों की मौजूदगी में अनेक जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया,और हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण किया गया। विशेष रूप से राशनकार्ड के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को त्वरित राहत मिली। समाधान शिविर में ग्रामीण महिलाओं श्रीमती मनीषा सूर्यवंशी, अंजली सूर्यवंशी और आरती साहू को प्राथमिक राशनकार्ड तुरंत प्रदान किए गए। इससे इन परिवारों को अब नियमित रूप से सरकारी राशन की सुविधा मिल सकेगी।हितग्राही श्रीमती मनीषा सूर्यवंशी ने कहा,"हम कई महीनों से राशनकार्ड के लिए चक्कर लगा रहे थे। समाधान शिविर सेमें आकर जब तुरंत कार्ड बना तो बहुत खुशी हुई। अब हमें समय पर अनाज मिलेगा। मुख्यमंत्री जी और प्रशासन का बहुत धन्यवाद।" बेलतरा की श्रीमती अंजलि सूर्यवंशी ने कहा,
"हम गरीब लोग हैं, राशनकार्ड न होने से बहुत परेशानी थी। आज पहली बार किसी शिविर में इतनी जल्दी काम होते देखा। सरकार की ये योजना हम जैसे लोगों के लिए बहुत सहारा है।" ग्राम लिमहा की श्रीमती आरती साहू ने बताया कि उन्होंने "पिछले दो साल से प्राथमिक राशनकार्ड के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कार्ड नहीं बन पाया था। सुशासन तिहार में आवेदन करने पर आज समाधान शिविर में तुरंत ही राशनकार्ड हमें मिल गया।हितग्राहियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाधान शिविर उनके जीवन में नई उम्मीद लेकर आया ,शिविर में न केवल उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया, बल्कि उन्हें शासन कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिला है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ईंट विक्रय से हो रहा सालाना दो लाख रूपए तक का मुनाफा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘ अंतर्गत जिले के महिलाओं की समूह बना कर स्व सहायता समूह के रूप में विकसित किया गया है। जिले के महिलाएं इन समूहों में जुड़कर आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही हैं। कई महिलाएं बिहान अंतर्गत् प्रशिक्षण प्राप्त कर लखपति दीदी बन चुकी हैं। समूह के गठन से महिलाओं का सतत् विकास जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में देखने को मिल रहा है।
ऐसे ही लखपति दीदी बनने की राह पर अग्रसर मनोरा विकासखण्ड के ग्राम चड़िया की श्रीमती सरिता बाई की कहानी है। सरिता की जीवन में समूह से जुड़ने के बाद परिर्वतन आई है। उन्होंने समूह से जुड़कर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ उठाया। एक लाख का मुद्रा लोन लेकर ईट निर्माण का कार्य शुरू किया और ईट विक्रय से सरिता को सालाना दो लाख रूपए तक की मुनाफा हो रही है।
सरिता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण होने से ईट की मांग अधिक हैै। जिसकी पूर्ति कर 2 लाख रूपए की आमदनी अर्जित की है। उन्होंने बताया कि पहले वह समूह में नहीं जुड़ी थी तो उनका स्थित बहुत ही खराब था। समूह में जुड़ने के बाद समूह से ऋण लेकर छोटा-मोटा काम करती थी। उन्होंने बताया कि समूह में नहीं जुड़ी थी तब घर तक ही सीमित थी। समूह के जुड़ने के बाद शासन के योजनाओं की जानकारी मिली। उसके बाद उन्होंने सीएलएफ से सीएफ राशि लेकर ईंट का निर्माण कर रही थी उसके बाद में मुद्रा लोन समूह के माध्यम से मुद्रा लोन की जानकारी मिली और जशपुर बड़ौदा बैंक से एक लाख का मुद्रा लोन लेकर और समूह से 60 हजार लगाकर ईंट का निर्माण कर रही हैं। अब 70 हजार ईंट का निर्माण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मुद्रा लोन लेने के लिए साधन की तरफ से प्रशिक्षण दिया गया। वे तीन साल से ईंट का निर्माण कर रही हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चार विकासखंडों से 40 प्रतिभागियों ने लिया भाग
ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदमजशपुरनगर : जिला स्तरीय एफएल-सीआरपी प्रशिक्षण शिविर का द्वितीय बैच 27 से 30 मई, 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर उद्यम वित्तपोषण के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़े चार विकासखंडों दुलदुला, कुनकुरी, कांसाबेल और फरसाबहार के कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में एफएल-सीआरपी, सीआरपी-ईपी तथा विकासखंड स्तरीय मेंटर्स (एसी, पीआरपी) ने सक्रिय रूप से भागीदारी की। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को उद्यम वित्तपोषण की बारीकियों से अवगत कराया गया, जिससे वे जमीनी स्तर पर स्वायत्त आजीविका के प्रयासों को मजबूती से आगे बढ़ा सकें।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से निम्नलिखित विषयों को शामिल किया गया।
उद्यम वित्तपोषण की मूल अवधारणाएं एफएल-सीआरपी की भूमिका एवं जिम्मेदारियां
कार्यशील पूंजी वित्तीय अभिलेखों का अद्यतन बैलेंस शीट, कैश फ्लो स्टेटमेंट और लाभ-हानि विवरण
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ना केवल तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान था,बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक और कलेक्टर ने बच्चों और आम नागरिकों के साथ साइकिल रैली में हुए शामिल
दिनचर्या में योगाभ्यास, नियमित सायकल चलाने के साथ सुबह की सैर को जरूर शामिल करना चाहिए
थीम फिट इंडिया फिट जशपुरजशपुरनगर : विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को प्रातः 7 बजे फिट इंडिया,फिट जशपुर के तहत जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन हॉकी स्टेडियम जशपुर से निकाली गई। रैली का शुभारंभ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने किया और साइकिल रैली में शामिल होकर लोगों को प्रतिदिन साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया। रैली हॉकी स्टेडियम से होते हुए बस स्टैंड, पुरानी टोली, महाराजा चौक होते हुए हॉकी स्टेडियम में समापन किया गया।
विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा पहले जमाने में सायकल का उपयोग आम नागरिक बहुत करते थे। धीरे धीरे आधुनिक सुविधाएं बढ़ने के कारण मोटर गाड़ी कार बस का लोग उपयोग करने लगें उन्होंने कहा कि इसके कारण व्यक्ति के शरीर में आलसी पन आ गया है। उन्होंने लोगों को प्रतिदिन सायकल चलाने के लिए अपील की है। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व सायकल दिवस आगामी 3 जून को हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार के निर्देशानुसार रविवार को सायकल रैली का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्वस्थ शरीर और निरोग रहने के लिए चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योग, साइकिल चलाना, सुबह का सैर या अन्य गतिविधियों को अपनाना चाहिए ताकि शरीर में स्फूर्ति बनी रहें। सायकल चलाने से बीपी, हाइपरटेंशन, मानसिक समस्या और जीवनशैली बेहतर रहता है।
कलेक्टर ने कहा बच्चों युवाओं और आम नागरिक को प्रतिदिन या कम से कम रविवार को अनिवार्य रूप से साइकिल चलाने की अपील की कलेक्टर ने भी कहा की अपनी दिनचर्या में साइकिल को शामिल करेंगे और रविवार को साइकिल जरूर चलाएंगे इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगा राम, एसडीएम श्री ओंकार यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना टोप्पो आम नागरिक जनप्रतिनिधिगण और स्कूली बच्चे,उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सायकल चालाना व्यक्ति के बहुत अच्छा एक्सरसाइज है। इससे दिल के फेफड़े और मांसपेशियां मजबूत होती हैं। मोटापा और डायबिटीज, हाईब्लड प्रेशर और मांसपेशियों में तनाव कम होता है। सायकल चलाने से प्रदूषण नहीं होता क्योंकि सायकल ईंधन से नहीं चलता है। इससे कार्बन उत्सर्जन कम होता है जिससे जलवायु परिवर्तन साकारात्मक रहता है।सायकल में लागत बहुत कम लगता है। पेट्रोल, डीजल और रख रखाव की आवश्यकता नहीं पड़ती है।भीड़ और ट्रैफिक में आसानी से निकला जा सकता।बड़े शहरों और महानगरों में सायकल से ट्रैफिक आसानी से पार किया जा सकता है। सायकल न केवल साधारण परिवहन का साधन है बल्कि यह स्वस्थ पर्यावरण और समाज के लिए बहुत उपयोगी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 264 ओ.आर.टी. कॉर्नर स्थापित
महासमुन्द : आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को संभावित मौसमी बीमारियों एवं आपदा प्रबंधन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्कता एवं सावधानी बरतें ताकि उल्टी-दस्त, मलेरिया, पीलिया व अन्य संक्रामक रोगों से सुरक्षित रहा जा सके। समय पर रोकथाम नहीं होने की स्थिति में ये बीमारियाँ गंभीर रूप ले सकती हैं। जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिनों (सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता)और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जनजागरूकता और उपचार संबंधी कार्यों में लगी हुई हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसामान्य के लिए मौसमी बीमारी से बचाव के लिए सुझाव एवं सावधानियाँ बताई गई है जिसमें खाद्य एवं पेय पदार्थों को ढँक कर रखें। बासी, सड़े-गले फल या भोजन का सेवन न करें, ताजा भोजन ही ग्रहण करें। दस्त होने पर ओ.आर.एस. (जीवन रक्षक घोल) का नियमित सेवन करें। पीने के लिए पानी को उबालकर या क्लोरीन की गोली डालकर उपयोग करें। भोजन से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएँ और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रारंभिक लक्षण पर 104 आरोग्य सेवा केंद्र या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
दस्त या डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं की स्थिति में घरेलू उपचार के रूप में नारियल पानी, नमकीन लस्सी, नींबू पानी (शिकंजी), चावल का मांड, हल्की चाय और दाल का पानी जैसे तरल पदार्थों का सेवन शरीर में पानी की कमी को दूर करने में सहायक होता है। ये तरल पदार्थ न केवल शरीर को हाइड्रेट रखते हैं, बल्कि आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति में भी मदद करते हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कुल 264 ओ.आर.टी. कॉर्नर की स्थापना की है, जिसमें 227 उप स्वास्थ्य केंद्र, 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 01 अर्बन पीएचसी, 01 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शामिल हैं। इन सभी स्वास्थ्य संस्थानों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।मितानिनों की दवा पेटियों में ओ.आर.एस., जिंक, पेरासिटामोल जैसी आवश्यक दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई हैं। जिले में वर्तमान में 65,102 ओ.आर.एस. पैकेट एवं 1,64,300 जिंक टैबलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। स्वास्थ्य विभाग महासमुन्द द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि मानसून के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या में तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें एवं सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएँ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 के नए वेरिएंट JN-1 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। शासन के 28 मई 2025 को जारी निर्देशों के अनुपालन में महासमुंद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी कुदेशिया ने जानकारी दी कि कोविड-19 प्रबंधन को लेकर जिले में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड से जुड़ी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला चिकित्सालय में 6 बेड (ICU with ventilator) तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 2-2 बेड आरक्षित रखे गए हैं।साथ ही शासन द्वारा विशेष रूप से ILI (Influenza Like Illness) और SARI (Severe Acute Respiratory Infection) मामलों की निगरानी पर ज़ोर दिया गया है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आई.एच.आई.पी. पोर्टल पर नियमित रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियों का पालन करना आवश्यक है जिसमें हाथों को नियमित रूप से साबुन और साफ पानी से धोएं, अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। बिना धोए हाथों से आंख, नाक और मुंह को न छुएं।खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को रूमाल या कोहनी से ढकें और इसमें से किसी भी लक्षण के दिखाई देने पर घर पर ही रहें और संतुलित एवं पौष्टिक आहार लें।
उच्च जोखिम वाले समूह (हाई रिस्क ग्रुप) में आने वाले व्यक्तियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है जिसमें नवजात शिशु एवं छोटे बच्चे,कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यूनिटी) वाले व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक,गर्भवती महिलाएं और अस्थमा, डायबिटीज, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति शामिल है।वर्तमान में महासमुंद जिले में कोविड-19 का कोई सक्रिय मामला नहीं है। हालांकि, किसी भी संभावित लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क एवं तैयार हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में इन दिनों “सुशासन तिहार-2025” की गूंज हर गांव-शहर तक पहुंच रही है। इसी अभियान के तहत बेमेतरा जिले में 5 मई से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में 8 मई को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मूरता में आयोजित समाधान शिविर में जितेन्द्र मानिकपुरी ने भी अपनी समस्या लेकर दस्तक दी।
जितेन्द्र लंबे समय से निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान थे। हर बार कोई न कोई कारण आड़े आता और उनका काम अधूरा रह जाता। लेकिन जब उन्होंने सुना कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, तो वे आशान्वित होकर मूरता शिविर पहुंचे। राजस्व विभाग के स्टॉल पर जितेन्द्र ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया और सोचा कि हमेशा की तरह बाद में प्रक्रिया चलेगी। लेकिन तभी अधिकारी ने उन्हें रोका और तुरंत उनसे जरूरी जानकारी ली। मोबाइल के जरिए ऑन-द-स्पॉट परीक्षण किया गया और चंद मिनटों में उनका निवास प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो गया ।सभापति जिला पंचायत श्रीमती अंजु बघेल ने स्वयं जितेन्द्र को प्रमाण पत्र सौंपा। जितेन्द्र की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतने कम समय में मेरा काम पूरा हो जाएगा। मैं राज्य सरकार और जिला प्रशासन का दिल से धन्यवाद करता हूं।”यह कहानी सुशासन तिहार की सफलता की गवाही देती है, जहां शासन-प्रशासन आम जनता के दरवाजे तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है।