- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) बलरामपुर में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। समस्त पदों के अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत दावा-आपत्ति का निराकरण पश्चात् वरीयता सूची प्रकाशित करते हुए लैब टेक्नीशियन-एनएचएम, लैब टेक्नीशियन बीपीएचयू प्रोग्राम एसोसिएट डीपीएचएन, फार्मासिस्ट-आरबीएसके, अटेन्डेन्ट एनआरसी, फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर एवं एसटीएस के पदों का लिखित/कौशल परीक्षा का आयोजन 14 अगस्त को किया गया था। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण/अनुतीर्ण अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। उक्त सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइट में किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा आगामी आदेश पर्यन्त के लिये कार्य विभाजन एवं कार्याबंटन आदेश जारी किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को मुख्यमंत्री फ्लेगशीप योजनाओं हेतु नोडल अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि विभाग, आत्मा परियोजना/कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य/रेशम विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग/रेडक्रास/जीवनदीप/रोगी कल्याण समिति, मुख्यमंत्री कौशल विकास, जिला परियोजना, लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिला खनिज न्यास निधि, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, क्रेडा विभाग, श्रग विभाग, रोजगार विभाग तथा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री रामशीला लाल को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का कार्य सौंपा गया हैं। साथ ही जिले के सभी अनुभाग/तहसील के छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन प्रस्तुत होने वाले अपील, पुनरीक्षण, पुनर्विलोकन प्रकरणों का निराकरण, नजूल अधिकारी रामानुजगंज द्वारा पारित आदेश के विरूद्व संहिता की धारा 44 के तहत् प्रस्तुत होने वाले अपील प्रकरण एवं नजूल पट्टा नवीनीकरण का कार्य। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों में कलेक्टर से अनुमोदन प्राप्त कर कलेक्टर के मूल अधिकारों को प्रयोग करेंगे, विशेष विवाह अधिकारी, उप जेल रामानुजगंज, सूचना एवं प्रोद्योगिक विभाग, खाद्य नगरिक एवं आपूर्ति निगम, सहकारिता एवं सहायक पंजीयन सहकारी संस्थाएं, अंत्यावसायी, परिवहन, वित्त स्थापना, लेखा शाखा, वाचक शाखा, लायसेंस शाखा, राहत शाखा, न्यायीक शाखा, नाजरात शाखा, विभागीय जांच, शासकीय आवास आबंटन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग बलरामपुर, जिला सत्कार अधिकारी, जिला कोषालय, राष्ट्रीय राजमार्ग, उद्योग विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण, नवोदय/केन्द्रीय विद्यालय, खेल एवं युवा कल्याण, अपीलीय जन सूचना अधिकारी, चिप्स, जल संसाधन, गृह निर्माण मण्डल, ग्राम तथा नगर निवेश, नगर सेना, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री आ.एन. पाण्डेय को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), तकनीकी उच्च शिक्षा विभाग, शिकायत एवं सतर्कता, नापतौल विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, प्रभारी अधिकारी जनगणना, लोक सेवा गारंटी, प्रपत्र शाखा, जिला खनिज न्यास निधि, पुरातत्व शाखा, आयोग शाखा, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन शाखा, सूचना अधिकार, आवक-जावक के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव जेम्स कुजूर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन), भू-अभिलेख शाखा आहरण संवितरण अधिकारी, प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन शाखा, राजस्व लेखापाल, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, जिला अभिलेख कोष्ठ, प्रतिलिपि शाखा, शिकायत शाखा, राजस्व लेखा के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।
अपर कलेक्टर श्री प्रमोद कुमार गुप्ता को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़, पंजीयक लोक न्यास, भू-अर्जन अधिकारी शंकरगढ़, सक्षम प्राधिकारी छत्तीसगढ़ लोक परिसर बेदखली अधिनियम, सहायक सत्कार अधिकारी शंकरगढ़, आहरण संवितरण अधिकारी तहसील शंकरगढ़ के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
संयुक्त कलेक्टर श्री देवेन्द्र कुमार प्रधान को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर, पंजीयक लोक न्यास, भू-अर्जन अधिकारी शंकरगढ़, सक्षम प्राधिकारी छत्तीसगढ़ लोक परिसर बेदखली अधिनियम, सहायक सत्कार अधिकारी राजपुरके प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री करूण कुमार डहरिया को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी, पंजीयक लोक न्यास, भू-अर्जन अधिकारी शंकरगढ़, सक्षम प्राधिकारी छत्तीसगढ़ लोक परिसर बेदखली अधिनियम, सहायक सत्कार अधिकारी कुसमी के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री नीरनिधि नन्देहा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर, पंजीयक लोक न्यास, भू-अर्जन अधिकारी शंकरगढ़, सक्षम प्राधिकारी छत्तीसगढ़ लोक परिसर बेदखली अधिनियम, सहायक सत्कार अधिकारी वाड्रफनगर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री आनंद राम नेताम को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज, पंजीयक लोक न्यास, भू-अर्जन अधिकारी शंकरगढ़, सक्षम प्राधिकारी छत्तीसगढ़ लोक परिसर बेदखली अधिनियम, सहायक सत्कार अधिकारी रामानुजगंज के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कृषि विभाग के उपसंचालक ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत वर्ष खरीफ 2025 हेतु फसलों का बीमा कराने की अंतिम 30 अगस्त 2025 तक निर्धारित किया गया है। राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसान मुख्य फसल धान सिंचित, धान असिंचित एवं अन्य फसल मक्का, मूंगफल्ली, मूंग, उड़द, सोयाबीन, अरहर, कोदो, कुटकी, रागी का बीमा करा सकते है। किसानों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, ओलावृष्टि अन्य प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए बीमा में शामिल किए जाने वाले किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत ऋणी एवं अऋणी किसान जो भू-धारक व बटाईदार हो सम्मिलित हो सकते हैं। जो किसान अधिसूचित ग्राम व राजस्व निरीक्षक मंडल में अधिसूचित फसल के लिए वित्तीय संस्थानों से मौसमी कृषि ऋण स्वीकृत, नवीनीकृत की गई हो।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम खरीफ वर्ष 2025 तक जिले के लिए एचडीएफसी एग्रो बीमा कंपनी का चयन निविदा के आधार पर हुआ हैं। किसानों द्वारा प्रदाय किए जाने वाली प्रीमियम दर, खरीफ वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कुल बीमित राशि का 2 प्रतिशत मुख्य फसल धान सिंचित 1000 रूपए, धान असिंचित 800 रूपए एवं अन्य फसल मक्का 740 रूपए, मूंगफल्ली 840 रूपए, मूंग 480 रूपए, उड़द 440 रूपए, सोयाबीन 600 रूपए, अरहर 600 रूपए, कोदो 320 रूपए, कुटकी 340 रूपए एवं रागी 300 रूपए किसानों द्वारा प्रीमियम राशि देय है। एक ही अधिसूचित क्षेत्र एवं अधिसूचित फसल के लिए अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से कृषि ऋण स्वीकृत होने की स्थिति में किसानों को एक ही स्थान से बीमा कराया जाना है। इसकी सूचना किसानों को संबंधित बैंक को देनी होगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में हेल्पलाईन नंबर 14447 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कृषक 30 अगस्त 2025 तक अपने फसलों का बीमा कराकर पावती अवश्य प्राप्त करें। बीमा हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है एवं ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक, बुवाई प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए अपने समिति, संबंधित बैंक, बीमा प्रदायक कंपनी एचडीएफसी एग्रो बीमा कंपनी, लोक सेवा केन्द्र तथा एआईडीई मोबाईल एप के माध्यम से भी अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। कृषि अधिकारी ने जिले के किसानों से अपने फसलों का शत-प्रतिशत बीमा कराने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ मर्यादित के निर्देशानुसार ‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’ के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अनुभाग के संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी तथा जनपद के संबंधित सीईओ को विकासखण्ड स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में विभिन्न योजनाएं जैसे धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, पीएम जनमन योजना, मूलभूत सुविधाएं जैसे आवास, सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा, रोजगार आदि के क्रियान्वयन, उपलब्धता एवं संतृप्तिकरण करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में आमजनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक पश्चात जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में पहुंचे आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे जिला पंचायत सीईओ के समक्ष रखा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने आमजनों से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को एक-एक कर गंभीरता पूर्वक सुनकर सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभागीय कार्यों की हुई गहन समीक्षा लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राजस्व प्रकरण, मनरेगा, समय-सीमा प्रकरण सहित विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की गई।जिला पंचायत सीईओ ने अनुविभागीय अधिकारियों से तहसील एवं अनुभागवार राजस्व प्रकरणों के लंबित प्रकरणों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विवादित एवं अविवादित नामांतरण, विवादित एवं अविवादित बटवारा, नक्शा बटांकन, व्यपवर्तन, अभिलेख शुद्धता, भू-अर्जन, आधार प्रविष्टि, वन अधिकार पत्र, आरबीसी 6-4 आदि प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही लोक सेवा गारंटी के लंबित आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने को कहा। जिला पंचायत सीईओ ने जन शिकायत, जनदर्शन, पीजी पोर्टल, समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिले में आवास निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास निर्माण कार्य में तेजी लाकर जिले की रैकिंग में सुधार लाएं। सीईओ श्रीमती तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। जिसके अंतर्गत हर पात्र परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए उन्होंने आवास निर्माण कार्य में आपेक्षिक प्रगति लाते हुए निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद सीईओ को गंभीरता एवं तत्परता से कार्य कर नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति लाने को कहा। सीईओ श्रीमती तोमर ने मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन की भी विकासखण्डवार समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शौचालय निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों की स्थिति की जानकारी ली। सीईओ श्रीमती तोमर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य गांवों को खुले में शौच से मुक्त करना और ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसके लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जहां निर्माण कार्य अधूरा है, वहां जल्द से जल्द कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि कचरा संग्रहण, निस्तारण की व्यवस्था बेहतर करें। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से जोड़ उनके व्यवहार में भी परिवर्तन लाएं। जिला पंचायत सीईओ ने पीएम जनमन के अंतर्गत स्वीकृत गतिविधियां, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत हितग्राहियों के सत्यापन कार्य, जल जीवन मिशन में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, टीकाकरण, पशु उपचार, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री आर.एन. पाण्डेय, श्री प्रमोद गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवारा पशुओं के रोकथाम के लिए सतत निगरानी के निर्देश, अब तक 80 हजार की पेनाल्टी वसूली गई
सभी अनुविभागीय अधिकारी स्कूल, आंगनवाड़ी, छात्रावास एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का सतत निरीक्षण करें - कलेक्टर श्री लंगेह
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा एवं रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित सभी ब्लॉक स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि जिले के 308 आदिवासी बाहुल्य गांवों में आदि सेवा केन्द्र की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनजाति समुदायों के अंतिम व्यक्ति तक विकास सुनिश्चित करने के लिए यह योजना लागू की जा रही है। उन्होंने रजत जयंती समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की और सभी विभागों को विशेष उपलब्धियों के साथ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में समय-सीमा में डेटा अपलोड करने, तथा ई-ऑफिस का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने 15 वर्ष से अधिक पुरानी शासकीय वाहनों की नीलामी हेतु संबंधित जानकारी प्रस्तुत करने को कहा। मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए गढ़फुलझर, दुर्गापाली में प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
पीएम जनमन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों को 31 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बहुद्देशीय केंद्रों की प्रगति की जानकारी भी ली गई। उन्होंने कहा कि सहकारी समिति में खाद पहुंचने पर इसे तत्काल किसानों को बांटना सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे निजी दुकानों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें जहां अवैध खाद का भंडारण करने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को 800 टन डीएपी की रेक पहुंची है। वहीं आज 650 टन यूरिया का रेक पहुंचेगी। कलेक्टर ने कहा कि खाद का भंडारण के पश्चात सभी विकासखण्डों में वितरण सुनिश्चित करें। वहीं कृषि विभाग की समीक्षा में डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाकर सर्वे प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक लाख 90 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें एक लाख 20 हजार पेड़ लगाया जा चुका है। उन्होंने आवश्यक जानकारी और फोटोग्राफ पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संग्रहण केन्द्रों में भंडारित धान का शत प्रतिशत उठाव करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पशु मालिकों पर अपने पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ने पाए जाने पर जुर्माना लगाना जारी रखें। पंचायत स्तर पर पशुओं को रखने की स्थानीय व्यवस्था की जाए। पशुपालन विभाग द्वारा बताया कि अब तक कुल 80 हजार 800 रुपए का पेनाल्टी वसूल किया गया है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को स्कूल छात्रावास, आंगनवाड़ी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों का विशेष रूप से निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षक समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता का भी निरीक्षण करें। कलेक्टर ने अवैध शराब बिक्री और ठोस कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस और आबकारी विभाग को दिए हैं। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस पर निजी रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। बैठक में समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा, जनशिकायत निवारण, एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु “आदि कर्मयोगी” नामक नई पहल की गई है। इस अभियान के अंतर्गत जिले से चयनित 6 अधिकारियों ने राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला मास्टर ट्रेनर का सम्मान हासिल किया है। आज जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें अभियान की विस्तृत और उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में आदिवासी विकास विभाग द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) और धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान संचालित किए जा रहे हैं। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) के लिए 9 अलग अलग मंत्रालयों के 11 प्रकार के कार्यों से संतृप्ति का कार्य किया जा रहा है। जनमन योजना अंतर्गत जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार के 77 बसाहटों के 940 परिवारों (3306 जनसंख्या) को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही सामुदायिक उत्थान हेतु प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ पेयजल, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है। वहीं धरती आबा अभियान अंतर्गत जिले के 308 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में 17 मंत्रालयों की 25 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, श्री रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता था, लेकिन अपेक्षित परिणाम न मिलने पर अब इस कार्यशैली को आदि कर्मयोगी अभियान के रूप में नई दिशा दी गई है। इसमें विकास कार्यों को तीन स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा। जिसमें पहला आदि कर्मयोगी तैयार करना। इनमें राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे। दूसरे क्रम में आदि सहयोगी की टीम बनाई जाएगी। जिसमें शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सक, युवा नेता, सामाजिक मुखिया आदि जो ग्राम स्तर पर योजना क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे। तीसरे क्रम में आदि साथी, वे हितग्राही जिन्हें योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाना है। कलेक्टर ने सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन निर्देशानुसार करने कहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर वालंटियर्स की नियुक्ति की जाएगी। तथा आदि सेवा केन्द्रों की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
हाल ही में भोपाल में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एवं रायपुर में 11 से 14 अगस्त तक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें महासमुंद जिले से आदिवासी विकास विभाग से अधीक्षक श्री निलेश खांडे, महिला एवं बाल विकास से परियोजना अधिकारी मनीषा साहू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहायक अभियंता किशोर साहू, वन विभाग से एसडीओ गोविंद सिंह, पंचायत विभाग से अशोक यादव एवं स्वास्थ्य विभाग से ग्रीस ध्रुव ने भाग लेकर जिला मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि अब सभी विभाग मिलकर अभिसरण के तहत योजनाओं को हितग्राही मूलक बनाते हुए कार्य करेंगे। साथ ही वे प्रति सप्ताह कम से कम एक ग्राम में ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्राम की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास की रूपरेखा तैयार करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा में कक्षा 1 से 5 में प्रवेश हेतु ड्रॉ ऑफ लॉट्स प्रक्रिया के लिए समिति का गठन किया गया है। इसमें प्राचार्य श्री सुशील कुमार समन्वयक, प्राथमिक शिक्षक अजित कुमार मेहरे अध्यापक सदस्य, सुलेखा नेताम के पुत्र मयंक नेताम अभिभावक सदस्य (महिला सदस्य), कमलेश वर्मा के पुत्र नीरज कुमार वर्मा (आरटीई) अभिभावक सदस्य (आरटीई आबंटित) तथा कलेक्टर श्री विनोद कुमार जहरिलवाल वीएमसी सदस्य (मनोनित) रहेंगे। प्राचार्य श्री सुशील कुमार ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। इसके लिए 19 अगस्त को लॉटरी निकालकर चयन किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : रजत जयंती वर्ष पर ऑडिटोरियम परिसर में पारंपरिक आभूषणों, व्यंजन, शिल्पमेला की पर प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में पहुंचे आगंतुकों का उत्साह देखने लायक था। विशेषकर युवा पीढ़ी पारंपरिक आभूषणों को खासा पसंद कर रहीं थी। जिसमें पैजन, हसली, सिक्के से बनाई गई आभूषण मन मोह रहा था। स्कूली छात्राओं का कहना है कि हम आधुनिक फैंशन को पसंद करते हैं लेकिन प्रदर्शनी के माध्यम से समझ आ रहा है कि पारंपरिक आभूषण भी आकर्षक हो सकते है। ज्ञात है कि पुराने समय में गहने का धर्मिक, समाजिक और आर्थिक महत्व होता था। विवाह उत्सव और त्योहारों में गहनों को शुभ माना जाता रहा है। आज भी लोग पारंपरिक आभूषणों को सहेज कर रखते है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीज त्यौहार से जुड़े पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में खुरमी, चिला, चौसला और विभिन्न प्रकार के नमकीन के साथ-साथ पोषक हरी सब्जियों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें स्वास्थ्यवर्धक खानपान संस्कृति का संदेश दिया गया। प्रदर्शनी में आने वाले लोगों ने पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी चखा। इसी क्रम में आयोजित शिल्प प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। इसमें स्थानीय कारीगर द्वारा लकड़ी से तैयार की गई विभिन्न सामग्री जैसे गृह सज्जा की वस्तुएं, विभिन्न उपकरण प्रदर्शित किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ की संस्कृति लोक कला और परंपरा को जानने का अवसर सुआ, कर्मा, सैला नृत्य ने छत्तीसगढ़ परंपराओं को किया जीवंत
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर के ऑडिटोरियम भवन में छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति से सराबोर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, उपाध्यक्ष श्रीमती बबली देवी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी श्री आनंद राम नेताम, जनपद सीईओ श्री दीपराज कांत, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
इस विशेष अवसर पर ऑडिटोरियम परिसर में पारंपरिक आभूषण, व्यंजन, शिल्पकला की प्रदर्शनी लगाई गई। जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सामग्रियां भी खरीदी। साथ ही स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी चखा। कार्यक्रम के शुरूआत में स्व-सहायता समूह की दीदीयों ने सरगुजिया बोली में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पष्चात् पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय भेलवाडीह के छात्राओं ने तरी-हरी नाना, सुआ गीत पर प्रस्तुति दी। इस दौरान पूरा वातावरण ग्रामीण संस्कृति से सराबोर हो गया। स्व-सहायता की महिलाओं ने कर्मा नृत्य पर प्रस्तुति दी। पुरूष वर्गों ने परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ सैला नृत्य पर सामूहिक ताल में कदम से कदम मिलाए। स्वामी आत्मानंद विद्यालय बलरामपुर के छात्र-छात्राओं ने नाट्य गीत प्रस्तुति देकर बताया कि किस प्रकार शासन की योजनाएं आमजनों के जीवन में बदलाव ला रही है। सेक्टर रनहत और पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय भेलवाडीह ने भी छत्तीसगढ़ी गीतों पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्षकों ने प्रस्तुतियों पर तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
छत्तीसगढ़ राज्य की गठन के रजत जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह में लोक गीतों और नृत्यों की अद्भूत प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। पारंपरिक सुआ गीत, कर्मा गीत, सैला नृत्य की झनकार ने संदेष दिया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति आज भी उतनी ही जीवंत और प्रासंगिक है, जितनी पहले थी।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिरामुनी निकुंज ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसका उद्देष्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति, उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति हमारी पहचान है। ऐसे कार्यक्रमों में सांस्कृतिक आयोजन से लोक जीवन, गीत, नृत्य के प्रति समझ बढ़ेगी। इन्हें जीवंत रखना कलाकारों का ही नहीं बल्कि हम सभी का दायित्व है। रजत जयंती वर्ष पर होने वाले आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है कि वे अपने सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण में अपना योगदान दे।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने रजत जयंती वर्ष की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि रजत जयंती वर्ष ऐतिहासिक अवसर है। जिसमें छत्तीसगढ़ ने विभिन्न आयामों में अभूतपूर्व प्रगति की है। 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया और अब वर्ष 2025-26, रजत जयंती वर्ष 25 वर्ष की उपलब्धियों को साझा करने का अवसर है। आज लोक सांस्कृतिक पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी प्रकार आगे भी कार्यक्रम आयोजित होंगे और विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदर्षनी लगाकर उपलब्धियों की जानकारी साझा की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ की संस्कृतियों की झलक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों, छात्र-छात्राओं को प्रषस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालिखित परीक्षा 14 सितंबर को होगी आयोजित परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य पंजीयन नहीं करने पर परीक्षा से हो सकते है वंचित
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यवसायीक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु संभावित परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नाप जोक, शारीरिक दक्षता परीक्षा उपरांत लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थियों की सूची 25 जुलाई को जारी की गई। लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों का व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित की जा रही है।
लिखित परीक्षा हेतु आवेदन पत्र व्यापम के वेबसाइट में जाकर पंजीयन कराना व लिखित परीक्षा हेतु केंद्र का चयन करना अनिवार्य होगा। साथ ही आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य होगा। उसके पश्चात् ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु ऑनलाईन से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिस अभ्यर्थी द्वारा व्यापम के वेबसाईट में पंजीयन नहीं किया जाएगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होगें। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 05 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक व्यापम के पोर्टल में पंजीयन उपरांत सबमिट कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 को दोपहर 02 बजे से संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 08 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। व्यापम की वेबसाईट की लिंक में पंजीयन करने, ऑनलाईन फार्म भरने तथा अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान हेतु व्यापम के हेल्पलाईन नम्बर 07712972780 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत अनुभाग वाड्रफनगर के नौंगई ग्राम में स्थित भारतीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष/महासचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26ए के तहत् भेजा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव जेम्स कुजूर ने इस संबंध में आगे बताया कि यह धारा राजनैतिक दलों के पंजीकरण और चुनावों की भागीदारी से जुड़ी है तथा भारतीय स्वतंत्र पार्टी द्वारा किये गये आवेदन के आधार पर उक्त धारा के तहत् एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के अभिलेख अनुसार उक्त राजनीतिक दल के किसी भी सदस्य द्वारा विगत 06 वर्षों में लोकसभा अथवा विधानसभा चुनाव/उप चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है एवं आयोग का मानना है कि भारतीय स्वतंत्र पार्टी उपरोक्त धारा 29ए के प्रयोजनों के लिए एक राजनीतिक पार्टी के रूप में कार्य करना बंद कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने संविधान के अनुच्छेद 324 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए के तहत् अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय स्वतंत्र पार्टी को पंजीकृत दलों की सूची से हटाने का प्रस्ताव रखा है। इस कार्यवाही से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने उक्त पार्टी को एक अभ्यावेदन/कारण बताने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत् उक्त पार्टी 23 अगस्त 2025 तक आयोग के समक्ष लिखित अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकता है तथा इसकी सुनवाई 29 अगस्त 2025 को निर्धारित की गई है। इस दिन पार्टी के अध्यक्ष/महासचिव/पार्टी प्रमुख को उपस्थित होना अनिवार्य होगा। यदि निर्धारित तिथि तक राजनीतिक दल से कोई उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो यह माना जाएगा कि दल के पास इस मामले में कोई अभ्यावेदन प्रस्तुत नहीं करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
06 वीं से 12वीं तक निशुल्क गुणवत्ता युक्त शिक्षा की जाती है प्रदान
सूरजपुर : भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु ’’अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’’ संचालित है। योजना अंतर्गत 01 वर्ष पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के प्रथम 02 बच्चों को कक्षा 6वीं में चयनित निजी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर 6वीं से 12वीं तक की निःशुल्क गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं सफल मार्गदर्शन में योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 हेतु सूरजपुर जिले के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कराये गये। ऑनलाइन आवेदन के अभिलेखों का परीक्षण किया गया। जिसमें से परीक्षण उपरांत पात्र पाए गए हितग्राहियों की जानकारी श्रमायुक्त कार्यालय नवा रायपुर की ओर प्रेषित किया गया। मुख्यालय द्वारा जारी किये गये प्रावीण्य सूची में जिले के छात्र अभिषेक साहू जो कि पंजीकृत श्रमिक मंजू साहू के पुत्र है। ग्राम पोडी, जनपद- रामानुजनगर जिला-सूरजपुर के निवासी है। मुख्यालय द्वारा आयोजित किये गये विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुए कांउसलिंग में चयनित छात्र को छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल हीरापुर रोड, टाटीबंध रायपुर अध्ययन हेतु आबंटित हुआ है। साथ ही सूरजपुर जिले को योजना हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध में लक्ष्य प्राप्ति करते हुए कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया है। यह महोत्सव 15 अगस्त 2025 से शुरू होकर आगामी 6 फरवरी 2026 तक पूरे 25 सप्ताह तक पूरे प्रदेश में हर्षाेल्लास और जनभागीदारी के साथ मनाया जायेगा। इसी बीच 20 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सूरजपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस तिथि पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में तिलसिवां रोड स्थित अटल कुंज के समीप मैदान में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव को लेकर कार्यक्रम प्रस्तावित है।
आगामी कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम की रूप रेखा अंतर्गत स्टॉल निरीक्षण, विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास, शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरण इत्यादि कार्यक्रम सम्मिलित है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा लगातार तैयारियों की समीक्षा की जा रही है एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल का स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जायजा लिया जा रहा है, ताकि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।
इसके साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत रोजगार मेला, कृषि मेला एवं लोन मेला का आयोजन भी किया जायेगा। इन मेलों के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा। इसी दिवस पर नया बस स्टैण्ड पर स्थित 25 लाख की लागत से बने अटल परिसर का लोकार्पण प्रस्तावित है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : वर्ष 2024-25 में 1715 महिला नगर सैनिकों की छात्रावास ड्यूटी हेतु तथा 500 महिला एवं पुरुष नगर सैनिक जनरल ड्यूटी हेतु भर्ती कार्यवाही की गई। जिसका परिणाम 08 अगस्त को जारी किया गया है। उक्त भर्ती परिणाम विभागीय वेबसाइट https:www.cghgcd.gov.in एवं https://firenoc.cg.gov.in में अपलोड किया गया है। नगर सैनिक भर्ती परीक्षा परिणाम हेतु अभ्यर्थी वेबसाइट का अवलोकन कर सकतें है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : डांडकरवां (प्रतापपुर) के शासकीय आत्मानंद विद्यालय मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जिसमें छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता एवं वाद विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, बाल विवाह, घरेलू हिंसा अधिनियम, गुड टच बैड टच, सखी वन स्टॉप कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिंग उत्पीडन अधिनियम 2013 एवं महिला हेल्प लाइन नंबर 181, 1098, 112 की जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में युनिसेफ जिला समन्वयक श्री हितेश निर्मलकर द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम 2015, पढ़ाई का कोना, रूप नहीं गुण एवं लैंगिक अपराध इत्यादि के विषय में अन्य जानकारियां दिया गया। साथ ही जेण्डर विशेषज्ञ पूनम राजवाड़े द्वारा समस्त छात्राओं को बाल विवाह निषेध की शपथ दिलाई गई।
विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों के सहयोग सफल आयोजन किया गया। जेण्डरर विशेषज्ञ पूनम राजवाड़े एवं सलोमी कुजुर द्वारा खेल सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम कार्यशाला का आयोजन अत्यधिक उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के द्वारा 20 अगस्त दिन गुरुवार को न्यू सर्किट हाउस, रिंग रोड तिलसिवां में प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक जीवन शैली महिला उत्थान हेतु दर्जी मास्टर 15 पद एवं सेल्स गर्ल 12 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं, आजाद वेलफेयर हेतु सोलर पैनल रिपेयर टेक्निकल के 15 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आस्था महिला शिक्षा समिति हेतु सहायक ब्यूटीशियन के लिए 12 पद शैक्षणिक योग्यता 08वीं पास, अपेक्षा शैक्षिक एवं सामाजिक कल्याण सोसायटी हेतु राज मिस्त्री के लिए 10 पद शैक्षणिक योग्यता 05वीं पास, सेफ इंटेलिजेंस सिक्योरिटी सर्विस भिलाई हेतु सुरक्षा गार्ड 25 पद, सुरक्षा पर्यवेक्षक 15 पद एवं लेबर 30 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं एवं 05वीं पास, एलआईसी अम्बिकापुर हेतु बीमा सखी (पुरुष) 15 पद बीमा सखी (महिला) 15 पद शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं 10वीं पास, छ.ग. स्कोप स्किल फाउंडेशन हेतु सहायक प्रोडक्शन 200 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई डिप्लोमा, आस्वी ट्रेक्टर हेतु सेल्स बॉय 06 पद, कम्प्यूटर टैली ऑपरेटर 01 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं एवं अकाउंट टैली, सहायक नर्सिंग 50 पद, ग्राहक सेवा कार्यकारी 30 पद, सुरक्षा गार्ड 25 पद, फिटर 18 पद, वेल्डर 18 पद, बैंकिंग सेक्टर 15 पद, फील्ड ऑफिसर 15 पद, पैंकेजिंग स्टाफ 20 पद, सेल्स कार्यकारी 20 पद डिलिवरी बॉय 10 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक तक, यूबी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड बिजली मिस्त्री 02 पद, फिटर 04 पद, हैवी ड्राइवर 02 पद शैक्षणिक योग्यता आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं 10वीं पास, एसएन न्यूट्रिशन एलएलपी हेतु फार्मासिस्ट 01 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन 01 पद पर्यवेक्षक 01 पद शैक्षणिक योग्यता एमएससी रसायन विज्ञान, बीएससी रसायन शास्त्र एवं स्नातक पास विभिन्न पदों पर भर्ती करने हेतु 01 दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में निम्नानुसार विभिन्न कुल 602 पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज, के साथ पेन कार्ड, बैंक पास बुक, आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेमेतरा में आज प्रातः 10ः00 बजे से ’’नव कौशल पथ नई राह नया हुनर’’ प्रवेश उत्सव बड़े उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोजगार अधिकारी श्री चिन्मय चौधरी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं तथा आईटीआई के उपरांत रोजगार व आत्मनिर्भरता के अवसरों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में आईटीआई बेमेतरा के पूर्व प्रशिक्षणार्थी भी सम्मिलित हुए, जिन्होंने विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा करते हुए रोजगार उन्मुख अवसरों एवं कौशल विकास की दिशा में मार्गदर्शन दिया। संस्थान के सभी प्रशिक्षण अधिकारियों ने अपने-अपने विषय से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की और विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी शिक्षा बल्कि व्यक्तित्व विकास की ओर भी प्रेरित किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र ढोलिया, बेमेतरा में बी.एससी. एग्रीकल्चर (ऑनर्स) प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का सात दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम आज से आरंभ हुआ। यह कार्यक्रम 18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय रायपुर की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को ’’सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःखभाग भवेत।। ’’श्लोक के माध्यम से प्रेरित करते हुए कृषि के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि खेती केवल पारंपरिक कार्य न होकर तकनीकों के सही उपयोग से नए आयाम देने का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने का आह्वान किया। आईआईटी भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि विद्यार्थी एक साथ दो डिग्रियां भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। डॉ. एस. बी. वेरुलकर एवं डॉ. आर. पी. कुजुर ने ’’ऑपरेशनल फ्रेमवर्क ऑफ अकादमिक प्रोसेस इन द यूनिवर्सिटी’’ विषय पर व्याख्यान दिया। साथ ही उन्होंने डिजिटल लर्निंग, ऑनलाइन क्लासेस और इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट सहयोग की महत्ता बताते हुए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार सृजन की दिशा में मार्गदर्शन दिया। सात दिवसीय इस दीक्षारंभ कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं तकनीकी नवाचार से अवगत कराएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य (टी-संवर्ग) के पदोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन पदोन्नत प्राचार्यों के पदांकन हेतु ओपन काउंसिलिंग का आयोजन 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर रायपुर में किया जाएगा। इस काउंसिलिंग में कुल 845 नव पदोन्नत प्राचार्य शामिल होंगे।
काउंसिलिंग का समय प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से निर्धारित है। प्रत्येक दिन प्रथम पाली में 150 और द्वितीय पाली में 150 इस प्रकार प्रत्येक दिन कुल 300 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा। काउंसिलिंग की तिथि एवं समय की जानकारी पदोन्नत प्राचार्यों की सूची तथा रिक्त पदों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal-cg-nic-in/ पर उपलब्ध कराई गई है।
काउंसिलिंग प्रक्रिया में प्राथमिकता का निर्धारण वरिष्ठता और नियमावली के अनुसार किया जाएगा। व्याख्याता, व्याख्याता एल.बी., प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदोन्नति आदेश के लिए काउंसिलिंग हेतु प्राथमिकता निर्धारण (प्रथम चार का क्रम निर्धारण) व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.), प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला की वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति आदेश के सरल क्रमांक के अनुसार एक अनुपातिक सूची (व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) प्रधान पाठक (माध्यमिक शाला) 2ः1ः1 में तैयार की गई है। उपरोक्त अनुपात भर्ती तथा पदोन्नति नियम के अनुसार व्याख्याता 65 प्रतिशत (व्याख्याता 70 प्रतिशत तथा व्याख्याता एल.बी. का कोटा 30 प्रतिशत है) जबकि प्रधान पाठक (मा.शाला) 25 प्रतिशत के आधार पर निर्धारित है। सर्वप्रथम एक वर्ष से कम अवधि के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले व्याख्याता, व्याख्याता एल.बी., प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला को वरिष्ठता के आधार पर संस्था चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया में दिव्यांग (महिला एवं पुरुष) को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। तत्पश्चात् महिला तथा इसके बाद पुरूष वर्ग को वरिष्ठता के क्रम में संस्था चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। सभी पदोन्नत प्राचार्यों को अपने वर्तमान संस्था प्रमुख से प्रमाणित सेवा प्रमाण पत्र, मूल पदस्थापना संबंधी जानकारी तथा शासन द्वारा मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
काउंसिलिंग हेतु वेटिंग हॉल सेमिनार कक्ष क्रमांक 01 एवं काउंसिलिंग कक्ष क्रमांक 02 निर्धारित किए गए हैं। दोनों कक्षों में केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले प्राचार्यों को अंतिम दिन 23 अगस्त को अवसर दिया जाएगा। काउंसलिंग पूर्ण होने के बाद पदस्थापना आदेश शासन द्वारा जारी किए जाएंगे तथा आदेश जारी होने के 7 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर पदग्रहण करना अनिवार्य होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने खिलौरा ग्राम में किया डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण
बेमेतरा : प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुरूप खरीफ सीजन 2025 के लिए किसानों द्वारा बोई गई फसलों का डिजिटल रिकार्ड तैयार करने का कार्य बेमेतरा जिले में प्रारंभ हो गया है। इस कार्य को और अधिक पारदर्शी एवं सटीक बनाने के उद्देश्य से जिले में राजस्व अधिकारियों और पटवारियों को विशेष व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में आज कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं अपर कलेक्टर डॉ. अनिल कुमार बाजपेई ने तहसील बेमेतरा के ग्राम खिलौरा में पहुंचकर डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पटवारियों से खेतों में खड़ी फसल का मोबाइल एप में एंट्री करने की प्रक्रिया का विस्तार से परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसानों के खेत का सर्वे करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि फसल का प्रकार, रकबा, सिंचाई की स्थिति, खेत का भू-आकृति विवरण और आस-पास की सुविधाएँ (जैसे कुआँ, सड़क, नहर आदि) सही-सही दर्ज हों। किसी भी प्रकार की लापरवाही से सर्वे की सटीकता पर असर पड़ेगा, इसलिए पूरी गंभीरता और सावधानी से कार्य किया जाए।
कलेक्टर ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा, क्योंकि इस प्रक्रिया से जिले का एक पारदर्शी और वास्तविक डाटाबेस तैयार होगा। इससे किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बीमा दावा, आपदा राहत तथा कृषि योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे के कार्य में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर पढ़े-लिखे चयनित युवाओं को प्रशिक्षित कर सर्वेयर नियुक्त किया गया है। इन युवाओं को आधुनिक तकनीक और मोबाइल एप के माध्यम से डाटा एंट्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर ने कहा कि इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि सर्वे कार्य भी तेजी और सटीकता से पूरा होगा।
अपर कलेक्टर डॉ. बाजपेई ने भी उपस्थित राजस्व अमले से चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्य जिले के कृषि भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कर्मचारियों और सर्वेयर युवाओं को सलाह दी कि यदि सर्वे के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या या व्यवहारिक कठिनाई आती है तो उसे तत्काल उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएँ, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।
निरीक्षण के अवसर पर कलेक्टर ने किसानों से भी संवाद कर उनकी फसलों की स्थिति और मौसम की परिस्थितियों की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से कहा कि इस बार का डिजिटल सर्वे आगे आने वाले वर्षों के लिए भी आधार बनेगा, इसलिए सभी लोग सही जानकारी उपलब्ध कराने में सहयोग करें। इस मौके पर तहसीलदार बेमेतरा, संबंधित पटवारी, राजस्व निरीक्षक, विभागीय अधिकारी तथा नियुक्त सर्वेयर युवा उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने निर्देशानुसार जिला कार्यालय में सोमवार को अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर आम नागरिकों की समस्याएं सुनी गई। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने यह हर आवेदनकर्ता को उनके प्रकरण के निराकरण की सूचना समय पर प्रदान करने को कहा। जनदर्शन में मुख्य रूप से राजस्व संबंधी मामले, दिव्यांग सहायता, रोजगार, अनुकंपा नियुक्ति, बिहान, सोलर पैनल मरम्मत आदि संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सार्थक पहल से रायपुर सी.एस.पी.टी.सी.एल द्वारा सी.एस.आर. गतिविधियों के संचालन हेतु जिले के विभिन्न संचालित 8 स्कूलों के नवीन भवन निर्माण कार्य के लिए 6 करोड़ 19 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सी.एस.आर. मद अंतर्गत आर.टी.जी.एस. व एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से राशि प्राप्त हुआ है। उक्त राशि में से 6 करोड़ 19 लाख रूपए के 08 नवीन भवन निर्माण हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जशपुर को निर्माण एजेंसी नियुक्ति कर कार्य कराने हेतु राशि दी गई है। इनमें कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बांसबहार में शासकीय प्राथमिक शाला तुरंगाखार नवीन भवन के लिए 20 लाख, फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गारीघाट में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य बागमाड़ा के लिए 20 लाख, ग्राम पंचायत पण्डरीपानी में उच्च माध्यमिक विद्यालय बालक पण्डरीपानी में नवीन भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 21 लाख एवं ग्राम पंचायत कंदईबहार में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंदईबहार में नवीन भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 21 लाख, बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टटकेला में हाईस्कूल टटकेला में 75 लाख 23 हजार, कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गिनाबहार में नवीन भवन निर्माण कार्य प्राथमिक शाला खजूरबहार के लिए 20 लाख, लोधमा में हायर सेकेण्डरी स्कूल लोधमा के लिए 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार एवं दुलदुला विकासखण्ड के हायर सेकेण्डरी स्कूल दुलदुला में नवीन भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 21 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा शासन की स्थापना से लेकर निरन्तर जशपुर जिले के विकास के कार्य किया जा रहा है। उनके नेतृत्व में जशपुर जिले के सुदूर वनांचल ग्रामों से लेकर हर गांव-नगर सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, यातायात, पर्यटन, अधोसंरचनात्मक विकास जैसे क्षेत्रों में निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहना कर क्षेत्र के विकास हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा मद से 01 करोड़ 71 लाख 99 हज़ार रूपयों के विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें महाकुल यादव समाज बगीचा के वृंदावन भवन के विस्तार हेतु 50 लाख रूपये, ग्राम पंचायत नारायणपुर में अघोरेश्वर आश्रम के प्रवेश द्वार निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, तपकरा के स्टेडियम में युवाओं की सुविधा के लिए समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था एवं जिम निर्माण हेतु 12 लाख रूपये एवं किलकिला धाम के शिव मंदिर में भव्य प्रवेश द्वार एवं बाउंड्री वाल निर्माण हेतु 99.99 लाख रूपयों की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है।