- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली की अध्यक्ष महोदया श्रीमती विजया राहटकर 4 जून को बिलासपुर प्रवास पर पहुंच रही हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती राहटकर नई दिल्ली से विमान से रवाना होकर 10.05 बजे बिलासपुर पहुचेंगी। सवेरे 10.30 बजे रेलवे ऑडिटोरियम में मानव तस्करी विरोधी विषय पर आयोजित वर्कशॉप में शामिल होंगी। आरपीएफ पर्सनल के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। दोपहर 12.30 बजे गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पॉश एवं सायबर सेक्यूरिटी जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगी। अपरान्ह 3 बजे बिलासपुर संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगी। शाम 5 बजे सर्किट हाउस में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगी। इसके बाद शाम 7 बजे राजधानी रायपुर के लिए सड़क मार्ग से होकर रवाना हो जायेंगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से (RSETI) ग्रामीण क्षेत्रे के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के अवसर मिल रहे हैं। केन्द्र से विभिन्न विधाओं में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बन रहे हैं। प्रशिक्षण के पश्चात् बैंक लिंक के माध्यम से उन्हें ऋण की सुविधा भी दी जा रही है। विशेषकर बीपीएल कार्डधारी परिवारों के लिए यह संस्थान वरदान बनकर सामने आया है जहां उन्हें सभी सुविधाएं निःशुल्क मिल रही है। संस्थान में इन दिनों राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 22 महिलाएं शामिल है, स्व सहायता समूह की ये महिलाएं न सिर्फ दीवारें बना रही हैं, बल्कि अपने भविष्य की नींव भी मजबूत कर रही हैं। महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि शासन की योजनाओं से अब ग्रामीण महिलाएं भी आगे बढ़ रही है।
कोनी स्थित प्रशिक्षण केंद्र में एक माह के राज मिस्त्री प्रशिक्षण के लिए आई ग्राम तुर्काडीह की श्रीमती ममता यादव और गायत्री खांडे ने बताया कि उन्हें यहां न सिर्फ व्यावसायिक ज्ञान मिल रहा है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम जैसे ग्रामीण महिलाएं भी तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं और कुछ कर सकती हैं, ममता ने कहा। अब हम खुद भी काम कर सकेंगे और दूसरों को भी सिखा सकेंगे। ग्राम मानिकपुरी की श्रीमती शांता मरावी ने बताया कि वह स्वयं की आजीविका कमाना चाहती थीं, उन्हें जब स्व सहायता समूह से इस प्रशिक्षण की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत भाग लेने का निर्णय लिया। शांता कहती हैं, यहां रहने और खाने की बहुत अच्छी व्यवस्था है और वह भी पूरी तरह मुफ्त। इससे हम पूरे ध्यान से प्रशिक्षण ले पा रहे हैं,जिसके बाद हमें अपने गांव में ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनने वाले आवास में काम मिल सकेगा।
एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री नरेंद्र साहू ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे बीपीएल परिवारों को व्यावसायिक रूप से दक्ष बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यहां 18 वर्ष से ऊपर के बीपीएल परिवारों के ग्रामीण युवा और महिलाएं, जो बेरोजगार हैं, उन्हें विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें बैंकों से जोड़ा जाता है, जिससे वे स्वरोजगार के लिए ऋण ले सकें। साथ ही हम तकनीकी सहयोग प्रशिक्षण के बाद भी जारी रखते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान हर साल 1000 से अधिक लाभार्थियों को प्रशिक्षण देता है। यहां प्रशिक्षण लेने वाले युवक और महिलाएं दर्जी, ब्यूटी पार्लर, मशरूम उत्पादन, पशुपालन, जैविक खेती, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, बेकिंग, कुकिंग, बागवानी, ज्वेलरी मेकिंग, मोबाइल रिपेयरिंग जैसे अनेक क्षेत्रों में दक्षता हासिल कर रहे हैं।
सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के उद्देश्य को सार्थक करता यह संस्थान ग्रामीण समुदायों को नई दिशा दे रहा है। महिलाएं, जो कभी घरेलू कामों तक सीमित थीं, अब ईंट-गारे से लेकर निर्माण योजनाओं में योगदान दे रही हैं। इससे न सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि गांवों में भी महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। संस्थान द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से ग्रामीण महिलाएं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के अवसर मिल रहे है जिससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है साथ ही देश की आर्थिक तरक्की में भी वे अब अहम भूमिका निभा रहे
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मेसर्स अरिहंत स्टील नारायणपुर जिला नारायणपुर के व्यवसाय स्थल पर स्टेट जीएसटी विभाग जगदलपुर द्वारा 31 मई को जांच की कार्यवाही की गई है। जब मौके पर जांच टीम पहुंची तो, देखा कि उनके व्यवसाय स्थल पर व्यवसाय से संबंधित कोई भी लेखा पुस्तक या सॉफ्टवेयर जैसे कि टैली का संधारण नहीं पाया गया, जबकि जीएसटी के प्रावधानों के अनुरूप व्यवसाय स्थल पर समस्त लेखा पुस्तकें रखा जाना अनिवार्य है। व्यवसायी ने बताया कि समस्त बिल, कर सलाहकार द्वारा जारी किया जाता है। इस कारण कर अपवंचन की संभावना और भी प्रबल हो गई। आगे जांच में पाया गया कि वर्ष 2021-22 से वर्ष 2024-25 तक कुल टर्न ओव्हर लगभग 16 करोड़ रुपये से अधिक किन्तु उस पर कर का नगद भुगतान मात्र 43 हजार रुपये का वर्तमान अवधि तक किया गया है।
साथ ही साथ जब ई-वे बिल की जांच की गई तो पता चला कि वर्ष 2021-22 से वर्ष 2024-25 तक माल की खरीदी 8.21 करोड़ रुपये की गई किंतु माल की सप्लाई के लिए कोई ई-वे बिल जारी नही किया गया। जिससे यह पता चलता है कि माल का विक्रय आम उपभोक्ता को किया गया है किन्तु बिल को अन्य व्यवसायियों को बेचकर बोगस इनपुट टैक्स का लाभ दिया गया है, जिससे कि केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार को कर राजस्व की अत्यधिक हानि हुई है। जांच के दौरान व्यवसायी के द्वारा अपनी गलती/त्रुटि स्वीकार करते हुए स्वैच्छिक रूप से 10 लाख रुपये का कर भुगतान करने की मंशा जाहिर की, किंतु जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने व्यवसाय स्थल पर उपलब्ध स्टॉक की मात्रा (अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये ) के समर्थन में व्यवसायी से लेखा पुस्तकें एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने की मांग की। व्यवसायी की ओर से कोई भी जानकारी एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। व्यवसायी द्वारा अपने परिचित कुछ मीडियाकर्मियों एवं व्यवसायियों को एकत्रित कर जांच टीम पर दबाव डालने का प्रयास किया गया। व्यवसायी के असहयोगात्मक रवैये एवं कर अपवंचन की विस्तृत जांच हेतु स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में आगामी कार्यवाही तक व्यवसाय स्थल सील बंद किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: राज्य शासन के विभिन्न विभागों के लिए आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की शासकीय खरीदी जेम (Gem) पोर्टल के माध्यम से किया जाना आवश्यक है। इस हेतु जेम (Gem) पोर्टल प्रक्रिया के संबंध में दिनांक 03 एवं 04 जून 2025 तक दो दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षित शिविर रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रथम दिवस का प्रशिक्षण राज्य स्तरीय क्रेताओं के लिए तथा द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण राज्य स्तरीय विक्रेता और स्टार्टअप आदि के लिए नियत है। उक्त प्रशिक्षण में जिले के विक्रेता, जो जेम (Gem) के माध्यम से विक्रय करना चाहते है 04 जून 2025 को प्रातः 11.00 बजे स्थान रेड कॉस मीटिंग हॉल, कलेक्ट्रेट परिसर, रायपुर में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय होंगे मुख्य अतिथि
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कल 3 जून को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इस गरिमामय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्यमंत्री श्री दयालदास बघेल, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, श्रम एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री भोजराज नाग, विधायक श्री किरण सिंह देव, श्री राजेश मूणत, श्री विक्रम उसेण्डी, श्री सुनील सोनी, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू, श्री आशाराम नेताम एवं महापौर, नगर निगम रायपुर श्रीमती मीनल चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर कार्यालय का नवीन कार्यालय 2 जून 2025 से नवा रायपुर सेक्टर-24, अटल नगर में संचालित हो रहा है। क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय के सभी संचार नए पते पर भेजे जा सकते हैं। दूरभाष 07771-2242321 एवं ई-मेल [email protected] अपरिवर्तित रहेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण के तहत समायोजन किया जा रहा है। आज काउंसलिंग के दूसरे दिन कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की मौजूदगी में पूर्णतः पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। आज कुल 447 शिक्षकों का काउंसलिंग होना था जिसमें से समाचार लिखे जाने तक 305 शिक्षकों की काउंसलिंग की गई तथा उन्हें पदस्थापना आर्डर जारी कर दिया गया। अनुपस्थित शिक्षकों को जिला स्तरीय समिति के सर्वानुमति से पदस्थापना आदेश जारी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय लहरे, डीएमसी रेखराज शर्मा सहित जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अतिशेष शिक्षकों को सबसे पहले कंप्यूटरिकृत प्रोजेक्टर के माध्यम से रिक्त स्थानों की सूची प्रदर्शित की गई, जिसमें उन्हें यह पूर्ण अवसर दिया गया कि वे अपने इच्छा अनुसार स्कूल का चयन कर ले। सहमति पत्र जमा करने के पश्चात उन्हें तत्काल पद स्थापना आदेश भी जारी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय लंगेह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक पूरे काउंसलिंग के दौरान मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम भंसुली (विधानसभा क्षेत्र नवागढ़) में आयोजित चावल उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में मंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प है, कि कोई भी नागरिक भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि यह चावल वितरण कार्यक्रम इस संकल्प की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस दौरान इच्छुक राशन कार्डधारियों को तीन माह का एकमुश्त राशन वितरित किया गया और योजना के लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।मंत्री श्री बघेल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून, जुलाई और अगस्त माह का चावल एक साथ आवंटित कर दिया गया है। राशन कार्डधारी नागरिकों को अपनी सुविधा के अनुसार एक माह या तीन माह का चावल एकसाथ उठाने का विकल्प उपलब्ध है। इसमें तीन माह का चावल एकमुश्त उठाने की कोई बाध्यता नहीं है।
अन्य राशन सामग्री जैसे शक्कर, नमक, चना एवं गुड़ का वितरण नागरिक आपूर्ति निगम के उपलब्ध स्टॉक के आधार पर प्रत्येक माह पृथक-पृथक आबंटन कर किया जाएगा। मंत्री श्री बघेल ने बताया कि चावल उत्सव के दिन ही तीन माह के चावल का वितरण सुनिश्चित किया गया है। इस कार्य के लिए परिवहन और सुरक्षित भंडारण की व्यापक व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो समय सीमा के भीतर राशन सामग्री का भंडारण और वितरण के बाद सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। ग्रामवासियों ने इस योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद श्रीमती हेमा दिवाकर, श्री अजय साहू, पंच, सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, खाद्य विभाग के अधिकारीगण, और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : धरती आबा अभियान- जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन 15 से 30 जून तक कलस्टर ग्रामों में किया जायेगा। इस शिविर का उद्देश्य- अंतिम स्तर पर व्यक्तिगत अधिकारों को संतृप्त करना और डीए-जेजूयूए योजना के बारे में जागरूक करना। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम-किसान, जन धन खाता, बीमा कवरेज (पीएमजेजेबीवाई/पीएमएसबीवाई), सामाजिक सुरक्षा (वृद्धावस्था पेशन, विधवा पेशन, दिव्यांग पेशन), रोजगार और आजीविका योजनाएं (मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण), महिला एवं बाल कल्याण (पीएमएमव्हीवाई,आईसीडीएस बेनीफिटस, टीकाकरण) आदि सुविधाएं प्रदान किया जायेगा। शिविर सीएससी, स्थानीय प्रशासन और विभागीय समन्वय की सक्रिय भागीदारी से संचालित होंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकें कि लाभ पात्र जनजातीय व्यक्तियों और परिवारों तक पहुंचे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन दो पालियों में किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक और आधुनिक कृषि पद्धतियों से अवगत कराना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और नवीन तकनीकों के प्रति जागरूक करना रहा।
पूर्वांह में तीन स्थानों पर लगे शिविर
प्रातःकालीन सत्र में लटोरी, खोड और कोतला में शिविर आयोजित किए गए। लटोरी शिविर में हीराडबरी, लटोरी, महेशपुर, द्वारिकानगर, सोनवाही, बृजनगर, अनुजनगर, गंगापुर, तुलसी, बिहारपुर, करवां, गजाधरपुर और संबलपुर ग्रामों के कृषक शामिल हुए। खोड शिविर में बेदमी, खोड, केसर, छतौलीबीजो, टमकी और मसनकी ग्रामों के किसान पहुंचे और कोतला शिविर में कोतला, नमना और वृन्दावन ग्रामों के कृषक शामिल हुए।
अपरांह में आयोजित हुए तीन और शिविर
दोपहर के सत्र में कल्याणपुर, रामपुर और बकालो में शिविर लगाए गए। कल्याणपुर शिविर में कल्याणपुर, अखोराकला, छतरपुर, रामेश्वरपुर, मंजीरा, पोडिपा, पाठकपुर, हरिपुर, सुन्दरगंज और मोहनपुर के किसान उपस्थित रहे। रामपुर शिविर में रामपुर, कुदरगढ़, कर्री, कुप्पी, धरसेडी, चपदा, आनंदपुर, भवरखोह, धूर और बभना ग्राम शामिल थे। बकालो शिविर में बकालो और अनंतपुर ग्रामों के किसान पहुंचे।इन शिविरों में विभागीय विशेषज्ञों से मिली महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि वैज्ञानिक, कृषि सखी, कृषक मित्र, पशु सखी तथा प्रगतिशील कृषकों ने किसानों को मार्गदर्शन दिया। किसानों को मिलेट्स (मोटे अनाज) की खेती, फसल चक्र परिवर्तन, प्राकृतिक और जैविक खेती, उन्नत बीज और कृषि यंत्रों का उपयोग, जल संरक्षण, मूल्य संवर्धन, पशुपालन और उद्यानिकी से जुड़ी अत्यंत उपयोगी जानकारी दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के अर्थशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि पाण्डेय एवं श्री आनन्द कुमार पैकरा सहायक प्राध्यापक के संयुक्त मार्गदर्शन में जिला परियोजना एवं सांख्यिकीय कार्यालय का भ्रमण किया। जिला परियोजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी श्री अलेक्जेन्डर केरकेट्टा जी ने जिला स्तरीय सर्वे, आर्थिक सर्वे, जनगणना, ग्रामीण विकास, रोजगार मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में विभाग की भूमिका को विस्तार से बताया। उन्होने विद्यार्थियों को सांख्यिकीय आकड़ों के संग्रहण, विश्लेषण, रिपोर्टिंग की प्रक्रिया, प्रकाशन और आर्थिंक नियोजन की व्यवहारिक जानकारियों को समझाया। उसके पश्चात् सहायक सांख्यिकीय अधिकारी श्री गुप्ता जी ने विभाग की महत्वपूर्ण बेवसाइट, सांख्यिकीय आकड़े तथा प्रकाशित पुस्तकों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराया। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को कक्षाओं में पढ़ाए जाने वाले, सिद्धांतों, आकड़ों के विश्लेषण की तकनीकों को व्यवहारिक रूप से समझने का अवसर मिला। इससे विद्यार्थियों ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविकता तथा जिला स्तर पर आर्थिक नियोजन की जटिलताओं और चुनौतियों को समझने का प्रयास किया।
यह भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन. दुबे जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। सूरजपुर जिला परियोजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी श्री केरकेट्टा जी ने विद्यार्थियों को विभाग से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं पुस्तके उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सभी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। भ्रमण को सफल बनाने में जिला परियोजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों का अमूल्य सहयोग रहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के एमएससी वनस्पति शास्त्र के विद्यार्थियों ने वेटलैंड का अध्ययन किया। यह वेटलैंड महाविद्यालय परिसर के बाहर शहर से निकलने वाले सीवेज वाटर से बना हुआ है। सीवेज वाटर के बहाव के कारण बहुत बड़ा क्षेत्र वेटलैंड में परिवर्तित होता जा रहा है, इसमें उगने वाली वनस्पति के प्रकारों का अध्ययन विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। ग्रीष्मकाल में भी यहां दलदल बना हुआ रहता है और यहां विभिन्न प्रकार के पौधे उगते हैं। इस वातावरण में पाए जाने वाले पौधों का पारिस्थितिक तंत्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है इस क्षेत्र की मिट्टी में नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन की कमी बनी रहती है यहां ड्रोसेरा कीटभक्षी पौधा आसानी से देखने को मिलता है। विद्यार्थियों ने ड्रोसरा की प्रजाति का अध्ययन किया तथा उसके द्वारा कीड़ों को किस प्रकार पकड़ा जाता है तथा उसे पचाया जाता है जिससे कि वह अपनी नाइट्रोजन की पूर्ति करता है का अध्ययन किया। विभाग अध्यक्ष श्री टी.आर. राहंगडाले द्वारा विद्यार्थियों को वेटलैंड इकोसिस्टम की संरचना और उसके महत्व को बताया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में मोर गांव मोर पानी महाअभियान अंतर्गत जिले में क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्राम स्तर पर जल स्रोतों का संरक्षण, संवर्धन और पुनर्जीवित करना है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से स्थायी रूप से निजात पाया जा सके।
मोर गांव मोर पानी अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत बलरामपुर प्रशिक्षण में क्लस्टर कोचली अंतर्गत 17 ग्राम पंचायत से 90 जनप्रतिनिधि, कर्मचारी शामिल हुए। इसी प्रकार वाड्रफनगर जनपद पंचायत के प्रेम नगर कलस्टर लाइवलीहुड ट्रेनिंग सेंटर रूपपुर प्रशिक्षण में 22 ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार तकनीकी सहायक सहित अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण स्तर पर जल संरक्षण भूमि क्षरण, जलस्तर में लगातार गिरावट से बचाव हेतु विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वाटर शेड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नालों, जलाशयों, तालाबों में वर्षा के जल को संचित कर भू-जल स्तर को किस तरिके से बढ़ाया जा सकता है के बारे में बताया गया साथ ही जल प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया कि जल संरक्षण एवं जल की महत्वता को समझाया गया। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने जल स्त्रोतों की संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संकल्प भी लिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज दोपहर साजा विकासखंड के ग्राम बरगढ़ा में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री ने माँ सरस्वती के चित्र पर प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मंत्री श्री नेताम ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “देशभर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 29 मई से 12 जून तक यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ना, वैज्ञानिकों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना और किसानों की समस्याओं का समाधान करना है।”
मंत्री श्री नेताम ने कहा, “इस अभियान में केंद्र और राज्य सरकार के कृषि वैज्ञानिक मिलकर दल बनाकर किसानों से संवाद कर रहे हैं। वे उन्नत और संतुलित कृषि की जानकारी किसानों को दे रहे हैं तथा किसानों से फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए सुझाव भी ले रहे हैं। यह अभियान किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जल संरक्षण संवर्धन की शपथ दिलाई।
मंत्री श्री नेताम ने इस अवसर पर 7 सेवा सहकारी समिति (सैगोना, खाती, कन्हेरा, भरदाकला, अकलवारा, घोटवानी और केहका) में चबूतरा निर्माण और 3 ग्राम (नवागांव कला, कोंगियाखुर्द और गाड़ाडीह) में भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने किसानों को कृषि सामग्री का वितरण भी किया।
विधायक श्री ईश्वर साहू ने अपने संबोधन में कहा, “केंद्र और राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस अभियान से किसानों को नई तकनीक और योजनाओं की जानकारी मिल रही है। हमारे क्षेत्र के किसानों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा, “जिले के चारों विकास खंडों में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार रथ के माध्यम से कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी और मत्स्य पालन विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 78 ग्रामों में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों से संवाद और उन्नत कृषि की जानकारी साझा की जा रही है।कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा, “हमारी सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आप सभी से अनुरोध है कि इस अभियान का पूरा लाभ उठाएं, वैज्ञानिकों से संवाद करें और उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाकर अपनी आय दोगुनी करने की दिशा में कदम बढ़ाएं।उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज ने जिले में कृषि की स्थिति और किसान संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू, सरपंच श्री शेषनारायण, श्री राजेन्द्र शर्मा, जनप्रतिनिधि, किसान, ग्रामीण जन, कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में बढ़ते जल संकट को देखते हुए पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश मीडियम स्कूल बेमेतरा में विद्यार्थियों के बीच जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्कूल के इको क्लब के तत्वावधान में तथा वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद श्री लक्की साहू के सहयोग से आयोजित की जा रही है। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी कक्षाओं के छात्रों के लिए प्रस्तावित यह प्रतियोगिता 4 जून 2025 को प्रातः 8ः00 बजे से शुरू होगी, जिसकी अवधि 1 घंटा 30 मिनट निर्धारित की गई है। आयोजन स्थल स्कूल परिसर ही रहेगा। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को “जल संरक्षण का महत्व एवं उपाय”, “जल संकट के समाधान” तथा “जल है तो कल है” जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएँ श्री सुधीर कुमार (व्याख्याता हिन्दी) एवं श्री हुलेन्द्र कुमार (सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला) से संपर्क कर सकते हैं। उनके मोबाइल नंबर क्रमश 9977363697 एवं 8839520183 हैं। प्रतियोगिता हेतु आवश्यक ड्राइंग शीट एवं निबंध लेखन के कागज वार्ड पार्षद द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि रंग, पेन तथा अन्य आवश्यक सामग्री प्रतिभागियों को स्वयं लानी होगी। प्रतियोगिता की श्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रदर्शनी में शामिल किया जा सकता है अथवा प्रकाशन हेतु चयनित किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों से अपील की है, कि वे जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचारों और रचनात्मकता के माध्यम से सकारात्मक योगदान दें तथा समाज में जल के प्रति जिम्मेदारी का संदेश फैलाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला प्रशासन एवं उद्यानिकी विभाग बेमेतरा के तत्वावधान में 3 से 4 जून 2025 को कृषि उपज मंडी प्रांगण, बेमेतरा में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आम की विभिन्न किस्मों, आम के पौधों और आम से बने व्यंजन एवं पेय पदार्थों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, आम के पौधों एवं फलों की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है।
’सहायक संचालक उद्यानिकी श्री हितेन्द्र मेश्राम ने बताया कि आम महोत्सव में जिले के कृषक अपने आम फलों और आम से बने व्यंजनों का निःशुल्क प्रदर्शन भी कर सकते हैं। आम महोत्सव के दौरान स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, स्वसहायता समूह की महिलाएं और जिले के नागरिक आम महोत्सव में प्रदर्शित सामग्री का अवलोकन कर सकते हैं।’
’प्रदर्शन हेतु संपर्क सूत्र:
श्री शिशिर ठाकुर (उद्यान अधीक्षक, बेमेतरा): 7828281733
श्री शिव कुमार दोहरे (उद्यान अधीक्षक, बेरला): 9977136115
सुश्री मनीषा भास्कर (प्रभारी उद्यान अधीक्षक): 8966080110
श्री विक्रम महिलांग (उद्यान अधीक्षक, नवागढ़): 7828724673
यह आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। जिला प्रशासन ने जिले वासियों से इस आम महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने और इस आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
साइकिलिंग शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में सहायक: विधायक श्री दीपेश साहू
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता: कलेक्टर
बेमेतरा : विश्व सायकल दिवस के एक दिन पूर्व, 02 जून को फिटनेस को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से बेमेतरा शहर के जयस्तंभ चौक से प्रातः 7ः00 बजे सायकल रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री दीपेश साहू उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी, श्री अजय साहू, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
रैली के समापन पर मुख्य अतिथि श्री दीपेश साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है। साइकिल चलाना न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं ईंधन बचत का भी सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में सहायक है। मोटापे को कम करने, हृदय स्वास्थ्य सुधारने और तनाव को कम करने में साइकिलिंग की अहम भूमिका है। श्री साहू ने उपस्थित लोगों को नियमित साइकिलिंग का संकल्प दिलाया।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आधा से एक घंटा साइकिलिंग करने से हृदय संबंधी रोगों की आशंका कम होती है और शरीर ऊर्जावान बना रहता है।नगरपालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा ने साइकिलिंग को सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्याओं का समाधान भी मिलता है। साइकिलिंग को रोजमर्रा की आदतों में शामिल करने का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने साइकिलिंग को आत्मअनुशासन व सामुदायिक समरसता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग न केवल एक उत्तम व्यायाम है, बल्कि यह आर्थिक रूप से भी किफायती साधन है। ’कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और साइकिलिंग को जन-आंदोलन का रूप देना रहा। उपस्थित नागरिकों ने स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री सुनील झा ने किया। आभार व्यक्त डिप्टी कलेक्टर एवं खेल अधिकारी श्रीमती पिंकी मनहर ने किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 03 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पासिद की मृतिका श्रीमती उर्मिला बाई निषाद, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मेमरा के मृतक श्री मनोज रात्रे एवं सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कुटेला के मृतक श्री मुकेश दास के परिजन के लिए 04-04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर: ट्राइसाइकिल पाकर दिव्यांग प्रदीप श्रीवास की खुशी बता रही है जैसे जीवन में उन्हें एक नया सहारा मिल गया है। अब वे अपने कुछ कामों को खुद से अंजाम दे सकते हैं। प्रदीप दोनों पैरों से चलने-फिरने में असमर्थ थे। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले फरसाबहार निवासी प्रदीप को इससे उनके समान्य दिनचर्या में भी काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ता था। उन्होंने अपनी परेशानियों का जिक्र करते हुए मदद के लिए सीएम कैम्प कार्यालय में आवेदन दिया।
मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आज उन्हें बैटरी चलित ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। ट्राइसाइकिल पाकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और सीएम कैंप कार्यालय का आभार व्यक्त किया है। सीएम कैंप कार्यालय बगिया मानवीय संवेदनाओं का केंद्र बन गया हैं। कैंप कार्यालय शासन की योजनाओं का आम जनता को लाभ दिलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के साथ ही असहाय, पीड़ितों और जरूरतमंदों को हर संभव मदद करने प्रयासरत है, ताकि समाज के हर वर्ग को न्याय मिल सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का अधिकारियों को स्वयं अवलोकन कर प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज जनदर्शन में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों का निराकृत होने पर उसकी सूचना संबंधित व्यक्ति को देने के लिए कहा, ताकि उनको अनावश्यक भटकना न पड़े।
विदित हो कि जनदर्शन के माध्यम से जिले के नागरिक अपनी समस्याओं और मांगों को सीधे कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर बताते हैं जिनका कलेक्टर के द्वारा यथाशीघ्र निराकरण संबंधित विभागों के माध्यम से कराया जाता है। जनदर्शन में आज राजस्व संबंधी मामले, जमीन कब्जा हटाने, आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश देने, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन अधिकार पट्टा, आजीविका, राशन कार्ड, ट्राय साईकल की मांगी सहित सहित विभिन्न मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 7.5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 02 जून तक औसत वर्षा 3.5 मिमी हुई है। बीते दिवस जिले में 0.5 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 13.7 मिमी, मनोरा में 8.5 मिमी, कुनकुरी में 22.5 मिमी, दुलदुला में 0.0 मिमी, फरसाबहार में 3.0 मिमी, बगीचा में 7.5 मिमी, कांसाबेल में 3.4 मिमी, पत्थलगांव में 11.0 मिमी एवं सन्ना में 6.0 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी तहसील में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के दो मामलों में प्रभावित परिजन हेतु आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 08 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिसमें कुनकुरी तहसील अंतर्गत ग्राम मयाली निवासी इसत राम का कुआं के पानी में डूबने से 30 सितम्बर 2024 को मृत्यु हो जाने पर मृतक निकटतम वारिस मृतक के पत्नी बालोमती बाई हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप खेल प्रतिभाओं के विकास की दिशा में किया जा रहा कार्य
खेल प्रतिभा तभी उभर कर सामने आएगी, जब खिलाड़ियों के खेलने के लिए सुविधाएं होगी
बच्चे खेल मैदान का ले रहे भरपूर लाभ, बैंडमिंटन, वॉलिवाल एवं फुटवाल सहित अन्य खेलों का हो रहा आयोजनजशपुरनगर : खेल प्रतिभा तभी उभर कर सामने आएगी, जब खिलाड़ी खेलने के लिए सुविधाएं होगी, खेल के लिए मैदान होगी। खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके साथ युवा जहां एक ओर अपने आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी तंदुरूस्त रह सकते हैं। किसी भी शहर, गांव, प्रदेश देश की उन्नति युवा वर्ग की अहम भूमिका होती है उसके लिए युवा वर्ग तंदुरूस्त रहे, नशों से दूर रहे तभी युवा इसमें अपनी भागीदारी दर्ज करवा सकता है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मंशानुरूप जिले में खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए सार्थक पहल किए जा रहे हैं। खेल के क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी दर्ज कराने हेतु जिले के कई स्थानों में खेल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस हेतु मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा भी जिले को कई मिनी स्टेडियम की सौगात देते आ रहे हैं। इसी तारतम्य में दुलदुला विकासखंड के मुख्यालय से 17 कि.मी. दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत करडेगा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 10 लाख रुपए स्वीकृत कर खेल मैदान निर्माण किया गया है।
करडेगा में लोगों को खेलों के प्रति बहुत ज्यादा रुचि देखी जा सकती है परंतु क्षेत्र में कोई खेल मैदान न होने के कारण युवा या तो कंप्यूटर मोबाइल के खेल तक ही सिमट कर रह गए हैं। गांवों में खेल के मैदान न होने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वॉलीबाल खेल प्रेमियों ने सड़क को ही खेल का मैदान बना लिया। यहीं पर खेल कर युवा अपना शौक पूरा कर रहे हैं। भागमभाग भरी जिंदगी में इंसान के पास खेलने के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो गया है। इन व्यस्तताओं के बीच थोड़ा बहुत समय निकाल भी लिया जाए तो खेल के लिए जगह नहीं मिल पाती है। मैदान न होने से बच्चे मोबाइल में ही गेम खेलने लगते हैं। खेल का मैदान होना चाहिए, जिससे ग्रामीण स्तर पर खेलों का बढ़ावा मिल सके, नशों जैसी बुरी आदतों में जाने न लगे। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन संसाधनों के अभाव में ग्रामीण प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पा रही हैं, जबकि कई खिलाड़ी इसी परिवेश में खेलकर राष्ट्रीय स्तर पहुंचे हैं।महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत करडेगा में वित्तीय वर्ष 2024-25 राशि 10.010 लाख का स्वीकृत कराया गया खेल मैदान से 1459 मानव दिवस अर्जित किया गया। सर्वप्रथम उक्त कार्य को ग्राम सभा में शामिल किया गया था। शामिल उपरांत प्राथमिकता के आधार पर कार्य का निरीक्षण तकनीकी अमला द्वारा किया गया, निरीक्षण उपरांत कार्य का प्राक्कलन तकनीकी सहायक द्वारा ग्राम पंचायत प्रस्ताव के आधार पर तैयार किया गया। प्राप्त प्राक्कलन का अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उक्त कार्य की तकनीकी स्वीकृति प्रदाय की गई, जनपद स्तर पर प्राक्कलन को स्वीकृति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुलदुला द्वारा जिला पंचायत प्रेषित किया गया तत् उपरांत तकनीकी स्वीकृति के आधार पर कलेक्टर के अनुमोदन अनुसार जिला पंचायत जशपुर के द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की गई। प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर जनपद पंचायत दुलदुला के द्वारा ग्राम पंचायत को कार्यादेश जारी किया गया है। रोजगार सहायक के माध्यम से स्टेज -01 में जियो टैंग निर्माण कार्य का किया गया। तत्पश्चात मांग पत्र के आधार पर कार्य प्रारंभ किया गया।
ग्राम पंचायत करडेगा में खेल मैदान के बन जाने से जो बच्चे पूर्व में घर पे खाली बैठा करते थे, मोबाइल एवं खेल की तैयारी के लिए जगह न मिलने कारण बाहर जाया करते थे। वे अब खेल मैदान का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। करडेगा खेल मैदान में बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल जैसे खेलो को खेला जा सकता है। हाई स्कूल विद्यालय के नजदीक होने के कारण विद्यार्थी अब अपना समय खेलो पर दे सकते है। भविष्य में होने वाले कई खेल प्रतियोगिताएं यहां कराई जाएगी जिससे जशपुर जिले के खिलाड़ियों प्रतिभा और निखरेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का बेहतर सुशासन स्थापित करने के वादे का जनता की लगी मुहर
कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में प्रशासन ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया कार्यजशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का बेहतर सुशासन के लिए किए गए वादे के अनुरूप किए गए कार्यों को आम जनता की मुहर लग गई है। 54 दिन तक चलाए गए सुशासन तिहार में लोगों की मांगों व समस्याओं के निराकरण की दिशा में किए गए कार्यों से सरकार के प्रति लोगों का विश्वास और भी गहरा हुआ है। जशपुर जिले में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के दौरान प्रशासन ने पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करते हुए 98 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण किया है।
सुशासन तिहार के दौरान 132404 आवेदन आए, जिसमें से 130279 आवेदनों का पूरी पारदर्शिता के साथ निराकरण किया गया। इस तिहार में आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान, शासकीय योजनाओं की समीक्षा और निगरानी, विकास कार्यों में तेजी लाना, और जनता, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर आम जनता को लाभान्वित करने के अपने उद्देश्य में सफल रहा है। शासकीय कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान अपने कर्तव्यों को निर्वहन करते हुए बेहतर कार्य किया। जिसके परिणामस्वरूप 98 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण समयबद्ध तरीके से हो पाया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति जानने जशपुर के दोकड़ा ग्राम पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने समाधान शिविर में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही और पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने दोकड़ा में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने यहाँ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन करने, वनवासी कल्याण आश्रम, प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण का जीर्णाेद्धार, डोरियामुड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण, पुराने मंगल भवन के जीर्णाेद्धार के लिए र 20 लाख की राशि देने और इस क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक मिनी स्टेडियम निर्माण की भी घोषणा की।
सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में किया गया। पहला चरण 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ। जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए हैं। ये आवेदन समाधान पेटी, शिविर और ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लिए गए। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला और विकासखंड मुख्यालय स्तर पर की गई थी। हाट बाजारों में भी आवेदनों का संग्रह किया गया है। दूसरे चरण में इन प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड कर संबंधित विभाग, जनपद और नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजकर उनके गुणवत्तापूर्ण निराकरण की कार्रवाई की गई।
तीसरे एवं अंतिम चरण 05 मई से 31 मई तक चली। इस दौरान जिले के 08 से 15 ग्राम पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। नगरीय निकायों में भी शिविर लगाए गए। इस दौरान जिले में कुल 54 समाधान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों पर अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई। शिविरों में नए आवेदन भी लिए गए और जिन मामलों का समाधान वहीं संभव हुआ, उनका मौके पर ही निराकरण किया गया। जिले में शिविर आयोजन के सुबह श्रमदान, खेल प्रतियोगिता एवं योग प्रशिक्षण सहित विभिन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
शिविरों में आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल स्क्रीनिंग, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, एन.आर.एल.एम. लखपति दीदी, कृषि, उद्यानिकी, केसीसी, फसल बीमा, राजस्व परामर्श केन्द्र व राजस्व मितान, दिव्यांगों को उपकरण वितरण, उज्जवला योजना, राशन कार्ड, महतारी वंदना योजना से संबंधित जानकारियों को विभागों द्वारा प्रदर्शित कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर का सत्र 2025-26 से उन्नयन छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी में किया जा रहा है। जहॉ डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बी.टेक. पाठ्यक्रमों का संचालन आगामी सत्र से किया जाएगा। डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्री पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 की मेरिट के आधार पर ऑनलाईन काउंसिलिंग के माध्यम से संपन्न होगी। जिसके लिए तकनीकी शिक्षा संचालनालय रायपुर द्वारा काउंसिलिंग हेतु समय सारणी जारी कर दी गई है।
ऑनलाईन काउंसिलिंग में शामिल होने हेतु अभ्यर्थी वेबसाईट https://cgdte.admissions.nic.in पर दिनांक 11 जून से 15 जून 2025 पंजीयन कर सकते हैं। ऑनलाईन काउंसिलिंग हेतु समय सारणी एवं प्रवेश नियमों का अवलोकन वेबसाईटwww.gpjashpur.ac.in एवं www.cgdteraipur.cgstate gov.in पर किया जा सकता है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अभ्यर्थी सुविधा केन्द्र की स्थापना की गई है। पंजीयन संबंधी परेशानी एवं प्रवेश से संबंधित जानकारी हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर मो० नं0 6200203814, 7693890308 से संपर्क किया जा सकता है।