- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों सुशासन तिहार-2025 की गूंज है, जिसमें बेमेतरा जिला भी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान करते हुए शासन-प्रशासन को जन-जन तक पहुंचाना है। जिले में 5 मई से शुरू हुए समाधान शिविरों का आयोजन 31 मई 2025 तक किया जा रहा है। इसके अलावा शिविरों में ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, सुगर आदि स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है। जरूरत मंद पीड़ितों को जरूरी उपचार कर निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें विशेष तैयारियों के तहत बेमेतरा जिले में जिला कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में समाधान पेटियां स्थापित की गईं। इन पेटियों के माध्यम से जनता से कुल 1,40,780 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मांग, शिकायतें और समस्याएं दर्ज थीं। शासन की मंशा थी कि इन आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया गया। इनमें से केवल 3022 आवेदन शिकायतों से संबंधित थे, जबकि बाकी मांग और समस्याओं पर केंद्रित थे।
दूसरे चरण में इन आवेदनों का निराकरण एक माह के भीतर करने का लक्ष्य रखा गया था, जो पूरा कर लिया गया। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्रीगण, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन शिविरों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है ताकि कार्य की पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे। शिविरों में गुणवत्तापूर्ण निराकरण की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी दें रहे है।इसी क्रम में समाधान शिविर के दूसरे दिन ही बीते 6 मई को जिले के विकास खंड साजा के ग्राम सहसपुर में मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय ने औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बरगद की छांव में खाट पर बैठ जाना ग्रामीणों का हाल-चाल, विद्युत सब स्टेशन, हायर सेकंडरी स्कूल भवन और प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की।
अब तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई तक जिले में कुल 64 समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नगरीय क्षेत्र के 37 और ग्रामीण क्षेत्र के 27 शिविर शामिल हैं। इन शिविरों में न सिर्फ जनसमस्याओं का समाधान किया जा रहा है, बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म भी वितरित किए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।यह अभियान न केवल समस्याओं के समाधान तक सीमित है, बल्कि यह सुशासन की संस्कृति को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास है। आम जनता को शासन की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी मिल रही है, और उनकी शिकायतों का समयबद्ध निराकरण किया जा रहा है। इससे जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम हुई है, और भरोसा मजबूत हुआ है। बेमेतरा में चल रहे समाधान शिविर निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में जनसेवा का नया अध्याय लिख रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ जनमन’ नये क्लेवर के साथ मार्च का अंक प्रकाशित किया गया है। बाहरी पृष्ठ पर उत्साहित आमजन के रंगीन छायाचित्र के साथ निकाय चुनाव सुशासन पर मोहर अंकित है। उप संचालक जिला जनसम्पर्क बेमेतरा श्री शशि रत्न पाराशर ने बताया कि सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत जिले में आयोजित समाधान शिविरों में जनमन और ब्रोसर का वितरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ जनमन के इस विशेष एवं बेहद आकर्षक एवं महत्वपूर्ण जानकारी से भरे अंक का वितरण जनपद पंचायतों में भेजकर ग्राम पंचायतों तक सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसके साथ ही सीमा की बैठक में ज़िला अधिकारियों को छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ जनमन इस अंक में राज्य सरकार के ऐतिहासिक फैसलों, नई सरकार की योजनाओं के छत्तीसगढ़ के लिए उठाए गए कदमों की जानकारियों का समावेश है।
-
मुख्यमंत्री ने सुशासन तिहार के तीसरे चरण के पाँचवे दिन महासमुंद , गरियाबंद और बलौदा बाज़ार - भाटापारा जिले के कार्यों की समीक्षा बैठक ली
सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का ज़मीनी स्तर पर कार्यवाही का फीडबैक मिल रहा सुशासन तिहार में : मुख्यमंत्री
गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेकर उनका निराकरण करने पर मुख्यमंत्री ने दिया ज़ोर
मार्च 2026 तक तीन साल से ज़्यादा लम्बित राजस्व मामलों को सभी ज़िले अनिवार्यता निपटा लें
महासमुंद : सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जिलों के गांवों का आकस्मिक निरीक्षण और समाधान शिविरों का दौर जारी है जहाँ आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत होकर वे समीक्षा बैठक भी ले रहे हैं। आज इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री साय ने महासमुंद जिला मुख्यालय में महासमुंद, गरियाबंद और बलौदा बाज़ार के कलेक्टर-एसपी, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों और उन के निराकरण की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की इन जिलों में क्रियान्वयन की समीक्षा की। आमजनों को मिलने वाली बुनियादी सुविधायें जैसे सड़क , बिजली, पानी की व्यवस्था और स्थिति की समीक्षा बैठक में हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने ज़ोर दिया कि ज़िलों में आमजनों के हित को सर्वोपरि रख कलेक्टर-एसपी नियमित भ्रमण कर उनकी समस्याओं,माँग, शिकायतों को दूर करें ।
जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत संयुक्त समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सुशासन तिहार की बधाई देते हुए अधिकारियों से कहा कि जिस समर्पण और परिश्रम के साथ आप सभी ने इस महाअभियान को सफल बनाने में योगदान दिया है प्रशंसनीय है। सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान के साथ जनसंवाद को मजबूत करना है। हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा जनता के दुख दर्द को कम करने उन तक पहुंचने कहते हैं। अतः अपनी पूरी ऊर्जा, प्रतिबद्धता और विनम्रता के साथ लोगों से मिलें और अपने दायित्व का निर्वहन करें। इसलिए हमें स्वयं जनता के बीच जाना होगा। वे स्वयं औचक निरीक्षण कर जिलों के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की लगातार समीक्षा कर रही हैं समीक्षा बैठकों में यह स्पष्ट हुआ है कि जो अधिकारी क्षेत्र में सक्रिय रहे, उन्हें जनसमस्याओं की गहरी समझ रही। एक सक्रिय और सफल अधिकारी वही होता है जो पहल करता है, संवाद करता है और समाधान तक पहुँचता है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जहाँ पेयजल की समस्या है उनका निराकरण प्राथमिकता से करने पर ज़ोर दिया। गर्मी में बिजली का लोड बढ़ने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए पहले से तैयारी करें और जिन क्षेत्रों में यह समस्या आ रही उनका चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त को जिलों में विशेष शिविर लगाकर प्रकरण निपटाने पर ज़ोर दिया। बैठक में तीनों ज़िले के कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मार्च 2026 तक तीन साल से अधिक लंबित सभी राजस्व प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महती योजना है। लोगों को पक्का आवास देने की इस योजना के क्रियान्वयन में कोई कोताही ना बरती जाये। राज्य में ज़मीन रजिस्ट्री को लेकर की गई दस नई क्रांतिकारी पहल का बैठक में ज़िक्र किया ताकि हितग्राहियों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार ज़िलों में हो और उन्हें इस महती योजना का लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों में जो भी दिक्कत आ रही उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दि । बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, संस्थागत प्रसव, सिकल सेल स्क्रीनिंग टेस्ट, जल जीवन मिशन में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्य , लोक सेवा केंद्रों के प्रकरणों के निपटारे, खाद बीज भंडारण, वितरण, फसल चक्र परिवर्तन के लिए किए जा रहे प्रयास, गर्मी और आगामी मानसून के मद्देनजर मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रयोजन की ज़िलावार समीक्षा की गई। विभिन्न पेंशन प्रकरणों, आश्रम छात्रावासों में स्वीकृत सीट, रिक्त पद आदि की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री श्री साय ने ऐसे जिलों को जहाँ 10 एवं 12 वी बोर्ड के नतीजे संतोषजनक नहीं आए हैं वहाँ ज़्यादा बेहतर नतीजे लाने पर ध्यान देने कहा।
संयुक्त समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेष बल देते हुए कहा कि एक महीने बाद मानसून आ जाएगा अतः अभी अधोसंरचना से जुड़े काम जैसे स्कूलों के जीर्णोद्धार, सड़कों की मरम्मत के कार्यों को तेज गति से गुणवत्तापूर्ण करना प्राथमिकता होनी चाहिए। आज की बैठक में तीनों जिलों में लोगों की सड़क हादसों से सुरक्षा संबंधी उपाय, कारण आदि की समीक्षा करते हुए लोगों में जागरूकता लाने पर ज़ोर दिया गया। बैठक के अंत में अपराधों से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई।
बैठक में सांसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल, विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, राजिम विधायक श्री रोहित साहू, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री बसवराजू एस, रायपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार कलेक्टर, तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई को
महासमुंद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के तत्वाधान में आज ग्राम बरोण्डा बाजार के ग्राम पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रबंध कार्यालय के अधिकार मित्र हरिचंद साहू द्वारा जानकारी दी गई कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद की सचिव श्रीमती आफरीन बानो के मार्गदर्शन में प्रबंध कार्यालय तथा तालुका स्थित न्यायालय के आरक्षी केन्द्रों में पदस्थ अधिकार मित्रों द्वारा भी आज 10 मई 2025 दिन शनिवार को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण आपसी सुलह समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण हो सके इस उद्देश्य से वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्राधिकरण के सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा आज ग्राम बरोंडाबाजार के पंचायत भवन पहुंचकर उपस्थित ग्रामीण जनों को विधिक जागरूकता संबंधी जानकारी देते हुए नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में जानकारी देते हुए सचिव श्रीमती आफरीन बानो ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार सम्पूर्ण देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशाली कदम है। जिस हेतु जिला न्यायालय महासमुंद अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के द्वारा नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठों का गठन कर विभिन्न प्रकरणों तथा प्री.लिटिगेशन का निराकरण किया जाएगा। लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरणों धारा.138, परक्राम्य लिखत अधिनियम मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी मामलों तथा पारिवारिक विवाद के मामलों का निराकरण किया जाता हैं। इसके अतिरिक्त राजस्व, बैंक, विद्युत विभाग दूरसंचार विभाग सहित नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के वसूली संबंधी लंबित प्री.लिटिगेशन प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किये जाएगें। जिसका विधिवत पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों के प्रकरणों को लोक अदालत के खण्ड पीठ में निराकृत किये जाएंगें। इस तरह पक्षकार अपने न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करा सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के द्वारा विभिन्न प्रकरणों के संबंधित पक्षकारों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत को सफल बनायें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक श्री दीपेश साहू ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
हितग्राहियों को सामग्री वितरण की
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के क्लस्टर ग्राम खमरिया में अठवा सुशासन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित किया गया। क्लस्टर खमरिया सहित इसमें 11 ग्राम पंचायतें-संण्डी, बहिंगा, डंगनिया ब, बहेरघट, सत्धा, सिंधौरी, देवरबीजा, घोटमर्रा, खम्हरिया डी, और भेड़नी-शामिल रहीं।
शिविर में 11 ग्राम पंचायतों से प्राप्त 3905 विभिन्न समस्याओं, मांगों और शिकायतों के आवेदनों का निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया और जनसमूह के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। साथ ही ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू ने मेधावी विद्यार्थियों को साल और प्रमाण पत्र भेंट किए। साथ ही हितग्राहियों को राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मोची बाक्स, पासबुक और बुजुर्गों को वय वंदन कार्ड सौंपे। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जल संरक्षण की शपथ दिलाई। शिविर में जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन का वितरण किया गया ।
विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा है, कि आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं औचक निरीक्षण कर रहे हैं और भीषण गर्मी में भी जनता से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं तथा उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
शिविर के प्रथम सत्र में पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद्र अग्रवाल, क्षेत्र के पंच, सरपंच और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद थे। शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से संपर्क किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने किडनी पीड़ित अतुल चंद्राकर से कहा इलाज हम कराएंगे
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तृतीय चरण के तहत आज जिला महासमुंद के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने महासमुंद पहुचंकर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मरीजों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल, सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने यहां मेल वार्ड में भर्ती मरीजों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान वे मेल वार्ड में भर्ती 60 वर्षीय मरीज गंगाराम से भी मिले और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वे कमजोरी के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन चार दिन के उपचार के पश्चात अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। उन्होंने यहां की व्यवस्था, उपचार और चिकित्सकों के व्यवहार की भी सराहना की। मुख्यमंत्री श्री साय ने डायलिसिस वार्ड में किडनी पीड़ित मरीजों से मुलाक़ात की और उनके इलाज व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किडनी पीड़ित मरीज अतुल चंद्राकर से आत्मीयता के साथ बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछा। जब अतुल चंद्राकर ने किडनी ट्रांसप्लांट के संबंध में मदद मांगी तो मुख्यमंत्री ने कहा कि डोनर की व्यवस्था होने के बाद सारा खर्च हम उठाएंगे। उन्होंने भर्ती सभी 6 मरीजों से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है और प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पताल स्टाफ व विभिन्न मरीज मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला बेमेतरा के समस्त नगरीय निकायों में सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण में समाधान शिविरों का आयोजन 05 मई 2025 से 31 मई 2025 के मध्य कलस्टरवार किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में आयोजित समाधान शिविरों के लिए संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा समाधान शिविर के प्रभारी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आज 9 मई को नगर पालिका बेमेतरा कार्यालय भवन में समाधान शिविर आयोजित है। इस कलस्टर शिविर में 7 वार्डों के लोगों को वार्ड क्रमांक 08,09,10,11,12,13,14 उनकी आवेदन की समस्या का समाधान संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण के बारे में बताया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत चांदी में निवासरत श्री शंकर प्रसाद गुप्ता तथा उसकी परित्यक्ता पुत्री ललिता गुप्ता के संबंध में समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ’ग्राम चांदी में तीन पीढ़ी से रह रहे परिवार को नहीं मिला पक्का आवास’ के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री निजाम ने जानकारी दी है कि खबर को संज्ञान में लेते हुए जांच में पाया गया कि श्री शंकर प्रसाद गुप्ता का कच्चे का काफी बड़ी मकान है तथा वर्तमान में उन्हें रहने की किसी प्रकार की समस्या नहीं है, उनके घर में खुद का ट्रैक्टर भी है तथा पुत्री ललिता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ हैं। इस परिवार का प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में नाम नहीं होने के कारण आवास का लाभ नहीं दिया गया है। वर्तमान में आवास प्लस 2.0 सर्वे में इनका नाम सर्वे में लिया गया है, जिसकी स्वीकृति नियत समय पर जारी की जाएगी और आवास का लाभ प्रदान किया जाएगा तथा घर निर्माण हेतु संबंधित अधिकारियों से हितग्राही को मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। जिससे निकट भविष्य में निश्चित रूप से श्री शंकर एवं उनके परिवार को एक पक्का आवास मिलेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर ; मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ निर्वाचन सदन में बातचीत की। यह बातचीत राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ आयोजित की जा रही बैठकों की श्रृंखला का हिस्सा है। ये बातचीत लंबे समय से महसूस की जा रही एक आवश्यकता को पूरा करती हैं, जिनमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सीधे आयोग के साथ अपने सुझाव और चिंता साझा कर सकते हैं। यह पहल आयोग की उस व्यापक दृष्टि के अनुरूप है जिसमें सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ किया जाना शामिल है। अब तक कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा 40 जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 800 तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 3,879 बैठकें शामिल हैं। इन बैठकों में विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आमजनों की समस्याओं का समाधान है सरकार की प्राथमिकता-कृषि मंत्री श्री नेताम
समाधान शिविर बना जनकल्याण का मंच, ग्रामीणों को मिला आवास
हितग्राही मूलक सामग्री का किया गया वितरणबलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम रामचंद्रपुर विकासखंड अन्तर्गत समाधान शिविर दोलंगी पहुंचे। शिविर में ग्राम दोलंगी, बरवाही, सिलाजु, उचरूवा, चेरवाडीह, औरंगा, रेवतीपुर, आबादी तथा बिसुनपुर के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के आवेदन के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लाभ लेने प्रेरित किया गया। शिविर में कृषि मंत्री द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई के साथ ही पोषण सामग्री का वितरण किया गया तथा 5 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने समाधान शिविर में आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग के बीच आकर आप की समस्याओं का समाधान करना ही हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है कि उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो। मंत्री श्री रामविचार नेताम ने इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शासन प्रशासन के प्रयासों से अब सभी के पास पक्का आवास है और जो अभी भी आवास से वंचित है उनका सर्वे जारी है, वे सर्वे में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि जितने भी आवास स्वीकृत हैं, उन्हें प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है और जैसे-जैसे पूर्णता की ओर बढ़ रहे हैं किस्त की राशि जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कलस्टर अंतर्गत 939 लोगों को पहली किस्त जारी की जा चुकी है, 474 हितग्राहियों को दूसरी और 181 हितग्राहियों का आवास पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से आवेदनों का समाधान करते हुए ग्रामीण जनों के लिए बेहतरी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने किसानों के उन्नयन पर जोर देते हुए किसानों को कृषि और उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में अधिक से अधिक फसल उपज लेने, ड्रिप पद्धति से सिंचाई करने एवं रासायनिक खाद का उपयोग न करते हुए जैविक खेती पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलस्टर अंतर्गत सभी जनों का आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड एवं किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभान्वित करने निर्देश दिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर सुशासन तिहार के परिप्रेक्ष्य में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
मंत्री ने स्टालों का निरीक्षण कर योजनाओं की जमीनी स्थिति का लिया जायजा
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने समाधान शिविर में स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जमीनी पहुँच तथा लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से प्राप्त हुए आवेदनों एवं उसके निराकरण की स्थिति की भी जानकारी ली तथा पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को लाभ देने योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिए।
हितग्राही मूलक सामग्री का किया वितरण
मंत्री श्री नेताम के द्वारा शिविर स्थल पर 172 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 7 किसानों को राष्ट्रीय बागबानी मिशन योजनांतर्गत भिंडी बीज का वितरण, 6 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका वितरण, 5 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी, आयुष्मान कार्ड, स्व सहायता को चेक का वितरण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री देवेंद्र प्रधान सहित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मनोज पैकरा, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकगण मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : वनमंडलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेयी के द्वारा वन परिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने वन वाटिका रामानुजगंज, कन्हर बैरियर तथा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वन परिक्षेत्र रामानुजगंज भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम वनमंडलाधिकारी श्री बाजपेयी ने वन वाटिका नर्सरी रामानुजगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने वन वाटिका में सुधार कार्य, पौधों की ग्रेडिंग एवं शिफ्टिंग, ग्रीन हाउस एवं पॉली हाउस में मरम्मत करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन का निराकरण करते हुये विश्वास महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनकी मांग अनुसार वन वाटिका में बोटिंग, कैंटीन संचालन, गेट पास के प्रस्ताव पारित करते हुए उनकी मांगों का निराकरण किया गया। उक्त संबंध में कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। वनमंडलाधिकारी श्री वाजपेयी ने अन्तर्राज्यीय कन्हर बेरियर(झारखण्ड-छत्तीसगढ़ सीमा) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित वनोपज जांच नाका के कर्मचारियों से बात कर स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पंजी का भी अवलोकन किया और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वनोपज से संबंधित वाहनों का सघन जांच किया जावे, ताकि अवैध परिवहन न हो सके यदि कोई लापरवाही होती है तो कड़ी कार्यवाही की जावेगी। उसके पश्चात उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं दूरस्थ ग्राम फुलवार का भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत किया एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं त्वरित निराकरण हेतु आश्वस्त किया। वनमंडलाधिकारी ने हाल में हुई हाथी द्वारा जनहानि प्रकरण में मृतिका के परिजन को मुआवजा राशि 06 लाख रूपये चेक के माध्यम से भुगतान किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाये रखने की समझाइश दी तथा कहा कि हाथी आने की सूचना तत्काल वन विभाग को दें। उसके पश्चात उन्होंने वन्यप्राणी हाथियों की सुरक्षा हेतु समन्वय स्थापित करने विद्युत विभाग/वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इस दौरान उप वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर संतोष कुमार पाण्डेय एवं वन परिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज निखिल सक्सेना सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : सुशासन तिहार के तीसरे चरण में शुक्रवार को समाधान शिविर का आयोजन दुलदुला के नोनिया ताला में किया गया। इस शिविर में कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद अध्यक्ष रामकुमार सिंह, उपाध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, जनपद सदस्य कपिल देव साय, मेनका बेसरा, दुलदुला सरपंच मनोज कुमार शामिल हुए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर पूरे राज्य में सुशासन की स्थापना और लोगों से सीधे संवाद कर उन्हें लाभान्वित करने और सुशासन को घर घर तक पहुंचाने के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में 1 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 16 सौ से अधिक आवेदन आवेदन दुलदुला में प्राप्त हुए थे। जिसमें से 16 सौ से अधिक का समाधान भी सुशासन तिहार के दूसरे चरण में कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सुशासन एक सतत प्रक्रिया है इसे निरंतर स्थापित करने के लिए गांव की समस्याओं के गांव में समाधान के लिए ग्रामीण सचिवालयों की स्थापना की जा रही है। इन सचिवालयों में ग्रामीण अधिकारी जैसे पटवारी, सरपंच, सचिव आदि हफ्ते में एक बार गांव में एक जगह बैठेंगे और ग्रामीण समस्याओं का निराकरण करेंगे।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा समाधान शिविर में विभिन्न स्टालों का भ्रमण कर आये हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया गया। जिसमें 01 दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 05 हितग्राहियों को केसीसी कार्ड, 15 हितग्राहियों को उच्च गुणवत्ता के भिंडी के बीज, 02 हितग्राहियों को नर्सरी जाल, 01 हितग्राही को आईस बॉक्स, 10 हितग्राहियों को राशन कार्ड तथा 10 हितग्राहियों को बी 01 खसरा प्रदान किया गया। शिविर में आयी मांगों में से अधिकतर का समाधानकारक निराकरण करते हुए हितग्राहियों को इसकी जानकारी भी दी गयी। इस अवसर पर तत्स्थान भी विभिन्न आवेदन ग्रहण कर समाधान किया गया।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अतिरिक्त चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर के साथ आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, केसीसी निर्माण हेतु आवेदन भी प्राप्त किये गए।
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों संग ग्रामीणों ने किया योग और श्रमदान समाधान शिविर से पूर्व सुबह सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, जनपद सीईओ धनेश टेंगवार, तहसीलदार राहुल कौशिक, राजेश यादव एवं ग्रामीणों ने बाजार डांड में योगाभ्यास कर सभी को स्वस्थ जीवन और स्वस्थ मन के लिए योगाभ्यास पर बल दिया। उसके बाद सभी ने मिलकर बाजारडांड में स्वच्छता श्रमदान द्वारा लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और सभी ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बगैर अनुमति के धरना प्रदर्शन करने और असंवैधानिक तरीके से अभद्र टिप्पणी करने का मामला
03 मई 2025 को पाली डीह चौक पत्थलगांव में किया गया धरना प्रदर्शन कर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया
जशपुरनगर : कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जशपुर के द्वारा भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के जिला संयोजक व सह संयोजक जशपुर को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर बगैर अनुमति के 03 मई 2025 को धरना प्रदर्शन करने और असंवैधानिक तरीके से छ.ग.शासन के मुख्यमंत्री एवं बागबहार तहसीलदार श्री कृष्णमूर्ति दीवान के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करते हुए शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करने के लिए 03 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने पत्र जारी किया गया है। नियत समय-सीमा में समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के जिला संयोजक व सह संयोजक के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उनकी होगी।
भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक व सह संयोजक जशपुर के द्वारा 03 मई 2025 को बिना अनुमति के पालीडीह चौक पत्थलगांव में धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें उनके द्वारा मंच में मुख्यमंत्री छ.ग. शासन एवं श्री कृष्णमूर्ति दीवान तहसीलदार बागबहार के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई एवं चेतावनी दी गई है कि श्री रूपनारायण एक्का एवं श्री सुनील खलखो के खिलाफ एफआईआर निरस्त नहीं किया जाता है, तो भविष्य में उग्र एवं हिंसक आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस धरना में लगभग 300 लोगों ने टेन्ट लगाकर माइक द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिला संयोजक व सह संयोजक, भारत मुक्ति मोर्चा से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं 50 अन्य लोगों तथा राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद से प्रदेश अध्यक्ष दिनेश भगत एवं 118 अन्य लोगों द्वारा ज्ञापन दिया गया।
विदित हो कि छ0ग0 शासन, गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर के द्वारा 22 अप्रैल 2022 द्वारा किसी भी धरना प्रदर्शन करने के पूर्व जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति लेकर धरना प्रदर्शन करने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। किन्तु भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के जिला संयोजक व सह संयोजक जशपुर द्वारा शासन के निर्देशों का पालन नहीं करते हुए बगैर अनुमति के दिनांक 03 मई 2025 को पाली डीह चौक पत्थलगांव में धरना प्रदर्शन करते हुए कानून व्यवस्था प्रभावित करने की कोशिश की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वास्थ्य के क्षेत्र में जशपुर के 09 संस्थाओं को मिला एनक्वास सर्टिफिकेशन
जशपुरनगर : जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि जिले की तीन संस्थाओं को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एनक्वास सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है। भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की उत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था का मानकों के अनुसार विकास के लिए माँ, दक्षता, सुमन, लक्ष्य तथा एनक्वास (NQAS) जैसे अनेको कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य संस्थाओं की गुणवत्ता परीक्षण किया जाती है। जिसके तहत भारत सरकार ने 2026 तक देश के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं को एनक्वास सर्टिफिकेट दिलाने का लक्ष्य रखा है। जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना है।
जिसके तहत विगत दिनों भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं की जांच हेतु दल जशपुर के बगीचा विकासखंड पहुंचा था। जिसके द्वारा विकासखंड की 04 स्वास्थ्य संस्थाओं का असेसमेंट किया गया। जिसमें तीन संस्थाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें एनक्वास सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिरई को 91.59 प्रतिशत, आयुष्मान आरोग्य मंदिर गड़ाकाटा को 89 प्रतिशत, वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर बगडोल ने 76 प्रतिशत मानक अंकों के साथ इस सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. जी एस जात्रा ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। पीएम जनमन योजना के माध्यम से दुरस्त ग्रामीण इलाकों में विशेष पिछड़ी जनजातियों का उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं। जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं की उच्च गुणवत्ता मानकीकरण के लिए विभिन्न संस्थाओं का एनक्वास सर्टिफिकेशन हेतु जांच भी कराई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि एनक्वास सर्टिफिकेशन के लिए स्वास्थ्य संस्था में 12 प्रकार की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सुनिश्चित करना होता है। जिसमें प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव सेवाएं, नवजात शिशु देखभाल, शिशु देखभाल, बाल स्वास्थ्य सेवाएं, किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन, प्रजनन स्वास्थ्य, संचारी रोग नियंत्रण, गैर-संचारी रोगों की जांच और प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य सेवाएं जैसे वृद्धजन देखभाल, उपशामक देखभाल, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, और सामान्य बीमारियों की देखभाल आदि शामिल हैं। जिले में अब तक कुल 09 संस्थाओं को एनक्वास सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। जिसमें जिला अस्पताल जशपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आस्ता, रनपुर, भेलवा, घाघरा, शेखरपुर, एसएचसी पिरई, बगडोल, गड़ाकाटा शामिल हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीसीसी बेड, कंक्रीट फौडेशन, भवन निर्माण, भवन का लेआउट और नीव स्तंभ बनाने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
जशपुरनगर : भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी आवासहीन परिवारों को पक्के मकान बनाकर देने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु श्री रोहित व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में एस.बी.आई. आरसेटी जशपुर द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति के तहत विकासखंड बगीचा के ग्राम कुटमा में 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण के तहत् प्रशिक्षणार्थियों को पीसीसी बेड, कंक्रीट फौडेशन, भवन निर्माण, माप सबंधी जानकारी, भवन का लेआउट करना, नीव स्तंभ बनाना एवं विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की जा रही है, ताकि सभी प्रशिक्षणार्थी राजमिस्त्री कार्याे में दक्षता हासिल कर सकें एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री आवास का लक्ष्य पूर्ण करने में सहभागी बन सकें साथ ही साथ सभी अपनी आजीविका में वृद्धि कर सकें। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न खेलों के माध्यम से उद्यमिता विकास कार्यक्रम का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत हो सके ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला व जनपद स्तर पर संविदा पद हेतु विज्ञान जारी किया गया था। उक्त परों हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित उपरांत निराकरण सूची एवं पात्र-अपात्र सूची जारी किया गया है जिसकी सूची जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्रकाशित किया गया है एवं जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in पर अपलोड किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कृषि विभाग की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन से किसानों को लाभान्वित किया रहा हैं।इसी कड़ी में दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम खटंगा निवासी देवनारायण राम को मूंगफली बीज 60 किलोग्राम प्रदाय किया गया है। देवनारायण राम ने बताया कि उनके पास 7.00 एकड़ जमीन है। गत् मौसम में तिलहन फसल के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री पैंकरा के द्वारा उन्हें मूंगफली बीज 60 किलोग्राम प्रदाय किया गया था। उन्होंने अपने खेत 1.5 एकड़ में मूंगफली फसल लगाया। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के मार्गदर्शन में पोषक तत्व खाद एवं दवाई भी दिया गया है। इसका फायदा उन्हें मिला और फसल हरा-भरा होकर अच्छा लहलहा उठा। उन्होंने बताया कि फसल से 12.00 क्विंटल लगभग कच्चा उपज प्राप्त हुआ। विगत समय में मुझे लगभग 7.00 क्विं तक ही पैदावार होता था और इस वर्ष मुझे 12.00 क्विंटल पैदावार मिला। जो कि विगत वर्ष से 5.00 क्विं. अधिक प्राप्त हुआ।
किसान ने बताया कि 1.00 क्विं. घर में खाने के लिए रखा एवं 11.00 क्विं. को बाजार में बेच रहे हैं। अभी कच्चा मूंगफली बाजार में 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। किसानों ने बताया की धान के अलावा अन्य फसल लेने से अच्छा लाभ मिलता हैं।मूंगफली की फसल से उन्हें लगभग 1 लाख 10 हजार लाभ होने संभावना बताया हैं।पूरा फसल सीजन में लगभग 15 हजार रुपये लागत लगा है। फसल लागत को घटाकर कम से कम कीमत में बेचने पर भी मुझे 85 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त होगी। अच्छा उपज पाकर देवनारायण और उसका परिवार बहुत खुश हैं। अच्छी आमदनी से आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। देवनारायण प्राप्त आमदनी को बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं घरेलू कार्यों में उपयोग कर रहे हैं। देवनारायण और उसका परिवार शासन की जनकल्याणकारी योजना से लाभ दिलाने और किसानों के लिए लाभकारी योजना संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छात्र-छात्राएं देखेंगे चांद, मंगल और बृहस्पति, वैज्ञानिक सोच को मिलेगा नया आयाम
कोरिया : जिला प्रशासन कोरिया की अभिनव पहल के तहत 10 मई को रामानुज मिनी स्टेडियम, बैकुण्ठपुर में एक अनोखा और रोमांचक कार्यक्रम श्मेगा स्काई वॉचिंग प्रोग्रामश् आयोजित किया जा रहा है। शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किक मन और खगोल विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम का आयोजन जूनियर रेड क्रॉस सोसायटी, कोरिया एवं ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी, कोरिया के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों को टेलीस्कोप के माध्यम से चंद्रमा, मंगल और वृहस्पति का नजदीक से दीदार करने का दुर्लभ अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक अनुभव देगा, बल्कि खगोल विज्ञान के प्रति जागरूकता और जिज्ञासा भी उत्पन्न करेगा। प्रतिभागी छात्र अपनी आकाशगंगा और सौरमंडल से सीधे जुड़ाव महसूस करेंगे, जिससे उनके भीतर वैज्ञानिक चेतना का विकास होगा।'मानवता के लिए विज्ञान, समाज के लिए विज्ञान, सोच में विज्ञान' के मूलमंत्र के साथ यह आयोजन विद्यार्थियों को ब्रह्मांड की अनोखी दुनिया से परिचित कराएगा और उन्हें ज्ञान-विज्ञान की ओर प्रेरित करेगा। जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस अवसर में शामिल करें, जिससे विज्ञान के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा मिल सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रदेश में हाई स्कूल परीक्षा में चतुर्थ और हायर सेकेंडरी परीक्षा में द्वितीय स्थान पर रहा जिला
कोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 7 मई 2025 को घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिले का समग्र परिणाम 92.42 प्रतिशत रहा। प्रदेश में हाई स्कूल परीक्षा में चतुर्थ और हायर सेकेंडरी परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हासिल करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, बैकुण्ठपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले के टॉप 5 छात्रों को सम्मानित किया। 10वीं कक्षा में अक्षय सोनी ने 97.17 प्रतिशत, अंकिता साहू ने 95.33 प्रतिशत, अभय प्रखर और कृतिका राजवाड़े ने 94.83 प्रतिशत और शुभी राठौर ने 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी तरह 12वीं कक्षा में तुषार कुमार ने 95.20 प्रतिशत, निकिता राजवाड़े ने 93.60 प्रतिशत, स्वाति सिंह, अर्चना प्रजापति और कृति सिंह ने 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने छात्रों से चर्चा करते हुए कहा, यह सफलता केवल एक शुरुआत है। निरंतर प्रयास और समर्पण से आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों व पालको से कहा कि बच्चों के पढ़ाई के लिए सदैव उत्साह का वातावरण बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम मन मुताबिक नहीं आया हो वे विचलित न हो, बल्कि कड़ी मेहनत करें और आगे बढ़ें। उन्होंने शिक्षा विभाग और सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि जिला प्रशासन छात्रों की आगे की पढ़ाई में हर संभव सहायता प्रदान करेगा।कलेक्टर ने गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, ताकि आगामी पाठ्यक्रम की तैयारी की जा सके और आगामी सत्र में रिवीजन एवं रणनीति के साथ उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए जा सकें। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक, प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल उत्तर, समय पर करें अवलोकन एवं आपत्ति प्रस्तुत
कोरिया : शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी कर दिया गया है। यह जानकारी जिले के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने दी है। मॉडल उत्तर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे छात्र और अभिभावक ऑनलाइन देख सकते हैं। सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है, तो छात्र या उनके पालक 15 मई 2025 तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
यह पहल परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा, अतः सभी संबंधित छात्र समय रहते अपनी आपत्तियां दर्ज कराएं। इस सूचना के माध्यम से विभाग ने सभी परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे मॉडल उत्तर का अवलोकन अवश्य करें और यदि आवश्यक हो तो निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रतिक्रिया दें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सत्र 2025-26 के लिए चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग सोनहत व मनेंद्रगढ़ में होगी आयोजित
कोरिया : शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा 02 मार्च 2025 को संपन्न हुई थी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि इस परीक्षा के आधार पर चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग आगामी 10 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी और इसका आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, सोनहत में किया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान जारी मेरिट सूची के आधार पर विद्यार्थियों को विद्यालय आबंटित किया जाएगा। सहायक आयुक्त ने यह भी बताया कि खड़गवां विकासखंड के विद्यार्थियों की काउंसलिंग का आयोजन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, मनेंद्रगढ़ (एमसीबी जिला) द्वारा किया जाएगा। प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से विभाग ने सभी चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से निर्धारित समय पर काउंसलिंग स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशासन करेगा हर संभव मदद, पुलिस अधिकारी बनने का है रामदेव का सपना
कोरिया : जिला मुख्यालय से दूर एक छोटे से गांव जामपानी में रहने वाले विशेष पिछड़ी पंडो जनजाति के छात्र रामदेव ने अपने परिश्रम और लगन से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 84.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार, समाज और जिले का नाम रोशन किया है। छात्र रामदेव का सपना एक दिन पुलिस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना है। उनके पिता कृषक हैं और मां आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में कार्यरत हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद रामदेव ने सुबह-शाम 4-4 घंटे पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की।
जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी स्वयं रामदेव के घर पहुंचीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, रामदेव ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। प्रशासन रामदेव की आगे की पढ़ाई में हर संभव सहायता करेगा। कलेक्टर ने यह भी कहा की कि जिले में प्रतिभावान छात्रों के लिए आवश्यक शैक्षणिक सामग्री एवं संसाधनों की व्यवस्था की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने रामदेव को गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त कक्षाएं लेकर आगामी सत्र की तैयारी करने की सलाह दी। रामदेव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया और कहा कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने कहा, मैं एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी बनना चाहता हूँ और अपने परिवार, समाज का गौरव बनना चाहता हूं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पुरस्कार 5 से 18 वर्ष से कम आयु (31 जुलाई 2025 तक) के ऐसे बच्चों को दिया जाएगा जिन्होंने बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला-संस्कृति और विज्ञान-प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन किया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने जानकारी दी कि नामांकन https://awards.gov.in पोर्टल के माध्यम से केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। पात्र बच्चों के लिए नामांकन की आयु सीमा 5 से 18 वर्ष तय की गई है। कोई भी व्यक्ति या संस्था ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को नामांकित कर सकती है। इच्छुक बच्चे स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।
नामांकन के लिए पंजीकरण के दौरान आवेदकों को अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार संख्या सहित अन्य जानकारी देनी होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 श्रेणी का चयन कर आवेदन भरना होगा। आवेदन पत्र में उपलब्धियों का 500 शब्दों का संक्षिप्त विवरण, आवश्यक दस्तावेज (पीडीएफ, अधिकतम 10 फाइलें) और हालिया फोटो (जेपीजी/पीएनजी) अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदन ड्राफ्ट के रूप में सेव कर अंतिम तिथि से पहले संपादित कर जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी व आवेदन हेतु https://awards.gov.in पर विजिट करें। सरकार का उद्देश्य इन पुरस्कारों के माध्यम से देशभर के युवाओं की प्रेरणादायक उपलब्धियों को पहचान देना और बच्चों के समग्र विकास के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पस्ता, जनकपुर व कमारी में लगाया गया समाधान शिविर
हितग्राहियों को दिया गया श्रम कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास की चाबी
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में आम जनता की शिकायतों एवं मांगों के त्वरित समाधान के लिए ‘सुशासन तिहार’ का आयोजन पूरे उत्साह के साथ जारी है। तीसरे चरण में प्रदेशभर के गांवों और कस्बों में शासन-प्रशासन पूरी तत्परता और तन्मयता के साथ आमजन की बाते सुन रहा है और उनका का समाधान कर रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी आम नागरिकों एवं ग्रामीणों के मांग, शिकायत एवं समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार अंतर्गत आज 08 मई को विकासखण्ड राजपुर के कलस्टर जिगडी, वाड्रफनगर के जनकपुर एवं विकासखण्ड बलरामपुर के पस्ता में समाधान शिविर आयोजन किया गया।
विकासखण्ड राजपुर के कलस्टर ग्राम हाई स्कूल मैदान जिगड़ी में आयोजित शिविर में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा शामिल हुईं। शिविर में ग्राम परती, उलिया, उफिया, लदकुड़, महंगई, जिगड़ी, अलखड़ीहा एवं कौड़ू के ग्राम वासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिविर के दौरान विभागीय अधिकारियों ने जनता के आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी और उनके आवेदनों के आधार पर उनके समस्याओं का निपटारा किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जनता को अवगत कराया कि शेष मामलों का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। साथ ही समाधान शिविर में प्राप्त हुए आवेदनों के शीघ्र निराकरण को लेकर आश्वस्त किया गया।
पस्ता व जनकपुर में समाधान शिविर का आयोजनसमाधान शिविर की कड़ी में जनकपुर व पस्ता में भी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉलों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, आयुष्मान कार्ड, किसान किताब, वन अधिकार पत्र, लखपति दीदी सम्मान प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड एवं बीज का वितरण किया गया। इसी प्रकार जनकपुर में समाधान शिविर में सुशासन तिहार अंतर्गत किये गए मांग/शिकायत का निराकरण प्रतिवेदन का वाचन विभागवार किया गया। तत्पश्चात हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी देने के साथ सामग्री का वितरण किया गया।
शंकरगढ़ के कमारी में किया गया शिविर का आयोजन
विगत दिवस शंकरगढ़ के कलस्टर कमारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमारी में आयोजित किया गया। शिविर में बताया गया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 584 मांग एवं 06 शिकायत कुल 590 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसे संबंधित विभाग द्वारा निराकरण पूर्ण कर लिया गया है। शिविर के दौरान 226 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 37 आवेदनो का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया। शेष लंबित आवेदनो का निराकरण समय-सीमा के अंदर किया जाएगा। शिविर में हितग्राहियों को बीज, जॉब कार्ड, महिला समूहों को सामुदायिक सूक्ष्म नियोजन के तहत राशि, राशन कार्ड का वितरण किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
साक्षरता की ओर पढ़ते-पढ़ाते बढ़ा छात्रों का परिणाम
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा रहा है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हांकित असाक्षरों के कक्षा संचालन हेतु प्रत्येक 10 असाक्षर पर एक स्वयंसेवी शिक्षक का चिन्हांकन किया गया। स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी सम्मिलित किया गया। चिन्हांकित 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा साक्षरता कक्षा का संचालन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर से प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार किया गया और जिले में 23 मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में साक्षरता कक्षा में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सम्मिलित कराया गया। स्वयं सेवी शिक्षकों प्रोत्साहित करने के अन्तर्गत साक्षरता कक्षा संचालित करने वाले बलरामपुर जिले के कक्षा 10वीं के 346 एवं 12वीं के 309 कुल 655 स्वयंसेवी शिक्षक विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा इस वर्ष हुए बोर्ड परीक्षा में 10 अंक बोनस के रूप में प्रदान किया गया है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत साक्षरता कक्षा संचालित करने पर दिए गए बोनस अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सफल होने व प्रतिशत बढ़ाने में सहायक हुआ, जिससे बोनस अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राएं उत्साहित है।