- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट स्थित दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित कर जिले के आगामी प्रमुख आयोजनों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को इस वर्ष और अधिक प्रेरक, भव्य एवं आकर्षक बनाया जाए, ताकि यह आयोजन न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करे बल्कि जिलेवासियों के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक भी बने।
बैठक में 25 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले रजत जयंती जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय कला, संस्कृति और परंपरा को प्रमुखता दी जाए, साथ ही सभी आयोजन अनुशासन, गरिमा और उत्साह के साथ सम्पन्न हों।
’’हर घर तिरंगा’’ अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में जिले का प्रत्येक नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराए और पोर्टल पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करे। इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से जनजागरूकता अभियान चलाएं और गांव-गांव तक संदेश पहुंचाएं।
ई-ऑफिस में लंबित कार्य जल्द पूर्ण करें
बैठक में ई-ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत सभी लंबित फाइलों एवं कार्यों को शीघ्र निपटाने पर जोर दिया गया, जिससे सरकारी कामकाज में गति और पारदर्शिता बनी रहे। कलेक्टर ने याद दिलाया कि पिछली समय-सीमा बैठक (29 जुलाई 2025) में 42 विभागों में से 31 विभागों ने अपने लक्ष्य समय पर पूरे किए थे, जबकि 11 विभागों में 58 फाइलें अभी भी लंबित थीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि आगामी समीक्षा में प्रगति न दिखाने पर जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जून 2025 की बैठक में ई-ऑफिस के माध्यम से लंबित फाइलों की संख्या 112 थी, जो जुलाई के अंत तक घटकर 58 रह गई है। यह सुधार सराहनीय है, लेकिन इसे शून्य पर लाना ही अंतिम लक्ष्य है।
सड़कों से मवेशी हटाने के सख्त निर्देश
कलेक्टर ने सड़कों पर मवेशियों की समस्या को गंभीर बताते हुए नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए कि सड़कों से मवेशियों को हटाने के लिए ठोस और सतत कार्रवाई करें, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह केवल सफाई या यातायात का मुद्दा नहीं है, बल्कि जनसुरक्षा से जुड़ा विषय है।
सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर
सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आपसी समन्वय और समय-सीमा के पालन से ही जिले के विकास और जनहित के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में समय-सीमा बैठकों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण कार्य समय से पूरे हुए हैं, जैसे आयुष्मान वय वंदना कार्ड अभियान के तहत 70 वर्ष से ऊपर के 94% वरिष्ठ नागरिकों को कार्ड जारी। PSC परीक्षा और पंचायत चुनावों का शांतिपूर्ण संचालन। किसान पंजीयन में 20,000 से अधिक किसानों का सफल पंजीकरण।
बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेई, एसडीएम बेमेतरा प्रकाश कुमार भारद्वाज, एसडीएम साजा सुश्री पिंकी मनहर, एसडीएम नवागढ़ दिव्या पोटाई, एसडीएम बेरला दीप्ति वर्मा एवं अन्य जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छ.ग. शासन एवं दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम चोरभट्टी में गत चार वर्षों से संचालित शासकीय डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कक्षा 12वीं में गणित एवं बायोलॉजी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 12 वी अंको के मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रदान किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। यह निर्णय जिलें के उन विद्यार्थी के भविष्य को लेकर किया गया है जिनके पास गणित एवं बायोलॉजी विषय से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने पश्चात् तकनीकी शिक्षा के समुचित विकल्प उपलब्ध नहीं होते।
उल्लेखनीय है, कि चोरभट्टी स्थित डेयरी पॉलीटेक्निक के द्विवर्षीय (चार सेमेस्टर) पाठ्यक्रम में देश एवं प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे डेयरी उद्योग के लिये सक्षम युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाती है एवं महाविद्यालय से उत्तीर्ण सभी छात्राओं के लिये नौकरी एवं व्यवसाय के बहुविकल्प उपलब्ध रहते है, जिससे एक ओर जिले एवं प्रदेश के विद्यार्थियों को रोजगार आसानी से उपलब्ध होता है, तथा दूसरी ओर प्रदेश में स्थापित शासकीय, अर्ध शासकीय एवं निजी डेयरी संस्थाओं की अन्य प्रदेशों के सक्षम युवाओं पर निर्भरता कम होती है। अभी संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है और 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों का विशेष रूप से गणित एवं बॉयोलॉजी विषय के विद्यार्थियों के लिये डेयरी सेक्टर में अपना भविष्य सुनिश्चित करने का यह सुनहरा अवसर है। प्रवेश प्रक्रिया हेतु चोरभट्टी स्थित डेयरी पॉलीटेक्निक या विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नं. 8964844803, 9340291259, 7000231858, 7000240762, 9098360150 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर घर तिरंगा अभियान में सर्व समावेशी भागीदारी
बलरामपुर : जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी, स्कूल, ग्राम पंचायत, नगरीय निकायो में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला, जनप्रतिनिधि एवं आमनागरिक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। नगर पंचायत वाड्रफनगर में आयोजित तिरंगा रैली में प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते शामिल हुई। हाथों में लहराते तिरंगे और गुंजते देशभक्ति नारे से रैली संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। उन्होंने आमजनों से ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। आजादी के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुँचाना आवश्यक है। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को देशभक्ति के पाठ पढ़ाने, राष्ट्रीय महत्व के विषयों एवं प्रमुख तिथियों की जानकारी देने पर भी जोर दिया।
इसी प्रकार विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत तिरंगा मेला जनपद कार्यालय में लगाया गया। जिसमें ग्राम रामपुर के शारदा महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा तिरंगा का स्टॉल लगाया गया। जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वेच्छा से झंडा खरीदकर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने संकल्प लिया। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत दहेजवार में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता रैली निकाली और घर, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। साथ ही बताया गया कि देशभक्ति के जैसे स्वच्छता भी जरूरी है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत रनहत, घाघरा, झिंगो, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिले भर में विभिन्न जगहों पर तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगे के साथ लोगों की कतारें, देशभक्ति के गीत और नारों की गूंज ने स्वतंत्रता दिवस के पहले जिले को उत्सवमय बना दिया है। जिसमें राष्ट्र प्रेम, एकता और सामाजिक सहभागिता का संदेश दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान चलाया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अनुविभाग एवं तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने आमजनों की समस्या के समाधान के लिए राजस्व अधिकारियों को गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने न्यायालयवार राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी प्रकरण समय-सीमा के भीतर ही निराकृत किये जाये। बैठक में अभिलेख सुधार, हाई कोर्ट प्रकरण सहित, अवैध अतिक्रमण, भू-अर्जन, पट्टा, अभिलेख का दुरुस्तीकरण सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने एग्रीस्टेक किसान पंजीयन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि एग्रीटेक पोर्टल पर किसानों का समय से पंजीयन हो ताकि कृषि संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में लक्षित प्रगति सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर श्री कटारा ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी, लंबित राजस्व प्रकरणों और पीजी पोर्टल, जन शिकायत की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री आर.एन. पाण्डेय, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री प्रमोद गुप्ता सहित सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन ने शामिल होने की अपील
बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में 13 अगस्त 2025 को जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। बाइक रैली 13 अगस्त को शाम 05 बजे संयुक्त जिला कार्यालय से शुरू होकर मिशन चौक, चांदो चौक होते हुए कलेक्टर बंगला (पुराना बस स्टैंड) पर समाप्त होगी।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों, विभिन्न संगठनों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित मीडिया के प्रतिनिधियों सहित सभी जिले वासियों से 13 अगस्त को शाम 04ः30 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में उपस्थित होकर इस बाइक रैली में हेलमेट लेकर शामिल होने की अपील की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें पूर्णतः बंद रहेगा।
उक्त दिवस में कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में मदिरा का अवैध निमार्ण, आधिपत्य, क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने के निर्देश भी दिये हैं। शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने और जब्ती की कार्यवाही करने के के भी निर्देश दिये हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्राकृतिक खेती द्वारा सुगन्धित धान का वैज्ञानिक विधि से खेती को प्राथमिकता
बलरामपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर, सरगुजा, मैनपाट एवं कोरिया के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर में किया गया। बैठक का आयोजन जिले में खरीफ, रबी एवं ग्रीष्मकालीन मौसम में कृषि के उन्नत तकनीक के प्रसार और समस्याओं के समाधान के लिए कार्य योजना तैयार करने के उद्देश्य से किया गया। जिसमें सभी सरगुजा संभाग के कृषि विज्ञान केंद्र बलरामपुर, सरगुजा, मैनपाट एवं कोरिया के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट एवं वर्ष 2025-26 की प्रस्तावित वार्षिक कार्य योजना का रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। जिस पर विभागीय अधिकारियों और समिति के सदस्यों एवं प्रगतिशील कृषकों के साथ विस्तृत चर्चा किया गया। निदेशक विस्तार सेवाएं, रायपुर डॉ. एस.एस. टुटेजा द्वारा प्राकृतिक खेती के माध्यम से जीराफूल सुगंधित धान की खेती को अधिक से अधिक बढ़ावा देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही कृषि महाविद्यालय कोरिया के अधिष्ठाता डॉ. डी.के. गुप्ता द्वारा टमाटर की अच्छी उपज देने वाली किस्म के बारे में जानकारी एवं जैविक खेती को बढावा देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कृषि महाविद्यालय शंकरगढ़ के डॉ. जी.पी. पैकरा द्वारा फूलों की खेती, मधुमक्खी पालन एवं ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो, स्ट्रॉबेरी पर प्रक्षेत्र परीक्षण का सुझाव दिया गया। ग्राम पंचायत जाबर के सरपंच श्री उदय राम के द्वारा मधुमक्खी पालन एवं उनके लाभ की जानकारी दी गई। इसके पश्चात् डॉ. एस. एस. टुटेजा द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर में संचालित विभिन्न इकाई बीज उत्पादन, शेड नेट, बायो-फ्लोक, आयल पाम, मदर ऑर्चर्ड का निरीक्षण किया गया। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम ” फलदार पौध का रोपण भी किया गया।
बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ गौरव कान्त निगम, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. राजेश चौकसे, श्री कमलेश साहू एवं उपसंचालक कृषि बलरामपुर श्री रामचंद्र भगत, सहायक संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बलरामपुर डॉ. अनीष, सहायक संचालक कृषि अंबिकापुर श्री कुंवर साय पैकरा एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिक, कार्यक्रम सहायक, प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री अनिल कुमार सोनपाकर, श्रीमती आरती कुजूर, डॉ. अनूप कुमार पॉल, श्री अर्पण कुमार खलखो, देवेन्द्र कुमार सहित अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना से मिल रही आर्थिक मजबूती
बलरामपुर : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में आत्मनिर्भरता की नई आशा जगी है। योजना किसी के लिए आर्थिक मजबूती का माध्यम बनी है, तो किसी के लिए यह भविष्य की सुरक्षा की नींव साबित हो रही है।
बलरामपुर विकासखंड के गांव सुर्रा में रहने वाली श्रीपती नाग का जीवन कभी संघर्ष की लंबी पगडंडियों से होकर गुजरता था। सुबह होते ही वह और उनके पति खेत की ओर निकल जाते, हाथ में कृषि औजार, कंधे पर बोझ और मन में यह चिंता कि इस बार फसल के लिए खाद-बीज कैसे जुटाया जाएगा। खेत में मेहनत करने पूरी लगन और ताकत भी थी, लेकिन पैसों की कमी अक्सर उनकी मेहनत को आधा अधूरा छोड़ देती थी। कभी मौसम साथ न देता, तो कभी सही समय पर खेती का काम नहीं हो पाता। पिछले कई सालों तक उनका यही संघर्ष चलता रहा। कई बार श्रीपती को बच्चों की जरूरतें टालकर खेत के लिए पैसे जुटाने पड़ते थे।इसी बीच राज्य शासन ने महतारी वंदन योजना लाई। गांव की अन्य महिलाओं की तरह श्रीपती नाग भी योजना से जुड़ी, उनके खाते में हर महीने एक हजार की राशि सीधे आने लगी। एक-एक करके 18 किश्तें उनके खाते में पहुंचीं छोटी सी रकम, लेकिन उनके लिए यह उम्मीद की बुनियाद बन गई। इस बार उन्होंने योजना की राशि का उपयोग धान की फसल लगाने में किया है। उन्होंने बिना उधार लिए खाद और बीज खरीदा। खेत में बुआई समय पर हुई, जिससे खेती सुचारू रूप से चल रही है और पैदावार को लेकर उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना ने हमें केवल आर्थिक सहारा दिया है, अब हमें लगता है कि मेहनत का फल और भी बेहतर होगा। महतारी वंदन योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि ग्रामीण अंचलों में कृषि कार्य को बेहतर करने में भी सहयोग मिल रहा है। श्रीमती श्रीपती नाग जैसे कई महिलाओं के जीवन में महतारी वंदन योजना बदलाव ला रही है, इससे आर्थिक संबल मिल रहा है। साथ ही वे अपने और अपने परिवार के उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतर्गत आज सभी स्कूलों और ग्राम पंचायतों में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता - स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” रखी गई है।
द्वितीय चरण के अंतिम दिन जिले के सभी स्कूलों में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण, स्काउट एवं गाइड कैडेट्स उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यात्रा के दौरान देशभक्ति नारों और तिरंगे की शान के गीतों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर साहसिक प्रदर्शन के रूप में गेड़ी में ध्वज बांधकर गेड़ी चालन, डंडा नृत्य, कब बुलबुल बच्चों का प्रदर्शन तथा देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रतिभागियों के जोश और उमंग ने कार्यक्रम में देशभक्ति की अद्भुत छटा बिखेरी।
ज्ञात हो कि हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में संचालित हो रहा है। द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त तक आयोजित किया गया, जबकि तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025 तक होगा। इस वर्ष तिरंगे के साथ-साथ स्वच्छता को भी अभियान का अभिन्न अंग बनाया गया है, जो केवल आसपास की सफाई ही नहीं, बल्कि विचारों, कर्मों और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला समूह एवं नागरिकों ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) द्वारा महामसुंद विकासखण्ड के ग्राम बरबसपुर में शासकीय एवं निजी भूमि में अवैध रूप से भंडारित रेत को जप्त किया गया था। उक्त जप्त रेत की नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित थी। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार निविदा प्रक्रिया में बरबसपुर-बी और बरबसपुर-सी ब्लॉकों के लिए केवल एक-एक आवेदन प्राप्त होने पर, निविदा शर्तों के कंडिका क्रमांक 6.5 के अनुसार 2 दिवस की अतिरिक्त समयावधि प्रदान की गई है। अब इच्छुक बोलीदाता 13 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय सुबह 11ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। निविदा 14 अगस्त 2025 को शाम 5ः30 बजे, कलेक्टर (खनिज शाखा) महासमुंद में खोली जाएगी। नीलामी की विस्तृत नियम एवं शर्तें जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in एवं संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के सूचना पटल पर उपलब्ध हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसान पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश
आवारा पशुओं के रोकथाम के सतत निगरानी के निर्देश, अब तक 49 हजार की पेनाल्टी वसूली गई
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा एवं रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित सभी ब्लॉक स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने तिरंगा यात्रा की तैयारी की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों का राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गर्व और सम्मान की भावना जागृत करने समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। अभियान के अंतिम चरण में तिरंगा यात्रा मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए। इस अभियान में स्वयंसेवी संगठनों, स्वयं सहायता समूह और आम नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भी आजादी का महोत्सव मना सकते हैं। साथ ही कलेक्टर ने इस वर्ष मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए इसे रजत जयंती थीम के अनुरूप एवं गरिमापूर्ण आयोजन करने और पूर्व वर्षों की भांति अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मिनी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का 13 तारीख को अंतिम रिहर्सल किया जाएगा। जिसके लिए सुबह 8 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जिले के सभी 129 अमृत सरोवरों में पेड़ लगाने एवं झंडा फहराने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान एग्रीस्टेक एप में किसान पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कृषि विभाग को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
बैठक में श्री लंगेह ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में समय-सीमा में डेटा अपलोड करने, तथा ई-ऑफिस का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने 15 वर्ष से अधिक पुरानी शासकीय वाहनों की नीलामी हेतु संबंधित जानकारी प्रस्तुत करने को कहा। मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए गढ़फुलझर में प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
पीएम जनमन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों को 31 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बहुद्देशीय केंद्रों की प्रगति की जानकारी भी ली गई। कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 83 हजार टन खाद में से 68 हजार टन खाद का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि समिति में खाद पहुंचने पर इसे तत्काल किसानों को बांटना सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे निजी दुकानों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें जहां अवैध खाद का भंडारण किया जा रहा है।
कलेक्टर ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पशु मालिकों पर अपने पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ने पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाए। पंचायत स्तर पर पशुओं को रखने की स्थानीय व्यवस्था की जाए। पशुपालन विभाग के उप संचालक ने बताया कि अब तक पिथौरा में 15000 रुपए, बागबाहरा में 10000, महासमुंद में 9500, बसना में 7900 एवं सरायपाली में 6750 रुपए की पेनाल्टी वसूली गई है। इस तरह कुल 49 हजार 150 रुपए का पेनाल्टी वसूल किया गया है। अब तक 1923 पशुओं को विस्थापित किया गया है। कलेक्टर ने सभी आवारा पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह टेगिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। अनुविभागीय अधिकारियों को इस पर निजी रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की और सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को समय-सीमा में जानकारी भेजने के निर्देश दिए। बैठक में समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा, जनशिकायत निवारण, एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ किया देव वृक्ष रुद्राक्ष का पौधरोपण
ऑपरेशन सिंदूर को अविस्मरणीय बनाने दुर्गापाली में 251 सिंदूर पौध का रोपण
दुर्गापाली में वन महोत्सव एवं चरण पादुका वितरण कार्यक्रम
सिंदूर पार्क की होगी स्थापना
महासमुंद : बसना विकासखंड के ग्राम दुर्गापाली में आज एक पेड़ मां के नाम एवं चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने यहां देव वृक्ष रुद्राक्ष का पौधरोपण किया एवं 50 तेंदूपत्ता हितग्राहियों को चरण पादुका वितरण किया। उन्होंने अपनी माता जी श्रीमती जसमनी देवी के नाम से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव, उत्तर रायपुर विधानसभा के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल, सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद, श्री अजय जामवाल,रायपुर नगर निगम की अध्यक्ष मिनल चौबे, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया, श्री येतराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मिलो पटेल, पूर्व सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, कलेक्टर श्री विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, मंडलाधिकारी मयंक पांडेय, जिला अधिकारी व जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
दुर्गापाली स्थित सिंदूर पार्क में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शहीदों की स्मृति में सवा दो एकड़ भूमि पर 501 पौधे लगाने की अनूठी संकल्प को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को इस आशय का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण, मातृत्व सम्मान और शहीदों की स्मृति तीनों का संगम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों ने समाज में नई ऊर्जा और सुरक्षा का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल 2025 को तीर्थाटन के दौरान शहीद हुए दिनेश मिरानी के बलिदान को नमन किया और कहा कि उनकी स्मृति में किए जा रहे कार्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देंगे। इस अवसर पर उनकी शहीद पत्नी नेहा अग्रवाल का सम्मान किया गया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा द्वारा सिंदूर पार्क की स्थापना पर उन्हें विशेष बधाई दी। उन्होंने पुरंदर मिश्रा के जीवन संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि कम उम्र में पिता के निधन के बाद भी उनकी माता के आशीर्वाद और प्रेरणा से उन्होंने शिक्षा हासिल कर समाज सेवा में अपना योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने अपनी जीवन गाथा भी बताई और कहा कि पिता के निधन के बाद मा ही के आशीर्वाद से आज यह मुकाम हासिल हुआ है।उन्होंने कहा माँ में असीम शक्ति है, इसलिए हम सभी जहाँ भी हों, अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाएँ। उन्हांने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम है, बल्कि मातृत्व के सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव का भी प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 251 सिंदूर के पौधे रोपे जा रहे हैं, यह सिंदूर पार्क ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि महासमुंद जिले में वर्ष 2025-26 में अब तक 2 लाख 62 हजार पौधे लगाए गए हैं और कुल 8 लाख पौधारोपण का लक्ष्य पूरा हो चुका है। साथ ही 1 लाख 5 हजार पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया गया है। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ पहुँचाने का कार्य पुनः शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में ‘चरण पादुका’ योजना के अंतर्गत 50 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को चरण पादुका पहनाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना वनोपज संग्रहकर्ताओं के स्वास्थ्य और सुविधा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे वे सुरक्षित और सहज तरीके से अपने कार्य कर सकें।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने देवी माँ मंगला कुंद्रा दाई मंदिर परिसर में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण एवं दुर्गापाली हाई स्कूल का नाम पंडित त्रिलोचन प्रसाद मिश्रा के नाम पर रखे जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कॉलेज निर्माण की मांग को अवश्य पूरा किया जाएगा।उत्तर रायपुर विधानसभा के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा के पैतृक ग्राम दुर्गापाली जिन्होंने सिंदूर पार्क की स्थापना हेतु पहल किया। उन्होंने कहा कि ग्राम दुर्गापाली में हो रहा यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है। आज का यह अवसर मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सांसद आवासों के लोकार्पण के साथ ही यहाँ सिंदूर पार्क में वृक्षारोपण करना हम सभी के लिए प्रेरणादायक क्षण है। आज सवा दो एकड़ भूमि में शहीदों की स्मृति में 501 पौधे लगाए जाने का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में आज 251 पौधों का रोपण किया गया है, जो भविष्य में इस अंचल की हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का प्रतीक बनेंगे। मेरे लिए यह क्षण और भी भावुक है, क्योंकि आज मैंने अपनी माँ के नाम पर पौधा लगाया है। यह पौधा केवल एक पेड़ नहीं, बल्कि उनके स्नेह, संस्कार और जीवन मूल्यों का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि हमारे अंचल में शिक्षा का स्तर अभी भी अपेक्षाकृत कमजोर है। यहाँ के आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के बच्चे प्रतिभाशाली हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में उन्हें आगे बढ़ने में कठिनाई होती है। उन्होंने महाविद्यालय की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आग्रह करते हुए कहा कि हम सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करें, उनके आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में अपनी सक्रिय भागीदारी दें, और पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और विकास के पथ पर आगे बढ़ें। उन्होंने ग्रामीणों से पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें संरक्षित रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पहलगाम में शहीद हुए शहीद दिनेश मिरानी की पत्नी श्रीमती नेहा अग्रवाल एवं सुपुत्र शौर्य को मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। पौधरोपण के बाद सभी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी मिनी स्टेडियम महासमुंद में ध्वजारोहण करेंगे तथा मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इस आशय के आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) से आज सोमवार को जारी कर दिए गए है। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में प्रातः 9ः00 बजे शुरू होगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद ; महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बरबसपुर, बड़गांव, बिरकोनी एवं घोड़ारी में अवैध रूप से भंडारित जप्त रेत की नीलामी हेतु 07 से 11 अगस्त 2025 तक निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। जिसमें 29 आवेदन प्राप्त हुए। जिला खनिज अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह ने बताया कि नीलामी के लिए कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें जप्त रेत ब्लॉकों में बरबसपुर-ए से 3, बरबसपुर-बी से 1, बरबसपुर-सी से 1, घोड़ारी-डी से 3, बड़गांव-ई से 2, बड़गांव-एफ से 3, बड़गांव-जी से 3, बिरकोनी-एच से 4, बिरकोनी-आई से 5 एवं बिरकोनी-जे से 4 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिन ब्लॉकों में 2 या उससे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनकी निविदाएं 13 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में खोली जाएंगी। वहीं, जिन ब्लॉकों में केवल 1 आवेदन प्राप्त हुआ है, वहां निविदा शर्त की कंडिका 6.5 के तहत नियत तिथि में 2 दिन की अतिरिक्त वृद्धि की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विभिन्न समाचार माध्यम में प्रकाशित ‘‘चार योजनाओं से करोडों खर्च कर एक ही जमीन पर लगे भ्रष्टाचार के पौधे अब उसी जमीन पर उद्यान विभाग डीएमएफ में घोटाले के स्क्रिप्ट तैयार कर पौधा लगाने के तैयारी में जुटा’’ समाचार में प्रकाशित इस खबर को संज्ञान में लेते हुए उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा पौधारोपण हेतु प्रस्तावित भूमि, शासकीय भूमि है। जिसमें उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधरोपण की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में निरीक्षण में पाया गया उक्त भूमि पूर्णत खाली है। उन्होंने बताया कि इस भूमि में सन् 2005 में रतनजोत एवं सन् 2010-11 में एनजीईओ के द्वारा कहुआ के पौधे का रोपण कराया गया था। वर्तमान में स्थल में कुछ रतनजोत के पौधे है तथा शेष परत भूमि है इस भूमि में पौधारोपण कराया जाना है।
उद्यान विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पंजीकृत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा अंतर्गत विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत धंधापुर में तीन वर्ष में 1125 फलदार पौधों का रोपण उद्यानिकी विभाग द्वारा क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए डीएमएफ से फेंसिंग एवं सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : रोजगार एवं प्रशिक्षण संस्था 2025-26 के लिए पांचवा एवं छठवां चरण की काउंसलिंग होना है। इस संबंध में सहायक संचालक संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण ने बताया है कि प्रदेश में संचालित समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में पंचम चरण में पंजीयन 12 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक किया जाना है। एनआईसी द्वारा मेरिट सूची का प्रकाशन 17 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। 18 अगस्त से 20 अगस्त तक एनआईसी द्वारा चयन सूची जारी करना व 21 अगस्त से 23 अगस्त तक संस्थाओं द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार छठवां चरण में पंजीयन 12 से 16 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। 24 से 27 अगस्त 2025 तक एनआईसी द्वारा चयन सूची जारी करना व 28 से 29 अगस्त 2025 तक संस्थाओं द्वारा प्रवेश लिया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 13 अगस्त 2025 को जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में प्रातः 11 से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। 10वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक-आवेदिका निर्धारित स्थल पर अपनी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति एक सेट छाया प्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो) सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है।
आयोजित प्लेसमेंट कैंप में महामाया ट्रेक्टर शो रूम बलरामपुर, आकाश एग्रो इण्डस्ट्रीज बलरामपुर, श्रीराम ऑटोमोबाइल (होंडा शो रूम) बलरामपुर, जे.आर. ग्रुप(मैन पावर एवं सिक्योरिटी सर्विस) रामानुजगंज उपस्थित होंगे। प्लेसमेंट कैंप में सेल्समैन के 30, वेल्डर के 02, मैकेनिक के 01, सुरक्षाकर्मी के 50, सुरक्षा सुपरवाईजर के 15, फील्ड ऑफिसर के 10, टेलीकॉलर के 07, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 05 एवं सिक्योरिटी मैनेजर के 03 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में सम्पर्क नंबर 78312-99158, 75877-20774 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री चिंतामणि महराज मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे तथा देश के लिए शहीद हुए परिवारों को सम्मानित करेंगें। इसके साथ ही मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति होगी तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 12 अगस्त 2025 को बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित भव्य स्वच्छता संगम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री क्षेत्रवासियों को 260 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देेंगे, जिसमें 197 करोड़ से अधिक के लागत वाले 25 कार्यों का शिलान्यास एवं 63 करोड़ 57 लाख की लागत से हुए 24 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक का वितरण कर लाभान्वित भी करेंगे।
स्वच्छता संगम कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव करेंगे। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री श्री तोखन साहू कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव एवं महापौर श्रीमती पूजा विधानी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय नूतन चौक में 3 करोड़ 85 लाख की लागत से निर्मित व्यवसायिक काम्पलेक्स, कोनी क्षेत्र में 9 करोड़ की लागत से निर्मित एसटीपी कार्य, 2 करोड़ 92 की लागत से गुनसरी एनीकट का निर्माण कार्य, कोनी में ही 4 करोड़ 82 लाख की लागत से शासकीय इंजीनियरिग कालेज में नवीन कन्या छात्रावास का निमार्ण कार्य, 6 करोड़ 29 लाख की लागत़ से नगोई बस्ती से मोढे़ नाका निर्माण, 2 करोड़ 48 लाख की लागत से जूनापारा से कठमुड़ा मार्ग निर्माण कार्य, 12 करोड़ 52 लाख की लागत से उसलापुर दैजा मार्ग का चौड़ीकरण मजबूतीकरण कार्य, 2 करोड़ की लागत से बीजा देवतरा मार्ग का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य, 5 करोड़ 44 लाख की लागत से मंगला भैसाझार से दीनदयाल कालोनी लोखंडी रेलवे फाटक तक 2 लेन सड़क निर्माण, 75 लाख की लागत से सिलतरा में हाईस्कूल भवन का निर्माण, पीएचई के तहत 23 लाख की लागत से छिरहाकापा में एकल ग्राम योजना, 80 लाख की लागत से बेलमुंडी एकल ग्राम योजना, 86 लाख की लागत से दर्रीघाट एकल ग्राम योजना, 1 करोड़ 49 लाख की लागत से हरदीकला टोना रैट्रोफीटिंग योजना का लोकार्पण करेंगे। करनकापा में 89 लाख 38 हजार की लागत से रेट्रो फिटिंग योजना, छतौना में 81 लाख 21 हजार की लागत से रेट्रो फिटिंग योजना का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार भुंडा में 83 लाख की लागत से, राम्हेपुर में 34 लाख 88 हजार की लागत से, बरेली में 1 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत से, गुड़ी में 1 करोड़ 60 लाख की लागत से एवं धवैया में 27 लाख रूपए की लागत से एकल ग्राम योजना के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। 1 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से पीएम जनमन योजना के तहत खैरझिटी रोड़ से बैगा मोहल्ला तक सड़क, 1 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत से धनरास से बैगापारा तक 3.50 किमी सड़क एवं 87 लाख 68 हजार की लागत से आरएनकेके रोड़ से पेण्ड्रीपारा तक 1.30 किमी लम्बाई की सड़क का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय दयालबंद में 26 करोड़ 42 लाख की लागत से एजुकेशन हब नालंदा परिसर एवं एकेडमिक ब्लाक निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। नगरोत्थान योजना के तहत 16 करोड़ 99 लाख के लागत से अशोक नगर चौक से बिरकोरा मोड़ तक गौरव पथ निर्माण कार्य, 9 करोड़ 73 लाख की लागत से अरपा इन्द्रासेतु से रामसेतु तक अटल पथ निर्माण कार्य, 5 करोड़ 8 लाख रूपए की लागत से मंगला चौक से आजाद चौक सड़क निर्माण कार्य, 15 वें वित्त के तहत 9 करोड़ 90 लाख की लागत से बहतराई राजकिशोर नगर में जल आपूर्ति प्रणाली का उन्नयन कार्य, 4 करोड़ 90 लाख की लागत से व्यापार विहार में कमर्शियल कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य, 4 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बाजार चौक तिफरा में कमर्शियल कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य, 1 करोड़ 89 लाख की लागत से अशोक नगर चौक से मोपका तक विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य, 2 करोड़ 21 लाख की लागत से बसंत विहार से अपोलो हॉस्पिटल तक शेष डामरीकरण कार्य, 2 करोड़ 63 लाख की लागत से मानसी होटल से अमरैया चौक तक शेष डामरीकरण कार्य, 2 करोड़ 94 लाख की लागत से अमरैया चौक से रपटा चौक तक डामरीकरण चौड़ीकरण कार्य, विजयपुर में 6 करोड़ 81 लाख की लागत से विजयपुर एनीकट का निर्माण, 7 करोड़ 96 लाख की लागत से सोन से सोनसरी सबरी डेरा के बीच सरार नाला में पुलिया में सड़क निर्माण कार्य, 1 करोड़ 44 लाख की लागत से बिलासपुर के मेन रोड बहतरा से आमाकोनी पहंुच मार्ग, 4 करोड़ 77 लाख की लागत से बिलासपुर के बिनौरी से हरदी भगवान पाली नहर सड़क निर्माण कार्य, 2 करोड़ 78 लाख की लागत से गोदईया कलमीटार सड़क निर्माण कार्य, 34 करोड़ 15 लाख की लागत से बुटेना धौराभाटा सड़क निर्माण कार्य, 10 करोड़ की लागत से अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य, 22 करोड़ 22 लाख से बिलासपुर में ऑडिटोरियम भवन निर्माण, 1 करोड़ 21 लाख की लागत से मोछ में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण कार्य, 2 करोड़ 33 लाख की लागत से बहतराई से सम्बलपुरी मिनी स्टेडियम तक सड़क निर्माण कार्य, 50 लाख की लागत से ग्राम पंचायत बोड़सरा में मंगल भवन निर्माण कार्य, 46 लाख की लागत से आमागोहन में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, राज्य योजना मद से 11 करोड़ 56 लाख की लागत से शनिचरी चांटीडीह मार्ग में अरपा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण एवं 3 करोड़ 76 लाख रूपए की लागत से तखतपुर बरेला के मध्य मनियारी नदी में पुल निर्माण कार्यों का
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में जनजागरूकता के लिए कला दलों के माध्यम से प्रचार-प्रसार अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी, बचाव के उपाय और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना है। जिसके लिए कला दलों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर शुभा गढ़ेवाल ने बताया कि ऐसे कला दल जो भारत सरकार या राज्य शासन के संवाद/पर्यटन विभाग में पंजीकृत हों और जिन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो, वे इस अभियान में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। संबंधित संस्थाएं निर्धारित दर सूची (प्रति कार्यक्रम) के साथ अपने आवेदन 14 अगस्त 2025 तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कला दलों के माध्यम से जन-जागरूकता का यह प्रयास ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों तक सीधी पहुँच बनाने में सहायक होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, गीत-संगीत और लोक कला के जरिए संदेश अधिक प्रभावी रूप से आमजन तक पहुँचाया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक, कलेक्टर, एसपी ने की अगुआई
स्कूली बच्चों ने दिया हर घर तिरंगा का संदेश
बिलासपुर : आजादी के 79 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भव्य तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रिवर व्यू से शुरू हुई रैली का शुभारंभ बिल्हा विधायक श्री धर्मलाल कौशिक ने हरी झंडी दिखा कर किया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रैली की अगुआई की। रैली में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी करते हुए हर घर तिरंगा का संदेश दिया।
तिरंगा सायकिल रैली लाला बहादुर शास्त्री स्कूल मार्ग, सिटी कोतवाली चौक, गोल बाजार मार्ग, देवकीनंदन चौक और नेहरू चौक से होते हुए न्यू सर्किट हाउस तक पहुंची, स्कूली छात्रों ने तिरंगा लहराकर जोश और उत्साह से देशभक्ति के गीत गाए और वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए। छात्रों ने सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी की अपील की। बिल्हा विधायक श्री धर्मलाल कौशिक, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह,जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने रैली की अगुआई की।
बिल्हा विधायक श्री धर्मलाल कौशिक ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है और ऐसी रैलियां राष्ट्रीय भावना को सशक्त करती हैं और लोगों को जागरूक करती है। उन्होंने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को देशभक्ति और संविधान के प्रति सम्मान की भावना जगाना हम सब का दायित्व है। रैली में शामिल स्कूली छात्रों ने हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी करने पर खुशीजताई। सायकल रैली का समापन न्यू सर्किट हाउस में हुआ। इस अवसर पर स्कूली बच्चों, युवा, स्वयंसेवकों, सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी, कर्मचारियों व आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 22 के तहत नगर पंचायत शिवनंदनपुर, जिला सूरजपुर के पार्षद पदों हेतु वार्डों का आरक्षण आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह आरक्षण प्रक्रिया विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, अपर कलेक्टर सूरजपुर, एसडीएम सूरजपुर सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस आरक्षण की प्रक्रिया लाटरी पद्धति से निर्धारित की गई। इस आरक्षण के अनुसार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 06 (शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड), अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए वार्ड क्रमांक 05 (महाराणा प्रताप वार्ड) आरक्षित किया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु वार्ड क्रमांक 01 (महावीर वार्ड), वार्ड क्रमांक 09 (स्वामी विवेकानंद वार्ड), वार्ड क्रमांक 10 (शहीद भगत सिंह वार्ड) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए वार्ड क्रमांक 02 (श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड) और वार्ड क्रमांक 14 (पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड) आरक्षित किया गया। इसके अलावा अनारक्षित (महिला) सीट के रूप में वार्ड क्रमांक 04 (बिरसा मुंडा वार्ड) और वार्ड क्रमांक 07 (डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड) घोषित किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज जिले भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन उत्साह और सौहार्द के साथ किया गया। देवनगर में तिरंगा यात्रा विधायक श्री भूलन सिंह मरावी के नेतृत्व में सौहार्द्रपूर्ण संपन्न हुई। नगर पंचायत जरही में आयोजित तिरंगा यात्रा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा के मुख्य आतिथ्य में शांति पूर्वक समाप्त हुई।
इसके अलावा रामानुजनगर में ब्लॉक स्तरीय तिरंगा यात्रा में विधायक की उपस्थिति रही। प्रतापपुर विकासखंड में विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत पकनी (परियोजना ओड़गी) सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भी तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि इस वर्ष “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम पर 2 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम निरंतर आयोजित हो रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : समस्त आमजन, सहकारी समितियों, वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय नगरीय निकाय को सूचित किया जाता है कि, शा.उ.मूल्य दुकान ग्राम पंचायत तेजपुर एवं चंदरपुर विकासखंड रामानुजनगर का नवीन आबंटन किया जाना है। अतः शा.उ. मूल्य दुकान संचालन करने के इच्छुक संस्था अपना आवेदन 22 अगस्त तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक खाद्य विभाग कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में संस्था के प्रस्ताव सहित अन्य दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 7544.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 11 अगस्त तक की स्थिति में 5903.8 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 26.2 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 837.9 मिमी, मनोरा में 957.0 मिमी, कुनकुरी में 1118.7 मिमी, दुलदुला में 455.3 मिमी, फरसाबहार में 602.6 मिमी, बगीचा में 785.9 मिमी, कांसाबेल में 708.2 मिमी, पत्थलगांव में 657.7 मिमी, सन्ना में 888.5 मिमी एवं बागबहार में 532.8 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।