- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय, जशपुर के विद्यार्थियों को जिला संग्रहालय एवं स्नेह भवन का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा जिला पंचायत सभागार में रजत जयंती संबंधी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को जशपुर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, परंपरागत परिधान तथा कर्मा एवं सरहुल जैसे लोकनृत्यों की विशेषताओं से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा संचालित विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।
एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रजत जयंती महोत्सव जनवरी माह तक निरंतर आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ की गाथा, आदिवासी जीवन की झलक एवं प्राचीन परंपराओं को समझने और जानने का अवसर प्राप्त होगा।
भ्रमण उपरांत जिला पंचायत संवाद सभागार में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई। इस फिल्म में प्रदेश की गाथा, पारंपरिक लोकनृत्य, संस्कृति, विकास और सुशासन के साथ छत्तीसगढ़ की निर्माण यात्रा को दर्शाया गया, जिसका विद्यार्थियों ने गहन रुचि के साथ अवलोकन किया।
कार्यक्रम के अंत में एडीपीओ श्री विनय सिन्हा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति समन्वयक श्री रूपेश पाणिग्राही श्री रोपण राम, श्री विध्यांचल शर्मा एवं आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय के शिक्षकगण की सक्रिय सहभागिता रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने टीम को गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर जशपुर जिले में सभी तहसीलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जा रहा है। 15 अगस्त से शुरू हुआ यह सर्वे 30 सितम्बर तक चलेगा। डिजिटल का सर्वे का मुख्य उद्देश्य किसानों की वास्तविक फसल स्थिति का आकलन कर उन्हें राज्य एवं केंद्र शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाना है। इसके अलावा डिजिटल क्रॉप सर्वे किसानों की समृद्धि और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे खेती को नई तकनीक से जोड़कर किसानों की आय बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में जिले के सभी तहसीलदारों और पटवारी की टीम अपने प्रभार क्षेत्र के ग्रामों में डिजिटल फसल सर्वे का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे फिल्ड स्तर पर सर्वेयर के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें सर्वेयर को स्वयं खेत में जाकर वहां की स्थिति और फसल का विवरण एप्प में दर्ज करना होता है। साथ में फ़ोटो अपलोड करना होता है जिसके सत्यापन बाद में पटवारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। इससे फसल का वास्तविक मूल्यांकन किया जा सकेगा और जमीन की जो परिसम्मति है उनके संबंध में सही जानकारी प्राप्त होगी।
खरीफ वर्ष 2025-26 हेतु जशपुर जिले के कुल 769 राजस्व ग्रामों में से 655 ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य किया जाना है। डीएससी का कार्य 15 अगस्त से प्रारम्भ कर 30 सितंबर तक पूर्ण किया जाएगा। इसी क्रम में जशपुर जिले में भी डीएससी का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। डीएससी के द्वारा फसलों की प्रविष्टि ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। जिससे गिरदावरी कार्य त्रुटि रहित पूर्ण हो सके। डीएससी कार्य हेतु सर्वेयर के रूप स्थानीय युवाओं का चिन्हांकन किया गया है। सर्वेयर मोबाइल के माध्यम से डीएससी का कार्य करेंगे। इस हेतु सर्वेयरों को डीएससी प्रदान की गई है। सर्वेयर्स को सर्वेक्षण करने हेतु प्रति खसरा 10 रुपये के मानदेय का प्रावधान है। जशपुर जिले के सभी तहसीलों से बड़ी संख्या में सर्वेयर्स का चिन्हांकन किया गया है जो डीएससी का कार्य पूर्ण करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग अटल नगर रायपुर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के विभिन्न पदों पर जारी विज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर अन्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई में विभिन्न पदों पर एकमुश्त संविदा वेतन पर भर्ती के विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त पदों में संविदा वेतन पर भर्ती के संबंध में प्रारंभिक पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन जिला जशपुर के वेबसाईट www.jashpur.nic.in तथा कार्यालय के सूचना पटल में जारी किया जा रहा है। समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुरूप किसी भी अभ्यर्थी को उपरोक्त प्रकाशित सूची में यदि कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 18 से 27 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय शाम 05.30 बजे तक रजिस्टर्ड डाक अथवा कार्यालय में सीधे बंद लिफाफे के माध्यम सें दावा आपत्ति का अभ्यावेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, संगम चौक, दरबारी टोली जशपुर के नाम से पत्र के साथ प्रेषित व जमा कर सकते है। निर्धारित समय के उपरान्त व अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मंगल भवन के जीर्णाेद्धार हेतु 20 लाख और कल्याण आश्रम भवन निर्माण के लिए 95 लाख रुपए स्वीकृत
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में सुशासन तिहार का तीसरा चरण सकारात्मक बदलावों का प्रतीक बनता जा रहा है। सुशासन तिहार के अवसर पर ग्राम दोकड़ा में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आगमन पर उनके द्वारा घोषित दो विकास कार्यों के लिए 01 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि की स्वीकृत प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री साय के घोषणा के अनुरूप ग्राम दोकड़ा में जिन विकासकार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है, उनमें ग्राम दोकड़ा में मंगल भवन के जीर्णाेद्धार हेतु 20.00 लाख रुपए और कल्याण आश्रम भवन निर्माण के लिए 95.00 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। बगीचा तहसील अंतर्गत ग्राम लोढ़ेन, निवासी साक्षी बाई का टॉयलेट के शोकता गड्ढा के पानी में डूबने से 16 अप्रैल 2024 को मृत्यु हो गई। मृतिका के निकटतम वारिस उनके पिता राजकुमार राम एवं माता रजनी बाई हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में 1715 महिला नगर सैनिकों की छात्रावास ड्यूटी हेतु तथा 500 महिला एवं पुरुष नगर सैनिक जनरल ड्यूटी हेतु भर्ती कार्यवाही की गई थी। जिसका परिणाम 08 अगस्त 2025 को जारी किया गया है। उक्त भर्ती परिणाम विभागीय वेबसाईटhttps://www.cghgcd.gov.in एवं https://firenoc.cg.gov.in में अपलोड किया गया है। नगर सैनिक भर्ती परीक्षा परिणाम हेतु अभ्यर्थी वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय कार्य हेतु मोबाईल, इंटरनेट और लैपटॉप उपयोग के एवज में देय होगा प्रतिमाह 1100 रूपए
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पटवारियों को संसाधन भत्ता दिये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में 7 करोड़ रूपए अन्य भत्ते मद में प्रावधानित बजट के व्यय की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही पटवारियों को वर्तमान में दी जा रही स्टेशनरी भत्ते को समाहित करते हुए एकमुश्त रूपए 1100 प्रतिमाह संसाधन भत्ते के रूप में दिए जाने पर सहमति की गई है। इसके बाद स्टेशनरी भत्ते के रूप में दिए जा रहे 250 रूपए के स्थान पर सिर्फ संसाधन भत्ता रूपए 1100 ही केवल देय होगा। यह भत्ता शासकीय कार्य के लिए मोबाइल, इंटरनेट और लैपटॉप के उपयोग के एवज में देय होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्यों का कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज औचक निरीक्षण किया। जिले के कुल 161 गाँवों में सर्वे होना है, जिसमें बैकुंठपुर के 73, पटना के 48, सोनहत के 9 तथा बचरा पोंडी के 31 ग्राम शामिल हैं। सर्वे कार्य गाँव के युवाओं द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से किया जा रहा है। इसके तहत खेतों में जाकर फसल एवं भूमि का निरीक्षण कर ऑनलाइन डाटा अपलोड किया जा रहा है। सभी गाँवों में सर्वेयर की नियुक्ति हो चुकी है और प्रारंभिक स्तर पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने आज तहसील पटना के ग्राम करजी में पहुँचकर सर्वे की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम दीपिका नेताम तथा तहसीलदार प्रतीक जायसवाल को सर्वे की गति तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही जहाँ आवश्यकता हो वहाँ अतिरिक्त सर्वेयर नियुक्त करने को भी कहा।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सर्वे कार्य की सतत निगरानी हो तथा आंकलन पूरी तरह गुणवत्ता पूर्ण और वास्तविक तथ्यों पर आधारित हो। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल सर्वे से किसानों को बेहतर सुविधा और योजनाओं का लाभ मिलेगा, इसलिए कार्य को गंभीरता से संपादित किया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार 13 सिंतबर 2025 शनिवार को जिला न्यायालय तथा सभी तालुका स्थित न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद की सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा जानकारी दी गयी कि न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित तथा सस्ता एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशाली कदम है। जिस हेतु जिला न्यायालय महासमुंद तथा बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली तालुका स्थित सभी न्यायालयों में खण्डपीठों का गठन कर विभिन्न प्रकरणों तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन तथा अधिक से अधिक के प्रकरण रखे जाने के संबंध में आज प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली गई है साथ ही तालुका स्थित न्यायालयों के न्यायिक अधिकारी वीडियों कान्फ्रेसिंग से जुड़कर बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
न्यायिक अधिकारियों के बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा न्यायालयों में जो प्रकरण चिन्हाकिंत किए गए है जैसे एमएसीटी, सिविल प्रकरण, एनआई एक्ट, समरी प्रकरणों के आकड़ों का अवलोकन भी किया गया। साथ ही पूर्व में आयोजित लंबित अथवा निराकृत प्रकरणों के बारे में समीक्षा की गई। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण पर चर्चा करते हुए न्यायालयों में 5 से 10 वर्षो से लंबित प्रकरणों तथा वरिष्टजनों से संबंधित प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य (टी-संवर्ग) के पदोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन पदोन्नत प्राचार्यों के पदांकन हेतु ओपन काउंसिलिंग का आयोजन 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर रायपुर में किया जाएगा। इस काउंसिलिंग में कुल 845 नव पदोन्नत प्राचार्य शामिल होंगे।
काउंसिलिंग का समय प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से निर्धारित है। प्रत्येक दिन प्रथम पाली में 150 और द्वितीय पाली में 150 इस प्रकार प्रत्येक दिन कुल 300 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा। काउंसिलिंग की तिथि एवं समय की जानकारी पदोन्नत प्राचार्यों की सूची तथा रिक्त पदों की सूची स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal-cg-nic-in/ पर उपलब्ध कराई गई है।
काउंसिलिंग प्रक्रिया में प्राथमिकता का निर्धारण वरिष्ठता और नियमावली के अनुसार किया जाएगा। व्याख्याता, व्याख्याता एल.बी., प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पदोन्नति आदेश के लिए काउंसिलिंग हेतु प्राथमिकता निर्धारण (प्रथम चार का क्रम निर्धारण) व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.), प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला की वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति आदेश के सरल क्रमांक के अनुसार एक अनुपातिक सूची (व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) प्रधान पाठक (माध्यमिक शाला) 2ः1ः1 में तैयार की गई है। उपरोक्त अनुपात भर्ती तथा पदोन्नति नियम के अनुसार व्याख्याता 65 प्रतिशत (व्याख्याता 70 प्रतिशत तथा व्याख्याता एल.बी. का कोटा 30 प्रतिशत है) जबकि प्रधान पाठक (मा.शाला) 25 प्रतिशत के आधार पर निर्धारित है। सर्वप्रथम एक वर्ष से कम अवधि के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले व्याख्याता, व्याख्याता एल.बी., प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला को वरिष्ठता के आधार पर संस्था चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया में दिव्यांग (महिला एवं पुरुष) को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। तत्पश्चात् महिला तथा इसके बाद पुरूष वर्ग को वरिष्ठता के क्रम में संस्था चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। सभी पदोन्नत प्राचार्यों को अपने वर्तमान संस्था प्रमुख से प्रमाणित सेवा प्रमाण पत्र, मूल पदस्थापना संबंधी जानकारी तथा शासन द्वारा मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
काउंसिलिंग हेतु वेटिंग हॉल सेमिनार कक्ष क्रमांक 01 एवं काउंसिलिंग कक्ष क्रमांक 02 निर्धारित किए गए हैं। दोनों कक्षों में केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले प्राचार्यों को अंतिम दिन 23 अगस्त को अवसर दिया जाएगा। काउंसिलिंग पूर्ण होने के बाद पदस्थापना आदेश शासन द्वारा जारी किए जाएंगे तथा आदेश जारी होने के 7 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर पदग्रहण करना अनिवार्य होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिसान के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बरबसपुर की मृतिका रामबाई निर्मलकर के पति श्री बलराम निर्मलकर के लिए चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : दावा निपटान आयुक्त एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा दुर्घटना में मृतक के परिजन को हुए अपहानि को दृष्टिगत रखते हुए दो लाख रूपए प्रतिकर सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इनमें बालसी केन्द्रीय विद्यालय के पास सरायपाली में टक्कर मारकर भागने मोटरयान सड़क दुर्घटना में विरेन्द्र नगर सरायपाली निवासी श्री गुरूमुख सिंह सलूजा की मृत्यु हो गई थी। अपहानि के कारण मृतक के विधिक प्रतिनिधि एवं पत्नी रजिन्दर कौर सलूजा को दो लाख रुपये की प्रतिकर सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ग्राम कौवाझर में महिला सशक्तिकरण पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं की भूमिका, उनके अधिकारों एवं समाज में उनकी स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका डॉ. एकता लगेह थीं। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आधुनिक युग में महिला सशक्तिकरण एक अहम मुद्दा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि शक्ति का स्वरूप होने के बावजूद महिलाएं आज भी अपेक्षित सम्मान और अवसरों से वंचित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र की प्रगति तभी संभव है जब महिलाएं स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक रूप से सशक्त हों तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कौवाझार के सरपंच श्री गेंदराम जांगड़े ने की। वहीं, विशेष अतिथि के रूप में जिला सदस्य प्रतिनिधि श्री अमर चंद्राकर और जनपद सदस्य सुश्री अंजलि जगन्नाथ खैरवार उपस्थित रहे।
डॉ. एकता लगेह ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया और किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और संसाधनों की उपलब्धता जरूरी है।अतिथि श्री अमर चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं समाज की धुरी हैं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं से प्रेरणा लें और जीवन में आत्मनिर्भरता तथा साहस का परिचय दें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंच, ग्रामीणजन, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य, हेमवती यादव और ममता यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन डाइजेश्वरी चंद्राकर ने कुशलतापूर्वक किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : जंगलों के बीच कच्चे मकान में बसर कर रही छेरकीन बाई को लगता था कि एक दिन वे लोग भी पक्के मकान में निवास करेंगे। घर की गरीबी और परिस्थितियों ने ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया कि पक्का आवास का सपना महज सपना ही रह गया। वक्त के साथ छेरकीन बाई अकेली ही अपनी झोपड़ी में रह गई। बच्चे भी नहीं थे। बुढ़ापे में बाल पक गए, उम्मीदें टूट गई और इन टूटे हुए उम्मीदों के बीच उन्हें बारिश के दिनों समस्याओं से जूझना पड़ता था। इस बीच प्रधनमंत्री आवास योजना में उनका नाम चयन होने के बाद जब पक्के मकान के लिए पहली किस्त मिली तो वृद्धा छेरकीन बाई ने अपने सगे संबंधियों की मदद से मकान तैयार करा लिया। अब जबकि बारिश का माहौल है, तब भी छेरकीन बाई को छत से पानी टपकने और खपरैल ठीक कराने की समस्याओं से दो चार होना नहीं पड़ता।
कोरबा विकासखण्ड अंतर्गत वनांचल ग्राम केराकछार की रहने वाली छेरकीन बाई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में नाम आने के बाद उन्होंने अपने घर के पास रहने वाले अन्य रिश्तेदारों के साथ ही अपना भी मकान बनवा लिया है। बारिश की वजह से अभी प्लास्टर का काम शेष है। आने वाले दिनों में प्लास्टर का काम भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मकान बनकर तैयार है, और बारिश में वह इसी पक्के मकान में ही रह रही है। वृद्धा छेरकीन बाई ने बताया कि गरीबी की वजह से पक्का मकान बना पाना हमारे वश में नहीं था। घर में अकेली होने की वजह से कच्चे मकान में बारिश के दिनों में होने वाली परेशानियों से जूझना पड़ता था। वह तो पक्के मकान का उम्मीद छोड़ भी चुकी थी, लेकिन पीएम आवास में नाम आने के बाद उनकी टूटी हुई उम्मीद पूरी हो गई। उन्होंने बताया कि अपने नाती को गोद ली है और अब वे ही उनका देख-रेख करते हैं। छेरकीन बाई ने पीएम आवास के रूप में पक्का मकान मिलने पर कहा कि यह योजना हम जैसी गरीब और बेसहाराओं के लिए वरदान से कम नहीं। यह पक्का मकान ही नहीं है, हमारा सहारा होने के साथ हमें अनेक मुसीबतों से बचाने और आने वाले दिनों में खुशियों का पल भी है, इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद भी करना चाहती हूं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छायाचित्र प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता में युवा लें रहे उत्साह से हिस्सा
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्ष पर राजधानी के टाउन हॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गई छायाचित्र प्रदर्शनी राजधानीवासियों को लुभा रही है। इस प्रदर्शनी में केबीसी के तर्ज पर यहां क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। युवा इसमें उत्साह के साथ हिस्सा लें रहे हैं। छायाचित्र प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की परंपराओं, स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, छत्तीसगढ़ के पुरोधाओं का जीवन परिचय और उनका स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान तथा राज्य निर्माण की यात्रा से जुड़ी कई दुर्लभ तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। साथ ही डिजिटल स्क्रीन पर स्लाइड शो भी के माध्यम से भी छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों प्रदर्शित की जा रही है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रगति पथ पर छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना, विष्णु का सुशासन-संवाद से समाधान तक, सुशासन तिहार छत्तीसगढ़ अंजोर, राज्य का प्रथम आदिवासी संग्रहालय, स्वर्णिम भविष्य की राह, औद्योगिक नीति, नई शिक्षा नीति से भविष्य उज्ज्वल, वनांचल मा समृद्धि के आधार हमर हरा सोना जैसी लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और छत्तीसगढ़ राज्य की उपलब्धियां को भी प्रदर्शित किया गया है। 21 अगस्त तक चलने वाली यह सात दिवसीय प्रदर्शनी प्रातः 10.30 से रात्रि 8 बजे तक आम लोगों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।
जे.आर. दानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं के दल ने आज प्रदर्शनी का अवलोकन किया और क्विज में हिस्सा भी लिया। इस दौरान कु. सरिता यादव, कु. कशिश श्रीवास, कु. हेमा पटेल और कु. छाया लालवानी ने कहा कि प्रदर्शनी रोचक और ज्ञानवर्धक है। प्रदर्शनी में आगंतुकों के लिए छत्तीसगढ़ के इतिहास और सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें रायपुर के विभिन्न स्कूलों और छात्रावासों के बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं और क्विज के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी देखने आए प्राचार्य डॉ. हितेश कुमार देवांगन, व्याख्याता श्रीमती योगिता चंद्रवंशी, संकुल समन्वयक श्री खोमेश्वर राम देवांगन, व्याख्याता श्रीमती मीना भारद्वाज, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के डॉ. भीष्म सोनकर सहित अनेक लोगों ने भी इस आयोजन की सराहना की और विजिटर्स बुक में अपने अनुभव और सुझावों को साझा किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पटवारियों कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए 7.70 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत
आम जनता को राजस्व संबंधी सुविधाएं अब आसानी से मिलेगी: राजस्व मंत्री श्री वर्मा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर पटवारी कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए 7.70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इससे कार्य में सहूलियत मिलेगी बल्कि आम जनता को राजस्व सेवाएं अब और तेजी व पारदर्शिता से उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि पटवारी हमारी ग्रामीण राजस्व व्यवस्था की रीढ़ हैं। उनकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। इससे उनके कार्य करने की परिस्थितियाँ बेहतर होंगी और जनता को त्वरित सेवा मिलेगी।
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा सरकार ने पटवारियों की जायज़ मांगों को स्वीकार करते हुए वित्तीय स्वीकृति दी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की मांग पत्रक में सम्मिलित बिंदुओं पर विचार करते हुए पटवारियों के लिए विभिन्न मदों में राशि आबंटित की गई है। इसमें कार्यालय संचालन, आवश्यक संसाधन एवं सुविधा विस्तार के लिए यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस निर्णय से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी और आम जनता को और अधिक सुगम सेवाएँ मिलेंगी। इस संबंध में राजस्व विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
प्रदेशभर के पटवारी संगठनों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय छत्तीसगढ़ की राजस्व व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाला ऐतिहासिक कदम है। गौरतलब है कि पटवारियों द्वारा लंबे समय से पटवारी कार्यालयों के सुचारू संचालन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए लगातार मांग की जा रही थी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यशाला में तरल यूरिया एवं तरल डीएपी के प्रयोग हेतु किसानों को किया गया प्रोत्साहित
जशपुरनगर : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत डीसीडीसी द्वारा अनुमोदित वार्षिक कैलेंडर अनुसार विकासखंड कुनकुरी के अंतर्गत ग्राम गिनाबहार तथा विकासखंड दुलदुला में फसल चक्र परिवर्तन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषकों को फसल चक्रण के लाभ एवं तरीकों से अवगत कराते हुए इसके संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गयी। कृषकों की इस संबंध में जिज्ञासाओं का भी विशेषज्ञों द्वारा निराकरण किया गया। विशेषज्ञों द्वारा कृषकों को तरल यूरिया (नैनो यूरिया), तरल डीएपी (नैनो डीएपी) के प्रयोग के तरीकों एवं लाभों से अवगत कराते हुए इनके अधिक से अधिक प्रयोग हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग से कम खर्च में ही फसल को पूरे उर्वरकों के लाभ प्राप्ति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस दौरान सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी तथा समिति प्रबंधक तथा क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में जनसुविधा आधारित अधोसंरचना विकास को नई गति मिल रही है। उनके कार्यभार संभालते ही किसानों, विद्यार्थियों, व्यापारियों और आम नागरिकों की आवश्यकताओं को केंद्र में रखते हुए विभिन्न विकास कार्यों को निरंतर स्वीकृति मिल रही है और योजनाएं तेज़ी से ज़मीन पर उतर रही हैं।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री घोषणा मद से जशपुर जिले के बंदरचुवा में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड तथा दुलदुला में बस स्टैंड निर्माण हेतु कुल 1 करोड़ 99 लाख 98 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन निर्माण कार्यों से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, यात्रा सुगम होगी और क्षेत्रीय परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री की पहल पर बन्दरचुवा में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड के निर्माण के लिए 99.99 लाख रुपए और दुलदुला में बस स्टैंड निर्माण के लिए 99.99 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एट होम रिसेप्शन में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रीगण, विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात व्यक्तित्व, कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी थे शामिल
छत्तीसगढ़ से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की लाभार्थी सुमन तिर्की को ही मिला यह अवसर
जशपुरनगर : यह मेरे लिए अविस्मृत करने वाला पल था जब मुझे महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। मुझे यह पल जीवन भर याद रहेगा कि मुझे माननीय राष्ट्रपति महोदया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से बात करने का अवसर भी मिला। वार्तालाप के दौरान मैने शासकीय योजनाओं के माध्यम से गांव के विकास और लोगों के जीवन में हो रहे सकारात्मक बदलाव के बारे में बताया। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने वहां मौजूद सभी का उत्साहवर्धन किया। यह कहना है प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा की हितग्राही श्रीमती सुमन तिर्की का, जिन्हें 15 अगस्त 2025 स्वंतत्रता दिवस के पावन संध्या पर राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित एट होम रिसेप्शन में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ था।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित ष्एट-होमष् स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद, भारत के प्रधान न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्रीगण, राजनयिक, विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात व्यक्तित्व, केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी, दिव्यांगजन तथा विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा देश के समस्त राज्यों से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत उपरोक्त कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियो का नामांकन मंगाया गया था। भारत सरकार द्वारा समस्त राज्यों से प्राप्त नामांकन के विरूद्ध 09 राज्य के 10 हितग्राहियो का चयन एट होम रिसेप्शन के लिए किया गया है, छत्तीसगढ़ से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 01 हितग्राही श्रीमती सुमन तिर्की को यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। श्रीमती सुमन तिर्की राजमिस्त्री का कार्य करती है। योजनांतर्गत इनका आवास वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत हुआ। आवास निर्माण हेतु केन्द्रांश एवं राज्यांश के रूप उन्हें कुल 2.26 लाख रुपए का अनुदान दिया गया है।
श्रीमती सुमन तिर्की को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अतिरिक्त महतारी वंदन, उज्जवला योजना, खाद्यान्न योजना आदि का लाभ भी प्राप्त हुआ है। श्रीमती तिर्की एवं उनके पति आनंद तिर्की और नोडल अधिकारी श्री आशुतोष ताम्रकार एवं सुबोध जायसवाल और पंकज सिंह 14 अगस्त को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन जशपुर द्वारा कुपोषण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आईआईटी मुंबई की टीम के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा ने बताया कि 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत स्तनपान के 45 बिंदु, पोषण आहार एवं पूरक आहार जैसे विषयों पर आधारित एक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के लगभग 5,000 कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य विभाग के 5 एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के 5 कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने सभी सम्मानित कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषण उन्मूलन हेतु निरंतर समर्पित प्रयास जारी रहेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन एवं दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश के छात्र-छात्राओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला जशपुर के लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में संचालित नवगुरुकुल शिक्षण संस्थान के माध्यम से बारहवीं उत्तीर्ण छात्राओं तथा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़ने की इच्छुक युवतियों को बिजनेस एवं टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं को हॉस्टल, भोजन एवं लैपटॉप जैसी आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियाँ भी आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकें।कुनकुरी की कुमारी नेहा खाखा ने 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद नवगुरुकुल में प्रवेश परीक्षा पास कर फाइनेंस स्किल प्रोग्राम जॉइन किया। एक वर्ष के अध्ययन उपरांत आज वे इसी संस्थान में एसोसिएट टीचर के रूप में कार्यरत हैं और प्रतिमाह ₹15,000 का वेतन प्राप्त कर रही हैं।वे कहती हैं कि “नवगुरूकुल ने मेरी जिंदगी की दिशा बदल दी। यहाँ आकर मैंने एआई फीचर और गूगल शीट जैसे आधुनिक टूल्स को सीखा। आज मैं न सिर्फ खुद आत्मनिर्भर हूँ बल्कि अन्य छात्राओं को पढ़ाकर उन्हें भी आगे बढ़ा रही हूँ।”
पत्थलगाँव की कुमारी वृंदावती यादव ने कॉलेज के माध्यम से नवगुरूकुल के बारे में जानकारी प्राप्त की और प्रोग्रामिंग स्कूल जॉइन किया। 15 माह के कोर्स उपरांत वे आज पार्ट-टाइम इंटर के रूप में कार्य कर रही हैं और प्रतिमाह ₹13,000 कमा रही हैं। “मुझे लगा था कि आर्थिक स्थिति के कारण मैं आगे नहीं बढ़ पाऊँगी, लेकिन नवगुरूकुल ने मेरे सपनों को पंख दिए। आज मैं पढ़ाई के साथ काम कर रही हूँ और खुद को तकनीकी रूप से सक्षम महसूस करती हूँ।”बगीचा की कुमारी उषा यादव को बचपन से ही डिजाइनिंग का शौक था, परंतु पारिवारिक आर्थिक स्थिति के कारण वे ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स नहीं कर पाईं। नवगुरूकुल से जुड़कर उन्होंने निःशुल्क ग्राफिक डिजाइनिंग सीखी और अब बिजनेस स्कूल में भी अध्ययन कर रही हैं।“नवगुरूकुल ने मुझे वह अवसर दिया जिसकी मुझे हमेशा चाह थी। यहाँ आकर मैंने प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनिंग सीखी। अब मैं बिजनेस की पढ़ाई कर रही हूँ और आगे खुद का स्टार्टअप शुरू करने का सपना देख रही हूँ।”
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर जिला पंचायत परिसर में गूंजे भारत माता के जयकारे
बेमेतरा : स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला पंचायत परिसर बेमेतरा में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने तिरंगा ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के साथ पूरे परिसर में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारे गूंज उठे।
शहीदों के बलिदान को किया याद
अपने संबोधन में श्रीमती तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह दिन हमें उन वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का अवसर देता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का उपहार दिया। उन्होंने सभी से राष्ट्रहित और समाजहित में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
हर घर तिरंगा अभियान का लिया संकल्प
समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत उपस्थित जनों को राष्ट्रध्वज के सम्मान और एकता-सद्भाव बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रीति गोवेन्द्र पटेल, श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री गोवेन्द्र पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी, लेखा अधिकारी श्री लारेंस कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी दीप्ति मंडावी एवं श्री नवीन साहू (मनरेगा), श्री विष्णु साहू, श्री अभिषेक राजपूत, श्री रुस्तम, श्री सोनू वर्मा, श्री मुकेश साहू, श्री दीपक निर्मलकर, श्री प्रियांशू, श्री हरचन मनहरे, श्री गोविंद नामदेव, श्रीमती प्रिया तिवारी, श्री गिरीश वर्मा, श्री पी आर साहू, श्री असीम टिकरिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुण्डपान में विद्युत विस्तार से हजारों परिवार होंगे लाभान्वित
ग्राम पंचायत डिण्डो में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का किया शिलान्यास
बलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुण्डपान में पहुंचकर ग्रामवासियों को अनेक सौगातें दीं। इस अवसर पर उन्होंने कुण्डपान में 62 करोड़ लागत राशि के विद्युत विस्तार कार्य का शुभारंभ किया, जिससे ग्रामीणों के घर-घर रोशनी पहुंचेगी। साथ ही ग्राम पंचायत डिंडो में 191.51 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का शिलान्यास भी किया। इस छात्रावास के निर्माण से क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर मिल सकेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मुन्द्रिका सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री मुंशी राम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामविचार नेताम ने सभी को आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस तथा कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई व शुभकामनाएं दी।
मंत्री श्री रामविचार नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि कुण्डपान में विद्युत विस्तार से ग्रामीणों के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव लाएगी। अब बच्चों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त रोशनी मिलेगी, किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत होगी और महिलाओं को भी घरेलू कार्यों में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप केंद्र एवं राज्य सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। शासन द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनसे निम्न वर्गीय एवं जरूरतमंद परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से अब पात्र हितग्राहियों के पास अपनी खुद की पक्की छत है और जो परिवार पहले इस योजना से वंचित रह गए थे, उन्हें आवास प्लस सर्वे में शामिल कर लाभान्वित किया जाएगा। अब हर पात्र परिवार के पास अपना पक्का घर होगा। उन्होंने किसानों के हित में लिए गए निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिससे किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में दिए जा रहे हैं।
श्री नेताम ने किसानों को जैविक खेती अपनाने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि घर पर ही जैविक खाद तैयार की जा सकती है, जो न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है बल्कि पैदावार भी बेहतर होगी। उन्होंने किसानों को मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने प्रेरित भी किया। मंत्री नेताम ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय उत्कर्ष ग्राम योजना के तहत आदिवासी क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत सड़क, पुल-पुलिया, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाई जा रही हैं। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि समाज के हर वर्ग योजना से लाभान्वित हो। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शिक्षा और रोजगार के अवसरों का पूरा लाभ उठाएं और योजनाओं से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें।
उल्लेखनीय है कि कुण्डपान में हुए विद्युत विस्तार से निश्चित ही आगामी दिनों में बिजली जैसी बुनियादी सुविधा अब बाधित नहीं होगी। इस कार्य से क्षेत्र के 1077 मजरा टोला के कुल 11 हजार 762 परिवारों के घरों तक बिजली पहुंचाई जाएगी। इससे ग्रामीण अंचल के लोगों काफी राहत मिलेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशील बुनकर के नेतृत्व में कोटवार वर्ग की शानदार प्रदर्शन
बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर वर्ष नई ऊर्जा, उत्साह और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण होता है। लेकिन इस बार का स्वतंत्रता दिवस जिले के लिए ऐतिहासिक बन गया। कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के प्रयासों और संवेदनशील पहल के कारण कोटवार वर्ग को पहली बार स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल होने का अवसर मिला।
लंबे समय से कोटवार वर्ग की पहचान ग्रामीण व्यवस्था के आधार स्तंभ के रूप में होती रही है लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह के दौरान कोटवारों ने परेड कर अलग ही पहचान बनाई है। परेड में श्री सुशील बुनकर के नेतृत्व में कोटवार वर्ग ने कदमताल करते हुए परेड किया। उनकी अनुशासित चाल और समर्पित भाव ने यह साबित कर दिया कि यदि अवसर मिले तो यह वर्ग भी अनुशासन, सेवा और देशभक्ति के क्षेत्र में बेहतर कर सकता है। स्वतंत्रता दिवस पर कोटवारों का परेड विशेष आकर्षण बना रहा। कोटवार वर्ग ने कड़ी मेहनत करते हुए अभ्यास कर परेड में बेहतर प्रदर्शन किया। सुशील बुनकर का कहना है कि पहली बार हमें अपना योगदान को दिखाने का अवसर मिला। और पहली ही परेड में मुख्य अतिथि के द्वारा कोटवार वर्ग परेड की सराहना करते हुए शील्ड भी दिया गया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है। आगे भी अवसर मिलने पर हम अपना बेहतर योगदान देंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर श्री कटारा की पहल और सुशील बुनकर के नेतृत्व में कोटवार वर्ग की शानदार प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि समाज का कोई भी वर्ग छोटा नहीं होता, बस उसे पहचान और अवसर देने की जरूरत होती है। उल्लेखनीय है कि कोटवार वर्ग गांवों में सुरक्षा, अन्य कार्यों और प्रशासनिक सहयोग का दायित्व निभाता आया है। लेकिन इस स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर श्री कटारा के प्रयासों से उन्हें पहली बार स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल कर सम्मानित करना शासन और प्रशासन की समावेशी सोच का प्रतीक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर जिले भर में उत्साह का माहौल रहा। जिले के युवा ग्रामीणों में भी अनोखा उत्साह देखने को मिला जहां बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में स्थित छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी गौरलाटा के शिखर पर ग्रामीणों युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजरोहण कर देशभक्ति का संदेश दिया। सुबह की पहली किरण के साथ युवा दल ने गौरलाटा की कठिन चढ़ाई शुरू की।चोटी पर पहुँचकर स्थानीय प्रशासन, युवा और ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। साथ ही भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे भी लगाए। इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि यह ध्वजारोहण उनके लिए गर्व का क्षण है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।
गौरतलब है कि गौरलाटा छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी है। जिसकी ऊँचाई लगभग 1227 मीटर है। यह चोटी न केवल जिले की शान है, बल्कि प्रदेश के लिए गौरवमयी धरोहर मानी जाती है।
सामरी विधायक ने कुसमी मण्डी प्रांगण में किया ध्वजारोहण
सामरी विधानसभा क्षेत्र में भी इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साह और हर्षोल्लास का के साथ मनाया गया। क्षेत्र में सामरी विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा ने कुसमी के मण्डी प्रांगण में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया और उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस पर्व पर स्कूली छात्र-छात्राएँ, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी
आम नागरिक शामिल हुए। ध्वजारोहण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और नाटक पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अंत में विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा के द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी रा. श्री करूण डहरीया, सहित अन्य जन मौजूद रहे।