- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
800 से अधिक किसानों को मिला लाभ, वैज्ञानिकों से मिली आधुनिक खेती की जानकारी
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत आज जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बहुआयामी कृषक शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक व आधुनिक कृषि पद्धतियों की जानकारी देना, उनकी समस्याओं का समाधान करना तथा नई तकनीकों के प्रति जागरूक करना रहा।यह शिविर दो पालियों में आयोजित किए गए कृ पूर्वाह्न में सूरजपुर, ओड़गी और दुर्गापुर में तथा अपराह्न में रामनगर, बैजनाथपुर और उमेश्वरपुर में।
पूर्वाह्न सत्र के शिविर में प्रातः सत्र में सूरजपुर, ओड़गी और दुर्गापुर में शिविर आयोजित हुए, जिनमें आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में कृषकों ने भाग लिया। सूरजपुर शिविर में मानपुर, गोपलपुर, लांची, बेल्टीकरी, देवीपुर, चंपकनगर सहित 14 ग्रामों के किसान शामिल हुए। ओड़गी शिविर में खर्रा, पालदनौली, चिकनी, बांक आदि 11 ग्रामों से किसान पहुंचे, जबकि दुर्गापुर शिविर में चार ग्रामों के कृषकों ने सहभागिता की। अपराह्न सत्र के शिविर रामनगर, बैजनाथपुर और उमेश्वरपुर में शिविर आयोजित किए गए। रामनगर शिविर में कुल 14 ग्रामों के कृषकों ने भाग लिया, वहीं बैजनाथपुर शिविर में चार और उमेश्वरपुर शिविर में तीन ग्रामों के किसान उपस्थित रहे।
विभागीय विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों से मिली जानकारी
शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि वैज्ञानिक, कृषि सखी, कृषक मित्र और प्रगतिशील किसानों ने जानकारी साझा की। किसानों को मिलेट्स (मोटे अनाज) की खेती, फसल चक्र, प्राकृतिक व जैविक खेती, उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, जल संरक्षण, मूल्य संवर्धन, पशुपालन और उद्यानिकी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि सूरजपुर और रामनगर शिविर में वैज्ञानिक डॉ. के. एल. पैकरा ने मार्गदर्शन दिया, जबकि ओड़गी और बैजनाथपुर शिविर में डॉ. योगेन्द्र राठौर ने किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराया। इस दौरान शिविरों में कुल 17 किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), 12 केसीसी के माध्यम से ऋण, 16 धान बीज, 55 सॉयल हेल्थ कार्ड, 584 फलदार पौधे और 70 कृमिनाशक व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इन शिविरों में लगभग 800 से अधिक कृषकों ने इन शिविरों का लाभ उठाया। किसानों ने वैज्ञानिकों से अपनी समस्याएं साझा कीं और उनके समाधान पाए। साथ ही उन्होंने आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की दिशा में रुचि भी दिखाई। यह विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित ये शिविर न केवल किसानों की जानकारी बढ़ा रहे हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर एवं आधुनिक कृषि के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के कुशल नेतृत्व में जिले में मोर गांव मोर पानी जल संचय सूरजपुर महाअभियान चलाया जा रहा है। जिससे प्रेरणा लेकर जिले के जनपद पंचायत सूरजपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत वीरपुर की निवासी अनुराधा पति विजय के द्वारा स्वप्रेरणा से स्वयं के व्यय पर वर्षाजल संचय के उद्देश्य से रूफ टॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपने प्रधानमंत्री आवास में बनवाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत जिले में तीव्र गति से आवासों का निर्माण हो रहा है। जिसमें वर्षा जल संचयन के संबंध में जन जागरूकता लाते हुए छतों में हितग्राही के स्वयं के व्यय पर छतों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराने हेतु लगातार जन जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दाई-बबा दिवस का आयोजन 04 जून 2025 को किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि आम जनता एवं बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ का विशेष ध्यान रखने के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार हेल्थ मेला का आयोजन सभी आयुष्मान मंदिर में व्यापक स्तर पर किया जाना है। उक्त आयोजन का उद्देश्य समुदाय स्तर पर बुजुर्गों के सम्मान तथा स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर करना है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का ने बताया कि जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में हेल्थ मेला का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दाई-बबा दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसका थीम ‘‘हमारे बुजुर्ग हमारे धरोहर’’ होगा, इस आयोजन की विशेषता यह है की इसमें बुजुर्ग अपने बच्चों/पोते-पोतियों के साथ आयेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य समुदाय में बुजुर्गों के सम्मान और सहभागिता को बढावा देना, बुजुर्गों के स्वास्थ्य की समग्र जांच एवं परामर्श प्रदान करना, युवाओं को बुजुर्गों के देखभाल एवं सेवा के प्रति संवेदनशील बनाना और पीढियों के बीच संवाद कर जुड़ाव को सशक्त बनाना है। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को हेल्थ मेला के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बी.पी., शुगर जांच के किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया है, मेला में जिन बुजुर्गों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें कार्ड सत्यापन एवं पंजीयन काउंटर पर ले जाकर डिजिटल हेल्थ आई.डी. से लिंक किया जाएगा, इससे भविष्य में उन्हें आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत मुफ्त उपचार सुविधा प्राप्त होगी। हेल्थ मेला के दौरान कई शिक्षाप्रद गतिविधि किये जायेंगे जिसमें हम अपने बड़ो का ध्यान कैसे रखें, बबा-दादी की सीख के सहित अंत में दाई-बबा का सम्मान भी किया जायेगा। सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बैठने, पेयजल एवं आवश्यक व्यवस्थाएं रखने को कहा गया। डॉ. बसंत कुमार सिंह ने जिले के सभी बुजुर्गों से अपील किया है कि अपने निकट के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अपने पोते-पोतियों के साथ अवश्य जाएं और अपना स्वास्थ्य जांच कराकर अपना अनुभव समुदाय से साझा करें ताकि एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 11 जून 2025 से प्रारंभ हो रही है। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में संचालित 03 वर्षीय डिप्लोमा (सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल) इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष प्रवेश हेतु सीजी-पीपीटी 2025 की परीक्षा एवं 10वीं के प्राप्तांक अंक मेरिट लिस्ट का आधार बनाया गया है तथा द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को (10$2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 12वीं परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर अथवा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से अनिवार्य 03 विषयों के साथ उत्तीर्ण एवं 02 वर्षीय आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रथम चरण में प्रवेश हेतु 11 से 15 जून 2025 एवं द्वितीय चरण में 26 से 29 जून 2025, तृतीय चरण में 10 से 13 जुलाई 2025 तथा संस्था द्वारा आबंटित सीटों पर प्रवेश लेने का कार्य 19 से 22 जुलाई 2025 शाम 05ः30 बजे तक किया जाएगा। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट सीजीडीटीईरायपुर डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट इन पर काउंसलिंग के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए 91316-48544, 96693-02850, 79873-17965 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम सारंगपुर में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत सारंगपुर को विभिन्न कारणों से निरस्त किया गया है। अब शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत सारंगपुर का संचालन नवीन संचालन एजेंसी को प्रदान किया जाना है। इसके लिए इच्छुक संस्था/स्व-सहायता समूह संचालन करना चाहते हैं वे कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलरामपुर में निर्धारित प्रारूप में 12 जून 2025 तक कार्यालयीन समय तक आवेदन जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 2
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनाधिकृत रूप से अमानक खाद-बीज विक्रेताओं पर रखें सतत निगरानी
जनहित में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से करें निराकरण :कलेक्टर श्री कटाराबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व प्रकरण, अतिक्रमण, जन शिकायत एवं जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कटारा ने अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि झोला छाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का गलत इलाज करने, एस्पायरी दवाईयां देने, बिना जांच के गंभीर बीमारियों की गलत दवा लिखने जैसे मामलों से न केवल मरीजों की जान को खतरा हो रहा है कई बार मामूली बीमारी भी गंभीर रूप ले लेती है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बिना मान्यता प्राप्त डिग्री और रजिस्ट्रेशन के किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा व्यवसाय नहीं करने दिया जाए। जो लोग खुद को डॉक्टर बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और अवैध क्लीनिक संचालन पर सख्ती बरतते हुए तत्काल सील किए जाएं। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक और पंचायत स्तर पर विशेष जांच अभियान चलाते हुए झोला छाप डॉक्टरों की पहचान कर उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।खरीफ सीजन की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने खाद और बीज के भंडारण व वितरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे वे बिना किसी असुविधा के समय पर बुआई कर सकें। इस दौरान उन्होंने अद्यतन स्टॉक की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गोदामों में खाद और बीज का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ सीजन के दौरान उर्वरकों की मांग बढ़ जाती है, इसके लिए सतत् निगरानी रखें ऐसे में कहीं भी अवैध भंडारण, अमानक सामग्री के विक्रय की शिकायत आती है तो तुरंत नियमानुसार कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने खाद और बीज की बिक्री करने वाले अनधिकृत विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था बिना वैध लाइसेंस के खाद या बीज का विक्रय कर रही है, तो तुरंत उसका स्टॉक जब्त किया जाए और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने जिले में अवैध अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण का चिन्हांकन करते हुए तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से आम नागरिकों को असुविधा होती है। अतिक्रमण से कुछ प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके लिए विशेष रूप से उन्होंने शहरी क्षेत्रों और प्रमुख बाजार क्षेत्रों, सड़कों के आसपास किए गए अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री कटारा ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी, लंबित राजस्व प्रकरणों और पीजी पोर्टल, जन शिकायत की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के अद्यतन कार्य की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए। कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी समय-सीमा के भीतर गुणवतापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
30 क्लस्टर के दो सौ से अधिक गांवों में पहुंची कृषि रथ
किसानों को नवीनतम तकनीक, फसल चक्र परिवर्तन और उन्नत बीज के बता रहे फायदे
महासमुंद : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के “विकसित कृषि संकल्प अभियान” की संकल्पना को साकार करने एवं किसान, अनुसंधान और विज्ञान को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से जिले में “विकसित कृषि संकल्प अभियान” चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार 3 कृषि वैज्ञानिकों की टीम गठित की गई है। यह टीम 29 मई से प्रतिदिन जिले के 3 क्लस्टर गांवों में जाकर खरीफ 2025 में लगाई जाने वाली फसलों की उन्नत काश्त तकनीकों की जानकारी किसानों को दे रही है। आज दिनांक तक 30 क्लस्टर अंतर्गत 240 गांवों तक कृषि रथ पहुंचकर किसानों को नवीनतम तकनीक, फसल चक्र परिवर्तन एवं उन्नत बीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं। साथ ही नवोन्वेषी किसानों द्वारा जानकारी साझा किया जा रहा है।
अब तक जिले के महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा एवं सरायपाली विकासखंड के 30 क्लस्टरों में कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। इनमें झालखम्हरिया, खट्टी, किशनपुर, टेंका, गेर्रा, छिबर्रा, हाथीबाहरा, टेका, परसवानी, रिखादादर, केदवा, जम्हारी, सिरपुर, छपोराडीह, पिरदा, लिमदरहा, सिंघोड़ा, कलेण्डा, पाली, बावनकेरा, कसहीबाहरा, कोकोभाठा, डूमरपाली, अंतरझोला, बिरकोनी, बेलसोंडा, खुटेरी, बगारपाली, किसड़ी एवं अर्जुंडा शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में अब तक 36 क्लस्टर अंतर्गत 240 गांवों के लगभग 2000 से अधिक किसान शामिल हो चुके हैं और कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा में भाग ले चुके हैं। इन शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं।
विकसित कृषि संकल्प अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को खरीफ फसलों हेतु वैज्ञानिक तकनीकी सुझाव प्रदान करना, नवीनतम कृषि तकनीकों का प्रसार करना, जैविक एवं प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार संतुलित उर्वरक उपयोग पर जागरूकता बढ़ाना, उन्नत कृषि यंत्रों जैसे सीड ड्रिल, प्लांटर मशीन, पैडी ट्रांसप्लांटर, ब्रॉड बेड फरो मशीन का उपयोग बढ़ाना, ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन, समन्वित कृषि प्रणाली, बीज उपचार, जल संरक्षण, समन्वित कीट प्रबंधन, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल चक्र परिवर्तन और लाभदायक फसलों के बारे में जानकारी देना है। साथ ही कृषि एवं संबद्ध विभागों की योजनाओं की जानकारी भी किसानों को दी जा रही है।’
ग्रामों के प्रगतिशील किसान भी इस दौरान अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और दूसरों को नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ग्राम व क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण भी इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए किसानों को जागरूक कर रहे हैं।
उप संचालक कृषि श्री एफ. आर. कश्यप ने बताया कि इस अभियान के दौरान कृषि वैज्ञानिकों और विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। यह फीडबैक पारंपरिक ज्ञान, नवाचारों और अनुभवों पर आधारित होगा, जिसे अनुसंधान संस्थानों में और अधिक अध्ययन कर खेती को जलवायु परिवर्तन के बीच लाभप्रद व टिकाऊ बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कहा- नालियों की नियमित सफाई हो एवं टूट-फूट पाइप को शीघ्र मरम्मत करें
जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्नैक एंटीवेनम बड़ी मात्रा में रखने के निर्देष
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में ‘आवा पानी झोंकी अभियान‘ के तहत किसानों को खेती में 5 प्रतिशत मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस मॉडल के तहत खेत की 5 प्रतिशत भूमि में सीढ़ीनुमा गड्ढा बनाकर वर्षा जल को संरक्षित किया जाएगा, जिससे भूजल स्तर बढ़ेगा और फसल की उत्पादकता में वृद्धि होगी। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इस वर्ष भी बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। वन विभाग, उद्यानिकी, जल संसाधन सहित सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की तैयारी करें।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी विभागों को ‘धरती आबा’ अभियान के तहत 15 जून से प्रारंभ होने वाले शिविरों की तैयारी करने के निर्देश दिए है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं और जनहितकारी कार्यक्रमों का लाभ सभी अनुसूचित जनजाति गांवों व वहां निवास करने वाले वास्तविक हितग्राहियों को लाभ मिले यह सुनिश्चित हो।
आवारा मवेशियों पर नियंत्रण, स्नैक एंटीवेनम बड़ी मात्रा में रखे
पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए कि आवारा और घुमंतू मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर शीघ्र शिफ्ट किया जाए तथा सड़कों पर आवारा मवेशियों के जमवाड़ा पर पशु मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा है कि जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्नैक एंटीवेनम बड़ी मात्रा में रखे ताकि सांप के काटने से मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।
नालियों की नियमित सफाई हो एवं टूट-फूट पाइप को शीघ्र मरम्मत करें
कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय एवं पंचायत निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि नियमित रूप से नालियों का सफाई कराएं। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों की साफ-सफाई नियमित हो और टूट-फूट पाइप को मरम्मत करें ताकि बरसात के दिनों में रहवासियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना न पड़े।
लंबित राजस्व प्रकरणों का करें त्वरित निराकरण
कलेक्टर ने राजस्व संबंधित कार्य जैसे नामांतरण, बटवारा, नक्शा आदि का समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए, उन्होंने सभी तहसीलदारों से कहा है कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करें।
जनदर्शन में मिले आवेदन
आज आयोजित जनदर्शन में कुल 71 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर ने स्वयं संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्री डी.डी. मंडावी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थेे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। साप्ताहिक जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसके त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
साप्ताहिक जनदर्शन में आज रतनपुर नगर पालिक परिषद के वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद ने शासकीय प्राथमिक शाला रानीपारा स्कूल मैदान में समतलीकरण एवं फिलिंग कराने संबंधी आवेदन दिए। उन्होंने बताया कि स्कूल मैदान में गड्ढे होने के कारण प्रवेश गेट के सामने 2-3 फीट पानी भर जाता है जिससे स्कूली बच्चों को स्कूल परिसर के अंदर जाने में परेशानी होती है। कलेक्टर ने सीएमओ रतनपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सिरगिट्टी निवासियों ने निस्तारी के लिए रास्ता दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिए। उन्होंने बताया कि रेल्वे द्वारा बाउंड्री वाल खड़ा कर रास्ता बंद कर दिया गया है इस रास्ते से ही 3000 से अधिक परिवारों के आवाजाही का रास्ता बंद हो गया है स्कूली बच्चों के लिए यह एकमात्र रास्ता था। इस मामले को कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कोटा ब्लॉक के ग्राम आमागोहन निवासी श्री राजेन्द्र गुप्ता ने उनके निजी भूमि को शासकीय भूमि घोषित कर अवैध प्लॉटिंग करने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने एसडीएम कोटा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 04 सिद्धी विनायक फेस 2 निवासियों ने मोहल्ले में मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिए। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में पानी, नाली और बिजली संबंधी समस्याएं है। कलेक्टर ने आवेदन नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिए। जूनी लाईन निवासी श्री कुंज बिहारी सोन्थलिया ने अरपा नदी के दोनों किनारों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराने एवं पुराना बस स्टैण्ड और तेलीपारा से सिटी बस संचालित कराने संबंधी आवेदन दिए। कलेक्टर ने आवेदन नगर निगम कमिश्नर को देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नूतन चौक सरकण्डा निवासी राजेश द्वारा ताइक्वांडो खेल के नियमित प्रशिक्षण के लिए राजा रघुराज सिंह स्टेडियम स्थित इंडोर हॉल की अनुमति देने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिए। कलेक्टर ने आवेदन नगर निगम कमिश्नर को देते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत जिला स्तर पर स्वीकृत सहायक जिला समन्वयक एडीपीएम-आरजीएसए के संविदा पदों की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों को वेबसाईट में डालकर आवेदकों से दावा आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु 10 दिन का समय दिया गया हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों को जिला बिलासपुर के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। उक्त सूची में किसी प्रकार का दावा या आपत्ति करना हो तो आवेदक 13 जून 2025 तक कार्यालयीन दिवस में सवेरे 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर जिला बिलासपुर छ.ग. के नाम से पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट अथवा कार्यालय जिला पंचायत बिलासपुर में उचित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के उपरांत दावा आपत्ति के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर: राज्य के प्रगतिशील किसानों को कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु छ.ग. शासन द्वारा प्रति वर्ष डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष पर भी प्रगतिशील किसानों से डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार 2025 के तहत आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक है। इच्छुक कृषक आवेदन पत्र अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर एवं पूर्ण रूप से भरे आवेदन सहपत्रों सहित जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाईन नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं पात्र युवा निर्धारित अवधि तक अधिकृत ऑनलाईन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा असाधारण प्रतिभा एवं उपलब्धियों वाले बच्चों को सम्मानित करने हेतु प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार छह श्रेणियों में दिया जाता है जो साहस, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल एवं कला एवं संस्कृति विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हैं। वे बच्चे जो इस साल 31 जुलाई 2025 को 18 वर्ष से कम आयु के हैं और उपरोक्त क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे चुके हैं, वे इस पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। नामांकन केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल- https://awards.gov.in के जरिए स्वीकार किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को परिपत्र जारी कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राज्य शासन के निर्देशासनुसार छात्र-छात्राओं को स्वच्छ व सुंदर वातावरण में गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने स्कूल शिक्षा विभाग लगातार कार्य कर रहा है। प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष भी शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन 16 जून 2025 से प्रत्येक स्तर पर किया जाना है। शाला प्रवेश उत्सव की प्रारंभिक तैयारी के साथ-साथ पर्याप्त प्रचार-प्रसार के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया गया है।
जारी दिशा-निर्देश अनुसार समस्त स्कूलों में शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के पूर्व शाला भवन परिसर, अध्यापन कक्षों की साफ-सफाई एवं मरम्मत कराने कहा गया है। शाला को आकर्षक एवं परिसर में प्रिन्ट-रिच वातावरण बनाने, मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत 10 जून 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। शाला प्रवेश उत्सव का जोर-शोर से एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा यथासंभव बैनर-पोस्टर लगाने, रैली निकाली संबंधी निर्देश दिए। गांवों में तथा शहरी वार्डों में मुनादी कराई कराने, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शाला विकास समिति एवं पालकों को विशेष रूप से आमंत्रित करने कहा गया है। शाला स्तर, संकुल स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर शाला प्रवेश उत्सव मनाया जावे ताकि सत्र के प्रारंभ से ही अध्ययन-अध्यापन के लिए बेहतर माहौल तैयार हो सके, इसके लिए जिला स्तर पर आवश्यक रूप रेखा तैयार कर ली जाये। विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी पहले से ही संधारित कर ली जावे। कक्षा पहली के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र से बच्चों की सूची प्राप्त कर तथा प्रवेश देने की कार्यवाही करने के साथ ही शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ने निर्देशित किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को शहर स्थित राघवेन्द्र सभा भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पर्यावरण जागरूकता हेतु स्कूली बच्चों तथा आम नागरिकों के लिए चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिताएं रखी गई है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं फोटोग्राफी हेतु उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों, विद्यार्थियों एवं संस्थानों को पर्यावरण रत्न, पर्यावरण मित्र एवं छत्तीसगढ़ छायाकार रत्न, छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के दो मामलों में प्रभावित परिजन हेतु आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 08 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिसमें सन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम चलनी निवासी रामधिन का पानी में डूबने से 05 जुलाई 2024 को मृत्यु हो जाने पर मृतक निकटतम वारिस मृतक के पिता लच्छु राम एवं माता गीता हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कानून तोड़ो लाइसेंस छोड़ो अभियान के तहत यातायात नियम तोड़ने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई
यातायात नियमों के पालन के लिए चलाया जाएगा व्यापक जागरूकता अभियानजशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास एवं एसएसपी शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सड़क दुर्घटना पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए जिले में यातायात संबंधी व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन चालन में सुरक्षा के मानकों को पालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि चारपहिया वाहन चालकों हेतु सीटबेल्ट एवं दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट लगाना सुनिििश्चत कराया जाना चाहिए। उन्होंने जिला कार्यालय, पुलिस कार्यालय समेत सभी शासकीय कार्यालयों एवं विभागों में बिना हेलमेट आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटना में किसी की भी जान जाना दुर्भाग्यजनक है। क्योंकि हर जान कीमती है, अगर हर व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें तो कई बेशकीमती जान बच सकती है। उन्होंने कहा कि लोग अपने परिवार, दोस्तों व प्रियजनों के हित के लिए हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित करें। बैठक में कलेक्टर ने ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पैंसेजर के लिए निर्धारित स्थल पर बस ना रोककर अचानक से बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले बसों पर कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अचानक से बस रोकने से जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।
उन्होंने जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जिले के सभी दुर्घटना संभाव्य क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण कर सुधार करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए उन्होंने दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा हेतु रोड साइन बोर्ड, रम्बल स्ट्रीप, स्टॉपर, क्रेस बैरियर, लाइटिंग, रेडियम स्ट्रीप, बस स्टॉप लाइन, सोलर ट्रैफिक बिलंकर, ब्लैक स्पॉट बोर्ड, स्पीड लिमिट बोर्ड आदि लगाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत शराब पीकर वाहन चलाने, हेलमेट ना पहनने, सीटबेल्ट ना लगाने, ओवर स्पीडिंग करने वालों पर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने बताया कि सरगुजा संभाग में आईजी के निर्देश पर कानून तोड़ो लाइसेंस छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जो कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर जुर्माना एवं लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।
राहवीर योजनाः गंभीर दुर्घटना पर जान बचाने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत
बैठक में जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार शुरू किए गए राहवीर योजना का उद्देश्य आमजनता को आपातकालिन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितो को मदद करने के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत काई व्यक्ति गंभीर सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सहायता कर दुर्घटना के स्वर्णिम समय अर्थात दुर्घटना के एक घंटे तक चलने वाली अवधि में अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचाकर जान बचाई हो उसे 25 हजार रूपए पुरस्कार के साथ प्रंशसा पत्र दिया जाएगा। सबसे योग्य राहवीर को जिसे पूरे वर्ष के दौरान सम्मानित किए गए सभी व्यक्तियों मे से चुना जाएगा के लिए 10 राष्ट्रीय पुरस्कार होंगे और 01 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, सभी एसडीएम, एसडीओपी, सीएचएमओ श्री जी.एस. जात्रा, जिला परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने स्कूलों के नो टोबैको जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर कार्रवाई के दिए निर्देश
मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीव्ही न लगाने पर होगी कार्रवाईजशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास एवं एसएसपी शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में नारकोटिक्स कॉर्डिनेशन (एनकॉर्ड) बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अवैध मादक पदार्थों की विक्रय पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके तहत कलेक्टर ने हाइवे पर बने ढाबों में आकस्मिक जांच करते हुए अवैध रूप से शराब के विक्रय पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए हैं।
इस अवसर पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कोटपा एक्ट के तहत की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोटपा अधिनियम के तहत स्कूल एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के निकट बाउंड्रीवाल से 100 मीटर क्षेत्र में बनाये गए नो टोबैको जोन में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों के विक्रय को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अवैध रूप से नशीली दवाइयों एवं शेड्यूल दवाइयों का विक्रय करने वाले दवाई दुकानों पर कार्रवाई करने के हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी दवाई दुकानों पर सीसीटीव्ही लगाए जाने के संबंध में जानकारी ली और जहां नहीं लगा उन मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ऐसे क्षेत्र जहां नशे के आदी लोगों की संख्या अधिक है वहां समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को साथ मिलकर लोगों को समझाइश देने, और आदतन नशा करने वालों को नशामुक्ति केंद्र लाने एवं उनकी लत छुड़वाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की नशामुक्ति हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत लोगों को जागरूक करने हेतु शैक्षणिक संस्थानों में शपथ दिलाने के साथ ही इसके दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा कलेक्टर ने एनडीपीसी एक्ट एवं सफेमा के तहत की गई कार्रवाई और मादक पदार्थ के विरूद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, सभी एसडीएम, एसडीओपी, सीएचएमओ श्री जी.एस. जात्रा, जिला परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : राज्य शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ एवं कलेक्टर श्री रोहित व्यास के दिशा-निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में 04 जून 2025 को स्वास्थ्य मेला अन्तर्गत दाई-बबा दिवस का आयोजन किया जाएगा। उक्त दिवस को आम जनता के बेहतर स्वास्थ्य तथा बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार को आयोजित किये जाने वाले स्वास्थ्य मेला में दाई-बबा दिवस का आयोजन जिला के प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में व्यापक स्तर पर किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य समुदाय स्तर पर बुजुर्गों के सम्मान तथा स्वास्थ्य सेवाओं के पहुंच को सुदृढ़ करना है। उक्त दिवस हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर थीम के साथ आयोजित होगा। शिविर में रक्तचाप की जांच, रक्त शर्करा की जांच, ऑर्थाेपेडिक, हड्डी एवं जोड़ परामर्श, नेत्र परीक्षण-मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग, आयुष आधारित परामर्श-आयुर्वेद, योग, जीवनशैली, मानसिक स्वास्थ्य एवं याददाश्त जांच, फॉलोअप तथा रेफरल एवं आयुष्मान भारत कार्ड लिंकिंग और अन्य सुविधा उपलब्ध रहेगा।
इस कार्यक्रम का एक प्रमुख विशेषता यह भी है कि, उक्त दिवस को बच्चों- पोता-पोतियों को शामिल कर अपने दादा-दादियों को शिविर तक लाने, उनकी उपचारोपरान्त घर ले जाने का दायित्व दिया जा रहा है। जिससे बच्चों और बुजुर्गों के बीच भावनात्मक संबंध मजबुत हो सके और बच्चे बुजुर्गों की समस्याओं को समझते हुए आयुष्मान अरोग्य मंदिर की स्वास्थ्य गतिविधियों को भी समझ सकें। साथ ही उक्त शिविर में पोते-पोतियों हेतु शिक्षाप्रद सत्र का भी आयोजन किया जाना है, जैसे हम अपने बड़ो का ध्यान कैसे रखें-संवादात्मक गतिविधियां, चित्रकला-निबंध प्रतियोगिता-मेरे दादा-दादी मेरी प्रेरणा हैं, साथ-साथ संवाद सत्र, सांस्कृतिक एवं प्रेरणास्पद सत्र-बाबा दाई की सीख, बबा-दाई सम्मान समारोह आदि गतिविधियां सामिल है। उक्त शिविर में समस्त दाई-बबाओं (बुजुर्गों) को उपस्थित कराकर स्वास्थ्य जांच एवं उपचार सुनिश्चित करने एवं बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में जोड़कर बच्चों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्वास्थ्य गतिविधियों की समझ बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विकास कार्यों के लिए राशि भी स्वीकृति की जाएगी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्वच्छता श्रमदान और एक पेड़ मां के नाम अभियान को बनाए सफल
स्व सहायता समूह का गठन करके बनाए लखपति दीदीजशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी जनपद सीईओ से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन सहित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि जशपुर अनुसूचित जाति बाहुल्य जिला है यहां स्वरोजगार से लोगों को जोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा समूह का गठन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विकास खंड बीपीएम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की गतिविधियों की जानकारी ली। और सभी ग्राम पंचायतों में समूह का गठन करने के लिए कहा है।इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप राठिया, जनपद सीईओ बैठक में उपस्थित थे और आनलाइन से तकनीकी सहायता, प्रोगाम अधिकारी और बीपीएम सीधे जुड़े थे।
कलेक्टर ने बगीचा, जशपुर, कुनकुरी, कांसाबेल के बीपीएम को स्व सहायता समूह से छुटे हुए लोगों को जोड़ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत वार सूची लेकर स्व सहायता समूह का गठन करे और अन्य परिवार के सदस्यों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। स्व सहायता समूह की दीदियों को वर्तमान में काम की मांग अनुसार और उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर लखपति दीदी बनाने के लिए कहा है। कलेक्टर ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए मजदूरों का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए हैं। पौध रोपण करने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए कहा है।पत्थलगांव में जीवों टैगिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। और आधार सीडिंग में तेजी लाने के लिए कहा है।
उन्होंने जनपद सीईओ और विकास खंड अधिकारियों ,तकनीकी सहायकों को फिल्ड विजिट करके चल रहे कार्यों का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं। ज्यादा से ज्यादा फिल्ड में रहकर काम को पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बताया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करें अपने गांव के जनप्रतिनिधियों और सरपंच और पंच की सहभागिता से स्वच्छता श्रमदान करके एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए कहा है। स्वच्छता श्रमदान में जहां कचरा बहुत है ऐसे जगह का चयन करने के निर्देश दिए हैं जहां प्लास्टिक के कचरा अधिक मात्रा में हैं उस जगह को सफाई करने के लिए कहा है।कलेक्टर ने कहा कि हमर सुघ्घर गांव अभियान के तहत 104 गांव का चयन किया गया है। गांव को सुंदर स्वच्छ और निर्मल बनाएंगे ऐसे गांव के सरपंच को 15 अगस्त और 26 जनवरी में सम्मानित किया जाएगा और उनके गांव के विकास कार्य के राशि स्वीकृत भी की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं । और निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि जो आवास मित्र कार्य नहीं कर रहे हैं ऐसे आवास मित्रों को हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पेंशन और राशन कार्ड से जिनकी मृत्यु हो चुकी है उसका नाम विलोपन करने के लिए कहा है।कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान व्यक्तिगत शौचालय निर्माण और सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा की जितने भी सुशासन तिहार में आवेदन प्राप्त हुए पात्रता के अनुसार शौचालय स्वीकृति करने के निर्देश दिए हैं। ओडीएफ गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा कलेक्शन करवाने के लिए कहा है। बगीचा जनपद सीईओ को सेरिग्रेशन शेड के कार्य को पूरा करने के साथ स्वच्छता ग्राही का चयन और समूह को प्रशिक्षण देकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करवाने के निर्देश दिए हैं। कांसाबेल, कुनकुरी, दुलदुला , पत्थलगांव, कांसाबेल के जनपद सीईओ को गांव गांव में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करवाने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया: बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य और सामाजिक सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में 4 जून को ‘दाई- बाबा दिवस‘ के रूप में विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष ‘दाई- बाबा दिवस‘ की थीम है, ‘हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर, जो यह संदेश देती है कि समाज के बुजुर्ग केवल अनुभव के स्रोत नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत भी हैं।
इस दिवस को बुजुर्गों को स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवा प्रदान करना, परिवारों और युवाओं में बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाना, भावनात्मक जुड़ाव को सशक्त करने हेतु काउंसलिंग और समाज में बुजुर्गों की सहभागिता को बढ़ाना, इस प्रमुख उद्देश्य है।इस आयोजन में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला एवं पुरुष आरएचओ, पंचायत प्रतिनिधि आदि की भागीदारी सुनिश्चित की गई है ताकि कोई भी बुजुर्ग स्वास्थ्य सेवा से वंचित न रहे।
स्वास्थ्य मेला में आने वाले बुजुर्गों से अपील की गई है कि शिविर स्थल पर वे अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ आएं, जिससे परिवारों में जुड़ाव भी बढ़े और पीढ़ियों के बीच सम्मान का भाव भी प्रबल हो। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस आयोजन में सक्रिय भाग लें और इसे सफल बनाएं। यह दिन न केवल स्वास्थ्य लाभ का, बल्कि बुजुर्गों को सामाजिक मंच पर सम्मानित करने का एक सुनहरा अवसर है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन ने की ‘वोकल फॉर लोकल‘ को अपनाने की अपील
कोरिया : कोरिया जिले का प्रसिद्ध जैविक शहद ‘सोनहनी‘ अब देशभर में ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है। यह शहद अब ‘जेम‘ और ‘खादी इंडिया‘ पोर्टल के माध्यम से खरीदा जा सकता है, जिससे उपभोक्ता आसानी से घर बैठे इसकी खरीदारी कर सकते हैं।
जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिलेवासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस स्थानीय उत्पाद को अपनाएं और ‘वोकल फॉर लोकल‘ मुहिम को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि ‘सोनहनी‘ जैसे जैविक उत्पादों की खरीदी से न केवल किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें स्थायी बाजार भी उपलब्ध होगा। यह पहल स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा देने, कृषि आधारित उद्योगों को सशक्त करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मोर गांव मोर पानी अभियान अंतर्गत जनभागीदारी से बनेगा सोख्ता गड्ढा
राजस्व वसूली प्रकरणों में अनुविभागीय अधिकारियों को वसूली के निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज समय सीमा की बैठक लेकर विकसित कृषि संकल्प यात्रा की प्रगति एवं एकमुश्त चावल वितरण, एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान, मोर गांव मोर पानी अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त लंबित आवेदनों के अतिशीघ्र निराकरण हेतु सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि साहू एवं श्री रविराज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने निर्देश देते हुए कहा कि “विकसित कृषि संकल्प यात्रा“ राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी देना है। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान योजनाओं का लाभ लें और उनकी आय में वास्तविक वृद्धि हो। इसके लिए फील्ड स्तर पर सफल किसानों से उनके अनुभव साझा किया जाए। ताकि अन्य किसान भी उनसे प्रेरित हो सके और उन्नत कृषि को अपना सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसानों को प्राकृतिक खेती, ड्रिप सिंचाई, जैविक खाद, बीज उपचार और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लाभों के बारे में विस्तार से बताया जाए। राजस्व विभाग की समीक्षा में राजस्व वसूली प्रकरणों में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से वसूली की कार्रवाई करते रहें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों सहित कोविड जेएन-1 वेरिएंट से सतर्क रहने हेतु अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने जून माह में चावल का एकमुश्त वितरण प्रक्रिया पर खाद्य, राजस्व और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि 30 जून तक 3 माह (जून, जुलाई एवं अगस्त) का चावल वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि चावल के वितरण में अनियमितता या व्यपवर्तन की स्थिति में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भंडारण के लिए अनुविभागीय अधिकारी विशेष ध्यान दें एवं सुरक्षित स्थानों का चयन करके समुचित भण्डारण करें।
कलेक्टर ने ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह अभियान 5 जून से 30 सितंबर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, अमृत सरोवर, तालाबों, प्रधानमंत्री आवासों के आसपास एवं माइनिंग क्षेत्रों में फलदार पौधे लगाया जाना है। उन्होंने अभियान में अंतर्विभागीय समन्वय एवं नागरिक सहभागिता बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग आवश्यकतानुसार मांग पत्र वन विभाग को भेजें।कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचयन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “मोर गांव मोर पानी“ अभियान के अंतर्गत सभी जनपदों के तकनीकी सहायकों को कम से कम 25 जल संरचनाओं के निर्माण का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही जनभागीदार की सहायता से सभी प्रधानमंत्री आवास, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रां, पंचायतों, छात्रावासों और स्कूलों में सोख्ता गड्ढा अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए हैं। बरसात को ध्यान में रखते हुए पीएचई विभाग को पेयजल टंकियों में क्लोरिनेशन और स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा पाइप लाइन में किसी भी प्रकार की लीकेज न हो, इसका प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया। इस दौरान पीएचई विभाग द्वारा बताया गया कि स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और खेतों के समीप स्थित खुले बोरवेलों को चिन्हित कर बंद कराया जा रहा है।
इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व विभाग, स्वामित्व योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम की समीक्षा की। साथ ही आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने के निर्देश दिए गए। सभी सीएमओ को नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने कहा गया। बैठक में पीएम जनमन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, जॉब कार्ड एवं केसीसी कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" के अंतर्गत जिला पंचायत महासमुन्द द्वारा क्षेत्रीय समन्वयक (संविदा) एवं लेखा सह एम.आई.एस. सहायक (संविदा) पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इनमें क्षेत्रीय समन्वयक के कुल 05 पद (अनारक्षित-02, अ.जा.-01, अ.ज.जा.-01, अ.पि.व.-01) तथा लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के कुल 04 पद (अनारक्षित-02, अ.ज.जा.-01, अ.पि.व.-01) शामिल हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक छंटनी उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिला पंचायत महासमुन्द के सूचना पटल एवं जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://mahasamund.gov.in पर प्रकाशित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 09 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुरूप राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और समावेशी बनाने के उद्देश्य से शालाओं के युक्तियुक्तकरण की दिशा में एक सार्थक पहल की जा रही है। इस पहल के तहत बस्तर संभाग के सात जिलों में कुल 1611 शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। इससे विद्यालयों की गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता और शैक्षणिक वातावरण में व्यापक सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और सुकमा जिलों में ऐसी शालाओं को चिन्हित किया गया, जहाँ या तो छात्र संख्या बहुत कम थी या एक ही परिसर में अथवा निकट में दो से अधिक शालाएं संचालित हो रही हैं, इन शालाओं को एकीकृत कर उन्हें बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। संयुक्त संचालक शिक्षा ने बताया कि बस्तर संभाग के बस्तर जिले में 274, बीजापुर जिले की 65, कोण्डागांव जिले की 394, नारायणपुर की 80, दंतेवाड़ा जिले की 76, कांकेर जिले की 584 तथा सुकमा जिले की 138 शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। इससे शिक्षक विहीन एकल शिक्षकीय एवं आवश्यकता वाली अन्य शालाओं मेें अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना हो सकेगी। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। साथ ही बच्चों को बेहतर शैक्षणिक संसाधन जैसे पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब और खेल सामग्री भी उपलब्ध हो सकेंगी।
संयुक्त संचालक, शिक्षा, बस्तर संभाग, जगदलपुर ने बताया कि एकीकृत शालाओं में एक ही परिसर में पढ़ाई होने से बच्चों को नियमित स्कूल आना आसान होगा, जिससे छात्रों की उपस्थिति दर में वृद्धि और ड्रॉपआउट दर में कमी आएगी। इसके अलावा, प्रशासनिक खर्च में भी कमी आएगी और बचत को शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने में उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया नियोजित और चरणबद्ध रूप से संपन्न की जा रही है, जिसका उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और विद्यालय परिसरों को संसाधनयुक्त बनाना है। इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है, जिससे बस्तर संभाग के हजारों बच्चों को लाभ मिलेगा और छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बना सकेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खेती - किसानी के उन्नत तकनीक से अवगत हुए किसान
बिलासपुर : तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भरनी में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ शासन के समन्वय से विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान किसानों को नवीन वैज्ञानिक खोजों, आधुनिक कृषि तकनीकों एवं कृषि विभाग तथा संबद्ध क्षेत्रों की योजनाओं से अवगत कराने हेतु प्रारंभ किया गया है।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्षा डॉ. माधवी वस्त्रकार जी ने विशेष रूप से सहभागिता की। उन्होंने उपस्थित किसान भाइयों को फसल चक्र अपनाने, ग्रीष्मकालीन धान की फसल न लगाने तथा वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करने की अपील की। कृषि विज्ञान केंद्र के पादप रोग विशेषज्ञ डॉ. जयंत साहू ने किसानों को बीज उपचार, रोग प्रबंधन, एवं आगामी फसलों से संबंधित नवीन वैज्ञानिक जानकारियाँ प्रदान कीं। वहीं, जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक मृदा परीक्षण अधिकारी मांझी मैडम ने मृदा परीक्षण व मृदा स्वास्थ्य के महत्व पर किसानों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मत्स्य पालन, उद्यानिकी, पशुपालन तथा फसल बीमा से संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे एवं अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अश्विन सतपाल, क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी श्री ओ.पी. डहरिया तथा श्रीमती अंशु वासनिक की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अशोक प्रसाद द्वारा किया गया।