- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अन्तर्गत सूरजपुर जिला शिक्षा गुणवत्ता सुधार में निरंतर प्रयासरत है। आज जिला स्तर पर 241 संकुलों के प्राचार्यों का एक दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय कन्या उ.मा.वि. विश्रामपुर के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी संकुल प्राचार्यों को संकुल अन्तर्गत संचालित समस्त शालाओं के प्रभारियों को नोडल नियुक्त करते हुए 20 अगस्त को संकुल स्तर पर होने वाले सामाजिक अंकेक्षण से संबंधित बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संबंध में जोर दिया। द्वितीय सत्र के प्रशिक्षण में संभागीय संयुक्त संचालक संजय कुमार गुप्ता, सहा. संचालक, अजय कुमार मिश्रा तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबिकापुर के प्राचार्य के.सी. गुप्ता द्वारा संचालित प्रशिक्षण का आकस्मिक अवलोकन किया गया। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग अंबिकापुर सरगुजा श्री संजय गुप्ता द्वारा सभी विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पन्न किये जाने हेतु आग्रह किया गया। विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी स्तरों में प्रदान किये जाने के लिये विभिन्न संसाधनों तथा सहायक सामग्रियों के उपयोग पर जोर दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान शासकीय कन्या उ.मा.वि. विश्रामपुर के प्राचार्य श्री आशीष भट्टाचार्य के द्वारा सभी को एक आधारभूत कार्ययोजना बनाकर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने के संबंध में प्रकाश डाला गया। इस प्रशिक्षण में सामाजिक अंकेक्षण पर विशेष जोर दिया गया। प्राचार्यों को बताया गया कि प्रत्येक संकुल में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करके सामाजिक अंकेक्षण की गुणवत्ता का सही आकलन करना है। इसके साथ साथ अभिभावक व समुदाय को शिक्षा सुधार की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाना होगा। विद्यालयों की वास्तविक स्थिति सामने लाने के लिए अंकेक्षण का कार्य आवश्यक है। निर्धारित योजना के अनुसार 20 अगस्त को जिले के सभी 241 संकुलों में एक साथ प्रशिक्षण आयोजित होगा। इस दिन हर संकुल में समान प्रारूप पर प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई/ हायर सेकेण्डरी स्तर पर सभी प्रश्नों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करवाया जायेगा। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में संतोष उपाध्याय, सत्यम बालाजी, मो0 आजाद अंसारी, आशीष पाण्डेय, धर्मानन्द गोजे एवं दिनेश कुमार साहु रहे। इस कार्यक्रम को जिला नोडल प्रशिक्षण शोभनाथ चौबे ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न करवाया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सुदूरवर्ती अंचलों में अब अंधकार नहीं, बल्कि सौर ऊर्जा की नई रोशनी गाँव-गाँव जगमगा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की पहल से सूरजपुर जिले के ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या से राहत मिली है।
महुली ग्राम के स्कूलपारा, चौरा पारा और खास पारा में स्थापित 10-10 किलोवॉट क्षमता वाले सौर संयंत्रों की बैटरियाँ बदली गईं। इन संयंत्रों के शत-प्रतिशत कार्यशील होने से अब 150 से अधिक परिवारों के घरों में पूरी रात बिजली उपलब्ध है। बच्चों को पढ़ाई के लिए उजाला मिल रहा है, महिलाएँ सुरक्षित महसूस कर रही हैं और गाँव की गतिविधियाँ रात तक सुचारू रूप से चल रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने “सभी के लिए ऊर्जा” नीति के तहत स्पष्ट निर्देश दिए थे कि ग्रामीण अंचलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों से इसी दिशा में अब बाँकी और खोड़ जैसे गाँवों में भी सुधारात्मक कार्य प्रारंभ किया गया है। यहाँ 07 सौर संयंत्रों के लिए 372 नई बैटरियों की स्थापना की जा रही है, जिससे सैकड़ों परिवार लाभान्वित होंगे।
भटगांव विधानसभा क्षेत्र में भी लगभग 60 लाख रुपये की लागत से इन्वर्टर और बैटरियाँ स्वीकृत हुई हैं। यह कार्य विशेष रूप से तमोर पिंगला अभ्यारण्य और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र जैसे दूरस्थ वनांचलों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। यहाँ के ग्रामीणों को पहली बार स्थायी और भरोसेमंद बिजली सुविधा मिलेगी। यह पहल केवल तकनीकी सुधार भर नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के संवेदनशील नेतृत्व का परिणाम है, जो ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता की नई गाथा लिख रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशासन ने की अपील आधिकारिक स्रोतों से ही लें जानकारी
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि विभागीय संस्था, जिला बलरामपुर, रामानुजगंज के नाम से कृषि विभाग/कम्प्यूटर विभाग/स्वास्थ्य विभाग/विभागीय संस्था में सुपरवाइजर, मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं असिस्टेंट पदों पर आकस्मिकता भर्ती हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के हस्ताक्षरित विज्ञापन जारी किया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया है कि मेरे द्वारा इस प्रकार का कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। विज्ञापन में मेरे हस्ताक्षर की कॉपी करके किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उपयोग किया गया है। उक्त विज्ञापन पूर्ण रूप से फर्जी एवं असत्य है। जिला पंचायत सीईओ ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे फर्जी विज्ञापनों से भ्रमित न हों और किसी भी प्रकार की नियुक्ति संबंधी जानकारी केवल जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट अथवा कार्यालय से ही प्राप्त करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री हेमन्त नंदनवार की अध्यक्षता में आज सुबह 10ः00 बजे से जिला पंचायत भवन महासमुंद में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन समय-सीमा में किए जाने हेतु निर्देशित किया। उक्त प्रशिक्षण में श्री कमलनारायण चंद्राकर जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने नवसाक्षर व स्वयंसेवी अनुदेशकों की सूची 2025-26 का लक्ष्य विकासखंडवार, लक्ष्य के विरुद्ध पोर्टल में प्रविष्टि की संख्या,. पोर्टल में प्रविष्टि हेतु शेष संख्या, स्थानांतरण से प्रभावित स्कूल यूजर व सर्वेयर की जानकारी, 2025-26 हेतु वास्तविक लक्ष्य संख्या, विकासखंडवार केंद्र संख्या, सितंबर 2025 में परीक्षा में शामिल होने हेतु लक्ष्य संख्या, मार्च 2026 में परीक्षा में शामिल होने हेतु लक्ष्य संख्या, नव साक्षरों हेतु उल्लास केंद्र में प्राप्त पुरानी उल्लास प्रवेशिका की जानकारी, आदर्श उल्लास केंद्र का नाम विकासखंडवार, उल्लास केंद्र संचालन की जानकारी, ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ वाद विवाद प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी प्रदान की। श्रीमती सम्पा बोस ए.पी.सी. एवं जिला नोडल अधिकारी उल्लास कार्यक्रम एवं श्री ईश्वर चन्द्राकर नोडल अधिकारी उल्लास कार्यक्रम महासमुन्द ने जिले के सभी विकासखण्ड से उपस्थित मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने प्रशिक्षण में बताया कि नवसाक्षरों को उल्लास केन्द्र तक किस प्रकार से प्रेरित कर लाया जाए। केन्द्र संचालन व प्राप्त उल्लास प्रवेशिका के रखरखाव के बारे में बताया तथा 10 वी, 12 वी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में चिन्हांकन कर उन्हे 10 अंक बोनस प्राप्त करने में हम किस प्रकार से सहायता प्रदान कर सकते है। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने सभी मास्टर ट्रेनरों को उल्लास शपथ दिलाया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : बगीचा विकासखंड की ग्राम पंचायत पंड्रापाठ के निवासी श्री पहारु राम वर्षों से कच्चे मकान में रहकर जीवनयापन कर रहे थे। बरसात के दिनों में छत टपकना, सर्दियों में ठंड से बचाव की समस्या और गर्मियों में तपन सहना उनके परिवार की मजबूरी बन गई थी। सीमित संसाधनों के कारण पक्का मकान बनाना उनके लिए केवल एक सपना था।
वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत उन्हें आवास की स्वीकृति मिली। समय पर राशि और सामग्री की उपलब्धता के कारण उनका मकान तैयार हुआ और अब वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित पक्के घर में रह रहे हैं। श्री पहारु राम बताते हैं कि नए घर ने उन्हें जीवन की सबसे बड़ी खुशी दी है। उनके अनुसार दृ “अब मेरे परिवार को मौसम की मार से बचाव मिल रहा है। यह घर हमारे लिए सुरक्षा और सम्मान की नई पहचान है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।”
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के वंचित एवं जरूरतमंद परिवारों को पक्का और सुरक्षित घर उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाती है, ताकि वे अपना आवास स्वयं बना सकें और सम्मानजनक जीवन जी सकें। यह योजना केवल आश्रय का साधन ही नहीं बल्कि सामाजिक सुरक्षा, गरिमा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर श्री सत्येन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में शासकीय आदिवासी प्री मैट्रिक बालक छात्रावास नारायणपुर एवं शासकीय आदिवासी प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास बासंताला में विगत दिवस 17 अगस्त 2025 को विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सत्येन्द्र कुमार साहू ने जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि सभी नागरिकों को न्याय तक समान पहुंच सुनिश्चित किये जाने तथा कोई भी गरीब या किसी अन्य अभाव के कारण न्याय से वंचित न रहे, उसके लिए संविधान के अनुच्छेद 39 ए में प्रावधान किया गया है। साथ ही सभी नागरिकों तक न्याय की पहुंच को सरल बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत राष्ट्रीय, राज्य, जिला एवं तालुका स्तर पर कानूनी सेवा प्राधिकरणों और समितियों की स्थापना की गई है। उनके द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961. समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, बाल विवाह, नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के संबंध में कानूनी जानकारी नशा मुक्ति बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005, हेल्पलाइन नंबर 1098. लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, समझौते के माध्यम से प्रकरण निराकरण हेतु नेशनल लोक अदालत एवं मध्यस्थता के संबंध में जानकारी दी गई।
द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी जशपुर श्री क्रांति कुमार सिंह द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम, निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 एवं बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर सचिव कु० श्वेता बघेल द्वारा शिक्षा का अधिकार संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह हेतु पात्रता के संबंध में जानकारी दी गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्ठ श्रेणी जशपुर प्रज्ञा सिंह द्वारा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009, महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक सहित कुल 70 छात्राएं उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। कांसाबेल तहसील अंतर्गत ग्राम खुटीटोली निवासी दशरथ पैकरा का कुआं के पानी में डूबने से 28 जुलाई 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनकी पत्नी सुखमेत पैंकरा हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 7711.3 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 19 अगस्त तक की स्थिति में 7223.6 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 13.9 मिमी वर्षा हुई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 856.0 मिमी, मनोरा में 973.1 मिमी, कुनकुरी में 1139.2 मिमी, दुलदुला में 456.1 मिमी, फरसाबहार में 603.6 मिमी, बगीचा में 821.3 मिमी, कांसाबेल में 723.1 मिमी, पत्थलगांव में 676.5 मिमी, सन्ना में 907.6 मिमी एवं बागबहार में 554.8 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : प्रयास आवासीय विद्यालय डोड़काचौरा जशपुर में शिक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा 11वीं में गणित-विज्ञान की रिक्त सीटों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक किया किया जाएगा। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय डोड़काचौरा जशपुर मे होगा।
आदिम जाति कल्याण विभाग जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये विद्यालय में कक्षा 11वीं में कुल रिक्त 09 सीटों पर छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जायेगा। इनमें वर्गवार विभिन्न सीटें रिक्त है। रिक्त सीटों में अनुसूचित जनजाति बालक-02 एवं बालिका-03 सीट, अनुसूचित जाति वर्ग के बालिका-01 सीट, अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक-02 सीट तथा सामान्य वर्ग के बालक-01 सीट रिक्त है, रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 22 अगस्त 2025 तक आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर एवं प्रयास आवासीय विद्यालय डोड़काचौरा के कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त एवं जमा कर सकते है। परीक्षा में शामिल होने हेतु विद्यार्थियों की न्यूनतम पात्रता कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत अंक-समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आवेदन पत्र के साथ कक्षा 10वीं की अंकसूची, निवास-प्रमाण, जाति-प्रमाण, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट फोटो जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा परिणाम के मेरिट आधार पर छात्र-छात्राओं को कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में श्रवणदोष से पीड़ित चाका बाई को मिला श्रवण यंत्र मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर : 90 वर्षीय चाका बाई की चेहरे से झलकती मुस्कराहट बता रही है कि उनके जीवन में खुशियां फिर से लौट आई है। उम्र के इस दौर में शारीरिक परेशानियों का आना स्वाभाविक है और ऐसे समय में की गई सहायता बुजुर्गों के लिए बड़ी सहारा बनती है। ठीक से सुनाई नहीं देने की समस्या से जूझ रही चाका बाई मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंची। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें उनकी परेशानियों का समाधान यहां पर अवश्य मिलेगा और हुआ भी ऐसा ही, कैंप कार्यालय से उन्हें तत्काल मदद मिली और उसे श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।
ग्राम पंचायत जामचुआं, तहसील कुनकुरी निवासी चाका बाई ठीक से सुनाई नहीं देने की समस्या से जूझ रही थी। उन्होंने कैंप कार्यालय में आवेदन देकर अपनी समस्याओं को साझा किया। कैंप कार्यालय ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की और उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया।
श्रवण यंत्र पाकर चाका बाई ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को आशीर्वाद दिया है। गरीबों को मदद करने की संवेदनशील सोच और समय पर उनका काम बन सके, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया में कैंप कार्यालय की नींव रखी, जहां कई जरूरतमंदों को सही समय में मदद मिल रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 24 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति में आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 24 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील साजा के ग्राम मही-दही के समस्त ग्रामवासी ने वार्ड नं. 03 में बोर खनन स्वीकृति देने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम मुनरबोड़ निवासी रामकुमार पाल ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील नवागढ़ के ग्राम खाम्ही के सरपंच सुनिता साहू ने अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण मद/मुख्यमंत्री समग्र विकास मद से सी.सी. रोड स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेरला के ग्राम चेटुआ निवासी पूर्व सरपंच विद्या चतुर्वेदी ने पुराना देयक राशि भुगतान करने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्डा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धा पेंशन हेतु दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रेमलता मंड़ावी, एडीएम डॉ. अनिल वाजपेयी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग रहे सजग
कलेक्टर ने गौधाम योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देशों का पूर्ण पालन करने कहा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन जो जिम्मेदारी और निर्देश जारी किया गया है, उसका पूर्ण क्षमताओं के साथ पालन एवं निर्वहन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि विभागीय लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले के साथ दायित्वपूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में रजत महोत्सव के अंतर्गत दिए गए दायित्वों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि रजत महोत्सव छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष के उपलक्ष में मनाया जा रहा है। रजत महोत्सव के अंतर्गत राज्य निर्माण के बाद जिले में हुए विकास कार्यों उपलब्धियां को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले की गरिमामय इतिहास को रेखांकित करें। कलेक्टर ने कहा कि हमर धरोहर, हमर गौरव ,पुरखा के सुरता, हमर संस्कृति, हमर विरासत जैसे कार्यक्रम आयोजित कर जिले की उपलब्धियां को प्रदर्शित करें।
कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य अमला को निर्देशित करते हुए कहा कि मौसमी बीमारियों एवं अन्य जल जनित रोगों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमल विशेष निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां के साथ ही समुचित उपचार के लिए सजग रहे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेई सहित सर्व एसडीएम उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने गौधाम योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और पशुधन संरक्षण को नई दिशा देने के लिए गौधाम योजना की शुरुआत करने जा रही है। यह महत्वाकांक्षी योजना न केवल पशुधन की सुरक्षा और नस्ल सुधार को बढ़ावा देगी, बल्कि जैविक खेती, चारा विकास और गौ-आधारित उद्योगों के माध्यम से गांव-गांव में रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी। योजना का स्वरूप इस तरह तैयार किया गया है, कि निराश्रित एवं घुमंतू गौवंशीय पशुओं की देखभाल के साथ-साथ चरवाहों और गौ सेवकों को नियमित आय का स्थायी स्रोत उपलब्ध हो, जिससे ग्रामीण जीवन में आर्थिक स्थिरता और आत्मनिर्भरता आ सके। गौधाम योजना के ड्राफ्ट को वित्त एवं पशुधन विकास विभाग से भी मंजूरी मिल चुकी है।
गौधाम योजना का उद्देश्य गौवंशीय पशुओं का वैज्ञानिक पद्धति से संरक्षण एवं संवर्धन करना, गौ-उत्पादों को बढ़ावा देना, चारा विकास कार्यक्रम को प्रोत्साहित करना, गौधाम को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करना, ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराना तथा फसलों के नुकसान और दुर्घटनाओं में पशु एवं जनहानि से बचाव सुनिश्चित करना है।
अवैध तस्करी और घुमंतू पशुओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस
पशुधन विकास विभाग ने यह योजना विशेष रूप से तस्करी या अवैध परिवहन में पकड़े गए पशुओं और घुमंतु पशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार की है। राज्य में अवैध पशु तस्करी एवं परिवहन पर पहले से रोक है। अंतरराज्यीय सीमाओं पर पुलिस कार्रवाई में बड़ी संख्या में गौवंशीय पशु जब्त होते हैं। इन पशुओं और घुमंतू पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए ही यह योजना शुरू की जा रही है। प्रत्येक गौधाम में क्षमता के अनुसार अधिकतम 200 गौवंशीय पशु रखे जा सकेंगे।
गौधाम योजना के तहत चरवाहों को 10,916 रुपए प्रतिमाह और गौसेवकों को 13,126 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इसके साथ ही मवेशियों के चारे के लिए प्रतिदिन निर्धारित राशि प्रदान की जाएगी। उत्कृष्ट गौधाम को वहां रहने वाले प्रत्येक पशु के लिए पहले वर्ष 10 रुपए प्रतिदिन, दूसरे वर्ष 20 रुपए प्रतिदिन, तीसरे वर्ष 30 रुपए प्रतिदिन और चौथे वर्ष 35 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि दी जाएगी। योजना के लिए बजट, नियम और शर्तें तय कर दी गई हैं, ताकि संचालन में किसी तरह की परेशानी न हो।
गौधाम योजना से प्रदेश में पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और बड़ी संख्या में चरवाहों एवं गौसेवकों को नियमित आय का साधन मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पशुओं की नस्ल सुधार कर उन्हें अधिक दूध देने और खेती-किसानी में पूरी क्षमता से उपयोग करने योग्य बनाया जा सकेगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में जैविक खेती और चारा विकास कार्यक्रमों को भी गति मिलेगी, जिससे ग्राम स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और गांवों की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।
गौधाम की स्थापना के लिए चयनित होगी उपयुक्त शासकीय भूमि
ऐसी शासकीय भूमि, जहां सुरक्षित बाड़ा, पशुओं के शेड, पर्याप्त पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध हो, वहीं गौधाम की स्थापना की जाएगी। जिन गौठानों में पहले से अधोसंरचना विकसित है, वहां उपलब्धता के आधार पर गौठान से सटे चारागाह की भूमि को हरा चारा उत्पादन के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा, यदि आसपास की पंजीकृत गौशाला की समिति संचालन हेतु असहमति व्यक्त करती है, तो अन्य स्वयंसेवी संस्था, एनजीओ, ट्रस्ट, फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी या सहकारी समिति संचालन के लिए आवेदन कर सकेगी।
जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर गौधाम स्थापित किए जाएंगे, जो पंजीकृत गौशालाओं से भिन्न होंगे। पहले चरण में छत्तीसगढ़ के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गौधाम स्थापित किए जाएंगे। जिला स्तरीय समिति प्राप्त आवेदनों का तुलनात्मक अध्ययन कर चयनित संस्था का नाम छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग को भेजेगी। मंजूरी के बाद चयनित संस्था और आयोग के बीच करार होगा, जिसके पश्चात गौधाम का संचालन उस संस्था को सौंपा जाएगा।
गौधाम में निराश्रित एवं घुमंतु गौवंशीय पशुओं को ही रखा जाएगा और उनका वैज्ञानिक पद्धति से संरक्षण एवं संवर्धन होगा। संचालन में गौशालाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य गौ सेवा आयोग में पंजीकृत गौशाला की समिति, स्वयंसेवी संस्था, एनजीओ, ट्रस्ट, किसान उत्पादक कंपनी और सहकारी समिति संचालन के लिए पात्र होंगी। गौधाम को वहां रहने वाले पशुओं की संख्या के आधार पर राशि दी जाएगी। गौधाम से सटी भूमि पर चारा विकास के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगीकृएक एकड़ में चारा विकास कार्यक्रम पर 47,000 रुपए और पांच एकड़ के लिए 2,85,000 रुपए का प्रावधान है।
गौधाम बनेंगे प्रशिक्षण केंद्र, बढ़ावा मिलेगा गौ उत्पादों को
प्रत्येक गौधाम को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाएगा। संचालनकर्ता समिति या संस्था ग्रामीणों को गौ-उत्पाद विषय पर प्रशिक्षण देगी और उन्हें गौ-आधारित खेती के लिए प्रेरित करेगी। इसके साथ ही गोबर और गौमूत्र से केंचुआ खाद, कीट नियंत्रक, गौ काष्ठ, गोनोइल, दीया, दंतमंजन, अगरबत्ती आदि बनाने का प्रशिक्षण, उत्पादन और बिक्री के लिए भी गौधाम एक माध्यम बनेंगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 19 अगस्त 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 371.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 562.8 मि.मी. तथा न्यूनतम 259.5 मि.मी. वर्षा भिंभौरी तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 328.5 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 371.6 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 328.2 मि.मी., देवकर तहसील में 353.5 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 462.9 मि.मी., वर्षा नवागढ़ तहसील में 276 मि.मी. एवं साजा तहसील में 397.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नशे से होने वाले वाले दुष्प्रभावों के बारे में दी जा रही जानकारी
बलरामपुर : नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 01 अगस्त से 31 अगस्त तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों, ग्राम पंचायतों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही आयोजित कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों एवं आम नागरिकों सभी को नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया जा रहा है। कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा रही है कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज के लिए अनुचित है। तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट तथा अन्य मादक पदार्थों के सेवन से कैंसर, हृदय रोग, फेफड़े की बीमारी सहित अनेक गंभीर रोग से ग्रसित हो सकते हैं और नशा शरीर को धीरे-धीरे कमजोर कर देता है और व्यक्ति का जीवन संकट में डाल देता है। इसके लिए जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता कार्यक्रम में संकल्प भी लिया गया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहेंगे बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करेंगे।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। और नशे से होने वाले दुष्प्रभावी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
18 अगस्त से 03 सितंबर तक आयोजित होगी परीक्षा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं 18 अगस्त से 03 सितंबर 2025 तक परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में प्रातः 08ः30 बजे से 11ः45 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण एवं अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया हैं। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर को दल प्रभारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं परिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बलरामपुर को दल सदस्य बनाया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : नगर सेना विभाग के 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती का अंतिम परिणाम 08 अगस्त 2025 को जारी किया गया है। इस संबंध में जिला सेनानी नगर सेना बलरामपुर के द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले में आश्रम छात्रावास के लिए चयनित हुई महिला अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग 01 सितंबर से 10 सितंबर 2025 तक कार्यालय नगर सेना बलरामपुर में लिया जाएगा। साथ ही ज्वाइनिंग लेने के पश्चात 15 सितंबर से बेसिक बुनियादी प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया जाएगा। ज्वाइनिंग के समय चयनित महिला अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं 01 सेट छायाप्रति लेकर उपस्थित होवें। साथ ही चिकित्सकीय प्रमाण पत्र तथा पुलिस चरित्र सत्यापन के समय अयोग्य पाये जाने पर सेवा से पृथक कर दिया जाएगा। इस संबंध में शपथ पत्र भी लाना अनिवार्य होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी दी है कि महिला छात्रावास ड्यूटी तथा महिला एवं पुरुष नगर सैनिक जनरल ड्यूटी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग 1 सितंबर से 10 सितम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय में की जाएगी।चयनित अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं एक सेट छायाप्रति, चिकित्सकीय परीक्षण एवं पुलिस चरित्र सत्यापन संबंधी दस्तावेज तथा इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि आयोग्य पाए जाने पर सेवा से पृथक कर दिए जाएंगे।
जिला सेनानी ने बताया कि 15 सितम्बर 2025 से चयनित पुरुष अभ्यर्थियों का बेसिक प्रशिक्षण नगर सेना लाइन, बैकुंठपुर (तलवा पारा) में प्रारंभ होगा। वहीं महिला छात्रावास ड्यूटी एवं महिला नगर सैनिक जनरल ड्यूटी का प्रशिक्षण जिला सूरजपुर में संचालित किया जाएगा।ज्वाइनिंग के बाद अभ्यर्थियों को नगर सेना लाइन बैकुंठपुर, तलवा पारा में ही निवास करना होगा, जहां उन्हें तखत, गद्दा, कम्बल आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनजाति परिवारों को बुनियादी सुविधाओं का मिलेगा लाभ
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में श्आदि कर्मयोगी अभियानश् 17 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह दो अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सहित देशभर के अनेक राज्यों में संचालित हो रहे इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय अंचलों में सेवा, समर्पण और सुशासन की भावना के साथ शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।
आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आदि कर्म योगी अभियान के बारे में अधिकारियों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जनजातीय परिवारों को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित किया जाना है। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इस अभियान के अंतर्गत धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चयनित जिले के 154 आदिवासी बहुल ग्रामों को शामिल किया गया है। अभियान के संचालन हेतु ग्राम स्तर पर एनजीओ, स्वयंसेवी, पंचायत प्रतिनिधि, युवा एवं सेवाभावी संगठन तैयार किए जाएंगे। ये कैडर पेंशन, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आवास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित करीब 25 योजनाओं के क्रियान्वयन तथा ग्राम विकास की योजना निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर चरणबद्ध रूप से आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक चयनित ग्राम में ’’आदि सेवा केंद्र’’ की स्थापना की जाएगी, जो शासकीय सेवाओं की प्रदायगी और जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने का केंद्र बनेगा। पूरे अभियान के दौरान ‘आदि सेवा केंद्र’ के माध्यम से ‘सेवा पर्व’ और ‘आदि कर्मयोगी सेवा अभियान’ का संचालन किया जाएगा। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
आदिम जाति विकास तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा निर्धारित विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुसार जिलों में एनजीओ, सीएसओ तथा स्थानीय वालंटियर्स का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि गैर शासकीय कर्मियों को ’आदि सहयोगी’ तथा शासकीय कर्मियों को ’आदि सहायक’ के नाम से जाना जाएगा। अभियान के दौरान शिकायत निवारण शिविर, जनजागरूकता अभियान तथा ’आदिवासी सेवा दिवस’ का आयोजन भी किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया में तेज विकास हेतु आपसी संवाद आवश्यक- श्री मोहित पैकरा
कोरिया : जिला पंचायत कोरिया की सामान्य सभा बैठक में अध्यक्ष श्री मोहित राम पैकरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं एवं जनहित से जुड़े मुद्दे रखे। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने संबंधित अधिकारियों को पखवाड़े के भीतर कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा ने कहा कि जिले के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच सतत संवाद और समन्वय आवश्यक है। उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े ने योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता के लिए हर गतिविधि में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने पर बल दिया।
सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी योजना अथवा वितरण कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें, ताकि जनता में सकारात्मक संदेश जाए।
उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को योजना से संबंधित प्रत्येक गतिविधि में शामिल करने से योजनाओं का सही क्रियान्वयन किया जा सकता है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। इस लिए सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि को अवश्य शामिल करें।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, श्री राजेश साहू, श्रीमती संगीता सोनवानी, श्री सुरेश सिंह, श्रीमती गीता राजवाड़े, श्रीमती सुषमा कोराम और श्रीमती स्नेहलता उदय, जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अध्यक्ष श्री उदय सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री राम प्रताप एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के हिस्से के रूप में, रक्षा मंत्रालय के सहयोग से ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को फिर से परिभाषित करना विषय पर एक अंतर्दृष्टि पूर्ण और विचारोत्तेजक निबंध प्रतियोगिता 01 जून से 31 जुलाई 2025 तक की घोषणा की गई थी। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केना (सरायपाली) के कक्षा बारहवीं (संकाय- विज्ञान) के प्रतिभाशाली विद्यार्थी पुनीत लाल साहू ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया था। इन्होंने टॉप 200 प्रतिभागियों में इक्कीसवीं क्रम में स्थान प्राप्त करने में सफलता अर्जित किया। उनके ईमेल पर शाम 5 बजे, 13 अगस्त को इसकी सूचना उन्हें मिली। विद्यालय के व्याख्याता शैलेन्द्र कुमार नायक के मार्गदर्शन में अपनी जानकारी वेबसाइट पर भरकर प्रेषित किया, किंतु समयाभाव और तात्कालिक रूप से तैयारी में कमी के कारण दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने के लिए ई-आमंत्रण मिलने के बाद भी शामिल नहीं हो पाया।
विद्यालय के व्याख्याता शैलेन्द्र कुमार नायक ने बताया कि विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले तथा रचनात्मक गतिविधियों में रुचि लेने वाले लोगों के लिए भारत सरकार के वेबसाइट माईजीओव्ही डॉट इन पर नियमित रूप से प्रतियोगिताएं संचालित होती रहतीं हैं, जो कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विषयों से जुड़ी होती हैं। इसमें शामिल होकर जीतने वाले को ऑनलाइन ई-सर्टिफिकेट और कैश प्राइज भी मिलता है। इसमें एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से भी जुड़ा और खेला जा सकता है। अभी तक स्वयं द्वारा 450 से अधिक क्वीज़ प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुके हैं और ई-सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुके हैं। अपने विषय के अध्यापन में नवाचार युक्त गतिविधियों में विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर क्वीज़ और ई-सर्टिफिकेट तैयार कर प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित करते हैं। गत वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत होने वाले क्वीज़ प्रतियोगिता के लिए जिला महासमुंद में ऑनलाइन क्वीज़ की सीरीज भी चलाया गया था।
उल्लेखनीय है कि वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना एवं नियमों के अनुसार यह पहल युवा दिमागों और जोशीले नागरिकों को यह जानने और व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया था कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर भारत की विकसित हो रही आतंकवाद-रोधी रणनीति में एक साहसिक और परिवर्तनकारी कदम का प्रतीक है। प्रतिभागी इस बात पर विचार करेंगे कि यह ऑपरेशन किस तरह से भारत के धैर्य, रणनीतिक गहराई और शांति और संप्रभुता के लिए खतरों के खिलाफ राष्ट्रीय एकता की भावना को दर्शाता है।
इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद श्री विजय कुमार लहरे, सहायक संचालक द्वय सतीश नायर, नंदकिशोर सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी, सहा.बीईओ देवनारायण दीवान, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल, एसएमडीसी अध्यक्ष चंद्रहास प्रधान, नवीन पटेल पालक सदस्य, संस्था के प्राचार्य मोहित लाल नायक, व्याख्याता गण घटसुंदर होता, प्रीति उबोवेजा, वंदना बड़घैया, रुद्रसिंह राय, अनूप मेश्राम, अमित विकास एक्का, निर्मल प्रधान, चेतना निबरगिया, मंजुषा तिग्गा, गोविंद कामड़े, शंभु कुशवाहा, अनुज बरेठ, विज्ञान सहायक सत्यप्रकाश साहू, भानूप्रिया साहू, चंद्रमा बारिक, लिपिक द्वय लोचन प्रसाद भोई, राकेश डड़सेना सहित संजू कमार आदि ने बधाई प्रेषित किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द द्वारा जिले के ग्रामीण युवको के लिए 38 दिवसीय निःशुल्क व आवासीय कम्प्यूटर टेली प्रशिक्षण प्रवेश प्रारंभ की गई हैं। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इच्छुक युवक निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 21 अगस्त 2025 तक प्रवेश ले सकते है। प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड की दो-दो छायाप्रति, अंकसूची न्यूनतम 12वीं पास एक छायाप्रति एवं 5 पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है। पंजीयन के लिए बड़ौदा आरसेटी पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास, बरोण्डा बाजार में उपस्थित होकर या श्री टुटु बेहेरा के मोबाइल नम्बर 73500-42008, अक्षय सिंग राजपूत के मोबाइल नम्बर 83194-62874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाइल नम्बर 91310-65767 पर सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। संपर्क करने का समय सुबह 10 बजे से 6 बजे तक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर कार्यालय (खनिज शाखा) महासमुंद द्वारा ग्राम बरबसपुर में शासकीय एवं निजी भूमि में अवैध रूप से भंडारित रेत को जप्त किया गया है। जप्त भंडारित रेत को निविदा के माध्यम से नीलामी किया जाएगा। नीलामी में भाग लेने हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक बोलीदार अपनी बोली जिला कार्यालय (खनिज शाखा) महासमुंद में कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक जमा कर सकते हैं। बोली की प्रारंभिक तिथि 25 अगस्त तथा अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। निविदा खोलने की कार्यवाही 27 अगस्त 2025 को सायं 5ः30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में की जाएगी। नीलामी से संबंधित विस्तृत नियम एवं शर्तें जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in व कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) महासमुंद तथा संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल पर उपलब्ध हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। जन चौपाल में आज 34 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जन चौपाल में सबसे त्वरित समाधान के रूप में ग्राम घोड़ारी महासमुंद निवासी पायल यादव को तत्काल मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्राप्त हुआ। उनके आवेदन पर कलेक्टर श्री लंगेह ने मौके पर ही समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर तत्काल ट्राइसाइकिल प्रदाय कराई। पायल यादव ने हर्षित भाव से कलेक्टर के हाथों मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने पायल से चर्चा करते हुए उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। पायल ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने से अब मुझे स्कूल आने-जाने में बहुत ही सहुलियत होगी तथा दूसरों पर निर्भरता कम होगी। इसी तरह ग्राम सिरको पिथौरा निवासी मूक बधिर एवं श्रवण बाधित श्री भुवनेश्वर निषाद ने दिव्यांगता निराश्रित व अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन किया। इस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को शीघ्रता से लाभान्वित करने के निर्देश दिए तथा इस अवसर पर श्रवण बाधित श्री भुनेश्वर निषाद को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।
इसी तरह ग्राम छिर्रालेवा बसना के ग्राम वासियों ने शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी को दूर करने, ग्राम बम्हनी महासमुंद निवासी प्रशांत साहू ने बिजली करंट से युवक के घायल होने के संबंध में उचित सहायता हेतु, ग्राम कछारडीह बागबाहरा निवासी कुणाल साहू ने तेंदूपत्ता संग्रहण राशि हेतु आवेदन किए। इसके अलावा नामांतरण, मुआवजा राशि, भूमि त्रुटि सुधार, नल-जल योजना, अपूर्ण निर्माण कार्य, जाति प्रमाण पत्र, खाद की उपलब्धता संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी से मिली जानकारी नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एस.डी.आर.एफ मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा वर्ष 2024-256 में 1715 महिला नगर सैनिकों की छात्रावास डयूटी हेतु तथा 500 महिला एवं पुरूष नगर सैनिक जनरल डयूटी हेतु भर्ती की कार्यवाही की गई थी। उक्त भर्ती का परिणाम 8 अगस्त 2025 को विभागीय वेबसाईट https://www.cghgcg.gov.in एवं https://firenoc.cg.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सभी अभ्यर्थी एवं आमजन विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना कोरिया सम्पर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अविवादित नामांतरण का निपटारा करें, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने में लाएं तेजी- श्रीमती चन्दन त्रिपाठी
कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की प्रगति की सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनदर्शन व सीएम पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में हर हाल में सुनिश्चित हो।
कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। साथ ही जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर बल दिया। उन्होंने एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि धरती आबा में चिन्हित ग्रामों के छात्र- छात्राओं तथा जरूरतमंद वर्गों को प्राथमिकता के आधार पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं और एक सप्ताह के भीतर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में नल जल योजना व जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा और लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसी तरह ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान पर वन विभाग एवं नगरीय निकायों को शीघ्र पौधरोपण एवं उसकी देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण को प्राथमिकता बताते हुए राजस्व अधिकारियों को सतत निगरानी करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि खरीफ वर्ष 2025-26 में लगाए गए प्रत्येक फसल का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध सर्वेक्षण किया जाए। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार शीघ्र कार्य पूर्ण कराएं तथा सर्वेक्षणकर्ता की प्रविष्टियों का सत्यापन राजस्व निरीक्षक और प्रतिदिन पर्यवेक्षण पटवारी द्वारा सुनिश्चित हो।पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए ताकि पशुपालकों व आमजन इन गतिविधियों से अधिक से अधिक लाभ ले सकें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मंडावी, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल सहित विभिन्न जिला अधिकारी उपस्थित थे।