- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति चिरको, सिंघरूपाली, मुनगासेर, आमाकोनी एवं गढ़फूलझर में प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से 19 सितम्बर 2025 को शाम 5ः00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रबंधक संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित ने बताया कि आवेदन का प्रारूप एवं चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते व अन्य संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org एवं जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in तथा संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रबंधक पद के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, संस्था क्षेत्र का निवासी एवं 3 वर्षां में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कृषि विज्ञान केन्द्र बलरामपुर में एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजना अंतर्गत खरीफ 2025-26 के कार्यक्रम हेतु कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में उन्नतशील कृषक, कृषक मित्रों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों और कृषि विभाग बलरामपुर के अधिकारियों के साथ खरीफ 2025-26 में धान, मक्का और तिलहन फसल की वैज्ञानिक खेती पर विस्तृत चर्चा की गई।
परिचर्चा में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गौरव कांत निगम द्वारा खरीफ की प्रमुख फसलों में धान, मक्का, रागी एवं तिलहन फसलों की उन्नत किस्म की बीजों का उपयोग एवं बुआई पूर्व बीजों का बीजोपचार करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही खरीफ फसल पूर्व मृदा परीक्षण एवं पोषक तत्व एवं प्रबंधन किए जाने हेतु विस्तृत वैज्ञानिक जानकारी भी प्रदान की गई। खरीफ फसल बुवाई एवं रोपाई हेतु उपयोग में लाए जाने वाली उन्नत कृषि जैसे यंत्र- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल ट्रांसप्लांटर, पैडी ड्रम सीडर के उपयोग के बारे में बताया गया। कृषि वैज्ञानिक श्रीमती आरती कुजूर द्वारा खरीफ की सब्जी फसलों एवं खरपतवार प्रबंधन हेतु वैज्ञानिक विधि की उपयोग एवं खरीफ मौसम में मल्चिंग द्वारा सब्जी उत्पादन तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक श्री अनिल कुमार सोनपाकर द्वारा प्राकृतिक खेती के विभिन्न उत्पादों जैसे-बीजामृत, जीवामृत धनजीवामृत के उपयोग से फसलों में पोषक तत्वों की पूर्ति एवं नीमास्त्र, प्रमास्त्र एवं अग्निसास्त्र के माध्यम से पौध रोग प्रबंधन की विस्तृत जानकारी भी किसानों को दी गई तथा कृषकों को प्राकृतिक खेती हेतु जागरूक किया गया। प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ. अनूप कुमार पाल द्वारा कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित विभिन्न इकाइयों के बारे में बताते हुए प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया। साथ ही मृदा स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा कृषकों को कार्यक्रम सहायक श्री देवेन्द्र कुमार के द्वारा मछली पालन की वैज्ञानिक विधि के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में कृषकों को प्राकृतिक खेती के अंतर्गत तकनीकी फोल्डर एवं फलदार पौधे का वितरण किया गया ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सचेत, दामिनी और मेघदूत ऐप से मिलेगी समय रहते पूर्व चेतावनी
जनसामान्य की सुरक्षा हेतु आपदा टोल फ्री न 1070 जारी
बलरामपुर : प्राकृतिक आपदाओं के समय जनता की सुरक्षा एवं जीवन रक्षा को प्राथमिकता देते हुए भारत सरकार ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर जनसामान्य के लिए विशेष पहल की है। बाढ़, आकाशीय बिजली, वनीय आग, लू तथा ताप-घात जैसी आपदाओं से बचाव एवं समय रहते पूर्व चेतावनी प्रदान करने के उद्देश्य से सचेत, दामिनी और मेघदूत जैसे मोबाइल एप विकसित किए गए हैं। मोबाइल एप्स के माध्यम से लोगों को वास्तविक समय में मौसम और आपदा संबंधी जानकारी मिलेगी। सचेत ऐप से लोगों को मौसम पूर्वानुमान एवं आपदा की संभावनाओं की अग्रिम सूचना, दामिनी ऐप से आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में अलर्ट और सुरक्षा उपायों की जानकारी, मेघदूत ऐप मौसम आधारित जानकारी उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा आपदा की गंभीर परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु आपदा टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में संपर्क कर आवश्यक मदद प्राप्त कर सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुभाग कुसमी अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी श्री करूण डहरिया के मार्गदर्शन एवं कुसमी तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
ग्राम कोरंधा के बेन गंगा नदी से 05 टैªक्टर के द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसे तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए जब्त किया है। विदित हो कि राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र की ग्रामसभा (गठन सम्मिलन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम 1998 के नियम 06 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 20 से 26 अगस्त 2025 तक ग्राम सभा का आयोजन करने के निर्देश दिये हैं।
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 (2) (क) के तहत् गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सचिव, सरपंच एवं पंच का होगा। ग्राम सभा की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख (3) एवं छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम 2022 के अनुसार संचालित होगी।
ग्राम सभा की बैठक में ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन, पंचायतों के विगत तिमाही आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन, पिछली वर्ष में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थित का वाचन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा, पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत, एवं वितरित प्रमाण-पत्रों की जानकारी, मौसमी बीमारियों को निदान एवं निवारण पर चर्चा एवं जागरूकता, राजस्व स्त्रोतों में वृद्धि के उपायों पर चर्चा, एचाईव्ही फेलने के कारणों और बचने के उपाय, नवीनीकरण ऊर्जा योजनाओं को बढ़ावा देना, आवारा पशुओं का प्रबंधन, पंचायत उन्नति सूचकांक, स्वच्छता शपथ, ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्रामों को प्रस्ताव, स्वच्छता शुल्क का प्रस्ताव, सिंगल यूज प्लास्टिक पर जागरूकता सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 (सामाजिक अंकेक्षण) के अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु सामाजिक अंकेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में सम्पन्न हुआ। संयुक्त संचालक, सरगुजा संभाग श्री संजय गुप्ता के निर्देशन तथा डाइट प्राचार्य अम्बिकापुर श्री के.सी. गुप्ता एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एन. मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में हाई स्कूल मास्टर ट्रेनर सुश्री सीताराव भास्कर एवं राजीव रंजन के द्वारा जिले के 239 संकुल प्राचार्य/व्याख्याताओं को हाई स्कूल/हायर सेकण्डरी, पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक स्तर पर रूब्रिक्स में दिये गये 20 प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान किस प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया जा सकता है।
इसके बाद मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण के रूप-रेखा पर चर्चा कर सम्मिलित रूप से छः विकासखण्ड के संकुल प्राचार्यों/व्याख्याताओं को सामाजिक अंकेक्षण संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षण प्रक्रिया, विद्यार्थियों की उपब्धियों, आधारभूत सुविधाएं और शिक्षक उपस्थिति जैसे संकेतकों के आधार पर ग्रेडिंग पर जोर दिया गया। इस अभियान से एक ओर जहाँ कम परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालयों को चिन्हित किया जायेगा वहीं दूसरी ओर मॉडल विद्यालयों का चयन भी किया जायेगा। मास्टर ट्रेनरों ने यह भी जानकारी दी कि सामाजिक अंकेक्षण के लिए आकलन तीन मुख्य क्षेत्रों विद्यार्थी, शिक्षक और विद्यालय को ध्यान में रख कर किया जायेगा। जिले के समस्त संकुल केन्द्रों में यह प्रशिक्षण 20 अगस्त 2025 को जिला स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर (संकुल प्राचार्य/व्याख्याताओं) के द्वारा प्रत्येक विद्यालय से एक-एक नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
-
कोरिया : छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं युवा दिवस खेल सप्ताह के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एन. एस. रावटे के मार्गदर्शन में बालिका एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के द्वारा भारत सरकार की कार्य योजना के अंतर्गत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ अभियान के तहत, बालिका एवं महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय काटगोड़ी, सोनहत में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181, स्पॉन्सरशिप योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, लैंगिक उत्पीड़न, कार्यस्थल में लैंगिक उत्पीड़न के विषय में जानकारी दी की गई। साथ ही कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं के लिए कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति के कर्मचारी, विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों को आखिरकार बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता और पहल पर फोटकोसेमरदृसजापानीदृकेंदापानी से कर्राडांड होते हुए दुलदुला पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 5 करोड़ 84 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस 5 किलोमीटर लंबे मार्ग के बन जाने से विकासखंड मुख्यालय दुलदुला तक ग्रामीणों की आवाजाही आसान होगी।ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से गुजरना बेहद कठिन हो जाता था। स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुंचने के लिए लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। सड़क निर्माण की इस स्वीकृति से न केवल राहगीरों को कीचड़ से निजात मिलेगी बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच भी सहज होगी।स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वर्षों से लंबित यह मांग अब पूरी हो गई है। ग्रामीणों ने बगिया स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत यह परियोजना पूरे क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।ग्रामवासियों ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से कर्राडांड, केंदापानी और आसपास के कई गांव सीधे विकासखंड मुख्यालय दुलदुला से जुड़ जाएंगे। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि कृषि उपज के परिवहन में भी आसानी होगी। किसानों को अपनी फसल उचित दामों पर बेचने में सुविधा होगी।ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा और समय पर पूरा भी किया जाएगा ताकि लोगों को जल्द से जल्द बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छोटे बच्चों का बौद्धिक विकास और गर्म भोजन स्वास्थ्य जांच की भी दी जा रही सुविधा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को केन्द्र शासन और राज्य शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में विकास खंड बगीचा के ग्राम दर्रीपारा पारा कुटमा में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बसाहटों में नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए सर्व सुविधायुक्त पीएम जनमन आंगनबाड़ी केन्द्र बनकर तैयार हो गया है। जहां विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के बच्चें उत्साह से आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन की पहल से बच्चों के लिए सर्व सुविधा युक्त पीएम जनमन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है।
महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल पीएम जनमन योजना के तहत 17 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति दी गई है। इनमें बगीचा विकास खंड में 16 आंगनबाड़ी केंद्र और मनोरा विकास खंड में 1 आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के 0 से 6 वर्ष के बच्चों को प्रतिदिन गर्म भोजन, स्वास्थ्य जांच, बच्चों का बौद्धिक विकास और प्रारंभिक शिक्षा का लाभ मिल रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 7778.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 20 अगस्त तक की स्थिति में 7295.4 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 67.2 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 868.7 मिमी, मनोरा में 979.2 मिमी, कुनकुरी में 1144.9 मिमी, दुलदुला में 463.6 मिमी, फरसाबहार में 605.9 मिमी, बगीचा में 828.7 मिमी, कांसाबेल में 729.6 मिमी, पत्थलगांव में 685.6 मिमी, सन्ना में 911.5 मिमी एवं बागबहार में 560.8 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं की दी गई जानकारी
जशपुरनगर : संस्था ग्राम विकास समिति द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र जशपुर में जिला कार्यालय समाज कल्याण एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जशपुर के संयुक्त प्रयास से नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 25 की संख्या में हितग्राहियों ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई।
शपथ समारोह में समाज कल्याण जशपुर के कर्मचारी द्वारा जिले में संचालित 15 बिस्तरीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र जशपुर में दी जा रही सुविधाओं के बारे में कहा कि संस्था में निशुल्क भोजन, आवास, योग, चिकित्सीय परामर्श एवं मनोरंजन प्रदान किया जाता है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बहनों ने बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, शराब, पान-मसाला, अफीम, गांजा, चरस, कोकीन, हेरोइन, एवं ब्राउन शुगर इत्यादि चीजों से होने वाले दुष्प्रभावों पर संक्षिप्त व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के सहायक अधीक्षक श्री वेद प्रकाश कुलदीप, ब्रह्माकुमारी संस्था केे नीलम, रुक्मणी, संगीता, कुमारी श्यामा, ब्रह्माकुमार सूरज और नशा मुक्ति केन्द्र जशपुर के संस्था संचालक श्री प्रभाकर द्विवेदी एवं संस्था के कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, नगर सेना जशपुर द्वारा जानकारी देते हुए सूचना दी गई है कि नगर सैनिक भर्ती में जशपुर जिले के लिए चयनित 100 अभ्यर्थियों को वर्ष 2024-25 में छात्रावास ड्यूटी हेतु 10 सितम्बर 2025 तक जिला मुख्यालय कार्यालय जिला सेनानी, नगर सेना जशपुर में उपस्थिति देना होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मामाभांजा एवं बी.के. बाहरा में किये जा रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेतों में उतरकर चल रहे सर्वे कार्य का अवलोकन किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण अवसर पर एसडीएम बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू, तहसीलदार तहसीलदार नितिन ठाकुर, हल्का पटवारी अरविंद कुमार साहू और रामकुमार साहू उपस्थित रहे। इसी तरह कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी विकासखण्डों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति का जायजा और किसानों से उनकी समस्याओं तथा फसलों की वास्तविक स्थिति की जानकारी सतत प्राप्त किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्वे की सटीकता से जिले में कृषि से संबंधित योजनाओं एवं किसानों के हित में उपयोगी आंकड़े उपलब्ध होंगे। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुनिश्चित करने कहा कि सर्वे कार्य पारदर्शिता व गम्भीरता से संपन्न हो। डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान ग्राम मामाभांजा में कृषक श्री सिद्धार्थ प्रताप, श्री भीम सिंह, श्रीमती अवन एवं ग्राम बी. के. बहारा में कृषक श्री भूतेश्वर, सुकवारो, श्री लाल जी, पान बाई बरिहा, ग्राम सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान सर्वेयर चूमन पटेल, ढाल सिंह ध्रुव के माध्यम से डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य किया गया। इसी तरह अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा ने बरोंडा में डीसीएस गोदावरी का निरीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा द्वारा ग्राम बेमचा में गोदावरी का निरीक्षण किया गया। इसी तरह अन्य तहसीलों में भी गिरदावरी का कार्य सतत जारी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वर्चुअली किया 211 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन
नया बस स्टैंड स्थित अटल परिसर में किया गया अटल प्रतिमा का अनावरण
किसान मेला सह जैविक मेला का किया गया शुभारंभ
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को किया गया नियुक्ति पत्र का वितरण
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के गौरवशाली अवसर पर आज जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा तिलसिवां में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ एवं विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम की वर्चुअल रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ,श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा ने भी सभा को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ की प्रगति यात्रा में वाजपेयी जी के योगदान को याद किया। इसके अलावा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणि पैकरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह एवं सरपंच श्रीमती बिमला सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा, सरगुजा आई जी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम के दौरान सभा को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हम सभी रजत जयंती वर्ष मना रहे है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रजत जयंती वर्ष मना रहा है, जो फरवरी 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान प्रत्येक विभाग द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है। बीते 25 वर्षों में राज्य ने विकास के अनेक आयाम छुए हैं और अब हमें नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर प्रदेश को प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का आह्वान किया।
इस रजत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर के नए बस स्टैंड स्थित अटल परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का वर्चुअली अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल जी को नमन करता हूँ।” मुख्यमंत्री ने कहा कि “अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर यहां के लोगों को एक नई पहचान दी। वे देश और प्रदेश के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे।” उन्होंने वाजपेयी जी के राजनीतिक जीवन, काव्य प्रतिभा एवं राष्ट्रहित में किए गए कार्यों का स्मरण किया। उन्होंने बताया कि उनकी स्मृति में सरकार द्वारा अटल निर्माण वर्ष मनाया जा रहा है, जिसके लिए 4 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए श्री साय ने बताया कि विगत 20 महीनों में मोदी की गारंटी के तहत अनेक जनकल्याणकारी कदम उठाए गए हैं। इनमें धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता, तेंदूपत्ता संग्राहकों को पुनः चरण पादुका वितरण, किसानों को धान बोनस, 5 लाख 62 हजार भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद, श्रद्धालुओं के लिए रामलला दर्शन योजना, बुजुर्गों के लिए 19 तीर्थ स्थलों की यात्रा, तथा अटल डिजिटल सेवा केन्द्रों की स्थापना शामिल है। उन्होंने बताया कि आगामी छह माह में 5 हजार पंचायतों में ये केंद्र खोले जाएंगे।
नक्सल उन्मूलन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में प्रदेश से नक्सलवाद समाप्त करने के प्रयास तेज गति से चल रहे हैं और मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने जानकारी दी कि कुख्यात नक्सली बसवराजू का सफाया किया गया है तथा बड़ी संख्या में सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा श्री साय ने जल जीवन मिशन के तहत गांवों व शहरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, सड़कों के सुधार और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए सूरजपुर प्रशासन की सराहना भी की।
इस रजत महोत्सव के अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य ने स्थापना के 25 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा के अनावरण पर उपस्थित सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की ही देन है। उन्हीं के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गई, जिससे गांव-गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिले को 211 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। निश्चित रूप से इन कार्यों से सूरजपुर जिले का सर्वांगीण विकास होगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर जनहित एवं बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क, पुल-पुलियों, पेयजल आपूर्ति और शहरी विकास के क्षेत्र में हुए कार्यों से न केवल ग्रामीण अंचलों में कनेक्टिविटी बढ़ी है, बल्कि नगरीय निकायों में भी आधारभूत संरचना का तेजी से विस्तार हुआ है।
श्री साव ने आगे कहा कि आने वाले वर्षों में सरकार का लक्ष्य हर गांव और हर शहर तक बेहतर सड़क, स्वच्छ पेयजल और सुदृढ़ नगरीय सुविधाएँ पहुँचाना है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे मिलकर छत्तीसगढ़ को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी बनाने में सहयोग दें।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने 25 वर्षों की यात्रा में विकास के अनेक आयाम स्थापित किए हैं। आज राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ आने वाले समय में और भी ऊँचाइयों को छुएगा।
कार्यक्रम में प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ अब 25 वर्ष का पड़ाव पार कर एक युवा छत्तीसगढ़ बन गया है। उन्होंने प्रदेशवासियों को रजत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते 25 वर्षों में राज्य ने विकास के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और अब आने वाले वर्षों में भी छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों को छुएगा।पूर्व गृहमंत्री व छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा ने कहा छत्तीसगढ़ का चौमुखी विकास के लिए शासन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना सबका साथ सबका विकास को छत्तीसगढ़ में साकार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में निरंतर छत्तीसगढ़ सरकार कार्य कर रही है।
211 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जिलेवासियों को 211 करोड़ 33 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान 78 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुए 37 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 04 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 03 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 20 कार्य, नगरीय निकाय विभाग के 04 कार्य, आदिवासी विकास विभाग के 03 कार्य तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 03 कार्य शामिल हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 132 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से होने वाले 55 कार्यों का भूमि पूजन भी किया। इसमें लोक निर्माण विभाग के 14 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 04 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 22 कार्य, जल संसाधन विभाग सूरजपुर के 07 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 04 कार्य, पुलिस विभाग का 01 कार्य तथा आदिवासी विकास विभाग के 03 कार्य शामिल हैं।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों को अंतिम छोर तक पहुँचाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में जिले के सर्वांगीण विकास के लिए और भी योजनाएं शुरू की जाएंगी।मुख्यमंत्री ने किया किसान मेला सह जैविक मेला का शुभारंभ
समारोह में मुख्यमंत्री श्री साय ने किसान मेला सह जैविक मेला सह प्रदर्शनी सह प्रशिक्षण का शुभारंभ भी वर्चुअली किया। आयोजित मेले में कृषि यंत्रों, जैविक खाद, कीटनाशक एवं बीज की नवीनतम किस्मों के साथ-साथ विभिन्न समवर्गीय विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही किसानों को फसल चक्र परिवर्तन, फसल विविधीकरण, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण आदि विषयों पर जानकारी दी गई।
विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने कार्यक्रम में 70 कृषकों को रामतिल प्रोत्साहन योजनान्तर्गत रामतिल बीज का वितरण किया। इसके अतिरिक्त 11 कृषकों को सिंचाई पंप प्रदान किए गए तथा सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त नलकूप खनन के 03 आवेदनों का निराकरण कर किसानों को किसान समृद्धि योजना अंतर्गत 43 हजार रुपये की अनुदान राशि वितरित की गई।
इसी क्रम में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत मल्चिंग तकनीक अपनाने वाले 05 कृषकों को प्रति कृषक 10 हजार रुपये की दर से कुल 50 हजार रुपये की अनुदान राशि भी प्रदान की गई। मेले में किसानों द्वारा उत्पादित सब्जी, फल एवं पुष्प वर्गीय फसलों का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा शासकीय रोपणियों में सीडलिंग यूनिट से तैयार पौध, उद्यानिकी यंत्र एवं सूक्ष्म सिंचाई ड्रिप सिस्टम का भी प्रदर्शन किया गया।
इसके अलावा किसान एवं पशुपालक मेले में पशुधन विकास विभाग द्वारा उपस्थित पशुपालकों को रोका-छेका, घुमंतू पशु प्रबंधन, पशुधन बीमा, सेक्स सॉर्टेड सीमेन के उपयोग, बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान तथा हितग्राही योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं उनके बचाव संबंधी उपायों पर भी जागरूकता प्रदान की गई।
लोन मेला के जरिए, 24 करोड़ 24लाख के ऋण किए गए वितरित
इस रजत महोत्सव के अवसर पर जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी द्वारा लोन मेले का भी आयोजन किया गया। इस लोन मेले में 3400 स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज अंतर्गत 15.11 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। वहीं, 124 कृषक बंधुओं को 3.75 करोड़ रुपये का केसीसी ऋण प्रदान किया गया। इसके साथ ही व्यक्तिगत एमएसएमई हेतु 3.45 करोड़ एवं एग्रो प्रोसेसिंग ऋण हेतु 1.80 करोड़ रुपये और मुद्रा लोन के लिए 13 लाख का वितरण किया गया। जिला प्रशासन और बैंकों की पहल से आयोजित इस लोन मेले से किसानों, समूहों और स्वरोजगार से जुड़ी इकाइयों को नई ऊर्जा और आर्थिक संबल मिला।
प्लेसमेंट कैम्प में वितरित किए नियुक्ति पत्र
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर द्वारा न्यू सर्किट हाउस, रिंग रोड तिलसिवों में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन भी किया गया था। इस कैंप में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 602 पदों पर भर्ती हेतु कैंप आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान चयनित उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के वर्चुअल उपस्थिति में 200 नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में जिले के कौशल प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 50 हितग्राहियों को ऑफर लेटर देकर रोजगार से जोड़ा गया। इसके अलावा जिले में स्थापित एस.ई.सी.एल. भटगांव द्वारा भूमि अधिग्रहण प्रभावित 25 लोगों को रोजगार स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए। इसी तरह प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 5 प्रभावित व्यक्तियों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति आदेश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने रोजगार से जुड़े ऐसे आयोजनों को युवाओं के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण बताते हुए सभी हितग्राहियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों कृषि, पशु विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं समाज कल्याण विभाग के स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया।
मुख्यमंत्री के वर्चुअल उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री, कार्ड एवं चेक वितरित किए। उन्होंने मछली पालन विभाग अंतर्गत 03 आइस बॉक्स और 03 नाव-जाल का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 11 वयवंदन कार्ड, 11 आयुष्मान कार्ड तथा 04 सिकल सेल कार्ड का वितरण किया गया।
इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 04 हितग्राहियों को खुशियों की चाबी और 04 हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु चेक सौंपे गए। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 05 बालिकाओं को एलआईसी बॉण्ड, 02 महिला स्व-सहायता समूहों को ऋण प्रदाय हेतु चेक तथा 03 हितग्राहियों को बकरी पालन हेतु ऋण चेक दिए गए।
कृषि विभाग द्वारा 11 हितग्राहियों को सिंचाई पेट्रोल पंप, 70 कृषकों को रामतील बीज तथा 03 हितग्राहियों को नलकूप खनन एवं पंप प्रतिष्ठापन के लिए अनुदान राशि प्रदान की गई। इसके अलावा एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के 25 हितग्राहियों को रोजगार स्वीकृति आदेश भी वितरित किए गए।
इसके साथ ही कार्यक्रम में वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैंकरा, पूर्व विधायक श्रीमती रजनी त्रिपाठी, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री राजा पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणी पैकरा, श्रीमती रेखा राजवाड़े, श्री लवकेश पैकरा, सूरजपुर जिले के रेडक्रोस सोसाइटी अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री मुरली मनोहर सोनी, श्री सत्य नारायण सिंह, श्री राम कृपाल साहू, श्री मुकेश गर्ग, श्री शशिकांत गर्ग, श्री अजय अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छ.ग. शासन, सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर राज्य में अगस्त से सितंबर तक बालिका सुरक्षा माह मनाने के निर्देश से सूरजपुर जिले में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभम बंसल के नेतृत्व में ‘‘बालिका सुरक्षा माह‘‘ का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरूवात शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, प्रतापपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोलकी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी मे बालिका सुरक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में बालिकाओं को बताया कि बालिकाओं की सुरक्षा एवं बच्चों की सुरक्षा सबसे जरूरी है। समाज की जिम्मेदारी है कि बालिका सुरक्षित रहे इसके लिए हमें वातावरण ऐसा बनाना है जिसमें बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हों। बालिकाओं को भी जागरूक रहने की जरूरत है और हमें विरोध करने आना चाहिए। यदि कोई हमें गलत तरीके से छूने का प्रयास करता है तो उसका विरोध करना चाहिए है। छ.ग. में बाल विवाह के प्रकरण हमारे जिले में सबसे ज्यादा होते है। हमारी जिम्मेदारी है कि बालिकाओं का विवाह 18 वर्ष से पहले कभी नहीं होना देने चाहिए। लड़कियों के खेलने-कुदने के उम्र में यदि उसका विवाह हो जाता है तो वह जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पाती। बालिकाओं लैंगिग अपराध से बालिका का संरक्षण अधिनियम की जानकारी आवष्यक है। यदि कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष से कम उम्र के लड़का या लड़की को गलत तरीके से छुता भी है तो यह पॉक्सो के तहत अपराध है। बालक को घुरना, पीछा करना, रास्ता रोकना, गलत तरीके से बात करना, गलत इरादे के साथ छूना भी अपराध है। इस लिए बालको को जागरूक रहने की आवश्यकता है। बालिकाओं को सेफ टच एवं अनसेफ टच के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। स्कूल के समस्त बालिकाओं को ‘‘बाल विवाह मुक्त‘‘ सूरजपुर बाल विवाह मुक्त छ0ग0 बाल विवाह मुक्त भारत का शपथ दिलाया गया। बालिकाओं को भूण हत्या के विषय में भी जानकारी दी गई, बताया गया कि एक महिला यदि ठान ले कि कन्या भुण हत्या नहीं होने देगी तो दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो गर्भस्थ शिशु का गर्भपात करा सके। इसके लिए कडे कानुन भी बनाये गये है लेकिन लैंगिग असमानता के लिए लड़कियों को जागरूक रहना है।
कार्यक्रम में उपस्थित पर्यवेक्षक सुश्री संगीता साहू ने बालिकों को उनके शारीरिक परिवर्तन के संबंध में जानकारी दी, उन्होंने माहवारी के समय अपनी सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि उस समय स्वच्छता को अपनाने हेतु आग्रह किया और बताया कि बालिकाओं को अपने परिवर्तन के संबंध में टीचर, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, नर्स या 1098 में भी फोन कर सकते है।
बालिकाओं को अपने समय के नियोजन पर भी प्रशिक्षित किया गया और बताया गया कि किसी भी व्यक्ति के बहकावे में नहीं आना है हमे सिर्फ पढ़ाई करना है और अपने को दो कुल को तारना है। लड़का पढ़ता है तो एक कुल को तारता है परन्तु लडकी पढ़ती है तो दो कुल मायका और ससुराल दोनो कुल को तारती है।
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल, पर्यवेक्षक संगीता साहू, चाईल्ड लाईन से श्री रमेश साहू एवं दिनेश यादव, प्रतापपुर लोलकी में संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख सुश्री प्रियंका सिंह, श्रीमती संतोषी सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली में विजेता पाण्डेय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी श्रीमती रोशनी पाटले एवं पिली चौहान उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अनुविभाग बागबाहरा में कृषि एवं खाद दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू, तहसीलदार श्री नितिन कुमार ठाकुर एवं राजस्व निरीक्षक श्री हरिश्चंद्र बेहरा की टीम द्वारा श्री गणेश कृषि केंद्र बागबाहरा एवं श्री हरि कृषि केंद्र बागबाहरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पॉस मशीन एवं गोदामों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री हरि कृषि केंद्र के गोदाम का विशेष परीक्षण किया गया।
इसी अनुक्रम में तहसीलदार कोमाखान श्री हरिश्कांत ध्रुव द्वारा कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार औचक निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी। किसी भी कृषि केंद्र द्वारा किसानों को अधिक मूल्य पर खाद बिक्री करने या कालाबाजारी की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नीलामी रक्षित केन्द्र जशपुर में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी
जशपुरनगर : कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला जशपुर (छ०ग०) के द्वारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत पशुओं के अवैध परिवहन किये जाने हेतु प्रयुक्त वाहनों को जप्त कर राजसात किए गए कुल 16 वाहनों के अपलेखन की कार्यवाही बाद खुली बोली के माध्यम से ऑफलाईन नीलामी किया जाना है। नीलामी रक्षित केन्द्र जशपुर में 04 सितंबर 2025 को प्रातः 11रू00 बजे से शुरू होगी।
नीलामी किए जाने वाले वाहन एवं वाहन क्रमांक
टाटा सूमो क्रमांक JH08A-7899, पीकअप क्रमांक CG10A-5617, पीकअप क्रमांक JH0IFA-4057, पीकअप क्रमांक JH0IET-1547, पीकअप क्रमांक JH0IFF-4925, पीकअप क्रमांक JH19E-7804, पीकअप क्रमांक JH03L-9806, पीकअप क्रमांक JH0IFE-9799,पीकअप क्रमांक JH0IFR-2481, पीकअप क्रमांक JH01FJ-2568, पीकअप क्रमांक JH19E-7954, ट्रक क्रमाक JH01AR-7060, पीकप क्रमांक JH01FN4830, छोटा हाथी क्र. JH01EU9753, पिकअप क्रमांकJH01FM4170 और पिकअप क्रमांकJH01EP1270
वाहनों के नीलामी के लिए तय किए गए शर्तें और नियम
नीलामी प्रक्रिया के लिए तय किए गए शर्तों के अनुसार 15,000 रुपये की अमानत राशि कार्यालय रक्षित केंद्र जशपुर (कैश शाखा) में जमा कर रसीद प्राप्त करनी होगी। अमानत राशि पर कोई भी व्याज देय नहीं होगा। अमानत राशि नीलामी दिनांक से 02 घण्टे पूर्व तक जमा कर पावती रशीद लेनी होगी। नीलामी की कार्यवाही खुली ऑफलाईन प्रकिया के आधार पर होगी। प्रत्येक वाहन हेतु पृथक-पृथक बोली लगायी जायेगी।
उपरोक्त उल्लेखित वाहनों का रक्षित केन्द्र जशपुर (रक्षित निरीक्षक जशपुर अथवा वाहन शाखा प्रभारी जशपुर) से जानकारी प्राप्त कर उसकी स्थिति बाबत अवलोकन किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन दिवस व समय में वाहनों का अवलोकन कर सकते हैं। उक्त वाहनों की नीलामी के संबंध में हितबद्ध व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का दावा अथवाआपत्ति प्रस्तुत किया जाना हो तो, कार्यालय कलेक्टर जिला जशपुर (छ.ग.) में अपर कलेक्टर जशपुर (छ.ग.) के समक्ष 19 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय में आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है।
जिस व्यक्ति द्वारा संबंधित वाहनों की अधिकतम बोली लगायी जाएगी ,उसे नीलामी तिथि से अधिकतम 03 दिनों के भीतर सम्पूर्ण राशि समिति / रक्षित केन्द्र जशपुर (कैश शाखा) में चालान के माध्यम से जमा कर पावती जमा करनी होगी। तत्पश्चात ही वाहन सुपुर्वनामा में दी जावेगी। समय पर राशि जमा नहीं करने की पर द्वितीय उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति को उक्त वाहन सुपुर्दनामा में दिए जाने के संबंध में समिति द्वारा विचार किया जा सकता है। बोली/निविदा स्वीकृत होने के पश्चात यदि समयावधि में राशि जमा कर वाहन सुपुर्दनामा में नहीं लिया जाता है तो अमानत राशि वापस नहीं होगी तथा राशि राजसात कर ली जावेगी। बोली/निविदा स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अंतिम निर्णय लेने का अधिकार निविदा हेतु गठित समिति को होगी जो सर्वमान्य होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : नवीन शासकीय महाविद्यालय भिंभौरी में आज नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत श्री संदीप परगनिहा थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. समीर ठाकुर ने की। कार्यक्रम में पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीतों ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
मुख्य अतिथि श्री परगनिहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा केवल ज्ञानार्जन का साधन नहीं बल्कि चरित्र निर्माण का आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना को समझते हुए तकनीकी एवं नैतिक शिक्षा को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
प्राचार्य डॉ, ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें समाजोपयोगी बनाना है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का क्रमवार परिचय नवप्रवेशित विद्यार्थियों से कराया गया।आभार प्रदर्शन प्राध्यापकगण द्वारा किया गया। इसी के साथ दीक्षारंभ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 20 अगस्त 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 393.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 617.8 मि.मी. तथा न्यूनतम 281 मि.मी. वर्षा भिंभौरी तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 345.3 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 383.6 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 350.5 मि.मी., देवकर तहसील में 372 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 483.7 मि.मी., वर्षा नवागढ़ तहसील में 283 मि.मी. एवं साजा तहसील में 426 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत नंदनवार ने बताया कि ग्राम सभाओं में आदि कर्मयोगी अभियान के संबंध में भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अंतर्गत ग्राम स्तर पर आदि सेवा केंद्रों की स्थापना, अनुसूचित जनजातीय समुदायों के लिए शैक्षणिक, स्वास्थ्य, रोजगार एवं कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रमों के संचालन तथा आजीविका संवर्धन हेतु ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया।उल्लेखनीय है कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य
विशेष रूप से अनुसूचित जनजातीय परिवारों के लिए प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत –ग्रामीण क्षेत्रों में आदि सेवा केंद्रों की स्थापना कर योजनाओं की जानकारी एवं लाभ पहुंचाना, युवाओं और महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुदृढ़ करना,आजीविका संवर्धन हेतु समूह आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देना एवं ग्राम स्तर पर सामाजिक भागीदारी और जागरूकता सुनिश्चित करना है। जिले में ऐसे 308 ग्राम है जहां आया अभियान चलाया जाएगा श्री नंदनवार ने बताया कि इस अभियान से अनुसूचित जनजातीय वर्ग की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त होगा। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने इस अभियान का स्वागत करते हुए इसमें सक्रिय सहभागिता देने तैयार हुए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एकलव्य स्कूलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए आदिम जाति कल्याण मंत्रीसरगुजा क्षेत्र बना ओवरऑल चैंपियन
बिलासपुर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आज मुख्य अतिथि के तौर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री राम विचार नेताम शामिल हुए। बहतराई स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, श्री मोहित जायसवाल, आदिम जाति विकास विभाग के अपर संचालक श्री जितेंद्र गुप्ता, श्री तारकेश्वर देवांगन मौजूद थे। प्रतियोगिता में 796 अंक प्राप्त करके सरगुजा क्षेत्र ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया वहीं दूसरे स्थान पर बस्तर क्षेत्र रहा। मंत्री श्री नेताम द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री राम विचार नेताम ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आपके जोश और जज्बे को सलाम है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के दो दिवसीय राज्य स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता में आप सभी प्रतिभागियों ने जो अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया है, उसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। जीवन में पढ़ाई का जितना महत्व है खेलों का भी उतना ही महत्व है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य गतिविधियाँ जैसे कि खेल, योग सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि भी आयोजित किए जाते हैं ताकि बच्चों की प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच मिले । बच्चे अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सके उसी के तहत क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्री नेताम ने बताया कि उन्होंने भी छात्रावास में रहकर पढ़ाई की हैं और खेल आयोजनों में शामिल होने के लिए विभिन्न स्थानों पर जाया करते थे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा खेलों और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों को बेहतर माहौल मिल रहा है। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि - खेल का जीवन में क्या महत्व है यह किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। खेल तो पग - पग पर है। कहते हैं ना की "संग्राम जिंदगी है लड़ना हमें पड़ेगा,और जो लड़ नहीं सकेगा आगे नहीं बढ़ेगा"लेकिन खेल में लड़ना हमेशा खेल की भावना के साथ होनी चाहिए। जब आप किसी खेल के प्रतिभागी बनते हैं तो प्रतियोगिता का परिणाम क्या होगा नहीं मालूम, लेकिन परिणाम आपके जीवन में आपको सिर्फ सफलता की तरफ ले जाएगा। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसलिए खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 75 एकलव्य विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र छात्राएं एवं 250 कोच एवं मैनेजर ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में 20 खेलो का आयोजन किया गया जिसमें योग 3000 मीटर पैदल चाल 5000 मीटर तीरंदाजी, शतरंज, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तैराकी, टेनिस, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी हैंडबॉल आदि शामिल थे।
साथ ही बिलासपुर जिला कार्यालय से भी व्यायाम शिक्षक, शिक्षक एवं विभिन्न कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में ट्राइबल विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं खेल शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने दिखाई हरी झंडी
बिलासपुर : श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज भारत गौरव ट्रेन बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालु को लेकर अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस विशेष ट्रेन को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, श्री मोहित जायसवाल, जिला प्रशासन के अधिकारी और पर्यटन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया। गाजे बाजे और पारंपरिक नृत्य और तिलक लगाकर भक्तों का स्वागत किया गया। ये श्रद्धालु काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। दर्शन के लिए जा रहे इन श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।
अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर जिले के 225 यात्री भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां ठहरने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 753.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 735.3 मि.मी. से 18.5 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 934.7 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 642.4 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 879.5 मि.मी., बिल्हा तहसील में 637.1 मि.मी., मस्तूरी में 681.4 मि.मी.,तखतपुर में 875.2 मि.मी., सीपत में 728.9 मि.मी., बोदरी में 655.6 मि.मी., बेलतरा में 682 मि.मी., रतनपुर में 757.8 मि.मी., सकरी में 824.5 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 710.9 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिला मुख्यालय में 25 करोड़ रूपए की लागत से प्रयास आवासीय विद्यालय बनेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम की पहल पर प्रयास आवासीय विद्यालय के भवन के लिए राशि की मंजूरी दी है। मंत्री श्री नेताम ने बताया कि बलरामपुर में प्रयास आवासीय विद्यालय प्रारंभ होने से अंचल के जनजातीय परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इन विद्यालयों में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अखिल भारतीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग परीक्षाआों के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं की भी तैयारी करायी जाती है। बलरामपुर आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं। इस विद्यालय के प्रारंभ होने से न केवल जनजातीय बल्कि अन्य वर्गों के प्रतिभावान छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक टीएल बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने एक-एक योजनाओं की समीक्षा कर संतृप्ति लेवल हासिल करने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए। प्रमुख रूप से बैठक में छत्तीसगढ़ निर्माण की रजत जयंती समारोह, सड़क सुरक्षा, गौधाम योजना, शोरगुल रोकने आदि विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय प्रमुखों को निर्धारित समय 10 बजे कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए। अधिकारियों के समय पर पहुंचने पर मातहत कर्मचारियों पर भी दबाव रहेगा। समय पर उपस्थिति नहीं देने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जी की घोषणा एवं पीएम पोर्टल में दर्ज मामलों की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने पाम ऑयल की खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए। फिलहाल केवल 39 हेक्टेयर में इसकी खेती हो रही है। उन्होंने इसे बढ़ाकर 300 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया। उन सभी किसानों को नियमानुसार अनुदान दिया जायेगा। बैठक मंे सड़क पर से हटाये गये बैल जोड़ी के बैगा किसानों में वितरण की जानकारी भी ली। बताया गया कि अब तक 67 जोड़ी बैल का वितरण किया जा चुका है। जबकि किसानों से 1087 जोड़ी बैल की मांग आई है। मोपका एवं रहंगी गोठान में रखे बैलों का स्वास्थ्य परीक्षण करके इन्हें भी बांटने के निर्देश पशुधन विकास विभाग को दिए गये।
कलेक्टर ने शहर के प्रवेश द्वार के रूप में चिन्हित पेण्ड्री चौक के सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए। चौक के आस-पास ठेले अथवा वाहन खड़े नहीं होने चाहिए। इसलिए इसकी बैरिकेडिंग किया जाये। दर्रीघाट से पेण्ड्री तक एनएचएआई में बंद पड़े लाईट को सुधारने कहा है। बैठक में बताया गया कि कानफोड़ू आवाज वाले 8 डीजे संचालकों पर पिछले सप्ताह कार्रवाई की गई। उनका डीजे सेट जब्त कर वाहन लाईसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने अटल मॉनीटरिंग पोर्टल की भी समीक्षा की। पीएम जनमन में शामिल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए यह पोर्टल शुरू की गई है। कलेक्टर ने कहा कि सड़कों से पश्ुाओं को हटाने और उनके प्रबंधन के लिए राज्य सरकार ने गौधाम योजना प्रांरभ की है। बरसात में खराब हुए सड़कों की मरम्मत के लिए कार्य-योजना तैयार रखने को कहा ताकि पानी के कम होने पर तत्काल सुधार कार्य शुरू किया जा सके। धान खरीदी की तैयारी की भी कलेक्टर ने समीक्षा की।