- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शाखा प्रभारी अधिकारी और कर्मचारियों से उनके कामकाज की जानकारी ली। बिना वाजिब कारण के कोई भी फाइल को लंबित नहीं रखने की हिदायत दी। कलेक्टर ने करीब सवा 10 बजे कार्यालय का निरीक्षण किया। कई कर्मचारी टेबल पर मौजूद नहीं थे। उनका नाम नोट कर एडीएम के समक्ष उपस्थित होकर कारण बताने के निर्देश दिए। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन काटे जाएंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आरएन कुरूवंशी भी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एसईसीएल के प्रोजेक्ट “धड़कन” के तहत आयोजित किया गया बाल हृदय परीक्षण शिविर
155 से अधिक परिवार ने लिया शिविर का लाभ
40 बच्चे पाए गए जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित
बाल संदर्भ कार्यक्रम के तहत 71 गंभीर कुपोषित बच्चों का किया गया स्वास्थ्य जांच
कलेक्टर ने किया बाल हृदय परीक्षण शिविर का किया अवलोकन
30 अप्रैल को मंगल भवन, भैयाथान में किया जाएगा शिविर का आयोजन
सूरजपुर : जिला कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के डी पैकरा के मार्गदर्शन में आज एस ई सी एल के प्रोजेक्ट “धड़कन” एवं आर बी एस के, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ज़िला प्रशासन, सूरजपुर के सहयोग से श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, नवा रायपुर द्वारा एक दिवसीय बाल हृदय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के बाल संदर्भ कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमे श्री सत्य साई हॉस्पिटल के बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस शिविर का अवलोकन करते हुए कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। दिनांक 30 अप्रैल को मंगल भवन, भैयाथान में भी यह शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजित शिविर का लाभ लगभग जिले के लगभग 155 से अधिक परिवारों ने लिया। इनमें से 84 बच्चों का इकोकार्डियोग्राफी किया गया जिन्हें जन्मजात हृदय रोग संबंधी लक्षण, जैसे-साँस लेने में परेशानी, जल्दी थकान होना, उम्र के अनुसार वजन ना बढ़ना इत्यादि समस्याएं थी। श्री सत्य साईं हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अनिल चौहान ने बताया कि जाँच के पश्चात लगभग 40 बच्चों को जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाया गया। जिनके उचित ईलाज हेतु उनके अभिभावकों को परामर्श दिया गया है। इसके अलावा बाल संदर्भ कार्यक्रम के तहत जिला हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा कुल 71 गम्भीर कुपोषित बच्चों का भी स्वास्थ्य जांच किया गया। ग़ौरतलब है कि कैम्प में चिह्नांकित एवं उपचार योग्य बच्चों का इलाज ज़िला प्रशासन एवं एसईसीएल के द्वारा श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ में पूर्णतः निःशुल्क कराया जाएगा।
इस आयोजित शिविर में ग्राम उमेशपुर से अपने 13 वर्षीय बच्चे आदित्य को लेकर आईं ज्योति ठाकुर ने जिला प्रशासन द्वारा एस ई सी एल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह के सुविधा से गरीब और दूरदराज के परिवारों को बड़ी राहत मिलती है और आसानी से स्वास्थ्य सुविधा मिल जाती है । गरीब परिवारों को रायपुर स्थित हॉस्पिटल में भागदौड़ करना काफी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि गरीब परिवारों की मदद हो सके। इसके अलावा ग्राम सोनपुर की संतोषी सिंह, सूरजपुर की सोनिया देवांगन और चंद्रपुर की चंद्रपति देवांगन ने भी इस आयोजित शिविर के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस शिविर में सिविल सर्जन सह ज़िला अस्पताल अधीक्षक डॉ अजय मरकाम,डॉ आर एस सिंह, डॉ राजेश पैकरा आर एम ओ, डॉ प्रियंक पटेल, डी पी एम डॉ प्रिंस जयसवाल, डॉ निखिल शुक्ला,अस्पताल सलाहकार श्री निलेश गुप्ता, श्रीमती शुभम श्रीवास्तव, बायोमेडिकल इंजीनियर रवि साहू, व एसईसीएल से समस्त चिरायु टीम एवं महिला एवं बाल विकास की टीम उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उपस्थित जनों को दिलाया गया जल शपथ
सूरजपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में सामान्य सभा व सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने अपने संबोधन में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की बात कही। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले, इस पर सभी अधिकारियों को विशेष रूप से प्राथमिकता देने की बात भी कही।बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, 15 वें वित्त के कार्य, जल संधारण जैसे मूलभूत सुविधाओं को लेकर गहन चर्चा की गई। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा उपस्थित जन को जल शपथ भी दिलाया गया, जिसमें उपस्थित जनों को जल के बचाव व उसके विवेकपूर्ण उपयोग हेतु प्रेरित किया गया।
बैठक में जिला प्रशासन के सर्व विभाग प्रमुख से, सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का औपचारिक रूप से परिचय कराया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा उनके विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय व राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं व उनके क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी उपस्थित सदस्यों को उपलब्ध कराई गई। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की संक्षेप में जानकारी दी गई। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों एवं आगामी कार्य योजनाओं के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। इसके साथ ही एजेंडा वार विभिन्न बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया।
बैठक में प्रेम नगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी,श्रीमती रेखा राजलाल राजवाड़े(जिला पंचायत उपाध्यक्ष),जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती स्वाति संत सिंह, श्रीमती योगेश्वरी लक्ष्मण राजवाड़े, श्रीमती कलेश्वरी लखन कुर्रे, श्री नरेन्द्र यादव, श्रीमती किरण सिंह केराम,श्रीमती कुसुम सत्यनारायण सिंह,श्री बाबूलाल सिंह मरापो, श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री अनुज कुमार राजवाड़े, श्रीमती नयन विजय सिरदार, श्री लवकेश रामसेवक पैकरा, श्री सुरेश कुमार आयाम, श्रीमती हेमलता राजवाड़े, सुश्री मोनिका सिंह अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के माइक्रोबायोलॉजी के विद्यार्थियों ने मैनपाट में टाइगर प्वाइंट, जलजली और बौद्ध मंदिर के स्थलों का भ्रमण किया। अध्ययन भ्रमण प्राचार्य डॉ. एच.एन.दुबे के निर्देशन एवं विभाग अध्यक्ष टी.आर. राहंगडाले के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ। अध्ययन भ्रमण हेतु माइक्रोबायोलॉजी विभाग के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल हुए। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मैनपाट में उपस्थित जैव विविधता और पर्यावरण से संबंधित घटकों का अध्ययन किया। जिसमें लाइकेन, कवक व अन्य पौधों की जानकारी प्राप्त की। इस स्थल पर पहुंचकर विद्यार्थियों ने कवक और लाइकेन का संग्रहण किया तथा जैव विविधता एवं पर्यावरण के बीच के संबंध को जाना। विद्यार्थियों ने संग्रहित पदार्थ का प्रयोगशाला में स्पेसिमेन तैयार किया, ताकि उन्हें आने वाले समय पर सुरक्षित रखकर अध्ययन किया जा सके। अध्ययन भ्रमण में दिव्यादित्य सिन्हा, साधना भगत अतिथि व्याख्याता, प्रंजना साहू व पूर्णिमा राजवाड़े जन भागीदारी में अपना सहयोग प्रदान किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : गर्मी के बढ़ते कहर से जहां आम जनजीवन बेहाल है, वहीं भारत स्काउट गाइड संगठन ने राहत पहुंचाने के लिए प्याऊ घर खोलने की सराहनीय पहल की है। गर्मी के मौसम को देखते हुए भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार एवं जिला आयुक्त श्रीमती भारती वर्मा के निर्देशन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन स्काउट कमिश्नर पंडित भारद्वाज, एबीईओ मनोज साहू के कुशल मार्गदर्शन में रामानुजनगर में प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के पास प्याऊ घर की शुभारंभ अगरबत्ती जलाकर शशिनाथ तिवारी, बीईओ पंडित भारद्वाज, एबीईओ मनोज साहू, बैंक मैनेजर लालमन साहू, प्राचार्य हेम साय, शिव सिंह, साधना न्यूज प्रमुख ऋषि दुबे एवं स्काउट गाइड के द्वारा किया गया। गर्मी में पानी के लिए लोगों को यहां वहां भटकना न पड़े, इसके लिए अलग-अलग स्थान पर पानी की व्यवस्था की जा रही है। नगर में आवश्यक स्थानों पर स्काउट गाइड द्वारा प्याऊ घर बनाये जाने की योजना है।
राज्य से स्काउट गाइड को इस सेवा को संचालन करने की जिम्मेदारी दी गई है। स्काउट गाइड का उद्देश्य बचपन से ही विद्यार्थियों में समाज सेवा और राष्ट्र सेवा की भावना जगाना है, और यह प्याऊ व्यवस्था इस दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, इस पहल से लोगों को गर्मी में राहत मिलती है और स्काउट्स के सेवा कार्य को बढ़ावा मिलता है। स्काउट गाइड संगठन के ब्लॉक सचिव विजेन्द्र साहू ने बताया कि जरूरत मंद लोगों को सुविधा देना नेक का काम है। हमें जो दायित्व मिला हुआ है, उसका बेहतर तरीके से निर्वहन किया जाएगा। राहगीरों के लिए सर्व प्रथम ग्रामीण बैंक एवं बस स्टैण्ड रामानुजनगर में प्याऊ घर की शुरुआत की गई तथा आगे सेन्ट्रल बैंक एवं बाजार चौक में भी शुरू करने की योजना है। कार्यक्रम में स्काउट मास्टर जाकिर हुसैन, नंद कुमार सिंह, योगेश साहू, श्रीकांत पांडेय, राजेश कुमार चौधरी, नितिन सिन्हा, गाइड प्रभारी श्रीमती धनसरी राजवाड़े, गुड्डी राही एवं स्काउट्स/गाइड्स उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य को बाल विवाह से मुक्त करने के संकल्प के तहत अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 10 मार्च 2024 को “बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़” अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसका लक्ष्य वर्ष 2028-29 तक राज्य को पूरी तरह से बाल विवाह मुक्त बनाना है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मार्गदर्शन में, विभागीय सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी द्वारा सभी जिलों और विभागों को अभियान की रणनीति और विस्तृत दिशा-निर्देश प्रेषित किए गए हैं। बाल विवाह को न केवल सामाजिक अभिशाप, बल्कि एक गंभीर कानूनी अपराध भी माना गया है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत, 21 वर्ष से कम आयु के पुरुष एवं 18 वर्ष से कम आयु की बालिका के विवाह को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है, जिसमें दो वर्ष तक की सजा अथवा एक लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
अक्षय तृतीया, जो इस वर्ष 30 अप्रैल को मनाई जाएगी, के अवसर पर विवाह आयोजनों में बाल विवाह की संभावना को देखते हुए राज्य शासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। शासन ने सभी संबंधित विभागों, पंचायत प्रतिनिधियों और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सहयोग की अपील की है। यदि किसी को बाल विवाह की सूचना मिले तो तत्काल बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, नजदीकी थाना प्रभारी, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 या आपातकालीन सेवा म्त्ैै 112 पर जानकारी देने का अनुरोध किया गया है।
प्रशासनिक तैयारियाँ और सख्त निर्देश
सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शम्मी आबिदी ने बाल विवाह रोकने के लिए सभी कलेक्टरों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, जिला एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि विवाह समारोहों में कानून का उल्लंघन करने पर वर-वधु के अभिभावक, सगे-संबंधी, बाराती और विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा, ग्राम स्तर पर कोटवार, पटवारी, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य शासकीय अमले से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में विवाह पंजी संधारित कर सभी विवाहों को पंजीबद्ध करने तथा राजस्व विभाग के समन्वय से शत-प्रतिशत विवाह पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य भर में CMPO की नियुक्ति
राज्य शासन द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत सचिवों, सेक्टर पर्यवेक्षकों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी (CMPO) नियुक्त किया गया है। कुल 13,794 अधिकारी/कर्मचारी इस कार्य के लिए अधिसूचित किए गए हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय को बाल विवाह मुक्त घोषित कर प्रमाण पत्र जारी करने की भी योजना बनाई गई है।
जन-जागरूकता अभियान
सरकार द्वारा बाल विवाह के खिलाफ व्यापक जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। गांवों में मुनादी, दीवार लेखन, पाम्पलेट वितरण, रैली, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज को जागरूक किया जा रहा है। अभियान की अब तक की उपलब्धि यह है कि वर्ष 2025 में विभिन्न प्रयासों से अब तक 337 बाल विवाह रोके जा चुके हैं। सरकार का उद्देश्य है कि सामाजिक और प्रशासनिक साझेदारी से छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाकर एक सशक्त और सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ाया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर,व्यापम द्वारा गुरुवार 01 मई को पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा सुबह 9.00 बजे से 12.15 बजे तक दो परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा में कुल 511 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।
परीक्षा केन्द्र 2301, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा के प्रशासनिक भवन में 360 एवं इसी महाविद्यालय के केंद्र क्रमांक 2302 ,कला भवन में 151 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी केंद्र में सुबह 8.30 से सुबह 9 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं।उसके पश्चात प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर ने बताया कि परीक्षा की आवश्यक तैयारी कर ली गई है। विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए व्यापम द्वारा जारी मूल प्रवेश पत्र एवं आई कार्ड के मूल प्रति जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाने कहा गया है। बिना मूल प्रवेश पत्र एवं आई कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।दोनों केंद्रों के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति भी की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला पंचायत महासमुन्द की सामान्य सभा की बैठक 2 मई 2025 को दोपहर 12:00 बजे जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती मोंगरा पटेल, अध्यक्ष, जिला पंचायत महासमुन्द करेंगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस आलोक द्वारा जारी सूचना में सभी विभाग प्रमुखों को बैठक में अद्यतन विभागीय जानकारी के साथ उपस्थित रहने एवं संबंधित दस्तावेजों की 30 प्रतियाँ पी.पी.टी. सहित बैठक से तीन दिन पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिला पंचायत विकास निधि 2025-26 कार्य योजना ,15वें वित्त आयोग अंतर्गत वर्ष 2025-26 कार्य योजना एवं अध्यक्ष की सहमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच एवं नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में दिनांक 8 अप्रैल से 31 मई, 2025 तक "सुशासन तिहार" का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष अभियान आम जनता की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुनकर त्वरित निराकरण प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। इस तिहार के माध्यम से न केवल जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, अपितु प्रत्येक नागरिक में यह विश्वास भी सुदृढ़ हो रहा है कि शासन उनकी समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इस अभियान के प्रथम चरण में नागरिकों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन आमंत्रित किए गए, जिन पर जिलास्तरीय प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में महासमुंद जिले के पिथौरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भोकलूडीह निवासी 50 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग श्री विरेन्द्र बरिहा द्वारा ट्रायसाइकिल हेतु आवेदन क्रमांक 25144637900279 प्रस्तुत किया गया था।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में संबंधित विभाग द्वारा इस आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत पिथौरा में 28 अप्रैल को श्री विरेन्द्र बरिहा को ट्रायसाइकिल प्रदान की गई। जैसे ही विरेन्द्र जी ने अपनी नई ट्रायसाइकिल थामी, उनकी आँखों में कृतज्ञता और आत्मनिर्भरता की चमक स्पष्ट दिखाई दी। अब उनके लिए गाँव की गलियाँ, हाट-बाजार और सामाजिक मेल-जोल पहले की तुलना में कहीं अधिक सहज हो गया है।उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की इस जन-हितैषी पहल के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा –"यह ट्रायसाइकिल मेरे लिए सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि यह उन्हें दैनिक आवागमन में सुविधा और आत्मनिर्भरता प्रदान करेगी। ज्ञातव्य है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए इस प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है, ताकि शारीरिक रूप से असक्षम नागरिकों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायता मिले। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में पीपल के नीचे लोटे से पानी डालकर दी गई भूजल संवर्धन की प्रेरणा
बच्चों और बुजुर्गों ने भी निभाई भागीदारी
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा ‘नारी और पानी‘ का बड़ा अद्भुत संयोग
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप पानी बचाने के लिए चलाए जा रहे राज्यस्तरीय अभियान ‘मोर गांव-मोर पानी‘ के तर्ज पर जल संरक्षण की दिशा में कोरिया जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किया गया नवाचार ‘आवा पानी झोंकी‘ अब जनभागीदारी का सशक्त प्रतीक बन चुका है।
हाल ही में ग्राम पंचायत जूनापारा में इस अभियान का आयोजन हुआ, जिसमें कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
पीपल-घेरा-एक लोटा पानी बना गजब का मिसाल
कार्यक्रम में पीपल पेड़ के नीचे मिट्टी का घेरा बनाकर एक-एक लोटा पानी डालने की क्रिया के माध्यम से जल संवर्धन का संदेश दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि गिरता भूजल स्तर एक गंभीर संकट है और हमें वर्षा जल को रोककर उसे जमीन में पहुंचाने के उपाय करने होंगे, जैसे वॉटर हार्वेस्टिंग और सोख्ता निर्माण। ग्रामीणों ने इस उपाय का सराहना करते हुए कहा कि गजब का मिसाल देखने को मिला।
नारी और पानी का सदियों पुराना रिश्ता
उन्होंने महिलाओं को जल संरक्षण में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया और युवाओं से कहा कि बेवजह बहते नलों को बंद करें और पानी का अपव्यय रोके। उन्होंने कहा, ‘नारी और पानी का सदियों पुराना रिश्ता है, इसलिए जल बचाने की जिम्मेदारी भी उनकी सहभागिता से पूरी होगी।‘
बुजुर्ग महिला ने अपने पोते को साथ लिया जल संरक्षण का संकल्प
कार्यक्रम में विशेष दृश्य तब देखने को मिला जब एक बुजुर्ग महिला ने अपने पोते को साथ लेकर जल संरक्षण का संकल्प लिया। बच्चों और छात्र-छात्राओं ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और संकल्प लिया ‘पानी बचाएंगे, भविष्य सुरक्षित रखेंगे।‘
‘आवा पानी झोंकी‘ अभियान के साथ जल संरक्षण की जनचेतना का आगाज़
‘आवा पानी झोंकी‘ अब केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जिले में जल संरक्षण की जनचेतना का रूप ले चुका है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जल भविष्य का आधार बनेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गर्मी को देखते हुए शिविर स्थल पर की जाएगी विशेष इंतजाम
शिविर स्थल पर आवेदकों की समस्याओं का होगा मौके पर समाधान, अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
कोरिया: जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज जिला कलेक्टरेट के सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी 5 मई से शुरू हो रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित होने वाले समाधान शिविरों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने समाधान शिविर के पूर्व अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों के सम्बंध में विशेष निर्देश दिए हैं। क्लस्टर वार समाधान शिविर 5 मई से 31 मई तक चिन्हांकित ग्रामों, वार्डों में आयोजित किए जाएंगे, जहां आम नागरिकों की मौजूदगी में प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा शिविर स्थल पर समस्याओं, शिकायतों, मांग से सम्बंधित आवेदनों पर त्वरित निर्णय भी लिया जाएगा।
इन शिविरों का आयोजन गांव के आम, पीपल, बरगद या नीम पेड़ के नीचे चौपाल की तर्ज पर किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने, अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देने और प्रचार सामग्री जैसे पम्पलेट, हैंडबिल, पुस्तिकाएं वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य, पेयजल और गर्मी से बचाव की विशेष व्यवस्था
गर्मी को ध्यान में रखते हुए समाधान शिविर स्थल पर विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग, पीएचई और खाद्य विभाग को शिविर स्थल पर डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, प्राथमिक दवाइयों की व्यवस्था व शीतल पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। गर्मी और लू को देखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों से व्यक्तिगत स्तर पर भोजन, पानी और दवाई की व्यवस्था पहले से करने की अपील भी की गई।
जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण को लेकर स्पष्ट निर्देश
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि शिविर स्थल पर यदि मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक या वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं, तो उनसे संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
प्रमाण पत्र व हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण
आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ शिविर स्थल से ही वितरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यदि किसी स्थल पर लोकार्पण या भूमिपूजन कार्यक्रम होना है, तो उसकी जानकारी तत्काल जिला कार्यालय को भेजने को कहा गया है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सुशासन तिहार के जिलास्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों का त्वरित समाधान कर लाभार्थियों को इसकी जानकारी दी जाए।बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, श्री डी.डी. मंडावी, एसडीएम बैकुण्ठपुर श्रीमती दीपिका नेताम, एसडीएम सोनहत श्री राकेश साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशासन की संवेदनशील पहल से छात्रा की शिक्षा संबंधी समस्या का हुआ तुरंत समाधान
कोरिया : जिला मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आज एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब ग्राम फूलपुर की छात्रा अंजलि एक्का अपनी पढ़ाई से जुड़ी समस्या को लेकर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुईं। छात्रा की बात को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने उसका आवेदन तत्काल संज्ञान में लिया और संबंधित शिक्षा अधिकारी को यथासंभव शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से भावुक हुई अंजलि ने कहा, श्मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि मेरी बात इतनी जल्दी सुनी जाएगी। अब मेरी पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आएगी।
उन्होंने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह समर्थन उनके लिए नई ऊर्जा और आत्मविश्वास लेकर आया है। जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का सीधा समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता बनी हुई है। जिला प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही ने आज एक और छात्रा के भविष्य को संबल प्रदान किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
1 मई को प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन
कोरिया : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्री पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 1 मई 2025 को पूर्वाह्न 9 से 12ः15 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित संचालन हेतु प्रशासन ने जरूरी व्यवस्थाओं के लिए उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री विनय कुमार त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारियों में परीक्षा की गोपनीय सामग्री लाने, स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने, वितरण करने, मूल्यांकन प्रक्रिया को संचालित करने एवं अन्य सुसंगत कार्य शामिल होंगे। जिला प्रशासन द्वारा यह नियुक्ति सुनिश्चित की गई है ताकि परीक्षा पारदर्शिता, सुरक्षा एवं समयबद्धता के साथ सम्पन्न हो सके। परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं तय मानकों के अनुरूप की जाएंगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एम्पेनल्ड सीए फर्म से मांगे गए सीलबंद प्रस्ताव, 15 मई को निविदा समिति के समक्ष होगा खोलने का कार्य
कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन के खनिज साधन विभाग द्वारा जिले में संचालित जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) की वित्तीय वर्ष 2024-25 की लेखा परीक्षा कराए जाने हेतु महालेखाकार परीक्षक (C&AG ऑफ इंडिया) के कार्यालय द्वारा सूचीबद्ध एम्पेनल्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्मों से कोटेशन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक फर्म 15 मई 2025 को दोपहर 3 बजे तक अपना कोटेशन सीलबंद लिफाफे में कलेक्टर सह अध्यक्ष, प्रबंधकारिणी समिति, जिला कोरिया के नाम से पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। प्राप्त कोटेशन को 15 मई 2025 को शाम 4 बजे निविदा समिति के समक्ष खोला जाएगा। निविदा संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए जिला कोरिया की आधिकारिक वेबसाइट korea.cg.gov.in या कलेक्टर कार्यालय के नोटिस बोर्ड का अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैकुंठपुर के खुटनपारा में लगा स्वास्थ्य शिविर, घर-घर किया जा रहा है पीलिया का सर्वेक्षण
कोरिया : गर्मी के मौसम में बढ़ते संक्रमणों को देखते हुए पीलिया (जॉन्डिस) को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में पीलिया की रोकथाम और जागरूकता हेतु स्वास्थ्य शिविर और सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका बैकुंठपुर के खुटनपारा वार्ड में वार्ड पार्षद अनिल खटीक के सहयोग से पीलिया से बचाव हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान घर-घर जाकर सर्वे कार्य भी किया गया ताकि संक्रमण की पहचान समय रहते हो सके।
डॉ. प्रशांत सिंह ने पीलिया के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
पीलिया क्या है?
पीलिया शरीर में बिलीरुबिन की मात्रा बढ़ने से होता है, जो कि लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने और लीवर की कार्यप्रणाली में गड़बड़ी के कारण बनता है। इससे आंखों और त्वचा में पीलापन, भूख कम लगना, थकान, बुखार, पेट दर्द आदि लक्षण नजर आते हैं।
बचाव के उपाय
प्रतिदिन कम से कम 8 गिलास पानी पिएं। स्वस्थ, साफ-सुथरा भोजन और उबालकर पीने योग्य पानी का सेवन करें। हाई फाइबर और कार्बाेहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें। शराब का सेवन न करें और हेपेटाइटिस के टीके लगवाएं। बोरिंग, नल, कुआँ व आरओ का पानी भी उबालकर पीने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे पीलिया के लक्षण नजर आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें, समय पर इलाज से बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलर्स पर किया जाएगा कड़ी कार्यवाही
विपणन, सहकारिता और फूड विभाग संयुक्त टीम बनाकर धान खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करें
जशपुरनगर : जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजित की गई। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सुशासन तिहार के तहत विभाग को प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकरण समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों स्वयं रूचि लेकर प्राप्त एक-एक आवेदनों का परीक्षण कर समाधान कारण निराकरण करें। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री की घोषणा की भी समीक्षा की और जिन कार्यों के लिए बजट स्वीकृत हो गया है, उन कार्यों के लिए स्थल चयन करके कार्य शीघ्र चालू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों दिए हैं।
कलेक्टर ने बैठक में फूड विभाग, सहकारिता विभाग और विपणन विभाग के अधिकारियों से धान खरीदी केंद्र से धान उठाव की जानकारी ली और तीनों विभाग की संयुक्त टीम बनाकर खरीद केंद्र में भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन राईस मिलर्स के द्वारा धान का उठाव नहीं किया जा रहा है उन राईस मिलर्स के ऊपर कड़ी कारवाई किया जाए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीएनजी में प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही जिले के निर्माण कार्यों की स्थिति की भी जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, सभी एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदकों के शौचालय निर्माण मांगी हुई पूरी
हेमंती को मिलेगा अब प्रतिमाह राशन
’मांग पूरा होने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से विभागों में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में पंचायत विभाग को प्राप्त आवेदनों का निराकरण की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। जनपद पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योजना का लाभ अधिक से अधिक मिले सके इसके लिए अविलंब आवेदनों का निराकरण कर उनके मांगों को पूरा किया जा रहा है। लोगों द्वारा मांग पूरा होने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति अभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया गया है।
निराकरण की कड़ी में ग्राम पंचायत रूपसेरा के प्रतिमा तिर्की, सोनपुर के वंदना एक्का को शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार झगरपुर के हेमंती मिंज को शौचालय एवं राशन कार्ड प्रदान किया गया है। आवेदक प्रतिमा तिर्की ने बताया कि उनके द्वारा सुशासन तिहार में आवेदन कर व्यक्तिगत शौचालय की मांग की गई थी। उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत के द्वारा स्वीकृति दी गई है। प्रतिमा ने बताया कि उन्होंने शौचालय निर्माण करना प्रारंभ कर दिए हैं। इसी प्रकार वंदना और हेमंती ने भी सुशासन तिहार में आवेदन देकर शौचालय और राशन कार्ड की मांग की थी। उनके आवेदनों का भी जनपद पंचायत के माध्यम से निराकरण कर शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है और हेमंती को राशन कार्ड प्रदान किया गया है। अब हेमंती को हर माह राशन मिलेगा। इस प्रकार शासन की योजना का शीघ्रता से लाभ मिलने पर आवेदकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने जनपद पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिले के सभी जनपद पंचायतों में संचालित योजनाओं एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में कलेक्टर ने पंचायतों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और गांव के सम्पूर्ण विकास हेतु श्हमर सुघ्घर गांवश् अभियान शुरू किए जाने हेतु चर्चा की। यह अभियान प्रतिस्पर्धी विकास के मॉडल पर कार्य करेगा। जिसमें प्रत्येक गांव के बीच विभिन्न निर्धारित बिंदुओं के आधार पर स्वच्छता, विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए पॉइंट्स दिए जाएंगे। जिसके आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामों को सम्मानित किया जाएगा। इस अभियान के लिए कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को अपने विकासखण्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, सचिवों के साथ बैठक लेकर अभियान की जानकारी देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को समस्त ग्रामों के हैंडपंपों के निकट जल संरक्षण हेतु सोख्ता गड्ढा बनवाने के निर्देश दिए। मॉडल ग्राम निर्माण के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने इसके लिए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से बैठक कर उन्हें भी ग्राम कार्ययोजना निर्माण में शामिल कर गांवों का सौंदर्यीकरण भी करवाने को तथा ग्राम के सम्पूर्ण विकास की कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत अब तक योजना का लाभ लेने से वंचित लोगों को भी योजना का लाभ दिलाने एवं अधिक से अधिक समूहों का गठन कर बैंक लिंकेज कराने के निर्देश दिए। बिहान योजना का लाभ विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के शतप्रतिशत लोगों को दिलाने को कहा।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी स्कूलों में शौंचालयों की बच्चों की ग्रीष्म अवकाश के दौरान ही जांच कर उन्हें कार्यशील बनाने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजनांतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवास निर्माण का कार्य ग्रीष्म ऋतु के अंत तक अधिक से अधिक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास योजना में निर्देशानुरूप प्रगति ना होने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड समन्वयक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन पंचायत भवन, उचित मूल्य दुकान, सेग्रिगेशन शेड, सामुदायिक शौंचालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि के कार्यों को वर्षा के आगमन के पूर्व अधिक से अधिक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सभी मृत व्यक्तियों का प्रत्येक 15 दिन में जानकारी ग्रामों से प्राप्त कर शासकीय योजनाओं एवं राशन कार्ड से उनका नाम विलोपित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांवों में प्रशासन को सुदृढ करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से ग्रामीण सचिवालयों का संचालन करने के निर्देश दिए। इसकी प्रतिदिन प्रगति की जानकारी समीक्षा हेतु उन्हें प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से सामाजिक सहायता कार्यक्रमों के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता, दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी निर्माण, नशामुक्ति कार्यक्रम, समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र संचालन, दृष्टिबाधित विद्यालय संचालन आदि पर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ प्रदीप राठिया, उप संचालक पंचायत कुसुम बड़ा, उप संचालक समाज कल्याण टीपी भावे सहित सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं ऑनलाइन माध्यम से सभी विकासखण्ड समन्वयक भी शामिल हुए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को सभी राजस्व अधिकारियों की जिला कार्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में कलेक्टर ने पक्षकारों को पेशी की जानकारी सही समय पर प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभिन्न प्रकरणों में शासन द्वारा समय सीमा पर निपटारा करने को कहा तथा इन प्रकरणों के निपटान में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने प्रत्येक माह में निर्धारित मानदंडों के अनुसार सभी तहसील न्यायालयों एवं उनकी सभी शाखाओं का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण, बटांकन, सीमांकन, डायवर्सन, खाता विभाजन, फौती नामांतरण, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा बटांकन, आधार प्रविष्टियों, किसानों का मोबाइल नम्बर अपडेट, किसान किताब आदि के लंबित प्रकरणों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने न्यायालयों में लंबे समय से लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एसडीएम ओंकार यादव, नंदजी पांडे, ऋतुराज सिंह बिसेन, तहसीलदार राजश्री राजनपथे सहित सभी तहसीलदार ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एचएसआरपी कार्य हेतु लगाई गई है कर्मचारियों की ड्यूटी
जशपुरनगर : माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के मोटर वाहनों पर एचएसआरपी (हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगवाया जाना अनिवार्य किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आदेश के क्रियान्वयन हेतु जिला परिवहन कार्यालय जशपुर में एचएसआरपी कार्य के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आवेदक एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन मोबाइल नंबर का अपडेट कक्ष क्रमांक 35 में श्री निलेश कुमार भगत सहायक वर्ग-03 के माध्यम से करवा सकते हैं। एचएसआरपी नंबर प्लेट के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा कार्यालय के कक्ष क्रमांक 32 में उपलब्ध है, जहां लोकेश सिंह को ऑपरेटर रोसमेटी सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड कंपनी द्वारा अधिकृत किया गया है। आवेदक संपर्क कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रिकॉर्ड समय में 14,541 आवास पूर्ण, मिशन मोड में हुआ कार्य
आवास प्लस सर्वे 2024 में भी दिखाया दम
रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत रायगढ़ जिले ने पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल प्रदर्शन करते हुए एक मिसाल कायम की है। आवास निर्माण के क्षेत्र में रायगढ़ प्रदेश का नंबर एक जिला बन गया है। वर्ष 2024-25 में जिले को मिले 60,609 आवासों के लक्ष्य में से अब तक 52,307 आवासों को स्वीकृति दी जा चुकी है, और इनमें से 14,541 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो पूरे राज्य में सर्वाधिक है।
मिशन मोड में काम
रायगढ़ की इस सफलता के पीछे जिला प्रशासन की रणनीतिक योजना, फील्ड विजिट और सतत समीक्षा की अहम भूमिका रही। प्रशासन ने मिशन मोड में काम करते हुए जिला और जनपद स्तर के अधिकारियों को प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के लिए भेजा। इन निरीक्षणों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन समीक्षा की गई।
निर्माण कार्य में आ रही चुनौतियों जैसे लेबर, राजमिस्त्री, सेंट्रिंग प्लेट और जल आपूर्ति की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया गया। साथ ही, बड़े स्तर पर निर्माण वाले गांवों में आवश्यक सामग्री को एक स्थान पर संग्रहीत कर हितग्राहियों को सामग्री खरीदने में सुविधा प्रदान की गई।
आवास प्लस सर्वे में भी अग्रणी
केवल निर्माण कार्य ही नहीं, बल्कि श्आवास प्लस सर्वे 2024श् में भी रायगढ़ जिले ने उल्लेखनीय प्रगति की है। इस सर्वे के माध्यम से उन पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ा गया, जो पूर्व में किसी कारणवश योजना से वंचित रह गए थे। जिले में कुल 1,01,011 नए हितग्राही इस सर्वे के जरिए चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 8,740 हितग्राही सेल्फ सर्वे और 92,271 हितग्राही असिस्टेड सर्वे के माध्यम से शामिल हुए।
रायगढ़ मॉडल बन रहा है उदाहरण
रायगढ़ जिले की यह सफलता राज्य के अन्य जिलों के लिए एक मॉडल के रूप में सामने आ रही है। प्रशासन की तत्परता, संसाधनों का कुशल प्रबंधन और फील्ड लेवल पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को ज़मीन पर प्रभावी ढंग से उतारने में सफलता दिलाई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को समर्पित किया सिल्वर मेडल
रायपुर : छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के निवासी और पैरा आर्म रेशलर श्रीमंत झा ने स्विट्जरलैण्ड में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक आयोजित “स्विस पैरा-आर्म रेसलिंग कप” में 85 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर देश का तिरंगा लहराया। उन्होंने अपने इस मेडल को पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को समर्पित किया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्रीमंत झा के जज्बे की सराहना करते हुए उन्हें सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि श्री झा ने अपनी उपलब्धि से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। श्रीमंत झा दुनिया के तीसरे और एशिया के नंबर वन आर्म रेशलर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 85 किलोग्राम वर्ग में क्रोशिया के लुका ड्राकन को हराकर सिल्वर मेडल जीता। श्रीमंत झा ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद कहा कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अच्छी तैयारी की थी। अब वे आगामी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करेंगे। झा ने आगे कहा “यह मेरे लिए एक विशेष जीत है। मैं हर एक मैच शहीद जवानों के सम्मान के लिए जीतता हूं। अब मैं आगामी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करूंगा और निश्चित रूप से भारत को फिर से गौरवान्वित करने की कोशिश करूंगा। वे छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। उन्होंने इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया है और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कई स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। वेे अब तक 54 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं, झा वर्ल्ड नंबर 3 और एशिया के नंबर एक पैरा-आर्म रेसलर हैं। पैरा आर्म रेशलर श्रीमंत झा के सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर पीपुल्स आर्म रैसलिंग फेडरेशन इंडिया की अध्यक्षा प्रीति झिंगयानी, छत्तीसगढ़ के आर्म रैसलिंग के अध्यक्ष जी. सुरेश बाबे, चेयरमैन बृजमोहन सिंह, सचिव श्रीकांत, कृष्ण साहू ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
29 अप्रैल से टोल फ्री नंबर 18002334363 पर मिलेगा मार्गदर्शन
रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने 2024 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को दूर करने तथा करियर चयन, पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना से संबंधित मार्गदर्शन के लिए विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। मंडल सचिव श्रीमती पुष्पा साहू के निर्देश पर यह हेल्पलाइन सेवा 29 अप्रैल से टोल फ्री नंबर 18002334363 पर उपलब्ध है।
इस हेल्पलाइन का उद्देश्य परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में उत्पन्न मानसिक दबाव को कम करना तथा उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देना है। इस पहल में क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक, काउंसलर, करियर गाइडेंस विशेषज्ञ, मंडल के अधिकारी और सहायक प्राध्यापक विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। मंडल के हेल्पलाइन समय-सारणी के अनुसार, यह सेवा प्रतिदिन दो सत्रों में संचालित होगी। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक। आज पहले दिन इस सेवा में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रीति कुमारी साहू, अरुणा जैन एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती मनीषी सिंह द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप कल 30 अप्रैल बुधवार को सुबह 10:30 बजे न्यू-सर्किट हाउस, नवा रायपुर में विभागीय दर अनुसूची-2025 (एसओआर) का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर जल संसाधन सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्य अभियंता श्री इन्द्रजीत उईके सहित समस्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उप मुख्यमंत्री तहसील साहू संघ में नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल
श्री साव ने 40 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण, साहू भवन के विस्तार के लिए 15 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की
रायपुर : उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव आज राजनांदगांव शहर के चौखडिय़ा पारा स्थित तहसील साहू संघ के नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने 40 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने साहू भवन के विस्तार के लिए 15 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक एवं गौरवमयी है। यह भवन नये स्वरूप में स्थापित हुआ है। इसके लिए उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि साहू समाज का यह सामुदायिक भवन जरूरतमंद के लिए जरूरत में खड़े होने वाला भवन है और इस भवन का इतिहास पुराना है। उन्होंने ऐतिहासिक पुरूष दानवीर भामाशाह की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दानवीर भामाशाह केवल एक प्रखर योद्धा ही नहीं, बल्कि महाराणा प्रताप के अनन्य मित्र भी थे। हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की रसद सामग्री समाप्त होने पर महाराणा प्रताप ने मुगलों की सेना के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया और वे तथा उनकी सेना वन में चले गए। ऐसे कठिन समय में राष्ट्र भक्त एवं योद्धा दानवीर भामाशाह ने अपनी मित्रता निभाते हुए महाराणा प्रताप को सोने और चांदी की अशर्फी देकर सेना को सशक्त बनाया। उन्होंने कहा कि आज उनकी जयंती के अवसर पर संस्कारधानी में इस भवन का लोकार्पण एक बड़ी उपलब्धि है। अपनी मेहनत से सुंदर भवन का निर्माण साहू समाज द्वारा किया गया है। यह समाज मेहनत से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और सभी समाज को साथ लेकर चल रहा है। इस समाज की विशेषता ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करना है। साहू समाज ने अपने कार्यों से छत्तीसगढ़ महतारी और देश का मान-सम्मान बढ़ाया है।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि साहू समाज का यह मंगल भवन सभी के लिए मंगलकारी है। सामाजिक भवन से साहू समाज के विकास के लिए कार्य होगा। यह समाज पढ़ा-लिखा एवं जागरूक समाज है। साहू समाज से उप मुख्यमंत्री, सांसद एवं विभिन्न पदों पर सभी ने अपना योगदान दिया है तथा अपने आचरण व्यवहार से अच्छा कार्य किया है। उन्होंने साहू समाज के लिए 10 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ श्री टहल साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ श्री भागवत साहू, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक जिला साहू संघ डॉ. नरेन्द्र साहू, पूर्व अध्यक्ष श्री कमल किशोर साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। महापौर श्री मधुसूदन यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, जिला पंचायत की सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह और नगर निगम के आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित जनप्रतितिनिधि, अधिकारी एवं साहू समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे।