- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, साजा में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर जवानों की शौर्यगाथा को नमन करते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय गर्व, बलिदान और समर्पण की भावना जागृत करना रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. गोविन्द प्रसाद कन्नौजे ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय सैनिकों ने दुर्गम हिमालयी क्षेत्रों में दुश्मनों को पराजित कर देश की सीमाओं की रक्षा की। वहीं डॉ. राजेश कुमार इक्का ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह विजय केवल युद्ध में जीत नहीं, बल्कि भारत की राष्ट्रीय अखंडता, एकता और अदम्य जज़्बे का परिचायक है।
कार्यक्रम की शुरुआत भाषण प्रतियोगिता से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने कारगिल युद्ध, भारतीय सैनिकों के बलिदान और उनके अद्वितीय शौर्य पर ओजस्वी विचार व्यक्त किए। ‘अगर मौत भी आई तो हंसकर गले लगाएंगे’ और ‘कारगिल के वीर – राष्ट्र की शान’ जैसे शीर्षकों ने माहौल को भावुक कर दिया। इसके पश्चात रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने कारगिल युद्ध, तिरंगा, हिमालय की चोटियाँ और भारतीय सेना के गौरव को रंगों के माध्यम से चित्रित किया। उनकी कलाकृतियों ने दर्शकों को देश के प्रति समर्पण की भावना से भर दिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में भी छात्रों ने सैनिकों की वीरता, राष्ट्रगान के अंश और कारगिल के रणनीतिक स्थलों को चित्रों और नारों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। हर पोस्टर देशभक्ति का जीवंत प्रमाण बना।इसके अतिरिक्त देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया। गीतों के माध्यम से छात्रों ने शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को स्मरण किया। इस अवसर पर संपूर्ण कॉलेज परिवार ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सपनों के समृद्ध, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं अतिथियों ने भाग लिया और देश के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना के साथ दिवस को यादगार बना दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने की। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती निधि शर्मा सहित सभी न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।बैठक में 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे न्यायाधीश ने निर्देश दिए कि लोक अदालत के दौरान अधिकतम प्रकरणों को चिन्हांकित कर उनका त्वरित व पारस्परिक सहमति के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
लोक अदालत में राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक बाउंस के मामले, मोटरयान अधिनियम से संबंधित विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, निष्पादन वसूली, बीमा, भरण-पोषण, परिवार न्यायालय से जुड़े विवाद तथा सिविल प्रकृति के अन्य प्रकरणों को प्राथमिकता से शामिल किया जाएगा। न्यायाधीशों को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित पक्षकारों के बीच वैकल्पिक विवाद समाधान की संभावनाएं तलाशते हुए प्री-सिटिंग (पूर्व बैठक) के माध्यम से आपसी सहमति का वातावरण बनाएं, जिससे अधिकतम प्रकरणों का समाधान लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर हो सके। बैठक के अंत में सभी न्यायाधीशों ने आपसी समन्वय से कार्य करते हुए नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रतिबद्धता जताई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 26 जुलाई 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 297.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 423.8 मि.मी. तथा न्यूनतम 205 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 233.4 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 318.3 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 298.8 मि.मी., देवकर तहसील में 285.5 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 356.1 मि.मी., वर्षा भिंभौरी तहसील में 225 मि.मी. एवं साजा तहसील में 330.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम कूटेना के बालक पूर्वेश यादव में दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया की हुई पहचान
रायपुर : प्रदेश के विभिन्न जिलों में राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है, जहां मरीजों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा गरियाबंद में विशेष मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. भट्टर एवं टीम द्वारा कुपोषित बच्चों की जांच एवं ईलाज की गई। इसी दौरान ग्राम कुटेना निवासी मनोज यादव के पुत्र बालक पूर्वेश यादव के स्वास्थ्य जांच के दौरान एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया का पता चला।
बच्चे में दुर्लभ बीमारी की पहचान होने के बाद डॉ. भट्टर ने बताया कि यह बीमारी लाखों में किसी एक व्यक्ति को प्रभावित करती है, जिसमें बाल, त्वचा, दांत, नाखून और पसीना ग्रंथियों के विकास में बाधा आती है। इस बीमारी से शरीर के उन भागों के विकास में समस्या होती है जो एक्टोडर्म नामक भ्रूणीय परत से बनते हैं। इसमें मुख्य रूप से बाल, त्वचा, दांत, नाखून, और पसीना ग्रंथियाँ प्रभावित होती हैं। बालक पूर्वेश की माता श्रीमती डामिन यादव ने शिविर में इस बीमारी की पहचान होने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर जानकारी मिलना उनके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए राहत का कार्य करेगा। बीमारी का समय रहते पता चल जाने से अब बच्चे के बेहतर ईलाज में सहूलियत होगी।
इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर एवं उनकी टीम द्वारा जिले के कुपोषित बच्चों का गंभीरतापूर्वक स्वास्थ्य जांच एवं ईलाज किया गया। साथ ही बच्चों के पालकों को बच्चों के बेहतर देखभाल एवं कुपोषण को दूर करने खानपान से संबंधित आवश्यक सलाह भी दिया गया। शिविर में जिले के लगभग 192 बच्चों का वजन माप, वृद्धि चार्ट एवं आवश्यक मापदण्डों में पंजीयन किया गया। इस आधार पर डॉ. भट्टर ने बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर आवश्यक ईलाज एवं देखभाल के लिए सुझाव दिया। स्वास्थ्य टीम द्वारा निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहले बच्चे के जन्म पर महिला को दो किश्तों में पांच हजार रुपए और दूसरी संतान बालिका होने पर एकमुश्त छह हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए रायगढ़ जिले में 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर, विभागीय अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पात्र महिलाओं से आवेदन पत्र भरवा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान काम न कर पाने से होने वाले आर्थिक नुकसान की आंशिक भरपाई करना है, जिससे गर्भवती और शिशुवती महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार हो, सुरक्षित मातृत्व और आर्थिक सहायता सुनिश्चित हो। यह योजना उन सभी गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए है जो केंद्र या राज्य सरकारों या सार्वजनिक उपक्रमों में नियमित रोजगार में नहीं हैं, या जो वर्तमान में लागू किसी अन्य कानून के तहत समान लाभ प्राप्त नहीं कर रही हैं।
योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी महिला का बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता अनिवार्य है और वह खाता आधार से लिंक होना चाहिए। अभियान के तहत रायगढ़ में महिलाओं के आवेदन भरवाए जा चुके हैं। पात्र महिलाएं 31 जुलाई 2025 तक अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या पर्यवेक्षक से संपर्क कर आवेदन फार्म भर सकती हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तीरंदाजी अकादमी के लिए 20 करोड़ 53 लाख की दी स्वीकृति
विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और अन्य बच्चों को भी मिलेगा लाभ
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्राम पंड्रापाथ, विकास खंड बगीचा, तहसील सन्ना में आरचेरी अकादमी बनाने के लिए 20 करोड़ 53 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। एन टी पी सी ने अपने सी एस आर फंड से यह राशि उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री ने कहा खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। ग्राम पंड्रापाथ के आरचेरी अकादमी लगभग 10.27 एकड़ में विकसित किया जाएगा, जिसमें तीरंदाजी केन्द्र में अभ्यास के लिए एक खेल मैदान, छोटा पुस्तकालय, मेडिकल की सुविधा, बच्चों का कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र, छोटा नर्सरी और हर्बल चाय की खेती की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। तीरंदाजी अकादमी में दूरस्थ अंचलों के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों और अन्य आदिवासी बच्चों को खेल अभ्यास कराया जाएगा ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा राज्य से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सके।
उल्लेखनीय है कि आरचेरी अकादमी बनाने के लिए गांव पंड्रापाथ, तहसील-सन्ना, उप-मंडल-बगीचा, जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) में लगभग 10.27 एकड़ (41565 वर्ग मीटर-लगभग) के आवश्यक क्षेत्रफल की राज्य सरकार के स्वामित्व वाली भूमि का चिन्हांकन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय खिलाडियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, इसी कड़ी में उनके आग्रह पर तीरंदाजी अकादमी की स्थापना करने हेतु एनटीपीसी ने 20.53 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करने की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। स्वीकृत लागत अनुमान के अनुसार समयबद्ध तरीके से कार्य के निष्पादन हेतु उपयुक्त राज्य सरकारी एजेंसी नियुक्त करने आग्रह किया है।
आरचेरी एक खेल और कला है जिसमें धनुष और बाण का उपयोग करके लक्ष्य पर निशाना लगाया जाता है। यह एक प्राचीन गतिविधि है । धनुष यह एक लचीली वस्तु होती है, जिससे बाण को छोड़ा जाता है। बाण नुकीला तीर जिसे लक्ष्य (निशाना) पर छोड़ा जाता है। लक्ष्य जिस पर निशाना लगाया जाता है, आमतौर पर एक गोल आकृति होती है, जिसमें अलग-अलग रंग और स्कोर क्षेत्र होते हैं। निशाना लगाने की तकनीक इसमें एकाग्रता, संतुलन और शरीर की स्थिरता बहुत ज़रूरी होती है। भारत में आरचेरी का गहरा इतिहास है। आधुनिक खेलों में भारत के खिलाड़ी जैसे दीपिका कुमारी और अतनु दास ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिले में संचालित फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) के व्यवसाय विकास हेतु कार्ययोजना निर्माण एवं उनके कार्यों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ जिले के सभी एफपीओ के अध्यक्ष, सदस्य एवं सीबीबीओ टोलेंटो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ने सभी अधिकारियों को कृषकों के साथ मिलकर कृषि व्यवसाय विकास के दृष्टिकोण से कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलवाने एवं उनकी आय में वृद्धि के लिए कृषक उत्पादों को खरीदने वाली संस्थाओं एवं कंपनियों को सीधे एफपीओ से जोड़ने एवं मार्केट लिंकेज में एफपीओ को होने वाली समस्याओं का समाधान करने के कहा। उन्होंने विभिन्न कृषि संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए किसानों के लिए कृषि विशेषज्ञों के साथ मिलकर उत्कृष्ट व्यापार योजना बनाने एवं किसानों को विभिन्न कृषि उत्पादों एवं उनके प्रसंस्करण की संभावनाओं से परिचित कराने के लिए नियमित रूप से शैक्षणिक भ्रमण करवाने हेतु सीबीबीओ को निर्देशित किया। उन्होंने एफपीओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। ज्ञात हो कि जिले में 5 एफपीओ कार्यरत है, जिसमें से प्रत्येक एफपीओ में औसतन 500 से अधिक किसान जुड़ कर कार्य कर रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवादूरस्थ अंचलों के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और अन्य बच्चों को भी मिलेगा लाभ
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बगीचा विकास खंड के सन्ना तहसील में आरचेरी अकादमी बनाने के लिए 20 करोड़ 53 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी गई है। एन टी पी सी लारा ने सी एस आर फंड से यह राशि दिया गया । तीरंदाजी अकादमी में दूरस्थ अंचलों के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों और अन्य आदिवासी बच्चों को खेल अभ्यास कराया जाएगा ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा राज्य से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सके। मुख्यमंत्री ने कहा खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। तीरंदाजी केन्द्र में अभ्यास के लिए एक खेल मैदान, छोटा पुस्तकालय, मेडिकल की सुविधा, बच्चों का कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र, छोटा नर्सरी और हर्बल चाय की खेती की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आरचेरी एक खेल और कला है जिसमें धनुष और बाण का उपयोग करके लक्ष्य पर निशाना लगाया जाता है। यह एक प्राचीन गतिविधि है धनुष यह एक लचीली वस्तु होती है जिससे बाण को छोड़ा जाता है। बाण नुकीला तीर जिसे लक्ष्य पर छोड़ा जाता है। लक्ष्य जिस पर निशाना लगाया जाता है, आमतौर पर एक गोल आकृति होती है जिसमें अलग-अलग रंग और स्कोर क्षेत्र होते हैं। निशाना लगाने की तकनीक इसमें एकाग्रता, संतुलन और शरीर की स्थिरता बहुत ज़रूरी होती है। भारत में आरचेरी का गहरा इतिहास है। महाभारत और रामायण में भी धनुर्विद्या का उल्लेख है। आधुनिक खेलों में भारत के खिलाड़ी जैसे दीपिका कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय बगिया में की थी मदद की अपील
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की संवेदनशील पहल पर जिले के कुदमुरा पतराटोली, तहसील बगीचा निवासी मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से उनके गृह ग्राम पहुंचाया गया है। मुंबई में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में ट्रेन से गिरने पर उनकी मृत्यु हो गई थी। कुदमुरा पतराटोली के वार्ड क्रमांक 01 में रहने वाले मृतक राम कुमार के परिजनों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में आकर उनका शव गृह ग्राम लाने में सहायता के लिए निवेदन किया था।
संवेदनशीलता से मिली मदद बनी संबल
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए त्वरित पहल की और मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से लाने की कार्यवाही शुरू हो गई। आज सुबह लगभग सुबह साढ़े 4 बजे शव ट्रेन के माध्यम से झारसुगड़ा पहुंची। इसके बाद मुक्तांजली के माध्यम से उनका शव गृह ग्राम कुदमुरा पतराटोली लाया गया। किसी परिजन की असमय मृत्यु परिवार के लिए अत्यंत पीड़ादायक होती है, और वह भी जब ऐसी घटना घर से दूर घटित हो। ऐसी स्थिति में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके यह परिवार की पहली इच्छा होती है। इस कठिन घड़ी में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय द्वारा की गई त्वरित और मानवीय पहल ने परिजनों को मानसिक संबल प्रदान किया।
मुख्यमंत्री हर दुःख में बने रहते हैं सहभागी
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता एक जनप्रतिनिधि की नहीं, बल्कि एक अभिभावक की भूमिका को दर्शाती है। प्रदेश का कोई भी नागरिक कठिनाई में हो, मुख्यमंत्री सदैव उसकी पीड़ा को महसूस कर सहयोग हेतु तत्पर रहते हैं। राम कुमार हरमा के परिजनों ने इस ऐसे कठिन समय में मदद के लिए मुख्यमंत्री एवं कैंप कार्यालय के प्रति गहरा आभार जताया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तपकरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 28 जून को हुई थी घोषणा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने घोषणा को प्राथमिकता से पूरा भी कर रहे हैं।इसी कड़ी में विगत दिवस तपकरा प्रवास के दौरान फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने की घोषणा की थी जिसके के 1 करोड़ 72 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति भी दे दी है।गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने तपकरा को नगर पंचायत बनाने, तपकरा स्थित खेल स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए देने और फरसाबहार में विश्राम गृह निर्माण करने की घोषणा की।
तहसील कार्यालय शुरू हो जाने से लोगों को मिल रहा है इसका लाभ
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रयास से आम जनता को अधिकांश कार्यों के लिए राजस्व विभाग की जरूरत पड़ती है। तहसील कार्यालय खुलने से इसका लाभ यहां की नागरिकों मिल रहा है।श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रही है। सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए। आवास प्लस प्लस के तहत जिसके पास 5 एकड़ असिंचित भूमि, 2.50 एकड़ सिंचित भूमि, टू व्हीलर और 15 हजार की आमदनी है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 3 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया था। महिलाओं को सशक्त बनाने महतारी वंदन योजना ने माध्यम से 70 लाख महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों की आमदनी में इजाफा के लिए तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 5500 रुपए किया गया है। गांव में ही बैंकिंग की सुविधा मिले इसके लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं। आगामी पंचायत दिवस को सभी ग्राम पंचायतों में इसे शुरू करने की योजना है।फरसाबहार में विश्राम गृह की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों मुख्यमंत्री का जताया आभार घोषणा अनुरूप फरसाबहार में विश्राम गृह की स्वीकृति मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हर्ष व्याप्त है,उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार प्रकट किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजनाओं का लाभ दिलाने तेजी से काम करने की जरूरत
मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी खरीदने के प्रस्ताव देने निर्देश
आयुष्मान कार्ड से इलाज के मामले में दगोरी अस्पताल की प्रशंसा
टीबी मरीजों की मदद के लिए निक्षय मित्र बनने की अपील
बिलासपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित तमाम हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा कर उनमें और तेज गति से काम करने के निर्देश दिए। व्यापक संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद कई स्वास्थ्य सूचकांकों में जिले के नीचले पायदान में रहने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अब बोलने का नहीं बल्कि तेजी काम करने का समय आ गया हैं। किसी तरह की कोताही अथवा हीला-हवाला बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी लोग एक निश्चित कार्य-योजना बनाकर निरंतर काम पर अपेक्षित परिणाम दें।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड के लिए विभाग को प्रतिदिन 5 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया। अब तक कार्ड निर्माण में शिथिलता पाई गई। पिछले दो माह में केवल 32 हजार कार्ड बनाये गये। जिले में अब तक केवल 74 प्रतिशत लोगों के कार्ड बने हैं। जबकि राज्य का औसत 88.2 प्रतिशत हैं। रैकिंग में राज्य के सभी जिलों में से आखिरी 33 वें नम्बर पर है। आयुष्मान कार्ड से इलाज करने में भी सरकारी अस्पताल पीछे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को भर्ती कर उपचार करने के निर्देश दिए। पीएचसी दगौरी जैसे छोटे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा 42 लाख रूपये का भुगतान दावा किये जाने पर उसकी सराहना की गई। उनके द्वारा 615 लोगों का इलाज किया गया है। कलेक्टर ने हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनकी सतत् निगरानी करते रहने के निर्देश दिए ताकि किसी भी महिला का प्रसव के दौरान मृत्यु न हो। उन्होंने कहा कि हर गर्भवती माता का पंजीयन होना चाहिए ताकि सभी प्रकार के टीके उन्हें लग सके। एक भी महिला पंजीयन से छूटना नहीं चाहिए। प्रसव के उपरांत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का लाभ भी दिलाया जाए।प्रथम प्रसव में दो किश्तों में 5 हजार और दूसरे प्रसव में लड़की होने पर 6 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। शिशु मृत्यु की रिपोर्टिग में त्रुटि होने पर इसे सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्रों में एक भी बेड रिक्त नहीं रहने चाहिए। स्वास्थ्य के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की भी जिम्मेदारी इसमें बनती है। पिछले 3 माह में 198 कुपोषित बच्चों को इसमें भर्ती कर लाभान्वित किया गया है।
कलेक्टर ने एनीमिया मुक्त अभियान के अंतर्गत हाई स्कूल की सभी बच्चियों की जांच करने और दवाईयां देने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षय रोग उपचार के लिए ज्यादा से ज्यादा निक्षय मित्र बनाने को कहा है। फिलहाल 1,624 क्षय रोगियों का इलाज चल रहा है। कलेक्टर ने मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि अब तक जिले में 38 प्रकरण आये हैं। कोटा क्षेत्र में इस बीमारी के केस मिलते हैं। उन्होंने कहा कि मलेरिया से एक भी मरीज की मृत्ये न हो इसके लिए सभी उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने मच्छरदानी एवं मास्क्विटो रिपेलेन्ट के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि चिरायु योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में नियमित रूप से डॉक्टरों की टीम पहुंचे। एक भी बच्चा स्वास्थ्य जांच से वंचित नहीं होना चाहिए। गंभीर बीमारी की समय पूर्व सूचना मिल जाने पर आगे उनका मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ0 शुभा गढ़ेवाल, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. यशवंत धु्रव, डीपीओ सुरेश सिंह, डीपीएम पियुली मजूमदार सहित सहित स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ और विभिन्न राष्ट्रीय योजनाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आयुष्मान कार्ड, वय वंदन, एएनसी एवं सिकल सेल जांच पर दिया जोर
बिलासपुर : कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज बिल्हा ब्लॉक में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की गहन समीक्षा प्रार्थना सभा भवन में की। बैठक में आयुष्मान भारत योजना, वय वंदन योजना, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच एवं सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग और उपचार संबंधी गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जन स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध और पारदर्शी रूप से पहुंचाया जाए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, एसडीएम श्री बजरंग वर्मा, सीएमएचओ डॉ. शुभा गढ़ेवाल, डीपीएम पीयूली मजूमदार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और मैदानी अमले के लोग मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत बचे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड जल्द बनाने के निर्देश दिए। बिल्हा में 3 लाख 57 हजार 31 आयुष्मान कार्ड बनना है जिसमें से 2 लाख 64 हजार 544 आयुष्मान कार्ड बन चुके है। 92 हजार 487 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनना शेष है। कलेक्टर ने इसमें प्रगति लाने कहा। उन्होंने कार्ययोजना बनाकर एक माह के भीतर बचे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सामूहिक रूप से लोगों को जोड़ने से ही यह कार्य संभव होगा। उन्होंने वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सक्रिय प्रचार-प्रसार और लाभार्थी जागरूकता अभियान चलाने कहा। हर पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुँचना चाहिए, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित वय वंदन योजना की भी समीक्षा की गई। उन्होंने इसमें भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच अनिवार्य -
कलेक्टर ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण आवश्यक है। गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी जांच, टीकाकरण एवं पोषण सुविधा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी गर्भवती महिला जांच से वंचित न रहे।
बैठक में कलेक्टर ने सिकल सेल जांच एवं उपचार की भी सीएचसी एवं पीएचसी वार समीक्षा की। उन्होंने सिकल सेल जांच में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और जलजनित रोगों के प्रति भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित तौर पर निरीक्षण करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचना चाहिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 669.9 मिलीमीटर
आज 50.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2025 से अब तक 490.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 669.9 मिलीमीटर, सरायपाली में 521.5 मिलीमीटर, बसना में 511 मिलीमीटर, महासमुंद में 442.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 426.0 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 371.0 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। आज 26 जुलाई को 50.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 94.9 मिलीमीटर, महासमुंद में 69.5 मिलीमीटर, बागबाहरा में 52.7 मिलीमीटर, कोमाखान में 45.0 मिलीमीटर, बसना में 26.9 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 16.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में लगातार संघर्ष करते हुए श्री शर्मा ने संघर्षशील जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी छवि बनाई है। सरकार ने उन्हें पीडीएस के तहत राशन कार्डधारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रतिमाह राशन मिले, इसके निरीक्षण और परीक्षण के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। डॉ. सिंह ने कहा कि गरीबों और प्राथमिकता वाले परिवारों को गुणवत्तायुक्त राशन मिले, यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा को पदभार ग्रहण की बधाई देते हुए कहा कि अब गरीबों को साफ-सुथरा राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उन पर है। खाद्य वितरण संबंधी कोई भी शिकायत होती है हितग्राही आयोग के माध्यम से अपनी समस्या का समाधन करा सकेंगे। अब खाद्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन को और गति मिलेगी।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि राज्य में राशन कार्डधारियों की संख्या 81 लाख से अधिक है। 13 हजार 930 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों तथा सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित हो रही हैं। गरीबों एवं प्राथमिकता वाले परिवारों को पारदर्शिता के साथ राशन का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। हाल ही में हमारी सरकार ने प्रदेश के राशन कार्डधारियों को तीन माह का एकमुश्त चावल देने का उल्लेखनीय काम किया है।
मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल का स्मरण करते हुए कहा कि उनके समय में छत्तीसगढ़ खाद्यान्न सुरक्षा कानून बना, जिसके तहत प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्तियों तक राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य ने पीडीएस प्रणाली के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। डॉ. सिंह को चाउर वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है। मंत्री श्री बघेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार द्वारा बजट में 6500 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे सरकार ने गरीबों को गुणवत्तपूर्ण राशन उपलब्ध कराने तथा जांच परीक्षण के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करूगा। हर गरीब एवं प्राथमिकता वाले परिवारों को गुणवत्तापूर्ण चावल मिले, यह हर हाल में सुनिश्चित होगा। खाद्य सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने इस अवसर पर विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में पीडीएस के माध्यम से राज्य के 2 करोड 73 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आधार प्रमाणिकरण के जरिए पारदर्शी तरीके से राशन वितरण व्यवस्था को सृदृढ़ की गई है।
शपथ ग्रहण समारोह में कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल, विधायक सर्वश्री मोतीलाल साहू, राजेश मूणत, रोहित साहू, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, संपत अग्रवाल, रिकेश सेन, नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, लौह शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 588.6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 450.9 मि.मी. से 137.7 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 759.2 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 433.8 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 713.1 मि.मी., बिल्हा तहसील में 553.7 मि.मी., मस्तूरी में 600.2 मि.मी.,तखतपुर में 625.2 मि.मी., सीपत में 599.2 मि.मी., बोदरी में 529.9 मि.मी., बेलतरा में 481 मि.मी., रतनपुर में 571.1 मि.मी., सकरी में 620 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 576.2 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनभागीदारी की सराहनीय पहल करते हुए जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी श्री सुभाष जैन, श्रीजी भक्त मंडल अध्यक्ष द्वारा जिला अस्पताल में उपचाररत 24 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की जनभागीदारी पहल के तहत यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी श्री सुभाष जैन ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और उन्हें पोषण किट भेंट किया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। पोषण किट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार सामग्री जैसे फल, सूखे मेवे, पौष्टिक बिस्किट, दलिया, एवं अन्य सुपाच्य वस्तुएं शामिल थीं। श्री जैन ने कहा कि यह सेवा कार्य उनके धार्मिक दायित्व और सामाजिक कर्तव्यों का हिस्सा है।
जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी ने श्री जैन के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक सहयोग से ही श् टीबी मुक्त भारतश् का सपना साकार हो सकता है। डॉ. बांधी ने इस अवसर पर कहा कि यह सेवा कार्य न केवल मरीजों के पोषण स्तर में सुधार लाने में सहायक होगा,बल्कि समाज को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक (टीबी) आशीष सिंह, सुपरवाइजर मानमलाल मारमती, जय सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जनभागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न जागरूकता और पोषण सहयोग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर
कलेक्टर ने ली प्राचार्याें की बैठक
बिलासपुर : कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिले के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं प्राचार्यों की संयुक्त बैठक स्थानीय देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना और छात्रों के शैक्षणिक प्रर्दशन को बेहतर बनाना था। कलेक्टर ने सभी प्राचार्याें को निर्देश दिए कि वे विद्यालय मे ंनियमित कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करें। शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष निगरानी रखें और कमजोर छात्रों पर ज्यादा ध्यान देते हुए उनके लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि छात्रों में नैतिक मूल्यों और व्यावहारिक ज्ञान का भी विकास होना चाहिए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, जिला मिशन समन्वयक श्री ओम पाण्डेय, सहायक परियोजना अधिकारी श्री रामेश्वर जायसवाल सहित जिला शिक्षा कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि देश की भावी पीढ़ी के निर्माण में शिक्षकगण अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने शिक्षकीय कार्य को सेवा भाव से करने शिक्षकों को प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि वे विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच और सामाजिकता की भावना का विकास करें। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पर्यावरण, स्वच्छता, सड़क सुरक्षा, नैतिक एवं सामाजिक मूल्य प्रदान करने प्राचार्यों से प्रत्येक शनिवार को इसके लिए कार्ययोजना बनाने कहा। आने वाली पीढ़ी के लिए जल संरक्षण के अंतर्गत पानी बचाओ अभियान की शुरूवात के साथ ही अधिकाधिक वृक्षारोपण किए जाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। स्कूलों में संचालित मध्यान्ह् भोजन की पौष्टिकता पर विशेष ध्यान देते हुए सप्ताह में एक दिन विद्यार्थियों को गुड़ चना देने कहा। इसके साथ ही गतवर्ष से संचालित न्योता भोज कार्यक्रम को भी सतत् रूप से जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस शैक्षणिक सत्र में जिला प्रशासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किशोरी बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान किए जाने हेतु कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक दिन खेलकूद की गतिविधियां आयोजित करने कहा।
नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने गत शैक्षणिक सत्र में मिशन 90 प्लस अंतर्गत बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित किए गए प्रयासों की जानकारी दी। इस शैक्षणिक सत्र में आवश्यकतानुसार सुधार करते हुए इसे और कैसे प्रभावी बनाये इस हेतु विशेष जोर देते हुए समस्त प्राचार्याें से प्रभावी कक्षाध्यापन एवं मूल्यांकन उपरांत उपचारात्मक शिक्षण देने हेतु विषेष प्रयास किए जाने हेतु प्रेरित किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल द्वारा शासन द्वारा विद्यालयों में प्रदत्त सुविधाओं का समुचित लाभ विद्यार्थियों को प्रदान की जाने की बात कही गई, इसके साथ ही उनके द्वारा जिला प्रशासन के अभिनव प्रयास के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि संकुल शैक्षक समन्वयकों के माध्यम से विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र मोबाईल एप्प के माध्यम से किस तरह से आसानी पूर्वक विद्यालय स्तर से ही बनाया जायेगा।
कार्यक्रम की शुरूआत में जिला मिशन समन्वयक श्री ओम पाण्डेय के उद्बोधन से हुआ जिसमें उनके द्वारा प्रारंभिक स्तर के विद्यार्थियों के भाषाई एवं गणितिय कौशल के विकास हेतु शासन के कार्ययोजना अनुसार कार्य किए जाने पर विशेष बल दिया गया। सहायक संचालक श्री पी. दासरथी द्वारा छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपस्थिति प्रतिभागियों को दिया गया। जिला साक्षरता मिशन के परियोजना अधिकारी श्री जितेन्द्र पाटले के द्वारा उल्लास कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए साक्षरता दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु उपयोगी सुझाव प्रदान किए गए। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. अनुपम नाहाक, जिला सलाहकार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बिलासपुर के द्वारा विद्यार्थियों को दुर्व्यसनों से किस तरह से दूर रखें इस बाबत् उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। इसके सथ ही स्वास्थ्य विभाग से आए श्री गिरीश दुबे के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला परियोजना कार्यालय के सहायक कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. मुकेश पाण्डेय के द्वारा गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु समुदाय की सहभागिता, शिक्षकों की सेवाभाव के साथ समर्पण के साथ विद्यार्थियों को निरंतर रूप से सक्रिय रखने हेतु प्रभावी कक्षाध्यापन पर विशेष रूप से जानकारी प्रदान किया गया। इसके साथ ही बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंधक श्री श्रीनिवास के द्वारा मिशन 90 संबंधी आवश्यक जानकारी पावर प्वाइंट के माध्यम से दी गई। भिलाई एजुकेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के समन्वयक श्री ई0 पी0 रितेश द्वारा कमजोर वर्ग के छात्रों को जेईई एवं नीट परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रदान किए जाने संबंधी जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी गई। कार्यक्रम का संचालन सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री रामेश्वर जायसवाल के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नवपदस्थ सहायक संचालक श्रीमती वर्षा शर्मा किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रेरा अधिनियम के उल्लंघन का मामला
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (सीजी रेरा) ने बिलासपुर स्थित लोविना कोर्ट्स परियोजना में भूखंडों और मकानों की खरीदी-बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का अंतरिम आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई रियल एस्टेट (विनियमन एवं विकास) अधिनियम, 2016 की धारा 4(2)(1)(क) के उल्लंघन के पर की गई है।
उल्लेखनीय है कि इस धारा के तहत प्रमोटर को प्रोजेक्ट के अंतर्गत आवंटियों से प्राप्त कुल राशि का कम से कम 70 प्रतिशत भाग एक अलग बैंक खाते में रखना अनिवार्य है। इस राशि का उपयोग केवल निर्माण कार्य और भूमि की लागत जैसे निर्धारित उद्देश्यों के लिए ही किया जा सकता है। यह व्यवस्था घर खरीदारों के हितों की सुरक्षा और धन के अनुचित उपयोग को रोकने के लिए की गई है।
प्राधिकरण ने पाया कि लोविना कोर्ट्स प्रोजेक्ट के प्रमोटर द्वारा इस नियम का उल्लंघन किया गया है, जिससे वित्तीय पारदर्शिता पर सवाल खड़े हुए हैं। परिणामस्वरूप, सीजी रेरा ने परियोजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की नई खरीद-फरोख्त, पंजीयन या लेन-देन पर रोक लगा दी है। सीजी रेरा के अनुसार यह आदेश तब तक प्रभावी रहेगा जब तक कि प्रमोटर द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर उल्लंघनों का समाधान नहीं किया जाता और प्राधिकरण द्वारा निर्धारित शर्तों की पूर्ति नहीं कर दी जाती। यह त्वरित कार्रवाई रेरा की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसके तहत वह घर खरीदारों की पूंजी की सुरक्षा, निर्माण प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्रमोटरों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता से कार्य कर रहा है। इस सख्त कदम से अन्य डेवलपर्स को भी यह स्पष्ट संदेश मिलेगा कि रेरा के प्रावधानों का पालन अनिवार्य है और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा में शामिल होने के लिए व्यापम की वेबसाइट में पंजीयन अनिवार्य
बिलासपुर : जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती वर्ष 2023-24 अंतर्गत 16 नवंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक बिलासपुर रेंज, भर्ती केन्द्र क्रमांक-01, 2री वाहिनी, छसबल, सकरी में जिला बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली एवं गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही के सम्मिलित अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण, शारीरिक मापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर लिखित परीक्षा हेतु पात्र पाये गये 15 गुना अभ्यर्थियों की सूची पुलिस मुख्यालय रायपुर के अधिकारिक वेबसाईट https://cgpolice.gov.in पर अपलोड किया गया है। लिखित परीक्षा हेतु योग्य पाये गये अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन पश्चात् लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाईट पर अपलोड किया जायेगा। लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थीगण छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाईट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करावें ताकि लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा अंतर्गत नगर निगम वार्ड क्र. 68 में थाना के पीछे बड़ी कोनी एवं गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के पास दैहान पारा छोटी कोनी में पालना कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक आवेदिका 8 अगस्त तक एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा में बंद लिफाफे में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकती है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
34 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी 110 केन्द्रों में देंगे परीक्षा
बिलासपुर : व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा रविवार 27 जुलाई 2025 को बिलासपुर सहित प्रदेश के 31 जिलों में एक साथ आयोजित की जायेगी। बिलासपुर में राज्य में सबसे ज्यादा 34,440 परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यापम द्वारा इसके लिए जिले में 110 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। व्यापम के अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
व्यापम की यह परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 11 बजे से 1.15 बजे तक आयोजित किया जायेगा। लेकिन अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार 10.30 बजे बंद कर दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्रों में भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड द्वारा जैमर तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगायी जायेगी। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों को हेण्ड मेटल डिक्टेटर तथा हाथों से तलाशी अर्थात फ्रिस्किंग की जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक महिला एवं एक पुरूष पुलिस कर्मी फ्रिस्किंग का यह कार्य करेंगे। उन्हें परीक्षा शुरू होने के ढाई घण्टे पहले अपनी उपस्थिति केन्द्र में देनी होगी। महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी द्वारा कराई जायेगी। परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में एक दीवाल घड़ी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये।
परीक्षार्थियों के लिए अलग से जारी निर्देश के तहत उन्हें परीक्षा के लिए निर्धारित समय से दो घण्टा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। चंूकि यह परीक्षा सवेरे 11 बजे से शुरू हो रहा है अतः मुख्य द्वार सवेरे 10.30 बजे बंद कर दिया जायेगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आएं। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोषाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित किया गया है। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घड़ी, पर्स, पाउच, बेल्ट, टोपी आदि ले जाने पर प्रतिबंध है। परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग पर कठोर कार्रवाई की जायेगी और उनकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जायेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : श्री बिपिन मांझी को राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस आशय का आदेश आज सहकारिता विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के तहत राज्य शासन ने जारी किया गया है। श्री मांझी भारतीय प्रशासनिक सेवा (2009) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने के दिनांक से दो वर्ष की अवधि तक के लिए रहेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों के सत्र 2025-26 की कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षार्थियों की वर्गवार द्वितीय प्रतीक्षा सूची एवं काउंसिलिंग की तिथि व समय का विवरण विभाग की वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय ने जिले के विद्यार्थियों को काउंसिलिंग फार्म भर कर अनिवार्य दस्तावेजों सहित 28 जुलाई 2025 को समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी जिला रायपुर, छ0ग0 में उपस्थित होने कहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर कृषकों की शिकायत प्राप्त होने पर आज कृषि विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। उप संचालक कृषि श्री एफ. आर. कश्यप के मार्गदर्शन में सरायपाली स्थित फर्म ए.एस.आर. ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, आकाशवाणी रोड के गोदाम में छापा मारा गया।
उक्त कार्रवाई कृषि उर्वरक/कीटनाशी निरीक्षक श्री बी. एल. मिर्धा द्वारा की गई, जिसमें फर्म द्वारा बिना वैध अनुज्ञा पत्र के कृषि उत्पादों का विक्रय करते पाए जाने की पुष्टि हुई। निरीक्षण के दौरान गोदाम से निम्न सामग्री जप्त की गई। जिसमें मैजिक ड्रॉप 91.5 लीटर, प्लांटों पावर 554 लीटर, रूट बूस्ट अज्ञात मात्रा, नीम गोल्ड यूरिया 3 बैग, बायो काप डीएपी 5 बैग, एक्टिव प्लस 3 नग शामिल है। जप्तशुदा सामग्री को उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं कीटनाशी अधिनियम 1968 तथा नियम 1971 के प्रावधानों के तहत सुरक्षित रखा गया है एवं नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा कृषकों के हित में ऐसी अनियमित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री लंगेह ने स्पष्ट किया है कि जिले में बिना अनुज्ञा कृषि इनपुट का क्रय-विक्रय कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले के लिए गर्व की बात है कि बाल देखरेख संस्था बालगृह (बालक), बैकुण्ठपुर में निवासरत बालक आकाश को 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के लालकिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के लालकिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के 9 प्रतिभागियों को अवसर मिला है, जिनमें से श्री आकाश भी शामिल है।
श्री आकाश, बालगृह के संरक्षण में रहते हुए शिक्षा, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उसने 85 प्रतिशत अंक अर्जित कर बालगृह सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। वर्तमान में वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में वाणिज्य संकाय से कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है और चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।जिला बाल संरक्षण इकाई ने जानकारी दी है कि संस्था में आने के समय बालक की पारिवारिक स्थिति कमजोर थी, किंतु बालगृह में दी जा रही काउंसलिंग, केयर प्लान, नियमित स्वास्थ्य जांच और शिक्षकीय सहयोग से बालक के व्यक्तित्व और सोच में सकारात्मक बदलाव आया है। आकाश की रुचि पेंटिंग, नृत्य और कंप्यूटर जैसे क्षेत्रों में भी है, जिसमें उसका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। योग ओलंपियाड में उसने लगातार तीन वर्षों तक राज्य स्तर पर जिले एवं संभाग का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा उसने कोरबा में एन.सी.सी. प्रशिक्षण प्राप्त कर जूनियर एन.सी.सी. कमांडर के रूप में 15 अगस्त 2024 और 26 जनवरी 2025 को भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह के समक्ष परेड में भाग लेकर सलामी दी।
उसकी इन उपलब्धियों को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी द्वारा उसे सम्मानित भी किया गया है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एस.एन. रावटे ने बालक आकाश को दिल्ली आमंत्रण के लिए शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।