- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर वायु भर्ती वर्ष 2026 हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला आवेदन कर सकते है। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल साइट https://agnipathvayu.cdac.in पर दिनांक 11 जुलाई को 11ः00 बजे से 31 जुलाई को रात के 11ः00 बजे तक आवेदन कर सकते है। इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र से जाकर ऑनलाइन पंजीकृत करा सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवनंदनपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एससीव्हीटी व्यवसाय स्टेनो हिन्दी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई फिर से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 23 जुलाई 2025 रात 11ः59 बजे तक आवेदन कर सकते है। आवेदन केवल वेबसाइट cgiti.admission.nic.in के माध्यम से ही किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए औ.प्र. संस्था शिवनंदनपुर के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के दिये निर्देश
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास, पीएम जनमन आवास योजना के तहत जिले में निर्माणाधीन आवासों की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने समस्त जनपद पंचायतों के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनमन आवासों के प्रगति के संबंध में चर्चा की और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आवास योजना के आबंटित लक्ष्य के विरूद्ध निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सीईओ ने पूर्व में स्वीकृत प्रधानमंत्री जनमन आवास को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारी लगातार अपने कार्यक्षेत्र का निरीक्षण करें। साथ ही हितग्राहियों को अपने आवासों को पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्षवार स्वीकृत आवासों की समीक्षा करते हुए लंबित आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। बैठक में समस्त जनपद सीईओ, एसडीओ, प्रोग्राम ऑफिसर, जनमन नोडल अधिकारी व संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत सीईओ एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की स्टेट हेड हुई शामिल
बलरामपुर : जल संरक्षण की दिशा में मोर गांव मोर पानी अभियान अंतर्गत जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में सोख्ता गड्ढ़ा निर्माण कर संरक्षण की दिशा में सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जल संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिवस विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत पुटसुरा में मोर गांव मोर पानी अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड स्टेट हेड श्रीमती सोनल शर्मा, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जनपद सीईओ श्री दीपराज कांत सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, समूह की महिलाएं मौजूद रही।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि जल की एक-एक बूंद बचाना हमारी साझा जिम्मेदारी है। सोखता गड्ढा केवल गड्ढा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा की नींव है। जिला पंचायत सीईओ ने सोखता गड्ढा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोख्ता गड्ढ़ा से वर्षा के पानी को भूमि में समाहित किया जा सकता है और जलस्तर पुनर्भरण से खेतों में मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में मदद मिलेगी। सीईओ श्रीमती तोमर एवं श्रीमती सोनल ने श्रमदान कर किया सोखता गड्ढे का निर्माण कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर एवं स्टेट हेड श्रीमती सोनल शर्मा ने ग्राम पुटसुरा में प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी श्री सुरेन्द्र नाग एवं आंगनबाड़ी भवन के परिसर में स्वयं सोखता गड्ढा निर्माण कर योगदान दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जल संरक्षण के दिशा में जनभागीदारी एवं प्रशासन का विशेष प्रयास
बलरामपुर : जल संरक्षण के उद्देश्य से जिले में मोर गांव मोर पानी अभियान अंतर्गत लक्ष्य से अधिक 1 लाख 65 हजार 193 सोख्ता गड्ढ़ों का निर्माण किया गया। जिसमें ग्रामीणों, महिलाओं, आमजनों ने सोख्ता गड्ढ़ा निर्माण में जनसहभागीता दिखाते हुए जलसंरक्षण की दिशा में मिशाल पेश की जिसके तहत् सोख्ता गड्ढ़ा निर्माण में जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की स्टेट हेड श्रीमती सोनल शर्मा ने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर के नेतृत्व में सभी जनपद पंचायतों में अभियान को सफल बनाने सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई। अभियान को सफल बनाने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत स्तर पर दीवार लेखन जैसे अन्य गतिविधियां कर जागरूक किया गया। ग्राम स्तर पर जनसंवाद के माध्यम से जलसंरक्षण के महत्व को समझाया गया। पोस्टर, बैनर के माध्यम से अभियान को जन-जन तक पहुंचाया गया। साथ ही इस अभियान को सफल बनाने पंचायतों को तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि गड्ढे की लंबाई-चौड़ाई क्या होनी चाहिए। उसमें उपयोग होने वाली सामग्री जैसे ईंट, बोल्डर, बालू के बारे में जानकारी दी गई। मोर गांव मोर पानी अभियान में महिला स्व-सहायता समूहों, प्रधानमंत्री आवास हितग्राही, नरेगा कार्ड जॉबधारी की प्रभावी भूमिका रही। उन्होंने स्वयं के घर पर सोख्ता गड्ढ़ा निर्माण कर अन्य महिलाओं को जागरूक किया और अपने आस-पड़ोस में स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी ली।
इस अभियान अंतर्गत वर्षा जल संचयन के लिए सोखता गड्ढा निर्माण में प्रशासन सहित आमजनों की सक्रिय भूमिका रही है। जिसके परिणामस्वरूप जिले में 1 लाख 65 हजार से भी अधिक सोख्ता गड्ढ़ों का निर्माण किया गया। प्रशासन और आमनागरिकों के सहभागीता के दृष्टिगत कहा जा सकता है कि सुनियोजित रणनीति और सक्रिय जनभागीदारी से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ‘‘अग्निपथवायु.सीडीएसी.ईन पर आमंत्रित किया गया है। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के वेबसाइट पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो। साथ ही 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 अंको तथा अंग्रेजी विषय में 50 अंक के साथ उत्तीर्ण हो वे आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर तथा वायुसेना हेल्पलाइन नम्बर 0755-2661955 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन 11 से 18 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को लेकर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगो के मध्य प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत् स्थाई परिवार नियोजन के साथ-साथ अस्थाई परिवार नियोजन के संसाधनों की सुविधा को लेकर लोगों को जागरूक कर परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 2025 में ‘‘माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही’’ स्लोगन के साथ लोगो के मध्य प्रचार कर जनसंख्या नियंत्रण में जागरूकता लाया जा रहा है।
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक विकासखण्ड में स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में दंपतियों से मुलाकात कर स्थाई एवं अस्थाई परिवार नियोजन के संसाधनों की जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही साथ इसके फायदे की जानकारी भी बताया जा रहा है। वहीं दो या दो से अधिक संतान वाले दंपतियों को स्थाई परिवार नियोजन को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। 11 जुलाई 2025 को विश्व जनसंख्या दिवस पर सभी विकासखण्डों के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी तथा योग्य दंपतियों को उनकी इच्छा के अनुसार सेवा दी जा रही है। बेहतर प्रबंधन व आयोजन के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2025 से अब तक 670.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 16 जुलाई 2025 को तहसील बलरामपुर में 76.2 मि.मी., डौरा-कोचली में 96.5 मि.मी., कुसमी में 84.0 मि.मी, सामरी में 46.0 मि.मी., चांदो में 51.0 मि.मी., शंकरगढ़ में 66.0 मि.मी., रामानुजगंज में 118.2 मि.मी., रामचंद्रपुर में 95.0 मि.मी., राजपुर में 60.2 मि.मी., वाड्रफनगर में 38.2 मि.मी., रघुनाथनगर में 28.2 मि.मी. तथा चलगली में 105.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 72.0 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक तहसील बलरामपुर में 802.2 मि.मी., डौरा-कोचली में 908.8 मि.मी., कुसमी में 1034.8 मि.मी., सामरी में 715.9 मि.मी., चांदो में 844.8 मि.मी. शंकरगढ़ में 696.1 मि.मी., रामानुजगंज में 637.4 मि.मी., रामचंद्रपुर में 548.6 मि.मी., राजपुर में 392.1 मि.मी., वाड्रफनगर में 641.8 मि.मी., रघुनाथनगर में 403.3 मि.मी. एवं चलगली में 425 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पस्ता में निवासरत श्री मलकू लंबे समय से अपने परिवार के साथ एक जर्जर और असुरक्षित मिट्टी के घर में रह रहे थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाभियान योजना के माध्यम से मिले पक्के आवास में मलकू बेहतर जीवन व्यतीत कर रहा है। श्री मलकू ने बताया कि वे अपने जीवन-यापन के लिए मजदूरी और जंगल से मिलने वाली सामग्री पर निर्भर है। उनका घर मिट्टी की दीवारों से बना हुआ था, जिसकी छत से बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था। सीलन के कारण फर्श गीला हो जाता था। ऐसी स्थिति में न केवल उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था, बल्कि संपूर्ण पारिवारिक जीवन भी प्रभावित होता था।
पीएम जनमन योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में मलकू को आवास की स्वीकृति मिली। जैसे ही योजना की किश्त उनके खाते में पहुंची, उन्होंने तत्परता से पक्का मकान बनवाना शुरू किया कि अगली बारिश से पहले सुरक्षित आवास बनकर तैयार हो जाए और हाल ही में मलकू का पक्का आवास निर्माण पूर्ण हो गया है। यह आवास केवल पक्की दीवारों वाला घर नहीं, बल्कि उनके सुरक्षित जीवन की शुरुआत है। मलकू कहते है कि अब पक्के घर में परिवारजनों के साथ निश्चिंत होकर रह रहे हैं। उन्होंने पक्के आवास के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं से दूरस्थ गाँव में रह रहे मलकू जैसे हज़ारों निम्न वर्गीय परिवार लाभान्वित हो रहे है, जो कभी विकास की मुख्य धारा से दूर थे। जिला प्रशासन की सक्रियता और नियमित निगरानी के कारण योजनाओं का लाभ सीधे ज़रूरतमंदों तक पहुँच रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन कार्यों में दक्षता बढ़ाने दी गई विस्तृत जानकारी
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में बूथ लेवल अधिकारियों तथा बीएलओ सुपरवाईजर के निर्वाचन कार्यों में क्षमता निर्माण एवं कौशल वृद्धि हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 जुलाई से 17 जुलाई के मध्य संपन्न कराने के निर्देश के परिपालन में जिले के विधानसभा रामानुजगंज, सामरी एवं प्रतापपुर अंतर्गत समस्त बूथ लेवल अधिकारी तथा सुपरवाईजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव जेम्स कुजूर ने बताया कि जिले में 683 बूथ लेवल अधिकारी तथा 70 बीएलओ सुपरवाईजर कार्यरत है। आयोग के निर्देश पर बूथ लेवल अधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाईजरों को निर्वाचन कार्यों के लिए अधिक से अधिक जानकारी देने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित करने के उद्देश्य से सभी तहसील स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ताकि मतदाताओं को निर्वाचन सेवाओं की आसानी से उपलब्धता हो सके। एक दिवसीय प्रशिक्षण में बूथ लेवल अधिकारियों तथा सुपरवाइजर को मतदाता सेवा संबंधित फॉर्म 6,7,8 को भरे जाने की प्रक्रिया, फॉर्म में लगने वाले दस्तावेजों तथा वैधानिक प्रक्रियाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु सभी तहसीलों में मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई थी। जिनके द्वारा प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला खनिज न्यास के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आज शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एवं पदेन सचिव, जिला खनिज संस्थान न्यास श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, सचिव एवं सदस्यगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्व में स्वीकृत योजनाओं व निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 तक पूर्ण कार्य, प्रगतिरत एवं अप्रारम्भ कार्य की देनदारी पर समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, अन्यथा उन्हें निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खनिज न्यास की निधि के अंतर्गत स्वीकृत पूर्व के कार्यां का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं पूर्णतः प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने सभी क्रियान्वयन एजेंसियों को हर माह की 05 तारीख तक मासिक प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों के लिए राशि की मांग करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, पशुपालन, कृषि, विद्युत, उद्यानिकी, सिंचाई, जनपद तथा अधोसंरचना विकास के कार्यां की समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्य योजनाओं का पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित करने और जनता को अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सोनदादर के कृषक श्री मनोज चंद्राकर के खेत में धान की रोपाई पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से की जा रही है। इस आधुनिक तकनीक को लेकर उप संचालक कृषि श्री एफ. आर कश्यप ने कृषक श्री मनोज चंद्राकर से नर्सरी से लेकर रोपाई तक की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली एवं अन्य किसानों को भी इस प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उप संचालक कृषि श्री कश्यप ने बताया कि धान रोपाई में आधुनिक मशीनों के उपयोग से किसानों को समय और श्रम की बचत होती है, साथ ही उत्पादन में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
कृषक मनोज चंद्राकर द्वारा इस तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है। अब तक जिले में लगभग 100 हेक्टेयर लक्ष्य में से 62 हेक्टेयर क्षेत्र रोप दिया गया है तथा शेष खेतों में रोपाई का कार्य प्रगति पर है। कृषि विभाग द्वारा अधिक से अधिक किसानों को यांत्रिक रोपाई (कतर रोपा) के प्रति प्रोत्साहित करना है, जिससे कृषि कार्यों में आधुनिकता और उत्पादकता को बढ़ावा मिल सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन, महिला समूह करेगा संचालन
महासमुंद : महासमुंद नगर में आज सामाजिक सरोकार की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल हुई। स्टेशन रोड स्थित मां की रोटी नामक महिला संचालित कैंटीन का भव्य शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू एवं उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी के करकमलों से किया गया। इस कैंटीन का संचालन शहर की जय गंगा मैया महिला समूह द्वारा किया जाएगा, जिसका उद्देश्य है जनता को मात्र 50 रुपए में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू ने कहा कि यह पहल न केवल लोगों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराएगी, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी बेहतरीन उदाहरण बनेगी। महिला समूहों ने समय-समय पर अपनी कार्यकुशलता और प्रतिबद्धता सिद्ध की है, और मुझे विश्वास है कि वे इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाएंगे।”
नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी ने महिला समूह को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि हमारे नगर की महिलाओं को यह अवसर मिलना गौरव की बात है। हम आशा करते हैं कि यह कैंटीन स्वच्छता, गुणवत्ता और स्वाद तीनों मानकों पर खरा उतरेगी। जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर ने महिला समूहों की कार्यक्षमता की सराहना करते हुए कहा की “महिला समूह कोई भी कार्य मन से करें तो उसमें सफलता निश्चित होती है। ‘मां की रोटी’ से आमजन को घर जैसा भोजन मिलेगा, यह विश्वास है। कार्यक्रम में नगर के वार्ड पार्षद श्री नानू भाई, श्री धनेंद्र चंद्राकर, श्री नीरज चंद्राकर श्री पीयूष साहू,चंद्रशेखर बेलदार ,समेत कई गणमान्य नागरिक एवं मां फाउंडेशन मुंबई के श्री विलास कांबले,गणेश गुली, संजय तारम उपस्थित रहे। मां फाउंडेशन ने इस कैंटीन में सहयोग प्रदान किया है।
कैंटीन की मार्गदर्शक श्रीमती प्रेमशीला बघेल ने जानकारी दी कि यह कैंटीन नगर पालिका की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत गठित महिला समूह द्वारा संचालित की जा रही है। समूह में कुल 12 सदस्य हैं। यहां प्रतिदिन केवल 50 रुपए में एक प्लेट चावल, तीन रोटी, एक कटोरी दाल और सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा नाश्ते के विकल्प भी मौजूद है। “मां की रोटी“ सिर्फ एक कैंटीन नहीं, बल्कि वह स्थान है जहां जरूरतमंदों को सस्ती दर पर पौष्टिक भोजन मिलेगा और महिला समूहों को आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया आयाम मिलेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 435.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 334.4 मि.मी. से 100.9 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 631.5 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 335.9 मि.मी. बोदरी में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 438.7 मि.मी., मस्तूरी में 410 मि.मी., तखतपुर में 397.6 मि.मी., कोटा में 339.2 मि.मी., सीपत में 444.9 मि.मी., बेलतरा में 379 मि.मी., रतनपुर में 459.3 मि.मी., सकरी में 458.3 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 397.2 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आगामी माह में पृथक-पृथक राज्य, संभाग एवं जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु निजी क्षेत्र में नियोजकों से रिक्तियाँ प्राप्त की जा रही है। इच्छुक नियोजक एवं प्रतिष्ठान जो रोजगार मेले में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोनी, बिलासपुर में कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में रिक्तियों की जानकारी भरकर जमा कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में सत्र 2026-27 के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 29 जुलाई से आवेदन किये जा सकते है। प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 13 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन एवं अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट https://navodaya.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है एवं वह जिले के किसी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 5वीं में पढ़ रहा हो। अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2014 से पहले तथा 31.07.2016 के बीच का होना चाहिए। अभ्यर्थी यदि कक्षा 3, 4 व 5वीं में से किसी भी कक्षा में शहरी क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत रहता है तो वह शहरी क्षेत्र का अभ्यर्थी माना जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति (डीएलएमसी) की बैठक 17 जुलाई को शाम 4 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में रखी गई है। बैठक में वर्ष 2025-26 मौसम खरीफ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ऋणी एवं अऋणी कृषकों के फसल बीमा कार्यक्रम क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : जिले की विभिन्न थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थों का नष्टीकरण 23 जुलाई को सवेरे 10 बजे किया जाएगा। नष्टीकरण की कार्यवाही मोहतराई स्थित सुधा बॉयो पॉवर लिमिटेड की भट्ठी में उक्त तिथि को किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नष्टीकरण के लिए गठित जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति के सदस्य एवं पंचान इस दौरान उपस्थित रहेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर द्वारा पुनः आवेदन आमंत्रण
सूरजपुर : जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर में आवासीय प्रशिक्षण संचालन के दौरान प्रशिक्षण हितग्राहियों को प्रशिक्षण अवधि में भोजन (दोपहर एवं रात्रिकालिन) एवं चाय-नाश्ते (सुबह एवं सायं) भोजन व्यवस्था के लिए मेस/कैटरिंग कार्य हेतु पंजीकृत फर्म से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। निर्धारित अवधि में न्यूनतम मापदण्ड अनुसार पर्याप्त निविदा प्राप्त नहीं होने की स्थिति में निविदा प्रपत्र विक्रय एवं जमा की अंतिम तिथि में वृद्धि किया गया है। जिसमें निविदा प्रपत्र विक्रय की अंतिम तिथि 05 अगस्त (शाम 05ः00 बजे तक) , निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त (शाम 03ः00 बजे तक) तथा प्राप्त निविदायें खोलने की तिथि 13 अगस्त (शाम 04ः00 बजे) किया गया है। नियम, शर्ते व प्रपत्र का जिला कार्यालय जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर के कार्यालय दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला के वेबसाइड www.surajpur.gov.in में अवलोकन कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 निशुल्क प्रशिक्षण के कोर्स फील्ड टेक्निशियन ए.सी.,जल मित्र, कंसाइमेट बुकिंग असिस्टेंट, हाउसकीपिंग असिस्टेंट आदि कोर्स में प्रशिक्षण अवधि 03 से 04 माह तक के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन 15 अगस्त तक आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण हेतु योग्यता 08 वीं पास होना अनिवार्य है, तथा आधार कार्ड अनुसार 14 से 45 वर्ष तक के बेरोजगार युवक अपना आवेदन जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, पर्री सूरजपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-06 अगस्त तक अंतिम तिथि
सूरजपुर : जिला पंचायत सूरजपुर के विभिन्न शाखाओं के तहत होने वाली बैठकों के लिए नाश्ता, चाय पानी एवं भोजन हेतु नियम एवं शर्तों के अधीन स्थानीय स्तर पर संचालित होटल व्यवसायी/कैटर्स से बंद लिफाफे मेें पंजीकृत डाक से 06 अगस्त तक स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में कार्यालयीन समय अपरान्ह 02ः00 बजे तक निविदा जमा कर सकते है। निविदा के नियम, शर्ते व प्रपत्र का जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सूरजपुर की वेबसाइड www.surajpur.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : डिजिटल समावेशन के 16 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रायपुर सर्किट हाउस में सीएससी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा के मुख्य अतिथि में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्कृष्ट सीएससी संचालक को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में सूरजपुर जिले का दबदबा साफ नजर आया । छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक तथा अटल डिजिटल सुविधा केंद्र सेवाओं में श्री युवत कुमार को राज्य में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया है इसी क्रम में डिजिटल सेवा पोर्टल,डीजी-पे तथा सीआरजीबी बैंकिंग में राज्य में नंबर ऑफ ट्रांजेक्शन में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया इसी प्रकार डीजी-पे माइक्रो एटीएम सेवा में श्रीमती प्रतिमा साहू को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस गरिमामयी मंच पर उप-मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने इन सभी को व्यक्तिगत रूप से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।
कार्यक्रम में श्री एन.डी.तिवारी भी उपस्थित रहे और जिले के इस गौरवशाली पल पर प्रसन्न्ता व्यक्त की । अपनी डिजिटल सफलता पर सभी सीएससी संचालक गांव के सुदूर क्षेत्र में निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे है इस काम को बड़े मन और लगन से करते आ रहे है बीमार, बुजुर्ग ,दिव्यांगजानो के घर-घर बैंकिंग सेवा का पूरा लाभ पहुँचा रहे है । इस अवसर पर सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एन.डी.तिवारी ने कहा कि सीएससी डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से जिले के वीएलई लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। डिजिटल सेवा पोर्टल, बैंकिंग, माइक्रो एटीएम के क्षेत्र में हमारे जिले ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यह हमारे लिए गौरव की बात है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सीएससी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी आधारित सेवाएं और अधिक प्रभावी तरीके से पहुँचे ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-श्रमिकों के लिए शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
-पंजीकृत श्रमिक अपने श्रमिक कार्ड दिखाकर ले सकेंगे श्रम अन्न योजना का लाभ
-समय सीमा की बैठक संपन्न
सूरजपुर ; आज कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली गई। जिसमें कलेक्टर ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री द्वारा विगत प्रवास के दौरान किए गये महत्वपूर्ण घोषणाओं के वर्तमान वस्तुस्थिति पर समीक्षा की और इनके प्रभावी क्रियान्वयन व कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कार्य एजेंसियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए तथा प्रगति की नियमित रूप से जानकारी देने की बात कही।
श्रमिकों के लिए शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत जिले में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर ने श्रम अधिकारी को निर्देश दिये। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाना है। पंजीकृत श्रमिक अपने श्रमिक कार्ड दिखाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना अंतर्गत कार्डधारी श्रमिक को ही मिलेगा भोजन, इस हेतु कलेक्टर ने ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए ताकि योजना का लाभ लेने हेतु श्रमिक अपना पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में उप संचालक कृषि से खाद व बीज से के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई और कृषक बंधुओं को सुलभता के साथ खाद व बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कहा-निर्देशों का हो कड़ाई से पालन
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था एवं परीक्षार्थियों के लिए नए सिरे से दिशा निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश आगामी 20 जुलाई से आयोजित होने वाली व्यापम की सभी परीक्षाओं पर लागू होगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने व्यापम द्वारा जारी निर्देशों का जिले में कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सभी केंद्र अध्यक्ष और प्राचार्यों को इस आशय का पत्र जारी किया है।
व्यापम द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व अभ्यार्थियों के हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तथा मैनुअल पैट डाउन(हाथों से तलाशी) फ्रिसकिंग किया जावें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक पुरुष एवं एक महिला पुलिस कर्मी से यह फ्रिसकिंग का कार्य किया जावे। वे पुलिस कर्मी परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ढाई घंटा पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति देवें। महिला अभ्यार्थियों की फ्रिसकिंग का कार्य महिला पुलिस कर्मी से ही कराया जावे। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद इन दोनों पुलिस कर्मी में से एक-एक पुलिस कर्मी बारी-बारी से परीक्षा केन्द्र के परिसर एवं परीक्षा केन्द्र के बाहर का निरीक्षण करते रहें ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके।
व्यापम द्वारा परीक्षार्थीयों के लिए इस प्रकार निर्देश जारी किया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिसकिंग एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जावे। उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा 10 बजे से प्रारंभ हो रहा है तो मुख्य द्वार प्रातः 09.45 बजे बंद कर दिया जावे। हल्के रंग के आधी बाही वाले कपडे पहनकर परीक्षा देने आये। निर्देश में कहा गया है कि फुटवियर के रूप में चप्पल पहने। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण धारण करना वर्जित है। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रिानिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। उपरोक्त निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार विश्व जनसंख्या पखवाड़ा के अवसर पर मंगलवार 15 जुलाई को परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ अमृत लाल रोहडेलकर, नोडल अधिकारी डॉ बी एल राज द्वारा विश्व जनसंख्या पखवाड़ा 2025 जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। भारत देश में बढ़ती जनसंख्या के कारण लगातार संसाधनों की कमी हो रही है साथ ही जनसंख्या बढ़ने से कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। जिनमें प्रमुख रूप से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य और पर्यावरणीय समस्याओं का सामना लगभग हर देश को करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनसमुदाय को जनसंख्या वृद्धि से होने वाली समस्याओं से जागरुक करने तथा उनसे निपटने हेतु जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न अस्थाई और स्थाई साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रति वर्ष 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। 11 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित पखवाड़े के दौरान जिले के स्वास्थ संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसमें सास बहु सम्मेलन, पुरुष नसबंदी कैम्प लगाना, गर्भ निरोधक अस्थाई और स्थाई साधनों मुख्यतः आईयूसीडी निवेशन, गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा, छाया एवं माला एन. गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन, तथा पुरूष एवं महिला नसबंदी के बारे में प्रचार प्रसार करना और लक्षित दंपत्ति को उपयोग के लिए प्रेरित कर अपनाने हेतु परामर्श देने के साथ छोटे परिवार की महत्ता को विशेष रूप से बढ़ावा देना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को मितानिनों के साथ सभी लक्षित दंपति परिवार में गृह भेट कर उचित परामर्श देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
जनसंख्या स्थिरिकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक मनाया जा रहा है इस सम्बन्ध में जनजागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उक्त अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी परिवार कल्याण, डीपीएम, आर एम एन सी एच जिला समन्वयक एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।