- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तपकरा की बालिका की पूर्ण पढ़ाई का मुख्यमंत्री ने लिया जिम्मा
जशपुरनगर : राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है। तपकरा में हुए ट्रिपल मर्डर केस में अपने स्वजनों को खोने वाली ज्योति ठाकुर की इस दुखद घटना ने सब कुछ छीन लिया था। ऐसे में अपने रिश्तेदारों के घर रह रही ज्योति को अपने भविष्य को लेकर चिंता होने लगी थी। उसकी चिंता को देखकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी जानकारी मुख्यमंत्री श्री साय को दी गयी। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरन्त कार्यवाही की और ज्योति के भविष्य को सुरक्षित करने एवं उसे संरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया। उन्होंने ज्योति के भविष्य को संवारने के लिए उसकी आगे की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। इसके साथ ही ज्योति को गणवेश और स्कूली किताबें भी उपलब्ध कराई हैं। जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ज्योति को प्रदान करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत सूचित करने को कहा है। इसके संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि राजेश चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा एक ऐसी बच्ची जिसकी एक दुखद घटना ने सब कुछ छीन लिया था उसे सहारा देने का एक सराहनीय कदम उठाया है। इससे ज्योति को ना केवल आगे बढ़ने का संबल प्राप्त होगा, उसके भविष्य को भी उज्ज्वल राह प्राप्त होगी। यह पूरे समाज में भरोसा और उम्मीद जगाने वाला कदम है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के दो मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 08 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। दुलदुला तहसील अंतर्गत ग्राम लोरो निवासी स्व. निखिल गुप्ता का डेम के पानी में डूबने से 21 अप्रैल 20214 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके पिता श्री रूपेश गुप्ता हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार कुनकुरी तहसील अंतर्गत ग्राम बंदरचुआं निवासी स्व. दानियल मिंज का मधुमक्खी के काटने से 17 अक्टूबर 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारित उनके पुत्र नावालिंग अंकित और पुत्री नम्रता एवं आत्मीयता हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 5286.7 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 18 जुलाई तक की स्थिति में 3559.3 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 62.6 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 552.4 मिमी, मनोरा में 674.6 मिमी, कुनकुरी में 740.2 मिमी, दुलदुला में 356.0 मिमी, फरसाबहार में 446.4 मिमी, बगीचा में 549.0 मिमी, कांसाबेल में 542.1 मिमी, पत्थलगांव में 422.7 मिमी, सन्ना में 621.6 मिमी एवं बागबहार में 381.7 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : वन मंडल अंतर्गत कुनकुरी में विगत दिवस 16 जुलाई को रायपुर से आए विशेषज्ञ द्वारा अर्ली वार्निंग सिस्टम हेतु गज संकेत एप्प का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य वन कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ रेपिड रेस्पॉन्स टीम को इस एप्प की जानकारी देना था।
ज्ञात हो कि इस एप्प के माध्यम से आम जनता को हाथी के लोकेशन की जानकारी पहले ही प्राप्त हो जाएगी। जिससे ग्रामीण जंगलों की ओर नहीं जाएंगे। इस एप के द्वारा हाथी के लोकेशन के 10 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्र के रजिस्टर्ड ग्रामीणों को दूरभाष एवं मैसेज के द्वारा जानकारी पूर्व में ही प्राप्त हो जाएगा। जिससे हाथी मानव द्वन्द को न्यूनतम किया जा सकेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी परीक्षा प्रांरभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचेगें, ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सकेगा। परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। जैसे कि, यदि परीक्षा सुबह 10ः00 बजे से शुरू होती है, तो मुख्य द्वार 9ः45 बजे बंद हो जाएगा।
व्यापम के गाइडलाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आए। फुटवियर के रूप में चप्पल पहने। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले और परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधे घंटे में केंद्र से बाहर जाना वर्जित होगा। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट लेकर और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करना होगा, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा हो जाएगी। परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र. के रूप में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, की एक मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने प परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में जाऐगें। परीक्षार्थी परीक्षा कक्षा में केवल काले या नीले वाल पॉइंट पेन ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लायेगें। चयन/प्रवेश के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है। इसलिए प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखेंगे। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। निर्देशों का पालन न करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल में किसान पंजीयन (फार्मर आईडी ) को अनिवार्य कर दिया गया है। इसी कड़ी में साजा विकासखंड के ग्राम स्तर पर 15 जुलाई से 25 जुलाई तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कृषि भूमि स्वामियों का डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत एकीकृत पंजीयन किया जा रहा है। इन शिविरों में क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी एवं सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारी सक्रिय रूप से किसानों को फार्मर आईडी पंजीयन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज 18 जुलाई को सेवा सहकारी समिति कांपा में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती पिंकी मनहर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कई कृषकों ने उन्हें फार्मर आईडी निर्माण में आ रही तकनीकी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
शिविर में खाद वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं समिति प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए गए। कांपा समिति अंतर्गत कुल 853 कृषकों का फार्मर आईडी बनाया जाना है, जिनमें से अब तक 673 किसानों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है। आज के शिविर में 30 नए किसानों का पंजीयन किया गया। शेष किसानों को मुनियादी के माध्यम से सूचना देकर शिविर में उपस्थित होने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर तहसीलदार थानखम्हरिया श्री मोरध्वज साहू, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री दिनेश धुर्वे, क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी, हल्का पटवारी, समिति प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा कृषकों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथि तक शिविर में पहुंचकर फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनवा लें, जिससे उन्हें समर्थन मूल्य पर धान विक्रय की सुविधा प्राप्त हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वच्छता के क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर निरंतर प्रयासों के चलते जिले की ग्राम पंचायत जानो एक प्रेरणास्पद उदाहरण बनकर उभरी है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम जानो में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर न केवल स्वच्छता बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रहा है, बल्कि यह पंचायत के लिए एक स्थायी आय का साधन भी बन गया है। गांव में आयोजित होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सामुदायिक शौचालयों का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। इससे गांव की ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्ति) स्थिति को बनाए रखने में मदद मिल रही है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत जानो द्वारा सामुदायिक शौचालय परिसर से संलग्न दो दुकानों की नीलामी की गई, जिसमें पहली दुकान से ₹4,02,000 तथा दूसरी दुकान से ₹3,96,500 की अमानत राशि निर्धारित की गई। दोनों दुकानों से क्रमशः 2-2 लाख की प्रथम किश्त पंचायत में जमा कराई जा चुकी है। इसके अलावा, दोनों दुकानों से ₹1,500 प्रतिमाह की दर से किराया भी पंचायत को प्राप्त हो रहा है, जिससे परिसर के संचालन और रखरखाव का व्यय किया जा रहा है। इस नवाचार से न केवल गांव की स्वच्छता सुनिश्चित हो रही है, बल्कि ग्राम पंचायत की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक ठोस कदम उठाया गया है। पहल अन्य ग्राम पंचायतों के लिए एक अनुकरणीय मॉडल प्रस्तुत करती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता स्थायित्व एवं आत्मनिर्भरता सुनिश्चित की जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारतीय वायुसेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर वायु सैनिक पद हेतु भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत ऑनलाइन लिखित परीक्षा 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड/संस्था से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों सहित 50 % अंकों के साथ 12वीं पास या इंजीनियरिंग डिप्लोमा (तीन वर्षीय) 50 % अंकों एवं अंग्रेजी में 50 % अंक सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अन्य संकाय के उम्मीदवार भी 50 % अंकों एवं अंग्रेजी में 50 % अंक सहित 12वीं उत्तीर्ण होने पर पात्र होंगे।
आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए। शारीरिक मानदंडों में पुरुष एवं महिला दोनों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी, पुरुषों के लिए सीना न्यूनतम 77 सेमी (फुलाकर 82 सेमी), वजन उम्र और ऊंचाई के अनुसार, सामान्य श्रवण क्षमता, उत्तम दृष्टि क्षमता एवं समग्र रूप से शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया में कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा चिकित्सा परीक्षण शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को चार वर्ष की सेवा हेतु नियुक्त किया जाएगा, जिसमें प्रथम वर्ष में 30,000 रुपये वेतन एवं अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे। सेवा समाप्ति के उपरांत उम्मीदवारों को सेवा निधि पैकेज, जीवन बीमा कवर तथा अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार वायुसेना की वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर अथवा दूरभाष क्रमांक 07552-661955 एवं जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र बेमेतरा के दूरभाष 07824-222665 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जिला चिकित्सालय (एम.सी.एच. बिल्डिंग) में निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर एवं जिला स्वास्थ्य समिति बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुआ। शिविर में कुल 36 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें 26 पुरुष एवं 10 महिलाएं शामिल थीं। इनमें से 3 मरीज पहले से उपचाररत (अंडर ट्रीटमेंट) थे। कैंप में संदिग्ध कैंसर लक्षणों वाले मरीजों की जांच की गई, जिसमें 11 पेप स्मीयर एवं 6 मैमोग्राफी सैंपल लिए गए और जांच हेतु भेजे गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहडेलकर स्वयं कैंप में उपस्थित रहे एवं संभावित कैंसर लक्षणों से पीड़ित मरीजों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा कैंसर से न घबराने की सलाह देते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सिविल सर्जन डॉ. लोकेश साहू ने भी कैंप में पहुंचकर मरीजों से संवाद किया। बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर से प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. दिवाकर पाण्डेय, आर.एम.ओ. डॉ. हेमलता, कैंसर नेविगेटर इंद्र कुमार साहू एवं उनकी टीम ने विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कीं। शिविर का सफल संचालन अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ. स्वाति यदु एवं उनके सहयोगी स्टाफ द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित समस्त मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह कैंप ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने रायपुर स्थित पी.जी. उमाठे स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में स्वच्छता और सुरक्षा से संबंधित कमियों को देखते हुए डॉ. शर्मा ने चिंता व्यक्त की तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। बाल हितों की रक्षा के दृष्टिकोण से आयोग ने विद्यालय प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को आगामी 22 जुलाई तक स्थिति पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि बच्चों के लिए अनुकूल और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
डॉ. शर्मा ने सभी शासकीय विद्यालयों में स्वच्छ, सुरक्षित एवं प्रेरक वातावरण निर्माण पर बल देते हुए विद्यालय परिसरों को सौंदर्यपूर्ण एवं सकारात्मक परिवेश में रूपांतरित करने का आह्वान किया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि उनका समग्र विकास निर्बाध रूप से सुनिश्चित किया जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 8 अप्रैल से 31 मई तक चलाये गये प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने का प्रभावी माध्यम बना। सुशासन तिहार में लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हुआ। इन्हीं में कोटा ब्लॉक के ग्राम कुरदर निवासी श्रीमती चित्ररेखा भी शामिल है। अपनी समस्या के समाधान को लेकर उन्होंने पूरी उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन सुशासन तिहार में दिए एक आवेदन से उनकी समस्या का निराकरण हो गया।
सुशासन तिहार शिविर के दौरान श्रीमती चित्ररेखा ने कोटा सीईओ से शिकायत की कि उनके पति मानसिंह के मृत्यु के बाद उन्हें जीवन बीमा की राशि नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि उनके पति का खाता छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बेलगहना शाखा में था। पति के निधन के पश्चात जीवन बीमा की राशि नॉमिनी को प्राप्त नहीं हो रही है। शिकायत प्राप्त होने पर लीड बैंक अधिकारी द्वारा तुरंत मामले का संज्ञान लिया गया। शाखा प्रबंधक ने उसी दिन संबंधित त्रुटि को सुधार कर बीमा कंपनी को दोबारा मेल भेजा। इसके साथ ही छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक के नियंत्रक कार्यालय द्वारा भी बीमा कंपनी से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। तत्परता से की गई इस संयुक्त पहल के परिणामस्वरूप 08 जुलाई 2025 को नॉमिनी जान सिंह एवं श्रीमती चित्ररेखा को उनके खाते में 2 लाख रूपए की बीमा राशि प्राप्त हो गई। श्रीमती चित्ररेखा ने राशि मिलने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सुशासन तिहार उन जैसे लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक साथ मिलेंगे ग्रामीण स्तर के सभी अधिकारी
कलेक्टर ने किसानों से की बीमा कराने की अपील
बिलासपुर : किसानों को फसल बीमा कराने की सुविधा प्रदान करने के लिए उनके आसपास मौजूद सहकारी समितियों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बीमा योजना की कल हुई समीक्षा में कम प्रगति को ध्यान में रखते हुए आगामी 31 जुलाई तक सभी समितियों में अलग-अलग तिथियांेे में शिविर आयोजन के निर्देश दिए थे। इन शिविरों में बीमा के लिए जरूरी सभी दस्तावेज उन्हें एक साथ मुहैया होगा। ग्रामीण स्तर के पटवारी, आरएईओ, समिति प्रबंधक यथा संभव बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे। कलेक्टर ने दूरगामी हित को देखते हुए सभी किसानों से बीमा करा लेने की अपील की है। उन्होंने सभी अधिकारियों को हर संभव अपील करने के निर्देश भी दिए है।
इस योजना के तहत सेवा सहकारी समितियों के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के ऋणी और अऋणी किसानों को शत-प्रतिशत बीमा कवरेज में शामिल किया जाना अनिवार्य किया गया है। संयुक्त शिविरों के माध्यम से किसानों का बीमा पंजीयन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक शिविर के लिए ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, संबंधित पटवारी को सहायक अधिकारी, सेवा सहकारी समिति के संस्था प्रबंधक को तकनीकी सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के ब्रांच मैनेजर एवं सुपरवाइजर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। संबंधित विकासखंडों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी को मूल्यांकन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
19 जुलाई को तखतपुर विकासखण्ड के सोसायटी सिंघनपुरी, विजयपुर, घुरू, सकरी, बिल्हा के सेंवार, बिल्हा, दगोरी, लखराम, कोटा ब्लॉक के करगीखुर्द, नवागांव सल्का, मस्तूरी के धु्रवाकारी, मस्तूरी, कुकदा में इसी प्रकार मस्तूरी के निरतू में 20 जुलाई को निरतू में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 21 जुलाई को तखतपुर के जूनापारा, पाली, लाखासार, छतौना, बिल्हा के बरतोरी, बोड़सरा, पौसरी, कोटा के धूमा, मस्तूरी के मल्हार, किरारी, गतौरा में शिविर लगाये जाएंगे।
फसल बीमा के लिए अनिवार्य दस्तावेज -
बीमा का कार्य किसी बैंक के अलावा किसी भी सीएससी से कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित किसान को अपना नवीनतम आधार कार्ड, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र बी वन एवं पी टू, बैंक पास बुक की छाया प्रति, फसल बोआई प्रमाण पत्र अथवा स्व घोषणा पत्र, किसान का वैध मोबाईल नम्बर, बटाईदार/काश्तकार एवं साझेदार किसानों के लिए घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबिलासपुर : शासकीय आईटीआई कोटा में प्रवेश सत्र 2025-26 एवं 2025-27 में संचालित एकवर्षीय व्यवसाय कोपा, स्टेनो (हिन्दी) तथा द्विवर्षीय व्यवसाय विद्युतकार, फिटर में प्रवेश के लिए 16 से 23 जुलाई तक पुनः आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक स्वयं अथवा किसी भी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से https://cgiti.admissions.nic.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत कौशल तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आटोमोटिव टेक्नॉलाजी, ब्रिकलेयिंग, इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन, हेल्थ एवं सोशल केयर, प्लम्बिंग एवं हीटिंग, रिनेवेबल एनर्जी, ग्राफिक डिजाईन टेक्नॉलाजी, डेस्कटॉप पब्लिशिंग, फिल्ड टेक्निशियन इलेक्ट्रानिक्स, मोबाईल फोन टेक्नीशियन इलेक्ट्रानिक्स एवं रेफरिजरेशन एण्ड एयर कंडिशनिंग इत्यादि सेक्टर में जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता 21 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत सत्र 2023-24 से लेकर आज तक प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत हितग्राही https://cssda.cg.nic.in पर कौशल तिहार टैब को क्लिक कर इच्छुक हितग्राही 20 जुलाई तक पंजीयन कर सकते हैं। जिला स्तर के विजेता राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
केंद्राध्यक्षों को दिया गया व्यापम निर्देशों का गहन प्रशिक्षण
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था एवं परीक्षार्थियों के लिए नए सिरे से दिशा निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश आगामी 20 जुलाई को होने वाले सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा से लागू होंगे। व्यापम द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में विज्ञान महाविद्यालय सरकंडा में परीक्षा के नए नियमों की जानकारी देने केंद्राध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जहां अपर कलेक्टर श्री एस एस दुबे और व्यापम के नोडल अधिकारी श्री अरुण कुमार खलखो ने व्यापम द्वारा जारी नए नियमों की जानकारी देते हुए केंद्रों में नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। इस बार व्यापम द्वारा सभी परीक्षा कक्ष में जैमर लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि परीक्षा में नकल की किसी भी तरह की संभावना को रोका जा सके।
व्यापम के निर्देशों के अनुसार कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में 20 जुलाई को होने वाली सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो सकें। इसटी बार इन इंतजामों में जैमर की व्यवस्था भी शामिल है, जो परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग रोकने में मदद करेगा। इससे परीक्षार्थी नकल या अन्य अनियमितताओं में शामिल नहीं हो पायेंगे। व्यापम द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन के लिए केंद्राध्यक्षों का प्रशिक्षण सत्र विज्ञान महाविद्यालय सरकंडा में आयोजित किया गया। जहां निर्देशों के विषय में नोडल अधिकारी श्री अरुण कुमार खलखो ने बताया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों के हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तथा मैनुअल पैट डाउन (हाथों से तलाशी) फ्रिसकिंग की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिस कर्मी यह कार्य करेंगे। महिला परीक्षार्थियों की फ्रिसकिंग का कार्य महिला पुलिस कर्मी से ही कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद पुलिस कर्मी में से एक-एक पुलिस कर्मी बारी-बारी से परीक्षा केन्द्र के परिसर एवं परीक्षा केन्द्र के बाहर का निरीक्षण करते रहेंगे ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की कि है कि वे सभी नियमों को भली भांति समझ लें,ताकि केंद्र में उन्हें कोई समस्या न हो।
प्रशिक्षण सत्र को अपर कलेक्टर श्री एसएस दुबे ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि व्यापम द्वारा परीक्षार्थीयों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व केन्द्र में पहुंचने के निर्देश दिए गए है ताकि उनका फ्रिसकिंग और सत्यापन किया जा सके। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के पहले परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपडे पहनकर परीक्षा केंद्र में आने के निर्देश दिये गये है जिसका पालन अवश्य करायें। साथ ही फुटवियर के रूप में चप्पल पहने। उन्होंने परीक्षार्थियों के कान और बालों का भलीभांति निरीक्षण करने कहा। निर्देश के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के पहले आधा घंटा में व समाप्ति के आखिरी आधे घंटे में परीक्षा केन्द्र से बाहर न जाए। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रिानिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना मना है जिसका पालन किया जाना सुनिश्चित करेंगे उन्होंने कहा कि निर्देशों के पालन में किसी भी तरह की चूक न होने पाए। इस अवसर पर व्यापम के समन्वय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री प्रवीण पांडे और सहायक समन्वयक प्रोफेसर श्री के पी तिवारी ने भी केंद्राध्यक्षों को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को जिले के 17 केंद्रों में सिविल और विद्युत सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन की किसान हितैषी योजनाओं एवं यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने से खेती-किसानी अब सुविधाजनक हो गई है। शासन की कृषि यांत्रिकीकरण सब-मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने के लिए वृहद पैमाने पर अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक ग्राम केसला के किसान श्री चोहलदास साहू को धान पैडी ट्रान्सप्लांटर मशीन के लिए 4 लाख 10 हजार रूपए का अनुदान मिला है। कृषक श्री साहू ने बताया कि मशीन की कुल कीमत 9 लाख रूपए है।
पैडी ट्रान्सप्लांटर से रोपा लगाने का काम काफी तेज, आसान और सटीक हो गया है। इससे श्रम और समय दोनों की बचत हो रही है। इसकी मदद से एक दिन में 4 एकड़ भूमि में रोपा लगाया जा सकता है, जिससे खेती का काम पहले की तुलना में काफी तेज हो गया है। इसके उपयोग से फसल की बुवाई में पौधों की दूरी संतुलित रहती है, जिससे बीमारियां कम होती हैं और फसल का विकास बेहतर होता है। श्रमिकों पर निर्भरता भी घटी है और कृषि लागत में कमी आई है। मशीन से रोपा लगाने पर प्रति एकड़ 31 क्विंटल तक धान उत्पादन होता है। कृषक श्री साहू ने बताया कि पैडी ट्रान्सप्लांटर से धान की रोपाई के साथ-साथ अन्य किसानों की जमीन पर भी किराए से रोपा लगाने का कार्य कर रहे हैं। प्रति एकड़ 3,500 रूपए की दर से लगभग 40 एकड़ भूमि पर रोपा लगाने से उन्हें करीब 1 लाख 20 हजार रूपए की अतिरिक्त आय भी हुई है।
शासन की कृषि यांत्रिकीकरण सब-मिशन योजना के तहत किसानों को अनुदान सहायता पर ट्रैक्टर, थ्रेसर, हार्वेस्टर, ड्रोन, स्प्रेयर, सीड ड्रिल, मल्चर जैसे आधुनिक कृषि प्रदान किए जा रहे है, जिससे कृषि के क्षेत्र में आसानी और उत्पादकता में वृद्धि हुई है। राजनांदगांव जिले में वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा किसानों को कृषि यंत्र खरीदने हेतु कुल 3.31 करोड़ रूपए का अनुदान दिया गया है। शासन की इन योजनाओं से किसान अब परंपरागत खेती से आगे बढ़कर तकनीक आधारित आधुनिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी बढ़ रही है और खेती का काम सरल होता जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रदेश में सबसे पहले पूरे किए 25 हजार मकान
रायपुर ; प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रायगढ़ जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले ने वर्ष 2024-25 में स्वीकृत पीएम आवासों में से प्रदेश में सबसे पहले 25 हजार मकानों के निर्माण को पूर्ण कर इतिहास रच दिया है। आज की स्थिति में जिले में 25,041 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं।
गरीब परिवारों के लिए पक्के घर का सपना अब हकीकत में बदल रहा है। यह संभव हुआ है जिले में योजनाबद्ध और मिशन मोड में किए गए कार्यों के चलते। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के नेतृत्व में और जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक मिशन मोड में कार्य किया गया। आवास निर्माण की प्रक्रिया को समय-सीमा में पूरा करने के लिए योजनाबद्ध रणनीति अपनाई गई। आवास स्वीकृति के बाद किश्तों का समय पर भुगतान, हितग्राहियों को निर्माण के लिए प्रेरित करना, रॉ-मटेरियल की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा मैदानी अमले की सक्रियता ने इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर निरीक्षण, समस्या समाधान, और ग्राम पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की जाती रही। कमजोर प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए और आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई। विशेष रूप से गर्मी के महीनों में तेज गति से निर्माण कार्य कर बारिश शुरू होने से पहले अधिकतम आवास पूरे करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे बड़ी कुशलता से पूरा किया गया। यह सफलता केवल आंकड़ों की बात नहीं, बल्कि हजारों गरीब परिवारों के पक्के मकान में रहने के सपने का साकार होना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य की दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्य की आर्थिक स्थिरता और सतत विकास को सुनिश्चित करने हेतु छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड विधेयक 2025 को सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह विधेयक राज्य के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विधेयक के उद्देश्यों, प्रावधानों और इससे होने वाले लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विधेयक प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 संकल्प के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 दस्तावेज तैयार किया है, जिसके अंतर्गत राज्य को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य की वित्तीय दीर्घकालिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह विशेष फंड स्थापित किया जा रहा है।
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य में खनिज संसाधनों से होने वाली आय में निरंतर वृद्धि हुई है। वर्ष 2001-02 से 2024-25 के दौरान खनिज राजस्व में 30 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं पूंजीगत व्यय में भी लगभग 43 गुना की वृद्धि हुई है। वर्ष 2024-25 में पूंजीगत व्यय में पिछले वर्ष की तुलना में 38 प्रतिशत तथा वर्ष 2023-24 में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। उन्होंने कहा कि पूंजीगत व्यय से अर्थव्यवस्था को मल्टीप्लायर इफेक्ट मिलता है, जिससे एक रुपये के निवेश से अर्थव्यवस्था को तात्कालिक रूप से 2.45 रूपए और दीर्घकाल में 3.14 रूपए का लाभ मिलता है। इसी दृष्टिकोण से यह फंड राज्य के पूंजीगत व्यय को सुदृढ़ करने सहायक होगा।
फंड के प्रमुख प्रावधान और लाभ
वित्त मंत्री ने बताया कि यह फंड खनिज संसाधनों से प्राप्त वार्षिक राजस्व का न्यूनतम 1 प्रतिशत और अधिकतम 5 प्रतिशत तक निवेश की व्यवस्था करेगा। फंड से प्राप्त लाभांश को पुनः फंड में निवेश किया जाएगा। इस फंड का उपयोग केवल पूंजीगत व्यय के लिए ही किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में ही मूल राशि से आहरण किया जा सकेगा, वह भी एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 10 प्रतिशत तक। फंड की पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत नियम बनाए जाएंगे, जिनमें फंड प्रबंधन, निवेश प्रक्रिया और अनुमति योग्य निवेश साधनों का स्पष्ट निर्धारण किया जाएगा।
राज्य के लिए ऐतिहासिक पहल
श्री ओपी चौधरी ने कहा कि ऐसा फंड बनाने वाला छत्तीसगढ़ संभवतः देश का पहला राज्य है। मुख्य बजट 2025-26 में इस फंड के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिला खनिज न्यास निधि का भी व्यापक उपयोग किया जा रहा है, जिसके माध्यम से दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज समेत कई जिलों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधोसंरचना का निर्माण किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में स्वच्छता दीदीयों और अधिकारियों ने कृतसंकल्प के साथ किया कार्य
जशपुर नगर ने लगाई लंबी छलांग, स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में मिला 10 वां रैंक
कुनकुरी को 13 वां, पत्थलगांव को 30 वां, बगीचा को 51 वां और कोतबा को मिला 64 वां स्थान
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक कृतसंकल्प के साथ काम किया गया। इसी का परिणाम है कि जशपुर नगर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में एक लंबी छलांग लगाकर 20 हजार से 50 हजार की जनसंख्या वर्ग में पूरे देश में 10 वां रैंक हासिल किया है। 2023 में जशपुर नगर का स्वच्छता रैंक 505 था। इसके साथ ही 20 हजार से कम जनसंख्या वाले नगर पंचायत कोतबा को 2024-25 में 64 वां रैंक मिला, जो कि 2023-24 में 474 था। इसी तरह नगर पंचायत बगीचा को 2024-25 में 51 वां रैंक मिला जो कि 2023-24 में 547 था। नगर पंचायत कुनकुरी का 2024-25 में 13 रैंक मिला, जो कि 2023-24 में 317 था और पत्थलगांव ने 2024-25 में 30 वां रैंक हासिल किया, जो कि 2023-24 में 654 था। यह सफलता स्वच्छता दीदियों की समर्पण से किया गया कार्य और प्रशासनिक सफलता का दर्शाता है।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन पर एक बेहतर प्लान के तहत शहर को साफ-सफाई और सुंदर बनाने के लिए योजना बनाई गई। नगर पालिका और नगर पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के मार्गदर्शन में इसका बेहतर क्रियान्वयन किया गया। नगर पालिका जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय ने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए बी.टी रोड का निर्माण, रोड मार्किंग जैसे कार्य किए गए। इसके साथ ही शौचालयों का उन्नयन कार्य भी किया गया। शहर की साफ-सफाई के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य प्रमुखता के साथ अंजाम दिया गया। इसके अलावा चौक-चौराहोे का सौंदर्यीकरण कार्य, वॉल पेंटिंग, कबाड़ से जुगाड़ के तहत पार्कों को सजाया गया। इसके साथ ही कम्पोंस्टिंग सेट का निर्माण, जशपुर में तीन आर. आर सेंटर का निर्माण कार्य भी कराया गया। इसके साथ ही पेवर ब्लॉक से फुटपाथ निर्माण कार्य रोड साइनेज आदि कार्य कराकर शहरों का सौंदर्यीकरण कार्य गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के 986 राम भक्तों ने अयोध्या में किए भगवान श्री राम के दर्शन
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की भगवान श्री राम के प्रति आस्था जगजाहिर है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ की गई श्री रामलला दर्शन योजना न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह प्रदेश की सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बन चुकी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को अयोध्या में स्थित श्री रामलला के दर्शन का सुअवसर प्रदान करना है। छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है, यहां के लोग उन्हें भांचा राम के नाम से भी जानते हैं। भगवान श्री राम के प्रति आस्था प्रदेश के कण कण पर व्याप्त है। अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन के बाद लोग अपने आप को धन्य महसूस करते हैं।
जशपुर जिले में योजना प्रारंभ से अब तक 986 राम भक्तों ने अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन किए हैं। दर्शन के बाद राम भक्तों के चेहरे पर झलकती संतुष्टि और आत्मिक खुशी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के प्रति कृतज्ञता का भाव उनमें साफ झलकता है। श्री रामलला दर्शन योजना प्रदेश की नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने और श्री राम के आदर्शों को सामाजिक चेतना में पुनः स्थापित करने का सशक्त माध्यम बन रही है। ट्रेन रवाना करते समय बजते भजन, भगवान श्री राम की जयकारे की गूंज, यात्रियों के चेहरे से झलकती खुशी आस्था और सांस्कृतिक उत्सव का वातावरण रचते हैं। श्री रामलला दर्शन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की अद्भुत पहल उन लोगों के लिए आशा की किरण बनी है, जो जीवन में कभी अयोध्या नहीं जा पाए थे। यह केवल एक तीर्थयात्रा नहीं, बल्कि भगवान श्री राम के प्रति आस्था और उनके आदर्शों को अपने जीवन मूल्य में अपनाने की एक पहल भी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने व्यवसायियों से प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी तथा संपत्ति कर पटाने को कहा
बिना प्रिस्क्रिप्शन शेड्यूल्ड दवाइयां ना विक्रय करने दवा विक्रेताओं को दी हिदायत
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में बुधवार को जशपुरनगर के विकास हेतु जिला कार्यालय सभाकक्ष में नगर के व्यवसायियों के साथ चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह भी उपस्थित रहे। इस बैठक में कलेक्टर ने शहर के विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए व्यवसायियों एवं व्यापार संघ के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। नगर में सड़क सुरक्षा की दृष्टि से स्पीड ब्रेकर, रम्बल स्ट्रिप स्थापना, सीसीटीवी स्थापना, सड़क सुधार, स्ट्रीट लाइट पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि जिले में सभी नगरीय निकायों में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी स्थापना के लिए योजना का निर्माण किया जा रहा है एवं सभी की सहमति से आवश्यकता वाले स्थानों पर वाहनों की गति नियंत्रित करने हेतु प्रयास भी किये जायेंगे। उन्होंने सभी से दुपहिया वाहनों पर हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट अवश्य लगाने की अपील करते हुए कहा कि सभी को प्रेरित करने नगर के व्यवसायियों को भी इसके लिए पहल करनी चाहिए, जिसपर सभी ने अपनी सहमति दी।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों में सामने की ओर सीसीटीवी स्थापना कर शहर सुरक्षा में अपना सहयोग देने की अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में कुछ छोटी उम्र के बच्चों द्वारा सस्ते नशे के सेवन पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी भी छोटी उम्र के बच्चों के मादक पदार्थों का विक्रय ना करने की अपील की। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना प्रिस्क्रिप्शन के शेड्यूल्ड दवाइयां विक्रय न करने की हिदायत दी।
नगर के विकास हेतु नगर पालिका के राजस्व में वृद्धि की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने सभी व्यवसायियों से समय पर संपत्ति कर एवं यूजर चार्ज भुगतान करने हेतु अपील की। उन्होंने कहा कि जितना अधिक राजस्व नगर पालिका को प्राप्त होगा नगर का विकास तीव्र गति से किया जा सकेगा। व्यवसायियों द्वारा टैक्स के ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था की मांग भी की गई। जिस पर कलेक्टर ने बताया कि नगर के सभी घरों एवं प्रतिष्ठानों को यूनिक घर संख्या प्रदान कर सभी सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए डिजिटल डोर नम्बर लगाने की प्रक्रिया चालू की जा चुकी है। इससे सभी नागरिकों को विभिन्न नगरीय निकायों की सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त हो सकेंगी। कलेक्टर ने नगर पालिका के अधिकारियों को लगातार बारिश को देखते हुए फॉगिंग करवाना प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिले के विभिन्न मुद्दों पर सभी ने ध्यानाकर्षित करवाया, जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों से समाधान हेतु चर्चा की। कलेक्टर ने सभी से नगरीय निकाय के भीतर कोई भी समस्या होने पर मितान हेल्पलाइन नम्बर 1100 पर जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है हमें अपने कर्तव्य का पालन अच्छी तरह करना चाहिए। मटन, चिकन एवं मछली विक्रय केंद्र की शिफ्टिंग की चर्चा पर अधिकारियों ने बताया कि सभी की आजीविका को ध्यान में रखते हुए नियत जगह का चयन कर शिफ्टिंग की प्रक्रिया की जा रही है। इस बैठक में सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक, एसडीएम ओंकार यादव, सीएमओ जशपुर योगेश्वर उपाध्याय, एसडीओपी, आरटीओ, तहसीलदार, व्यापारी संघ के पदाधिकारी, नगर के व्यवसायी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : भारतीय वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के अविवाहित महिला एवं पुरूष आवेदकों से अग्निवीर वायु वर्ष 2026 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन वेबसाईट ूूूण्ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद पर 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 रात्रि 11.00 बजे तक किये जा सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निवीर वायु में आवेदन करने हेतु आवेदक के लिए योग्यता निर्धारित की गई है। जिसमे तहत् आवेदक का जन्म 02 जूलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच हुआ होना होगा और जो 10 $ 2 या समकक्ष विज्ञान समुह फिजिक्स, मैथ्स, और अग्रेंजी में किसी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय या राज्य या केन्द्र शासित बोर्ड से न्युनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अग्रेंजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो व 12 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाईल, कम्प्यूटर साईस, इन्स्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी, इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी मान्यता प्राप्त बोर्ड राज्य अथवा केन्द्र शासित से 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा जिसमें इन्टरमिडिएट, मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो व 02 वर्षीय व्यावसायिक कोर्स या इन्टरमिडिएट-मैट्रिकुलेशन में अग्रेंजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो तथा जो छत्तीसगढ़ का निवासी है ऑनलाईन पंजीयन करवा सकतें है। आवेदन के समय आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी, फोटोग्राफ एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकतें है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। फरसाबहार तहसील अंतर्गत ग्राम तपकरा निवासी स्व. स्वर्ण तिग्गा का मधुमक्खी के काटने से 29 सितम्बर 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके भाई अनिल तिग्गा हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 5224.1 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 17 जुलाई तक की स्थिति में 3457.6 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 38.2 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 552.3 मिमी, मनोरा में 669.2 मिमी, कुनकुरी में 729.6 मिमी, दुलदुला में 356.0 मिमी, फरसाबहार में 445.6 मिमी, बगीचा में 533.8 मिमी, कांसाबेल में 533.8 मिमी, पत्थलगांव में 419.0 मिमी, सन्ना में 608.6 मिमी एवं बागबहार में 376.2 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर जिले में 74 हजार से अधिक आवास बन कर तैयार
खुद का पक्का मकान मिलने से खुश है लोग
जशपुरनगर ; मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शासन की योजनाओं का लाभ अब समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से दूरस्थ अंचलों के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है और हितग्राही अपने खुद के मकान में सुकून से जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
जिला पंचायत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में 74 हजार 346 मकान पूर्ण हो चुके हैं। जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड के ग्राम खटंगा के एक साधारण परिवार की कहानी इसका जीवंत उदाहरण है, जहाँ शासन की तीन योजनाओं ने एक साथ उनकी ज़िंदगी को नई दिशा दी है।
श्री सुरेशराम की पत्नी श्रीमती सुमित्रा बाई बताती हैं, “पहले हम कच्चे घर में रहते थे। बरसात हो या गर्मी, हमेशा डर बना रहता था। पानी टपकता था, दीवारें गिरने का डर और रात-बिरात सांप, बिच्छू का डर अलग से। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का घर अब हमारे लिए एक नई दुनिया जैसा है। अब न डर है, न परेशानी३ घर भी साफ-सुथरा है, और बच्चों को पढ़ने-लिखने का भी अच्छा माहौल मिल गया है।”
उनकी बेटी कुमारी संगीता बताती है, “जब कच्चा घर था, तब हम पढ़ाई भी ठीक से नहीं कर पाते थे। बरसात के दिन बहुत दिक्कत होती थी। अब जब पक्का घर मिला है, तो मन लगता है। हम अब बहुत खुश हैं।”
सुमित्रा बाई आगे बताती हैं, “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर और चूल्हा मिलने से अब हम धुंआ रहित खाना बना पाते हैं। पहले जंगल से लकड़ी लाना पड़ता था, आग जलाना कृ सब बहुत मुश्किल था। आँख में जलन, खाँसी और समय भी ज़्यादा लगता था। अब रसोई में आसानी से खाना बन जाता है।”
उन्होंने आगे बताया कि, “मुझे मुख्यमंत्री महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने ₹1000 मिलते हैं। उसी से हम तेल, नमक, साबुन जैसे ज़रूरी सामान खरीद लेते हैं। कभी बेटी को स्कूल के लिए कॉपी-किताब भी लेना हो, तो उसी से काम चल जाता है।” परिवार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया।