- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 07 केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा, 2253 अभ्यर्थी होंगे शामिल
परीक्षा केंद्रों पर रहेगी सख्त निगरानी, व्यापम के नियमों का होगा कड़ाई से पालन
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 रविवार को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह पाली में प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक संपन्न होगी। जिले में परीक्षा के लिए कुल 07 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां 2253 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने परीक्षा की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। व्यापम द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़े दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचा जा सके। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने व्यापम की सभी परीक्षाओं के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
आबकारी परीक्षा के लिए जिले में 07 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसमें शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, सेजेस (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल) बलरामपुर, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल महाराजगंज, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर, संत जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल दर्रीडीह बलरामपुर, एकलव्य आदर्श माध्यमिक विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में प्रथम एल्युमिनी मीट का सफल आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2013-2025 (सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल) के भूतपूर्व छात्र-छात्राएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना का गायन किया गया। साथ ही वर्तमान छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य श्री मिश्रा के द्वारा एल्युमिनी मीट एवं उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। एल्युमिनी मीट कार्यक्रम में उसकी संरचना (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष) के महत्व पर जोर देते हुए एल्युमिनी एसोसिएशन के निर्माण की अपील भूतपूर्व छात्रों से की गई तथा उन्हें प्रत्येक महीने में एक बार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से एल्युमिनी एसोसिएशन में अपने अनुभव साझा करने की बात कही गई। उसके पश्चात सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अनुभव संस्था के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री रोशन लाल कैवर्त एवं सहायक विभागीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी द्वारा पूर्व उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर के बारे में भी बताया गया। ततपश्चात उपस्थित सभी भूतपूर्व छात्रों एवं संस्था के प्राचार्य के द्वारा ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के समस्त व्याख्याता गण, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेयी ने विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम जतरो पहुंचकर वन विभाग द्वारा किये गये वन भूमि सर्वेक्षण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग की टीम से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए सर्वे की जानकारी ली। कलेक्टर श्री कटारा एवं वनमण्डलाधिकारी श्री बाजपेयी ने आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण कर वन भूमि का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वनमंडलाधिकारी श्री बाजपेयी ने बीट गार्ड को मुनारा (सीमा चिन्ह) निर्माण के निर्देश देते हुए क्षेत्र की सीमा रेखा को सटीक एवं सीधा करने को कहा।
कलेक्टर श्री कटारा एवं वनमंडलाधिकारी श्री बाजपेयी ने वन भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति की भी जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी शासकीय अथवा वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया हो वहां सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शासन की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्रीमती कावेरी मुखर्जी सहित राजस्व एवं वन विभाग की टीम उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से संवरता गायत्री का जीवन
महासमुंद : इमली भाठा, महासमुंद की रहने वाली गायत्री देवांगन एक साधारण लेकिन सजग महिला हैं, उनका जीवन और परिवार केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। वह न केवल एक कुशल गृहिणी हैं, बल्कि समाज की उन महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने योजनाओं की जानकारी लेकर उनका भरपूर लाभ उठाया और अपने परिवार को सशक्त बनाने की ओर कदम बढ़ाया।
गायत्री ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत पहली बार माँ बनने पर 5,000 रुपये की सहायता राशि प्राप्त की। इस राशि का उपयोग उन्होंने प्रसव पूर्व पोषण और स्वास्थ्य जांच में किया, जिससे गर्भावस्था के दौरान बेहतर देखभाल सुनिश्चित हो सकी। इस योजना से उन्हें 5 हजार की सहायता दो किस्तों में प्राप्त हुई। इसी तरह राज्य सरकार की कौशल्या मातृत्व सहायता योजना के तहत गायत्री को दूसरी बार गर्भधारण पर अतिरिक्त सहायता राशि प्राप्त हुई। इस योजना से दूसरी बार गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जाता है ताकि मातृ के दौरान आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। इससे उन्हें 6 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई।
राज्य सरकारी की महती योजना महतारी वंदन के तहत उन्हें हर महीने 1,000 की आर्थिक सहायता मिल रही है। इस राशि से वे बच्चों की पढ़ाई, पोषण और रसोई खर्च जैसे छोटे-छोटे ज़रूरतें पूरी करती हैं। गायत्री मानती हैं कि यह योजना उनके परिवार की मासिक मदद बन गई है। दो बेटियों की मां गायत्री ने नोनी सुरक्षा योजना का लाभ उठाकर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने का बड़ा कदम उठाया। बेटियों के जन्म के साथ ही उनके नाम पर नवजात कन्या सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 साल तक 5-5 हजार रुपए की राशि जमा की गई, जो उन्हें भविष्य में शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में सहारा देगी। 18 वर्ष के पश्चात एक लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी।
गायत्री के पति एक वेल्डर हैं। आय सीमित होते हुए भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी। गायत्री ने आंगनबाड़ी से जुड़कर न केवल पोषण और स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की, बल्कि अन्य महिलाओं को भी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। आज गायत्री का परिवार संतुलित पोषण, सुरक्षित मातृत्व और बालिका शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ रहा है। वे कहती हैं अगर हम योजनाओं की जानकारी लें और उनका सही उपयोग करें, तो कोई भी कठिनाई बड़ी नहीं लगती।
उल्लेखनीय है कि महासमुंद जिले में विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित है जिसके अंतर्गत पात्र गर्भवती महिलाओं को पहली किस्त में 3 हजार रूपये एवं दूसरी किस्त 2 हजार रूपये प्रसव के बाद व शिशु का टीकाकरण होने पर मिलता है। महिलाए एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टिकवेन्द्र जटवार ने बताया कि जिले में सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल रहा है। योजनांतर्गत कुल 17075 हितग्राहियों के आवेदन के विरूद्ध 3282 बैकलाग हितग्राही सहित 20357 हितग्राहियों को 10 करोड़ 17 लाख 85 हजार रूपये भुगतान किया गया है।
उन्होंने सत्रवार जानकारी देते हुए बताया कि जिले में योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में दर्ज 7330 हितग्राहियों के विरूद्ध 3627 हितग्राहियों को राशि भुगतान, वित्तीय वर्ष 2024-25 में दर्ज 8227 हितग्राहियों के विरूद्ध 14722 हितग्राहियों को राशि भुगतान एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में दर्ज 1518 हितग्राहियों के विरूद्ध 2008 हितग्राहियों को राशि भुगतान पी.एफ.एम.एस. से डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया गया है। योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से अथवा स्वयं अपना ऑनलाईन पंजीयन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज साप्ताहिक राजस्व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें कलेक्टर ने राजस्व वन संयुक्त सर्वे, आर्द्रभूमि (वेटलैंड), सीमांकन व राजस्व संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक चर्चा की। इसके साथ ही बैठक में डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत दिये गये प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली गई व डिजिटल क्राप सर्वे के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने गिरदावरी में सभी फसलों की सही प्रविष्टि अंकित करने की बात कहीं। इसके साथ ही सर्वेक्षण कार्य के नियमित मॉनिटरिंग के साथ-साथ औचक निरीक्षण के निर्देश दिये। बैठक में डीएफओ श्री पंकच कमल, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हायर सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य, अवसर वर्ष 2025 की अंतिम दिवस की परीक्षा आज कक्षा 12वीं विषय जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन,दुग्ध प्रौद्योगिकी, मतस्य एवं कुक्कत पालन, भारतीय कला का इतिहास एवं विज्ञान के तत्व जिले के निधारित 07 परीक्षा केंद्रो में सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा में कुल परिक्षार्थियों की संख्या -308 में से 290 उपस्थित एवं 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। श्रीमती भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के कुशल मागदर्शन में जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई एवं किसी भी केंद्र में कोई नकल प्रकरण दर्ज नही किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नये स्थल पर उपस्थिति नहीं देने वाले कर्मचारियों का वेतन रोकने दिए निर्देश
राज्य निर्माण के रजत जयंती समारोह पर होंगे विविध कार्यक्रम
बिलासपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्थानांतरण के बावजूद नये जगह पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साप्ताहिक टीएल बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का रजत जयंती बिलासपुर में भी संपूर्ण गरिमा के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने विगत 25 वर्ष की विकास यात्रा को सुन्दर तरीके से आम जनता के बीच प्रदर्शित करने की कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में पीएम जनमन योजना की समीक्षा की। व्यक्तिगत आधारित योजनाओं में सेचुरेशन स्तर प्राप्त करने के लिए घर-घर जाकर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। खासकर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान में कुछ लक्ष्य पूर्ण करने में बचे हुए हैं। सुशासन तिहार के लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने निराकरण की गुणवत्ता को विशेष ध्यान में रखने को कहा। कुछ हितग्राहियों से प्रत्यक्ष अथवा फोन के जरिए सम्पर्क कर योजना के संबंध में फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए। शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की भी जानकारी बैठक में ली। स्कूलों में शनिवार के दिन जीवन में सकारात्मक भावना को बढ़ावा देने की शुरू की गई पहल का निरीक्षण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। डीएमएफ के तहत स्वीकृत कार्यों के प्रस्ताव भी जल्द से जल्द भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि योजना में जनहित के काम को चुनें। पीव्हीटीजी इलाकों में स्वीकृत छह आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अंतर्विभागीय मामलों का भी निराकरण किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में ई-ऑफिस योजना को लागू करने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत फाईलें कागजी दस्तावेज के रूप में नहीं बल्कि पेपरलेस फार्म में डिजिटली अधिकारियों एवं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जायेंगी। कलेक्टर ने बड़े कार्यालयों के अधिकारियों को शुरू में कम से कम 50-50 फाईलें डिजिटली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं ई ऑफिस के तहत कार्य करना शुरू कर दिया है। अब हर ऑफिस को ई-फाईल पर काम करना होगा। यह कोई कठिन काम नहीं है। इसे हम कभी भी ऑनलाईन मोड में देख सकते हैं। शुरूआत पहले स्थापना शाखा जैसे सरल कार्यों से शुरू किया जाये। उन्होंने सभी संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारियों को एक बार पुनः प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए है। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम शिवकुमार बनर्जी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के अंतर्गत पात्र बच्चों से ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई तक मंगाये गये है। यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने निःस्वार्थ कार्य, असाधारण बहादुरी, असाधारण क्षमताएं तथा उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं। ऐसे बच्चे जो रोल मॉडल बनकर समाज के लिए प्रेरणा बने हैं और जिन्होंने खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला-संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में प्रभावशाली कार्य किए हैं, उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
पुरस्कार की पात्रता कोई भी बच्चा जिसकी उम्र 05 वर्ष 31 जुलाई 2025 की स्थिति में 18 वर्ष से अधिक न हो, भारतीय नागरिक हो व भारत में निवास करता हो। घटना, उपलब्धि आवेदन, नामांकन की प्राप्ति की अंतिम तिथि से 2 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https://awards.gov.in पर 1 अप्रैल 2025 से लाइव कर दिया गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : शासकीय आईटीआई कोटा में प्रवेश सत्र 2025-26 एवं 2025-27 में संचालित एकवर्षीय व्यवसाय कोपा, स्टेनो (हिन्दी) तथा द्विवर्षीय व्यवसाय विद्युतकार, फिटर में प्रवेश के लिए 16 से 23 जुलाई तक पुनः आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक स्वयं अथवा किसी भी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से https://cgiti.admissions.nic.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत सीईओ को जांच के निर्देश
जनदर्शन में सुनी गई आम लोगों की समस्याएं
बिलासपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर आज साप्ताहिक जनदर्शन में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी अपर कलेक्टर श्री एसएस दुबे, ने दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। लोगों ने साप्ताहिक जनदर्शन में अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से जुड़े आवेदन देकर निराकरण की मांग की। अधिकारियों ने आवेदनों पर त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
साप्ताहिक जनदर्शन में आज तखतपुर ब्लॉक के ग्राम हरदी निवासी दिव्यांग जागेश्वर प्रसाद यादव और उनकी पत्नी श्रीमती संगीता यादव ने पहंुचकर प्रधानमंत्री आवास योजना में कई वर्षाें से नाम नहीं आने पर आवेदन देकर आवास दिलाने की मांग की। जागेश्वर ने अपने आवेदन में बताया है कि वह नेत्र से दिव्यांग है और उनकी पत्नी पैरों से। कई बार आवेदन के बाद भी सूची में उनका नाम नहीं आया। जबकि गांव में कई लोगों को आवास स्वीकृत हो चुके है। जरूरतमंद होने के बावजूद उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने रोजगार सहायक द्वारा पैसों के मांग की भी शिकायत की। इस आवेदन पर त्वरित रूप से संज्ञान लेेते हुए जिला पंचायत सीईओ को प्रकरण के जांच के निर्देश दिये गए। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत रतखंडी के आश्रित गांव बड़े बरर के आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर होने पर सरपंच द्वारा नये भवन स्वीकृति की मांग रखी गई है ताकि छोटे बच्चे सुरक्षित रूप से आंगनबाड़ी आए। आवेदन को सीईओ जिला पंचायत देखेंगे। कोटा के ग्राम ईमलीपारा की रहने वाली श्रीमती करीना खाण्डे ने महतारी वंदन योजना में नाम जुड़वाने और आजीविका गतिविधि के लिए सिलाई मशीन की मांग की है। आवेदन पर त्वरित रूप से कार्यवाही के लिए महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को प्रेषित किया गया है। मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम रलिया निवासी रमेश कुमार ने आवेदन दिया है कि पिता के निधन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत शेष राशि उन्हें नहीं मिली है, जिससे मकान निर्माण अधूरा रह गया है। इस आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्यवाही की जाएगी। कोटा के ग्राम भैंसाझार निवासी ब्रम्हानंद ध्रुवे ने जनदर्शन में पहंुचकर पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत स्वीकृत लोन की राशि दिलाने की मांग की है। इस मामले को लीड बैंक मैनेजर को हस्तांतरित किया गया है। ग्राम पंचायत मदनपुर के निवासियों ने आवेदन देकर आवारा पशुओं के प्रबंधन और बिजली खंभा लगवाने की मांग की है। आवेदन को संबंधित अधिकारियों को सौपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं निगग आयुक्त अमित कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय परिसर से स्वच्छता पेट्रोल वाहन को हरी झण्डी दिखाई। उन्होंने कहा कि नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद स्वच्छता की निरंतरता बनाये रखने की चुनौती रहेगी। इस चुनौती को पूर्ण करने में यह विशेष टीम काफी मददगार साबित होगी।नगर निगम क्षेत्र में यह पेट्रोलिंग वाहन शहर में घुम घुमकर सार्वजनिक स्थान एवं सड़कों पर कचरा फेंकने, गंदगी करने वालों को रोकने और जुर्माना लगाने का काम करेगी। इसके अलावा सड़कों पर ठेले, गुमटी अथवा अन्य तरीके से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। अस्वच्छता और सड़क अतिक्रमण के खिलाफ जारी जंग में इस नयी पहल से तेजी आने की संभावना है। लगभग 30 कर्मचारी इस बस में सवार होकर शहर के विभिन्न वार्डों का सतत् दौरा करेगें। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी और कचरा नहीं फैलाने की समझाइश भी देगी। इस अवसर पर नगर निगम के स्वच्छता कर्मी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पर्यटन से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
रायपुर : कांकेर जिले के ग्राम खमढोड़गी (ग्राम पंचायत कोकपुर) में आज से पर्यटन की एक नई पहल की शुरुआत हो गई है। कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम ने खमढोड़गी जलाशय में बैम्बू राफ्टिंग और नौकायन (नौका विहार) का शुभारंभ किया। यह पहल राज्य सरकार की ग्रामीण पर्यटन विकास नीति और स्थानीय रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री नेताम ने कहा कि खमढोड़गी जैसे स्थलों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस पहल से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने पर्यटन विकास के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
इस मौके पर कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने बताया कि यह योजना क्षेत्र के विकास और युवाओं को रोजगार से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहाँ ट्रेकिंग, होम स्टे और अन्य पर्यटन सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक और कलेक्टर ने जलाशय में नौकायन कर इसका आनंद लिया और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरुण कौशिक, उपाध्यक्ष श्री उत्तम यादव, जिला पंचायत सदस्य सुश्री मृदुला भास्कर, पूर्व विधायक श्री शिशुपाल शोरी , स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं
बी.एस.सी. (कृषि) की 1348 सीटों पर विद्यार्थियों ने लिया दाखिला
रायपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बी.एस.सी. कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में द्वितीय चरण की काउंसलिंग (स्पॉट काउंसलिंग) के पश्चात रिक्त सीटों पर 12वीं परीक्षा के परिणामों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस अवधि में पंजीयन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित नियमों के तहत प्रावीण्यता के आधार पर उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार निजी महाविद्यालयों में प्रबंधन सीटों पर प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते है। बी.एस.सी. कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में उपलब्ध कुल 2015 सीटों में अब तक 1348 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है तथा 667 सीटें रिक्त हैं।उल्लेखनीय है कि नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। काउंसलिंग के द्वितीय चरण में स्पॉट काउंसलिग आज से प्रारंभ हुई है जो कल 23 जुलाई तक चलेगी। स्पॉट काउंसलिंग के दौरान विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर उपलब्धता के आधार पर दस्तावेजों के परीक्षण के उपरांत तत्काल फीस जमा कर प्रवेश दिया जा रहा है। 25 जुलाई को विभिन्न महाविद्यालयों में शेष सीटों का कन्वर्शन किया जाएगा। कन्वर्शन काउंसलिंग हेतु प्रोविजनल सीट, महाविद्यालय आबंटन, तत्काल दस्तावेज एवं ऑनलाईन फीस जमा करने हेतु अभ्यर्थियों को कृषि महाविद्यालय रायपुर में 25 जुलाई को उपस्थित होना पडे़गा।
बारहवीं के परीक्षा परिणामों के आधार पर रिक्त सीटों मे ंप्रवेश हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर 26 जुलाई को रात्रि 11ः30 बजे तक ऑनलाईन पंजीयन कराया जा सकता है। असफल फीस ट्रांजेक्शन वाले अभ्यर्थी 27 जुलाई को पुनः फीस जमा कर सकते हैं। ऑफलाईन दस्तावेजों का सत्यापन कृषि महाविद्यालय रायपुर में 28 एवं 29 जुलाई को किया जाएगा। 30 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अभ्यर्थियों की प्रावीण्य सूची अपलोड की जाएगी। 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अभ्यर्थियों को सीट आबंटन तथा फीस जमा करने हेतु कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट ूूू.पहाअ.ंब.पद का अवलोकन कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मंत्री ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ किया आम पौधा का रोपण
6 करोड़ 64 लाख की लागत के 31 कार्यों के लिए लोकार्पण एवं भूमिपूजन
किसानो के हित में कार्य करने शासन प्रतिबद्ध- मंत्री श्री रामविचार नेताम
बलरामपुर : कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम के उपस्थिति में विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जाबर के कृषि विज्ञान केंद्र में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंत्री श्री नेताम ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ आम के पौधा का रोपण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, उपाध्यक्ष श्रीमती बबली, रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जायसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेई, उप संचालक कृषि श्री रामचंद्र भगत, सबंधित अधिकारी कर्मचारी ,बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।विभिन्न विकास कार्यों के लिए लोकार्पण एवं भूमिपूजन
पौधारोपण के पश्चात कृषि सम्मेलन कार्यक्रम में मंत्री श्री रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड अन्तर्गत विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायतों में सी.सी. रोड के 28 एवं पुल-पुलिया निर्माण के 03 कुल 31 कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें से 21 कार्यों का भूमि पूजन की कुल लागत राशि 408.72 लाख रू. एवं 10 कार्यों का लोकार्पण की लागत राशि 255.71 लाख रू. कुल 31 कार्यों के लिए कुल लागत 664.43 लाख है।
विभिन्न योजनांतर्गत सामग्री का किया गया वितरण
कार्यक्रम में मंत्री श्री नेताम के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के 8 किसान को सम्मानित किया गया। कृषि विभाग से 20 किसानों को रामतिल, उद्यान विभाग से 67 किसानों को पौध वितरण मत्स्य विभाग के द्वारा 01 किसान को कोल्ड बॉक्स, वन विभाग अंतर्गत 10 महिलाओं को चरण पादुका का वितरण किया गया। साथ ही स्वेच्छानुदान राशि के चेक का वितरण भी किया। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक खेती एवं फसल प्रबंधन पुस्तक का विमोचन भी किया। इस दौरान कार्यक्रम में संबंधित विभागों द्वारा फसल बीमा,विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों ने भी प्राकृतिक खेती के संबंध में अपने अनुभव साझा किया।
मंत्री श्री नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी सरकार है।और किसानों के हित में कार्य करने व उन्हें लाभान्वित करने प्राथमिकता से कार्य कर रही है। राज्य में किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्राथमिकता से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है। प्रतिवर्ष धान की खरीदी के समर्थन मूल्य में निरंतर वृद्धि की जा रही है, जिससे किसानों को उनकी उपज का समुचित मूल्य मिल रहा है जिससे क्षेत्र में भी किसान बहुतायत में धान की फसल ले रहे है। उन्होंने धान के स्थान पर अन्य फसल जैसे मोटा अनाज, दलहन, तिलहन जैसे फसलों लेने प्रेरित किया जिससे कृषि विविधीकरण को बढ़ावा मिल सके। साथ ही उन्होंने डीएपी के वैकल्पिक का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि तेंदूपता संग्राहक को डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में राशि का अन्तरण किया जा रहा है। इस डिजिटल क्रांति के माध्यम से देश-प्रदेश में बदलाव आया है। डिजिटल क्रांति के माध्यम से शासन की योजनाएं पारदर्शी ढंग से अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं और सरकार किसानों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जलाभिषेक कर की सुख समृद्धि की कामना, श्रद्धालुओं के लिए कराया भंडारा
स्थानीय लोक संस्कृति है छतीसगढ़ की आत्मा:- मंत्री श्री नेताम
बलरामपुर : सावन माह के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कृषि, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर जिले के प्रमुख धार्मिक और प्राकृतिक आस्था-स्थल, तातापानी स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की मंगल कामना की।
इस अवसर पर मंत्री श्री रामविचार नेताम ने तपेश्वर महादेव की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं ,शिवभक्त कावड़ यात्रियों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन कराया। उन्होंने स्वयं प्रसाद वितरण करते हुए श्रद्धालुओं के साथ आत्मीय संवाद किया, उनकी यात्रा के अनुभव जाने और उनकी आस्था को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री श्री नेताम ने पारंपरिक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि को छत्तीसगढ़ की पहचान बताया। उन्होंने कहा कि सावन का महीना पूरे भारतवर्ष में शिव आराधना का पुण्यकाल माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की धरती पर इसकी अनुभूति कुछ और ही विशेष होती है। यहाँ भक्ति केवल आस्था नहीं, जीवन का हिस्सा है और तपेश्वर धाम इस परंपरा का जीवंत प्रतीक है। यह स्थान केवल धार्मिक महत्ता का केंद्र नहीं, हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है। मंत्री श्री नेताम ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे अवसरों पर जब देशभर से कलाकार यहां आते हैं, तो यह धरती एक विशाल सांस्कृतिक रंगमंच में बदल जाती है और आज उसी मंच पर हमारे स्थानीय कलाकार अपनी मिट्टी की सुगंध, अपनी विरासत, अपने संस्कारों को जीवंत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे स्थानीय कलाकार केवल मनोरंजन नहीं करते, वे हमारे समाज की स्मृति हैं। वे हमारी संस्कृति के संवाहक हैं। उनकी कला हमारी पीढ़ियों की पहचान है, इसलिए उन्हें उचित मंच, सम्मान और संरक्षण देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव, जनपद पंचायत बलरामपुर अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधी राम एक्का, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आनंद राम नेताम, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा विभिन्न वर्गाे के कल्याण के लिये बनाई गई योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर आम जनो को लाभ पहुंचाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रारंभ किया गया प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय आदिवासी महा अभियान (पीएम-जनमन) महासमुंद जिले के कमार जनजातीय परिवारों के जीवन में आशा, आत्मबल और आत्मसम्मान का नया संचार कर रहा है। यह योजना विशेष पिछड़ी जनजातियों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने की एक समर्पित पहल है, जो अब केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि समुदाय के भीतर जागरूकता, आत्मनिर्भरता और गरिमा का आधार बन चुकी है।
विशेष पिछड़ी जनजातीय कमार समुदाय, जो वर्षों से जंगलों में बसे रहकर जीवनयापन करते रहे हैं और जिनके जीवन में आधुनिक सुविधाएँ दूर की बात थीं, अब उनके जीवन स्तर में तेज़ी से सकारात्मक बदलाव आ रहा है। यह समुदाय पारंपरिक रूप से मजदूरी, वन उत्पाद और कंद-मूल पर निर्भर था। 2015-16 के आधारभूत सर्वेक्षण के अनुसार महासमुंद जिले में कुल 923 कमार परिवार हैं, जिनकी आबादी 3309 है। यह समुदाय वर्षों तक मूलभूत सुविधाओं जैसे-कच्चे मकानों, बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहा है।
पीएम-जनमन के अंतर्गत जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए विशेष प्रयासों से इस समुदाय के जीवन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। घर-घर सर्वेक्षण कर उनकी वास्तविक जरूरतों की पहचान की गई और उन्हें योजनाओं से जोड़ा गया। अब 330 परिवारों को बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, जिससे रात्रि में पढ़ाई संभव हुई है और जहरीले जीव-जंतुओं से राहत मिली है। 314 परिवारों को प्रधानमंत्री नल-जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल की सुविधा मिली है, जिससे गंदे पानी से होने वाली बीमारियों में कमी आई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 678 कच्चे मकानों में से 405 को पक्के आवास मिल चुके हैं और शेष निर्माणाधीन हैं। 75 दूरस्थ बसाहटों में आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य सेवाएं और विद्यालयों की शुरुआत हो चुकी है, जिससे बच्चों का नामांकन बढ़ा है और प्रसव जैसी स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ हुई हैं। अब हर परिवार का राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बन चुका है। बैंक खाते खोलने का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है, जिससे पेंशन, छात्रवृत्ति और सरकारी सहायता सीधे खातों में पहुँच रही है।
26 सड़कविहीन बसाहटों में सड़कों का निर्माण जारी है, जिससे इन क्षेत्रों का मुख्यधारा से संपर्क स्थापित हो सकेगा। मोबाइल टावर की स्थापना स्वीकृत हो चुकी है, जिससे अब डिजिटल सेवाएँ दूरदराज तक पहुँचेंगी। राशन कार्ड बनने के बाद अब प्रत्येक परिवार को प्रति माह 35 किलो चावल निःशुल्क मिल रहा है, जिससे खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है और बच्चे विद्यालय जाने लगे हैं। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा अब ग्राम स्तर पर उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त, महिलाओं को महतारी वंदन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है, जिससे परिवारों में आर्थिक स्थिरता आई है। जिले में दो बहुद्देशीय केंद्रों का निर्माण अंतिम चरण में है, जहाँ आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, रसोई, खेल मैदान और किचन गार्डन जैसी सुविधाएँ एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। इससे सेवा वितरण में गति आएगी और समुदाय के साथ शासन का संवाद और सहभागिता सशक्त होगी। कमार समुदाय आज गर्व से कहता है कि अब वे सिर्फ लाभार्थी नहीं, बल्कि समाज के सक्रिय और सम्मानित हिस्सेदार बन चुके हैं। पीएम-जनमन उनके जीवन में बदलाव की वह बयार लेकर आया है, जिसने वर्षों की उपेक्षा को पीछे छोड़कर उन्हें उजाले की ओर अग्रसर किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महतारी वंदन की हितग्राहियों की अनोखी पहल
रायपुर : रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर महासमुंद की बहनों ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महतारी वंदन योजना की लाभार्थी माताओं-बहनों ने अपने हाथों से राखियां बनाकर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर सैनिकों को भेजी हैं। इन राखियों के साथ बहनों ने भाव-भीनी पत्र भी भेजे हैं, जिनमें उन्होंने अपने वीर सैनिक भाइयों के प्रति प्यार, सम्मान और आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि इस रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जब देश के कोने-कोने से राखियां जाएंगी, तब महासमुंद की ये राखियां सैनिकों के लिए विशेष होंगी। क्योंकि इनमें न सिर्फ धागा है, बल्कि छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों का सच्चा स्नेह और सम्मान भी बंधा है।
महासमुंद शहरी सेक्टर 01 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राखी दुबे ने बताया कि यह सिर्फ एक राखी नहीं, बल्कि उस भरोसे का धागा है जो हमें अपने सैनिक भाइयों से जोड़ता है। बहनों ने कहा कि रक्षाबंधन केवल घर में नहीं, बल्कि सीमाओं पर तैनात जवानों के साथ भी मनाया जाना चाहिए, क्योंकि वही असली रक्षक हैं। जब सैनिकों की कलाई पर यह राखी बंधेगी, तो वे भी खुद को अपने परिवार से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद श्री माखन पटेल, पूर्व पार्षद श्रीमती शोभा शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी. जटवार, पर्यवेक्षक श्रीमती शीला प्रधान, नगर पालिका की सीओ श्रीमती ममता बग्गा, आंगनबाड़ी सहायिका भानमती साहू, और वीणा महिला समिति की सदस्य श्रीमती सरला वर्मा, अनिता बिसेन सहित कई माताएं और बहनें शामिल रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र अब सिर्फ बच्चों की देख-रेख का स्थान नहीं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता, देश-प्रेम और संस्कारों का केंद्र बनते जा रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : डी.एम.एफ. मद अंतर्गत स.प.चि.क्षे.अ. के पदों पर संविदा भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन के समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का संवीक्षा उपरांत पात्र/अपात्र सूची तैयार कर जिले के वेबसाइट में प्रकाशन एवं दिनांक 23 जुलाई प्रातः 01ः00 बजे से 27 जुलाई सायं 05ः00 बजे तक ऑनलाइन जिले कि एनआईसी की वेबसाइट Surajpur.gov.in (उक्त निर्धारित समय के पूर्व लिंक वेबसाइट में उपलब्ध कराया जावेगा) के माध्यम से दावा आपत्ति आमंत्रित किये जा रहे है। उक्त दावा आपत्ती मे नवीन दस्तावेज मान्य नहीं होंगे, केवल पूर्व में प्रस्तुत आवेदन अनुसार पात्र/अपात्र सूची में भिन्नता पाये जाने की स्थिति में आवेदक दावा आपत्ती उक्त लिंक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष-2025 के कक्षा 12वीं विषय गणित, कम्प्यूटर अप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य), भारतीय संगीत, चित्रकला, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि (कला), गृह विज्ञान (कला), वाणिज्य गणित, औद्योगिक संगठन के मूल तत्व की परीक्षा जिले के निर्धारित 7 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुआ जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-37 में 33 उपस्थित एवं 4 अनुपस्थित रहे। वहीं कक्षा 10 वीं, विषय- केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईंग एंड पेंटिंग की परीक्षा केवल 1 केन्द्र में सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-02 में 02 उपस्थित रहे। श्रीमती भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के कुशल मार्गदर्शन में जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई. एवं किसी भी केन्द्र में कोई नकल प्रकरण दर्ज नही किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार जिला पंचायत, सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजित लंबित पेंशन/ईआरएम/ईडब्लूआर के प्रत्येक प्रकरणों की समीक्षा श्री अनिल कुमार बारी, उप संचालक, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, सरगुजा एवं श्री प्रेमशंकर तिवारी, जिला कोषालय, के द्वारा किया गया। श्री अनिल कुमार बारी के द्वारा ऐसे प्रकरण जो संभागीय संयुक्त संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन, अम्बिकापुर, संभाग-सरगुजा से आपत्ति पश्चात् ऑनलाइन वापस किये गये पेंशन प्रकरणों का उपस्थित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों एवं पेंशन लिपिकों को आपत्ति के निराकरण के संबंध में विस्तृत से चर्चा किया गया। आगामी 02 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का भी पेंशन प्रकरण तैयार कर कोष लेखा एवं पेंशन को प्रेषित किये जाने हेतु समझाईश दी गई।
ईआरएम, ईडब्लूआर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर्मचारियों या उनके परिवारजनों के द्वारा ओपीएस का चयन किया गया है। ऐसे प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने हेतु समझाईश दी गई है एवं पेंशन प्रकरण तैयार करने में आने वाले समस्याओं के संबंध में भी विस्तृत चर्चा किया गया है। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार बारी, उप संचालक, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, अम्बिकापुर, श्री प्रेमशंकर तिवारी, जिला कोषालय अधिकारी, सूरजपुर, जिला कोषालय के लिपिक श्री सुशील सिंह, श्री संगीत कुमार, श्री सतीश कुमार, श्री ईश्वर प्रसाद उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के तहत शासकीय कन्या हाई स्कूल नवापारा सूरजपुर में ’’ऑनलाइन सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता’’ विषय पर पहला सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल जी के मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी एवं महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह के नेतृत्व में किया गया। यह सत्र वर्तमान समय में बालिकाओं के प्रति बढ़ते साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी, बैंकिंग जालसाजी, मैलवेयर, रैनसमवेयर, सॉफ्टवेयर चोरी, डी-डॉस हमलों एवं साइबर जासूसी जैसे खतरों के प्रति जागरूकता को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था।
साइबर सेल से श्री पंकज सिंह मार्काे ने बालिकाओं को इंटरनेट से जुड़े खतरों से सचेत रहने, सोशल मीडिया उपयोग में सावधानी बरतने और साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए उनके बचाव के उपाय बताए। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बालिका भ्रूण हत्या, बाल विवाह, घरेलु हिंसा, सखी वन स्टाप सेंटर एवं किशोरी बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी प्रदान की।विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षको के सहयोग से सत्र का सफल आयोजन किया गया। बालिकाओं ने पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर सवाल-जवाब कर अपनी जागरूकता को बढ़ाया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि मंत्री ग्राम जाबर में आयोजित किसान सम्मेलन में हुए शामिल
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया आम का पौधारोपण
664.43 लाख रूपए की 31 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
रायपुर : कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम आज बलरामपुर जिले के ग्राम जाबर में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान 664 लाख 43 हजार रूपए लागत की 31 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड अन्तर्गत विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायतों में सी.सी. रोड के 28 एवं पुल-पुलिया निर्माण के 03 इस तरह कुल 31 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 21 कार्यों का भूमि पूजन जिसकी लागत 408.72 लाख रूपए और 10 कार्यों का लोकार्पण जिसकी लागत 255.71 लाख रूपए शामिल है। उन्होंने इस मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आम का पौधारोपण किया। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया।
कार्यक्रम में मंत्री श्री नेताम के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के 8 किसान को सम्मानित किया गया। कृषि विभाग से 20 किसानो को रामतिल, उद्यान विभाग से 67 किसानों को पौध वितरण मत्स्य विभाग के द्वारा 01 किसान को कोल्ड बॉक्स, वन विभाग अंतर्गत 10 महिलाओं को चरण पादुका का वितरण किया गया। साथ ही स्वेछानुदान राशि के चेक का वितरण भी किया। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक खेती एवं फसल प्रबंधन पुस्तक का विमोचन भी किया।
कृषि मंत्री श्री नेताम ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी सरकार है। हमारी सरकार किसानों के हित में कार्य करने व उन्हें लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सभी वर्गों का निरंतर विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है। प्रतिवर्ष धान की खरीदी के समर्थन मूल्य में निरंतर वृद्धि की जा रही है, जिससे किसानों को उनकी उपज का समुचित मूल्य मिल रहा है जिससे क्षेत्र में भी किसान बहुतायत में धान की फसल ले रहे है। उन्होंने धान के स्थान पर अन्य फसल जैसे मोटा अनाज, दलहन, तिलहन जैसे फसलों लेने प्रेरित किया जिससे कृषि विविधीकरण को बढ़ावा मिल सके। साथ ही उन्होंने डीएपी के वैकल्पिक का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि तेंदूपता संग्राहक को डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में राशि का अन्तरण किया जा रहा है। इस डिजिटल क्रांति के माध्यम से देश-प्रदेश में बदलाव आया है। डिजिटल क्रांति के माध्यम से शासन की योजनाएं पारदर्शी ढंग से अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : सावन माह के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर कृषि एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर जिले के प्रमुख तातापानी स्थित धार्मिक स्थल, तपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान शिवशंकर की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंत्री श्री नेताम ने इस अवसर पर तपेश्वर महादेव की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं ,शिवभक्त कावड़ यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन कराया। उन्होंने स्वयं प्रसाद वितरण करते हुए श्रद्धालुओं के साथ आत्मीय संवाद किया, उनकी यात्रा के अनुभव जाने और उनकी आस्था को नमन किया।
मंत्री श्री नेताम ने कहा कि सावन का महीना पूरे भारतवर्ष में शिव आराधना का पुण्यकाल माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की धरती पर इसकी अनुभूति कुछ और ही विशेष होती है। यहाँ भक्ति केवल आस्था नहीं, जीवन का हिस्सा है और तपेश्वर धाम इस परंपरा का जीवंत प्रतीक है। यह स्थान केवल धार्मिक महत्ता का केंद्र नहीं, हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी है। मंत्री श्री नेताम ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मकर संक्रांति जैसे अवसरों पर जब देशभर से कलाकार यहां आते हैं, तो यह धरती एक विशाल सांस्कृतिक रंगमंच में बदल जाती है और आज उसी मंच पर हमारे स्थानीय कलाकार अपनी मिट्टी की सुगंध, अपनी विरासत, अपने संस्कारों को जीवंत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे स्थानीय कलाकार केवल मनोरंजन नहीं करते, वे हमारे समाज की स्मृति हैं। वे हमारी संस्कृति के संवाहक हैं। उनकी कला हमारी पीढ़ियों की पहचान है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कॉस्मेटिक दुकान में मिला मेडिसिन का जखीरा, जब्त कर मामला दर्ज
नकली होने के संदेह में जांच हेतु लिए गए कॉस्मेटिक के 5 सैंपल
बिलासपुर : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर में आधा दर्जन कॉस्मेटिक्स दुकानों का औचक निरीक्षण किया। तेलीपारा स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान में मेडिसिन जब्त की गई। बगैर लाइसेंस के वे लगभग 4 साल से औषधि विक्रय का कारोबार चला रहे थे। उनके विरुद्ध औषधि नियमावली 1945 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं नकली कॉस्मेटिक्स होने के आशंका में 5 दुकानों से नमूना लेकर जांच के लिए रायपुर प्रयोगशाला भेजी गई है।
औषधि निरीक्षक सुनील पंडा ने बताया कि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर बिलासपुर के तेलीपारा, व्यापार विहार एवं मंगला क्षेत्र में आधा दर्जन कॉस्मेटिक दुकानों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान मेसर्स संतोष जनरल स्टोर्स, व्यापार विहार, मेसर्स नरेश ट्रेडर्स, व्यापार विहार में कॉस्मेटिक का सैंपल जांच हेतु लिया गया । इसी प्रकार मेसर्स मां कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर, मंगला, मेसर्स मनोज फैंसी एंड स्टेशनरी, मंगला बस्ती एवं मेसर्स आदित्य ट्रेडिंग, तेलीपारा, बिलासपुर में कॉस्मेटिक सैंपल गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए । आकाश बैंगल्स एवं कॉस्मेटिक, तेलीपारा में बिना औषधि लाइसेंस के औषधियों का भंडारण प्राप्त हुआ ।अनुमानित 30 हजार की औषधि जप्त की गई ।आठ तरह की औषधि प्राप्त हुई जो की दो कार्टून के बराबर थी । उनके द्वारा औषधीय का भंडारण पिछले 4 वर्षों से किया जा रहा था। खाद्य एवं औषधि अधिनियम नियमावली 1945 की धारा 18 सी एवं 18 ए का उल्लंघन होता है जिसमें 3 साल की सजा एवं एक लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान शामिल है । बाजार में नकली कॉस्मेटिक का भी प्रचलन होने की सूचना होने पर आकस्मिक जांच की गई। सहायक औषधि नियंत्रक श्री भीष्म देव सिंह कंवर एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन का उक्त कार्यवाही में प्रमुख मार्गदर्शन एवं योगदान रहा । जांच टीम में औषधि निरीक्षक सुनील पंडा,श्रीमती सोनम जैन, अश्विनी कुमार , श्री आशीष कुमार पांडे, कामेश्वरी पटेल एवं श्रीमती नीलिमा साहू शामिल थीं।