- Home
- छत्तीसगढ़
-
-समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में आवेदन लेने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब इन प्राप्त आवेदनों के प्रकृति के आधार पर सर्व विभाग प्रमुख आवेदको की समस्या व मांग का समाधान करना सुनिश्चित करेंगें । कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि प्राप्त आवेदनों की गंभीरता को समझते हुए सभी अधिकारी तय सीमा समय में आवेदन की प्रकृति के आधार पर उनका निराकरण करेंगें। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के संबंध में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त समस्या, शिकायत व मांग का शीघ्र विभाग वार वर्गीकरण करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करेंगें। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त आवेदनों की संख्या व उनकी प्रकृति को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही बैठक में गर्मी मौसम के मद्देनजर सभी पेयजल आपूर्ति के इंतजाम सुनिश्चित करने व बिगड़े हैंडपंप के सुधार कार्य हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत सीईआ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार के तहत नगर पंचायत पटना की सक्रिय पहल
कोरिया : सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित निराकरण की दिशा में नगर पंचायत पटना द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। वार्ड क्रमांक 15 में साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड 15 में गंदगी और जाम नाली को लेकर नागरिकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाई। सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरे की सफाई के साथ-साथ नाली में जमे मलबे को भी हटाया गया, जिससे जल निकासी में आ रही समस्या का समाधान हो सका। नगर पंचायत पटना के सफाई कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने से स्थानीय नागरिकों, विशेषकर शिकायतकर्ता को राहत मिली है। इससे क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर होगी। नगर पंचायत द्वारा संदेश दिया गया कि सुशासन तिहार केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का वास्तविक प्रयास है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : उप संचालक कृषि विभाग द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-ऑयलसीड्स योजना के अंतर्गत वीसीपी चयन के लिए 24 अप्रैल तक आवेदन (रूचि की अभिव्यक्ति) आमंत्रित किए गए हैं। योजना के अंतर्गत जिले में कार्यरत एफपीओ एवं बीज सहकारी समिति योजना का लाभ उठाने के लिए अर्हता रखते हैं। तिलहन फसल को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा यह पहल की जा रही है। इस संबंध में और विस्तृत जानकारी उप संचालक कृषि एवं विकासखण्ड स्तर पर एसएडीओ कार्यालय से ली जा सकती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास 2.0: अब तक 1 लाख से ज्यादा परिवारों का हुआ सर्वे
30 अप्रैल तक चलेगा अभियान
बिलासपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से हितग्राहियो को लाभान्वित करने के उद्देश्य से मोर दुआर साय सरकार अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पूरे जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर सर्वेक्षको के द्वारा आवास सर्वेक्षण को शत् प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए पात्र हितग्राहियों के सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिसमें अब तक 1 लाख 13 हजार 764 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है।
इसी क्रम में आज जिले के ग्राम पंचायत बहतराई मिठ्ठू नवागांव, नवागांव सलका, करगीकला, सोनपुरी, चपौरा, चुरेली. दारसागर, पंडरापथरा पुरूवार घुटकू, निगारबद, रेल्हा, लमेर बेलटुकरी, विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा अन्तर्गत रैली दिवार लेखन, रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से सर्वे के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सर्वे में नाम जुड़वाने के लिये आवास प्लस सर्वे 2.0 एप के विषय में आम लोगों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आयोजित विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा के चरणबद्ध कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है एवं सभी पात्र परिवारो को 30 अप्रैल 2025 के पूर्व अपना नाम सर्वे में शामिल कराने के लिये अवगत कराया जा रहा है।
मोर दुआर साय सरकार महाअभियान कार्यक्रम का दूसरा चरण - 20 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक कार्यक्रम का दूसरा चरण जारी है। जिसमें ग्राम नोडल अधिकारी एवं सर्वेक्षक द्वारा प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभा आयोजित कर सर्वेक्षण की प्रक्रिया का प्रस्तुतिकरण करना है। सर्वेक्षक द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का संतृप्ता के आधार पर शत प्रतिशत सर्वेक्षण करना है एवं सर्वेक्षित परिवारों के विवरण का ग्राम सभा में पठन एवं वाचन किया जाना है। जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में स्वसर्वे एवं सर्वेयर के माध्यम से पात्र परिवारों का सर्वेक्षण कार्य जारी है।
ग्राम चपौरा की श्रीमती सीमा बाई करपे, ग्राम कर्रा की लता, ग्राम सारधा निवासी संतोषी ने पक्के मकान का सपना साकार करने अपना नाम भविष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत आवास लाभ प्राप्त करने के लिये दर्ज कराया। आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 में सर्वेक्षक के द्वारा इनका सर्वे का कार्य किया गया। सर्व में नाम शामिल होने पर इनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना और निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन भेजते हुए जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
साप्ताहिक जनदर्शन में आज तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत खजुरीनवागांव के सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा गांव में मीडिल स्कूल संचालन कराने संबंधी आवेदन दिया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 से गांव में स्कूल भवन बना पड़ा है लेकिन अब तक मीडिल स्कूल संचालित नहीं हुआ है। स्कूली बच्चे प्राथमिक शाला की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए नेशनल हाईवे रोड से पैदल 6 किलोमीटर देवरी, सकरी जाते हैं कलेक्टर ने आवेदन डीईओ बिलासपुर को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत घुटकु के सरपंच एवं ग्रामवासियों ने पानी की समस्या दूर करने कलेक्टर को आवेदन सौंपा। कलेक्टर ने आवेदन पीएचई विभाग के ईई को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
विकासखंड मस्तूरी के ग्राम लोहर्सी निवासी श्री ईश्वर डहरिया ने आवास निर्माण के समय बिजली खम्भा से होने वाली परेशानी से संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिए। उन्होंने बताया कि बिजली का तार उनके घर के ऊपर से ही गुजर रहा है खम्भा गिरने से कभी भी हादसा हो सकता है। इस मामले को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ग्रामीण देखेंगे। विकासखंड बिल्हा के भैसबोड़ निवासी श्री वेदराम बंजारे द्वारा उनकी 0.20 डिसमील जमीन को ऑनलाईन चढ़ाने संबंधी आवेदन कलेक्टर के समक्ष दिया गया है। इस मामले को एसडीएम बिल्हा देखेंगे।
27 खोली निवासी श्री बिजेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अपने दिव्यांग बच्चे का स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम स्कूल में कक्षा यूकेजी में एडमिशन कराने कलेक्टर को आवेदन दिया। इस मामले को जिला शिक्षा अधिकारी देखेंगे। विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत कुरेली निवासी श्रीमती रामेश्वरी यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने कलेक्टर को आवेदन दिया गया। इस मामले को जिला पंचायत सीईओ देखेंगे। मोपका निवासी श्री बिक्रम साय पैकरा द्वारा घर के नक्शा का नियमितिकरण कराने कलेक्टर को आवेदन दिया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पेयजल व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-कलेक्टर
भीषण गर्मी में पेयजल संकट से निपटने पीएचई विभाग रहे हरदम एलर्टकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनज़र आम नागरिकों को साफ एवं सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि पेयजल व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आकाश पोद्दार ने जानकारी दी कि कलेक्टर के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार जिले के दूरस्थ व प्रभावित क्षेत्रों में लगातार तेजी से जल समस्या का निराकरण किया जा रहा है।कलेक्टर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के सभी गांवों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मचारियों की टीम लगातार काम कर रही है। श्री पोद्दार ने बताया कि कुछ गांवों में हेण्डपम्प के बिगड़ने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें प्राथमिकता में लेकर तत्काल मरम्मत कर दी गई है। ग्राम सरईगहना में पेयजल संकट की सूचना मिलते ही कलेक्टर ने स्वयं संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके अंतर्गत वहाँ भी पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। सरईगहना निवासी श्रीमती दूरपति पंडो ने बताया कि पानी की समस्या से निजात मिली है। श्री पोद्दार ने यह भी बताया कि वर्तमान में गिरते भूजल स्तर के कारण कुछ क्षेत्रों में जल उपलब्धता की समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी पेयजल संबंधी समस्या उत्पन्न होती है, तो वे विभाग से तत्काल संपर्क करें या निर्धारित दूरभाष नंबर पर सूचित करें, जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर ने गर्मी में पेयजल संकट से निपटने के लिए पीएचई विभाग को हरदम एलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं ताकि आम नागरिकों को पेयजल समस्या का सामना करना न पड़े।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-न्यास के कार्यों के प्रबंधन व वार्षिक कार्य योजना पर की गई चर्चा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनिज न्यास संस्थान प्रबंधकारिणी समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु सेक्टरवार कार्य योजना के आबंटन, वर्ष-वार स्वीकृत कार्य , वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक स्वीकृत कार्यों की सेक्टरवार संख्यात्मक जानकारी, जिले अंतर्गत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्रों की विकास खण्ड / नगर पंचायतवार ग्रामों की संख्यात्मक जानकारी, जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्राप्त आबंटन एवं शेष राशि की वित्तीय वर्षवार जानकारी एवं वर्ष 2024-25 में निरस्त कार्यों का अनुमोदन जैसे एजेंण्डा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मूल रूप से न्यास के कार्यों के प्रबंधन व वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई।
बैठक में नई गाइडलाइन पर आधारित वार्षिक एक्शन प्लान पर चर्चा की गई। जिसमें उच्च प्राथमिकता सेक्टर जिसके अंतर्गत पेयजल सप्लाई, हेल्थ केयर, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि के साथ साथ अन्य प्राथमिकता वाले सेक्टर पर चर्चा की गई। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा व समिति के सदस्य उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : दिनांक 21 अप्रैल 2025 सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण की जांच एवं सत्यापन कराने के लिए 21 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, अंबिकापुर एवं उप संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य स्थानिक निधि संपरीक्षा, अंबिकापुर की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन सूरजपुर जिला ग्रन्थालय में किया गया है, जहां सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण की जांच एवं पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिपेट में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई, जून में होगी परीक्षा
सूरजपुर : केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है, जो कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त प्रयास से औद्योगिक क्षेत्र रायपुर एवं कोरबा छत्तीसगढ़ में स्थापित किया गया है। सिपेट में विभिन्न पाठ्यक्रमों को संचालित किया जाता है तथा प्लास्टिक उद्योगों के क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार के शत् प्रतिशत् अवसर प्रदान कराये जाते है। सिपेट में संचालित पाठ्यकमों के सफल समापन के बाद विद्यार्थियों को कैंपस भर्ती प्रकिया के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित उद्योगों / संस्थानों में प्लेसमेंट मिल जाता है। सिपेट, रायपुर के विद्यार्थी देश के विभिन्न मल्टिनेशनल कम्पनियों में अपनी सेवाएँ भी दे रहे है। सिपेट रायपुर के इन रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की जानकारी के अभाव में छत्तीसगढ़ राज्य के युवा इस उभरते क्षेत्र में अपना भविष्य नहीं बना पा रहे है।
रायपुर लोकसभा का प्रतिनिधि एवं भारत सरकार, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत विभागीय स्थायी संसदीय समिति का सदस्य होने के नाते आपसे अपेक्षा करता हू कि आप अपने जिले के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों / महाविद्यालयों में सिपेट रायपुर के पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रेषित कराने संबंधी आवश्यक कार्यवाही करेंगे। जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम में प्रवेश संबंधी जानकारी मिल सकें एवं विद्यार्थी इस क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकें।
सिपेट प्लास्टिक्स उद्योग के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन देते हुए नए उद्योग की स्थापना के इच्छुक उद्यमियों को छत्तीसगढ़ अंचल में रोजगार के अवसर की वृद्धि का अवसर देना है। सिपेट का उद्देश्य विभिन्न शैक्षणिक, तकनीकी व रिसर्च कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में प्लास्टिक्स प्रसंस्करण व सहायक उद्योगों के लिए तकनीकी कौशल प्राप्त श्रमशक्ति का निर्माण, इस क्षेत्र में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देना, गुणवत्ता नियंत्रण, तकनीकी परामर्श समेत मोल्ड्स डाई, प्लास्टिक्स उत्पादों के डिजाइन व प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग व टेक्नालॉजी के क्षेत्र में शोध व विकास को गति देना है। सिपेट द्वारा संचालित पाठ्यक्रम लघु, मध्यम व वृहत निर्माण उद्योग की वर्तमान जरूरतों के अनुरूप है। प्रदेश में 3 साल से कौशल विकास प्रशिक्षण, डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की कोशिश चल रही है। 12 वीं (विज्ञान समूह) या 2 वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण के बाद लेेटरल एन्ट्री के माध्यम से द्वितीय वर्ष में सीधा प्रवेश ले सकते है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ/मध्यप्रदेश/झारखंड/उत्तरप्रेदश/ओडिसा/ बिहार राज्य शासन के नियमानुसार छात्रवृति का प्रावधान है।सिपेट सीजी में प्रवेश के लिए 07 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ है जिसकी अंतिम तिथि 29 मई को है। प्रवेश परीक्षा 08 जून एवं पाठयक्रमों के प्रारंभ 14 जुलाई से संभावित है। आवेदन के लिए ब्प्च्म्ज् की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजेस्ट्रशन किया जा सकता है।
जिला प्रशासन द्वारा अपील की है कि पात्र आवेदक अधिक से अधिक इस संस्थान में प्रवेश ले ताकि युवा अपने बेहतर भविष्य को सुनिश्चित कर सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित मदननगर खुली खदान परियोजना हेतु भू स्वामियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सभा कक्ष में 23 अप्रैल को पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति बैठक का आयोजन किया जाना है। बैठक में संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव, राजस्व निरीक्षक, पटवारी का उपस्थित होना आवश्यक है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट ओपन परीक्षा मार्च-अप्रैल-2025, कक्षा-12वीं, विषय-अर्थशास्त्र की परीक्षा जिले के निर्धारित 09 परीक्षा केन्द्रो में संपन्न हुई जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-336 में 308 उपस्थित एवं 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। समस्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुई एवं किसी भी केन्द्र में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर,सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नशे के विरुद्ध कार्यवाही, अपराधिक घटनाओं को रोकने और जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिले में अपराधिक घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम के लिए सभी अधिकारियों को सजग होकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों पर पैनी नजर रखते हुए किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की संभावना को देखते ही त्वरित एवम सख्त कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने जिले में शांति बनाए रखने के लिए किसी भी तरह असामाजिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न आयोजनों के दौरान जानबूझकर ध्वनि प्रदूषण करने और रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों , सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात सुचारु करने के लिए भी नियमित पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डिप्टी कलेक्टर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए आमजनों के सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में फौती नामांतरण, भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति, वन अधिकार पट्टा आदि की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के नागरिकों ने अपनी समस्याओं और मांगों को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। इस अवसर पर कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आवेदकों के राजस्व संबंधी मामले, भूमि विवाद, भूमि अधिग्रहण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आजीविका, पीडीएस द्वारा राशन प्राप्त ना होने, अधिक बिजली बिल संबंधी मामलों सहित विभिन्न मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। ज्ञात हो कि अब जनदर्शन के सभी आवेदनों को समय सीमा बैठक में भी रखा जाएगा। जहां से इसकी निगरानी की जाएगी एवं एक सप्ताह के भीतर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायकेरा में प्रगतिरत अमृत सरोवर का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देशजशपुरनगर : अपर आयुक्त श्री अशोक चौबे ने विगत दिवस 20 अप्रैल को जशपुर जिले के जनपद पंचायत जशपुर के ग्राम पंचायत जुरगुम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस 2.0 में हितग्राही का सर्वे किया गया। साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत कुनकुरी के ग्राम पंचायत रायकेरा में प्रगतिरत अमृत सरोवर का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान राज्य कार्यालय से श्री विभाष तिवारी एवं जिला स्तर से कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रायांसे एवं जनपद स्तरीय मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास की टीम उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष की अध्यक्षता में श्रम विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजितजशपुरनगर : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में श्रम विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जशपुर जिले में संगठित निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित श्रमिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं समस्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह ने श्रम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके द्वारा किए जा रहे का कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा की मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्रमिकों एवं उनके परिवार के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए श्रमिक एवं उनके परिवार का हित सर्वोपरि है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा की श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित शासन की समस्त योजनाओं का लाभ उन्हें मिले। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा मौजूद रहे।
बैठक में अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनमें जिला जशपुर में निर्माण श्रमिकों के कार्यस्थल में कार्यरत निर्माण श्रमिकों का पंजीयन शिविर आयोजित कर पंजीयन कार्य शत प्रतिशत किया जाए। इसके साथ ही जशपुर जिले में पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्हें मंडल गठन से अब तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है ऐसे श्रमिकों को चिन्हांकित कर मण्डल में संचालित योजनाओं की जानकारी विकासखंडवार संचालित मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केन्द्र के माध्यम से योजना आवेदन कराने की कार्यवाही करें। जशपुर जिले में पंजीयन के नवीनीकरण व संशोधन संबंधी लंबित आवेदनों को 07 दिवस के भीतर पंजीयन एवं नवकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जशपुर जिले में निर्माण श्रमिकों हेतु संचालित 30 योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में से लंबित आवेदन को 07 दिवस के भीतर जांच कर लाभान्वित राशि प्रदाय किये जाने हेतु डी०बी०टी० में ऑनलाइन इंद्राज करना सुनिश्चित करें। जिले में शासकीय एवं अशासकीय निर्माण कार्यों पर 01 प्रतिशत उपकर की राशि अनिवार्य रूप से जमा कराने के संबंध में निर्देश प्रसारित कर उपकर संग्रहण संबंधित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं किसी भी निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं योजनाओं में निशुल्क लाभ प्रदाय करने की कार्यवाही करने एवं किसी भी प्रकार का अनुचित लाभ नहीं लेने के निर्देश दिए। बैठक में श्रम निरीक्षक, श्रम उपनिरीक्षक, कल्याण अधिकारी, कल्याण निरीक्षक एवं श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने खाद्य एवं खाद्य आपूर्ति सम्बद्ध विभागों की ली समीक्षा बैठक
जशपुरनगर : खाद्य एवं खाद्य आपूर्ति सम्बद्ध विभागों की समीक्षा हेतु कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा जिला कार्यालय सभाकक्ष में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने उपार्जित धान के उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए उठाव तीव्र करने के लिए मिलर्स से चर्चा करने एवं समय पर उठाव ना करने वाले मिलर्स के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने समितियों से धान उठाव में शून्य प्रतिशत शॉर्टेज सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने आगामी खरीफ फसल वर्ष को ध्यान में रखते हुए बीज एवं खाद का पर्याप्त भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रतिदिन भंडारण एवं वितरण की स्थिति से उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किसानों की सुविधा के लिए खरीफ फसल वर्ष के शुरू होने के पूर्व खाद एवं बीज का अधिक से अधिक मात्रा में उठाव सुनिश्चित करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मई माह के अंत तक 40 प्रतिशत से अधिक उठाव सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने राशन कार्डों में हर सदस्य का ई-केवायसी अवश्य कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने बचे हुए लोगों के घर जाकर ई-केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मृत लोगों के नामों को विलोपित करने को भी कहा।
उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु शेष लोगों को राशनकार्ड का लाभ दिलाने के लिए सभी का आधार निर्माण कराकर राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण एवं भंडारण की स्थिति का जायजा लेते हुए सभी उचित मूल्य दुकानों का नियमानुसार निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुशासन तिहार 2025 के तहत आने वाले आवेदनों को 1 माह के भीतर निराकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कृषि आदान सामग्री समय पर प्राप्त हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
-
कलेक्टर ने आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का समाधान हेतु कार्यालय प्रमुखों को मुख्यालय से बाहर जाने पर लगाया प्रतिबंधजशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 08 अप्रैल से 31 मई 2025 तक की अवधि में सुशासन तिहार 2025 संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनता की समस्याओं, जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, विकास कार्याे की गति तथा आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। दिशा-निर्देशानुसार वर्तमान में पहले चरण के अन्तर्गत 08 से 11 अप्रैल .2025 तक आवेदन पत्र प्राप्त किये गये हैं। आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का द्वितीय चरण में 01 माह के अन्दर निराकरण किया जाना है तथा तीसरे चरण 05 से 31 मई 2025 तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने राज्य शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार 31 मई 2025 तक जिले के कार्यालय प्रमुखों को मुख्यालय से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया है। विशेष परिस्थिति में कलेक्टर के अनुमति से ही संबंधित अधिकारी मुख्यालय से बाहर जा सकेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायकेरा में प्रगतिरत अमृत सरोवर का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देशजशपुरनगर : अपर आयुक्त श्री अशोक चौबे ने विगत दिवस 20 अप्रैल को जशपुर जिले के जनपद पंचायत जशपुर के ग्राम पंचायत जुरगुम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस 2.0 में हितग्राही का सर्वे किया गया। साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत कुनकुरी के ग्राम पंचायत रायकेरा में प्रगतिरत अमृत सरोवर का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान राज्य कार्यालय से श्री विभाष तिवारी एवं जिला स्तर से कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रायांसे एवं जनपद स्तरीय मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास की टीम उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास के टीम की समीक्षा बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जशपुरनगर : अपर आयुक्त श्री अशोक चौबे, महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यपालन अभियंता श्री शिवकुमार सिन्हा और मनरेगा राज्य कार्यालय से तकनीकी सहायक श्री विभाष तिवारी के द्वारा विगत दिवस 19 अप्रैल 2025 को जशपुर जिले के विकासखंड मनोरा के ग्राम पंचायत करदना, तालासिली और बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सन्ना, डूमर कोना में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रगतिरत एवं पूर्ण निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
जिले में प्रधानमंत्री आवास व जनमन आवास के साथ-साथ मनरेगा और जल संसाधन विभाग के साथ अभिसरण से बने मिट्टी बांध, नहर लाइनिंग आदि कार्यों का भी अवलोकन किया गया।। निरीक्षण के पश्चात् जिला पंचायत जशपुर के सभाकक्ष में सभी जनपद सीईओ, आरईएस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास की जिला पंचायत एवं जनपद के टीम समीक्षा बैठक ली और योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान योजना के बेहतर क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक मार्गदर्शन एवं आजीविका विकास गतिविधियों से मनरेगा को जोड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाते हुए अधिक से अधिक आवास को शीघ्र पूर्ण करने, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने मिशन मोड में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खरीफ सीजन से पहले तैयारियों पर 'वन टू वन' समीक्षा
धान के बदले दलहन-तिलहन के रकबे में वृद्धि पर विशेष जोरकोरिया : कोरिया जिले में आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने परंपरागत धान की खेती की जगह दलहन एवं तिलहन फसलों जैसे मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल, सरसों एवं मक्का के रकबे को बढ़ाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इन फसलों से न केवल किसानों को बेहतर आमदनी होगी, बल्कि पोषण और मिट्टी की गुणवत्ता भी सुधरेगी। कलेक्टर त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करें और इन लाभकारी फसलों की खेती के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों को उचित बाजार उपलब्ध कराएगी और समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल 2025-26 के तहत जिले में तिलहन उत्पादन को प्राथमिकता देने की बात कही। तिलहन फसलों का रकबा बढ़ने पर जिले में तेल मिल की स्थापना का भी प्रयास किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, क्योंकि उपभोक्ताओं में अब जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे किसानों को बेहतर दाम, उपजाऊ जमीन और स्वस्थ समाज का लाभ मिलेगा। बैठक में खाद-बीज की उपलब्धता, भंडारण और वितरण व्यवस्था की निगरानी के निर्देश दिए गए। फसल बीमा योजना के ऑप्ट आउट विकल्प के सफल क्रियान्वयन पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। वनाधिकार पट्टाधारी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने के लिए पोर्टल पर नियमित पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही मिलेट्स (श्री अन्न) की खेती को बढ़ावा देने हेतु कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। कलेक्टर ने बताया कि बीज उत्पादन के क्षेत्र में कोरिया जिला, सरगुजा संभाग में प्रथम स्थान पर है, जो जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने अधिकारियों से राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए और अधिक परिश्रम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कृषि, मत्स्य, पशुपालन, सहकारिता विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: कलेक्टर एवं परिनिर्धारण आयुक्त श्री विनय कुमार लंगेह ने टक्कर मारकर भागने संबंधी उपबंधों के अधीन मोटर यान दुर्घटना से हुई मृत्यु पर मृतक के निकटतम वारिसान के लिए प्रतिकर राशि स्वीकृत की है। इनमें सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पतेरापाली निवासी श्री रामलाल यादव की मृत्यु एन.एच. 53 कुटेला से घंटेश्वरी मंदिर जाने के रास्ते में मोटरयान दुर्घटना से हुई थी। जिस पर मृतक के निकटतम वारिसान उनकी माता श्रीमती सोहद्रा को 25 हजार रुपए की राशि प्रतिकर के रूप में स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 03 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पिरदा के मृतक श्री शहबाज खान एवं ग्राम खट्टी के मृतक श्री पुनितराम निषाद के वारिसानों के लिए तथा सर्पदंश से मृत्यु होने पर पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम ढाबाखार की मृतिका पित्रो बाई सिदार के परिजन के लिए 04-04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन-प्रशासन के प्रयासों से निम्न वर्गीय परिवारों को मिल रहा पक्का आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के घर का सपना हो रहा साकारबलरामपुर : पक्का आवास सिर्फ चार दीवारों की छत ही नहीं बल्कि एक परिवार के लिए सुरक्षा भी है। ऐसे परिवार जिनके पास पक्का आवास नहीं है, ऐसे ही वंचित और जरूरतमंद परिवारों को शासन-प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास प्लस 2.0 के माध्यम से पक्का आवास मुहैया कराने मोर दुआर-साय सरकार अंतर्गत सर्वेक्षण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने आवास प्लस 2.0 के अंतर्गत सर्वे किया जा रहा है, जिसमें पात्र हितग्रहियों को आवास से लाभान्वित किया जाएगा।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम पंचायत महाराजगंज की श्रीमती दिव्या पति राहुल को सर्वे कर नाम जोड़ा गया। वर्षों से पक्के मकान का सपना देख रही श्रीमती दिव्या के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना आशा की एक नई किरण लेकर आई है। वर्षों से अपने पक्के घर का सपना संजोए श्रीमती दिव्या का सर्वे में नाम जुड़ने के साथ ही उनका यह सपना जल्द ही साकार होगा। श्रीमती दिव्या ने वर्षों तक अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में कठिन परिस्थितियों में जीवन व्यतीत किया। आर्थिक तंगी के कारण वे स्वयं से पक्का घर बनवा पाने में असमर्थ थीं। अब प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 के अंतर्गत चयनित होकर उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्राप्त होने जा रहा है।
ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों, संबंधित विभागों के सहयोग से पारदर्शी ढंग से सर्वेक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रह जाए। आवास प्लस 2.0 के तहत किए जा रहे सर्वेक्षण और योजनांतर्गत प्रयासों के परिणामस्वरूप आज हजारों जरूरतमंद परिवारों को पक्का घर मिलने का सपना साकार हो रहा है। श्रीमती दिव्या की तरह अनेक हितग्राहियों के सपनों को प्रधानमंत्री आवास योजना पंख दे रही है। शासन-प्रशासन के सतत प्रयासों से सरकार अपने संकल्प को पूरा करते हुए सिर्फ जरूरत मंद लोगों को घर ही नहीं बल्कि उनका बेहतर भविष्य गढ़ रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब आत्मसम्मान के साथ कर सकेंगे दैनिक कार्य
महासमुंद, : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस तिहार के माध्यम से न केवल आम जनता की समस्याओं का समाधान हो रहा है, बल्कि शासन की योजनाओं का लाभ भी वास्तविक हितग्राहियों तक पहुँच रहा है।
जनपद पंचायत बसना के ग्राम पंचायत जोगीपाली के ग्राम सराईपाली भुलका निवासी श्री तुलाराम पिता श्री सुकराम, जो कि अस्थिबाधित दिव्यांग हैं, उन्होंने ट्रायसायकल की मांग करते हुए आवेदन क्रमांक 25144577500018 प्रस्तुत किया था। इस आवेदन पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के आदेश एवं उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री तुलाराम को आज दिनांक 21 अप्रैल को जनपद पंचायत परिसर बसना में ट्रायसायकल प्रदान किया गया। ट्राई साइकिल मिलने से तुलाराम अब अपनी दैनिक गतिविधियां आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान के सरकारसाथ कर सकेंगे। उन्होंने इस पहल के लिए राज्य और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह ट्राई साइकिल मेरे लिए एक नई ज़िंदगी की शुरुआत है।’“ अब मैं अपने कार्य खुद कर सकूंगा। यह मेरे आत्मसम्मान की प्रतीक है।“