- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-10 सितंबर से 17 सितंबर तक राजस्व शिविर का किया जायेगा आयोजन
सूरजपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के विशेष पहल पर जिले के ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत धरसेड़ी के पंचायत भवन में 10 सितंबर से 17 सितंबर तक राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर के लिए प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
शिविर में ग्रामीणों की राजस्व व भूमि संबंधी समस्याओं, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र जैसे कार्यों का निराकरण किया जायेगा। जिला प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ का लाभ उठायें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-सेंट्रल बैंक आरसेटी अंबिकापुर के माध्यम से दिया जा रहा है प्रशिक्षण
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में जिले में स्वीकृति प्राप्त समस्त आवासों को पूर्ण करने के लिए लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे है। दौरों के माध्यम से हितग्राहियों से मिलकर उन्हें प्रेरित करने, जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं आवास चौपाल के माध्यम से लगातार समन्वय, बिहान योजना के दीदियों के माध्यम से हितग्राहियों का उन्मुखीकरण, बिहान से ऋण की व्यवस्था, सामग्री की व्यवस्था, बैंक के माध्यम से राशि निकालने में सहयोग, मिस्त्री की व्यवस्था के निरंतर कार्य किए जा रहे है। हितग्राही से अपील है कि प्राप्त राशि का तत्काल कार्य पूर्ण कराया जाए, किसी के बहकावे में आकर अपने आवास की राशि किसी अन्यत्र व्यक्ति को ना दी जावे। समस्या होने पर हितग्राही जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर संपर्क कर सकते है। निर्माण गुणवत्ता पूर्ण हो, इसके लिए मिस्त्री को लगातार समझाइए एवं दौरे कर कार्यों का अवलोकन तकनीकी अमलों द्वारा किए जा रहे है।
मिस्त्री अभाव को दूर करने ग्राम पंचायतों का कलस्टर तैयार कर, प्रथम फेस में जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत मजीरा में आरसेटी अंबिकापुर द्वारा 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया था। इनके द्वारा अगला बैच जनपद पंचायत प्रतापपुर के बगड़ा ग्राम पंचायत में 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें हितग्राही या ग्राम के ही इच्छुक युवा को चिन्हांकित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन्हें निर्माण की बेसिक जानकारी दी रही है जैसे - लेआउट करना, मसाला तैयार करना, जोड़ाई का कार्य करना, छड़ बांधना एवं मोड़ना, कॉलम एलाइनमेंट तथा अन्य प्रमुख तकनीकी बातों के महत्व के विषय में प्रशिक्षित किए जा रहे है। हितग्राहियों के ही निर्माणाधीन आवासों में विजिट कराते हुए, इन्हें लाइव प्रदर्शन करने का कार्य भी किया जा रहा है। 30 दिनों का यह प्रशिक्षण ग्राम एवं सेक्टर में मिस्त्री के कमी को दूर कर पाने में कारगर सिद्ध होने के साथ साथ, रोजगार का एक साधन भी सिद्ध हो रहा है। चूंकि आवास का एक बड़ा लक्ष्य जिले को प्राप्त है, जिस हेतु बड़ी संख्या में मिस्रियों की जरूरत भी एक ही समय पर बढ़ गई है। जो कि इन्हें आसानी से काम उपलब्धता हो रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : भारत स्काउट एवं गाइड्स विकासखंड रामानुजनगर के अंतर्गत आज से 5 स्थलों पर द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शिविर संचालक, स्काउट-गाइड मास्टर, प्राचार्य तथा संकुल समन्वयकों की उपस्थिति में प्रशिक्षुओं को द्वितीय सोपान की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि स्काउटिंग-गाइडिंग बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सहयोग भावना और राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम है। द्वितीय सोपान प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को प्राथमिक उपचार, ध्वज शिष्टाचार, गांठें बनाना, ट्रैकिंग, झंडी संकेत, टीम वर्क, सामूहिक खेल, गीत एवं प्रार्थना जैसे विभिन्न कौशलों का अभ्यास कराया जाएगा।
ब्लॉक सचिव बिजेंद्र साहू ने बताया कि द्वितीय सोपान के लिए कुल 5 स्थलों पर शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे जोन क्रमांक 1. रामानुजनगर शिविर संचालक जाकिर हुसैन, जोन क्रमांक 2. सोनपुर श्रीमती मंजू टोप्पो, जोन क्रमांक 3. परशुरामपुर, नंद कुमार सिंह, जोन क्रमांक 4. गणेशपुर राजेश चौधरी, जोन क्रमांक 5. आनंद राम साहू को बनाया गया है। इन सभी शिविरों में 28 हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के स्काउट-गाइड विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं। सभी स्थलों पर प्रशिक्षक दल ने बच्चों को स्काउट-गाइड नियमों, प्रतिज्ञा और आदर्श वाक्य का महत्व समझाया तथा दैनिक जीवन में उनके पालन के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि द्वितीय सोपान बच्चों को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और समाज सेवा के लिए तत्पर बनाता है। प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में स्काउटर-गाइडर, स्काउट-गाइड, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : रजत महोत्सव के अंतर्गत ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ अभियान के तहत आयुष विभाग सूरजपुर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य एवं आयुष केंद्र सोनगरा, विकासखंड प्रतापपुर में एक विशेष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चिकित्सक दल द्वारा ग्रामीण जनों को आयुर्वेद एवं योग के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दिया गया। जिसके अंतर्गत आयुर्वेद का परिचय एवं दैनिक जीवन में इसका महत्व, योग एवं प्राणायाम का महत्व, दिनचर्या, रात्रिचर्या एवं ऋतुचार्य की जानकारी, आहार-विहार तथा हस्तप्रक्षालन विधि (हाथ धोने की प्रक्रिया), रक्ताल्पता (एनीमिया) की जानकारी एवं बचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली घरेलू औषधियों का वितरण, घरेलू औषधियों की पहचान एवं उनके प्रयोग की विधि, कार्यक्रम में कुल 80 हितग्राहियों ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया। यह शिविर ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-योजना के लाभ व रूफटॉप सोलर पैनल से होने वाले दीर्घकालिक बचत से आमजन को करायें अवगत
-आवास की प्रगति हेतु आबंटित ग्राम पंचायत केे नोडल, जनपद सीईओ से समन्वय स्थापित कर लगायें चौपाल
-समय सीमा की बैठक संपन्न
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने टीएल के विभागवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। इस अवसर पर विद्युत वितरण विभाग से उपस्थित संबंधित अधिकारी को योजना के लाभ व प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घर की छतों पर लगने वाले रूफटॉप सोलर पैनल से होने वाले दीर्घकालिक बचत का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास पूर्णता हेतु राज्य शासन द्वारा जिले को आबंटित लक्ष्य की समय-सीमा में पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु राजस्व व जिला स्तरीय अधिकारियों को योजना की सतत मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण व निरीक्षण हेतु ग्राम पंचायत का नोडल नियुक्त किया गया हैं। उपस्थित नोडल अधिकारियों को योजना के प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन हेतु दिये गये दायित्वों का निर्वाहन तय समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। नोडल अधिकारियों को आवास की प्रगति को ध्यान में रखकर अपने आबंटित ग्राम पंचायत में जनपद सीईओ से समन्वय स्थापित कर चौपाल लगाने के निर्देश दिये गए। जिसमें हितग्राहियों को आवास के शीघ्र निर्माण हेतु प्रोत्साहित करने की बात कही गई। इसके साथ ही निर्माण की भौतिक स्थिति का निरीक्षण करने व प्रगतिरत कार्य को शीघ्रपूर्ण करने के लिए आवश्यक पहल करने के निर्देश दिये गए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : नये स्वरोजगार उद्यमों /सूक्ष्म उद्यागों की स्थापना के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का सृजन करने के लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस योजनांतर्गत आवेदक की 18 वर्ष से अधिक आयु हो, स्थानीय निवासी हो साथ ही पूर्व में किसी शासकीय योजना से लाभ न लिया हो। योजनांतर्गत विनिर्माण (उद्योग) एवं सेवा इकाई हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाता है। विनिर्माण (उद्योग) हेतु रूपये 50.00 लाख अधिकतम एवं सेवा इकाई हेतु रूपये 20.00 लाख अधिकतम तथा मार्जिनमनी अनुदान पात्रतानुसार 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक है। आवदेक के लिए आवश्यक दस्तावेज यथा- आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो, अंक सूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र और परियोजना प्रतिवेदन इत्यादि है । इच्छुक आवेदक अपना आवेदन फार्म ऑनलाईन www.kviconline.gov.in/pmegpeportal में अपलोड कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-लाभार्थियों द्वारा 110 रोजगार किया गया सृजन
सूरजपुर : नये स्वरोजगार उद्यमों /सूक्ष्म उद्यागों की स्थापना के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों का सृजन करने के लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2024-25 (माह अप्रैल 2024 से दिसम्बर 2024 तक) 09 माह में कुल 87 आवेदन बैंकों को ऋण स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है। इस योजनांतर्गत 30 हितग्राहियों का जिले के बैंक शाखाओं द्वारा कुल 331.85 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया है। लाभार्थियों द्वारा 110 रोजगार सृजन किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के द्वारा बाढ़ से निपटने हेतु राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा प्रशिक्षण जिला स्तर के लिए श्री सुनिल अग्रवाल (डिप्टी कलेक्टर) को नोडल अधिकारी एवं श्रीमती भूपेन्द्र कुमारी बंजारे (भू-अभिलेख अधीक्षक) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में 06 सितंबर को आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति एवं पूर्णता के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत सेमराखुर्द में शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-26 तक लक्ष्य 131 प्रदान किया गया है। आवास प्लस अंतर्गत कुल 22 हितग्राहियों के आवास स्वीकृति हेतु आधार सहमति पंचायत सचिव के द्वारा आज तक जमा नहीं किया गया है तथा स्वीकृत 73 आवासों की प्रगति भी संतोषजनक नहीं है। जिससे यह स्पष्ट है कि श्री सुखदेव प्रसाद, पंचायत सचिव के द्वारा ग्राम पंचायतों में स्वीकृत आवासों एवं अन्य निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया जाता है और न ही आवास निर्माण कार्यों को पूर्ण कराये जाने में रूचि ली जा रही है। जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अपेक्षित प्रगति नहीं आ पा रही है। इस प्रकार पंचायत सचिव के द्वारा अपने पदीय दायित्वों/कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरती गई है। पंचायत सचिव का उपरोक्त कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 (1)(2)(3) एवं छत्तीसगढ़ पंचायत (सचिव की शक्तियां तथा कृत्य) नियम, 1999 के नियम 3, 4, 5 एवं 6 के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है।
अतएव श्री सुखदेव प्रसाद, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत सेमराखुर्द, जनपद पंचायत प्रतापपुर को उपरोक्त कृत्य के लिए, छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत प्रतापपुर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार, स्वच्छता व्यवस्था और सेवाओं की ली जानकारी
सूरजपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरसेड़ी पहुंचीं। उन्होंने यहां आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री राजवाड़े ने केंद्र में बच्चों को प्रदत्त पोषण आहार की गुणवत्ता और उपलब्धता का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर की स्वच्छता, बच्चों की उपस्थिति, खेल-खेल में सीखने की व्यवस्था तथा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की भी जानकारी प्राप्त की।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से नियमित रूप से बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने और केंद्र में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास की बुनियाद हैं, इसलिए यहां दी जाने वाली सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्रीमती राजवाड़े ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को समय पर पूरक पोषण आहार, टीकाकरण और अन्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही गर्भवती एवं धात्री माताओं को भी योजनाओं का लाभ समय पर मिले, इसके लिए विशेष निगरानी रखी जाए।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने ग्रामीणों से भी संवाद कर केंद्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उन्हें बच्चों की शिक्षा व पोषण संबंधी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला और बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण को लेकर प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सतत प्रयास जारी हैं। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की प्रगति की सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने एवं डीईओ एवं एडीओ को समय पर फॉलोअप करने का निर्देश दिया। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा की साथ ही निर्माण कार्यों में तेजी लगे एवं लाफरवाही बरतने वाले ठेकदारों पर कड़ाई बरतने का निर्देश दिया ।
कलेक्टर ने जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। 'आदि कर्मयोगी अभियान' के तहत जिले में 'आदि साथी' एवं 'आदि सहयोग' वॉलेंटियर बनाकर (आदि कर्मयोगी) पोर्टल में जल्द एंट्री करने का निर्देश सभी विभागों को दिए। आज के जनदर्शन में 30 आवेदनों का प्राप्त हुए जिसे संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मंडावी, ज्वाइन कलेक्टर अमित कुमार गुप्ता, एसडीएम बैकुंठपुर श्री उमेश पटेल, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू, डिप्टी कलेक्टर दीपिका नेताम, अंकुश वर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। जनदर्शन में आज 48 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा।
जन चौपाल में ग्राम बिरकोनी निवासी श्री गोविंदा ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत राशि दिलाने हेतु आवेदन किया। इसी तरह ग्राम पतेरापाली सरायपाली के ग्रामवासियों ने गांव में बांध निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु, ग्राम सिंघनपुर बसना निवासी राकेश वैष्णव ने विकलांगता अंतर्गत शासकीय योजना का लाभ दिलाने, ग्राम डोंगरीपाली बागबाहरा निवासी धनेश पुरी गोस्वामी ने बिजली बिल माफ हेतु, ग्राम ठाकुरदिया खुर्द पिथौरा निवासी रामलाल ने केसीसी लोन के संबंध में, ग्राम सलडीह पिथौरा निवासी करुणा भोई द्वारा वन अधिकार पट्टा के लिए एवं ग्राम अरण्ड महासमुंद निवासी अश्विनी बाई ने पीएम आवास योजना की राशि दिलाने हेतु आवेदन सौंपा। वहीं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अनैतिक और नशीली दवाइयों के विक्रय संबंधी गतिविधियों पर रोक लगाने आवेदन दिया गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने नशीली दवाइयों के विक्रय के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को आवश्यक छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास विक्रय पर जब्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं समाज कल्याण विभाग को नशा मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा और रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
8वीं से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. एवं एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
महासमुंद : जिला प्रशासन द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2025 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेला का आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक होगा।
राज्य शासन के मंशानुरूप एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बीमा सखी, बैंक एजेंट, ग्रामीण बैंक मित्र, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर सहित विभिन्न पदों के लिए लगभग 3505 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 7 हजार से 32 हजार रुपए तक प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिए 8वीं से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. एवं एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे।
जिसमें एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 250 पद, सुपरवाईजर एवं मार्केटिंग, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 20-20 पद, एजेंट के 15 एवं फील्ड ऑफिसर के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह बाॅम्बे इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद पर, मन्ना सिक्योरिटी सर्विस रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 70 पद एवं सुपरवाईजर के 10 पद, भारतीय जीवन बीमा निगम महासमुंद द्वारा बीमा सखी के 500 पद, ग्रामीण वृतक अभिकर्ता के 200 पद, शहरी वृतक अभिकर्ता के 100 पद, सामान्य अभिकर्ता के 200 पद, एमसीए बीमा सखी के 50 पद एवं सीसीए के 25 पद पर, एकाॅल इंफॉर्मेशन रायपुर व बेमेतरा द्वारा टेक्निशियन के 100 पद व सुपरवाईजर के 10 पद, एयरटेल पेमेंट बैंक रायपुर द्वारा रूरल बैंक मित्र के 25 पद, नीट लिमिटेड भिलाई द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक के 30 पद, एक्सिस बैंक के लिए 20 पद एवं एचडीएफसी बैंक रिलेशनशिप मैनेजर के 10 पद, टेक्नोटेक टास्क रायपुर द्वारा कस्टमर सर्विस एसोसिएट के 300 पद पर, टीव्हीएस ट्रेनिंग एंड सर्विस चेन्नई द्वारा अप्रेंटिसशिप ऑपरेटर के 500 पद, इस्टाकार्ड सर्विस एटीडी रायपुर द्वारा डिलीवरी बाॅय के 35 एवं डिलीवरी गर्ल के 15 पद, राजस्थान टेक्सटाईल मिल झलवाल राजस्थान द्वारा मशीन आॅपरेटर के 500 पद, एसबीआई लाईफ इंश्योरंेस महासमुंद द्वारा एडवाईजर के 20 पद तथा डीएएगएलईडी रायपुर द्वारा सुपरवाईजर, कम्प्यूटर आॅपरेटर एवं सिक्युरिटी गार्ड के 3-3 पद पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक आवेदकों को क्यू आर कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा एवं निर्धारित तिथि को मेला स्थल पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। अभी तक 4800 युवक-युवतियों ने पंजीयन किया है। अभ्यर्थी रोजगार मेला में अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लेकर आएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में आदि कर्मयोगी अभियान क्रमबद्ध समीक्षा की, साथ ही सफल आयोजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 18 से 21 अगस्त तक किया गया, इसके पश्चात् जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा विकासखंड मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 01 से 03 सितंबर तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षित विकासखंड मास्टर ट्रेनर क्लस्टर में कार्य करेंगे। जिले में चयनित 154 ग्रामों को 21 क्लस्टर में विभाजित किया गया है, जिनमें बैकुंठपुर विकासखंड के 19 और सोनहत विकासखंड के 2 क्लस्टर शामिल हैं। इन क्लस्टरों का प्रशिक्षण 9 से 14 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बैठक में कहा कि यह अभियान सभी विभागों का है, और इसमें सभी को सक्रियता से भाग लेनी चाहिए। उन्होंने वॉलेंटियर बनाने पर बल देते हुए कहा कि ग्राउंड लेवल पर महिलाओं को इसमें शामिल किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 सितंबर तक वॉलेंटियर की लिस्ट तैयार कर ली जाए। इस अभियान के सफल संचालन के लिए गांव के लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रचार-प्रसार को व्यापक रूप से किया जाए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि यह सेवा का संकल्प और समर्पण से काम करने का अभियान है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में अधिकारी कर्मचारी सभी की भूमिका अहम है। जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर के ट्रेनर अपनी उपयोगिता निभाएंगे। ग्राम स्तर के ट्रेनर अपने ग्राम में वॉलेंटियर के साथ भ्रमण कर समस्याओं का अवलोकन करेंगे और विलेज डेवलेपमेंट प्लान बनाकर ग्राम सभा अनुमोदन के पश्चात ब्लॉक स्तर मास्टर ट्रेनर के समक्ष 17 से 23 सितंबर प्रेषित किया जाएगा। इसके बाद, ब्लॉक स्तर के मास्टर ट्रेनर इसे 24 से 25 सितंबर तक जांच कर जिला स्तर पर प्रेषित करेंगे। हमें इस अभियान को 100 प्रतिशत सेचुरेशन मोड में संचालित करना है।
-
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस सम्पन्नकोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन तथा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई ।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के सुअवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले को शत-प्रतिशत साक्षर बनाना है, उन्होने स्वयंसेवी शिक्षकों एवं नव साक्षरों को धन्यवाद दिया और साक्षरता के साथ-साथ कौशल विकास के प्रति प्रेरित किया साथ ही उन्होंने कहा कि हम आदिवासी बाहुल जिले में है यहां पर किसी भी प्रकार से कोई शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, विकासखण्ड वैकुण्ठपुर एवं सोनहत से 03-03 स्वयंसेवी शिक्षक जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वी में 10 अंक बोनस प्राप्त किया एवं 03-03 असाक्षर जिन्होंने सफलता पूर्वक शिक्षार्थी आकलन में सफलता अर्जित की उन्हे प्रतीक चिन्ह प्रमाण-पत्र एवं श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया
जिले में वर्तमान में साक्षरता की स्थिति की जानकारी प्रदान की गई जिसमें अभी कुल असाक्षर 5728 शेष है वे माह सितम्बर 2025 में तथा 1428 शिक्षार्थियों को माह मार्च 2026 के शिक्षार्थी आंकलन में शामिल होंगें इस प्रकार माह मार्च 2026 के पश्चात कोरिया जिला सम्पूर्ण साक्षर होने की दिशा में अग्रसर होगा।
जिले के कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि सभी साक्षरता केन्द्रों से विभिन्न गुणों या कौशल के प्रति रुचि रखने वाले शिक्षार्थियों का चिन्हांकन कर सूचीबद्ध करते हुए ऑन लाइन एण्ट्री कराने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, हैण्ड पम्प रिपेयरिंग, नाई, कारपेंटर, राज मिस्त्री जैसे कई कार्य जो ग्रामीण (स्थानीय) स्तर पर आवश्यक है, किया जावे ताकि इन्हें भविष्य में शिक्षा के साथ-साथ इनकी अजीविका हेतु भी तैयार किए जाए। जिससे इनके जीवन स्तर में सुधार होगा। इस प्रकार अपना जिला हर क्षेत्र में प्रगति कर सकेगा।
कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, नोडल अधिकारी उल्लास, सहायक ग्रेड-3 स्वयंसेवी शिक्षक नवसाक्षर एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी बैकुण्ठपुर एवं सोनहत के उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक 35 दुकानों के लाइसेंस निलंबित एवं 20 दुकानों को कारण बताओं नोटिस जारी
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के कृषकों को अच्छी गुणवत्ता की आदान सामग्री मिल सके इस हेतु सतत रूप से जिला स्तरीय निरीक्षण दल एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा लगातार कृषि आदान केन्द्रों/विक्रय स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ने बताया कि 01 अप्रैल 2025 खरीफ मौसम प्रारंभ से आज की स्थिति में 90 दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है, जिसमें 55 दुकानों को उर्वरक नियंत्रण आदेश का पालन नहीं करने के फलस्वरूप कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जिसमें 35 दुकानों का जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर उनका उर्वरक प्राधिकार पत्र 15 दिवस के लिए निलंबित किया गया। उक्त दुकानो में मेसर्स गुलशन कृषि केन्द्र झलप, शिव कृषि केन्द्र पासिद, मोनू कृषि केन्द्र तुमगांव, भानू फर्टिलाइजर महासमुंद, बीना एग्रोटेक झलप, आनंद एग्रो एंड सर्विसेज तुमगांव, अमूल्या खाद भंडार झलप, ओम भवानी कृषि केन्द्र तुसदा, जय मां भीमेश्वरी सुनसुनिया, गीतांजली बीज भंडार तेन्दुकोना, श्रीहरि कृषि केन्द्र बागबाहरा, शिवम बीज भंडार बागबाहरा, श्री गणेश कृषि केंद्र बागबाहरा, आर.एस. टेªडर्स बागबाहरा, मनीष कृषि सेवा केन्द्र झगरेनडीह, पटेल कृषि सेवा केन्द्र मेमरा, जय किसान ट्रेडर्स लाखागढ़, शुभम् कृषि सेवा केन्द्र कौहाकुड़ा, कुलदीप कृषि सेवा केन्द्र पिथौरा, शिवम् कृषि सेवा केन्द्र पिथौरा, राज कृषि सेवा केन्द्र भगतदेवरी, खत्री ट्रेडर्स सांकरा, बजरंग कृषि सेवा केन्द्र सांकरा, महेश टेªडिंग कंपनी बसना, कंसल खाद भंडार बसना, सिंधु कृषि सेवा केन्द्र बंसुला, प्रेम कृषि सेवा केन्द्र सागरपाली, सृष्टि इंटरप्राईजेस भूकेल, पटेल कृषि सेवा केन्द्र सरायपाली, कृषि दुनिया सरायपाली, प्रधान कृषि सेवा केन्द्र सरायपाली, ओम फर्टिलाईजर सरायपाली, अग्रवाल ट्रेडर्स सरायपाली, राजेश अग्रवाल सरायपाली एवं सरायपाली स्वाभिमान महिला प्रोड्यूसर कंपनी सरायपाली सम्मिलित है।
इसके अलावा खत्री बीज भंडार सांकरा के द्वारा बगैर पी.सी. के बीज क्रय करने पर संबंधित फर्म के बीज के विक्रय पर 21 दिवस के लिये प्रतिबंध लगाया गया है। इसी प्रकार बसना विकासखंड के समलेश्वरी कृषि सेवा केन्द्र के द्वारा अवैध 57 बोरी डी.ए.पी. रखने पर जप्ती बनाकर राजसात की कार्यवाही की गई है। मेसर्स लक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र खट्टी में अमानक डी.ए.पी. उर्वरक पाये जाने के फलस्वरूप डी.ए.पी. के विक्रय पर 21 दिवस के लिये प्रतिबंध लगाया गया है एवं राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। मेसर्स राजेश अग्रवाल सरायपाली के प्रतिष्ठान से 220 बोरा यूरिया किसानों को सरकारी दर पर उपलब्ध कराया गया एवं मेसर्स ओम फर्टिलाइजर सरायपाली के प्रतिष्ठान से 270 बोरी यूरिया सरकारी दर पर किसानों को उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली तथा कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भी विकासखंड के निजी विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं दुकानदारों को सही कीमत पर उर्वरक बेचने एवं पी.ओ.एस. मशीन के द्वारा बेचने के निर्देश दिए गए। खरीफ मौसम में लगातार यह कार्यवाही जारी रहेगी, कृषकों को अपील की गई है कि वे संबंधित फर्म से बिल लेकर ही आदान सामग्री का क्रय करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
व्हीकल माउंटेन डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई करें - कलेक्टर श्री लंगेह
मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण एवं मेनू अनुसार ही बनाएं
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा एवं रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित सभी ब्लाॅक स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सभी विकासखण्डों में शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाॅ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि व्हीकल माउंटेन डीजे बजने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्हांेने कहा कि माननीय हाई कोर्ट के आदेशानुसार व्हीकल माउंटेन डीजे बजाने पर पुलिस और राजस्व अधिकारी जप्ती की कार्रवाई करें। उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पशु मालिकों पर अपने पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ने पाए जाने पर जुर्माना लगाना जारी रखें। पंचायत स्तर पर पशुओं को रखने की स्थानीय व्यवस्था की जाए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सहकारी समिति में खाद पहुंचने पर इसे तत्काल किसानों को वितरित सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे निजी दुकानों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें जहां खाद का अवैध भंडारण एवं ऊंचे दामों पर बेचने की शिकायते प्राप्त हो रही है। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद के भंडारण के पश्चात सभी विकासखण्डों में वितरण सुनिश्चित करें। वहीं कृषि विभाग की समीक्षा में डिजिटल क्राॅप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्रेशन एवं मैनुअल गिरदावरी के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाकर सर्वे प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। किसान पंजीयन के लिए शत प्रतिशत किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर नेे 12 सितम्बर को आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेला के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर बेरोजगार युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात है कि रोजगार मेला का आयोजन शासकीय वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा में किया जाएगा। इस मेले में लगभग साढ़े तीन हजार पदों के लिए निजी संस्थानों द्वारा भर्ती की जाएगी। अभी तक 4800 युवक-युवतियों ने पंजीयन किया है।
कलेक्टर ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि आदि सहयोगी के चयन में गम्भीरता बरतते हुए समय सीमा में प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे सहयोगियों का चुनाव करें जो ग्रामीण समस्याओं को जानते हैं एवं लोगों के साथ जिनका जुड़ाव है। उन्होंने आदि सेवा पर्व जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा की विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले में वेटलैंड स्थलों के सर्वेक्षण के संबंध में कहा कि वन विभाग द्वारा 911 स्थानों का सर्वे किया गया है। सभी राजस्व अधिकारी इसका सत्यापन सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि लंबे समय से अनुपस्थित और बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई करें। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने तथा नियमित मेनू अनुसार नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को मध्यान्ह भोजन के संबंध में एसडीएम की अध्यक्षता में गठित समितियों के एक सप्ताह के भीतर बैठक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रजत जयंती समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की और सभी विभागों को विशेष उपलब्धियों के साथ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। ई-ऑफिस का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने 15 वर्ष से अधिक पुरानी शासकीय वाहनों की नीलामी हेतु शीघ्र आगे कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा, जनशिकायत निवारण एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चालू खरीफ सीजन में प्रदेश के 14.96 लाख किसान हुए लाभान्वित
सभी 2058 पैक्स सोसायटियों को पीएम किसान समृद्धि केंद्र स्थापित
किसानों को डेयरी, मत्स्य पालन और वनोपज प्रसंस्करण से जोड़ने पर दें विशेष ध्यान : श्री गुप्ता
रायपुर : छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ सीजन में किसानों को 6636 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया जा चुका है। ब्याज मुक्त ऋण वितरण से 14 लाख 96 हजार किसान लाभान्वित हुए है। यह जानकारी आज अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी श्री केदार नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई।
अपेक्स बैंक की बोर्ड की बैठक में श्री केदार नाथ गुप्ता ने कहा कि डेयरी, मत्स्य पालन और वनोपज प्रसंस्करण जैसी रोजगार आधारित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने खाद की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा करते हुए कहा सहकारिता के अंतर्गत कि इस साल खरीफ सीजन के लिए राज्य सरकार ने 10.72 लाख मेट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य रखा है, और अब तक 8 लाख 69 हजार मेट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है। इनमें से 8 लाख 01 हजार मीट्रिक टन खाद किसानों को वितरित किया जा चुका है। समितियों के गोदामों में 67 हजार मेट्रिक टन खाद उपलब्धता है।
बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य के सहकारी बैंकों में 262 एटीएम और सभी पैक्स सोसायटियों में 2058 माइक्रो एटीएम स्थापित किए गए हैं। साथ ही किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी 2058 पैक्स सोसायटियो को पीएम किसान समृद्धि केंद्र बनाए गए। इससे किसानों को आसानी से अपने खाते से राशि निकालने की सुविधा मिल रही है। बैठक में नाबार्ड के उप महाप्रबंधक श्री अजय थुटे, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के.एन. कांडे, संयुक्त पंजीयक श्री उमेश तिवारी, उप पंजीयक व महाप्रबंधक श्री युगल किशोर, ओएसडी श्री अविनाश श्रीवास्तव, एजीएम श्री अरुण पुरोहित, एजीएम श्री एल के चौधरी और अन्य बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गिरौदपुरी-भंडारपुरी के समन्वित विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश
रायपुर : अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री गुरू खुशवंत साहेब ने आज मंत्रालय, महानदी भवन में अनुसूचित जाति वर्ग के हितार्थ संचालित योजनाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली बैठक हैं। प्रमुख प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा एवं आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर ने उनका अभिवादन किया।
मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि विभागीय छात्रावास-आश्रमों में अध्ययनरत बच्चों को अध्ययन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। छात्रावासों में अच्छी साफ-सफाई, पौष्टिक भोजन एवं अच्छी शिक्षण व्यवस्था के साथ-साथ बच्चों के शयनकक्ष भी साफ-सुथरे होने चाहिए। छात्रावासों में शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था हो, इस पर विशेषरूप से ध्यान दिए जाने की जरूरत है।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विशेष रूप से छात्रावास-आश्रमों के निरीक्षण किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग की आस्था के प्रतीक गिरौदपुरी एवं भंडारपुरी के समन्वित विकास हेतु शीघ्र एक कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने रायपुर अथवा आरंग में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु पृथक से एक प्रयास आवासीय विद्यालय खोले जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा द्वारा अनुसूचित जातियों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विभाग अंतर्गत संचालित कुल 3357 छात्रावास-आश्रमों में से अनुसूचित जाति वर्ग हेतु संचालित छात्रावास-आश्रमों की संख्यां 485 है एवं इसमें कुल स्वीकृत सीट 26000 हैं इनमें नियमानुसार बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसचित जाति आयोग, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।
प्रमुख सचिव श्री बोरा ने बताया कि विभाग अंतर्गत संचालित कुल 20 क्रीड़ा परिसरों में से सक्ती एवं मुगेंली में अनुसचित जाति क्रीड़ा परिसर संचालित हैं। इन क्रीड़ा परिसरों में सीट संख्या बढ़ाने एवं इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश मंत्री ने दिए। मंत्री ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजने संबंधी कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।
प्रमुख सचिव श्री बोरा द्वारा ऑनलाइन छात्रवृत्ति एवं भोजन सहाय योजना की राशि जारी के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षा प्रोत्साहन योजना के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी। इसके अलावा ट्रायबल यूथ हॉस्टल, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र एवं सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी गई। इनमें अनुसूचित जाति वर्ग की सीटें बढ़ाने के निर्देश मंत्री द्वारा दिए गए। साथ ही प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्यूदय योजना (पीएम अजय) एवं अत्याचार निवारण अधिनियम अधिनियम अंतर्गत राहत सहायता की जानकारी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर ने बैठक में बताया कि जनगणना 2011 के अनुसार प्रदेश में अनुसूचित जातियों का प्रतिशत 12.82 एवं कुल जनसंख्या 32.47 लाख है, जबकि अनुसूचित जातियों की संख्यां 44 है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति में नई उपजाति को जोड़ने अथवा किसी जाति में मात्रात्मक त्रुटि के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव का आदिम जाति अनुसधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से गहन अध्ययन पश्चात प्रस्ताव शासन के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार को प्रेषित किया जाता है, जहंा पर नियमानुसार कार्यवाही उपरांत महामहिम राष्ट्रपति महोदय के अनुमोदन पश्चात इसका प्रकाशन राजपत्र में होता है।
बैठक में टीआरटीआई संचालक श्रीमती हिना अनिमेष नेताम, उप सचिव श्रीमती सरोजिनी टोप्पो, अपर संचालक श्री जितेन्द्र गुप्ता, श्री आर.एस.भोई एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोटा में 9 सितम्बर 2025 को सवेरे 10 बजे से सुजुकी मोटर गुजरात के हंसलपुर प्लांट के लिए निःशुल्क प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोटा से वर्ष 2021, 2022, 2023, 2024, 2025 में व्यवसाय विद्युतकार एवं फिटर में उत्तीर्ण पुरूष प्रशिक्षणार्थी जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष है साक्षात्कार में भाग लेने के पात्र होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : माननीय उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ की अनुशंसा पर राज्य शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार श्रीवास्तव को दिसम्बर, 2024 से रिक्त राज्य औद्योगिक न्यायालय का अध्यक्ष बनाया गया है, जिन्होंने कल अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है।
ज्ञात हो कि श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, वर्ष 1994 में व्यवहार न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए थे। उन्होंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में जिला जांजगीर व दुर्ग में लगभग पौने छः वर्षों तक कार्य किया और मई 2022 से अपनी सेवानिवृत्ति दिनांक 30.06.2024 तक राज्यपाल सचिवालय में माननीय राज्यपाल के विधिक सलाहकार के पद पर कार्य किया था। ज्ञात हो कि वह राज्य औद्योगिक न्यायालय के अध्यक्ष को छतीसगढ़ लेबर ज्यूडिशियल सर्विस रूल्स 2015 के नियम 10 (3) के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को प्राप्त होने वाला वेतन व सुविधाएँ प्राप्त होती हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी के जीवनदीप समिति की बैठक संभागायुक्त श्री सुनील जैन की अध्यक्षता में 12 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी के मनोरंजन कक्ष में होगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : जिले के सभी डाकघरों में 10 से 13 सितंबर 2025 तक डाक विभाग (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) द्वारा विशेष दुर्घटना बीमा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के नागरिक मात्र 350 से 750 वार्षिक प्रीमियम पर 5 लाख से लेकर 15 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त कर सकते है। यह पहल आमजन को कम लगात में उच्च सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।
भारत सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को साकार में इंडिया पोस्ट अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। देश के हर कोने और गांव-गांव तक फैले डाकघरों और डाक सेवाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक बैंकिंग एवं बीमा सेवाएं आसानी से पहुंचे। इस विशेष शिविर से आमजन विशेष रूप से लाभान्वित होंगे और न्यूनतम प्रीमियम पर जीवन की अनिश्चितताओं के विरुद्ध आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कर सकेंगे। बिलासपुर के सभी डाकघरों में यह शिविर लगाया जा रहा है एवं इसके माध्यम से आम जनता को लाभान्वित कर उनके सुरक्षित भविष्य, परिजनों के लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 989.1 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 919.9 मि.मी. से 69.2 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1241 मि.मी. तखतपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 758.4 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 1171.5 मि.मी., बिल्हा तहसील में 919.5 मि.मी., मस्तूरी में 887.5 मि.मी.,सीपत में 924.5 मि.मी., बोदरी में 916.9 मि.मी., बेलगहना में 1161 मि.मी., बेलतरा में 927 मि.मी., रतनपुर में 977.9 मि.मी., सकरी में 1099 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 884.5 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 258 वायरलेस कॉलोनी तारबहार, 225 सोनकर मोहल्ला दयालबंद, 170 नयापारा गणेशनगर, 154 संजय नगर चांटीडीह में सहायिका पद के लिए प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत अनंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार कर जारी कर दिये गये। जिसके विरूद्ध दावा आपत्ति 8 सितंबर से 17 सितम्बर 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकते है। निर्धारित तिथि व समय उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।