- Home
- छत्तीसगढ़
- राज्य शासन ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में नया आयाम जोड़ा है। स्लम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल टीम के नियमित शिविर के साथ ही अब विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ भी लोगों का निःशुल्क इलाज कर रहे हैं। प्रदेश के 13 नगर निगमों में 12 अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। योजना के अंतर्गत निजी एवं सरकारी क्षेत्र के नामी विशेषज्ञों ने अब तक 229 शिविरों में मरीजों को निःशुल्क ओपीडी सेवाएं दी हैं। स्लम क्षेत्रों के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा मुहैया कराने स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक विशेषज्ञों को इस योजना से जोड़ रहा है।सभी नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही लोगों के बीच भी पहुंचकर जांच व उपचार कर निःशुल्क दवाईयां दे रही हैं। जिला अस्पतालों में ख्याति प्राप्त सुपरस्पेश्लिस्टों की ओपीडी सेवा के बाद अब मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में भी लोगों को विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सीय परामर्श सुलभ हो रही है। योजना शुरू होने के बाद से अब तक तीन हजार 233 शिविरों में प्रदेश के करीब दो लाख 16 हजार शहरी आबादी को चिकित्सा सेवा मुहैया कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल टीम एक हजार 628 स्लम्स में इलाज के लिए नियमित पहुंच रही है।मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में नगर निगम वाले 13 शहरों में सरकारी और निजी अस्पतालों के अस्थि रोग, त्वचा रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, दंत रोग, मधुमेह, कान-नाक-गला, कैंसर व न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ तथा एम.डी. मेडिसीन की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्लम क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में मलेरिया, एचआईव्ही, मधुमेह, एनिमिया, टीबी, कुष्ठ, उच्च रक्तचाप, नेत्र विकार व गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।योजना के अंतर्गत पिछले चार महीनों में कुल आठ हजार 723 लोगों की मलेरिया जांच की गई है। स्लम क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में 49 हजार 517 लोगों के उच्च रक्तचाप, 29 हजार 042 लोगों की मधुमेह, 16 हजार 617 लोगों की रक्त-अल्पता (एनिमिया), तीन हजार 851 लोगों के नेत्र विकार, 351 लोगों की टीबी, 391 लोगों की कुष्ठ और एक हजार 753 लोगों की एचआईव्ही जांच की गई है। मोबाइल मेडिकल दलों ने इस दौरान तीन हजार 852 गर्भवती महिलाओं की जांच और 936 शिशुओं का टीकाकरण किया है। डायरिया पीड़ित दो हजार से अधिक मरीजों का उपचार भी इन शिविरों में किया गया है। जांच एवं उपचार के बाद कुल एक लाख 15 हजार लोगों को निःशुल्क दवाईयां दी गई हैं।गांधी जयंती के मौके पर पिछले साल 2 अक्टूबर को योजना की शुरूआत से अब तक कुल दो लाख 15 हजार 777 लोगों का इलाज किया गया है। बिलासपुर नगर निगम में 99 हजार 475, रायपुर में 36 हजार 368, कोरबा में 21 हजार 114, भिलाई में दस हजार 921, जगदलपुर में आठ हजार 420, दुर्ग में आठ हजार 395 और रायगढ़ में सात हजार 892 लोगों को निःशुल्क उपचार, चिकित्सा परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध कराई गई हैं। राजनांदगांव नगर निगम में छह हजार 676, बिरगांव में छह हजार 096, चिरमिरी में चार हजार 254, चरोदा में तीन हजार 581, धमतरी में एक हजार 176 एवं अंबिकापुर में 909 लोगों का उपचार हुआ है।मोबाइल मेडिकल टीमों द्वारा पिछले चार महीनों में नगर निगम वाले 13 शहरों की एक हजार 628 स्लम्स में तीन हजार 233 शिविर लगाए गए हैं। इस दौरान भिलाई नगर में एक हजार 025, दुर्ग में 759, रायपुर में 349, कोरबा में 319, राजनांदगांव में 117, चिरमिरी में 116 और चरोदा में 108 शिविर आयोजित किए गए हैं। रायगढ़ में 98, बिलासपुर में 92, अंबिकापुर में 86, बिरगांव और जगदलपुर में 67-67 तथा धमतरी नगर निगम में 30 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से स्लम क्षेत्रों में इलाज मुहैया कराया गया है।
- अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने आज हरी झंडी दिखाकर दो नए एंबुलेंस 108 को सरगुजा के सुदूर अंचल लखनपुर एवं सीतापुर के लिए रवाना किया।
सीतापुर एवं लखनपुर के लिए रवाना करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि अब सरगुजा जिले को 4 मएम्बुलेंस मिल चुके हैं और शेष नया एम्बुलेंस भी बहुत जल्द मिल जाएगा। समस्त पुराने एंबुलेंस को बदल दिया जाएगा। -
अम्बिकापुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री बी.पी. वर्मा की अध्यक्षता में यहां न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन बैंक अधिकारियों इंश्योरेंस कम्पनी के अधिवक्ताओं की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में 8 फरवरी को आयोजित नेशलन लोक आदालत में बैंक प्री-लिटीगेशन, एन.आई.एक्ट एवं मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित अधिक से अधिक मामलों का निराकरण किये जाने हेतु आवश्यक प्रयास करने कहा गया।
बैठक में स्थायी लोक आदालत के चेयरमेन श्री आनंदराम ढिड़ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री जनार्दन खरे, अधिवक्ता श्री अशोक दुबे, श्री आर.एन0प्रसाद, श्री प्रशांत त्रिपाठी, डॉ. जे.पी. श्रीवास्तव, श्री विनोद कुमार दुबे, श्री जे.पी. गुप्ता, श्री सतीशचन्द्र मिश्रा, श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा, श्री राजन वर्मा, श्रीमती इन्दु हयारण, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के श्री अभिनव अनूप, नगर निगम अम्बिकापुर के श्री सहादेन राम, श्री अभय कुमार वर्मा, बैंक आफ बड़ौदा के श्री संजय साहू, ओरियन्टल बैंक आफ कॉमर्स के सुनील कुमार सहित अन्य बैंक अधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे।
- सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में आज 04 फरवरी 2020 को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया गया। शहर में रैली निकालकर नागरिकों को जागरुक किया गया।
आज उच्च रक्तचाप, मधुमेह एंव कैंसर से संभावित मरीजो की जांच हेतु कैंम्प का आयोजन किया गया। कैंसर के संभावित मरीजों की जांच एंव उचित परामर्ष दिया गया। जनजागरूकता रैली एंव कैंम्प का सफल संचालन मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 शषि तिर्की, स्त्री रोग विषेषज्ञ डाॅ0 रष्मि कुमार, जिला एन0सी0डी0 नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक कुमार जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ0 अनिता पैकरा, अस्पताल सलाहकार श्री निलेष गुप्ता, मलेरिया सलाहकार श्री सी0के0 महेष्वरी, जिला मीडिया प्रभारी श्री सुरेष गुप्ता एंव एन0सी0डी0 नोडल सहायक शुभम अग्रवाल के द्वारा किया गया। -
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम 04 फरवरी 2020 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली में आयोजित किया गया, जिसमें जिला नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक सिंह मरकाम एंव डाॅ0 अनिता पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा तम्बाकू से होने वाले हानिकारक प्रभाव कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया एंव विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे निबंध एंव प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एंव प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान आने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
उपस्थित छात्र छात्राओं एंव षिक्षकगणों को शपथ भी दिलाई गई तथा विद्यालय को तम्बाकू मुक्त षिक्षण संस्थान घोषित किया गया। कार्यक्रम में चिरायु दल के टीम लीडर डाॅ0 प्रषांत सिंह, डाॅ0 एकता तिवारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली प्राचार्य के साथ षिक्षकगण एंव समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। साथ ही राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ0 राजेष पैकरा के द्वारा मानसिक रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। -
अंतिम रिपोर्ट में दर्ज किया गया कुल 84.38 प्रतिशत मतदान
मतदान एवं मतगणना कराकर सकुषल लौटे मतदान कर्मी
सूरजपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 लोकतंत्र के महापर्व पर तृतीय चरण का मतदान जिला सूरजपुर के विकासखंड ओड़गी एवं प्रतापपुर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें ओड़गी के 130 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड प्रतापपुर के 207 मतदान केन्द्रों में 03 फरवरी 2020 को प्रातः 7 बजे से शुरू होकर सायं तक मतदाताओं ने उत्साह से अपने प्रत्याषी के पक्ष में मतदान किया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में मतदान के लिए दिव्यांग, पैरालिसिस से पीड़ित एवं बुजुर्गो ने कठिनाईयों को नजर अंदाज कर मतदान केन्द्र पहुंच कर अपना मतदान किया। मतदान के लिए प्रषासन की व्यवस्था भी चाक-चैबंद रही जिसमें कहीं भी विवाद की स्थिति नही देखी गई और सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया और इस महापर्व को सफल बनाया।
तृतीय चरण में दोनों विकासखंडों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था जहाॅ से प्रत्येक मतदान केन्द्रों की निरंतर जानकारी प्राप्त करने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे। नियंत्रण कक्ष से प्राप्त अंतिम रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार जारी सूची में ओड़गी विकासखंड में पुरूष 84.98 प्रतिषत्, महिला 77.09 प्रतिषत् कुल 81.03 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया वहीं प्रतापपुर विकासखंड में पुरूष 87.55 प्रतिषत्, महिला 85.38 प्रतिषत् कुल 86.45 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया। इस प्रकार तृतीय चरण के मतदान में कुल पुरूष 86.57 प्रतिषत, महिला 82.23 प्रतिषत् कुल मतदान 84.38 प्रतिषत दर्ज किया गया है।
तृतीय चरण के निर्वाचन के दौरान स्वयं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा मतदान प्रारंभ होने से ही व्यवस्था का जायजा लेने निरंतर मतदान केन्द्रों का दौरा करते रहे जिसमें मतदान केन्द्रों में पहुॅच कर उन्होंनें मतदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिष्चित भी किया। मतदान एवं मतगणना के पष्चात सभी मतदान दलों के द्वारा मतदान सामग्रियों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी की उपस्थिति में सीलबंद कर संग्रहण कक्ष में जमा किया गया। सभी मतदान कर्मी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराकर सकुषल अपने मुख्यालय में वापिस हुए। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। -
रायपुर। राज्य सरकार ने आज भारतीय वन सेवा के 25 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार पी व्ही नरसिंग राव को प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य आयोजना, के पद पर अटल नगर नवा रायपुर में भेजा गया है, वहीं जे.ए.सी.एस राव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छग राज्य वनौषधि पादप बोर्ड, रायपुर में पदस्थ किया गया है। नीचे सूची दी गई है : -
- रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में 5 फरवरी बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगा। बता दें कि सप्ताह के हर बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे मुख्यमंत्री आम लोगों से मुलाकात करते हैं ।
-
जांजगीर-चांपा जिले के बिरगहनी गांव में एक महिला के द्वारा अपने पति से झगड़े के बाद अपने दो बच्चों की गला घोटकर हत्या करने की खबर आ रही है मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बिरगहनी गांव में रहने वाले दम्पति के बीच सोमवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया । जिसके बाद पत्नी ने अपने तीन बच्चे में से दो की हत्या कर लाश दूसरे के घर के शौचालय में छिपा दिया था। वहीे अपने तीसरे बच्चे को मारने के लिए उसे पैरा में दबा दिया लेकिन गनीमत रही कि बच्ची की जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। कल भी किसी बात को लेकर दोनों के झगड़ने की आवाज आ रही थी इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
- शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस बल रही मुस्तैद। मतदान के दौरान पुलिस की रही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था। पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के मूव्हमेंट को लेकर की थी व्यापक तैयारियां। तृतीय चरण के मतदान में 03 बजे तक हुआ 70.39 प्रतिशत मतदान। मतदान कर सेल्फी जोन में फोटो खींचते दिखे काफी मतदातागण।सूरजपुर: जिला सूरजपुर में 03 फरवरी 2020 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के अन्तर्गत जिले के ओड़गी एवं प्रतापपुर विकास खण्ड के कुल 337 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने-अपने बूथों में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सोमवार की सुबह से ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने संयुक्त रूप से प्रतापपुर विकास खण्ड के मतदान केन्द्र सकलपुर, दवनकरा, बंशीपुर, केवरा, सोनगरा, खुटरापारा, भेड़िया, बड़वार, डांडकरवां सहित दोनों विकास खण्डों के कई मतदान केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मतदान प्रारंभ होने के बाद से ही दोनों विकासखण्डों के कई मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और बूथों पर सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों पर तैनात पुलिस के जवानों से बात कर व्यवस्थित रूप से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करने के निर्देश दिए। बूथों का जायजा लेने के दौरान मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने व्यवस्थित व कतारबद्व होकर मतदान करते रहे। दोपहर 3 बजे तक करीब 70.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।मतदान के दौरान पुलिस की रही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं निर्विग्न सम्पन्न कराने हेतु जोनल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, पेट्रोलिंग, नाकाबंदी व मतदान केन्द्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु 750 से अधिक पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, नगर सेना, वनरक्षक, कोटवार की ड्यूटी लगाई थी, इसके अलावा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की कई रिजर्व पार्टी को भी कई स्थानों पर तैनात किया गया। मतदान के लिए पुलिस की व्यवस्था भी चाक-चैबंद रही जिसमें कहीं भी विवाद की स्थिति नहीं देखी गई।पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के मूव्हमेंट को लेकर की थी व्यापक तैयारियां।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम, द्धितीय व तृतीय चरण के मतदान के बीच केवल 1 दिन का समय सुरक्षा बलों के पास होता था। फोर्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना काफी चुनौतिपूर्ण रहा। पुलिस अधीक्षक ने फोर्स के मूव्हमेंट को लेकर व्यापक तैयारियां की थी। जिसके फलस्वरूप प्रथम, द्धितीय व तृतीय चरण के मतदान के दौरान पुलिस फोर्स अपने कर्तव्य स्थल पर समय से पहुंचे और चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।पंचायत चुनाव के प्रथम, द्धितीय व तृतीय चरण के मतदान के दौरान पुलिस अपने रणनीति के तहत् जहां भी तनाव की स्थिति निर्मित होती वहां तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी सहित पुलिस के अधिकारीगण मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराते हुए विवाद का निराकरण करती एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कराती। तृतीय चरण के मतदान के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पुलिस तृतीय चरण के चुनाव के दौरान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को किया। इस दौरान लगातार पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग की जाती रही है।मतदान कर सेल्फी जोन में फोटो खींचते दिखे काफी मतदातागण।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान के पश्चात् मतदाताओं द्वारा सेल्फी जोन के समक्ष काफी उत्सुकता से सेल्फी लेते देखे गए। मतदाता सेल्फी लेकर आयोग को वाट्सएप मोबाईल नंबर 8815175580 पर भेज रहे है। बेस्ट सेल्फीज को निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
- सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 06 हितग्राही जो विकासखण्ड सूरजपुर ग्राम मानपुर से मृतक दिषांत देवागंन आत्मज जयप्रकाष जाति पनिका की मृत्यु 10 सितम्बर 2019 को तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसकी पिता जय प्रकाष देवांगन को, ग्राम नेवरा से मृतिका परबतिया पति ललन राम जाति रजवार की मृत्यु 05 अगस्त 2019 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पति ललन राम को, ग्राम मानपुर से मृतिका रामपति पति फुलचंद जाति गोंड की मृत्यु 26 जुलाई 2019 को सर्पदंष से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसके पति फुलचंद को, विकासखण्ड भैयाथान ग्राम धरतीपारा से मृतक मोहन सिंह पिता समयलाल जाति गोंड की मृत्यु 11 अगस्त 2018 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पत्नि महेष्वरी को, ग्राम चन्द्रमेढ़ा से मृतक विजय यादव पिता रामप्रसाद जाति बरगाह की मृत्यु 18 सितम्बर 2018 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पत्नि श्रीमति सोनामती को, विकासखण्ड प्रतापपुर ग्राम बरबसपुर से मृतक बली सिंह
- जन जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गयासूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0 एस0 सिंह के मार्गदर्शन में 04 फरवरी 2020 को जिला सूरजपुर में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया जायेगा। जिला चिकित्सालय एंव जिले के समस्त विकासखण्डों एंव हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह एंव कैंसर से ग्रसित मरीजो की जांच की जायेगी। आज 03 फरवरी 2020 को जन जागरूकता हेतु मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 शषि तिर्की, जिला एन0सी0डी0 नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक कुमार जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ0 अनिता पैकरा, अस्पताल सलाहकार श्री निलेष गुप्ता, आर0एम0एन0सी0एच0ए0 सलाहकार सुश्री शुभम श्रीवास्तव एंव मलेरिया सलाहकार श्री सी0के0 महेष्वरी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जन जागरूकता रथ को रवाना किया।
-
तृतीय चरण के चल रहे मतदान में कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक कर रहे दुरस्थ अंचलों के मतदान केन्द्रों का दौरा, शांतिपूर्ण संपन्न हो रहा मतदान, दोपहर 01 बजे तक 52.82 प्रतिषत् मतदान किया गया दर्जसूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के अंतिम चरण के मतदान में व्यवस्थाओं को सुनिष्चित करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा मतदान प्रारंभ होने से ही मतदान केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है एवं मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र पहंुचकर मतदान करने प्रोत्साहित भी कर रहे है। बहरहाल अब तक बीते दोनों चरणों में सूरजपुर जिले में मतदान के दौरान किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति नहीं बनी है और सभी मतदान केन्द्रो में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है। इसके विपरित जिले के अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताही न बरतते हुए संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर निरंतर निगरानी बनाये रखे हुए हंै साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस विभाग के मुखिया स्वयं मतदान केन्द्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदाताओं के सुविधाओं के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।
बताते चले कि आज तृतीय चरण का मतदान जिले के ओड़गी विकासखंड के 130 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड प्रतापपुर के 207 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रो पर उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने सभी मतदाताओं से नैतिक मतदान करने कहा और अपने बुजुर्गो और दिव्यांगों को मतदान केन्द्र लाने भी अपील किया है। उन्होंने विकासखण्ड प्रतापपुर के मतदान केन्द्र सकलपुर, सोनगरा बंषीपुर क्र-167, बंषीपुर क्र-168, बंषीपुर क्र-169, दवनकरा क्रं0-194, दवनकरा क्रं0-195, केवरा का दौरा कर निरीक्षण किया।
मतदान सामग्री संग्रहण केन्द्र का किया निरीक्षणः-कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने विकासखण्ड ओड़गी के सामग्री संग्रहण केन्द्र पंहुचकर वहा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सामग्री संग्रहण की उचित व्यवस्था करने एवं मतदान दलों के लिए भोजन-पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को दुरुस्थ होकर कार्य करने के निर्देष दिये जिससे सामग्री संग्रहण कार्य शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।दोपहर 01 बजे तक की प्राप्त जानकारी अनुसार 52.82 प्रतिषत मतदान केन्द्रों में दर्ज किया गया है। अभी तक किये गये दौरे में सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है।आयोग से जारी सेल्फी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर मतदाता ले रहें भाग-पंचायत मतदान के तृतीय चरण में मतदाताओं का उत्साह सुबह से लेकर अभी तक मतदान केन्द्रों पर उमड़ी भीड़ व दोपहर 01 बजे तक हुए 52.82 प्रतिषत् मतदान ने निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषांे पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आयोजनों का परिणाम केन्द्रो पर दिख रहा है, इसके साथ-साथ निर्वाचन आयोग के द्वारा सेल्फी जोन में ली गई बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता पर काफी संख्या में लोगों ने अपनी फोटो अपलोड कर रहे हैं जिसे देखा जा सकता है। -
बीजापुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी कर लोगों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु एहतियात बरतने एवं अफवाहों से बचने की सलाह दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी ने बताया कि यह विषाणुओं का समूह है, जिससे सामान्यतः जानवरों को बीमारियों होती है, परन्तु कभी-कभी ये मनुष्यों में भी संक्रमण करता है। हाल ही में चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर में एक नए प्रकार के वायरस (कोरोना वायरस) के कारण निमोनिया के बहुत से प्रकरण पाए गए है। केरल राज्य के थिसुर जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित पहले सकारात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अभी हमारे जिले में इसके रोगी नहीं है परतु हम अलर्ट है इस प्रकार के मामले आने पर सैंपल की जांच हेतु मरीज का रक्त नमूना भेजने एवं मरीज के उपचार की व्यवस्था जिला चिकित्सालय बीजापुर में की गई है। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने हेतु कोई टीका नहीं बना है।
लक्षण तथा बचाव के उपाय - इसके लक्षण आम फ्लू की तरह ही होते है जिसके कारण इसकी पहचान कर पाना मुश्किल है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बुखार के साथ जुखाम, सिरदर्द गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है। यह रोग सवंमित व्यक्ति के खासने या छिकने पर हवा के माध्यम से सवंमित व्यक्ति के निकट संपर्क जैसे छुने या हाथ या हाथ मिलाने से सवंमित सामग्रियों के संपर्क में आने बाद आंख या नाक को छुने से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। अतः सवंमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें अपने हाथ साबुन से समय समय पर धोते रहे सामान्य सर्दी बुखार गले में खराश अथवा सिरदर्द होने से चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की।जिले में बहुत से लोग उच्च शिक्षा अथवा व्यवसायिक कार्यो से विदेश यात्रा करते है, वे सभी यात्री जिन्होंने 01 जनवरी 2020 के बाद चीन थाईलैंड, मकाउ, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, ताइवान, अमेरिका, जापान, मलेशिया, फ्रांस, वियतनाम, कम्बोडिया, कनाडा नेपाल या श्रीलंका की यात्रा की हो और उनमें बुखार सर्दी या सांस लेने में तकलीफ होने के लक्षण दिखाई दे अथवा यात्रा से वापस आने के 28 दिवस के भीतर भी उपरोक्त लक्षण उत्पन्न होते है तो वे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी जांच अवश्य कराने की अपील की।कोरोना वायरस के संबंध में अधिक जानकारी हेतु राज्य सर्विलेस इकाई छत्तीसगढ़ के लैडलाइन नम्बर 0771-223509 अथववा मोबाइल नम्बर 9713373165 या टोल फ्री नम्बर 104 पर संपर्क कर सकते है। जिला स्तर पर भी अधिक जानकारी हेतु सीएमएचओं डॉ बी.आर. पुजारी मोबाईल नम्बर 7587192565, 9399823803 अथवा जिला सर्विलेस अधिकारी डॉ पी विजय मोबाईल नम्बर 9491177538, 6260780416 पर संपर्क कर सकते है। - रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, जनशक्ति और नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल से सम्बद्ध विभागों के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, जनशक्ति और नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल सहित मुख्य सचिव श्री आर पी मंडल, अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। - गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री वेदप्रताप, वैदिक ने भी कार्यक्रम में की शिरकत, श्री वैदिक ने कहा कि जैसे गांधी राष्ट्रपिता, वैसे ही चंदूलाल जी छत्तीसगढ़ पिता
दुर्ग : स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की 25 वीं पुण्यतिथि तथा 100 वीं जयंती के अवसर पर दुर्ग जिले के ग्राम कोलिहापुरी में आयोजित कार्यक्रम में श्री चंद्राकर का पुण्य स्मरण किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर ऋषि परंपरा के व्यक्ति थे। उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन में ही अब तक हम लोगों ने यह रास्ता तय किया है। वे 96 देशों में घूमे लेकिन अपना ठेठ छत्तीसगढ़ीपन नहीं छोड़ा। सुबह का दातुन नहीं छोड़ा। बटकर की सब्जी और जिमीकंद का आनंद लेना नहीं छोड़ा। उनकी उपलब्धियां विस्तृत थीं लेकिन उनकी शालीनता ऐसी थी कि कभी इनकी चर्चा नहीं करते थे। बीएसपी की रेल मिल, गंगरेल बांध जैसी कई उपलब्धियों में उनका योगदान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सार्वजनिक उपलब्धियों से हम सब परिचित ही हैं उनसे जुड़ी हुई कई स्मृतियां हैं। वे आधुनिक कृषि की बात उस समय करते थे जब लोग इसके बारे में सुनने से भी चकित हो जाते थे। इस क्षेत्र में फल और सब्जी के उत्पादन में जो वृद्धि हुई है उसमें उनकी सोच का बड़ा योगदान है। अपने लोगों से वे हमेशा जुड़े रहे और छोटे बड़े सभी से पत्र व्यवहार करते रहे। आखरी दिनों में जब मैं उनसे मिलने पहुंचा तो वे बेरला के एक नाई को पत्र लिख रहे थे। जब नाम याद नहीं आया तो उन्होंने लिख दिया बेरला के प्रसिद्ध नाई को पत्र मिले। यह पत्र पहुंच भी गया क्योंकि चंद्राकर जी बेरला में अक्सर उसके पास बैठते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नया रायपुर में सभी चैक चैराहों में छत्तीसगढ़ के विभूतियों की प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही पाठ्यक्रम में भी इनकी जीवनी सम्मिलित की जाएगी। इस मौके पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने भी अपनी स्मृतियां साझा की। उन्होंने कहा कि अंजोरा में आयोजित कृषि मेला अंचल में कृषि के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए संघर्ष करने के साथ ही प्रदेश की अनेक उपलब्धियों में उनकी कड़ी मेहनत थी। इस मौके पर विधायक श्री अरुण वोरा, पूर्व विधायक श्री प्रदीप चैबे, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
दिल्ली के दिनों की याद साझा की वैदिक जी ने- इस मौके पर आए वरिष्ठ पत्रकार श्री वेदप्रताप वैदिक ने श्री चंद्राकर के साथ अपनी स्मृतियां साझा की। उन्होंने बताया कि जब श्री चंद्राकर हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक थे तब वे नवभारत टाइम्स के संपादक थे और जयप्रकाश भारती नंदन के संपादक थे। बहादुरशाह मार्ग में रोज मुलाकात होती थी और इन मुलाकातों में मैने जाना कि कितने सहज शालीन और सबको साथ में रखकर चलने का व्यक्तित्व श्री चंद्राकर का था। वे भारतीय लोकतंत्र की शान थे। उनका चरित्र उज्ज्वल था। वे साधुओं की तरह थे। मास्को जैसे शहरों में भी उन्होंने शराब नहीं पी, मांसाहार नहीं किया, ऐसे व्यक्ति दुर्लभ होते हैं। मुझे तो लगता है कि जैसे गांधी राष्ट्रपिता थे वैसे ही चंदूलाल जी छत्तीसगढ़ पिता। मुझे लगता है कि उनके सम्मान में बड़ी प्रतिमा नए रायपुर में स्थापित की जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उन्हें अधिक जानने प्रेरित हो सके। श्री वैदिक ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि जब वे चंदूलाल जी की अंतिम यात्रा में भाग लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे तो श्री बघेल ही उन्हें लेने पहुंचे थे। उनकी शालीनता और विनम्रता उन्हें बड़ा बनाती है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित राज्यों के रूप में उभरेगा। - एजेंसीरायपुर : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतीराज आम निर्वाचन के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 तक सम्पन्न होना है तीसरे और अंतिम चरण के लिए 27 जिलों के 53 विकासखंडों के चार हजार 289 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसमें 53 लाख 68 हजार 875 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 26 लाख 93 हजार 144 महिला मतदाता, 26 लाख 75 हजार 696 पुरूष मतदाता एवं तृतीय लिंग के 35 मतदाता शामिल हैं।
सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है। मतदान सामग्री के साथ सभी मतदान दलों को आज रवाना कर दिया गया है। तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रदेश भर में कुल 10 हजार 805 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें तीन हजार 132 मतदान केन्द्र संवेदनशील और एक हजार 069 अतिसंवेदनशील हैं।
अंतिम चरण में कुल 39 हजार 251 पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें वार्ड पंच के 33 हजार 986, सरपंच के चार हजार 082, जनपद पंचायत सदस्य के एक हजार 082 और जिला पंचायत सदस्य के 143 पद शामिल हैं। तीसरे चरण में मतदाता एक लाख आठ हजार 112 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें वार्ड पंच के 84 हजार 695, सरपंच के 17 हजार 978, जनपद पंचायत सदस्य के चार हजार 746 और जिला पंचायत सदस्य के 693 प्रत्याशी शामिल हैं।
तीसरे चरण में 24,962 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
तीसरे चरण में मतदान वाले 24 हजार 962 पदों पर पंचायत प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। पंच पद के 24 हजार 725, सरपंच के 207 और जनपद सदस्य के 30 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। -
जशपुरनगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जशपुर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में विधिक शिविर सेवा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव श्री अमित जिन्दल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री जिन्दल ने बताया कि नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवायें योजनाए 2015 से लागू हैं। जिसके तहत् यह व्यवस्था किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति गरीबी उन्मूलन के तहत उसका नाम पंजीकृत किए जाने से या इस प्रकार की किसी योजना का लाभ प्रदान किए जाने से वंचित किया जाता है, तो उक्त प्रकार की शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्राप्त होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत कर सकता है। जिस पर प्राधिकरण संबंधित अघिकारी जो पात्र व्यक्ति को जो गरीबी उन्मूलन के तहत योजना का लाभ प्रदान किए जाने से इंकार कर रहा है, से स्पष्टीकरण मागंेगा। तथा स्पष्टीकरण उचित नही प्रतीत होने पर उसके वरिष्ट अधिकारी को प्राधिकरण सूचना देगा। यदि उस वरिष्ठ अधिकारी द्वारा भी कोई कार्यवाही नही की जाती है तो जिला प्राधिकरण, राज्य प्राधिकरण को सूचना देगा जो संबंधित विभाग को कार्यवाही के लिए लिखेगा।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री जिन्दल ने बताया कि इस योजना का उददेश्य है कि गरीबी उन्मूलन के तहत लागू योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियो को मिले। इसके अलावा श्री जिन्दल ने सभी उपस्थित जनो के साथ संविधान की प्रस्तावना तथा राष्ट्रगान का वाचन किया तथा महिलाओ को पास्को अधिनियम तथा व्यक्तिगत प्रतिरक्षा संबंधित कानूनो के बारे में जानकारी दी। -
जशपुरनगर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत् जशपुर जिले में तृतीय चरण के लिए मतदान 03 फरवरी को होगा। जिले के कांसाबेल, फरसाबहार एवं पत्थलगांव तृतीय चरण का चुनाव कराने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है। 02 फरवरी को 524 मतदान दलोें को चुनाव कराने के लिए रवाना किया जाएगा। कासंाबेल, फरसाबहार एवं पत्थलगांव जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए कुल 4546 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। उक्त तीनों जनपद पंचायतों में सरपंच के 182, पंच के 2787 जनपद सदस्य के 62 तथा जिला पंचायत के 6 पदों के लिए चुनाव होना है।
उक्त तीनों जनपदों में कुल ग्रामीण मतदाताओं की सख्ंया 265517 है, जिसमें 131108 पुरूष तथा 134409 महिला मतदाता शामिल है। अपर कलेक्टर एवं उप जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री आई.एल.ठाकुर ने बताया कि तृतीय चरण का मतदान कराने के लिए कुल 2620 मतदान दल के अधिकारियों कर्मचारियों सहित लगभग 695 सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई गई है। कांसाबेल जनपद के मतदान दलों को शासकीय कन्या हायरसेकेण्डरी विद्यालय, फरसाबहार के मतदान दलों को विकासखंड परिसर फरसाबहार एवं पत्थलगांव के मतदान दलों को शोभासिंह ठाकुर महाविद्यालय से मतदान सामग्री देकर 02 फरवरी को सुबह रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांसाबेल जनपद में 123, फरसाबहार जनपद में 158 तथा पत्थलगांव जनपद में 243 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कांसाबेल जनपद में सरपंच के 40 स्थानों के लिए 186, पंच के 588 पद के लिए 745 तथा जनपद सदस्य के 15 पद के लिए 63 एवं जिला पंचायत सदस्य के एक स्थान के लिए 6 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह फरसाबहार जनपद में सरपंच के 58 पदों के विरूद्ध 288, पंच के 868 पद के लिए 1370 तथा जनपद सदस्य के 22 पद के लिए 104 एवं जिला पंचायत सदस्य के 2 स्थानों के लिए 11 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है। पत्थलगांव जनपद में सरपंच के 84 पदों के विरूद्ध 331, पंच के 1331 पद के लिए 1337 तथा जनपद सदस्य के 25 पद के लिए 96 एवं जिला पंचायत सदस्य के 3 स्थानों के लिए 09 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है। कांसाबेल जनपद में कुल 61214 है, जिसमें 30075 पुरूष तथा 31139 महिला मतदाता शामिल है। इसी तरह फरसाबहार जनपद में कुल मतदाता 81384 है, जिसमें 40397 पुरूष तथा 40987 महिला मतदाता शामिल है। पत्थलगांव जनपद में कुल 122919 है, जिसमें 60636 पुरूष तथा 62283 महिला मतदाता शामिल है। - TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर: दिनांक 17.03.2018 को ग्राम सोनपुर निवासी राधेश्याम साहू किसी काम से सूरजपुर आया जिसे शिवप्रसाद ठाकुर ने राधेश्याम को बताया कि तुम्हारा भतीजा रोहित कुमार साहू तुम्हारे माॅ समदरिया बाई साहू को पैसे की बात को लेकर बत्ता से सिर में मारकर चोट पहुंचाया है जिसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय सूरजपुर लेकर गए है। सूचना पाकर राधेश्याम ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट किया किए जाने पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 109/18 धारा 294, 506, 323 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व किया है। रिपोर्ट करने के पश्चात् राधेश्याम अपने माॅ को देखने गया आहता समदरिया बाई को जिला चिकित्सालय से रिफर कर मिशन अस्पताल अम्बिकापुर भेज दिया गया जो उपचार के दौरान 18.03.2018 को उसकी मृत्यु हो गई जिस पर पुलिस ने मामले में धारा 302 भादवि जोड़ा। प्रकरण की विवेचना एसआई लक्ष्मण खुटे के द्वारा किया गया एवं प्रकरण में साक्ष्य संकलित कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया था।
इस मामले की सुनवाई विद्धान न्यायाधीश सुश्री संघपुष्पा भतपहरी माननीय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सूरजपुर के यहां हुई। माननीय न्यायालय ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुये गवाहों के बयान, पी.एम. व एफएसएल रिपोर्ट तथा डाॅक्टर के कथन के आधार पर आरोपी ग्राम सोनपुर, थाना सूरजपुर निवासी 24 वर्षीय रोहित कुमार साहू पिता श्रीराम साहू को आजीवन कारावास और 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। - TNIS सुभाष गुप्तासूरजपुर: पुलिस विभाग में लगातार 39 वर्ष 7 माह तक सेवा देकर शुक्रवार 31 जनवरी 2020 को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ एएसआई रामनाथ भगत को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सादे समारोह में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा सहित पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एएसआई रामनाथ भगत की पत्नी श्रीमती मायावती भगत एवं पुत्री दीपा भगत भी मौजूद थी।
समारोह में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने कहा कि एएसआई रामनाथ भगत आज सेवानिवृत्त हो रहे इन्होंने पुलिस विभाग में 39 वर्ष 7 माह तक अपनी सेवाएं दी है इस दौरान सूरजपुर सहित बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा जिलें में बेहतर कार्य सम्पादित किए। उन्होंने कहा कि एएसआई श्री भगत सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे, अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन देते हुए कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हुये एएसआई रामनाथ भगत को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने स्मृति चिन्ह, साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया एवं बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, व्ही.के.सिन्हा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, एएसआई संजय सिंह, दिनेश राजवाड़े, आरक्षक राजेश तिवारी एवं हरिशंकर यादव ने एएसआई श्री भगत के कार्यो एवं उनके साथ किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया। इस अवसर पर जिला पुलिस कार्यालय के प्रभावती गुप्ता, अखिलेश सिंह, सुनील वर्मा, दशरथ पैंकरा, प्रधान आरक्षक रोपन राम, सुरेश सूर्यवंशी सहित कई अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।
- सुभाष गुप्ताअंतिम रिपोर्ट में दर्ज किया गया कुल 87.02 प्रतिशत मतदान
मतदान एवं मतगणना कराकर सकुषल लौटे मतदान कर्मी
सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 लोकतंत्र के महापर्व पर द्वितीय चरण का मतदान जिला सूरजपुर के विकासखंड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें रामानुजनगर के 172 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड प्रेमनगर के 77 मतदान केन्द्रों में 31 जनवरी 2020 को प्रातः 7 बजे से शुरू होकर सायं तक मतदाताओं ने उत्साह से अपने प्रत्याषी के पक्ष में मतदान किया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में मतदान के लिए दिव्यांग, पैरालिसिस से पीड़ित एवं बुजुर्गो ने कठिनाईयों को नजर अंदाज कर मतदान केन्द्र पहुंच कर अपना मतदान किया। मतदान के लिए प्रषासन की व्यवस्था भी चाक-चैबंद रही जिसमें कहीं भी विवाद की स्थिति नही देखी गई और सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया और इस महापर्व को सफल बनाया।
द्वितीय चरण में दोनों विकासखंडों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था जहाँ से प्रत्येक मतदान केन्द्रों की निरंतर जानकारी प्राप्त करने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे। नियंत्रण कक्ष से प्राप्त अंतिम रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार जारी सूची में रामानुजनगर विकासखंड में पुरूष 89.30 प्रतिषत्, महिला 86.83 प्रतिषत् कुल 88.07 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया वहीं प्रेमनगर विकासखंड में पुरूष 85.93 प्रतिषत्, महिला 83.95 प्रतिषत् कुल 84.94 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया जिसमें प्रेमनगर के थर्ड जेंडर में दर्ज 01 मतदाता ने भी मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार द्वितीय चरण के मतदान में कुल पुरूष 88.18 प्रतिषत, महिला 85.86 प्रतिषत् कुल मतदान 87.02 प्रतिषत दर्ज किया गया है।द्वितीय चरण के निर्वाचन के दौरान स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी मतदान प्रारंभ होने से ही व्यवस्था का जायजा लेने निरंतर मतदान केन्द्रों का दौरा करते रहे जिसमें मतदान केन्द्रों में पहुॅच कर उन्होंनें मतदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का सुनिष्चित भी किया।
मतदान एवं मतगणना के पष्चात सभी मतदान दलों के द्वारा मतदान सामग्रियों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी की उपस्थिति में सीलबंद कर संग्रहण कक्ष में जमा किया गया। सभी मतदान कर्मी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराकर सकुषल अपने मुख्यालय में वापिस हुए। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए मतदान कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। -
बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाताओ को 4 अलग-अलग मतपत्र दिये जायेंगे। जिनमें पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य शामिल है। 03 फरवरी 2020 को जनपद पंचायत साजा एवं बेरला में होने जा रहे पंचायत चुनाव में पंच पद के लिए मतपत्र का रंग सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला एवं जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन के लिए गुलाबी रंग निर्धारित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय सवेरे 7:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रत्येक मतपत्र उसके काउण्टर फाईल पर मतपत्र का नंबर अंकित रहेगा। मतपत्र जारी करते समय काउण्टर फाईल पर मतदाता के हस्ताक्षर या अंगुठा के निशान लिए जायेंगे।
मतपत्र के पीछे, मतदान केन्द्र की पहचान के लिए रबर की सुभेदक मोहर लगायी जाएगी और उसके नीचे पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर रहेंगे। पीठासीन अधिकारी मतदान का समय समाप्त होने के ठीक 5 मिनिट पहले मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार से बाहर आकर यह घोषणा करेगा कि मतदान के लिए केवल 5 मिनिट का समय शेष है, अतः मतदान केन्द्र के परिसर में (अर्थात् आसपास) जो भी लोग मतदान करने के इच्छुक हो वे एक पंक्ति में खड़े हो जाएं। ठीक 3:00 बजे वह पंक्ति में खड़े समस्त मतदाताओ को, पंक्ति के अंतिम छोर से आरंभ करते हुए, अपने हस्ताक्षर वाली पर्चियां बांट देगा और उसके बाद किसी व्यक्ति को लाईन में शामिल नहीं होने देगा। - बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले में दूसरे चरण के अंतर्गत जनपद पंचायत बेरला एवं साजा में सोमवार 3 फरवरी 2020 होने जा रहे मतदान के लिए पीठासीन अधिकारियो को मतदान सामग्री का वितरण रविवार 1 फरवरी को सवेरे 8ः00 बजे से किया जाएगा। बेरला के शासकीय बालक उ.मा.शा. एवं साजा में पं.देवी प्रसाद चैबे शासकीय महाविद्यालय में किया जावेगा। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत बेरला में कुल ग्राम पंचायतो की संख्या 102 एवं साजा में 106 है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बेरला के अंतर्गत मतदान केन्द्रो की संख्या 255 एवं साजा के अंतर्गत 246 है। इनमें संवेदनशील मतदान केन्द्रो की संख्या बेरला के अंतर्गत 92 एवं साजा के अंतर्गत 79 है।
जनपद पंचायत बेरला के अंतर्गत कुल मतदाताओ की संख्या 142091 एवं साजा के अंतर्गत 133167 है। इनमें बेरला के अंतर्गत पुरूष मतदाताओ की संख्या 71338 एवं महिला मतदाता की संख्या 70695 है एवं जनपद पंचायत साजा के अंतर्गत कुल पुरूष मतदाता 65619 एवं महिला मतदाता 67548 है। जिला पंचायत सदस्य की संख्या बेरला में 3 एवं साजा में 4 है। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्यो की संख्या साजा एवं बेरला में 25-25 हैं। जनपद पंचायत बेरला में पंच पदो की संख्या 1422 एवं साजा में 1384 है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की जनपद पंचायत बेरला के 102 पंचायतो में सरपंच एवं जनपद सदस्य का 1-1 पद जहां केवल एक ही अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है अर्थात निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। इसी तरह पंच पद के 416 पद मे केवल एक ही अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है अर्थात निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। जनपद पंचायत साजा के अंतर्गत 106 पंचायतो में सरपंच के लिए 2 ग्राम पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिए 1 ही अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है। इसी तरह पंच पद में 499 पद में केवल एक ही अभ्यर्थि चुनाव मैदान मे है अर्थात निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। -
दुर्ग। आज शनिवार (1 फरवरी) दोपहर अंजोरा चौकी क्षेत्र में एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए हैं. जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि महिन्द्रा ट्रेव्हल्स की मिनी बस खैरागढ़ से दुर्ग आ रही थी तभी वह अंजोरा चौकी क्षेत्र के रसमड़ा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.